“भरत मुनि संगीत सम्मेलन अपने आप मे एक बहुत अच्छी पहल है और आशा है कि आने वाले समय मे इसमें देश विदेश के महान कलाकार भाग लेंगे, ” यह उम्मीद ज़ाहिर की सुविख्यात सितारवादक और सर्वप्रिय शिक्षक पण्डित हरविंद्र शर्मा ने। पण्डित जी आज संस्कार भारती द्वारा हरियाणा कला परिषद के सहयोग से आयोजित पहले भरत मुनि संगीत सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे। उन्होंने राग रागेश्वरी से अपनी प्रस्तुति की शुरुआत की, इसके बाद राग बसन्त से उपस्थित श्रोताओं को आनन्दित किया।सितार वादन में उनका साथ उनकी शिष्या विनीता और तबले पर जयदेव और गुरप्रीत मोगा ने संगत दी।
शास्त्रीय गायन में छोटी सी आयु से ही अपना मुकाम रखने वाली संगीतज्ञा एवं शिक्षका डॉ मोनिका सोनी ने सरस्वती वंदना, “जय जय भगवती…..” आदि प्रस्तुतियों से समां बाँधा। उन्होंने राग मुल्तानी, ठुमरी तथा राग बसन्त प्रस्तुत किए। हारमोनियम पर मुरलीधर सोनी और तबले पर गुरप्रीत मोंगा ने उनका साथ दिया
कार्यक्रम के अंत मे स्वधा समूह के कलाकारों ने नृत्य की प्रस्तुति से सभागार करतल ध्वनी से गूंज उठा।
इस अवसर पर पंचकूला के विधायक और मुख्य सचेतक ज्ञान चन्द गुप्ता ने कहा कि संगीत केवल मनोरंजन ही नहीं व्यकितत्व निर्माण में भी सहायक होता है। कार्यक्रम में आई ए एस अधकारी कुमार गौरव धवन, राजीव शर्मा,( सेवानिवृत्त आई ए एस) डॉ सुरेन्द्र मोहन कान्त( पूर्व निदेश , युवा कल्याण, पंजाब विश्विद्यालय) और उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक प्रमुख नवीन शर्मा भी उपस्थित रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/02/DSCN0537.jpg34564608Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-02-17 15:47:492019-02-17 20:00:21“भरत मुनि संगीत सम्मेलन अपने आप मे एक बहुत अच्छी पहल है और आशा है कि आने वाले समय मे इसमें देश विदेश के महान कलाकार भाग लेंगे, “: पण्डित हरविंद्र शर्मा
Navjot Singh Sidhu’s comment on Pulwama terror attack–Terrorism has no religion, no nation–has created a huge outrage in Twitterverse. He is not only receiving a backlash from his opponents, but also from Twitterati who are asking fans to boycott The Kapil Sharma Show and Sony TV to kick Sidhu out of the show.
“For a handful of people, can you blame the entire nation and can you blame an individual? It (the attack) is a cowardly act and I condemn it firmly. Violence is always condemnable and those who did it must be punished,” Sidhu was quoted as saying.
The comment did not go down well with the netizens who have made #BoycottKapilSharmaShow trend on Twitter. Some are asking Sidhu to apologise for his comment, while others want the channel to expel him from the comedy show.
Dear @SonyTV & @KapilSharmaK9 either remove @sherryontopp from your show or we shall pledge not to choose the Sony Package as per new TRAI rules. How dare can someone continuously speak in the favour of a nation which is responsible for many other attacks like Pulwama.
40 CRPF jawans were martyred when an explosive-laden SUV rammed into one of the buses out of a 70-vehicle CRPF convoy in Jammu and Kashmir’s Pulwama district on Thursday (February 14).
Eetired Major General GD Bakshi also attacked Sidhu for what he deemed an “inappropriate comment” and said Sidhu has not faced what the CRPF has, what men in uniform routinely do in conflict areas.
