मिसेज ट्राइसिटी ,मिसेज चंडीगढ़ शालू गुप्ता ने किया स्पॉटलाइट एंटरटेनमेंट का उद्घाटन

चंडीगढ़, 15 अक्तूबर:

‘पुरनूर’ कोरल, पंचकुला :

शहर में युवाओं, बच्चों महिलाओं को उनकी प्रतिभा निखारने का अवसर प्रदान करने के लिए स्पॉटलाईट इंटरटेनमेंट एवं प्रोडक्शन खुल गया है। सेक्टर 46 में खुले इस संस्थान का उदघाटन बल्ले-बल्ले टीवी चैनल के प्रबंधक निदेशक तपन दिवान ने किया। शहर के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े कलाकारों ने इसमें हिस्सा लिया।

इस अवसर पर प्रोडक्शन की निदेशक सोनिका शर्मा ने बताया कि हमारा यह प्रयास रहेगा कि हम युवाओं,बच्चों और महिलाओं के साथ साथ उन उम्र दराज लोगों को भी अवसर प्रदान करें जिनमें प्रतिभा तो है,मगर उन्हें आज तक अवसर नहीं मिल पाया है।  उन्होंने बताया कि हम समय समय पर बच्चों युवाओं के फैशन शो करवानेे, पंजाबी वीडियो का निर्माण करने के साथ साथ शॉर्ट फिल्म बनाने की दिशा में भी काम करेंगे। प्रोडक्शन के प्रबंधक निदेशक योगेश्वर शर्मा ने बताया कि हमने मॉडल व एक्टर आर्य सिंह को अपना ब्रांड अबैंसडर बनाया है। उन्होंने यह भी बताया कि हमारी योजना है कि समय समय पर पंजाबी सिनेमा से जुड़े कलाकारों, गायकों को भी यहां लाकर प्रशिक्षुओं से मिलवाया जाए ताकि वे उनके अनुभव का लाभ उठा सकें।

महाराजा की घर वापीसी – 58 हज़ार करोड़ के कर्जे वाली एयर इंडिया हुई टाटा संस की

टाटा समूह को एयर इंडिया में शत प्रतिशत हिस्सेदारी मिली है। वहीं, विस्तारा एयरलाइन, टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड और सिंगापुर एयरलाइंस लिमिटेड (एसआईए) का एक ज्वाइंट वेंचर है। इसमें टाटा संस की 51 फीसदी हिस्सेदारी है तो सिंगापुर एयरलाइन का स्टेक 49 फीसदी है। अगर एयर एशिया की बात करें तो इसमें टाटा संस की हिस्सेदारी 83.67 फीसदी है। एयर इंडिया पर करीब 58 हजार करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज है। घाटे से बेहाल महाराजा अब फटेहाल हो गए हैं। 1953 में सरकार द्वारा खरीदी गई इस विमानन कंपनी को 66 साल हो गए हैं। हालांकि अब स्थिति ऐसी हो गई है, कि कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों को भी समय पर वेतन नहीं मिल रहा है। ऐसे में पायलटों सहित केबिन क्रू और इंजीनियरिंग स्टाफ ने भी नौकरी से इस्तीफा देने की धमकी दी है। 

  • टाटा सन्स की इकाई Talace Pvt Ltd की बोली रही 18000 करोड़ रुपये
  • SpiceJet) के संस्थापक अजय सिंह की ओर से बोली रही 15100 करोड़ रुपये
  • लिहाजा एयर इंडिया टाटा सन्स की झोली में चली गई

जेआरडी टाटा ने 1932 में टाटा एयरलाइंस की स्थापना की थी। दूसरे विश्वयुद्ध के वक्त विमान सेवाएं रोक दी गई थीं। जब फिर से विमान सेवाएं बहाल हुईं तो 29 जुलाई 1946 को टाटा एयरलाइंस का नाम बदलकर उसका नाम एयर इंडिया लिमिटेड कर दिया गया। आजादी के बाद 1947 में एयर इंडिया की 49 फीसदी भागीदारी नेहरू सरकार ने ले ली थी। 1953 में भारत के प्रथम प्रधान मंत्री ने इसे टाटा से एक तरह से हथिया लिया था। तब जेआरडी(जहाँगीर रतनजी दादाभाई) टाटा ने नेहरू से ऐसा न करने की प्रार्थना की थी। आज उनके ही वंशज रत्न टाटा ने इसे 58 हज़ार करोड़ के कर्जे के साथ पुन: ख़रीदा है।

