आज का राशिफल

Aries

10 जुलाई 2019: वित्तीय मामलों में समझदारी से काम लें. जीवनसाथी से सलाह लेंगे तो फायदा हो सकता है. पैसे कमाने की योजनाएं बनाएंगे. नौकरी में कोई बहुत अच्छा ऑफर भी मिल सकता है. कुछ दोस्तों से मुलाकात हो सकती है. जिनके साथ आप भविष्य की योजनाएं बनाएंगे. आपकेदिमाग में लगातार प्लानिंग चलती रहेगी. ऑफिस में साथ वाले लोगों की मदद मिल सकती है. आपकी राय से लोगों को फायदा हो सकता है.

Taurus

10 जुलाई 2019: अच्छी प्लानिंग और सोच-विचार के उपयोग से आपको बड़ा फायदा हो सकता है. सोचे हुए कुछ खास काम पूरे होने के योग बन रहे हैं. आपको नौकरी या दिनचर्या में थोड़ा बदलाव करने के बारे में विचार करना चाहिए. आपके लिए खरीददारी भी फायदेमंद हो सकती है. अपनीयोजनाओं से आप सबको प्रभावित कर सकते हैं. स्टूडेंट्स को सफलता मिल सकती है. धन लाभ के भी योग बन रहे हैं.

Gemini

10 जुलाई 2019: आज आप नए प्रयोग करेंगे. आपका कॉन्फिडेंस आज बढ़ सकता है. मन की आवाज सुनें. हर तरह के संबंधों में सहजता हो सकती है. लोगों के साथ आपका तालमेल रहेगा. रोमांस के अवसर भी मिल सकते हैं. परिवार या दोस्तों के साथ घूमने जा सकते हैं.

Cancer

10 जुलाई 2019: आज आप कोशिश करेंगे, तो अच्छी सफलता भी मिल सकती है. आप आज लगभग किसी को भी अपनी बात से सहमत कर सकते हैं. घर में कुछ मामले अचानक आपके सामने आ सकते हैं. थोड़ा समय अकेले में बिताएं, आपके लिए अच्छा रहेगा. आप सहयोग और समझौता करने का पक्का इरादा करके ही घर से निकलें. ऑफिस या फील्ड में आपको किसी न किसी मामले में कोई समझौता भी करना पड़ सकता है. जो आने वाले दिनों में आपके फेवर में होगा.

Leo

10 जुलाई 2019: आज आप अपना काम पूरा करने के लिए हर तरीका अपना सकते हैं. बिजी होने के बावजूद दिन अच्छे से बीतेगा. पैसों के लिहाज से भी फायदा हो सकता है. कोई नई नौकरी भी आपको मिल सकती है. ज्यादातर लोग आपके लिए पॉजिटिव हो सकते हैं. परिवार में छोटे लोगों सेमदद मिलने के योग हैं. कार्यक्षेत्र और बिजनेस में धन लाभ के योग बन रहे हैं. पदोन्नति के साथ सम्मान मिल सकता है. संतान के मामले में टेंशन खत्म हो सकती है.

Virgo

10 जुलाई 2019: ऑफिस में आज आप कई मामलों में सफल हो सकते हैं. करियर से जुड़े कुछ उलझे हुए मामलों में समाधान मिल सकता है. आप परेशान न हों. ऑफिस में आपके काम की तारीफ हो सकती है. प्रमोशन मिलने के योग हैं. गिफ्ट मिल सकता है. नए दोस्तों से मुलाकात होसकती है. बिजनेस करने वाले लोगों को रुका हुआ पैसा मिल सकता है. अधिकारी आपके कामकाज से खुश हो सकते हैं.

Libra

10 जुलाई 2019: खुद पर भरोसा रखें. मेहनत करें. जानकारी जुटाएं. लोगों से मिलें और जरूरत पड़े तो यात्रा भी करें. आपके जीवन के कई पहलुओं में बदलाव हो सकता है. कुछ नए अनुभव हो सकते हैं. पुरानी बातों और यादों को भूलने की कोशिश करें. आज आप खुले मन और पूरे उत्साह सेसभी की बातें सुनते समझते हुए काम करेंगे. आपके रहन-सहन के स्तर में बदलाव का भी मन बन सकता है.

