आज का राशिफल

Aries

03 फरवरी 2019: आज अपने काम-काजी जीवन में अपने प्रभाव को बढ़ाने में तत्पर होगे। यह आपकी कुशलता व क्षमता की एक बानगी मात्र होगी। हालांकि आप आज अपने घर परिवार के लोगों से प्रसन्न होगे। माता-पिता को किसी धर्म लाभ के कामों के लिए तैयार करेंगे। स्वास्थ्य आम तौर पर ठीक होगा। निजी संबंध अनुकूल होगे।

Taurus

03 फरवरी 2019:  आज आप अपने रूक रहे बाहर के कामों को पुनः गति देने के लिए तैयार होगे। आप देखेंगे कि आज समाजिक जीवन में आपकी साख लगातार बढ़ती जा रही है। जिससे आप प्रसन्न होगे। आज हालांकि स्वास्थ्य को सुखद रखने में कुछ परेशानियों की स्थिति होगी। जिससे आपको आज दवा खानी होगी।

Gemini

03 फरवरी 2019:  आज आप अपने बीते हुए कल से सीख लेते हुए कुछ ऐसे कामों को महत्व देगे। जिससे आने वाले समय में कुछ धन के स्रोत निर्मित हो। हालांकि सेहत को लेकर आपको कुछ परेशानी हेागी। जिससे आपको दवा खानी होगी। आप किसी धर्म कार्य के आयोजनों को पूरा करने में लगे होगे। निजी संबंधों में मधुरता होगी। 

Cancer

03 फरवरी 2019:  आप आज अपने आजीविका के कामों को पहले की तरह ही संचालित करने में व्यस्त होगे। हालांकि आप किसी योजना को पूरा करने के लिए संबंधित व्यक्ति को कुछ पुरूस्कार देने में मूड़ होगे। आज आपका स्वास्थ्य सुखद व सुन्दर बना होगा। निजी संबंधों में आज मधुर संवादों की स्थिति पहले से अधिक होगी।

Leo

03 फरवरी 2019:  आज आप अपने किसी समकक्ष के साथ कामी-काजी संबंधों को और मज़बूत बनाने के लिए कुछ जरूरी बातों को करने के मूड़ में होगे। आप देखेंगे कि आज का दिन आपके लिए बड़ा ही महत्वपूर्ण हैं। किन्तु धन के मामलों में व्यय की स्थिति होगी। निजी रिश्तों में आज साथी को बातों ही बातों में उन्हें कुछ कह देंगे।

Virgo

03 फरवरी 2019: आज आप अपने धन को और विस्तारित करने के लिए पूरे मन से लगे होगे। आप देखेंगे कि आपके द्वारा किए गए प्रयास आज धन लाभ में बदल रहे हैं। यदि आप खिलाड़ी या विद्यार्थी हैं, तो आपको आज कोई बड़ी कामयबी हासिल होने की स्थिति होगी। प्रेम संबंधों में मधुरता होगी। आप तकनीक के क्षेत्रों में आगे होगे।

03 फरवरी 2019: आज का दिन आपके स्वास्थ्य को सुमुन्त करने वाला होगा। जिससे आप प्रसन्न होगे। आप अपने पिछड़ रहे कामों को जहाँ निपटाने में लगे होगे। वहीं कुछ नए कामों को जोड़ने के लिए सक्रियता से लगे होगे। आज दिन आपके निजी संबंधों को मधुरता देने वाला होगा। भवन निर्माण में प्रगति होगी।

Scorpio

03 फरवरी 2019:  आज आप अपने बल और पौरूष के साथ तेजी से समाजिक जीवन में अपनी पकड़ हासिल करने में लगे होगे। आज आपकी एक पुकार में कई सहयोगी खडे़ होगे। आप अपने को एक प्रतिभाशाली व्यक्ति के रूप में स्थापित करने में लगे होगे। स्वास्थ्य में सांस व रक्त विकार जैसी स्थिति होगी। प्रेम संबंध ज्यादा ठीक नहीं होगे। 

Sagittarius

03 फरवरी 2019: आज आप अपने तकनीक ज्ञान को उन्नत करने में लगे होगें। आप देखेंगे कि कुछ बातें ऐसी है। जिन्हें पूरा करना कुछ कठिन सा बना हुआ है। जिससे आप परेशान होगे। हालांकि आप व्यवसाय के मामलों को हल करने में पहले से अधिक सक्रिय होगे। आज आपका स्वास्थ्य समान्य तौर पर अच्छा होगा।