विमानन कंपनी एयर इंडिया (Air India) की खरीद के लिए बोली टाटा सन्स की इकाई द्वारा जीते जाने के बाद टाटा समूह (Tata Group) को बधाइयों का तांता लग गया है। एयर इंडिया के लिए बिडिंग में प्रतिद्वंदी रहे स्पाइसजेट (SpiceJet) के संस्थापक अजय सिंह (Ajay Singh) ने भी टाटा ग्रुप को बधाई दी है। अजय सिंह ने एक बयान में कहा, “मैं एयर इंडिया के लिए बोली जीतने पर टाटा समूह को बधाई देता हूं और उनकी सफलता की कामना करता हूं। एयर इंडिया के लिए बोली लगाने के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाना, मेरे लिए सम्मान और सौभाग्य की बात थी। मुझे विश्वास है कि टाटा समूह, एयर इंडिया का गौरव बहाल करेगा और पूरे भारत को गौरवान्वित करेगा।” उन्होंने यह भी कहा कि मैं अपने पूरे जीवन में एयर इंडिया का प्रशंसक रहा हूं और महाराजा के लिए दुनिया की अग्रणी एयरलाइन के रूप में अपनी स्थिति को पुनः प्राप्त करने का समय आ गया है।

सिंह ने एयर इंडिया के सफल विनिवेश पर सरकार को धन्यवाद दिया और कहा कि सरकार ने इसके लिए एक पारदर्शी और लचीली प्रक्रिया चलाई और भारत के विनिवेश कार्यक्रम को नई गति दी। सिंह की अगुवाई वाले कंसोर्शियम ने भी एयर इंडिया की खरीद के लिए बोली लगाई थी। टाटा सन्स की इकाई Talace Pvt Ltd की बोली 18000 करोड़ रुपये की रही, वहीं सिंह की ओर से बोली 15100 करोड़ रुपये की रही। लिहाजा एयर इंडिया टाटा सन्स की झोली में चली गई।

इंडिगो ने क्या कहा
विमानन कंपनी इंडिगो की ओर से ट्वीट करके कहा गया, ‘टाटा ग्रुप को एयर इंडिया के लिए बोली जीतने की बहुत बहुत बधाई। विमानन उद्योग के लिए यह वास्तव में रोमांचक समय है, और हम सभी इस महान राष्ट्र और इसके लोगों की सेवा करने के लिए तैयार हैं। नीले आसमान में असीम अवसर हैं।’ इंडिगो में कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस और ब्रांड रेपुटेशन की निदेशक छवि लीखा ने भी टाटा ग्रुप को एयर इंडिया की बोली जीतने के लिए बधाई दी।

पेटीएम फाउंडर ने भी दी बधाई
पेटीएम फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने भी रतन टाटा और टाटा ग्रुप को बधाई दी है।

सिंधिया बोले ‘एयर इंडिया लिए नया सवेरा’
नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी बधाई देते हुए कहा कि एयर इंडिया का टाटा ग्रुप के पास वापस जाना, विमानन कंपनी के लिए नया सवेरा है। नए मैनेजमेंट को मेरी ओर से शुभकामनाएं। दीपम के सचिव और नागर विमानन मंत्रालय को इस कठिन टास्क को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए बधाई। मुझे उम्मीद है कि एयर इंडिया अपने सफल संचालन के माध्यम से लोगों को करीब लाने के अपने मिशन को पूरा करना जारी रखेगी।’

इंडिया की खरीद में सफल होने पर टाटा ग्रुप को केवल खास लोगों से ही नहीं बल्कि आम लोगों से भी बधाइयां मिल रही हैं। रतन टाटा द्वारा ट्विटर और इंस्टाग्राम पर डाले गए पोस्ट पर कई यूजर्स ने बधाई दी है।

जीएसटी भवन” में हिन्दी पखवाड़े पर कवि सम्मेलन आयोजित

पंचकूला:

पंचकूला सेक्टर 25 केन्द्रीय माल और सेवाकर, पंचकूला क्षेत्र “जीएसटी भवन” में हिन्दी पखवाड़ा के समापन समारोह के अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया और प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य आयुक्त राजेश सोढ़ी ने की। उन्होंने अपने अध्यक्षीय भाषण में अतिथि कवियों का अभिनंदन किया और हिन्दी पखवाड़ा का भव्य स्तर पर आयोजन करने के लिए संबंधित अधिकारियों की प्रशंसा की।
मंच का संचालन राष्ट्रीय कवि संगम के प्रान्त प्रभारी सुरेंद्र सिंगला ने किया। कवि सम्मेलन में गीतकार प्रवीण सुधाकर, युवा कवि यश कंसल, कवयित्री सविता सावीं और प्रशिक्षक प्रभात गर्ग ने भाग लिया। कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। आयुक्त सुनील सिंह कटियार ने हिन्दी पखवाड़ा के सफल आयोजन पर सभी को बधाई दी और मुख्य आयुक्त, अतिथि कविगण एवं सभी अधिकारियों का कवि सम्मेलन में आने के लिए धन्यवाद किया।
कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण भी किया गया जिसमें मुख्य आयुक्त राजेश सोढ़ी, आयुक्त सुनील सिंह कटियार ने अतिथि कवियों को स्मृति चिह्न, पौधा और उपहार देकर सम्मानित किया। अपर आयुक्त अमनदीप सिंह और सुंदर लाल, संयुक्त आयुक्त अवनीश बंसल, सुखचैन सिंह और रचना सिंह ने प्रतिभागी अधिकारियों को स्मृति चिह्न और पौधा भेंट कर पुरस्कृत किया । वरिष्ठ अनुवाद अधिकारी बरखा राम मित्तल को हिन्दी पखवाड़ा 2021 के आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए विशेष तौर पर सम्मानित किया गया ।

