पंचांग, 15 नवंबर 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 15  नवंबर 2024

नोटः आज श्री कार्तिक पूर्णिमा तथा श्री गुरूनानक देव जयंती है तथा भीष्म पंचम समाप्त तथा मेला रामतीर्थ (अमृतसर) मेला पुष्कर तीर्थ राजस्थान तथा आकाश दीपदान समाप्त है। तथा कीर्तिक व्रतोद्ययापन तथा श्री सत्यनारायण व्रत तथा त्रिपुर उत्सव और पद्मक योग है। तथा कार्तिक स्नान समाप्त है।

विक्रमी संवत्ः 2081, 

शक संवत्ः 1946, 

मासः कार्तिक़ 

पक्षः शुक्ल, 

तिथिः पूर्णिमा रात्रिः काल 02.59 तक है, 

वारः शुक्रवार। 

नोटः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः भरणी रात्रि काल 09.55 तक है, 

योग व्यतिपात प्रातः काल 07.30 तक है, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः तुला, चन्द्र राशिः मेष,

राहू कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक,

सूर्योदयः 06.48, सूर्यास्तः 05.23 बजे।

नोटः आज श्री कार्तिक पूर्णिमा तथा श्री गुरूनानक देव जयंती है तथा भीष्म पंचम समाप्त तथा मेला रामतीर्थ (अमृतसर) मेला पुष्कर तीर्थ राजस्थान तथा आकाश दीपदान समाप्त है। तथा कीर्तिक व्रतोद्ययापन तथा श्री सत्यनारायण व्रत तथा त्रिपुर उत्सव और पद्मक योग है। तथा कार्तिक स्नान समाप्त है।

नोटः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

Police Files, Panchkula – 14 November, 2024

एंटी नारकोटिक्स सेल ने नशा तस्कर को किया काबू, 10.33 ग्राम हेराेेइन बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 14      नवंबर :

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार आर्य के मार्गदर्शन में जिला में नशा पर पुर्ण रूप से लगाम लगाने हेतु पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक के नेतृत्व में दिनांक 13.11.2024 को इन्चार्ज एंटी नारकोटिक्स सेल उप निरीक्षक भीम सिंह के नेतृत्व में एएसआई कश्मीर सिंह की अगुवाई में अवैध नशीला पदार्थ हेरोइन के मामलें में 1 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान तरसेम उर्फ गुल्लु पुत्र राम अवध वासी गाँव बरोटीवाला जिला सोलन हिमाचल प्रदेश हाल किरोयेदार प्रीतम कॉलोनी मडावाला थाना पिंजौर जिला पंचकुला उम्र 37 साल के रुप में हुई है।

 दिनांक 13.11.2024 पुलिस को गुप्त सुत्र से सूचना मिली कि उपरोक्त व्यक्ति अवैध नशीला पदार्थ हेरोइन की तस्करी करता है और आज गांव रामपुर जंगी के गुरुद्वारा के सामने खाली पडी जगह पर किसी ग्राहक को हैरोईन सप्लाई करने के लिए आयेगा जिसके आधार पर उप निरीक्षक भीम सिंह की अगुवाई में उनकी टीम द्वारा बताये गए स्थान पर पहुंचकर आरोपी को घेरा ड़ालकर काबू किया। पूछताछ करने पर आरोपी की पहचान तरसेम उर्फ गुल्लु पुत्र राम अवध वासी गाँव बरोटीवाला जिला सोलन हिमाचल प्रदेश हाल किरोयेदार प्रीतम कॉलोनी मडावाला थाना पिंजौर जिला पंचकुला उम्र 37 साल के रुप में हुई। तलाशी लेनें पर आरोपी के पास से अवैध नशीला पदार्थ 10.33 ग्राम हेरोइन व 1500 रुपये नगदी बरामद की गई । जिस बारे पूछताछ करने पर आरोपी कोई लाइसेंस आदि पेश नहीं कर सका । जिसके बाद आरोपी के खिलाफ थाना पिंजौर में एनडीपीएस की धारा 21 के तहत मामला दर्ज किया गया । आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

क्राइम ब्रांच ने देशी कट्टे के साथ 1 आरोपी को किया गिरफ्तार


कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 14      नवंबर :