Scorpio

10 जुलाई 2019: ऑफिस में कोई एक्स्ट्रा जिम्मेदारी मिलने की संभावना है. आप नए काम शुरू करने का भी मन बना सकते हैं. दूसरों की बात ध्यान से सुनें. सकारात्मक रहें. काम ज्यादा नहीं रहेगा, फिर भी दिन तेजी से बीत सकता है. ऑफिस के किसी काम में आ रही रुकावट खत्म होसकती है. आज आपकी मुलाकात कुछ ऐसे लोगों से हो सकती है जो आपके जीवन पर गहरा प्रभाव छोड़ेंगे. पैसों से जुड़े मामलों को खास तरह से निपटा दें.

Sagittarius

10 जुलाई 2019: ज्यादातर समस्याएं निपटाने में आप सफल हो सकते हैं. कोई बड़ा निवेश किया हुआ है, तो आपको उससे फायदा हो सकता है. पैसा निवेश करने के मामले में लोगों से मिलें, बात करें और कोई अवसर न जाने दें. दिन तेजी से निकल सकता है. कुछ नए और दिलचस्प लोगों सेमुलाकात होने के योग बन रहे हैं. आज आप जॉब या बिजनेस में कुछ बदलाव करने का मन बना सकते हैं.

Capricorn

10 जुलाई 2019: बहुत धैर्य और नियमितता के साथ आपने जो मेहनत की थी, उसका नतीजा आपके ही फेवर में होगा. पुराने दोस्तों से बातचीत होगी या मुलाकात की संभावना है. आपकी जिम्मेदारियां पूरी हो सकती है. सोचे हुए काम पूरे हो जाएंगे. पैसा कमाना आपके लिए सरल है. कामकाजऔर यात्रा को लेकर आपके पास एक से ज्यादा विकल्प हो सकते हैं. साथ के लोगों का ध्यान आप पर रहेगा. ऑफिस में कोई नई चीज सीखने का मौका आपको मिल सकता है.

Aquarius

10 जुलाई 2019: कुछ बदलावों की शुरुआत आज हो सकती है. रहस्यपूर्ण मामालों की ओर आपका रुझान बढ़ सकता है. अच्छा व्यवहार न केवल आपको सफल बनाएगा, बल्कि आपसे मिलने लोग भी बहुत खुश रहेंगे. विपरीत लिंग से आकर्षण बढ़ सकता है. आप जीवनसाथी के साथ कहींघूमने भी जा सकते हैं. अपनी धारणा सकारात्मक रखें.

Pisces

10 जुलाई 2019: अच्छे मौके आपको मिल सकते हैं. नई प्लानिंग और अवसरों को लेकर कोई बड़ा फैसला भी आप कर सकते हैं. नौकरी में नया पद या नए काम का ऑफर मिल सकता है. बड़ी रुकावटें दूर हो सकती हैं. धन लाभ होगा, आमदनी का कोई नया सोर्स बनेगा. आपको कोई यात्राकरनी पड़ सकती है. दूसरों की कही हुई बातों पर ध्यान न दें. अपने काम से सबको खुश करने की कोशिश करें.

आज का पांचांग

पंचांग 10 जुलाई 2019  

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः 1941, 

मासः आषाढ़, 

पक्षःशुक्ल पक्ष, 

तिथिः नवमी रात्रिः 02.03 तक, 

वारः बुधवार, 

नक्षत्रः चित्रा सांय 04.22 तक है, 

योगः शिव प्रातः 10.10 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः मिथुन, 

चंद्र राशिः तुला, 

राहु कालःदोपहर 12.00 बजे से 1.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.34, 

सूर्यास्तः 07.18 बजे।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर बुधवार को राई का दान, लाल सरसों का दान देकर यात्रा करें।

बरवाला में दर्जनों युवाओं ने भाजयुमो का दामन थामा

पंचकूला 9 जुलाई 2019 :

आज भारतीय जनता युवा मोर्चा की एक अहम बैठक मोर्चा के जिला अध्यक्ष योगेन्द्र शर्मा की अध्यक्षता में बरवाला मंडल के गांव मटेवाली में संपन हुई। सदस्यता अभियान में युवा मोर्चा की भूमिका को लेकर हुई इस बैठक में भाजपा बरवाला मंडल के अध्यक्ष सुशील सिंगला, महामंत्री बलबीर शर्मा व अमरीक विषेष तौर पर उपस्थित रहे।
योगेन्द्र शर्मा ने बैठक के पश्चात जानकारी देते हुए बताया कि आज प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की लोकप्रियता दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है। भाजपा की विचारधारा और सरकार की पारदर्शी कामकाज करने की बदौलत ही प्रदेश के युवा तथा अन्य दलों के नेता भी लगातार इसमें आस्था जता रहे है। 
आज बरवाला के गांव मटेवाली में भी भाजपा की विचारधारा से प्रभावित होकर दर्जनों युवाओं ने भाजपा युवा मोर्चा का दामन थामा।भाजयुमो की सदस्यता ग्रहण करने वालों में जगदीष, गौरव, जोनी, गुरमीत, जस्सी, मनीष, गुदरेव, बंटी, गुरविन्द्र, दीपू, लक्की, जसबीर, अषोक, एवं सोनू शामिल रहे। 