Sidhu had courted controversy earlier for visiting Pakistan for Imran Khan’s oath-taking ceremony and his controversial hug with Pakistan Army General Qamar Javed Bajwa.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/02/kapil-navjot.jpg418825Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-02-15 18:00:272019-02-15 18:00:29Navjot believes Pak is not terrorist supporter, he demands talks to continue no matter what
रेनबो लेडीज क्लब ने मनाया वैलनटाइनस डे संजीव पवार और अमिता पंवार को मिला सेकंड नंबर जोड़ी का प्राइज
शशि गुप्ता , इन्दु गर्ग,शिवानी गंभीर रेनबो क्लब की ब्रैंड अम्बेस्डर एंव सुधा जिंदल रेनबो क्वीन प्रीती अरोरा रेनबो प्रिंसेस एवं रीना रेनबो ग्लैमरस चुनी गई
सुपर जोड़ी आनलाइन कॉन्टेस्ट में शहर के राजेश जिंदल एवं सुधा जिंदल की जोड़ी रही विजेता
दिनाक १३ फरवरी को सेकटर ८ के एक निजी होटल में वैलेंटाइन्स डे के उपलक्ष्य में रेनबो लेडीज क्लब ने जेशाईन डायमंड जेव्ल्लेरी के सहयोग द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे क्लब की महिलाओ द्वारा एक नए अंदाज में वैलेंटाइन्स डे मनाया गया। क्लब की प्रधान पूनम सहगल एवं आयोजक ज्योति सहगल ने बताया की इस बार रेनबो लेडीज क्लब ने ऑनलाइन वैलेंटाइन्स सुपर जोड़ी कांटेस्ट शुरू किया था जिसमे आल इंडिया से एंट्रीज आइ थी सबसे अधिक वोटिंग वाली जोड़ी को वैलेंटाइन्स सुपर जोड़ी 2019 से पुरस्कृत किया गया। जिसमे फर्स्ट रनरअप दिल्लीी के रिचा एवं राहुल, सेकंड रनर अप संजीव एवं अमिता पंवर एवंं पंचकूला सुधाा जिंदल एवं राजेश जिंदल विजेता रहे| विजेता रही जोड़ी को ताज पहनाकर सम्मानित किया गया| इसके इलावा इस बार रेनबो क्लब ने अपने क्लब की तीन ब्रैंड एम्बेस्डर, एक रेनबो क्वीन 2019, एक रेनबो प्रिंसेस 2019 एवं एक रेनबो ग्लैमरस 2019 का चयन किया| ब्रैंड एम्बेस्डर उन महिलाओ को चुना गया जिन्होंने सामाजिक, सांस्कृतिक एवं कलाकृति के कार्यक्षेत्र में शहर एवं क्लब का नाम रोशन किया है| जिसमे से शशि गुप्ता, इन्दु गर्ग, शिवानी गंभीर को रेनबो क्लब की ब्रैंडअम्बेस्डर सुधा जिंदल को रेनबो क्वीन प्रीती अरोरा को रेनबो प्रिंसेस एवं रीना को रेनबो ग्लैमरस चुना गया|इस कार्यक्रम में महिलाओ द्वारा प्यार के गीतों पर परफॉमेंसेस दी गई| इस मोके पर जाने माने बॉलीवुड, हॉलीवुड एवं पॉलीवुड एक्टर अशोक कालरा जी मुखय अतिथि रहे एवं बहुत ही सुरीली आवाज़ के बादशाह टीसिरिस के सिंगर जगदीप जुबली जी विशेष अतिथि रहे। अशोक कालरा जी ने अभी तक ५० से अधिक फिल्मो में काम किया है और अभी भी उनकी कई फिल्मे आने वाली है। ज्योति सहगल ने बताया की इसके इलावा कार्यक्रम में महिलाओ के लिए कलर थीम लाल रखा गया था| क्लब के मेंबर्स द्वारा प्यार भरे गीतों पर अलग अलग परफोमान्सेस दी गई| शहर के जाने माने एंकर निखिल चौहान द्वारा बहुत सारी मस्ती, गेमस एवं नाच गाना किया गया| जेशाईन वैलेंटाइन्सक्वीन का भी चयन किया गया जिसमे फर्स्ट रनरअप सुनीता अत्रि, सेकंड रनरअप जानवी बंसल एवं मीनू सेठी विजेता रही |
क्लब की प्रधान पूनम सहगल ने बताया की अक्सर क्लब्स या कंपनीस में ब्रैंड अम्बेस्डर किसी बड़ी सेलिब्रिटी या मॉडल्स को बनाया जाता है परन्तु रेनबो क्लब ने अपनी ही क्लब की अच्छा काम करने वाली महिलाओ का चयन किया जिससे बाकि महिलाओ में भी जागरूकता बड़े| पूनम सहगल ने बताया की यह शहर का पहला ऐसा क्लब है जो मौज मस्ती के साथ सामाजिक कार्यो में भी सबसे आगे है|किसी भी तरह का कोई भी सामाजिक, सांस्कृतिक, कार्यक्रम हो रेनबो क्लब हमेशा हिसा लेता है |
