UP की तर्ज़ पर दिल्ली पुलिस भी बलवाइयों से जुर्माना वसूलेगी

यूपी में मुख्यमंत्री के आदेश पर बलवा करने वालों की पहचान करके उनसे ही नुकसान की भरपाई की बात कही गई थी. जिसके बाद जिलाधिकारियों ने इस आदेश का पालन करते हुए कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों की पहचान कर उनकी संपत्ति को सील कर दिया. 

नई दिल्ली:

दिल्ली में अब किसी भी प्रदर्शन के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों से भरपाई करवाई जाएगी. दिल्ली पुलिस ने इसके लिए हाईकोर्ट से गुहार लगाई है. गौरतलब है कि नागरिकता कानून को लेकर बीते महीने देश के कई शहरों में हुए हिंसक प्रदर्शनों में सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया. यूपी में मुख्यमंत्री के आदेश पर बलवा करने वालों की पहचान करके उनसे ही नुकसान की भरपाई की बात कही गई थी.

जिसके बाद जिलाधिकारियों ने इस आदेश का पालन करते हुए कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों की पहचान कर उनकी संपत्ति को सील कर दिया.

अब खबर है कि दिल्ली पुलिस भी ऐसा ही कुछ करने की कोशिश में लगी है. दिल्ली पुलिस राजधानी में एक क्लेम कमिश्नर की नियुक्ति के लिए दिल्ली हाईकोर्ट पहुंची है. बता दें कि बीते महीने दिल्ली के कई इलाकों में नागरिकता कानून के खिलाफ हुए प्रदर्शनों में सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया था. दिल्ली के जामिया नगर, सीलमपुर और दरियागंज में नागरिकता कानून को लेकर हिंसक प्रदर्शन हुए थे.

15 दिसंबर को जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्रों के प्रदर्शन के दौरान कई असामाजिक तत्वों ने डीटीसी की बसों में आगजनी और कई वाहनों में तोड़फोड़ की थी. इसके बाद 17 दिसंबर को सीलमपुर-जाफराबाद में सीएए के खिलाफ हुए प्रदर्शन के दौरान भी सार्वजनिक सपंत्ति को नुकसान पहुंचाने की खबर आई थी. पुलिस के मोर्चा संभालने तक हिंसा पर उतरी भीड़ दो पुलिस बूथ, दो बसें, तीन मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर चुकी थी. सबसे ज्यादा पथराव सीलमपुर और जाफराबाद थाना क्षेत्र में हुआ था.


इसके अलावा नागरिकता कानून के विरोध में दिल्ली के दरिया गंज इलाके में 20 दिसंबर को हुए हिंसक प्रदर्शन में आगजनी और दंगा करने के मामले में पुलिस 15 लोगों को आरोपी बनाया था. पुलिस का कहना था कि ये लोग पुलिस पर पत्थरबाजी , कार जलाने जैसी हरकतों में शामिल थे.

राहुल के परिवार के चहेतों की संख्या पाकिस्तान में बहुत है, उन्हे वहीं राजनीति करनी चाहिए: वसीम रिज़वी

नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शनों के बीच एक बड़े मुस्लिम संगठन ने कांग्रेस और उसके नेता राहुल गांधी पर बहुत बड़ा हमला बोला है। उत्तर प्रदेश के शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन वसीम रिजवी ने इस विवाद में राहुल गांधी के रोल की सख्त मुखालफत की है। उन्होंने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी कांग्रेस को एक मुस्लिम पार्टी बनाकर देश में खतरनाक राजनीति कर रहे हैं और उन्हें ऐसा ही करना है तो पाकिस्तान में पार्टी की जमीन तैयार करनी चाहिए, जहां उनके परिवार के चहेतों की संख्या बहुत ही ज्यादा है। उन्होंने यहां तक कहा है कि अगर राहुल गांधी चाहें तो पाकिस्तान में इमरान खान को हटाकर प्रधानमंत्री जरूर बन सकते हैं।

नई दिल्ली(ब्यूरो):-

यूपी शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड के चेयरमैन ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधने के लिए एक वीडियो मैसेज जारी किया है……इस वीडियो में वह कह रहे हैं, “राहुल जी जिस तरह से हिंदुस्तान में कांग्रेस को एक मुस्लिम पार्टी बनाकर जातिवाद पर राजनीति कर रहे हैं, वह हिंदुस्तान के लिए बेहद खतरनाक है। राहुल जी हिंदुस्तान पर रहम खाएं, इस्लाम कुबूल कर पाकिस्तान में कांग्रेस पार्टी के लिए सियासी जमीन तैयार करें। गांधी परिवार के चाहने वालों की पाकिस्तान में तादाद बहुत ज्यादा है। पाकिस्तान में अगर कांग्रेस पार्टी सियासत करेगी तो इमरान खान को हराकर पूर्ण बहुमत वाली सरकार राहुल गांधी वहां जरूर बना लेंगे, राहुल गांधी जी पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बन सकते हैं…”