Capricorn

03 फरवरी 2019:  आज अपने कामों को और अच्छी तरह से करने में संलग्न होगे। आप देखेंगे कि भौतिक सुख के साधनों को जुटाने में आज ज्यादा सहूलियत बनी हुई है। जिससे आप उत्साहित होगे। आप पत्नी व बच्चों को कुछ और समय देने के मूड़ में होगे। नौकरी के क्षेत्रों में आज बेहतर स्थिति होगी। जिससे आप प्रसन्न होगे। 

Aquarius

03 फरवरी 2019:  आज आप यह तय करने में लगे होगे। कि योजनाओं को किस आधार पर अंतिम रूप दिया जा सकता है। ऐसे कौन से पहलू हैं, जो कामों में बाधक बने हुए है। हालांकि आपको आज धन व विदेश के मामलों में चिंताएं होगी। जिससे आप परेशान होगे। आज आपका स्वास्थ्य ज्यादा बेहतर नहीं होगा। जिससे आपको कुछ दवा खानी होगी।

Pisces

03 फरवरी 2019: आज आप स्थानीय बाजार में आपनी साख को स्थापित करने में लगे होगे। आप देखेंगे कि आज का दिन आपके ज्ञान को बढ़ाने वाला तथा कुछ नए व्यापारिक सम्पर्कों के लिए अनुकूल बना हुआ है। जिससे आप प्रसन्न होगे। आज निजी संबंधों में पहले के मुकाबले अधिक मधुरता होगी। आज आपकी आय अच्छी होगी।

आज का पांचांग

पंचांग 03 फरवरी 2019

विक्रमी संवत्ः 2075, 

शक संवत्ः 1940, 

मासः माघ़, 

पक्षःकृष्ण पक्ष, 

तिथिः चतुर्दशी रात्रि 11.53 तक, 

वारः रविवार, 

नक्षत्रः उत्तराषाढ़ा, रात्रि 02.55 तक, 

योगः सिद्धि (की वृद्धि है जो कि सोमवार को प्रातः 07.58 तक है), 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः मकर, 

चंद्र राशिः मकर,  

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 07.12, 

सूर्यास्तः 05.57 बजे।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर रविवार को पान खाकर लाल चंदन, गुड़ और लड्डू का दान देकर यात्रा करें।

गौतम गंभीर ने फिर छुआ संकड़ों का दिल

राष्ट्रवादी भावनाओं से हमेशा ओत-प्रोत रहने वाले भारत के पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने एक एक्स आर्मी मैन के लिए मदद की गुहार लगाई है. गंभीर ने शनिवार को एक फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, यह पीतांबरन हैं. इनकी आईडी देखकर पता लगाया जा सकता है कि इन्होंने 1965 और 1971 में भारतीय आर्मी में सेवा की है. इनका कहना है कि तकनीकी वजहों से आर्मी से जो उन्हें मदद मिलनी थी वह अटक गई है. मैं इनकी मदद की गुहार लगाता हूं. यह शख्स फिलहाल कनॉट प्लेस के ए ब्लॉक पर भीख मांग रहे हैं.’

He’s Mr Peethambaran,who served in the Indian Army in 1965 &1971 wars which can be verified by his ID. He claims due to technical reasons he can’t get support from d Army. I’d urge  @adgpi @DefenceMinIndia @SpokespersonMoD to intervene as he is begging at A block Connaught Place. pic.twitter.com/LKU9BLc65D— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) February 2, 2019

ट्वीट में पीतांबरन की दो तस्वीर लगी हैं. गंभीर के पोस्ट में यह बूढ़ा शख्स एक पोस्टर लिए खड़ा है. पोस्टर में उन्होंने लिखा है कि वह 1965, 1971 की लड़ाई में शामिल थे. उनका हाल में ऐक्सिडेंट हो गया था और उसके लिए पैसों की जरूरत है. गंभीर ने अपनी ट्वीट में रक्षा मंत्रालय के साथ ही रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता और एडीडीपीआई को भी टैग कर दिया है.

गंभीर की इस ट्वीट के बाद रक्षा मंत्रालय ने शख्स की मदद का भरोसा दिया है.

We appreciate the concern raised by you and assure that the response will be quick and complete. @adgpi https://t.co/qA23ZqTHjm— Defence Spokesperson (@SpokespersonMoD) February 2, 2019

गंभीर के ट्वीट का जवाब देते हुए रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा गया, ‘हम आपकी तरफ से इस बात को उठाने की तारीफ करते हैं और भरोसा देते हैं कि जल्द से जल्द हरसंभव कार्रवाई की जाएगी.’ इस जवाब के बाद गंभीर ने भी शुक्रिया कहा.