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/02/25d5f092-b614-4b31-a738-10f3360e3cb7.jpg8531280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-02-13 13:50:202019-02-13 13:51:59रेनबो लेडीज क्लब ने मनाया वैलनटाइनस डे
पंचकूला 11 फरवरी। पंचकूला के विधायक एवं मुख्य सचेतक ज्ञानचंद गुप्ता ने कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग द्वारा सैक्टर 5 स्थित इन्द्रधनुष में सात दिवसीय सांग कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलत कर शुभारम्भ किया।
इस मौके पर विधायक ने कहा कि हरियाणा सरकार प्रदेश में हरियाणवी संस्कृति को बढावा देने के लिए कला एंव सांस्कृतिक कार्य विभाग के माध्यम से इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करवा कर अपनी प्राचीन संस्कृति को सशक्त ही अपितु इसे तरोताजा करने की दिशा में बेहतर प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए अनेकों स्कीमों के माध्यम से उन्हें लाभान्वित भी किया जा रहा है ताकि वे संस्कृति को सजीव बनाए रखने में अहम भूमिका निभा सके। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से समाज में अच्छा संदेश जाता है और युवा पश्चिमी कल्चर की ओर न बढते हुए अपनी संस्कृति को अपनाने की दिशा को परिवर्तन कर सके।
इस अवसर पर निदेशक महेश्वर शर्मा ने बताया कि हरियाणवी संस्कृति को सशक्त एवं तरोताजा करने के उद्वेश्य से विभाग द्वारा सांग कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि लगातार चलने वाले सांग उत्सव मेें 12 फरवरी को शरीफ काला द्वारा पं0 मांगेराम की प्रणाली पर आधारित चाप सिंह का सांग प्रस्तुत किया जाएगा। इसी प्रकार 13 फरवरी को पं0 रामशरण का सांग सत्यवान सावित्री तथा 14 फरवरी को श्यामलाल द्वारा ज्ञानी चोर एवं 15 फरवरी को बाबू दान सिंह द्वारा अजीत सिंह राजबाला का सांग प्रस्तुत किया जाएगा। इसी प्रकार 16 फरवरी को कुलदीप कलाकार बनदेवी एसं 17 फरवरी को संजय मलिक द्वारा राजा हरिश्चन्द्र सांग की प्रस्तुति दी जाएगी।
सांग उत्सव के पहले दिन की प्रस्तुति में सतबीर सिंह ने अपने कलाकारों के माध्यम से पिंगला भरथरी का सांग प्रस्तुत किया। इसमें उन्होंने बताया कि पिंगला भरथरी के सांग में सतबीर सिंह ने उज्जैन शहर में राजा गंधर्व सैन राज करते थे। इनके दो लड़के थे। बड़े बेटे का नाम भरथरी तथा छोटे बेटे का नाम विक्रम था। भरथरी शादीशुदा था जिसकी रानी का नाम पिंगला था। पिंगला घुड़शाला के दरौगा से प्यार करती थी। एक दिन भरथरी की गैर हाजिरी में पिंगला दरौगा के साथ चौपड़ सार खेल रही थी। उधर से विक्रम कालेज से छुट्टी करके अपने घर आता है तो उसे इस बात का पता लग जाता है कि रानी दरौगा से चौपड़सार खेलते हुए प्यार का इजहार कर रही है। वह इसकी शिकायत अपने बड़े भाई भरथरी से करता है लेकिन पिंगला के कहने पर राजा भरथरी अपने भाई को जल्लादों से कत्ल करने का आदेश दे देता है। जल्लाद विक्रम पर रहम करते हैं और उसे ंिजंदा छोड़ देते है। जब भरथरी को सच्चाई का पता चलता है तो वह सन्यास लेकर विक्रम को राजा बना देता है।