ऊषा मेहता बनी इन्नरव्हील क्लब सिरसा मेन की अध्यक्ष

पूर्व प्रधान इंदिरा खुराना ने पहनाया कॉलर

सतीश बंसल, सिरसा:

इन्नरव्हील क्लब सिरसा मेन की शुक्रवार को एक निजी रेस्तरां में इंस्टालेशन सेरेमनी हुई जिसमें क्लब की नई अध्यक्ष ऊषा मेहता को क्लब की पूर्व प्रधान इंदिरा खुराना ने कॉलर पहनाकर विधिवत तरीके से क्लब का अध्यक्ष पद ग्रहण करवाया। इस अवसर पर क्लब की वरिष्ठ पदाधिकारी निशा राठौड़, मधु मेहता, किरण तनेजा, क्लब की कोषाध्यक्ष मधु अरोड़ा, आईएसओ वंदना कंबोज, ऑडिटर सुशीला धमीजा के साथ अन्य क्लब सदस्य मौजूद थी जिन्होंने ऊषा मेहता को उनके पदग्रहण करने पर बधाई दी। इस दौरान एक वर्ष के लिए चयनित क्लब की नई अध्यक्ष ऊषा मेहता ने क्लब की तमाम वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि अकेला अध्यक्ष क्लब की सामाजिक गतिविधियों को पूरी तरह से संचालित नहीं कर सकता, इसलिए सभी का सहयोग अनिवार्य है। उन्होंने इस अवसर पर क्लब के आगामी कार्यक्रमों के लिए बेहतर सुझाव भी आमंत्रित किए। इस पर क्लब की तमाम पदाधिकारियों व सदस्यों ने सबके बेहतर स्वास्थ्य की कामना के साथ आगामी 27 अगस्त को जीआरजी स्कूल में चिकित्सा शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया। कार्यक्रम के दौरान ही शपथ ग्रहण भी हुआ जिसमें नीलू दुआ को क्लब के नए सदस्य के रूप में शामिल किया गया। इस अवसर पर सुशीला गुप्ता, स्वाति गुप्ता, मीनाक्षी मदान, शिंपी गर्ग, रिंकी गर्ग, अल्का डूमरा, वीणा महेश्वरी, किरण बजाज, ऊषा फुटेला एवं विनोद कालड़ा आदि क्लब सदस्य मौजूद थी।

अब जाकर पूरी हुई बॉबी बाजवा की मन्नत -बाबी बाजवा ने लाकडाउन का किया सदुपयोग

  पंचकूला 5 अगस्त :

एक ओर लाकडाउन में पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री का काफी नुकसान हुआ तो वहीं दूसरी ओर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई क्रिएटिव कलाकारों ने इसका लाभ उठाकर नया प्रोजेक्ट तैयार कर लिया। एेसे ही क्रिएटिव लोगों में नाम शुमार है पंजाबी फिल्मों के डायरेक्टर और सिंगर बाबी बाजवा का। जिन्होंने लाकडाउन में अपनी टीम के साथ काफी काम किया। बाबी बाजवा पंचकूला  स्थित आन स्पा में अपने नए ट्रैक मन्नत का पोस्टर रिलीज करने के लिए पहुंचे थे।बाबी बाजवा ने कहा कि उनका नया ट्रैक मन्नत एक रोमांटिक ट्रैक है। इस गीत के बोल तो शानदार हैं ही साथ ही इस ट्रैक को खूबसूरत वादियों में शूट किया गया है। यह ट्रैक यू ट्यूब चैनल सतरंग इंटरटेनमेंट में लांच कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि उनको उम्मीद है कि यह शानदार ट्रैक कई रिकार्ड बनाएगा। यह यूथ के साथ अन्य वर्गों को भी काफी पसंद आ रहा है।बंबी, ब्रांडेड और लव जैसे ट्रैक से प्रसिद्ध हो चुके बाबी बाजवा ने कहा कि वह एक हिंदी फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मिट्टी दा बावा नाटक से उनके कैरियर की शुरुआत हुई थी। जिसके बाद उनकी जान पहचान फिल्म इंडस्ट्री में हुई।उन्होंने कहा कि बेशक कई नामी गायक पंजाबी फिल्मों में नायक बन गए हैं पर उनका ज्यादा ध्यान अपनी गायकी और निर्देशन पर है। उन्होेंने कहा कि गायकी के लिए वह रोजाना रियाज करते हैं। उनके साथ पोस्टर रिलीज के लिए फैशन डिजाइनर और एस्ट्रो न्यूमेरोलाजिस्ट गुनीत कौर और रेकी ग्रैंडमास्टर और टेरोकार्ड रीडर सतिंदर कौर भी पहुंची थीं। इस मौके पर बाबी बाजवा ने कहा कि आन स्पा एक शानदार स्पा है। उन्होंने कहा कि दौड़भाग की जिंदगी के बीच स्पा का महत्व बढ़ चुका है। उन्होंने बताया कि आन स्पा का माहौल एकदम शानदार है।