आज का राशिफल

02 फरवरी 2019: आज का दिन आपके के लिए शुभ व सकारात्मक बना होगा। जिससे आप अपने सर्विस/पेशा के जीवन में उन्नति के मार्ग को निर्मित करने में लगे होगे। आप देखेंगे कि आपका स्वास्थ्य समान्य तौर पर ठीक बना हुआ है। जिससे आप अपने कामों को तय समय में करते होगे। निजी रिश्तें अनुकूल होगे। आय को लेकर चिंता होगी। 

Taurus

02 फरवरी 2019:  आज आप देखेंगे कि बाहर के कामों को पूरा करना जरूरी हो गया है। जिसके लिए धन व समय पर्याप्त मात्रा में होगा। हालांकि कार्यालय के कुछ काम आपके बिना रूके होगे। जिन्हें आप इन कामों को करने बाद पूरा करेंगे। निजी संबंधों में मधुरता हेतु और समय देना होगा। स्वास्थ्य में परेशानी की स्थिति होगी। 

Gemini

02 फरवरी 2019:  आज आप अपने भौतिक सुख के साधनों को और विस्तार देने में व्यस्त होगे। आप देखेंगे कि आज कुछ भूमि के मामलों में लाभ की स्थिति बन रही है। किन्तु खरीद हेतु सावधानी जरूरी होगी। स्वास्थ्य मामलों में चिंताएं होगी। जिससे आपको कुछ दवाओं का सेवन करना पड़ सकता है। निजी रिश्तों में तनाव होगे। 

Cancer

02 फरवरी 2019:  आप आज अपने सर्विस पेशा के मामलों को विस्तार देने में लगे होगे। हालांकि आप आज कुछ ऐसे निर्णय लेने में लगे होगे। जिससे उत्पादन के साथ ही विक्रय लक्ष्य को भी तय समय में प्राप्त किया जाए। आप अच्छे स्वास्थ्य के मालिक होगे। निजी रिश्तों में पहले से अधिक संवादों का क्रम तेज होगा।

Leo

02 फरवरी 2019: आज का दिन आपके आजीविका के क्षेत्रों में एक खुशी की स्थिति बनाने वाला होगा। यदि आप नौकरी करते हैं, तो आज आपको कुछ और कामों को पूरा करने का दवाब होगा। जिसे आप एक अवसर की तरह लेना चाहेंगे। स्वास्थ्य ठीक होगा। जिससे आप अपने कामों को तेजी से करने में लगे हुए होगे। 

Virgo

02 फरवरी 2019: आज आप अपने आमदनी को और अधिक उच्च करने के लिए सोचेंगे। जिससे आने वाले समय में आजीविका के साधनों को और समृद्ध करने में मद्द होगी। आज आप अपने निजी संबंधों को लेकर उत्साहित होगे। जिससे साथी को कुछ उपहार देगे। आज आपके ज्ञान में और वृद्धि की स्थिति बनी हुई होगी।

02 फरवरी 2019: आज का दिन आपके आजीविका के क्षेत्रों में एक खुशी की स्थिति बनाने वाला होगा। यदि आप नौकरी करते हैं, तो आज आपको कुछ और कामों को पूरा करने का दवाब होगा। जिसे आप एक अवसर की तरह लेना चाहेंगे। स्वास्थ्य ठीक होगा। जिससे आप अपने कामों को तेजी से करने में लगे हुए होगे। 

Scorpio

02 फरवरी 2019:  आज आप अपने घर परिवार के कामों को नज़र अंदाज नहीं करने के मूड़ होगे। हालांकि आपके ऊपर कार्यालय के कामों को निपटाने का उतना सख्त दबाव नहीं होगा। आपको कार्यालय व संस्था की तरफ से किसी यात्रा में जाने व घूमने का आंफर होगा। सगे भाई के साथ समांजस्य होगा। घर के निर्माण की चिंता होगी। 

Sagittarius

02 फरवरी 2019: आज का दिन कई मामालों में खर्च को बढ़ाने वाला होगा। जिससे आप कुछ परेशान होगे। हालांकि आप देखेंगे कि जो धन व्यय हो रहा है। वह आने वाले समय में कुछ लाभ के मार्ग को सृजित करने में सहायक होगा। आज आप भवन व कार्यालय निर्माण हेतु कोई भूमि की खरीद कर सकते हैं। निजी रिश्तें तनाव से युक्त होगे।

Capricorn

02 फरवरी 2019: आज का दिन कई मामालों में खर्च को बढ़ाने वाला होगा। जिससे आप कुछ परेशान होगे। हालांकि आप देखेंगे कि जो धन व्यय हो रहा है। वह आने वाले समय में कुछ लाभ के मार्ग को सृजित करने में सहायक होगा। आज आप भवन व कार्यालय निर्माण हेतु कोई भूमि की खरीद कर सकते हैं। निजी रिश्तें तनाव से युक्त होगे। 

