‘ परीक्षा पे चर्चा’ के दौरान प्रधान मंत्री मोदी ने वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले के खेल की मिसाल दी

‘पढ़ोगे-लिखोगे तो बनोगे नवाब, खेलोगे-कूदोगे तो होगे खराब.’ भारत में जब बच्चों के पढ़ने की बात हो तो मां-बाप अक्सर यह कहावत दोहराते हैं. हालांकि, अब जमाना प्रोफेशनल गेम्स का है और खेल ना आपको सिर्फ कामयाब बनाता है, बल्कि जीवन की कठिनाइयों से लड़ने की ताकत भी देता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ‘परीक्षा पे चर्चा’ के दौरान खेल और खिलाड़ियों का जिक्र कर बताया कि कैसे निराशा से उबरकर जीत की ओर बढ़ा जा सकता है. उन्होंने छात्रों से चर्चा के दौरान वीवीएस लक्ष्मण, राहुल द्रविड़ और अनिल कुंबले के खेल की मिसाल दी. 

नई दिल्ली: 

पीएम मोदी ने सोमवार (20 जनवरी) को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में छात्रों के साथ परीक्षा पे चर्चा कर रहे थे. उन्होंने इस चर्चा के दौरान कहा, ‘हम विफलताओं से भी सफलता की शिक्षा पा सकते हैं. हर प्रयास में उत्साह भर सकते हैं. किसी चीज में आप विफल हो गए तो उसका मतलब है कि अब आप सफलता की ओर चल पड़े हो.’ प्रधानमंत्री ने इसी दौरान दो क्रिकेट मैचों का जिक्र किया. इनमें से एक में वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ ने हार को जीत में बदल दिया था. दूसरा मैच अनिल कुंबले की जिजीविषा को लेकर था. 

कोलकाता का वो यादगार टेस्ट...
 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले 2001 में कोलकाता के ऐतिहासिक मैच का जिक्र किया. यह मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया था. मोदी ने कहा, ‘2001 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कोलकाता में क्रिकेट मैच खेला जा रहा था. मैच में भारत की स्थिति खराब हो गई. फॉलोऑन खेलना पड़ा. बुरा हाल था. दोबारा खेलने आए तो भी फटाफट विकेट गिरने लगे. सारा माहौल निराशा का था, हतोत्साहित करने वाला था. दर्शक भी नाराजगी व्यक्त करते रहते हैं. वे भूल जाते हैं कि मेरे अपने खेल रहे हैं और इनका उत्साह बढ़ाओ. लेकिन आपको याद होगा कि राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण ने उस दिन जो कमाल किया. दोनों धीरे-धीरे खेलते रहे. दोनों दिनभर खेले और माहौल बदल दिया. इतना ही नहीं, उन्होंने मैच भी जिता दिया.’

विंडीज दौरे पर कुंबले का कमाल 
प्रधानमंत्री ने दूसरा उदाहरण 2002 के क्रिकेट मैच का दिया. उन्होंने कहा, ‘साल 2002 में भी एक ऐसा ही मैच हुआ. तब भारत की टीम वेस्टइंडीज खेलने गई थी. तब उस समय के हमारे एक अच्छे बॉलर अनिल कुंबले को चोट लग गई. बाउंसर लगने से उनका जबड़े में गंभीर चोट आई. अब स्थिति यह थी कि अनिल बॉलिंग कर पाएंगे या नहीं. लेकिन उन्होंने दर्द की परवाह नहीं की. अगर वे ना भी खेलते तो देश भी उन्हें दोष नहीं देता. लेकिन उन्होंने तय कि यह मेरा जिम्मा है. पट्टियां बांधकर खेलने उतर पड़े. उस समय ब्रायन लारा का विकेट लेना बड़ी बात होती थी. और अनिल ने मैच में लारा को विकेट लेकर मैच का नक्शा पलट दिया.’ 