एनआरसी लागू करने की मांग कर चुके हैं रिजवी

जहां तक वसीम रिजवी का सवाल है तो यूपी शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड की ओर से सीएए के साथ-साथ एनआरसी लागू करने की भी खुली वकालत कर चुके हैं। रिजवी ने पिछले हफ्ते साफ किया था कि भारतीय मुसलमानों को नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन्स से कोई खतरा नहीं है, खतरा सिर्फ घुसपैठियों को है जो अपने निजी फायदे या भारत को नुकसान पहुंचाने के इरादे से भारत आते हैं। इतना ही नहीं इस मुद्दे पर उन्होंने स्पष्ट तौर पर विपक्षी दलों पर वोट बैंक की राजनीति करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था- “घुसपैठिये टीएमसी और एसपी के वोट बैंक हैं। कांग्रेस बांग्लादेशी, पाकिस्तानी और अफगानिस्तानी घुसपैठियों की मतदाता पहचान पत्र बना रही है। अगर एनआरसी लागू हो जाएगा तो इनका असली चेहरा सबके सामने आ जाएगा।” शिया बोर्ड के चीफ ने जोर देकर दो टूक कहा था कि सिर्फ भारतीय मुलमान ही हिंदुस्तानी हैं और बाकी जो भी हैं वे घुसपैठिये हैं और उन्हें देश छोड़ देना चाहिए।

एनआरसी की आशंका में विरोध

गौरतलब है कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ देशभर में विरोध का दौर जारी है, अलबत्ता अब हिंसा की खबरें नहीं मिल रही हैं। इस दौरान एनपीआर की प्रक्रिया शुरू होने से विपक्षी पार्टियां आरोप लगा रही हैं कि एनपीआर के जरिए असल में मोदी सरकार नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन्स का ही काम करना चाहती है। जबकि, सरकार की ओर से साफ किया जा चुका है की एनआरसी पर अभी कोई आधिकारिक फैसला नहीं लिया गया है और न ही इसका एनपीआर से कोई लेना-देना है।

कुंडली से निर्धारित होगा आपके बच्चे का दाखिला

अहमदाबाद के हेमचंद्राचार्य संस्कृत विद्यालय में केवल एक फॉर्म भरना है. इस फॉर्म के साथ बच्चे की जन्म कुंडली जोड़ना अनिवार्य है. जन्म कुंडली देखने के बाद, बच्चे को प्रवेश के लिए बुलाया जाता है और 15 दिनों के लिए बच्चे का ट्रायल भी लिया जाता है. यदि हर तरह से बच्चा प्रवेश के लिए पात्र है तो केवल 3,000 रुपये अभिभावक से शुल्क लिए जाते हैं.

अहमदाबाद:

 आज हम एक ऐसे स्कूल के बारे में बात करेंगे जिसमें प्रवेश के लिए अभिभावकों को लाखों रुपये नहीं बल्कि बच्चे की जन्मकुंडली देनी होती है. आपको आश्चर्य हो सकता है लेकिन यह सच है. अहमदाबाद के साबरमती इलाके में स्थित इस हेमचंद्राचार्य संस्कृत स्कूल में बच्चे की जन्मकुंडली से निर्धारित होता है कि क्या बच्चा पढ़ेगा या नहीं. बच्चे के जन्मकुंडली में ग्रहों की स्थिति के आधार पर, यह देखा जाता है कि उसमें अध्ययन योग है या नहीं. स्कूल में प्रवेश के लिए कुंडली में बच्चे की सफलता और महिमा की आवश्यकता होती है. 

स्कूल के प्रशासक अकील उत्तम भाई शाह ने कहा कि जन्म कुंडली के आधार पर प्रवेश के पीछे प्राचीन शिक्षा प्रणाली जो नष्ट हो गई है उसे जीवित करना है. स्कूल का उद्देश्य कई साल पहले नालंदा और तक्षशिला विद्यापीठ में पढ़ाए गए कलाएं बच्चों को सिखाना स्कूल का लक्ष्य है. इसके लिए बच्चों की कुंडली देखी जाती है और 15-दिवसीय परीक्षण के दौरान बच्चे की वाणी, प्रदर्शन, प्रतिभा देखी जाती है.