Aquarius

02 फरवरी 2019:  आज का दिन आप अपके लिए कुछ संघर्ष भरा होगा। आप अपने या तो काम के क्षेत्रों में भाग-दौड़ में व्यस्त होगे। या फिर योजनाओं को अंतिम रूप देने के लिए किसी यात्रा में होगे। आज आप देखेंगे कि धन व्यय की स्थिति अधिक होगी। हालांकि आपका स्वास्थ्य उनता ठीक नहीं होगा। जिससे आपको किसी उपचारक की सलाह लेनी होगी। 

Pisces

02 फरवरी 2019: आज अपने कई ऐसे प्रयासों को सफल होते देखेंगे जो कि अर्थ लाभ से संबंधित है। वैसे आज का दिन आपके आमदनी को और गति देने वाला होगा। निजी रिश्तों में, मधुरता की स्थिति और अच्छी होगी। यदि आप शादी-शुदा हैं, तो आपको आज संतान सुख प्राप्त होने की स्थिति बनी होगी। स्वास्थ्य ज्यादा खास नहीं होगा। 

आज का पांचांग

पंचांग 02 फरवरी 2019

विक्रमी संवत्ः 2075, 

शक संवत्ः 1940, 

मासः माघ़, 

पक्षःकृष्ण पक्ष, 

तिथिः त्रयोदशी रात्रि 09.19 तक, 

वारः शनिवार,

नक्षत्रः पूर्वाषाढ़ा रात्रि 11.55 तक, 

योगः वज्र प्रातः 07.04 तक, 

करणः गर, 

सूर्य राशिः मकर, 

चंद्र राशिः धनु, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 07.13, 

सूर्यास्तः05.57 बजे।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दान देकर यात्रा करें।

एक घंटे की क्लास नहीं बल्कि 23 घंटे का रियाज़ काम आता है: प्रोफ॰ अरविंद शर्मा

फोटो और कवरेज राकेश शाह

संगीत के महत्व और उसकी अलग अलग विधाओं के बारे में बताया. संगीतमय परिवार में जन्मे, उनके पिताजी ने लाहौर 1901 में गंधर्व महाविद्यालय की स्थापना की और बहुत से दिग्गज़ों को संगीत के गुर सिखाए . विभाजन तक उनके पिताजी वहीं रहे.

संगीत को नाद ब्रह्म मानने वाले अरविंद जी ने वर्तमान दौर के संगीत के बाज़ारीकरण और बिना रागों पर बनाये जा रहे संगीत पर चिन्ता जताई. संगीत तीसरी पीढ़ी तक पहुंच गया है और खुद के दोनों पुत्र भी संगीत भी है .

वर्तमान सेंगीत शिक्षा पर बोलते हुए कहा कि संगीत कालांतर के साथ dilute होता जा रहा है जिसका उद्देश्य केवल डिग्री पाना ही हो गया है. एक ही तरह का संगीत सुनाई दे रहा है.

संगीत की पढ़ाई को पढ़ाई नहीं माना जाता. ज्यादा मेहनत के कारण शास्त्रीय संगीत को कम दर्शकों का साथ मिलता है जिसका कारण हम सब भी है.

रागों पर बोलते हुए कहा कि संगीत लोक परंपरा से दूर होते जा रहे है . हमारे पुराने गाने राग पर आधारित होते थे. पुराने गाने इसलिए चलते थे क्योंकि वे परंपरा से जुड़े होते थे. हम उन्हें भूल कर बिना सोचे समझे ग्लोबलाइज़ेशन की ओर जा रहे है जिससे हम अपनी संस्कृति से दूर होती का रहे है.

भरत के नाट्यशास्त्र की अहमियत बताते हुए कहा कि हमारे पास ऐसे अनमोल ग्रंथ भारत में ही मौजूद है. हमारा देश का संगीत मैलोडी पर आधारित है पर पाश्चात्य संगीत हार्मोनी पर.  बिना सोचे समझे नकल करने के कारण पारंपरिक संगीत प्रभावित हो रहा है.

लोगों में संयम व धैर्य की कमी और चैनलों की भेड चाल ने मौजूदा संगीत को प्रभावित किया है. विद्या को दान के रूप में ग्रहण किया जाता था लेकिन अब बाज़ारीकरण हो गया है. साथ ही टोकने वाले ज़हीन लोग भी कम हो रहे है.

सुर की पीड़ को तीर की पीड़ से बड़ा बताते हुए कहा कि संगीत में भाव, स्वर और राग का समन्वय आवश्यक है तभी यादगार संगीत बनता है. युवाओं से आवाहन किया कि इस परंपरा को वही बचा सकती है.

फ्यूज़न को ऐतिहासिक परंपरा बताते हुए कहा कि सबका स्वागत करना हिंदुस्तान की परंपरा रही है.