EDM Label Music High Court launches 32Stitches’ massive new song & music video, “Top of the World”

Chandigarh, July 15
One of India’s fastest growing EDM artist, 32Stitches, launched his new song and music video “Top of the World” last week, releasing the track on his record label, Music High Court, which is now India’s largest Independent electronic music record label & tastemaker.
Founded by Arpit Gawri and Shrey Dua in 2015, Music High Court has now worked with over 50 international artists from around the world, including 2 Grammy Nominated producers. Their extensive background across music production and marketing, as well as artist management and programming has led to the formation of one of the strongest and prominently-branded independent record labels on this side of the continent. 
The new release, “Top of the World”, launched on Friday, 9th July with a music video starring 32Stitches, shot across beautiful and exquisite locations across India, including Leh Ladakh and some of the highest motorable points in the world. 
While briefing media persons at Chandigarh Press Club, Sector 27, said that they are the First Indian record label to host their own International showcase at Amsterdam Dance Festival. 
“We are planning an expansion for our live vertical, MHC Throwdown into more international markets in the coming months, including shows across USA, along with a US-based branch of Music High Court” said 32Stitches aka Arpit, who has previously released music with Universal, Sony, Trap Nation, NoCopyrightSounds etc with over 30 million plays. He also won an IMA Award for Song of the Year in 2020.
“Our aim is to provide a full 360 degree push to upcoming artists, from releasing their music on our label, to hosting shows with them, and soon also designing and helping them sell their own merchandise” says Shrey Dua, who has previously worked with Sony Music India, heading marketing for releases by Badshah, Diljit Dosanjh, Harrdy Sandhu, Aastha Gill etc.
Prior to pandemic, they have given many international artists their Debut shows in India, along with giving many Indian artists their debut international shows as well.

अपने 101 गानों में से एक *सोलो ट्रैक केहड़े राह* का पोस्टर रिलीज करने पहुंची मोहाली लिरिसिस्ट ,कम्पोजर शीनम सिंह

8 जून :

मिलखा सिंह से बेस्ट एथलीट अवार्ड विनर सिंगर ,लिरिसिस्ट ,कम्पोजर  शीनम सिंह अपने बचपन के सपने को पूरा करने के लिए अपने 101 गानों में से एक  *सोलो ट्रैक  केहड़े राह* का पोस्टर रिलीज।

केहड़े राह को लिरिक्स , कंपोज व गायन शीनम ने ही दिया है ,जबकि म्यूजिक सुखजिंद ने दिया है, डायरेक्टर इट्स हैरी ने दी है व मनवीर कलसी प्रोजेक्ट क्यूरेटर हैं । खूबसूरत लोकेशन के साथ शीनम का ये गीत आप सब के दिलों को छू जायेग।

 शीनम  अपनी कालेज के दिनों की इच्छा को पारिवारिक जिम्मेदारियों के चलते टाल रहीं थीं लेकिन महामारी के दौरान उन्हें महसूस हुआ कि जिंदगी अनिश्चितताओं से भरी है इसलिए बिना वक्त गवाएं अब वह अपने सपनों को जी लेना चाहती है । शीनम पंजाब की म्यूजिक इंडस्ट्री में अपने गानों के लिए एक लिव फ्री एंटरटेनमेंट नामक प्लेटफार्म भी लांच कर रही हैं ताकि युवाओं को कम  स्ट्रगल करना पड़े ।