‘परीक्षा पे चर्चा’ में मोदी ने दिये छात्रों को तनाव मुक्त रहने के मंत्र

पीएम मोदी ने बच्चों से परीक्षा के तनाव को दूर रखने, तकनीक का सही उपयोग, शिक्षा का महत्व जैसे विषयों पर चर्चा की. घर में एक कमरा टेक्नॉलजी मुक्त हो जिसमें अपने परिवार के साथ भी कुछ वक्त बितायेँ।

नई दिल्ली(ब्यूरो): 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में छात्रों के साथ ‘परीक्षा पे चर्चा’ की. इस दौरान पीएम मोदी से देश भर के छात्रों से सवाल किए जिनके उन्होंने जवाब दिए. पीएम मोदी ने बच्चों से परीक्षा के तनाव को दूर रखने, तकनीक का सही उपयोग, शिक्षा का महत्व जैसे विषयों पर चर्चा की. बता दें ‘परीक्षा पे चर्चा का यह तीसरा संस्करण था’. 

पीएम मोदी ने छात्रों से कहा, ‘फिर एक बार आपका यह दोस्त आपके बीच में है. सबसे पहले मैं आपको नववर्ष 2020 की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं’. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगा आपके माता-पिता का बोझ थोड़ा हल्का करना चाहिए’ पीएम मोदी ने कहा ‘छात्रों से संवाद करके मुझे बहुत आनंद आता है. यह कार्यक्रम दिल को छू लेने वाला है’  

प्रधान मंत्री मोदी ने एक सवाल के जवाब में कहा क घर में एक कमरा टेक्नॉलजी मुक्त हो जिसमें अपने परिवार के साथ भी कुछ वक्त बिताना चाहिए यह सबसे अधिक तनाव मुक्त करने वाला समय होगा।जहां आप सोशल मीडिया इंटरनेट इत्यादि से दूर अपने परिवार के सान्निध्य में बैठ कर कुछ समय बिताएँगे, जब सारा परिवार स कमरे में होगा तो परिवार आपस में एक दूसरे को अधिक समझेगा आप उतना ही तनाव मुक्त हो अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर होंगे।

‘यह महत्वपूर्ण दशक है’ 
पीएम मोदी ने कहा, ‘2020 सिर्फ नया वर्ष नहीं है, यह नया दशक भी है. यह दशक आपके लिए जितना महत्वपूर्ण है, उतना ही देश के लिए भी महत्वपूर्ण है. इस दशक में देश जो भी करेगा, उसमें इस समय जो 10वीं, 12वीं के विद्यार्थी हैं, उनका बहुत योगदान रहेगा’

परीक्षा जीवन नहीं है
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हम विफलताओं से भी सफलता की शिक्षा पा सकते हैं. हर प्रयास में हम उत्साह भर सकते हैं और किसी चीज में आप विफल हो गए तो उसका मतलब है कि अब आप सफलता की ओर चल पड़े हो.’ 

उन्होंने कहा, ‘जाने अनजाने में हम उस दिशा में चल पड़े हैं जहां सफलता-विफलता का मुख्य बिंदु कुछ विशेष परीक्षाओं में हासिल किए गए मार्क्स बन गए हैं. इसकी वजह से मन में यही रहता है कि एक बार मार्क्स ले आऊं बाकी सब बाद में करूंगा. केवल परीक्षा के अंक ही जिंदगी नहीं हैं. कोई एक परीक्षा पूरी जिंदगी नहीं है. ये एक महत्वपूर्ण पड़ाव है, लेकिन यही सब कुछ है, ऐसा नहीं मानना चाहिए.’

नड्डा बने नए भाजपा प्रमुख, दिल्ली चुनाव नयी चुनौती

नई दिल्ली(ब्यूरो): 

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नए अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (जेपी नड्डा) बन गए हैं. सोमवार को बीजेपी स्थित मुख्यालय में जेपी नड्डा निर्विरोध इस पद के लिए चुने गए. राष्ट्रीय चुनाव अधिकारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह ने जेपी नड्डा के बीजेपी अध्यक्ष बनने की घोषणा की. बीजेपी में अध्यक्ष पद बिना मुकाबले के चुने जाने की परंपरा रही है, जो इस बार भी जारी रहा. नड्डा का कार्यकाल 2022 तक रहेगा. 