हर गीत के पीछे भाव होता है और उस भाव के लिए खुद की समझ को बढ़ाना और भावनाओं से ओत प्रोत होना भी आवश्यक है.मौके पर उन्होंने अलग अलग रागों को गाकर उनपर आधारित गानों का भी विवरण दिया.

संगीत सीखा रहे गुरुओं से गुज़ारिश की अपने प्रोफेशन के प्रति ईमानदार रहे और पूरे अनुशासन और बिना पक्षपात किये अपने छात्रों को पढ़ाये फिर चाहें उसे डाँटना ही क्यों न पड़े. शिक्षा की असली शुरुआत कक्षा के बाहर होती है. ज़रूरी ये नहीं की एक घंटे क्लास में क्या किया पर आवश्यक यह है की बाद के 23 घंटे क्या किया.   

Sparsh Leprosy Awareness Campaign – SLAC

        Anti Leprosy Day is being celebrated as Sparsh Leprosy Awareness Campaign – SLAC during fortnight beginning from 30th Nov Jan to till 13 Feb 2019 under programme by Department of Health and family welfare ministry of Health, Govt. of India. The different activities and awareness programme about leprosy will be held under this programme.

        In continuation of these SLAC activities during the fortnight a lecture demonstration was organized by Dr. Pushpinder Mangat, SMO at Police Hospital, Sector 26, Chandigarh, today. An interesting talk on leprosy was given by Dr. Manjit Pal, Skin Specialist, GMSH-16 to cover the basic courses, reasons for spread and methodologies to prevent the outbreak of the disease. Various posters and banners were used to spread awareness on leprosy. The populace was encouraged to treat patients with compassion and to adopt proper intervention to facilitate its eradication. The camp was attended by approximately 225 police personnel and their families.

10th Rose Festival at PU

Chandigarh February 1, 2019
        The 10th Panjab University Rose Festival is going to be held from 8th to 10th 
February, 2019.
        Prof. R.C. Paul Rose Garden has been given a facelift for the Festival. The entrance gates have been beautified and hedges have been better designed. More than 3200 Rose plants of 155 varieties are adorning the garden. 200 nos. new plants have been added this year. Certain varieties will have different colours of flowers blossoming in the same plant will add to the beauty of the garden.
        The three day mega event will be inaugurated by Prof. Raj Kumar, Vice 
Chancellor, Panjab University on 08.02.2019 at 2:00 pm at Prof. R.C. Paul Rose Garden, Panjab University. 

On the first day, the following competitions will be held:-
1st Day (08.02.2019)
Competition     TIMING  VENUE   Participation Fees (per entry)  
Flower  12:30 p.m.      Prof. R.C. Paul Rose Garden     50.00   
Photography     12:30 p.m.      Prof. R.C. Paul Rose Garden     100.00  
School Band     4:30 p.m.       Prof. R.C. Paul Rose Garden     Free    
The theme of Photography Competition are:- 
 1. Life at Panjab University 
 2. P.U. Gardens/Landscape of P.U. Campus
On the second day, the following competitions will be held:-

1st Day (08.02.2019)
Competition     TIMING  VENUE   Participation Fees (per entry)  
Flower  12:30 p.m.      Prof. R.C. Paul Rose Garden     50.00   
Photography     12:30 p.m.      Prof. R.C. Paul Rose Garden     100.00  
School Band     4:30 p.m.       Prof. R.C. Paul Rose Garden     Free    
The theme of Photography Competition are:- 
 1. Life at Panjab University 
 2. P.U. Gardens/Landscape of P.U. Campus
On the second day, the following competitions will be held:-

2nd Day (09.02.2019)

Competition     Timing  Categories      VENUE   Participation Fees (per entry) Singing (Solo & Duet)   8:30 a.m.
1st group (5-12 yrs) 
2nd group (12-18 yrs)
3rd group (18-27 yrs)   Old Convocation Ground  300.00
Rangoli 10:00 a.m. 
1st group (5-12 yrs) 
2nd group (12-18 yrs)
3rd group (18-27 yrs)   Pond near Admn. Block   100.00
Collage Making  12:15 p.m. 
1st group (5-12 yrs) 
2nd group (12-18 yrs)
3rd group (18-27 yrs)   Old Convocation Ground  100.00
Slogan Writing  2:00 p.m. 
1st group (5-12 yrs) 
2nd group (12-18 yrs)
3rd group (18-27 yrs)   Old Convocation Ground  100.00
Face Painting   3:00 p.m.       1st group (5-12 yrs) 
2nd group (12-18 yrs)
3rd group (18-27 yrs)   Old Convocation Ground  100.00

On the third day, the following competitions will be held:-
                3rd Day (10.02.2019)    
Dancing (Solo, Duet & Group)    8:30 a.m. 