कार्यक्रम में समस्त कलाकारों को विभाग की ओर से स्मृति चिन्ह व शॉल भेंट उनको सम्मानित किया। कार्यक्रम में सांस्कृति एवं कला विभाग इंचार्ज रेणू हुडडा, सांस्कृतिक अधिकारी तानिया जीएस चौहान, हृदय कौशल, शिव कुमार, राजेश कुमार सहित दर्शक भी मौजूद रहे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/02/swang.jpg365754Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-02-11 15:11:062019-02-11 15:11:08कला को बढावा देने के लिए सरकार ने चलाई कई योजनाएं -ज्ञानचंद गुप्ता
Saraswati Pooja and Basanth Panchmi was celebrated at the Neerja Bhanot Hall, Girls Hostel No. 10 Panjab University, Chandigarh. Idol of Goddess Saraswati was unveiled and Sarasvati Vandana was recited. Wardens from other girl’s hostels, guests and residents participated in this religious ceremony and took the blessings of the deity. Pooja was followed by Basanth Panchmi celebrations which involved taking swing and kite flying.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/02/Press-note-1-Photo-1.jpg9601280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-02-11 13:52:442019-02-11 13:52:47Saraswati Pooja and Basanth Panchmi celebrated at Gh-10, PU
Play: “स्वछता ही सेवा”, Written & Directed By : अभिषेक शर्मा
Group Name: परंपरा आर्ट्स, Date: 10-02-2019
About The Street Play
स्वच्छता ही सेवा–
माननीय प्रधानमंत्री जी
द्वारा चलाये गए “स्वच्छ भारत अभियान” के तहत लोगों की स्वच्छता को
लेकर निम्न सोच पर नाटक द्वारा कटाक्ष किया गया है , नाटक में दिखाया गया है कि किस प्रकार लोग अपने घर
को तो साफ़ रखते हैं लेकिन अपने आस पड़ोस, पब्लिक प्लेस, दफ़्तर, आदि को गंदा करते हैं, जैसे वो हमारी ज़िम्मेदारी है
ना हों। स्वच्छता एक आदत है , और हमारी जिम्मेदारी भी , ऐसा न कर के हम आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण नहीं दे सकते
, नाटक में उन लोगों
को भी निशाना बनाया गया है जो खुले में शौच करते हैं , और ऐसा कर के वो लोग जाने अनजाने में
भयंकर बीमारियों को न्यौता दे रहे होते हैं। अंत मे सभी कलाकार , मौजूद दर्शकों से प्रण करवाते हैं
कि वो आसपास के वातावरण को साफ़ रखेंगे , और इस खूबसूरत शहर चंडीगढ़ की ख़ूबसूरती को बरकरार रखेंगे।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/02/nukad-1-1.jpg36485472Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-02-11 01:27:452019-02-11 01:27:47नुक्कड़ नाटक “स्वच्छता ही सेवा” का मंचन किया गया
सेक्टर 5 स्थित परेड ग्राउंड में चल रहे चार दिवसीय शहरी समृद्धि उत्सव के दूसरे दिन भी लोग मेले का मजा उठाने के लिए पहुंचे। लोगों का मेले के प्रति उत्साह देखते ही बन रहा था। शनिवार को सरकारी दफ्तरों की छुट्टी होने के चलते लोग दिन में भी मेले का मजा उठाने के लिए पहुंचे। शाम ढलते-ढलते लोगों का उत्साह बढ़ता गया और वह रंगारंग कार्यक्रम मजा लेने के साथ-साथ खरीददारी करते नजर आये। सलीम हरियाणवी एंड पार्टी ने हरियाणवी नृत्य धमाल का खूब धमाल मचाया। दोपहर को फूड सेफ्टी संगठन की ओर से स्ट्रीट वेंडर्स को बताया गया कि वह किस तरह से हाइजिनिक व्यंजन बना सकते हैं। उन्हें खाने बनाने के लिए हाथों में पहनने के दस्ताने, एैप्रेन, टोपी भी दी गई। स्वयं सहायता समूह भी अपने उत्पादों की बिक्री को लेकर उत्साहित हैं। उनको उम्मीद है कि रविवार को आज के मुकाबले दुगुने लोग खरीददारी करने के लिए पहुंचेंगे। नगर