प्रवेश फॉर्म के साथ जन्म कुंडली अनिवार्य 

अहमदाबाद के हेमचंद्राचार्य संस्कृत विद्यालय में केवल एक फॉर्म भरना है. इस फॉर्म के साथ बच्चे की जन्म कुंडली जोड़ना अनिवार्य है. जन्म कुंडली देखने के बाद, बच्चे को प्रवेश के लिए बुलाया जाता है और 15 दिनों के लिए बच्चे का ट्रायल भी लिया जाता है. यदि हर तरह से बच्चा प्रवेश के लिए पात्र है तो केवल 3,000 रुपये अभिभावक से शुल्क लिए जाते हैं. लेकिन इन 15 दिनों में बच्चा कितना प्रतिभाशाली है, इसका कोई अंदाजा नहीं हो पाता है. छात्र किस क्षेत्र में आगे बढ़ पाएगा, किस विषय में छात्र रुचि रखता है वह कुंडली की मदद से निर्धारित होता है. यहां बच्चे के अध्ययन के लिए ग्रह और बुद्ध के अच्छे संबंध, बुद्धि में ग्रह की स्थिति हैं, बच्चे में यश किती का योग देखा जाता है.

हेमचंद्राचार्य संस्कृत विद्यालय, जिसका राज्य शिक्षा विभाग से कोई संबंध नहीं है. विद्यालय में कोई निश्चित पाठ्यक्रम नहीं है, लेकिन यहां के छात्र के पूर्ण विकास का दावा किया जाता है. स्कूल की वेबसाइट के वेबसाइट पर स्पष्ट रूप से लिखा है. ‘अनर्थकारी आधुनिक शिक्षा का प्रभावशाली विकल्प है’ 10 बच्चों के साथ शुरू हुई यह यात्रा में आज इस स्कूल में 100 छात्रों तक पहुँच गई है. प्रवेश के लिए 400 छात्रों की वेटिंग लिस्ट है. 7 साल से 12 साल तक के बच्चे को यहां भर्ती किया जाता है, उसके बाद 10-12 साल तक बच्चे को पढ़ाया जाता है.

सिखाई जाती हैं 45 कलाएं

यहां पढ़ने वाले बच्चों को लगभग 45 कलाएं सिखाई जाती हैं. इस बारे में बात करते हुए, प्रशासक अकील उत्तम भाई शाह कहते हैं कि पहले के समय में पुरुषों के लिए 72 कला और महिलाओं के लिए 64 कला की अवधारणा थी जिससे बच्चे, वेद, मैल्कम, ज्योतिष, आयुर्वेद, भाषा, गणित, वैदिक गणित, योग, कराटे, जिमनास्टिक्स, कुश्ती, संगीत, व्याकरण, धर्मशास्त्र, चित्रकला, लेखा, घुड़सवारी, लोकगीत, गीत, न्याय, वास्तु में शोध और अध्ययन किया जा सकता है. शास्त्र, मध्य मस्तिष्क, अभिनय, इतिहास, भूगोल, मार्शल आर्ट्स, हस्तशिल्प, कुश्ती सहित कई अध्ययन करवाया जाता है. जमीन पर लिपाई की जाती है और गोमूत्र का छिड़काव किया जाता है. गुरुकुल से ही बच्चों को दवा भी दी जाती है.

देश के 16 अलग-अलग राज्यों के छात्र, जिनमें कुछ विदेशी छात्र भी शामिल हैं. यहां अध्ययन करते हैं लेकिन अध्ययन के बाद किसी भी बच्चे को डिग्री नहीं दी जाती है. इस स्कूल का मानना है कि डिग्री होने से कोई प्रतिभा है ये कहना या समझना मुश्किल है. फिर भी इस वर्ष, स्कूल के लगभग 35 छात्र भारत सरकार द्वारा अनुमोदित NIUS संस्थान के मानक 10वीं की परीक्षा देने जा रहे हैं. जिसके लिए बच्चे अभी तैयारी कर रहे हैं. हालांकि लाखों वैदिक गणित के जानकार छात्र जिनके पास डिग्री नहीं है और लाखो करोड़ का हिसाब जबानी करके देते है.

इस स्कूल में प्रवेश करने के बाद, यहां पढ़ने वाले छात्र को दिवाली के 25 और गर्मियों में एक महीने की छुट्टी दी जाती है. सिवाय इसके कि छात्र महीने में केवल एक दिन अपने माता-पिता से मिल सकता है. छात्र को सुबह 5 बजे उठना पड़ता है और उनकी पढ़ाई सहित विभिन्न गतिविधियां पूरे दिन चलती हैं और रात 9.30 बजे उनका दिन समाप्त होता है. दिन के दौरान, बच्चा पढ़ाई करता है, विभिन्न कलाओं का अध्ययन और प्रदर्शन करता है, चूल्हा पर भोजन बना ना साथ ही बच्चे खुद एक-दूसरे को खाना परोसते है और पीतल और कांसे के बर्तनों में खाते है. बच्चों को शुद्ध गाय का घी और दूध पिलाया जाता है. बच्चे जमीन पर बैठकर पढ़ाई करते हैं और जमीन पर सोते हैं. बच्चे कई तरह के चित्र बनाते हैं, जिनमें वीर पुरुष, नेता शामिल हैं.