जेपी नड्डा ने अमित शाह की जगह ली है. शाह करीब साढ़े पांच साल तक बीजेपी के अध्यक्ष रहे. अमित शाह का साढ़े पांच साल का कार्यकाल बीजेपी के लिए स्वर्ण युग के तौर पर याद किया जाएगा. इस दौरान पार्टी ने सफलता के नए शिखर छुए. बीजेपी ने जहां अधिकतर विधानसभा चुनाव जीते वहीं  2019 के लोकसभा चुनाव में एतिहासिक जीत हासिल की. अमित शाह के गृहमंत्री बनने के चलते उन्होंने बीजेपी अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी से खुद को मुक्त किया है.

दिल्ली चुनाव होगी पहली चुनौती
नड्डा के सामने शाह का शानदार रिकॉर्ड एक चुनौती के तौर पर रहेगा. अध्यक्ष के तौर पर उनकी पहली चुनौती दिल्ली विधानसभा चुनाव होगा. गौरतलब है कि पिछले दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की करारी हुई थी. पार्टी ने सिर्फ तीन ही सीटें जीती थी. 

पीएम मोदी की पंसद
अमित शाह के गृहमंत्री बनने के बाद से ही नया अध्यक्ष चुनने की कवायद शुरू हो गई थी. इस पद के लिए नड्डा को पीएम नरेंद्र मोदी की पसंद के तौर पर देखा जा रहा है.

नड्डा छात्र जीवन से ही राजनीति में सक्रिय रहे हैं और आरएएस से भी उनका करीबी संबंध रहा है. 2019 के लोकसभा चुनाव में नड्डा उत्तर प्रदेश में बीजेपी के प्रभारी थे. राजनीतिक रूप से अहम उत्तर प्रदेश में बीजेपी के सामने एसपी-बीएसपी महागठबंधन को मात देने की चुनौती थी. माना जा रहा था इस गठबंधन की वजह से पार्टी 2019 में 2014 वाल प्रदर्शन नहीं दोहरा पाएगी लेकिन बीजेपी ने यहां की 80 लोकसभा सीटों में से 62 सीटों पर जीत हासिल की थी.

Election Promises by Kejri Proved Fake: Reveals RTI

The replies show that not only the AAP government has done nothing on many on their poll promises, they even lied to citizens.

Replies to several applications seeking information under the Right to Information (RTI) to know achievement of the Delhi government in the last five years have revealed the AAP government has failed to deliver of several key promises made before the 2015 assembly elections. The RTI applications were filed by activist Tejpal Singh over the year 2019, and their replies have been made available just before the 2020 Delhi Assembly Elections. A private accessed the replies, and the findings expose several inconvenient facts about the Arvind Kejriwal led government in Delhi. The replies show that not only the AAP government has done nothing on many on their poll promises, they even lied to citizens.

Teacher Vacancies & School Construction

An RTI reply revealed that there are 6,004 teachers less in Delhi’s government schools as of 30th September 2019 than April 1, 2015. Moreover, there were 15,702 vacant posts on September 30, 2019, whereas 9,598 teacher posts were lying vacant on February 1, 2015.

Arvind Kejriwal had promised to construct 500 new schools. RTI reply revealed that only one school had been approved for construction in the past four years.

DTDC Buses

The number of DTDC buses that plied on the Delhi roads fell from 4,705 buses to 3,796 buses between 2015-2019. The RTI reply was signed by a Delhi Transport Corporation (DTC) official. This is in contrast to the Delhi government’s promise to buy 5,000 new buses.

Hospitals & Healthcare

Another RTI reply by the Directorate of Health Services, Government of Delhi, revealed that no new hospital was built between April 1, 2015, and March 31, 2019. The AAP government is also far from achieving 30,000 new beds to Delhi hospitals.