1st group (3-10 yrs)
2nd group (10-15 yrs)
3rd group (above 15 yrs)        Old Convocation Ground  300.00
Poetic Recitation       9:30 a.m. 
1st group (5-12 yrs) 
2nd group (12-18 yrs)
3rd group (18-27 yrs)   Balwant Gargi Open Air Theatre  100.00
Rose Prince & Rose Princess     9.30 a.m.

1st group (0 -1 year)
2nd group (1-2 yrs)
3rd group (2-3 yrs)     Prof. R.C. Paul Rose Garden     300.00
Painting        11.00 a.m.      1st group (5-12 yrs) 
2nd group (12-18 yrs)
3rd group (18-27 yrs)   Old Convocation Ground  100.00
Creative Mehandi        2:00 p.m.       1st group(5-10 yrs)
2nd group (10-15 yrs)
3rd group (15-30 yrs)   Old Convocation Ground  100.00
Fancy Dress     2.00 p.m. 
1st group (3-6 yrs)
2nd group (6-9 yrs)
3rd group (9-12 yrs)    Prof. R.C. Paul Rose Garden     100.00

The forms for participation in festival are available at:-
1.      Single Window Enquiry, Near Post Office, Panjab University
2.      Student Centre, Panjab University
3.      Website of the Festival ‘www.panjabuniversityrosefestival.in

The fees can also be deposited online.
        Entries for Flower Competition will be accepted upto 07.02.2019 till 5:00 p.m. 
at Rose Festival Secretariat, Single Window Enquiry, Near Post Office, Panjab 
University, Sector-14, Chandigarh and on 08.02.2019 till 10:00 a.m. at Prof. R.C. Paul 
Rose Garden, Panjab University, Chandigarh.
         Entries for photography competition will be accepted upto 05.02.2019 till 
5:00 p.m. and all other competitions will be accepted upto 06.02.2019 till 5:00 p.m. 
        The form for booking of stalls at the Panjab University Rose Festival can also 
be downloaded from the website.
        There has been a huge rush of participants for participating in various 
competitions of the Panjab University Rose Festival and more than 200 entries have 
been received till date.
        For any enquiry or information pertaining to participation in competitions, 
stalls and sponsorship, phone no. 7888331330 and 9814893401 are available 24×7.

“Ek Tha Gadha” on 5 & 6 Feb

Chandigarh February 1, 2019
Press Conference
        The Department of Indian Theatre, Panjab University, Chandigarh is going to stage its third student production on 05-02-2019 and 06-02-2019 at 6:30 pm. in the Department. The duration of play “Ek Tha Gadha” is one hour and twenty five minutes. 
        In this regard, a press conference is being organized as per schedule below:-
Venue:        Department of Indian Theatre, PU
Date:           February 4, 2019
Time:          12.00 p.m.

अंतरिम बजट 2019, कर राहत 2.5 लाख से बढ़ा कर 5 लाख की गयी

नई दिल्लीः केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के पहले पांच साल के कार्यकाल का अंतिम बजट आज संसद में पेश किया. वित्त मंत्री पीयूष गोयल सुबह वित्त मंत्रालय पहुंचे और इसके बाद बजट डॉक्यूमेंट अंतरिम बजट 2019 को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की औपचारिक मंजूरी के लिए ले गए. इस दौरान वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ल और पोन राधाकृष्ण भी उनके साथ थे. इसके बाद वित्त मंत्री संसद पहुंचे. संसद में उन्होंने बजट भाषण के अंत में वह घोषणा की जिसका मिडिल क्लास को इंतजार था. वित्त मंत्री ने जैसे ही इनकम टैक्स स्लैब में टैक्स रहित आय को 2.5 लाख से बढ़ाकर 5 लाख किए जाने का ऐलान किया. पूरे सदन में मोदी-मोदी के नारे लगे.

LIVE अपडेट

– दो घर होने पर भी कोई टैक्स नहीं लगेगा

– अफॉर्डेबल हाउसिंग को प्रोत्साहन देने के लिए इनकम टैक्स में छूट दी गई है

– मकान के किराए पर लगने वाला टीडीएस की सीमा 1 लाख से बढ़ाकर 2.5 कर दी गई है

– 40 हजार तक के ब्याज पर टीडीएस नहीं लगेगा,  

– स्टैंडर्ड डिडक्शन 40 हजार से बढ़ाकर 50 हजार किया गया. 

– तीन करोड़ से ज्यादा मध्यमवर्गीय को लाभ मिलेगा 

– 10 से ज्यादा आय पर 30 प्रतिशत टैक्स देना होगा

– पांच लाख से 10 लाख तक आय वालों को 20 प्रतिशत टैक्स देना होगा

 – साढ़े 6 लाख तक कोई टैक्स नहीं लगेगा, अगर इनवेस्टमेंट करते हैं तो

– जिनकी आय पांच लाख है उन्हें इनकम टैक्स में छूट दे दी गई है.