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्नर राकेश कुमार के मार्गदर्शन में पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक व पुलिस उपायुक्त अपराध एवं यातायात विरेन्द्र सांगवान के नेतृत्व में जिला में अवैध हथियार रखने वाले अपराधियों पर कडी नजर व सख्त कार्रवाई की जा रही है जिस कार्रवाई में एसीपी क्राइम अरविंद कंबोज के नेतृत्व में इन्सपेक्टर क्राइम सेक्टर 26 दलीप सिंह व उसकी टीम नें अवैध हथियार की तस्करी में 1 आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान आरिश उर्फ साहिल पुत्र गफ्फार वासी गांव फतेहपुर नंगली जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल किरायेदार गांव कुन्डी थाना पंचकूला उम्र 19 साल के रुप में हुई है।
पुलिस को गुप्त सुत्र से सूचना मिली कि उपरोक्त युवक अवैध देशी कट्टा के साथ कम्यनिटी सैन्टर सेक्टर 28 के आस पास घुम रहा है जिसके आधार पर इन्चार्ज क्राइम ब्रांच सेक्टर 26 दलीप सिंह के नेतृत्व में पीएसआई सुखबीर की अगुवाई में आरोपी को कम्यूनिटी सेन्टर सेक्टर 28 के पास से दबिश करते हुए काबू किया। पूछताछ करने पर आरोपी की पहचान आरिश उर्फ साहिल पुत्र गफ्फार वासी गांव फतेहपुर नंगली जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल किरायेदार गांव कुन्डी पंचकूला उम्र 19 साल के रुप में हुई। तलाशी लेने पर आरोपी से एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया। जिस बारे पूछने पर आरोपी कोई लाइसेंस आदि पेश नहीं कर सका। आरोपी के खिलाफ थाना चंड़ीमंदिर में आर्म्स एक्ट की धारा 25(1-A) के तहत अभियोग अंकित करके आगे की कार्रवाई शुरू की गई है जहां माननीय अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

विवेक हाई स्कूल द्वारा इंटर स्कूल टूर्नामेंट

  • इंटर स्कूल टूर्नामेंट – सरदार भगवंत सिंह मेमोरियल बास्केटबॉल ट्रॉफी 2024 का हुआ समापन
  • विवेक हाई स्कूल , मोहाली ने लड़कों के अंडर 17 और विवेक हाई स्कूल ,चंडीगढ़  की लड़कियों के अंडर 17 आयु वर्ग  में विजय दर्ज की

 डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  14  नवंबर:

विवेक हाई स्कूल मोहाली द्वारा आयोजित सरदार भगवंत सिंह मेमोरियल बास्केटबॉल ट्रॉफी (BSMBT) 2024 का समापन मोहाली के सेक्टर 78 स्थित इनडोर बास्केटबॉल कोर्ट, जीएमएडीए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हुआ। मोहाली के जिला खेल अधिकारी रूपेश कुमार बेगारा टूर्नामेंट के ग्रैंड फिनाले में मुख्य अतिथि थे। उन्होंने  सभी विजेताओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी।

विवेक हाई स्कूल, मोहाली ने सॉपिन्स स्कूल, चंडीगढ़ को 44-38 से हराकर अंडर 17 बॉयज ट्रॉफी जीती। विजयी टीम के लिए आदित्य ने 25 अंक बनाए और टॉप स्कोरर रहे। हारने वाली टीम के अपार ने 15 अंक बनाए।  लर्निंग पाथ्स स्कूल  मोहाली की टीम  सेकेंड  रनर्स अप रही।  वहीं, केवी हाई ग्राउंड स्कूल, चंडीगढ़ ने  वाईपीएस मोहाली को 32-27 से हराकर अंडर14 बॉयज ट्रॉफी जीती। विजयी टीम के अंकुश ने 16 अंक बनाए और हारने वाली टीम के गुरमत ने 10 अंक बनाए। विवेक हाई स्कूल मोहाली की टीम सेकेंड रनर्स अप रही। 

अंडर 12 बॉयज आयु वर्ग में, पुलिस पब्लिक स्कूल, चंडीगढ़ ने विवेक हाई स्कूल, मोहाली को 34-23 से हराकर ट्रॉफी जीती। विजयी टीम के वंश ने 12 अंक बनाए। वाई पी एस मोहाली की टीम सेकंड रनर्स अप रही। 