निगम प्रशासक राजेश जोगपाल ने बताया कि पहली बार नगर निगम की ओर से शहरी समृद्धि मेले, फूड फेस्टीवल एवं स्वयं सहायता समूह प्रदर्शनी एवं बिक्री का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य लोगों को एक प्लेटफार्म उपलब्ध करवाना था, ताकि लोग सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा खाने पीने एवं खरीददारी का मजा ले सकें। शाम ढलते ही जब सलीम हरियाणवी एंड पार्टी ने हरियाणवी नृत्य धमाल का खूब धमाल मचाया, तो पूरा माहौल खुशनुमा हो गया। सलीम ने विभिन्न गीत गाकर लोगों को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। सलीम हरियाणवी एवं समूह के कलाकारों ने लोकसंगीत नृत्य की प्रस्तुति से की, जिसमें प्राचीन बम लहरी गायन शैली में शिव पार्वती विवाह प्रसंग को नृत्य के माध्यम से दिखाया। इस दौरान कलाकारों ने भांग रगड़ के पिया करूं मैंज्, गीत पर एनर्जेटिक परफॉर्मेंस दी। सलीम ने कला प्रेमियों को इस शैली और गीतों से संबंधित जानकारी दी। इसी क्रम में उन्होंने कुएं पर पनिहारी के लिए जाने वाली महिलाओं पर केंद्रित गीत पर नृत्य किया। सलीम ने बताया कि उन्हें पगड़ी म्हारी आन से बाई पगड़ी मारी शानज्, गीत पर परफॉर्मेंस दी। नगर निगम प्रशासक राजेश जोगपाल ने सलीम हरियाणवी की जमकर सराहना की। इस अवसर पर कार्यकारी अधिकारी जरनैल सिंह ने आये हुये मेहमानों का आभार व्यक्त किया। मंच का संचालन जयभगवान कंबोज ने किया।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/02/d4a3effb-c319-40a3-a6a8-24fba66947ec.jpg7491280Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-02-10 16:20:592019-02-10 16:22:45सलीम हरियाणवी के गानों पर जमकर झूमे लोग
Chandigarh February 8, 2019 The 10th Panjab University Rose Festival kicked off with much fanfare and enthusiasm which was inaugurated today by Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University at Prof. R.C. Paul Rose Garden. PU VC was welcomed by the marching band of Ankur School and traditional artists of Rajasthan.
Prof. Shankarji Jha, Dean of University Instructions presided over the inauguration and C.A. Vikram Nayyar, officiating Registrar and Finance & Development Officer, PU was the Guest of Honour.
The Chief Guest along with other dignitaries visited the Prof. R.C. Paul Rose Garden and appreciated the beauty of the Garden. The Dean of University Instruction and Finance & Development Officer also appreciated the efforts of Horticulture Division for maintaining the garden.
A variety of cultural programmes were presented by the students of Ankur School, Panjab University, Guru Gobind Singh Vidya Mandir, Ratwara Sahib & NSS volunteers.
The winners of the School Band competition are Ist Jawahar Navodya Vidyala, sector-25, Chandigarh and IInd Ankur School Sector-14, Chandigarh. Flower Competition was held today and there was a display of about 500 participants in 90 categories.
The Vice Chancellor admired the ambience of the garden and said that the Horticulture Division has put up a wonderful show. He invited students of University and other Institutions to participate in large number in the festival.