योगेन्द्र शर्मा ने कहा कि जो युवा भाजयुमो के सदस्य बने  है उनका भाजपा परिवार में स्वागत है तथा उनको पार्टी में पूर्ण मान सम्मान दिया जाएगा। इस अवसर पर युवा मोर्चा के महामंत्री संदीप यादव व गौतम राणा, युवा मोर्चा बरवाला के मंडल अध्यक्ष परमजीत राणा, उमेष बसंल इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे। 

विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े 30 युवाओं ने भाजपा का दामन थामा

इन युवाओं में आतंकवादियों द्वारा जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मारे गए बीजेपी नेता गुल मोहम्मद मीर के बेटे भी शामिल हैं. 

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सदस्यता अभियान को मंगलवार को एक बड़ी कामयाबी मिली. बीजेपी मुख्यालय में देश की अलग-अलग जगहों से विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े 30 युवाओं ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. बीजेपी में शामिल होने वाले इन युवाओं में एशिया पैसेफिक स्पेशल ओलंपिक 2013 में दो कांस्य पदक जीतने वाली दिशा भी शामिल हैं. दिशा डाउन सिंड्रोम की शिकार हैं और उन्होंने 2015 के स्पेशल ओलंपिक में एक रजत पदक भी जीता है. यह सभी युवा खेल, योग आदि जैसे अलग-अलग क्षेत्रों से जुड़े हैं. बता दें कि बीजेपी ने 2019 के लिए अपने सदस्यता अभियान को 6 जुलाई को शुरू किया था.

View image on Twitter
View image on Twitter
View image on Twitter

Delhi: Thirty youth from various fields joined Bharatiya Janata Party (BJP), today. 29-year-old Disha (pic-3), who has down-syndrome and won two bronze medals in swimming in Asia Pacific Special Olympics-2013 and one silver medal at Special Olympics-2015, also joined the party.3584:02 PM – Jul 9, 201971 people are talking about this

इन युवाओं में आतंकवादियों द्वारा जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में मारे गए बीजेपी नेता गुल मोहम्मद मीर के बेटे भी शामिल हैं. आतंकियों ने 5 मई को बीजेपी नेता की अनंतनाग में गोली मारकर हत्या कर दी थी. गुल मोहम्मद के बेटों जहूमर अहमद और उमर अहमद ने आतंकियों की धमकियों को दरकिनार करते हुए बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया. बता दें कि गुल मोहम्मद की हत्या के बाद उनके परिवार को लगातार आतंकियों से धमकियां मिल रही थीं. इसके साथ केरल के अभिनेता नितिन जोसेफ भी बीजेपी में शामिल हो गए. 

वहीं, योग की दुनिया में नाम कमाने वाले तेजस्वी और सर्वेश उपाध्याय ने भी बीजेपी का दामन थामा है. जूडो में पदक जीतने वाले अवतार सिंह, तूलिका मान, विजय यादव ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है. बता दें कि 6 जुलाई को शुरू हुए बीजेपी के सदस्यता अभियान का लक्ष्य देशभर में सदस्यों की संख्या को 20 करोड़ तक ले जाना है.

20 किलो 500 ग्राम गांजा के साथ एक काबू

पंचकूला, 09 जुलाई :-

पुलिस महानिदेशक हरियाणा द्वारा सभी पुलिस अधिक्षकों को नशा तस्करो को पकडने तथा उनके विरूद्ध कडी कार्यवाही करने के दिये हुये सख्त निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुए श्री कमलदीप गोयल, ह0पु0से0, उपायुक्त पुलिस पंचकुला के दिशा निर्देशानुसार नशा तस्करों की धरपकड़ के लिए जिला पुलिस द्वारा चलाये गये विशेष अभियान के तहत पंचकुला पुलिस की अपराध शाखा सैक्टर-26 की टीम द्वारा बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए निरीक्षक श्री अमन कुमार के नेतृत्व मे दौराने गस्त 20 किलो 500 ग्राम गांजा के साथ एक आरोपी को काबू किया गया है ।