शीनम दो प्यारी बच्चीयों की माँ हैं व बचपन से म्यूजिक की दीवानी है व कालेज के दिनों से गीत लिख रही हैं, लेकिन परिवार को प्राथमिकता देते हुए वह म्यूजिक से दूर रहीं लेकिन करोना काल से बनी अनिश्चितता ने उन्हें बिना वक्त गवाएं ,अपने पति व परिवार की मदद से पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री में मुकाम हासिल करने निकल पड़ी हैं

मंडी गोबिंदगढ़ की पली बढ़ी शीनम ,पंजाब यूनिवर्सिटी से एम काम में गोल्ड मेडलिस्ट भी रह चुकी है । शीनम का मानना है कि हमें अपना पैशन फॉलो करना चाहिए व फिर  हार्ड वर्क व डेडिकेशन से अपने काम में लग जाना चाहिए तो बेशक सफलता आपके कदम जरूर चूमेगी ।

 अपनी म्यूजिक कम्पनी लिव  फ्री एंटरटेनमेंट के बारे में बातचीत करते हुए शीनम ने कहा कि पंजाब में युवा टैलेंट की कमी नहीं है लेकिन उन्हें तराश कर सही दिशा दिखाने वाले प्लेटफार्म की कमी है इसीलिए शीनम ने ये प्लेटफार्म लांच किया है , कोई भी युवा टैलेंटेड कलाकार उनसे सम्पर्क करके लाभान्वित हो सकता है। 

ਕੋਵਿਡ -19 ਦੇ ਪ੍ਰੋਟੋਕਾਲ ਦੀ ਉਲੰਗਣਾ: ਜਿੱਮੀ ਸ਼ੇਰਗਿੱਲ ਗ੍ਰਿਫਤਾਰ

ਕਲਾਕਾਰ ਜਿੰਮੀ ਸ਼ੇਰਗਿੱਲ ਨੂੰ ਬੁੱਧਵਾਰ ਨੂੰ ਪੰਜਾਬ, ਲੁਧਿਆਣਾ ਵਿੱਚ ਕੋਰੋਨਾ ਗਾਈਡਲਾਈਨ ਦੀ ਉਲੰਘਣਾ ਦੇ ਦੋਸ਼ ਵਿੱਚ ਗ੍ਰਿਫ਼ਤਾਰ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਸੀ। ਇਸ ਤੋਂ ਪਹਿਲਾਂ ਮੰਗਲਵਾਰ ਨੂੰ ਉਸ ਨੂੰ ਫਿਲਮ ਦੀ ਸ਼ੂਟਿੰਗ ਲਈ ਚਲਾਨ ਦਿੱਤਾ ਗਿਆ ਸੀ। ਇਹ ਇਲਜਾਮ ਲਗਾਇਆ ਜਾਂਦਾ ਹੈ ਕਿ ਅਦਾਕਾਰ ਜਿੰਮੀ ਸ਼ੇਰਗਿੱਲ ਦੀ ਸ਼ੂਟਿੰਗ ਦੌਰਾਨ ਸਮਾਜਕ ਦੂਰੀਆਂ ਦੇ ਨਾਲ ਨਾਲ ਹੋਰ ਨਿਯਮਾਂ ਨੂੰ ਵੀ ਜ਼ੋਰਾਂ-ਸ਼ੋਰਾਂ ਨਾਲ ਹਟਾਇਆ ਗਿਆ।

ਨਰੇਸ਼ ਸ਼ਰਮਾ ਭਾਰਦਵਾਜ, ਜਲੰਧਰ:

ਕੋਵਿਡ -19 ਦੇ ਪ੍ਰੋਟੋਕਾਲ ਦੀ ਉਲੰਗਣਾ ਕਰਨ ਦੇ ਦੋਸ਼ਾਂ ਹੇਤ ਪੰਜਾਬੀ ਫਿਲਮੀ ਹੀਰੋ ਜਿੱਮੀ ਸ਼ੇਰਗਿੱਲ ਨੂੰ ਪੁਲਿਸ ਨੇ ਗ੍ਰਿਫਤਾਰ ਕੀਤਾ ਹੈ। ਜਿੱਮੀ ਲੁਧਿਅਨਾ ਚ ਨਾਈਟ ਕਰਫਿਊ ਦੌਰਾਨ ਇਕ ਵੈਬ ਸੀਰੀਜ਼ ਦੀ ਸ਼ੂਟਿੰਗ ਕਰ ਰਹੇ ਸਨ.ਜਿਮੀ ਸ਼ੇਰਗਿੱਲ ਤੋਂ ਇਲਾਵਾ ਲੁਧਿਆਂ ਪੋਲਿਸ ਨੇ ਅਕਾਸ਼ ਦੀਪ ,ਮਨਦੀਪ ਤੇ ਈਸ਼ਵਰ ਖਿਲਾਫ ਵੀ ਮਹਾਮਾਰੀ ਐਕਟ ਹੇਠ ਪਰਚਾ ਦਰਜ਼ ਕੀਤਾ ਹੈ। ਦੱਸ ਦੇਈਏ ਕਿ ਜਿੰਮੀ ਸ਼ੇਰਗਿੱਲ ਆਪਣੀ ਵੈੱਬ ਸੀਰੀਜ਼ ‘ਯੂਅਰ ਆਨਰ 2’ ਦੀ ਲੁਧਿਆਣਾ ਦੇ ਆਰੀਆ ਸਕੂਲ ਵਿਚ ਸ਼ੂਟਿੰਗ ਕਰ ਰਹੇ ਸਨ।