Fake Surveys

In 2015, Arvind Kejriwal had vowed to sanction the building of homes to JJ (jhuggi jhopri) residents after carrying out a survey. RTI has revealed that the AAP government did not construct any house between February 1, 2015, and September 30, 2019. No step has been taken to resettle 3 lac JJ residents. They were, however, awarded survey completion certificates. Interestingly, another RTI reply by the Delhi Urban Shelter Improvement Board (DUSIB) has made it clear that no such survey had been carried out in any JJ cluster in the past four years.

These RTI replies show that the Arvind Kejriwal has not fulfilled even 1% of several promises made before the last assembly elections in Delhi.

1 स्कूल स्वीकृत बनाम 500 वादे, डीटीसी बसों में गिरावट, 0 नए अस्पताल, फर्जी सर्वेक्षण: आरटीआई जवाब से पता चलता है कि केजरीवाल ने बड़े चुनावी वादे पूरे नहीं किए हैं

जवाब बताते हैं कि न केवल AAP सरकार ने अपने चुनावी वादों पर कई काम किए हैं, बल्कि उन्होंने नागरिकों से झूठ भी बोला है।

पिछले पांच वर्षों में दिल्ली सरकार की उपलब्धि जानने के लिए सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत सूचना मांगने वाले कई आवेदनों के जवाब से पता चला है कि AAP सरकार 2015 के विधानसभा चुनावों से पहले किए गए कई प्रमुख वादों को पूरा करने में विफल रही है। कार्यकर्ता तेजपाल सिंह द्वारा वर्ष 2019 में आरटीआई आवेदन दायर किए गए थे, और उनके उत्तर 2020 दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उपलब्ध कराए गए हैं। जब उत्तरों को एक्सेस किया, और निष्कर्षों ने दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली सरकार के बारे में कई असुविधाजनक तथ्यों को उजागर किया। जवाब बताते हैं कि न केवल AAP सरकार ने अपने चुनावी वादों पर कई काम किए हैं, बल्कि उन्होंने नागरिकों से झूठ भी बोला है।

शिक्षक रिक्तियों और स्कूल निर्माण

एक आरटीआई जवाब से पता चला कि 1 अप्रैल 2015 की तुलना में 30 सितंबर 2019 तक दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 6,004 शिक्षक कम हैं। इसके अलावा, 30 सितंबर, 2019 को 15,702 खाली पद थे, जबकि 1 फरवरी 2015 को 9,598 शिक्षक पद खाली थे।

अरविंद केजरीवाल ने 500 नए स्कूल बनाने का वादा किया था। आरटीआई के जवाब से पता चला कि पिछले चार वर्षों में केवल एक स्कूल को निर्माण के लिए मंजूरी दी गई थी।

डीटीडीसी बसें

2015-2019 के बीच दिल्ली की सड़कों पर उतरने वाली DTDC बसों की संख्या 4,705 बसों से घटकर 3,796 रह गई। RTI के उत्तर पर दिल्ली परिवहन निगम (DTC) के अधिकारी द्वारा हस्ताक्षर किए गए थे। यह 5,000 नई बसें खरीदने के दिल्ली सरकार के वादे के विपरीत है।

अस्पताल और स्वास्थ्य सेवा

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य सेवा निदेशालय के एक अन्य आरटीआई जवाब से पता चला है कि 1 अप्रैल, 2015 और 31 मार्च, 2019 के बीच कोई नया अस्पताल नहीं बनाया गया था। AAP सरकार दिल्ली के अस्पतालों में 30,000 नए बेड हासिल करने से भी दूर है।