– हम महंगाई दर को 10 प्रतिशत से घटाकर 7 प्रतिशत ले गएः वित्त मंत्री

– 2030 तक सभी नदियों को साफ किया जाएगाः वित्त मंत्री

– इलैक्ट्रोनिक और ऑटोमोबाइल में भारत दुनिया हब बनेगाः वित्त मंत्री

– हर महीने 97 हजार करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन हो रहा हैः वित्त मंत्री

– भारत अगले पांच साल में 5 खरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनेगाः वित्त मंत्री

– जनवरी में जीएसटी 1 लाख 3 हजार करोड़ पहुंची

– 50 लाख तक कारोबार करने वालों को 6 प्रतिशत जीएसटी देना होगा

– जिसकी टोटल टर्नओवर 5 करोड़ से कम है उ्न्हें सिर्फ तीन महीने में एक बार रिटर्न भरना पड़ेगाः वित्त मंत्री

– जीएसटी में कटौती करके टैक्स में 80 हजार करोड़ की राहत

– जीएसटी की वजह से कई जरूरी सामानों पर टैक्स घटे हैंः वित्त मंत्री

– टैक्स कलेक्शन बढ़कर 12 लाख करोड़ हुआः वित्त मंत्री 

– पहली बार एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने इनकम टैक्स भरा

– टैक्स देने वालों की संख्या 80 प्रतिशत तक बढ़ गई हैः वित्त मंत्री

– लगातार इनकम टैक्स में लोगों को राहत देने के काम सरकार ने किए है

– 1 लाख डिजिटल गांव बनाना सरकार का लक्ष्य हैः वित्त मंत्री

– पशु पालकों और मछली पालकों को किसान क्रेडिट कार्ड से ऋण पर 2% की ब्याज सब्सिडी- वित्त मंत्री

– भारत ने ग्रामीण स्वच्छता कवरेज में 98% का आंकड़ा हासिल किया- वित्त मंत्री

– सरकार ने मौजूदा आरक्षण, जो कि एसटी/एससी और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए है उसको पूर्ण रूप से बरकरार रखते हुए गरीबों के लिए भी शैक्षिण संस्थानों और सरकारी नौकरियों में 10% का आरक्षण सुनिश्चित किया है : वित्त मंत्री 

– वर्ष 2014 तक देश में लगभग ढ़ाई करोड़ परिवार बिना बिजली के थे, सौभाग्य योजना से हमने लगभग हर घर को बिजली का मुफ्त कनेक्शन उपलब्ध कराया- वित्त मंत्री

– अब देश में 100 एयरपोर्ट सक्रिय रूप से चल रहे हैः वित्त मंत्री

– भारतीय रेलवे के लिए ये साल सबसे सुरक्षित रहा है, देश में कहीं भी मानव रहित क्रॉसिंग नहीं हैः वित्त मंत्री

– पीएम कौशल विकास योजना से स्टार्टअप को मददः वित्त मंत्री

– उज्ज्वला योजना में 8 करोड़ गैस कनेक्शन का लक्ष्य हैः वित्त मंत्री

– असंगठित क्षेत्र के लिए  60 के बाद 3000 रुपये पेंशन दी जाएगी. अगर 18 साल से इसे शुरू किया जाएगा तो माज्ञ 55 रुपये प्रतिमाह देने होंगे. 

– प्रधानमंत्री श्रम धन मानव धन योजाना के तहत 29 साल की उम्र में कामगार को 60 साल तक 100 रुपये देने होंगे

– असगंठित क्षेत्र के कामगारों के लिए सरकार पेंशन योजना लेकर आई है. जिससे 10 करोड़ लोगों को लाभ मिलेगा.

– पांच सालों में कामगारों का वेतन 42 प्रतिशत बढ़ा है

– ईएसआई की लिमिट को बढ़ाया गया है, बीमा की राशि को 2.5 लाख से 6 लाख किया गया है.