Police Files, Chandigarh

CHANDIGARH – 29.12.2019

Two person arrested for consuming liquor at public place

Two cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC have been registered in PS-17 & 19, Chandigarh against two persons who were arrested while consuming liquor at public place on 28.12.2019. Later they were released on bail.

One arrested under NDPS Act

          Chandigarh Police arrested Kamalpreet Singh @ Kali r/o # 341-A, Sector-56, Chandigarh and recovered 20 injections of pheniramine maleate and Buperanorphine drugs from his possession near Dispensary, Sector 56, Chandigarh. A case FIR No. 468, U/S 22 NDPS Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

A lady R/o # 1070/C, Small Falts, Dhanas, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s Silver ornaments, 2 mobile phones and some documents from her parental residence # P-626, Sector-52, Chandigarh on 27.12.2019. A case FIR No. 262, U/S 380, 451 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Accused  namely Jitender @ Ajay R/o # B-327, Sunder Nagar, Maulijagran, Chandigarh arrested in this case. Investigation of case is in progress.

Insult the modesty of a woman

A case FIR No. 317, U/S 509 IPC & 67 IT Act has been registered in PS-Maulijagran, Chandigarh on the complaint of a person resident of Maulijagran, Chandigarh against a lady resident of Bareli (UP), who told complainant that she will viral the photos of complainant’s sister’s on net, if he did not arrange Rs. 20 lac for trade.Investigation of the case is in progress.

MV Theft

A girl resident of Sector-29, Chandigarh reported that unknown person, who stole away her activa Scooter No. CH04B-7503 from Palika Bazar, Sector-19, Chandigarh on 25.12.2019. A case FIR No. 148, U/S 379 IPC has been registered in PS-19, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

Parveen R/o # 421, Sector-45, Chandigarh reported that unknown person stole away his Activa No. CH01BZ4621 from infront of Public Library, Sector-34, Chandigarh on 17.12.2019. A case FIR No. 317, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of case is in progress.

रद्दी वाले को लूटने और आई वारदातों के आरोपी 4 युवा गिरफ्तार

सौरभ सिंह, भा॰पु॰से॰, पुलिस आयुक्त पंचकुला व कमलदीप गोयल, ह॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त, पंचकुला द्वारा अपराध व अपराधियो पर अंकुश लगाने के लिये दिये हुए दिशा-निर्देशों के तहत निरीक्षक निर्मल कुमार इंचार्ज अपराध शाखा सैक्टर-26, पंचकुला के नेतृत्व मे उनकी टीम द्वारा साईबर सैल की इमदाद से बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए गुप्त सूचना के आधार पर दिनांक 26.12.2019 को लूट की योजना बनाते हुए मोरनी टी॰ प्वाईंट से थोडी दूर मोरनी रोड पर चार आरोपीयों को गिरफ्तार किया गया है। जिस सम्बन्ध में अभियोग संख्या-433 दिनांक 26.12.2019 धारा 398, 401 भा॰द॰स॰ थाना चण्डीमन्दिर दर्ज रजिस्टर किया जाकर 02 सरिये, 01 पाईप, 01 टॉर्च, 03 पेपर स्प्रे व 01 कार मार्का Toyota Corrolla Altis बरामद की गई है । अभियोग में गिरफतार किये गये चारो आरोपियो की पहचान इन्द्र, सूर्या, शिवा, विकास सभी वासियान दिल्ली के रूप मे हुई है । जो दौराने पुछताछ आरोपियों ने अन्य वारदातों में भी अपनी संलिप्तता कबूल की हैः-

1.     मुख्य आरोपी इन्द्र बाउम्र 25 वर्ष पुत्र राजु उर्फ शाम वासी गाँव गुलटूर जिला चैन्नई । हालः- किरायेदार म0न0 287 आई-ब्लॉक तिगडी जे॰जे॰ कैम्प दिल्ली, थाना संगम विहार दिल्ली, उम्र 25 साल । मुख्य आरोपी इन्द्र उपरोक्त  चण्डीगढ, पंचकुला, हिमाचल प्रदेश व दिल्ली मे भी अन्य वारदातो मे भी शामिल रहा है । जो कि पहले भी कई बार गिरफ्तार हो चुका है तथा अभी फरार  चल रहा था । आरोपी इन्द्र उपरोक्त अपने साथियो विकास, शिवा, सूर्या व दो अन्य बालक साथियो के साथ कार व एक्टिवा पर 01.12.2019 को दिल्ली से चण्डीगढ-पंचकुला मे आये  थे व यहां आकर इसके साथियो ने दिनांक 02.12.2019 को सैक्टर-9 पंचकुला की मार्किट मे कार मे जा रही एक महिला की कार से तेल निकलने का बतलाकर उसकी कार से एक बैग उठाकर ले गये थे, जिस बारे अभियोग सं0-552 दिनांक 02.12.2019 धारा 379, 420 भा॰द॰स॰ थाना सैक्टर-5, पचंकूला दर्ज रजिस्टर किया गया । उसके बाद इसके साथियो ने दिनांक 19.12.2019 को चण्डीगढ के सैक्टर 61 से इसी प्रकार की वारदात द्वारा एक गाडी से रूपयो से भरा बैग चोरी करके फरार हो गये थे । जिस सम्बन्ध में अभियोग संख्या 257 दिनांक 19.12.2019 धारा 379, 34 भा0द0स0 थाना सैक्टर-36, चण्डीगढ़ दर्ज रजिस्टर है । जो आरोपी इन्द्र के खिलाफ निम्नलिखित मुकदमे दर्ज है ।