 गर्ल्स अंडर 17 में, विवेक हाई स्कूल, चंडीगढ़ ने वाई पी एस, मोहाली को 45-40 से हराकर ट्रॉफी जीती। विजयी टीम की काशवी ने 22 अंक बनाए और हारने वाली टीम की अनन्या ने सबसे अधिक अंक बनाए। लर्निंग पाथ्स स्कूल, मोहाली  सेकेंड रनर्स अप रही।

सैक्रेड हार्ट, चंडीगढ़ ने विवेक हाई स्कूल, मोहाली को 28-18 से हराकर अंडर 14 गर्ल्स ट्रॉफी जीती। विजयी टीम के जिया ने 12 अंक बनाए और हारने वाली टीम की त्राशा ने 6 अंक बनाए। दूसरे वाई पी एस मोहाली की टीम सेकंड रनर्स अप रही। 

अंडर 12 गर्ल्स में, सेक्रेड हार्ट, चंडीगढ़ ने लर्निंग पाथ्स स्कूल, मोहाली को 22-12 से हराकर ट्रॉफी जीती। विजयी टीम की नैशा ने 12 अंक बनाए और हारने वाली टीम की संवी ने 6 अंक बनाए।  मानव मंगल स्मार्ट स्कूल, मोहाली की टीम सेकेंड रनर्स अप रही। 

बीएसएमबीटी के फाइनल के बाद विजेता टीमों को सम्मानित करने के लिए एक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। होस्ट स्कूल विवेक हाई स्कूल, मोहाली की प्रधानाचार्य डॉ. अमर ज्योति चावला और विवेक हाई स्कूल, चंडीगढ़ की प्रधानाचार्य मिस रेणु पुरी ने विभिन्न श्रेणियों में विजेता टीमों को ट्रॉफी, नकद पुरस्कार, पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किए। कुल मिलाकर, सभी आयु वर्गों में लड़कों और लड़कियों के बीच विजेताओं में कुल 2,70,000 रुपये का पुरस्कार वितरण किया गया।

आज के फाइनल मैच में निम्नलिखित खिलाड़ियों को “मैन ऑफ द मैच” चुना गया। बॉयज अंडर 17 में, सॉपिन स्कूल के अपार को मैन ऑफ द मैच नामित किया गया। U14 बॉयज में, वाई पी एस मोहाली के गुरमत सिंह को मैन ऑफ द मैच और अंडर 12 में, विवेक हाई स्कूल, मोहाली के जय प्रताप को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

गर्ल्स अंडर 17 में, वाई पी एस मोहाली की निमर को प्रतिष्ठित शीर्षक से नवाजा गया। U14 गर्ल्स में, सैक्रेड हार्ट की समया को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। U12 गर्ल्स में, लर्निंग पाथ स्कूल, मोहाली की संवी नारणग को मैन ऑफ द मैच नामित किया गया।

 बॉयज अंडर 17 में, विवेक हाई स्कूल, मोहाली के आदित्य नागपाल* को  प्लेयर ऑफ़ टूर्नामेंट चुना गया। अंडर 14 आयु वर्ग में, केवीएस हाई ग्राउंड के अंकुश ने शीर्षक जीता। बॉयज अंडर 12 में, पुलिस पब्लिक स्कूल के गुरजोत सिंह को टूर्नामेंट का खिलाड़ी घोषित किया गया।

 गर्ल्स अंडर 17 में, विवेक हाई स्कूल, चंडीगढ़ की काशवी ने प्लेयर ऑफ़ टूर्नामेंट  का खिताब जीता। अंडर 14 गर्ल्स में, सैक्रेड हार्ट की जिया ने यह प्रतिष्ठित खिताब जीता और अंडर12 में, सैक्रेड हार्ट स्कूल की नैशा ने प्लेयर ऑफ़ टूर्नामेंट का खिताब जीता।

विवेक हाई स्कूल, मोहाली की प्रधानाचार्य  डॉ अमर ज्योति चावला ने कहा कि यह टूर्नामेंट उन आकांक्षी बास्केटबॉल खिलाड़ियों के लिए एक अनूठा मंच है जो इस खेल को अपना करियर बनाना चाहते हैं। उन्होंने जोड़ा, “इस इंटर-स्कूल बास्केटबॉल टूर्नामेंट में क्षेत्र के शीर्ष स्कूलों से 70 से अधिक टीमें ने भाग लिया “।