                   पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बतलाया कि अपराध शाखा सैक्टर-26, पंचकुला की टीम द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर गांजा बेचने के आरोप मे महेश वर्मा नामक एक व्यक्ति को काबू किया है । पुलिस को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति डालुवाला गांव मे थोक व परचनू मे गांजा बेचने का काम करता है । जिस सूचना पर कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा सैक्टर-26, पंचकुला की टीम द्वारा गांव डालुवाला के पास नाकाबंदी शुरू की । 15-20 मिनट बाद एक व्यक्ति एक प्लास्टिक का कट्टा अपनी कमर पर लटकाये पैदल आता दिखाई दिया । उक्त व्यक्ति सामने खडी पुलिस की टीम को देखकर पीछे मुड़कर तेज कदमों से दौडने लगा । पुलिस की टीम द्वारा शक के आधार पर रोक कर जब तालाशी ली गई तो आरोपी के कब्जा से उपरोक्त गांजा बरामद किया गया है ।

                   आरोपी की पहचान महेश वर्मा पुत्र रामभरन वर्मा वासी गांव बरहउपुर, थाना पट्टी, जिला प्रतापगढ़, उ0प्र0 हाल गांव डालुवाला, थाना पिंजौर, पंचकुला के रूप मे हुई है । आरोपी महेश के खिलाफ थाना पिंजौर मे 20-61-85 एन0डी0पी0एस एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही अमल मे लाई गई है ।

“Literary Resonances in the Corridors of Law” released

Korel, Chandigarh July 9, 2019

PU VC Releases Faculty Colleague’s Book

            Prof Raj Kumar Vice Chancellor Panjab University released the book titled “Literary Resonances in the Corridors of Law” authored by Dr Chanchal Narang, Associate Professor,  University Institute of legal Studies, PU Chandigarh in the presence of Prof. R.K. Singla, Dean Research, Prof Rajinder Kaur and Dr Sasha.

            Dr Narang’s book is based on the Action Research Project that she had undertaken based on the topic, “The Impact of Teaching literature in an interactive manner on law Students’ ability to interpret literary texts.” Dr Narang had taken up this project to train the students of Law in the micro-skills of reading, which are very crucial in the legal profession. She had taken up this project in accordance with the mandate of Bar Council of India which states that “The best way to learn English is to read more and more English literature.” She had taught the students Indian literature in English so as to enable them to do the close reading of texts which would further enhance their faculties of sympathy and empathy which are essential in the legal profession.

            Prof. Kumar appreciated the efforts of Dr Narang for her efforts and encouraged her to continue her academic work in the field of Language pedagogy. It is pertinent to mention here that Dr Narang is the founder teacher of UILS and has contributed two books and around 20 research papers in the field of English language Teaching in the Journals of national and International repute.

करनाटक के नाटक का आज हो सकता है पटाक्षेप

सरकार को समर्थन दे रहे 2 निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान कि‍या है. वहीं कांग्रेस के निलंबि‍त विधायक रोशन बेग इस्‍तीफा देकर बीजेपी में शा‍मि‍ल होंगे. गठबंधन सरकार की हालत सोमवार को तब और ज्यादा नाजुक हो गई, जब लघु उद्योग मंत्री एच नागेश ने मंत्री पद से इस्तीफा देकर 13 महीने पुरानी गठबंधन सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया, उनके साथ क्षेत्रीय पार्टी केपीजेपी (कर्नाटक प्रज्ञावंतारा जनता पक्ष) के आर. शंकर ने भी मंत्रिपद से इस्तीफा दे दिया है सूत्रों की मानें तो शंकर भी नागेश की राह पर हैं और भाजपा को समर्थन दे सकते हैं। जहां जेडीएस और काँग्रेस इस संकट के लिए भजपा को दोषी मान रही है वहीं जानकारों की मानें तो सारा खेल काँग्रेस का रचाया हुआ है। सत्ता से बाहर हुए मल्लिकार्जुन खडगे को कर्णाटक के मुख्य मंत्री बनाए जाने की कवायद में सिद्धरमाइया ने अपना हित ऊपर रख लिया, बागी विधायक सिद्धरमिया के खेमे से हैं।

बेंगलुरु: कर्नाटक में चल रहे सियासी नाटक से मंगलवार को पर्दा उठ सकता है.आज राज्य की कांग्रेस और जेडीएस सरकार की किस्‍मत का फैसला आज हो जाएगा. कांग्रेस-जेडीएस के 11 विधायकों के इस्‍तीफे स्‍वीकार होते हैं या नहीं, इस पर आज स्पीकर फैसला लेंगे. बता दें इन सभी विधायकों गोवा भेजा गया है. उधर बेंगलुरु में बैठे तीन विधायकों ने इस सरकार की मुसीबतें बहुत बढ़ा दी हैं. इनमें दो निर्दलीय वि‍धायक हैं. सरकार को समर्थन दे रहे 2 निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी को समर्थन देने का ऐलान कि‍या है. 