(i)  मु0न0 241 दि. 28.11.15 धारा 379 भा॰द॰स॰ थाना सैक्टर-14, पंचकुला ।

(ii)  मु0न0 239 दि0 11.11.13 धारा 379,34 भा॰द॰स॰ थाना नालागढ ।

(iii) मु0न0 240 दि0 14.11.13 धारा 379 भा॰द॰स॰ थाना नालागढ ।

(iv)  मु0न0 106 दि0 21.11.13 धारा 224 भा॰द॰स॰ थाना परवाणु ।

(v)  मु0न0 26 दि0 14.01.16 धारा 379 भा॰द॰स॰ थाना सै0 17 चण्डीगढ ।

(vi)  मु0न0 320 दि0 21.10.19 धारा 186,353,332,34 भा॰द॰स॰ क्राईम ब्रांच दिल्ली ।  

2.     सूर्या बाउम्र 25 वर्ष पुत्र तिरमुल स्वामी उर्फ वासु वासी गाँव गुलटूर जिला चैन्नई । हालः- ई-1/292, मदनगीर डॉ॰अम्बेडकर नगर दक्षिण दिल्ली, अबः किरायेदार म॰न॰ 287 आई-ब्लॉक तिगडी जे॰जे॰ कैम्प दिल्ली, थाना संगम विहार दिल्ली, उम्र 25 साल ।

3.     विकास बाउम्र 24 वर्ष पुत्र सुभ्रमणियम वासी गाँव गुलटूर जिला चैन्नई । हालः- किरायेदार म0न0 287 आई-ब्लॉक तिगडी जे0जे0 कैम्प दिल्ली, थाना संगम विहार दिल्ली, उम्र 24 साल ।

मुकदमा नम्बर 340/14 धारा 379, 411 34
भा॰द॰स॰ थाना आई॰पी॰ स्टेट दिल्ली

4.     शिवा बाउम्र 25 वर्ष उर्फ सुरेश पुत्र नागराज वासी गाँव गुलटूर जिला चैन्नई । हालः- जी-206 फर्स्ट फलोर, मदनगीर डॉ॰ अम्बेडकर नगर दक्षिण दिल्ली, अबः किरायेदार म॰न॰ 287 आई-ब्लॉक तिगडी जे॰जे॰ कैम्प दिल्ली, थाना संगम विहार दिल्ली, उम्र 25 साल ।

                 उपरोक्त आरोपियों से जिन अभियोगों में बरामदगी हुई है, उनका विवरण निम्न प्रकार से हैः-

1.     अभियोग संख्या 433 दिनांक 26.12.2019 धारा 398, 401 भा0द0स0 थाना चण्डीमन्दिर दर्ज रजिस्टर किया जाकर 02 सरिये, 01 पाईप, 01 टॉर्च, 03 पेपर स्प्रे व 01 कार मार्का Toyota Corrolla Altis, 1 अपाचे मोटरसाईकिल व 1 स्कूटी बरामद की गई है ।

2.     अभियोग सं0-552/19 धारा 379, 420 भा॰द॰स॰ थाना सैक्टर-05, पंचकूला में आरोपियो से  एक सोने की अंगूठी, दो टॉपस सोना, एक चैन पैंडल सोना व एक बोतल काला तेल तथा  16 लाख 50 हजार रूपये—102 द॰प्र॰स॰ में बरामद किये गये है ।

पॉल मर्चेन्ट को लूटनेवाले गिरफ्तार

चंडीगढ़ / पंचकुला:

चंडीगढ़ के सेक्टर 61 मर्सडिज से तेल गिरने का झांसा देकर 20 लाख लूट मामले में पंचकुला पुलिस ने चारों आरोपियों को किया गिरफ्तार।

-mohali chd सेक्टर-61 पुलिस चौकी के पीछे नटवर लालों को किया पंचकूला पुलिस ने किया गिरफ्तार। लुटे हुए 16 लाख भी किए रिकवर।

-पॉल मर्चेंट के मालिक सतपाल बंसल को बनाया था अपना निशाना । चारो आरोपियों को मोरनी रोड से किया गिरफ्तार। सभी आरोपी चैन्नई और दिल्ली के रहने वाले है।