नकली सर्वेक्षण

2015 में, अरविंद केजरीवाल ने सर्वेक्षण करने के बाद जेजे (झुग्गी झोपरी) निवासियों को घरों के निर्माण को मंजूरी देने की कसम खाई थी। आरटीआई से पता चला है कि AAP सरकार ने 1 फरवरी, 2015 और 30 सितंबर, 2019 के बीच किसी भी घर का निर्माण नहीं किया था। 3 लाख जेजे निवासियों को फिर से बसाने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया है। हालांकि, उन्हें सर्वेक्षण पूरा होने के प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया। दिलचस्प बात यह है कि दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड (डीयूएसआईबी) के एक और आरटीआई जवाब ने यह स्पष्ट कर दिया है कि पिछले चार वर्षों में किसी भी जेजे क्लस्टर में ऐसा कोई सर्वेक्षण नहीं किया गया था।

ये आरटीआई जवाब बताते हैं कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में पिछले विधानसभा चुनाव से पहले किए गए कई वादों में से 1% भी पूरा नहीं किया है।

प्रधान मंत्री मोदी के साथ “परीक्षा पे चर्चा” आज

मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने उन छात्रों का चयन किया है जो पांच विषयों पर उनके द्वारा प्रस्तुत निबंधों के आधार पर प्रधानमंत्री से सवाल पूछेंगे। ​​अधिकारियों ने बताया कि कार्यक्रम सुबह करीब 11 बजे शुरू होगा और यूट्यूब पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छात्रों के साथ ‘परीक्षा पे चर्चा’ करने जा रहे हैं. इसमें छात्र, शिक्षक, अभिभावक हिस्सा लेंगे. परीक्षा पे चर्चा सुबह 11 बजे तालकटोरा स्टेडियम में होगी. इस कार्यक्रम में इस बार खासतौर पर दिव्यांग छात्रों को प्रधानमंत्री से अपने मन की बात कहने व प्रश्न पूछने का अवसर मिलेगा. परीक्षा पे चर्चा का यह तीसरा संस्करण है. इस कार्यक्रम में छात्रों के पास यह सुविधा होती है कि वे अपना सवाल सीधे प्रधानमंत्री को भेज सकते हैं. यह कार्यक्रम इस उद्देश्य से शुरू किया गया है कि छात्र तनावमुक्त होकर परीक्षा दे सकें.

इस बार प्रधानमंत्री यहां दिव्यांग छात्रों से विशेष तौर पर चर्चा करेंगे. उन्हें यहां लाने और उनके बैठने की विशेष व्यवस्था की गई है. केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक के अनुसार, दिव्यांग छात्रों ने इस कार्यक्रम में विशेष रूप से ज्यादा रुचि ली है. निशंक ने बताया कि दिव्यांग छात्र सीधे प्रधानमंत्री के कार्यक्रम से जुड़ रहे हैं और ये छात्र प्रधानमंत्री के साथ सीधा संवाद करेंगे. निशंक ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी चाहते हैं कि छात्रों की परीक्षाएं तनावमुक्त हों, ताकि सभी विद्यार्थी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें.

अपने वीडियो संदेश में निशंक ने कहा, “मैं देशभर के सभी विद्यार्थियों और अभिभावकों से 20 जनवरी को परीक्षा पर चर्चा-2020 कार्यक्रम से जुड़ने का आह्वान करता हूं.” मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री संजय धोत्रे ने ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम के मद्देनजर ओडिशा, असम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल जाकर छात्रों के साथ विशेष मुलाकात की है. उन्होंने स्कूल में छात्रों के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर छात्रों और शिक्षकों के साथ बातचीत की.

धोत्रे ने छात्रों से कहा कि वे किसी भी परीक्षा का दबाव न लें और 20 जनवरी को ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम देखें, जिसमें प्रधानमंत्री देशभर के स्कूली छात्रों के साथ परीक्षा से संबंधित मुद्दों पर बातचीत करेंगे. छात्रों के बीच प्रधानमंत्री की यह चर्चा लोकप्रिय रही है, और यही कारण है कि पिछले वर्ष के मुकाबले 250 अधिक छात्रों ने इस बार परीक्षा पर चर्चा के लिए अपना पंजीकरण करवाया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में इस बार भारतीय छात्रों के अलावा बड़ी संख्या में दुनिया के अलग-अलग देशों में रह रहे छात्र भी जुड़ने जा रहे हैं. परीक्षा पे चर्चा का पहला संस्करण 16 फरवरी, 2018 को आयोजित हुआ था और इसका दूसरा संस्करण 29 जनवरी, 2019 को हुआ था.