बेंगलुरु में आज बीजेपी विधायक दल की बैठक होनी है. वहीं निलंबित कांग्रेस विधायक रोशन बेग आज बीजेपी में शामिल होंगे. इससे पहले कांग्रेस विधायक अरव‍िंद स‍िंह इस्‍तीफा दे चुके हैं. वहीं एक और विधायक प्रताप गौड़ा बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ने की बात कह चुके हैं.

वहीं आज कांग्रेस विधायक दल की बैठक भी होने जा रही है. बैठक में शामिल होने के लिए कांग्रेस ने सभी विधायकों को सर्कुलर जारी कर चेतावनी दी है. पार्टी ने कहा है कि बैठक में शामिल नहीं होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. विधायक दल की बैठक में सिद्धारमैया भी शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि कर्नाटक कांग्रेस प्रभारी केसी वेणुगोपाल भी और कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख दिनेश गुंडू राव भी शामिल होंगे. 

कर्नाटक में जारी सियासी संकट के बीच मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्‍वामी ने कहा कि राज्य सरकार आसानी से चलेगी. वहीं, कुमारस्वामी के इस बयान पर बीएस येदियुरप्पा ने पलटवार किया है. येदियुरप्पा ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि दो निर्दलीय विधायकों ने राज्यपाल से मुलाकात की है. साथ ही उन्होंने पत्र लिखकर बीजेपी को समर्थन देने की बात कही है. विधानसभा में अब हमारी संख्या 107 हो गई है. उन्होंने कुमारस्वामी पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने बहुमत खो दिया है, इसके बावजूद वो इस तरह की बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जनता हर चीज समझ रही है. हम देखो और इंतजार करो की नीति पर चल रहे हैं.

कांग्रेस से निलंबित चल रहे विधायक रौशन बेग ने न्यूज एजेंसी एएनआई पर बड़ा बयान दिया है. विधायक रोशन बेग ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने जिस तरह से मेरे साथ बर्ताव किया है, उससे मैं आहत हूं, उन्होंने कहा कि मैं अपने विधायक पद से इस्तीफा दे दूंगा और बीजेपी में शामिल हो जाऊंगा.

कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार असंतुष्ट विधायकों से मिलने के लिए मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, कर्नाटक सरकार में मंत्री और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार नाराज चल रहे विधायकों से मिलने के लिए मुंबई के सोफीटेल होटल पहुंचेंगे. वहीं, बताया जा रहा है कि कर्नाटक के निर्दलीय विधायक आर शंकर ने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है.  खबर है कि आर शंकर भी मुंबई जाकर नाराज विधायकों से बात कर सकते हैं.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने सोमवार को पार्टी विधायकों की बैठक से पहले बड़ा बयान दिया था. येदियुरप्पा ने कहा कि बीजेपी विधायकों की बैठक होने वाली है और हम इसमें उचित निर्णय लेंगे. उन्होंने कहा कि मंगलवार को बीजेपी कार्यकर्ता प्रदर्शन करेंगे, क्योंकि कांग्रेस और जेडीएस के गठबंधन की सरकार ने बहुमत खो दिया है. उन्होंने कहा कि हमारी मांग होगी कि सीएम कुमारस्वामी तत्काल इस्तीफा दें और कर्नाटक की जनता भी यही चाहती है.

येदियुरप्पा ने कहा कि कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन की सरकार ने बहुमत खो दिया है. इस स्थिति में उनके पास सरकार को चलाने का कोई नैतिक आधार नहीं है. उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार के अल्पमत में आने के कारण ही हम मुख्यमंत्री से इस्तीफा मांग रहे हैं.

कर्नाटक में संकट में चल रही जेडीएस और कांग्रेस की गठबंधन सरकार की हालत सोमवार को तब और ज्यादा नाजुक हो गई, जब लघु उद्योग मंत्री एच नागेश ने मंत्री पद से इस्तीफा देकर 13 महीने पुरानी गठबंधन सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया. राज्यपाल वजुभाई वाला को लिखे पत्र में नागेश ने कहा, “मैंने आज (मुख्यमंत्री) एचडी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाले मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे दिया है.” नागेश ने शहर के मध्य स्थित राजभवन में वाला को अपना इस्तीफा सौंपा. उन्होंने पत्र में यह भी कहा है कि वह 13 महीने पुरानी सरकार से अपना समर्थन वापस ले रहे हैं.