वीरेश शांडिल्य की शिकायत पर राष्ट्रपति ने चुनाव आयोग को कार्रवाई के आदेश दिए 

  • अनिल विज की हत्या की साजिश रचने वाले प्रशासन के खिलाफ वीरेश शांडिल्य की शिकायत पर राष्ट्रपति ने चुनाव आयोग को कार्रवाई के आदेश दिए 
  •  एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य की 8 नवंबर 2024 की शिकायत पर राष्ट्रपति ने मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को कार्रवाई के आदेश दिए 

 कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 14      नवंबर :

एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य की शिकायत पर भारत की राष्ट्रपति ने गंभीर संज्ञान लेते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को कार्रवाई के आदेश दिए। हरियाणा के बिजली, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने संविधान पद की शपथ लेने के बाद व हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद मीडिया में ब्यान दिया था कि विधानसभा चुनावों में अंबाला प्रशासन द्वारा उनकी हत्या की साजिश रची गई जब अनिल विज के इस ब्यान पर हरियाणा के मुख्य मंत्री नायब सैनी जिनके पास गृह विभाग भी है कोई कार्रवाई नहीं की तो इस मामले को एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने इसे प्रशासनिक आतंकवाद बताते हुए पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर करने की घोषणा की थी और उससे पहले 8 नवंबर 2024 को वीरेश शांडिल्य ने देश की राष्ट्रपति सहित प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, हरियाणा के राज्यपाल, हरियाणाा के सीएम सहित पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट को शिकायत भेजी थी और आज भारत में संविधान के मुखिया महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वीरेश शांडिल्य की शिकायत पर गंभीर संज्ञान लेते हुए भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार को आज कार्रवाई के आदेश दिए इस बात की जानकारी भारत के राष्ट्रपति कार्यालय द्वारा वीरेश शांडिल्य को भी लिखित सूचित की गई।  

वीरेश शांडिल्य ने आज पालिका विहार स्थित अपने निवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि अनिल विज ने संविधान की शपथ लेकर मंत्री पद ग्रहण किया और हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री बनने के बाद मीडिया को बताया कि उनकी अंबाला प्रशासन द्वारा विधानसभा चुनावों में हत्या करवाने की साजिश रची गई। जब राज्य सरकार ने इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया तो देश में आतंकवाद के खिलाफ लड़ने वाले वीरेश शांडिल्य ने इसे प्रशासनिक आतंकवाद बताते हुए न केवल संविधान की उल्लंघना बताया बल्कि अंबाला प्रशासन ने चुनाव आयोग की आचार संहिता के साथ भी धोखा किया और मांग की थी कि ऐसे अधिकारियों को पब्लिक डीलिंग व चुनावी प्रक्रिया से हटाया जाए और मुकदमा दर्ज कर ऐसे अधिकारियों को सस्पेंड किया जाए जो अधिकारी चुनावों में निष्पक्ष काम करने की बजाए किसी पार्टी का एजेंट बनकर काम कर रहे थे ऐसे अधिकारी सरकारी सेवा में नहीं रहने चाहिए और वीरेश शांडिल्य ने मीडिया में घोषणा की थी कि उन्होंने पहले भी दर्जनों जनहित याचिकाएं हाईकोर्ट में दायर की जिनमें उन्होंने आतंकवादियों को चंडीगढ़ से तिहाड़ जेल शिफ्ट करवाया था, डेंगू को लेकर जनहित याचिका दायर की। यहां तक गंदे पानी को लेकर फैल रही बिमारियों की रोकथाम के लिए हाईकोर्ट में एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया द्वारा जनहित याचिका दायर की। 