इंदिरा गांधी अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला से मिलने के लिए मुंबई आया करती थीं. संजय राउत

नयी दिल्ली (ब्यूरो): 

शिवसेना के वरिष्ठ नेता संजय राउत ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने अपने एक बयान में दावा किया कि इंदिरा गांधी अंडरवर्ल्ड डॉन करीम लाला से मिलने के लिए मुंबई आया करती थीं. राउत ने मुंबई में अंडरवर्ल्ड के दौर की बात करते हुए कहा, “एक दौर था जब दाऊद इब्राहिम, छोटा शकील और शरद शेट्टी यह तय किया करते थे कि मुंबई के पुलिस कमिश्नर कौन होंगे और सरकार के किस मंत्रालय में कौन बैठेगा? हमने अंडरवर्ल्ड का वो दौर देखा है, लेकिन अब वो यहां सिर्फ चिल्लर हैं.” राउत ने मुंबई के उस दौर को याद करते हुए कहा, “जब हाजी मस्तान मंत्रालय आया करता था, पूरे मंत्रालय के कर्मचारी उसे देखने नीचे आया करते थे.” 

शिवसेना सांसद राउत का बयान ऐसे समय सामने आया है जब गैंगस्टर एजाज़ लकड़ावाला ने मुंबई पुलिस की पूछताछ में डी कंपनी को लेकर बड़ा खुलासा किया है. सूत्रों के मुताबिक एज़ाज़ लकड़ावाला ने बताया है कि दाऊद एब्राहिम अब भी कराची में रहता है. एजाज़ लकड़ावाला ने पुलिस को दाऊद के कराची के घर का पता बताया है. उसने 6A, खायाबान तंज़ीम, फेज़-5, डिफेंस हाउसिंग एरिया, कराची और D-13, ब्लॉक-4, क्लिफटन, कराची, पाकिस्तान ये दो पते बताए हैं. 

मुंबई का सबसे पहला माफिया डॉन करीम लाला था

हाजी मस्तान को भले ही मुंबई अंडरवर्ल्ड का पहला डॉन कहा जाता है लेकिन सही मायने में कहा जाए तो करीम लाला ही मुंबई का पहला माफिया डॉन था. करीम लाला ने मुंबई में 1960 से लेकर 1980 तक पूरी मुंबई में जुएं, शराब के अड्डे चलाए. तस्करी की. जब करीम लाला की मुंबई में तूती बोलती थी, तब हाजी मस्तान और वरदाराजन मुदलियार भी इस शहर में सक्रिय थे. तीनों ने मिलकर इलाके बांट लिए थे ताकि खूनखराबा न हो. 2002 में करीम लाला की मौत हो गई थी. 

निर्भया दोषियों की क्यूरेटिव पिटीशन खारिज, 22 जनवरी को फांसी होना तय

नई दिल्ली: 

निर्भया केस में एक बड़ी खबर सामने आ रही है. निर्भया केस के दोषी मुकेश ने दया याचिका दी है. मुकेश ने तिहाड़ जेल प्रशासन को अपनी दया याचिका दी है. बता दें कि निर्भया केस के चारों दोषियों को 22 जनवरी को फांसी होनी है. मुकेश की क्यूरेटिव पिटीशन आज खारिज हुई है. 