नागेश ने पत्र में लिखा, “इस पत्र के माध्यम से आपको यह भी सूचित करना चाहूंगा कि मैं कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली सरकार से अपना समर्थन वापस ले रहा हूं.” नागेश ने राज्यपाल से यह भी कहा है कि वह कोलार जिले की मुलबगल (अनुसूचित जाति) विधानसभा सीट से निर्दलीय विधायक के तौर पर निर्वाचित हुए थे.

नागेश को बमुश्किल एक महीने पहले ही 34 सदस्यीय मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था. उनके साथ क्षेत्रीय पार्टी केपीजेपी (कर्नाटक प्रज्ञावंतारा जनता पक्ष) के आर. शंकर को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था, ताकि दिसंबर से ही बगावत पर उतारू कांग्रेस के लगभग दर्जन भर विधायकों की धमकी से उत्पन्न खतरे से गठबंधन सरकार को बचाया जा सके. 

नगर निकाय मंत्री शंकर ने भी कांग्रेस के अन्य 20 मंत्रियों के साथ अपना इस्तीफा कांग्रेस विधायक दल के नेता सिद्धारमैया को सौंप दिया, ताकि दर्जन भर बागी विधायकों के इस्तीफा वापस लेने और उन्हें मंत्री बनाए जाने का रास्ता साफ हो सके, और गठबंधन सरकार को 12 जुलाई से शुरू हो रहे 10 दिवसीय मॉनसून सत्र से पहले गिरने से बचाया जा सके. यह दूसरा मौका है, जब नागेश और रन्नेबेन्नूर सीट से विधायक शंकर ने गठबंधन सरकार से अपना समर्थन वापस लिया है. इससे पहले उन्होंने 22 दिसंबर को मंत्री पद से हटाए जाने के बाद 15 जनवरी को सरकार से समर्थन वापस ले लिया था.

कांग्रेस ने कर्नाटक में सरकार के संकट के लिए भाजपा पर आरोप लगाया है. कांग्रेस विधायक डीके सुरेश ने संवाददाताओं से कहा, “राज्य में इस राजनीतिक संकट के पीछे भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय नेताओं का हाथ है. वे किसी भी राज्य में कोई सरकार या किसी विपक्षी दल की सरकार नहीं चाहते हैं. वे लोकतंत्र को खत्म कर रहे हैं.” भाजपा के नेताओं ने इस आरोप पर पलटवार किया है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने संसद में कहा, “कर्नाटक में राजनीतिक संकट से भाजपा का कोई लेना-देना नहीं है.”

आज का राशिफल

Aries

07 जुलाई 2019: परेशानियों से मुक्ति मिलने के योग हैं. अचानक फायदा हो सकता है. कामकाज में मन लगेगा. सकारात्मक रहें. जो भी बात मन में आएगी, आप उसे तुरंत कहने की कोशिश करेंगे. कुछ भी कहने के पहले विचार जरूर कर लें. पैसों के मामलों को सुलझाने में आप सफल होसकते हैं. घर के बारे में आपकी योजना भी कारगर साबित हो सकती है. रोजमर्रा के काम अटकेंगे नहीं. राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े लोगों को फायदा हो सकता है.

Taurus

07 जुलाई 2019: आप थोड़े चंचल रहेंगे. माता का सुख मिल सकता है. समय के साथ सब ठीक भी हो जाएगा. दोस्तों के साथ समय बीतेगा. रुके हुए काम पार्टनर की मदद से पूरे हो सकते हैं. आज आप जिसे अपनी भावनाएं बताना चाहते हैं, वह भी आपकी बातें समझ जाएगा. अपने मन की सुनेंतो सब ठीक रहेगा. आपकी इनकम और खर्चा बराबर रहेगा.

Gemini

07 जुलाई 2019: दोस्तों और भाइयों से सहयोग मिलेगा. अचानक कोई खास काम आपको करना पड़ सकता है. आज ऐसे ही काम शुरू करें जो जल्दी पूरे हो जाएं. आज होने वाले ज्यादातर फैसले आपके ही फेवर में होने के योग हैं. परिवार की जरूरतों और कामकाज के लिए आपको काफीसमय देना पड़ सकता है. अधिकारी भी आपसे खुश हो सकते हैं.