ਕਈ ਚਾਰ ਪਹੀਆ ਵਾਹਨ ਚਾਲਕਾਂ ਨੇ ਇੱਕ ਇੱਕ ਕਰਕੇ ਲੁਧਿਆਣਾ ਦੇ ਆਰੀਆ ਸਕੂਲ ਵਿੱਚ ਦਾਖਲ ਹੋਏ। ਜਦੋਂ ਅੰਦਰ ਵੇਖਿਆ ਗਿਆ ਤਾਂ ਪਤਾ ਲੱਗਿਆ ਕਿ ਇੱਕ ਪੰਜਾਬੀ ਫਿਲਮ ਦੀ ਸ਼ੂਟਿੰਗ ਚੱਲ ਰਹੀ ਹੈ। ਅਦਾਕਾਰ ਜਿੰਮੀ ਸ਼ੇਰਗਿੱਲ ਇਕ ਪੰਜਾਬੀ ਫਿਲਮ ਦੀ ਸ਼ੂਟਿੰਗ ਕਰਨ ਵਾਲੀ ਸੀ। ਆਰੀਆ ਸਕੂਲ ਨੂੰ ਸੈਸ਼ਨ ਕੋਰਟ ਲੁਧਿਆਣਾ ਦਾ ਰੂਪ ਦਿੱਤਾ ਗਿਆ ਹੈ। ਜਦੋਂ ਪੁਲਿਸ ਨੂੰ ਇਸ ਬਾਰੇ ਪਤਾ ਲੱਗਿਆ ਤਾਂ ਏਸੀਪੀ ਵਰਿਆਮ ਸਿੰਘ ਪੁਲਿਸ ਪਾਰਟੀ ਨਾਲ ਉਥੇ ਪਹੁੰਚ ਗਏ। ਉਸਨੇ ਸ਼ੂਟਿੰਗ ਬੰਦ ਕਰ ਦਿੱਤੀ। ਫਿਲਮ ਦੇ ਨਿਰਦੇਸ਼ਕ ਨੇ ਉਸਨੂੰ ਮਨਜ਼ੂਰੀ ਦੇ ਕਾਗਜ਼ਾਤ ਦਿਖਾਏ। ਇਸ ਤੋਂ ਬਾਅਦ, ਉਸਨੇ ਦੋ ਲੋਕਾਂ ਦੇ ਦੋ ਹਜ਼ਾਰ ਰੁਪਏ ਦੇ ਚਲਾਨ ਕੀਤੇ, ਜਿਸ ਵਿੱਚ ਡਾਇਰੈਕਟਰ ਵੀ ਸ਼ਾਮਲ ਹੈ, ਜਿਥੇ ਸਮਾਜਕ ਦੂਰੀਆਂ ਦੀ ਪਾਲਣਾ ਨਹੀਂ ਕੀਤੀ ਗਈ।

ਏਸੀਪੀ ਵਰਿਆਮ ਸਿੰਘ ਦਾ ਕਹਿਣਾ ਹੈ ਕਿ ਉਸਨੂੰ ਗੋਲੀ ਮਾਰਨ ਦੀ ਇਜਾਜ਼ਤ ਸੀ। ਸਮਾਜਿਕ ਦੂਰੀਆਂ ਦੀ ਉਲੰਘਣਾ ਕਰਨ ਵਾਲੇ ਦੋ ਵਿਅਕਤੀਆਂ ਦਾ ਚਲਾਨ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਹੈ. ਆਰੀਆ ਸਕੂਲ ਵਿਚ ਕਾਫ਼ੀ ਕਮਰੇ ਹਨ, ਹਰ ਕਮਰੇ ਵਿਚ ਪੰਜ ਤੋਂ ਛੇ ਲੋਕ ਸਨ. ਸ਼ੂਟਿੰਗ ਸਮੇਂ ਸਿਰ ਖਤਮ ਹੋ ਗਈ ਸੀ।