यही नहीं वीरेश शांडिल्य ने कहा कि गंदगी को रिहायशी व शहरी क्षेत्र से बाहर डंप करने को लेकर जनहित याचिका दायर की जिस पर हाई कोर्ट ने उनकी जनहित याचिकाओं पर ऐतिहासिक फैसले दिए। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि राष्ट्रपति भारत के संविधान की मुखिया हैं और उन्होंने अनिल विज की हत्या की साजिश रचने वालों के खिलाफ उनकी शिकायत पर संज्ञान लेकर देश के संविधान व कानून को सुरक्षित रखने का संदेश दिया। वीरेश शांडिल्य ने राष्ट्रपति व अन्य को भेजी शिकायत में कहा कि जब हरियाणा सरकार के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज की हत्या की साजिश रची जा सकती है तो प्रदेश के आम आदमी की सुरक्षा राज्य सरकार क्या करेगी जबकि अनिल विज ने कैबिनेट मंत्री बनने के बाद खुले आम मीडिया को कहा कि उनकी हत्या की अंबाला प्रशासन ने चुनावों में साजिश रची। वीरेश शांडिल्य ने मीडिया को कहा कि उन्हें उम्मीद है कि राष्ट्रपति के निर्देश के बाद भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार अंबाला के उन तमाम अधिकारियों को सस्पेंड कर जो चुनावों के दौरान अंबाला छावनी विधानसभा क्षेत्र में चुनावी प्रक्रिया व सुरक्षा प्रक्रिया देख रहे थे। शांडिल्य ने कहा कि वह इस जंग को जनहित में अंजाम देकर रहेंगे और उन्होंने सत्तापक्ष सहित देश की तमाम राजनीतिक पार्टियों से अपील की व अनिल विज की हत्या की साजिश रचने वाले अधिकारियों के खिलाफ जन आंदोलन तैयार करें। शांडिल्य ने कहा कि ऐसी साजिश किसी भी राजनीतिक पार्टी के उम्मीदवार के साथ हो सकती है।

Police Files, Dabwali – 14 November, 2024

सीआईए कालांवाली स्टाफ ने 7.04 ग्राम हेरोईन चिट्टा सहित एक को किया काबू

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, डबवाली, 14       नवंबर :

          कालावाली। पुलिस अधीक्षक डबवाली सिद्धांत जैन के निर्देशानुसार व राजीव कुमार उप पुलिस अधीक्षक कालांवाली के कुशल नेतृत्व में डबवाली क्षेत्र मे नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत सख्त कार्यवाही करते हुए सीआईए स्टाफ कालांवाली टीम ने मंडी कालांवाली से 7.04 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) सहित आरोपी महक प्रीत सिंह उर्फ निम्मा पुत्र गुलाब सिंह निवासी नजदीक प्रजापति धर्मशाला गांव कालांवाली को काबू करने में कामयाबी हासिल की है ।

            इस मामले के बारे में प्रभारी सीआईए कालांवाली इंस्पेक्टर वीरेंद्र सिंह ने बताया कि बताया कि ASI रामस्वरूप अपनी पुलिस पार्टी के साथ गस्त पड़ताल अपराध मंडी कालांवाली शहर की तरफ से गांव कालांवाली की तरफ जा रहे थे। जब वे नजदीक आंगनवाडी गाँव कालांवाली के पास पहुंचे तो सामने से एक नौजवान लड़का पैदल-पैदल आता दिखाई दिया जो पुलिस की गाड़ी को देखकर एकदम वापिस मुडकर तेज कदमो से चलने लगा लगा तो SI ने किसी अपराध का अंदेशा होने पर तुरन्त गाडी रुकवाकर साथी मुलाजमान की मदद से नौजवान को काबू करके उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से हेरोइन चिट्टा बरामद होने पर थाना कालांवाली में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कार्यवाही की गई । पकड़े गये आरोपी महक प्रीत को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और इस हेरोइन चिट्टा नेटवर्क में शामिल अन्य लोगों को भी गिरफ्तार  किया जाएगा ।

जीजीडीएसडी कॉलेज में 65वें पीयू इंटर-ज़ोनल यूथ एंड हैरीटेज फेस्टिवल

  • जीजीडीएसडी कॉलेज ने 65वें पीयू इंटर-ज़ोनल यूथ एंड हैरीटेज फेस्टिवल में बिखेरा जलवा
  • कॉलेज के छात्रों ने उल्लेखनीय कौशल का प्रदर्शन करते हुए कई प्रतियोगिताओं में जीत हासिल की

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  14  नवंबर:

32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज ने होशियारपुर स्थित डीएवी कॉलेज में हुए 65वें पीयू इंटर-ज़ोनल यूथ एंड हैरीटेज फेस्टिवल में अपना जलवा बिखेरा। यूथ फेस्टिवल में एसडी कॉलेज के छात्रों ने उल्लेखनीय कौशल का प्रदर्शन किया  तथा कई प्रतियोगिताओं में जीत हासिल की। इस यूथ फेस्टिवल में पूरे क्षेत्र से असाधारण प्रतिभाएं एकत्रित हुईं और छात्रों को कला, साहित्य और सांस्कृतिक अभिव्यक्ति में अपने कौशल का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच हासिल हुआ।