मुख्य आरोपी इंदर चंडीगढ़, पंचकूला, मोहाली, हिमाचल, दिल्ली में कई वारदाते कर चुके है।

साहिबजादों की याद में खालसा यूथ क्लब ने रखवाया सुखमनी साहब का पाठ

— सैक्टर 7 पंचकूला के गुरुद्वारा सिंह सभा मे हुआ आयोजन,प्रधान विपिनप्रीत ने संगत का किया अभिनन्दन
— एनएसयूआई में राष्ट्रीय संयोजक दीपांशु बंसल भी विशेष रूप से पहुंचे

पंचकूला(ब्यूरो):

सेक्टर 7 पंचकूला के गुरुद्वारा सिंह सभा में खालसा यूथ क्लब पंचकुला की तरफ़ से चार साहिबजादों की याद में श्री सुखमनी साहिब का पाठ करवाया गया जिसमे एनएसयूआई में राष्ट्रीय संयोजक दीपांशु बंसल भी विशेष रूप से चार साहिबजादों को स्मरण करने पहुंचे।क्लब द्वारा आयोजित पाठ में शहर के युवा काफी संख्या में उपस्थित रहे।खालसा क्लब के प्रधान विपिनप्रीत सिंह ने बताया की पाठ रखवाने का मुख्य कारण था की यूथ को साहिबज़ादों और माता गुजरी जी के जीवन काल और उनकी शहादत के बारे में अवगत करवाया जा सके जिससे बलिदान और त्याग की भावना बढ़ सके।दीपांशु बंसल ने कहा कि साहिबजादों के बलिदान को भुलाया नही जा सकता और लाला टोडरमल के साहस और त्याग को भी स्मरण रखना जरूरी है जिन्होंने साहिबजादों के लिए जमीन पर सोना बिछा दिया था।साथ ही युवा वर्ग इतिहास की जानकारी से परे है जबकि इतिहास का पता होना जरूरी है जिससे धरोहर को कायम रखा जा सके।बंसल ने क्लब द्वारा आयोजित पाठ के कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि समाज मे युवाओ को प्रेरित करने के लिए ऐसे कार्यक्रमो का आयोजन होना आवश्यक है व यह एक अच्छी पहल है।

मौजूद टीम के सदस्यों ने कहा की आज के यूथ को इतिहास के बारे में पता होना ज़रूरी है क्योंकि इनकी शहादत देश और क़ौम दोनों को बचाने में सहायक रही है। वहीं टीम के उप प्रधान प्रभजोत सिंह ने बताया की आज के समागम में पाठ के साथ-साथ साहिबज़ादों के इतिहास को भी विस्तार से बताया गया और गुर्बानी कीर्तन भी करवाया गया।इस मौक़े पर टीम के सभी सदस्यों ने सेवा निभाई और आई हुई सारी संगत का धन्यवाद किया।प्रधान विपिन ने कहा कि यह सारा समागम सेक्टर-7 गुरुद्वारा कमेटी के सहयोग के साथ सफल हुआ।इस मौक़े पर साहिब सिंह,गुरप्रीत सिंह,चेतन सिंह,गुरवीन सिंह,इशनित सिंह,रुचि कपूर,इंदरप्रीत कौर,भूपिंदर कौर,तालिब खान,हैप्पी,ज्ञान सिंह,शुभम कौशल व टीम के सभी सदस्य और संगत मौजूद रही।

State Level Conference on “Anti Human Trafficking” held

CHANDIGARH, 28.12.2019

Today on 28.12.2019, One day, State Level Conference on “Anti Human Trafficking” for police officials and stake holders i.e. State Legal Service Authority, District Legal Service Authority, Social Welfare Department, Para Legal Volunteers, Principal of Schools, NGO of Don Bosco, Sakhi & One Stop Centre organized by Anti Human Trafficking Unit of Chandigarh Police under the guidelines of GOI/MHA, New Delhi has conducted at Multimedia Hall, Recruit Training Center, Sector-26, Chandigarh under the supervision of Sh. Charanjit Singh Virk, DSP/W&CSU Chandigarh.

In this conference, Sh. Neil Roberts, Coordinator, District Legal Service Authority, Sh. Gurcharan Singh, Faculty Cyber Crime, CDTI, Sector-36, Sh. Mahavir Singh, Member Secretary State Legal Service Authority, Sh. B.S. Dogra, Retd. S.P./CBI, Sh. Rajinder Singh, DA, District Court and Mr. Jitender Kamboj, SLSA have delivered the lectures on the following issues/topics and widely discussed:-

•       Human trafficking its causes and remedies,

•       Human trafficking and cyber World-Tracing the Perpetrator                   through Cyber World.