मकर संक्रांति करने योग्य काम

हेमंत किगरं : पूर्व प्रदेश प्रधान ,हरियाणा पंजाबी महासभा

इस बात से तो सब वाकिफ ही हैं कि मकर संक्रांति का दिन हिंदू धर्म में कितने मायने रखता है और साथ ही इस दिन किए जाने वाला दान, तप, स्नान व हवन उससे भी अधिक महत्व रखता है। कहते हैं कि इस दिन किसी पवित्र नदी में स्नान करना चाहिए और कुछ लोग तो पूरे माघ माह ही पवित्र नदियों में स्नान करते हैं। लेकिन जो लोग कहीं नहीं जा पाते व मन में ही भगवान का नाम लेकर नहाने के पानी में गंगा जल मिलाकर स्नान कर सकते हैं। शास्त्रों के अनुसार इस दिन सूर्यदेव की आराधना की जाती है और पूरे माघ महीने में उन्हें जल चढ़ाने से आरोग्यता का वरदान मिलता है। वहीं आज हम आपको एक ऐसे मंत्र के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे कि आपको सूर्य देव से आशीर्वाद मिल सकता है।

 

  • मकर संक्रांति के दिन प्रातकाल स्नान के पश्चात तांबे के लोटे में शुद्ध जल भरकर उसमें लाल पुष्प, लाल चन्दन, तिल आदि डालकर ‘ॐ घृणि सूर्याय नमः’ मंत्र का जप करते हुए सूर्य को अर्घ्य देने से लाभ मिलेगा।
  • माना जाता है कि अर्घ्य देते समय इंसान की दृष्टि गिरते हुए जल में प्रतिबिंबित सूर्य की किरणों पर होनी चाहिए। 
  • भविष्य पुराण के अनुसार सूर्यनारायण का पूजन करने वाला व्यक्ति प्रज्ञा, मेधा तथा सभी समृद्धियों से संपन्न होता हुआ चिरंजीवी होता है। 
  • ऐसा माना गया है कि अगर कोई व्यक्ति सूर्य की मानसिक आराधना भी करता है तो वह समस्त रोगों से रहित होकर सुखपूर्वक जीवन व्यतीत करता है। 

रिपोर्ट ना लिखने से क्राइम नहीं होगा: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर

पंचकूला 10 जनवरी(कोरल):

रिपोर्ट ना लिखने से क्राइम नहीं होगा यह शब्द हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज पुलिस विभाग द्वारा महिला एवं बाल सुरक्षा पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहे। उन्होंने पुलिस से कहा कि अपराध की केवल संख्या कम करने के लिए रिपोर्ट दर्ज ना करना गलत है , क्योंकि असल में हो रहे अपराध कम करना हमारा लक्ष्य होना चाहिए ।

उन्होंने कहा नॉट टू रजिस्टर क्राइम अमाउंट टू अनदर क्राइम। सही आंकड़ों से प्रदेश में हमें कोई राजनीतिक हानि होती है परवाह ना करें बल्कि इसमें अपराध कम करने की ओर ध्यान दिया जाए मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि भले ही अन्य राज्यों में यह कहा जाता है कि हरियाणा में अपराध सबसे ज्यादा है असल में यहां अपराधों की संख्या दिखाई देती है जबकि अन्य राज्यों में मामले दर्ज ही नहीं किये जाते।

खट्टर ने कहा किस समाज में जागरूकता बढ़ाने की भी सकता है के प्रति लोगों को क्योंकि एक अध्ययन के मुताबिक महिलाओं और बच्चों के प्रति होने वाले अपराधों को अंजाम देने वाले आने में 96 प्रतिशत लोग उनके जानकारी होते हैं।

महिलाओं और बच्चों के उत्थान के लिए हरियाणा में तौर पर आपके लिए फ्लाइंग दुर्गा शक्ति फास्ट ट्रैक कोर्ट क्या तेरे उनको स्वाबलंबी आने के लिए प्रशिक्षण शाला भी खोली गई हैं। प्रदेश में महिलाओं और बच्चों के प्रति हुए अपराधों प्राथमिक जांच 15 दिन के अंदर पूरी हो जाये इस पर पूरा ध्यान रखा जा रहा है।