इस आयोजन का एक मुख्य आकर्षण कविता लेखन प्रतियोगिता में वर्तिका रावत की उपलब्धि रही, जहां उन्होंने अपनी रचनात्मक अभिव्यक्ति और साहित्यिक कौशल के लिए तीसरा पुरस्कार जीता। कॉलेज ने लोकप्रिय और ऊर्जावान भांगड़ा कला में भी शानदार प्रदर्शन किया तथा टीम स्पर्धा में दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि जय शर्मा ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए व्यक्तिगत स्पर्धा में दूसरा पुरस्कार हासिल किया। कॉलेज के छात्रों की ओर से पेश  भांगड़ा  को देखने के बाद सभी ने खड़े होकर तालियां बजाईं। ये उपलब्धियां व्यक्तिगत और टीम दोनों श्रेणियों में कॉलेज की ताकत को रेखांकित करती हैं, तथा सहयोगी भावना और व्यक्तिगत प्रतिभा के बीच संतुलन को दर्शाती हैं।

विजुअल आर्ट्स में एसडी कॉलेज ने कार्टूनिंग में प्रथम पुरस्कार के साथ अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा। यह पुरस्कार कॉलेज के छात्रों की रचनात्मकता और मौलिकता को उजागर करता है। इंस्टॉलेशन प्रतियोगिता में भी एसडी कॉलेज ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया, जिससे कॉलेज की नवीन और वैचारिक कला रूपों में उत्कृष्टता की पुष्टि हुई। इसके अतिरिक्त कॉलेज ने क्ले मॉडलिंग में तीसरा पुरस्कार प्राप्त किया, जिससे छात्रों की शिल्पकला के प्रति कुशलता और समर्पण पर और अधिक बल मिला। वार प्रतियोगिता में व्यक्तिगत दूसरा पुरस्कार जीता जबकि हिस्ट्रानिक्स में कॉलेज ने पहला पुरस्कार हासिल किया। नाटक प्रतियोगिता में कॉलेज की टीम को दूसरा और व्यक्तिगत तौर पर पहला पुरस्कार मिला। लुड्डी में तीसरा स्थान हासिल किया और व्यक्तिगत में भी छनमीत कौर ने तीसरा पुरस्कार जीता।

ये उपलब्धियाँ एसडी कॉलेज की अपने छात्रों के बीच रचनात्मकता, सांस्कृतिक प्रशंसा और कलात्मक प्रतिभा को पोषित करने की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने छात्रों की उपलब्धियों पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे छात्रों ने अपनी अविश्वसनीय प्रतिभा और समर्पण से कॉलेज का नाम रोशन किया है। यह सम्मान गोस्वामी गणेश दत्ता सनातन धर्म कॉलेज की उत्कृष्टता, प्रतिभा संवर्धन और सांस्कृतिक एवं शैक्षिक मूल्यों के प्रति प्रतिबद्धता की प्रतिष्ठा की पुष्टि करता है। पंजाब यूनिवर्सिटी इंटर-ज़ोनल यूथ एंड हैरीटेज फेस्टिवल में यह मिली यह पहचान कॉलेज के समग्र शिक्षा और सांस्कृतिक समृद्धि पर ध्यान केंद्रित करने का प्रमाण है। कॉलेज एक अग्रणी संस्थान है जो प्रतिभाशाली, रचनात्मक और सामाजिक रूप से जिम्मेदार व्यक्तियों की एक नई पीढ़ी को विकसित करने के लिए समर्पित है। गौरतलब है कि कॉलेज ने पिछले महीने पंजाब यूनिवर्सिटी जोनल यूथ एंड हेरिटेज फेस्टिवल में फर्स्ट रनर-अप के रूप में शानदार प्रदर्शन किया था। कॉलेज ने अब तक यूथ एंड हेरिटेज फेस्टिवल में लगातार दस सालों तक शीर्ष प्रदर्शन किया है।

महिला महाविद्यालय में एक व्याख्यान आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  14       नवंबर :