Er. Anil Thakur, Divisional Engineer (Hort.) and Coordinator of the festival expressed his gratitude to the VC, other P.U. Authorities and all stake holders of the festival for making it a grand success. He added that the Horticulture Division is always committed towards excellence in whatever it organizes and will strive to achieve better in future.
In the evening, Fashion Competition ‘Bollywood 2019’ and performance by Band will be held at 7.00 p.m. at Old Convocation Ground, Panjab University, Chandigarh. Winners of Photography Competition and Flower Competition will also be awarded in the evening.
On the second day of the festival, competitions of Singing, Rangoli, Collage Making, Slogan Writing and Face Painting will be organized. On third day, competitions of Rose Prince & Princess, Poetic Recitation, Dancing Competition, Mehandi, Painting Competition and Fancy Dress will be organized. Competition like Dancing, Singing, Rose Prince & Princess, Poetic Recitation, Fancy Dress & Painting have received a large no. of entries.
Dr. Parminder Duggal, Principal, Ankur School, Mrs. Ritu Oberoi, Principal, Guru Gobind Singh Vidya Mandir Sr. Sec. School, Ratwara Sahib, Sh. Jatinder Moudgil, Manager Press, Prof. Emanual Nahar, Dean Student Welfare, Er. R.K. Rai, Executive Engineer-I, Mrs.Renuka B Salwan, Director, Public Relations, Dr. (Mrs.) Navdeep Sharma, NSS Coordinator, Dr. Tirthankar Bhattacharya, Chairperson, Deptt. of Art History & Visual Arts from Panjab University graced the occasion along with wardens of Hostels and representatives of various Unions of Panjab University. The faculty, non-teaching employees, students and general public were present in large number.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/02/Press-note-7-photos-6.jpg12162096Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-02-09 02:35:552019-02-09 02:35:5710th Panjab University Rose Festival kicked off at PU
Students of Centre for Human Rights
and Duties, Panjab University, Chandigarh celebrated Basant Mela, here today in
the front lawn of Emerging Areas Building. Prof Karamjeet Singh, Registrar,
inaugurated the same.
A fund raising event was also
organised by various NGOs. NGOs like Chhoti si Asha and Prabh Asra set up the
stalls and sold the hand-made materials by the organisation. Parshada and
Peedus people set up an awareness stall where they spread the information about
adopting street dogs and organic food respectively.
A photo booth was also set up by
putting up a swing to mark the celebration. Alongwith this kite flying
competition was organised where students from the University participated
enthusiastically.
First prize was given to Faiz Ahmed from Department of Economics, second prize was given to Ratandeep from Women Studies Department and third prize was bagged by Amrinder Singh from Defence Studies Department.
Further, the students of the centre
put up food stall including Gol Gappe and Sweet Rice stalls. The event was a
huge success with students and faculty from various departments of the
University participating enthusiastically.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/02/Press-note-4-photo-1.jpg10332096Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-02-05 12:18:202019-02-05 12:18:22Basant Panchami Celebrated at PU
” उन लोगो के साथ रहिए जो आप कि अभिलाषा को सतरंगे आसमान में उड़ने भेज दें ” ,
रोत्रैक्ट क्लब हिमालयन , चंडीगढ़ आयोजित करते है एक प्रभावशाली सम्मेलन ।
इस सम्मेलन का विषय है
” Lesson on Possible Steps Towards Impossible Dreams
” जिससे नेतृव करहे है हमारे अंतर्राष्ट्रीय
वक्ता और कॉरपोरेट कोआच , श्री साहिल सहारे और हमारे उभरते सॉफ्ट स्किल्स ट्रेनर , श्री अर्चित गुप्ता।
इस आयोजित कार्यक्रम की कार्यपुस्तिका सभी जनो में वितरित की गई है ।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2019/02/seminar1.jpeg1000750Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2019-02-04 14:10:002019-02-04 14:10:03” उन लोगो के साथ रहिए जो आप कि अभिलाषा को सतरंगे आसमान में उड़ने भेज दें “
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.