Cancer

07 जुलाई 2019: आप काफी उत्साहित हो सकते हैं. कई तरह की जिम्मेदारियों में आप व्यस्त हो सकते हैं. बिजनेस बढ़ाने की कोशिश करेंगे. कोई पुराना काम भी आज निपटा सकता है. मकान के नक्शे में किसी तरह के बदलाव का भी योग हैं. संतान से सहयोग मिल सकता है. विवाह प्रस्तावभी मिल सकता है. नौकरीपेशा और बिजनेस करने वाले लोगों को इनकम के नए सोर्स मिल सकते हैं.

Leo

07 जुलाई 2019: कार्यक्षेत्र में होने वाले बड़े काम का नतीजा सामने आ सकता है. नया प्रेम संबंध शुरू हो सकता है. आपके दिमाग में पैसों को लेकर कोई प्लानिंग चलेगी. प्रेमी और संतान को लेकर बहुत पजेसिव हो सकते हैं. किसी पुराने दोस्त से मिलने के योग बन रहे हैं. नई नौकरी की बातभी आपको पता चल सकती है. काम के सिलसिले में यात्रा होने की संभावना है.

Virgo

07 जुलाई 2019: बिजनेस में प्रगति के योग बन रहे हैं. आपकी महत्वाकांक्षाएं भी तेज हो सकती हैं. आसपास या साथ के लोगों को किसी खास काम के लिए आपकी जरूरत पड़ सकती है. यात्रा के योग बन रहे हैं. कार्यक्षेत्र में आने वाली परेशानी कुछ कम हो सकती है. आपके कुछ काम भीपूरे हो सकते हैं. आज आप अच्छा अनुभव करेंगे.

Libra

07 जुलाई 2019: आपका ध्यान परिवार और पैसे पर होगा. हर मौके का फायदा उठाने की कोशिश करें. आपके सारे काम आसानी से और समय पर निपट सकते हैं. आपको ऑफिस में कोई पुरस्कार या सम्मान मिल सकता है. कामकाज में व्यस्तता भी ज्यादा हो सकती है. चीजें धीरे-धीरेआपके फेवर में हो सकती हैं. धन लाभ के योग बन रहे हैं. माता-पिता, भाई-बहन आदि का सहयोग भी आपको मिल सकता है.

Scorpio

07 जुलाई 2019: अपने कामकाज पर ध्यान दें. बिना डिस्टर्ब हुए काम करने की क्षमता के कारण आप अपने काम में पूरी तरह सफल हो सकते हैं. आपको कामकाज के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है. बॉस से किसी खास मामले में बातचीत हो सकती है. विवाह प्रस्ताव भी मिलने केयोग हैं. नए दोस्त बनेंगे. आपका मन प्रसन्न रहेगा. सभी से प्रेमवत व्यवहार रहेगा. आसपास और साथ के लोगों से सहयोग मिल सकता है.

Sagittarius

07 जुलाई 2019: आपके लिए दिन अच्छा है. कोई नई जमीन या मकान खरीदने का विचार बन सकता है. निवास या काम करने की जगह में बदलाव का मूड भी बन सकता है. परिवार के लोग और प्रियजनों पर पैसा खर्चा करने का भी विचार आपके मन में आ सकता है. आज आप कामकाज मेंबहुत हद तक सफल हो सकते हैं. सोचे हुए काम पूरे कर लें तो आपके लिए अच्छा होगा. कोई ऐसे काम की योजना सामने आ सकती है जिससे आपकी प्रसिद्धि बढ़ सकती है. अटका हुआ पैसा मिलने के योग हैं.

Capricorn

07 जुलाई 2019: आपकी तकनीकी या भावनात्मक समस्याएं सुलझ सकती हैं. आपके मन में कई दिनों से चला आ रहा तनाव खत्म होने के योग हैं. आपको कई मामलों की जिम्मेदारी संभालनी पड़ सकती हैं और उनकी चिंता भी करनी होगी. जो चीजें आपके लिए वास्तव में खास हैं, उनकोलेकर आपको कोई समझौता करने की जरूरत नहीं है. आप अचानक कोई फैसला कर सकते हैं.

Aquarius

07 जुलाई 2019: कोई खुशखबरी मिल सकती है. अधूरे और रुके हुए काम निपटाने के लिए दिन ठीक है. रोजमर्रा के कामकाज से फायदा हो सकता है. सामाजिक कामों में आपको सफलता मिल सकती है. खास लोगों से अच्छे संबंध बनेंगे. किसी सहकर्मी के साथ मिलकर किए गए काम मेंआप सफल रहेंगे. आपका ध्यान दोस्तों के साथ मिलने वाले कार्यक्रम पर हो सकता है.