•       NALSA Scheme on Trafficking,

•       Intelligence gathering on Human Trafficking

•       Laws and effective prosecution of Trafficking crime

•       Awareness about Medical Termination of Pregnancy (MTP) Act.

Sh. Manoj Kumar Meena, IPS, SP/Police Head Quarters was present on the valedictory of the conference and delivered a brief lecture on the issues relating to Human Trafficking. Besides this, he also distributed the participation certificates amongst the 90 participants.

कटारिया और नायाब सैनी ने शिवजीत को HCS main की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर बधाई दी

कटारिया ने उन्होंने कहा मुख्यमंत्री ने पर्ची व खर्ची सिस्टम को जड़ से समाप्त कर दिया। आज प्रदेश में मजदूरों व किसानों के बच्चे बिना किसी सिफारिश के उच्च पदों पर चयनित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार से पहले के नेतृत्व में यह बात सोचना भी असंभव थी। आज हरियाणा से कुंठा व अवसाद का दौर समाप्त हो चुका है। प्रदेश सरकार ने नौकरी के लिए किसी के चक्कर काटने की परंपरा को समाप्त कर दिया है। अब केवल प्रतिभा ही एकमात्र मापदंड है।
कटारिया ने बताया शिवजीत भारती के पिता अखबार बेचते हैं व माता आँगवाडी में काम करती हैं।

पंचकूला, 29 दिसम्बर (ब्यूरो):

केन्द्रीय जल शक्ति राज्य मंत्री रत्न लाल कटारिया और कुरुक्षेत्र लोकसभा के सांसद नायब सैनी ने गांव जयसिंह पुरा,रामगढ़ निवासी शिवजीत भारती के घर जाकर एचसीएस मैन की परीक्षा उत्तीर्ण कर चयनित होने पर बधाई और आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि यह मुख्यमंत्री मनोहर लाल की पारदर्शी भर्ती नीतियों के कारण ही सम्भव हुआ है कि आप अपनी मेहनत और कुशारग बुद्धि के बलबूते गरीब और ग्रामीण आँचल के युवाओं का चयन हुआ है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने पर्ची व खर्ची सिस्टम को जड़ से समाप्त कर दिया। आज प्रदेश में मजदूरों व किसानों के बच्चे बिना किसी सिफारिश के उच्च पदों पर चयनित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार से पहले के नेतृत्व में यह बात सोचना भी असंभव थी। आज हरियाणा से कुंठा व अवसाद का दौर समाप्त हो चुका है। प्रदेश सरकार ने नौकरी के लिए किसी के चक्कर काटने की परंपरा को समाप्त कर दिया है। अब केवल प्रतिभा ही एकमात्र मापदंड है। कटारिया ने बताया कि शिवजीत भारती के पिता अखबार बेचते हैं व माता आँगवाडी में काम करती हैं।

कटारिया ने कहा कि समाज और देश की प्रगति के लिए पारदर्शी भर्ती आक्सीजन के सामान है । उन्होंने कहा कि भ्र्ष्टाचार और भाई भतीजावाद के प्रदूषण ने युवाओं की उम्मीदों को बर्बाद कर दिया था, परन्तु सौभाग्य की बात है कि मनोहर लाल ने काले बादलों को हमेशा के लिए समाप्त कर दिया है।

इस अवसर पर कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सैनी ने कहा कि इस तरह की पृष्ठभूमि से चयनित हुए अधिकारियों से समाज को बड़ा लाभ होगा। इस तरह के अधिकारियों को समाज के गरीब और पिछड़े समाज की संवेदनायों का गहराई से ज्ञान होता है। वे अपने इस ज्ञान से इस वंचित वर्ग के लिए विकास की अनेकों योजनाएं तैयार करेंगे।जिससे समाज का निर्माण होगा।

इस अवसर पर ग्रामीण और युवा अत्यन्त उत्साहित नज़र आये। सभी की नज़रों में उम्मीदों की नई किरणें साफ थी । सभी ने मुख्यमंत्री की पारदर्शी भर्ती के लिए धन्यवाद किया।

नागरिकता संशोधन कानून के बारे में समझाने घर-घर जाएगी भाजपा

5 जनवरी से 12 जनवरी तक जिला भर में चलाया जाएगा संपर्क अभियान
विपक्ष पर देश में गलत तथ्य व भ्रम फैलाने का लगाया आरोप

पंचकूला 28 दिसंबर:

नागरिकता संशोधन कानून के बारे में लोगों को समझाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने व्यापक स्तर पर अभियान चलाने की योजना बनाई है। इसके लिए भाजपा घर-घर जाएगी और लोगों को नागरिकता संशोधन कानून के बारे में बताएगी। इसी सन्दर्भ में आज भारतीय जनता पार्टी जिला पंचकूला के पदाधिकारियों की एक विशेष बैठक जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा की अध्यक्षता में भाजपा कार्यालय मैं संपन्न हुई। बैठक में मुख्य तौर पर भाजपा जिला प्रभारी डॉ संजय शर्मा तथा उनके साथ विशेष तौर पर केंद्रीय राज्यमंत्री रतन लाल कटारिया सांसद नायब सिंह सैनी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती बंतो कटारिया, ज़िला परिषद चेर्पर्सॉन श्रीमती रितु सिंगल एवं पूर्व जिला अध्यक्ष विशाल सेठ उपस्थित रहे।जिला अध्यक्ष दीपक शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 5 जनवरी से 12 जनवरी तक जिला भर में संपर्क अभियान चलाया जाएगा। इस सम्पर्क अभियान कार्यक्रम के लिए आगामी 2 तथा 3 जनवरी को मंडल स्तर पर बैठकें की जाएंगी। इस जनसम्पर्क अभियान में नागरिकता संशोधन कानून के बनने के बाद विपक्ष द्वारा जो देशभर में गलत तथ्य व भ्रम फैलाया जा रहा है।इस कानून के सही तथ्यों की जानकारी आमजन तक पहुंचा कर विपक्ष द्वारा फैलाए गए भ्रम को समाप्त कर सही जानकारी लोगों तक पहुंचाना है। इस मुहिम के तहत पूरे देश में तीन करोड़ परिवारों से संपर्क की योजना के साथ प्रदेश में 10 लाख परिवारों से संपर्क का लक्ष्य रखा गया है।जिसमें प्रत्येक विधानसभा में कम से कम 11000 परिवारों से संपर्क करना होगा जोकि प्रत्येक बूथ पर कम से कम 50 परिवारों से संपर्क का लक्ष्य पूर्ण करना रहेगा।इस अभियान में बूथ स्तर तक के सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है।जिसमें प्रदेश पदाधिकारी 100 घरों में जिला पदाधिकारी 50 वा मंडल पदाधिकारी 25 घरों में व प्रदेश कार्यकारिणी 50, जिला कार्यकारिणी 25, मंडल कार्यकारिणी 25 घरों में जाकर संपर्क करेंगे। इस के साथ ही सांसद प्रत्येक विधानसभा के 5 गांव तथा विधायक 25 गांवों में जाकर कार्यक्रम करेंगे।संपर्क अभियान में कार्यकर्ता नागरिकता संशोधन कानून का पंपलेट लेकर घर-घर जाएंगे तथा विस्तारपूर्वक उन्हें इस क़ानून की जानकारी देंगे।

         डॉक्टर संजय शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नागरिकता संशोधन कानून 2019 ऐतिहासिक गलतियों को सुधारने वाला तथा पाकिस्तान, बांग्लादेश एवं अफगानिस्तान के पीड़ित अल्पसंख्यकों को बड़ी राहत देने वाला है। यह कानून सिर्फ नागरिकता देने के लिए है ना की किसी की नागरिकता छीनने का। विपक्ष द्वारा एक बहुत बड़ी भ्रांति फैलाई जा रही है कि यह बिल मुस्लिम समुदाय के खिलाफ है। जबकि इस बिल में भारत मैं रह रहे नागरिक को किसी भी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है। इस कानून के तहत पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश में धार्मिक उत्पीड़न के कारण वहां से आए हिंदू, ईसाई, सिख, पारसी,जैन और बौद्ध धर्म को मानने वाले लोगों को भारत की नागरिकता दी जाएगी। वह सभी शरणार्थी जिन्होंने 31 दिसंबर 2014 तक भारत में प्रवेश कर लिया है वह भारतीय नागरिकता के लिए भारत सरकार के पास आवेदन कर सकेंगे।

    इस के साथ ही जानकारी देते हुए डॉक्टर संजय शर्मा ने कहा कि 26 सितंबर 1947 को महात्मा गांधी ने भी खुले तौर पर प्रार्थना सभा में घोषणा की थी। पाकिस्तान में रहने वाले अल्पसंख्यक अगर वहां नहीं रहना चाहते तो वह भारत आ सकते हैं। उनके जीवन को सामान्य बनाना भारत सरकार का पहला कर्तव्य रहेगा। 2003 में स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी की सरकार में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह ने भी पाकिस्तान में रह रहे अल्पसंख्यकों पर हो रहे उत्पीड़न का मुद्दा सदन में उठाया था। सन 2004 से लेकर 2014 तक यूपीए सरकार अधिकारिक तौर पर मानती थी कि पाकिस्तान बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ अत्याचार हो रहे हैं मगर कभी भी उन्होंने इस संबंध में कोई ठोस कदम नहीं उठाया जब 2014 के बाद एनडीए सरकार में भी ऐसे मामले सामने आने लगे तो सरकार ने इन विस्थापितों की सुरक्षा के लिए एक स्थाई निर्णय लेने का यह फैसला लिया है।