राजकीय स्नातकोत्तर  महिला महाविद्यालय, सेक्टर 14, पंचकूला में आईईसी , वाणिज्य विभाग और कंप्यूटर विज्ञान विभाग के सहयोग से  14 नवंबर 2024 को डॉ. ऋचा सेतिया के मार्गदर्शन में एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। इसमें अतिथि वक्ता के रूप में इन्डीकोर इन्फोकोम प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री अरोडा जी ने छात्राओं को इनोवेशन एवम स्टार्ट अप के विषय में विस्तृत  जानकारी दी । उन्होंने जोमेटो, स्विगी ,ओला, ई-कॉमर्स जैसे विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म का उदाहरण देते हुए छात्राओं को बताया कि कैसे वो अपने आस-पास के व्यवसायिक वातावरण को देख कर स्टार्ट अप के नए मौके ढूंढ सकती हैं। उन्होंने छात्राओं को यह भी बताया कि स्टार्टअप किस प्रकार तैयार किया जा सकता है व उपयुक्त टीम का चुनाव, बाज़ार सर्वेक्षण और अपनी योजना को अमल में  कैसे लाया जा सकता है।इस सत्र में बीबीए, बीसीए एवम बीकॉम के  लगभग 108 छात्राओं ने भाग लिया। व्याख्यान  में प्राध्यापक वर्ग से श्रीमती अनुजा गुप्ता, हनी गर्ग, गीता भाटिया, इंदू, प्रियंका, सपना गुप्ता और आईसीसी के अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

बाल दिवस पर बॉस बेबी क्लब ने जरूरतमंद बच्चों को बांटी विंटर एसेंशियल किट्स

बाल दिवस पर बॉस बेबी क्लब ने जरूरतमंद बच्चों को बांटी विंटर एसेंशियल किट्स

  • -अभिनेत्री, सिंगर व मॉडल अवीरा सिंह मैसन ने की शिरकत
  • -हर बच्चा है खास, बाल दिवस व पहली सालगिरह पर बांटना चाहते हैं बच्चों में खुशियां: डॉ रुचिका गोकलानी

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  14       नवंबर :

बच्चों को समर्पित बाल दिवस पर डे केयर और बच्चों के खास सेंटर बॉस बेबी क्लब ने जरूरतमंद बच्चों को विंटर एसेंशियल किट्स वितरित की। इस अवसर पर पंजाबी अभिनेत्री, मॉडल और सिंगर अवीरा सिंह मैसन ने भी शिरकत की। बॉस बेबी क्लब के फाउंडर रजनीश वर्मा और डायरेक्टर डॉ रुचिका गोकलानी ने अभिनेत्री अवीरा सिंह के साथ मिलकर आस-पास के 30 जरूरतमंद बच्चों में यह किट्स वितरित करके अपनी पहली सालगिरह की खुशियां सांझा की। बच्चों के लिए इन विंटर एसेंशियल किट्स में कंबल, बिस्कुट, जूस और टॉफियां डाली गईं।

डॉ रुचिका गोकलानी ने बताया कि आज हमारे डे केयर और बच्चों के खास सेंटर को 1 वर्ष हो गया है और बाल दिवस होने के कारण हमने जरूरतमंद बच्चों के लिए कुछ अलग करने का सोचा। हमारा मानना है कि हर बच्चा खास होता है और हर बच्चे को एक खुशहाल और स्वस्थ जीवन जीने का अधिकार है। हम अपने डे केयर में आने वाले सभी बच्चों की हर जरूरत का भी पूरा ख्याल रखते हैं।

रजनीश वर्मा ने इस अवसर पर बताया कि हम युवा बच्चों के समग्र विकास हेतु गहन प्रतिबद्धता रखते हैं। हमने बच्चों को सही पोषण देने के लिए अपने डे केयर को एक नए दृष्टिकोण से कैफ़े के साथ शुरू किया था। यहां बच्चे अपने रचनात्मक वर्षों के दौरान सही पोषण के साथ विकसित हो सकते हैं। हमारे डे केयर और प्लेवे में 10 महीने से लेकर 10 साल तक के बच्चे आते हैं। हम अपनी पहली एनीवर्सरी पर कुछ अलग व अच्छा करना चाहते थे जिसके लिए आज यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है।

अभिनेत्री अवीरा सिंह मैसन ने इस मौके पर कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि मुझे इस नेक व सामाजिक काम में हिस्सा लेने के लिए बॉस बेबी क्लब ने यहां आमंत्रित किया है। मैं इनके इस कार्य की सराहना करती हूं। हम सभी को अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को पूरा करते हुए पिछड़े वर्ग के लोगों के उत्थान हेतु काम करते रहना चाहिए। साथ ही मैं बॉस बेबी क्लब को पहली सालगिरह पर बधाई देती हूं।