ਦੱਸਣਯੋਗ ਹੈ ਕਿ ਪੰਜਾਬ ਸਰਕਾਰ ਵਲੋਂ ਸੂਬੇ ’ਚ ਵੱਧ ਰਹੇ ਕੋਰੋਨਾ ਕੇਸਾਂ ਨੂੰ ਦੇਖਦਿਆਂ ਲਾਕਡਾਊਨ ਲਗਾਇਆ ਗਿਆ ਹੈ। ਇਥੋਂ ਤਕ ਕਿ ਵਿਆਹ ਤੇ ਅੰਤਿਮ ਸੰਸਕਾਰ ’ਚ 20 ਲੋਕਾਂ ਦੇ ਇਕੱਠੇ ਹੋਣ ਦੀ ਛੋਟ ਦਿੱਤੀ ਗਈ ਹੈ ਪਰ ਇਥੇ 100 ਲੋਕਾਂ ਦੀ ਮੌਜੂਦਗੀ ਸਵਾਲੀਆ ਨਿਸ਼ਾਨ ਖੜ੍ਹੇ ਕਰਦੀ ਹੈ।

एक बेटी अपने पिता की गोद से बाहर जरूर निकल सकती है, लेकिन वो कभी पिता के दिल से बाहर नहीं निकल सकती

सतरंगी राजस्थान’, ‘बन्नी सा’ के बाद अब ‘विदाई’ गीत मचाएगा धूम
हरिप्रेम फिल्म ने की ‘विदाई’ गीत की ऑनलाईन लांचिंग
 
सतीश बंसल बांसवाड़ा-उदयपुर,/ सिरसा:

वागड़ गंगा माही के कारण प्राकृतिक दृष्टि से समृद्ध और कला-संस्कृति के धनी बांसवाड़ा को पर्यटन दृष्टि से देश-दुनिया तक पहुंचाने के लिए किए जा रहे प्रयासों की श्रृंखला में गत दिनों 80 लाख बार देखे गए ‘सतरंगी राजस्थान’ शीर्षक से विडियो गीत की अपार सफलता के बाद हरिप्रेम फिल्म्स द्वारा तैयार किए ‘विदाई’ शीर्षक गीत की ऑनलाईन लांचिंग रविवार को की गई।
अप्रत्याशित सफलता पाने वाले बांसवाड़ा में फिल्माएं और तैयार किए गए ‘सतरंगी राजस्थान’ और बन्नी सा के युवा फिल्म निर्देशक नितीन समाधिया के तीसरे ड्रीम प्रोजेक्ट ‘विदाई’ विडियो गीत की शूटिंग गत माह में ही संपन्न हुई है। उन्होंने बताया कि सिर्फ बांसवाड़ा की समृद्ध विरासत से देश-दुनिया को रूबरू करवाने के लिए इस राजस्थानी गीत का निर्माण किया गया है और यह भी सतरंगी राजस्थान की भांति राजस्थान की धड़कन बनेगा।
 हरिप्रेम फिल्म्स के विदाई गीत की पटकथा  पिता और पुत्री के प्यार के रिश्ते को दर्शाती है। ‘विदाई’ गीत का गायन स्वरुप खान ने किया है और म्यूजिक, लिरिक्स स्वरुप खान द्वारा निर्मित है। इसके साथ ही स्वरुप खान ने इस गीत में अपने अभिनय की प्रस्तुति दी है। गीत में राजस्थानी लोकवाद्यों का बखूबी इस्तेमाल किया है।  निर्देशक हरिप्रेम फिल्म के सीईओ नितिन समाधिया है। सहनिर्देशक अंकित चटर्जी, डीओपी अंकित चौहान व एडिटिंग अमन  ने की है। प्रोडक्शन टीम में महेंद्र समाधिया, रानी समाधिया, प्रसून कंसारा व आस्था भट्ट द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। विदाई गीत की पटकथा  पिता और पुत्री के प्यार के रिश्ते को दर्शाती है जो की दिल को छू जाने वाली प्रस्तुति है। गीत के वीडियो में कलाकारों द्वारा की गई खूबसूरत प्रस्तुति गाने को और मनोहर बनाती है। अभिनेत्री आराध्या राव, अभिनेता कुनाल आचार्य व अभिनेता अनिल भागवत द्वारा मन मोहक प्रस्तुति दी गई है।  

ऐसा है विदाई गीत:

ऐसे तो पिता-पुत्री के रिश्ते को शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है,एक बेटी अपने पिता की गोद से बाहर जरूर निकल सकती है, लेकिन वो कभी पिता के दिल से बाहर नहीं निकल सकती है। यह तय है कि पिता के लिए बेटी का प्यार शब्दों से परे होता है। ऐसे ही पिता और पुत्री के प्यार भरे रिश्ते को राजस्थानी लोकगीत ‘विदाई’ में प्रस्तुत किया है। हर घर में बेटियां पिता की लाडली होती हैं। वैसे भी अक्सर यही कहा जाता है कि बेटे मां के करीब होते हैं तो बेटियां अपने पापा के ज्यादा करीब होती हैं। पापा की परी और घर में सबसे प्यारी, बड़ा गहरा चाव और लगाव होता है बाप-बेटी का, तभी तो उम्र के हर पड़ाव पर पापा उनके लिए खास भूमिका निभा रहे होते हैं। हरिप्रेम फिल्म ने अपने विदाई सॉन्ग में पिता पुत्री के इस  रिश्ते को अच्छे से दर्शाया है।

EMBRACE HUMAN VALUES TO BE TRUE HUMANS : SATGURU MATA SUDIKSHA JI MAHARAJ

            Chandigarh , March 01, 2021:

“Need of the hour is to lead our lives as true human beings which can be achieved by embracing human valuesonly” was the clarion call given by Satguru Mata Sudiksha Ji Maharaj at the concluding session of 54th Annual Nirankari Sant Samagam of Maharashtra.   This information given by Smt. Raj Kumari Ji Member Incharge Press & Publicity Sant Nirankari Mandal.

            To stay firm on this path ,we need to introspect frequently and avoid negativity to set in; Her Holiness further guided and urged to cultivate the spirit of love, humility and magnanimity, to ignore the demerits instead accept the merit and to empathize with one another.

            Satguru Mata Ji further generalized, while all humans consider themselves religious and reserve the teachings of the Prophets, Seers and Gurus, who have taught the world that humanity is the true religionthat can make life meaningful by connecting themselves to God. God Realization leads to Self Realization and this can be achieved at any age. God Knowledge can be attained in a fraction of a moment from the True Master.

            The three day Samagam was webcasted on Mission’s website and telecasted on Sanskar TV channel. Nirankari devotees across the globe and God loving people enjoyed this blissful event.

            On the first day of Samagam, Satguru Mata Ji said in Her Holy discourse that God is Formless, Omnipresent and can be addressed by any name. Every soul is a part of the Divine Super soul and for this realisation; God Realisation is a must. By connecting with the Eternal God, one can attain stability, peace and contentment. Once we realize that God is the doer of everything then acceptance leads to contentment in all upheavals of life. When we take support of the Formless God then acceptance makes life blissful.

            Mata Ji further explained that though we use our senses in daily lives for proper operation of our body and in evaluating the different situations it is imperative to be in control of our senses to derive beneficial and balanced exposition of our activities.

SEWADAL RALLY

            The second day commenced with the Sewadal Rally wherein Sewadal volunteers, both men and women hailing from various parts of Maharashtra showcased their talents and feats by performing fitness drills such as Mallakhamba and aerial acts.

            There were various skits which showcased the teachings and the ideologies of the Mission. The first step to selfless service is to surrender to the Almighty, as Service to Mankind is Service to God and to attain this one should abandon the ego of the mind and maintain modesty and discipline.

            Addressing the second day evening session, Her Holiness said that to establish stability in our lives; right choices, awareness and wisdom is essential. Negative emotions reside only when we give them place in our hearts. On the other hand, when we give place to God in our hearts, our mind becomes pure. Life is short; to err is human hence, we need to ensure that we do not repeat our mistakes. In this way we can contribute positively in everyone’s life and make our life happy here and hereafter.

            The modern generation does not give credence to the past and future births and are just concerned about the present Satguru Mata Ji exhorted to better our present by invoking God as He is the only source to provide stability.

            Mata Ji referred to the saints from the past, who have left a message for the world that seeing God through open eyes is possible and after receiving God Knowledge when we realize ourselves in the form of a soul and not a body. Saints from the past have all along maintained that life can be meaningful by connecting with God and treading the path of devotion so that our soul can be released from the bondages and attain salvation.

A Multi-Lingual Poetic Symposium (KaviDarbar)

            The main attraction of the third day of the Samagam was a Multilingual Poetic Symposium. The topic of this symposium was “Sthir se Naata Jodke Man ka Jeevan ko Hum Sehaj Banaye”.On this various poets presented their poems in Marathi, Hindi, Sindhi, Gujarati, Punjabi and Bhojpuri languages.

            Saints from all over Maharashtra, adjoining states and from across the globe participated and expressed their thoughts on all three days of the Samagam. Meaningful messages based on the philosophy of the Mission were given through recitation of the holy verses from Sampuran Avtar Bani, Sampuran Hardev Bani, sayings of saints and sages of bygone eras and devotional songs penned by the devotees of the Mission.