– सरकारी कर्मचारियों के लिए न्यू पेंशन स्कीम को आसान बनाया

– नेशनल डिजास्टर रिलीफ फंड के जरिए किसानों को मदद दी जाएगी

– आपदा की सूरत में फसल खराब होने पर ब्याज में 5 प्रतिशत की छूट

– मनरेगा के लिए वर्ष 2019-20 में 60,000 करोड़ रु. का आवंटन: वित्त मंत्री 

– पशु पालन को किसान क्रेडिट कार्ड के दायरे में लाया जाएगा

– कामधेनू आयोग का गठन किया जाएगा, गायों के सम्मान के लिए सरकार पीछे नहीं हटेगीः वित्त मंत्री

–  किसानों को साल में 6 हजार रुपये, 2 हजार की तीन किश्तों में मिलेंगे

– छोटे सीमांत किसानों के खाते में हर साल आएंगे 6000 रुपये

– जिन किसानों के पास दो हेक्टेयर से कम की जमीन है उन्हें मासिक आय सरकार देगीः वित्त मंत्री

– प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की शुरुआत कर रहे हैः वित्त मंत्री

– पहली बार 22 फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य 50 प्रतिशत से ज्यादा तय किया गया 

– देश में 115 पिछड़े जिले अब तेजी से प्रगति कर रहे हैं. वित्त मंत्री

– आयुष्मान भारत योजना से करोड़ों भारतीयों को लाभ मिल रहा हैः वित्त मंत्री

–  लगभग 5.45 लाख गांव खुले में शौच से मुक्त हुए है- वित्त मंत्री

– पारदर्शिता के नए युग की शुरुआत, हमने भ्रष्टाचार मुक्त सरकार चलाई:वित्त मंत्री

– सरकारी बैकों की वित्तीय स्थिति मजबूत करने के लिए 2.6 लाख करोड़ रु. का निवेश किया गया: वित्त मंत्री

– 2018-19 के संशोधित अनुमान में राजकोषीय घाटे को 3.4% तक लाया गया है: वित्त मंत्री

– दिसंबर 2018 में मुद्रास्फीति महज 2.1% थी: वित्त मंत्री

– गरीबों को सस्ता अनाज उपलब्ध कराने के लिए वर्ष 2018-19 में 1,70,000 करोड़ रु. का व्यय किया गया – वित्त मंत्री 

– आर्थिक आरक्षण से मौजूदा आरक्षण की सीटें कम नहीं होंगीः वित्त मंत्री

– 2018-19 में वित्तीय घाटा 3.4%, बैंकिग सुधार में सरकार ने कई कदम उठाएः पीयूष गोयल

– चालू खाते का घाटा कंट्रोल किया, टैक्स और बैकिंग सेक्टर में सुधार कियाः पीयूष गोयल

– भारत दोबारा विकास की पटरी पर दौड रह, GST लागू करना बड़ा कदमः पीयूष गोयल

– हमने भ्रष्ट्राचार मुक्त सरकार चलाई,  3 बैंकों पर कर्ज देने पर लगी रोक हटा दी हैः पीयूष गोयल

– हमने बैंकिग व्यवस्था में सुधार का प्रोसेस शुरू किया हैः पीयूष गोयल

–  हम महंगाई दर 10 प्रतिशत से घटाकर 4.6 लाए हैः पीयूष गोयल

– भारत दुनिया की छठी अर्थव्यवस्था बना है, 5 सालों में विदेशी निवेश बढ़ा हैः पीयूष गोयल

– सरकार की उपलब्धि रही है कि हमने सोच बदलने के अथक प्रयास किए हैः पीयूष गोयल

 -पीयूष गोयल, हमारी सरकार ने वित्तीय घाटा कम किया है.

–  पीयूष गोयल, हमने कमरतोड़ महंगाई की कमर ही तोड़ दी है

– 2022 तक सरकार सभी लोगों को घर देगी, 2022 तक नया भारत बनाएंगे.

– ‘भारत विकास की पटरी पर दौड़ रहा है, हमने महंगाई को कम किया है’

– केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने कहा, ये बजट किसानों को समर्पित होगा.

– कैबिनेट ने अंतरिम बजट 2019 को दी मंजूरी 

– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई

– केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, रविशंकर प्रसाद संसद भवन पहुंचे.

– अंतरिम बजट के साथ ही रेल बजट भी पेश किया जाएगा.

– रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि उम्मीद है कि इस बार के बजट में रेलवे में निवेश बढ़ेगा.

– रेलवे में निवेश बढ़ाकर सीसीटीवी कैमरे, वाईफाई आदि लगाए गए हैंः रेल राज्य मंत्री

– संसद भवन में कैबिनेट बैठक जारी है, बैठक के बाद बजट पेश किया जाएगा.

– वित्त मंत्री पीयूष गोयल संसद पहुंच चुके हैं. कैबिनेट की बैठक के बाद लोकसभा में बजट पेश किया जाएगा.

 वित्त मंत्री ने राष्ट्रपति से बजट की औपचारिक मंजूरी ली.

– बजट की कापियां संसद सदस्‍यों और मीडिया को दी जाएंगी.

–  अंतरिम बजट की कापियां संसद भवन परिसर में पहुंच चुकी हैं.

– सुबह करीब 8.45 बजे वित्त मंत्री पीयूष गोयल वित्त मंत्रालय पहुंचे