Pisces

07 जुलाई 2019: आगे बढ़ने के लिए आपको एक से ज्यादा मौके मिलने की संभावना है. पैसों के हर मामले पर आप बारीकी से विचार कर लें. सकारात्मकता रखें. कुछ खास काम आज पूरे हो सकते हैं. किसी नए व्यक्ति के प्रति आकर्षण महसूस हो सकता है. कॉन्फिडेंस के साथ रोजमर्रा के काम भी निपट सकते हैं. नए लोगों से मुलाकात और दोस्ती होगी. आपकी इनकम सामान्य हो सकती है

आज का पांचांग

पंचांग 09 जुलाई 2019  

विक्रमी संवत्ः 2076, 

शक संवत्ः1941, 

मासः आषाढ़, 

पक्षःशुक्ल पक्ष, 

तिथिः अष्टमी रात्रिः 03.31 तक, 

वारः मंगलवार, 

नक्षत्रः हस्त सांय 05.15 तक है, 

योगः परिघ दोपहर 12.38 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः मिथुन, 

चंद्र राशिः कन्या, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः05.34, 

सूर्यास्तः07.18 बजे।

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन,मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

कर्नाटक सरकार पर संकट गहराया

कर्नाटक की जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार गिरने की कगार पर है. बागी कांग्रेस विधायक रोशन बेग ने बीजेपी में शामिल होने का ऐलान किया है. वह अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं. ये पूरा राजनीतिक घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है जब राज्य में 12 जुलाई से मानसून सत्र होना है. दोनों दलों के नेता सरकार बचाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं. देखना होगा कि उन्हें इसमें कहां तक सफलता मिलती है. 

बेंगलुरू: कर्नाटक की जेडीएस-कांग्रेस गठबंधन सरकार गिरने की कगार पर है. कांग्रेस के 22 मंत्रियों और जनता दल-सेकुलर (जेडीएस) के सभी नौ मंत्रियों ने अपना इस्तीफा दे दिया है. सोमवार को यह संकट और बढ़ गया जब निर्दलीय नागेश ने लघु उद्योग मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया  और मुख्यमंत्री एच.डी.कुमारस्वामी की अगुवाई वाली गठबंधन सरकार से समर्थन वापस ले लिया. नागेश के साथ क्षेत्रीय पार्टी के पीजेपी के आर.शंकर ने भी अपना समर्थन वापस ले लिया है. रही सही कसर बागी कांग्रेस विधायक रोशन बेग ने पूरी कर दी है. बेग ने बीजेपी में शामिल होने का ऐलान किया है. वह अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: रौशन बेग ने भाजपा में शामिल होंगे

उधर, कर्नाटक बीजेपी प्रमुख बीएस येदियुरप्पा ने पार्टी को विधानसभा में समर्थन मिलने की बात कही है. येदियुरप्पा का कहना है कि विधानसभा में अब बीजेपी की सदस्य संख्या 107 हो गई है. उन्होंने कुमारस्वामी से इस्तीफे की मांग की है. यह समस्या शनिवार को शुरू हुई जब सरकार पर अविश्वास जताते हुए कांग्रेस के 10 व जेडीएस के तीन विधायकों ने इस्तीफा दे दिया. शनिवार को इस्तीफा देने वाले कांग्रेस के ज्यादातर विधायकों ने कर्नाटक छोड़ दिया है और वे मुंबई में ठहरे हैं.

सूत्रों के मुताबिक, इस्तीफा देने वाले विधायक मंगलवार को बेंगलुरू लौटकर स्पीकर से मुलाकात कर सकते हैं. इस्तीफा का दौर शुरू होने से पहले गठबंधन के पास 118 विधायकों का समर्थन था जो कि 113 के बहुमत के आंकड़े से 5 ज्यादा था. 

नजरें विधानसभा अध्यक्ष पर टिकीं 
विधायकों और मंत्रियों के इस्तीफे के बाद सभी की नजरें विधानसभा अध्यक्ष केआर रमेश कुमार पर टिकी हैं. उन्हें इन इस्तीफों पर अभी निर्णय लेना है. उधर, कर्नाकट कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुंडू राव ने स्पीकर से बागी विधायकों की सदस्यता रद्द करने की अपील की है. मजेदार बात यह है कि ये पूरा राजनीतिक घटनाक्रम ऐसे समय हुआ है जब राज्य में 12 जुलाई से मानसून सत्र होना है. दोनों दलों के नेता सरकार बचाने का पूरा प्रयास कर रहे हैं. देखना होगा कि उन्हें इसमें कहां तक सफलता मिलती है.