बॉस बेबी क्लब द्वारा अपनी पहली सालगिरह के अवसर पर 4 दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के दूसरे दिन शुक्रवार को डे केयर में आने वाले बच्चों व उनके परिवारों के लिए एक सालगिरह पार्टी आयोजित होगी, तीसरे दिन बच्चों व उनके माता-पिता के लिए आहार और पोषण- बिना आग के खाना पकाने पर कार्यशाला आयोजित की जाएगी जिसमें पोषण विशेषज्ञ द्वारा स्वस्थ पोषण पर चर्चा होगी। इस सालगिरह कार्यक्रम के आखरी दिन रविवार को बॉस बेबी क्लब द्वारा परिवारों के लिए फैमिली संडे आयोजित होगा।

बी.डी. मॉडल सी. सै. स्कूल के छात्रों ने प्रस्तुत किये जल व पर्यावरण संरक्षण के मॉडल

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 14       नवंबर :

 बी.डी. मॉडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल, नजदीक रेलवे स्टेशन में बाल दिवस के अवसर पर विज्ञान, गणित, आर्ट एंड क्राफ्ट व सामाजिक विज्ञान विषयों पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विद्यालय के पूर्व छात्र चार्टिड अकाउंटेंट (सीए) अंशुल ने प्रदर्शनी का शुभारंभ गुब्बारे छोडक़र किया। प्रदर्शनी का मुख्य उद्दे्श्य विद्यार्थियों में रचनात्मक कार्यों, विज्ञान के प्रति रुचि और सहकार्य भावना को प्रोत्साहित करना था। इसका आयोजन विद्यालय के डायरेक्टर कमलदीप भुटानी, प्रधानाचार्या अंजू, वरिष्ठ अध्यापिका गीता भुटानी व अध्यापकगण की उपस्थिति में हुआ। प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने विभिन्न विज्ञान परियोजनाओं और मॉडलों को प्रस्तुत किया जिसमें ऊर्जा जल व पर्यावरण संरक्षण, मानवीय शारीरिक संरचना से सम्बंधित मॉडल प्रस्तुत किये। गणित के प्रति रुचि बढ़ाने के लिये और सरल तरीके से समझाने का प्रयास सराहनीय रहा। कला विभाग के बच्चों ने चित्रकला एवं अनुपयोगी वस्तुओं को उपयोग में लाकर अपनी कला का प्रदर्शन किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या अंजू ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन न केवल विज्ञान के ज्ञान को विस्तार देते हैं बल्कि आत्मविश्वास का विकास भी करते हैं। अभिभावकों ने अपनी बात रखते हुए कहा कि प्रदर्शनी ने सभी को प्रेरित एवं उत्साहित किया। अभिभावकगण बच्चों की प्रतिभा को देखकर बहुत प्रसन्न हुए।

कैप्टन आरसी स्कूल में बाल दिवस पर विद्यार्थियों की प्रस्तुति ने मोहा मन

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 14       नवंबर :

शिव नगर स्थित कैप्टन आरसी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में बाल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्ले विंग के नन्हे मुन्ने रंग बिरंगी ड्रेस में बड़े आकर्षक व सुंदर दिखाई दिए। जिन्होंने बड़ी शानदार प्रस्तुति दी। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू व भगत सिंह की छवि साफ-साफ देखी जा सकती थी। दूसरी तरफ विद्यालय ने मिडल व हाई कक्षा के विद्यार्थियों के लिए भी अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन करवाया, जिसमे स्केच मेकिंग, पोस्टर मेकिंग,डांस प्रतियोगिता, कविता व भाषण प्रतियोगिता आदि शामिल थे। इन सभी प्रस्तुतियों ने सभी को प्रेरित किया और इस दिन को यादगार बना दिया। विद्यालय निदेशक राव वीरेंद्र सिंह ने सभी विद्यार्थियों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी व उनकी शानदार प्रस्तुतियों की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि हमें सदैव एक अच्छे दिन की शुरूआत अच्छाई व ईमानदारी से करनी चाहिए। विद्यालय प्राचार्या निधि यादव व विद्यालय संचालक शारदा यादव ने सभी प्रतियोगी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया।