स्वतन्त्रता दिवस विशेष कविता

“राष्ट्रीय अखंडता”

राष्ट्र की अखंडता में एकता का वास हो,
कोकिला की कूक-सी मधुरता का आभास हो |
आपस की वैरता को छोड़कर निकलना है,
देशधर्मी आस्था को लेकर के चलना है ||

भारती ने स्वप्न में क्या कहा था अब सुनो,
जल गया ये देश बस नफरतो की आग में,
आग की वो राख अब दुलार उर्वरक बने,
हर उपज माँ भारती की राष्ट्र सेवक बने ||

राष्ट्र की अखंडता में एकता का वास हो,
कोकिला की कूक-सी मधुरता का आभास हो |

सैन्य शक्ति हो प्रबल, माँ भारती की फौज की,
वीर गाथा स्मरण रहे, देश पर शहीद की |
राष्ट्र का हर नागरिक राष्ट्र का गौरव बने,
दीप ज्योत ऐसी हो, जो राष्ट्र को रोशन करे ||

राष्ट्र की अखंडता में एकता का वास हो,
कोकिला की कूक-सी मधुरता का आभास हो |

सभ्यता और संस्कृति की सेविका हु मानकर,
सेवा में तटस्थ भाव देश भक्ति जानकर |
सीमा की सुरक्षाओ का भार ओढना है अब,
दुश्मनों की चाल का जवाब देना है अब ||

राष्ट्र की अखंडता में एकता का वास हो,
कोकिला की कूक-सी मधुरता का आभास हो |

भूमिका चौबीसा
(अधिवक्ता, जिला एवं सेशन न्यायालय, उदयपुर, राजस्थान)

|| वन्दे मातरम् ||
|| जय हिन्द ||

Books presented to PU VC

Chandigarh August 11, 2020

Social reformer ,Avinash Rai Khanna  presented his books  titled Samaj Chintan and Anubhav to Professor Raj Kumar, Vice Chancellor, Punjab University ,Chandigarh, here today. His book Samaj Chintan focuses on improving the basic fabric of the society and  is equally useful for all classes of readers. Avinash Rai Khanna is a former member of Rajya Sabha and Lok Sabha and also National Vice President of BJP, he is also BJP incharge of of Jammu Kashmir, Rajasthan and Goa.This book reflects the real life experiences which are valuable and awakening for readers and also it suggest solutions to the diverse problems. The book Anubhav includes all his experiences when he was associated with Punjab Human Rights from jails, hospitals and police stations. He has also discussed about human duties along with changes to be brought in with time, in his book.

प्रदेश को हरा-भरा बनाने के लिए हर व्यक्ति को पौंधे बांटें गए

बरवाला/पंचकूला  10 अगस्त:

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि प्रदेश को हरा-भरा बनाने के लिए हर व्यक्ति को पौंधे बांटें जा रहे हैं ताकि वातावरण को सुखमय, खुशहाल एवं जीवन के अनुकूल बनाया जा सके।  

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष बरवाला बस स्टैण्ड पर हरा-भरा हरियाणा कार्यक्रम के तहत नागरिकों को पौंधे बांट रहे थे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत पौधे बांटने के साथ साथ उन्हें लगाकर उनकी सुरक्षा भी की जा रही है ताकि पौधों की भली भांति परवरिश की जा सके। उन्होंने कहा कि इसके लिए हर व्यक्ति पौधा लगाने के बाद उसे रक्षा सूत्र बांधेगा और उसकी नियमित रूप से देखरेख की जिम्मेवारी लेगा।

उन्होंने कहा कि यह म्हारा हरियाणा-हरा भरा हरियाणा कार्यक्रम बहुत ही कारगर हो रहा है ओर प्रदेश पूर्ण रूप से हरियाली की ओर अग्र्रसर हो रहा है। इस प्रकार पौधारोपण से वन क्षेत्र भी बढेगा और मनुष्यों ही नहीं बल्कि वन्य जीवों के लिए भी वातावरण बेहतर बनेगा। उन्होंने नागरिकों से अनुरोध किया कि अपने घरों व खाली प्लाटों के साथ साथ सार्वजनिक स्थलों एवं खाली निगम व पंचायती भूमि पर अधिक से अधिक पौधारोपण करें और इस अभियान से जुड़कर प्रदेश के वातावरण को स्वच्छ एवं शुद्व बनाने में सहयोग करें।  

गुप्ता ने कहा कि मण्डल स्तर पर 1500 से अधिक पौधे बांटने का कार्य किया जा रहा है। इस प्रकार जिला में 10 हजार से अधिक पौधे बांटे जाएगें। इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष दीपक शर्मा, उपाध्यक्ष सोनू सूद, पूर्व चेयरमैन अशोक शर्मा, बलसिंह राणा, गौतम राणा, सरपंच बलजिन्द्र सिंह सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

चीन से उधार ले कर सऊदी का कर्ज़ चुका रहा पाकिस्तान सऊदी को ही गरिया रहा

  • चीन से कर्ज लेकर सऊदी का लोन चुका रहा पाकिस्तान, कश्मीर को लेकर दोनों देशों में खराब हैं संबंध।
  • पाकिस्तान ने हाल में ही सऊदी अरब को सुनाई थी खरी खोटी, जबाव में सऊदी ने पाक से वापस लिया वित्तीय समर्थन।
  • केवल 12 अरब डॉलर हैै पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार, जीडीपी का 90 फीसदी हो सकता है कर्ज।

कंगाली के दहलीज पर खड़ा पाकिस्तान अब कर्ज को चुकाने के लिए भी कर्ज ले रहा है। पाकिस्तान ने सऊदी अरब को 3 बिलियन डॉलर कर्ज के बदले 1 बिलियन डॉलर की राशि वापस की है। इस कर्ज की अदायगी के लिए पाकिस्तान को 1 बिलियन डॉलर की राशि उसके सदाबहार दोस्त चीन ने दी थी। वहीं, कश्मीर पर साथ न देने से चिढ़े पाकिस्तान ने सऊदी को धमकी भी दी है।

इस्लामाबाद: 

पाकिस्तान की ऊल जलूल हरकतों से तंग आकर आखिरकार सऊदी अरब ने बड़ा कदम उठा लिया है. इसके तहत सऊदी अरब ने हाल ही में पाकिस्तान से एक बिलियन अमेरिकी डॉलर की वसूली की है, जो उसने डेढ़ साल पहले पाकिस्तान को बतौर कर्ज दिया था. पाकिस्तान के ऊपर सऊदी अरब का करीब तीन बिलियन डॉलर का कर्ज था, जिसे अब वो पाकिस्तान से वसूल रहा है.

सऊदी अरब की ओर से उठाया कदम इस बात की तरफ इशारा करता है कि पाकिस्तान बेहद तेजी से मुस्लिम देशों का विश्वास खोता जा रहा है. इसी वजह से सऊदी अरब ने अपने लोन की रकम की वसूली शुरू कर दी है, जो उसने पाकिस्तान को दिए थे. सऊदी अरब ने पाकिस्तान को ये रकम उस समय दी थी, जब पाकिस्तान को विदेशी कर्ज भरने के लिए धन की बेहद सख्त जरूरत थी. 

पाकिस्तान के अखबार द एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने इस बारे में खबर छापी और लिखा है कि अब सऊदी अरब पाकिस्तान की मदद से अपने हाथ पीछे खींच रहा है. सऊदी अरब की तरफ से ये कदम ऐसे समय पर उठाया गया है, जब पाकिस्तान इस्लामिक देशों के समूह ऑर्गनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कॉपरेशन (Organization Of Islamic Cooperation) में भारत के खिलाफ लामबंदी में जुटा है. पाकिस्तान पिछले एक साल से ओआईसी में भारत के खिलाफ जम्मू कश्मीर राज्य से आर्टिकल 370 हटाने के खिलाफ समर्थन मांग रहा है, लेकिन उसे यहां जोरदार झटका लगा और कोई भी देश पाकिस्तान की मदद के लिए खड़ा नहीं हुआ.

पाकिस्तानी अखबार डॉन में पाकिस्तान के राजनयिक सूत्र के हवाले से छपे लेख में लिखा है कि सऊदी अरब ने पाकिस्तान के उस अनुरोध को नकार दिया, जिसमें कश्मीर मुद्दे को आईओसी में उठाने का आग्रह किया गया था. पाकिस्तान को आईओसी में सपोर्ट न मिलने के बाद 22 मई को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ने कहा था कि इस्लामिक देशों में एकजुटता नहीं है. यहां तक कि हम आईओसी में कश्मीर मुद्दे तक को नहीं उठा सके.

एक तरफ पाकिस्तान जहां मुस्लिम देशों का भरोसा खोता जा रहा है, तो वहीं चीन उसकी मदद के नाम पर पूरा फायदा उठा रहा है और पाकिस्तान को आर्थिक मदद देने के नाम पर अपना आर्थिक उपनिवेश बना रहा है. सऊदी अरब के हाथ खींच लेने के बाद चीन ने पाकिस्तान को एक बिलियन डॉलर की न सिर्फ लोन के तौर पर मदद दी, बल्कि सीपीईसी (China-Pak Economic Corridor) के तहत 6.5 बिलियन डॉलर का अतिरिक्त निवेश भी किया है. 

कोझिकोड एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का विमान रनवे पर फिसल गया, पायलट समेत 3 लोगों की मौत

दुबई से कालीकट आ रहा एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. बताया जा रहा है कि इस विमान में 170 यात्री सवार थे. इस हादसे में फिलहाल पायलट समेत 3 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. जानकारी के मुताबिक, लैंडिंग के वक्त प्लेन रनवे से बाहर चला गया.

  • केरल में हुआ विमान हादसा
  • विमान हादसे में कई लोग घायल

नयी दिल्ली(ब्यूरो):

केरल में कोझिकोड एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का विमान रनवे पर फिसल गया. जिसके कारण एक बड़ी दुर्घटना देखने को मिली है. रनवे पर विमान के फिसलने के बाद विमान क्रैश हो गया और दो हिस्सों में टूट गया. विमान दुबई से आ रहा था, जिसमें 190 से ज्यादा लोग सवार थे. इस हादसे में कई लोग घायल हो गए हैं. वहीं एक पाटलट और दो यात्रियों की मौत हो गई है.

डीजीसीए के मुताबिक एअर इंडिया एक्सप्रेस AXB1344, बोइंग 737 दुबई से कालीकट आ रहा था. विमान में 190 से ज्यादा लोग सवार थे. भारी बारिश के कारण रनवे पर उतरने के बाद विमान फिसल गया और घाटी में गिर गया. वहीं विमान दो टुकड़ों में टूट गया. विमान में 189 यात्री और 6 क्रू मेंबर सवार थे. इनमें 10 बच्चे भी शामिल थे.

शुरुआती जानकारी के मुताबिक इस हादसे में पायलट की मौत हो गई है. वहीं कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. राहत एंव बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की एक टीम कोझिकोड के लिए रवाना हो चुकी है. एनडीआरएफ के 50 जवानों को घटनास्थल पर भेजा गया है. मल्लापुरम से एनडीआरएफ की टीम भेजी गई है.

सीआईएसएफ के महानिदेशक राजेश रंजन ने बताया कि हमारे कर्मी बचाव कार्य में सहायता कर रहे हैं. हमारे पास अभी तक हताहतों की संख्या नहीं है लेकिन हमारे कर्मी विमान में सवार यात्रियों को निकालने में मदद कर रहे हैं. वहीं हादसे के बाद हेल्पलाइन नंबर (0565463903, 0543090572, 0543090572, 0543090575) भी जारी किए गए हैं.

अस्पताल में भर्ती

विमान हादस में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. फिलहाल घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल बना हुआ है और राहत-बचाव का काम किया जा रहा है. इस विमान में वंदे भारत मिशन के तहत दुबई से यात्रियों का वापस लाया जा रहा था.

बढते हुए प्रदूषण के कारण विश्व स्तर पर अनेक समस्याएं उत्पन्न हो रही है: वन मंत्री कवंर पाल

मोरनी/पंचकूला 5 अगस्त:

हरियाणा के शिक्षा के वन मंत्री कवंर पाल ने कहा कि बढते हुए प्रदूषण के कारण विश्व स्तर पर अनेक समस्याएं उत्पन्न हो रही है। इन समस्याओं के समाधान के लिए हरियाली बढाकर पर्यावरण को दूषित होने से बचाना है तथा मौसम को जीवन के अनुकूल बनाना है। वन मंत्री मोरनी खण्ड के गांव चुड़ी में वन विभाग की ओयाजित वृक्षारोपण कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने पौधारोपण कर लोगों को प्रोत्साहित किया और उन्हें रक्षासूत्र बांधकर ज्यादा से ज्यादा से पौधों को लगाकर उनकी सुरक्षा करने का भी संकल्प करवाया। उन्हांेने क्षेत्र के सरपंचों, स्वंय सहायता समूहों, एवं अन्य लोगों कोे अपने हाथों से 3000 आम, निम्बु एवं औषधिय पौधे वितरित किए। उन्होंने स्वंय सहायता समूहों द्वारा लगाए गए स्टाल का भी अवलोकन किया और उन्हें हल्दी, मक्की के आटे का करोबार बढाने के लिए बेहतर मार्केटिंग पर बल दिया।  

उन्होंने कहा कि प्रदेश में वृक्ष क्षेत्र के भौगोलिक क्षेत्र का 20 प्रतिशत करने के लिए बड़े स्तर पर औषधिय एवं फलदार पौधे लगाए जा रहे हैं। वर्तमान में प्रदेश में कुल 7 प्रतिशत वन क्षेत्र है। इसके लिए प्रत्येक गांव की देह आबादी, शहरों की खाली जमीन, पंचायती भूमि, गुरूद्वारों,मंदिरों, शमशान घाट, शिक्षण संस्थाओं की भूमि पर अधिक से अधिक पौधारोपण करना है। उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रदेश के 1126 गांवों की भूमि का चयन पौधारोपण के लिए किया है।
वन मंत्री ने कहा कि चुडी गांव के प्राकृतिक सौंदर्याकरण की प्रंशषा करते हुए कहा कि हमारा प्रयास इस क्षेत्र के लोगों की आमदनी को बढाना है ओर इसे अच्छे प्रर्यटन स्थल के रूप में विकसित करना है। उन्होंने ग्रामीणों से अनुरोध किया कि वे सरकार के सहयोग से पर्यटकों के लिए 20-30 कमरे बनवाएं ताकि पर्यटक को होटलों की तर्ज पर बेहतर सेवाएं मिल सके। उन्होंने लोगों से इस बारे अपने सुझाव भेजने का भी अनुरोध किया ताकि सरकार उनके लिए जनकल्याण की योजना बनाकर ग्रामीणांे की मदद कर सके।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रधान मुख्य वन सरंक्षक अमरिन्द्र कौर ने कहा कि इस वर्ष कोविड के चलते औषधिय पौधों पर विशेष बल दिया जा रहा है। इसलिए लोगों को आंवला, नीम, बेल पत्थर, जामून, अमरूद, कदम, पीपल, बहेडा, आदि के पौधे रोपित करें। विभाग की ओर से भी औषधिय पौधों बांटने का कार्य किया जा रहा है। वरिष्ठ सलाहाकार मुद्रा एवं जन सरंक्षण डा. एस. एस. ग्रेवाल ने इलाके की समस्याओं बारे मंत्री को अवगत करवाया।  

समारोह में प्रधान मुख्य वन सरंक्षक अधिकारी पंचकूला आलोक वर्मा, मुख्य वन सरंक्षक जी रमन, वन विकास निगम के प्रबंधक निदेशक जगदीश चंद्र, वन मण्डल अधिकारी रामकुमार, एडीएफओ अनिता, मुख्य प्रचार अधिकारी धर्मबीर, वन रजिक अधिकारी राजीव कम्बोज,  सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।  

राम जन्मभूमि शिलान्यास का काम पूरा, ओवैसी का राग बाबरी जारी

अयोध्या जी में राम मंदिर भूमि पूजन का कार्यक्रम प्रधानमंत्री मोदी के हाथों संपन्न हो गया है. अयोध्या जी में राम मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम के बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी के इस कार्यक्रम में शामिल होने पर सवाल खड़ा किया है.

नयी दिल्ली(ब्यूरो) – 5 अगस्त :

अयोध्या जी में राम मंदिर भूमि पूजन का कार्यक्रम प्रधानमंत्री मोदी के हाथों संपन्न हो गया है. अयोध्या जी में राम मंदिर शिलान्यास कार्यक्रम के बाद ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी के इस कार्यक्रम में शामिल होने पर सवाल खड़ा किया है. ओवैसी ने कहा, ‘मैं शुरू से ही यह कहता रहा हूं कि पीएम को भूमि पूजन में शामिल नहीं होना चाहिए था. क्योंकि वह किसी समुदाय के पीएम नहीं है, भारत का एक ही धर्म है. उन्होंने कहा कि ये लोकतंत्र की हार है.

ओवैसी ने आगे कहा, ‘पीएम का इस कार्यक्रम में शामिल होना देश की धर्मनिरपेक्ष नीतियों का उल्लंघन है. आज हिंदुत्व और धर्मनिरपेक्षता के लिए एक सफल दिन है क्योंकि मोदी (एक पीएम के रूप में) इस कार्यक्रम में शामिल हुए. पीएम ने कहा कि आज का कार्यक्रम भारत का प्रतीक है. लेकिन, वह एक देश के पीएम हैं और उन्हें समझने की जरूरत है कि देश का प्रतीक मंदिर या मस्जिद नहीं हो सकता.’

क्या है नया भारत?

ओवैसी ने आगे बोलते हुए कहा, ‘मैं कह रहा हूं कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रमुख उपस्थिति के कारण हिंदुत्व की सफलता का दिन है. वह वहां क्यों है? भागवत ने कहा कि यह नया भारत बनाता है. क्या है नया भारत? नया भारत जहां मुस्लिमों के साथ भेदभाव किया जाएगा.’

संघ परिवार ने किया बाबरी मस्जिद को ध्वस्तः ओवैसी

उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि वह आज भावुक थे. मैं भी उतना ही भावुक था क्योंकि मैं नागरिकों की सहभागिता और समानता में यकीन रखता हूं. मिस्टर प्राइम मिनिस्टर, मैं इस वजह से भावुक हूं क्योंकि वहां 450 वर्षों तक मस्जिद खड़ी थी.’ उन्होंने कहा, ‘मैं भी भावुक हूं क्योंकि आपकी पार्टी ने सुप्रीम कोर्ट में झूठ बोला है. बीजेपी और संघ परिवार ने मिलकर बाबरी मस्जिद को ध्वस्त कर दिया था.’

भूमि पूजन से पहले ट्वीट

ओवैसी ने राम मंदिर भूमि पूजन कार्यक्रम के शुरू होने से पहले ट्वीट कर कहा था कि बाबरी जिंदा है. इस ट्वीट में ओवैसी ने इसमें बाबरी जिंदा है हैशटैग का इस्तेमाल किया था. असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट में लिखा, ‘बाबरी मस्जिद थी, है और रहेगी इंशाअल्लाह.’ ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) नेता ने हैशटैग बाबरी जिंदा है के साथ इस ट्वीट को शेयर किया. बताते चलें कि ओवैसी ने पीएम मोदी के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होने पर सवाल उठाते हुए कहा था कि यह संविधान सम्मत नहीं होगा.

इसके पहले हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने प्रियंका गांधी के बयान पर तंज कसा था. प्रियंका के बयान पर ओवैसी ने कहा था, ‘खुशी है कि वो अब नाटक नहीं कर रहे हैं. कट्टर हिंदुत्व की विचारधारा को गले लगाना चाहते हैं तो ठीक है, लेकिन भाईचारे के मुद्दे पर पर वो खोखली बातें क्यों करती हैं.’

दरअसल, प्रियंका गांधी ने भूमि पूजन कार्यक्रम का समर्थन करते हुए कहा था कि राम सबमें हैं, राम सबके साथ हैं. सरलता, साहस, संयम, त्याग, वचनवद्धता, दीनबंधु. राम नाम का सार है. प्रियंका गांधी ने आगे कहा है कि रामलला के मंदिर के भूमिपूजन का कार्यक्रम राष्ट्रीय एकता, बंधुत्व और सांस्कृतिक समागम का अवसर है.

PU Girls Hostels No. 3-6 carried Plantation Drive

Chandigarh August 5, 2020:

A Tree Plantation drive was organised in Panjab University Women Hostels No.3(Sarojini), 4 (Kasturba Hall), 5(Savitri Bai Phulle) and 6 (Mother Teresa Hall) in their premises with all support of Sh. Anil Thakur, Deputy Executive Engineer (Horticulture).

Dr. S.K. Tomar, Dean Student Welfare and Dr. Sukhbir Kaur, Dean Student Welfare (W) planted the trees in the hostels alongwith the wardens and staff members with the aim to plant 40,000 saplings in the entire campus during the rainy season.

Police Files, Chandigarh

Korel ‘Purnoor’, CHANDIGARH – 05.08.2020

Action against Excise Act

          Chandigarh Police arrested Sonu R/o # 678, village Burail, Chandigarh, near Village Burail, Chandigarh on 04.08.2020 and recovered 12 bottles country wine from his possession. A case FIR No. 158, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Sajid R/o # 520 Tin Colony, Sector-52, Chandigarh, near Ganda Nala, Sector-52, Chandigarh on 04.08.2020 and recovered 20 half of country wine from his possession. A case FIR No. 152, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Rahul R/o # 1288, Sector-52, Chandigarh, near School, Sector-52, Chandigarh on 04.08.2020 and recovered 22 half of country wine from his possession. A case FIR No. 153, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Rajesh R/o # 6429/C, Sector-56, Chandigarh, near Market, Sector-37, Chandigarh on 04.08.2020 and recovered 26 quarters of kings gold whiskey from his possession. A case FIR No. 240, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Rakesh R/o # 686, DMC, Chandigarh, near slip road, Sector-40, Chandigarh on 04.08.2020 and recovered 12 bottles of country wine from his possession. A case FIR No. 241, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested a lady resident of Chandigarh, near mandi ground, Sector-56, Chandigarh on 04.08.2020 and recovered 10 half of country wine from his possession. A case FIR No. 242, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Vishav R/o # 1576, Village Burail, Chandigarh (age 25 years) and recovered 8.72 gram heroin from his possession near Village Burail, Chandigarh on 04.08.2020. A case FIR No. 157, U/S 21 NDPS Act has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Damage to govt vehicle

A case FIR No. 152, U/S 332, 353, 427, 34 IPC has been registered in PS-Maulijagran, Chandigarh on the complaint of Lady Constable of PCR wing who reported that Gurpreet S/o Tej pal R/o # 25/1, Rajiv Colony, Sector -17, Panchkula and one other person who broken the left side back door glass by hitting a brick to vehicle No. CH01GA-6674, near Charan Singh Colony School, Maulijagran, Chandigarh on 04.08.2020 and run away. Investigation of case is in progress.

One arrested under Theft

A lady resident of Village Dariya, Chandigarh reported that Inderjit @ Kaka resident of Village Dariya, Chandigarh (complainant’s neighbor) stole away 4 ear rings from complainant’s residence by breaking the Almirah locks on 03.08.2020. A case FIR No. 152, U/S 380, 454 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Accused namely Inderjit @ Kaka arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Theft

Angad Kumar Gupta R/o # 603, near Tobba, Village Dadumajra, reported that unknown person stole away cash Rs. 46000/-, 2 gold mangalsutra, 2 pairsear rings, 2 pair silver payal, 2 pair silver chutki, 2 gold rings, black lava phone, Adhaar card, one bank passbook by breaking the lock of door of his residence. A case FIR No. 116, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh. Investigation of the case is in progress. 

 MV Theft

Sonu R/o # 2501, Sector 52, Chandigarh reported that unknown person stole away Complainant’s car No. CH01V3782, near his residence. A case FIR No. 151, U/S 379 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

राम मंदिर की आधारशिला प्रधान मंत्री द्वारा समय पर और निर्विघ्न रखी गयी

ॐ जय श्री राम ॐ

आज 528 वर्षों के पश्चात अयोध्या जी में सनातन समाज का एक संकल्प पूरा हुआ। इसी संकल्प के साथ अयोध्या जी में राम जन्मभूमि स्थल का शिलान्यास विधिवत पूर्ण हुआ।

अयोध्या जी (ब्यूरो) – 5 अगस्त:

अयोध्या जी में राम मंदिर निर्माण बनने का बरसों का इंतजार आज खत्म गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विधिवत भूमि पूजा के बाद राम मंदिर की आधारशिला रखी. राम मंदिर के शिलान्यास समारोह का शुभ मुहूर्त 32 सेंकेड का था. 12 बजकर 44 मिनट 8 सेकेंड से लेकर 12 बजकर 44 मिनट 40 सेकेंड तक रहा. ठीक समय पर पीएम मोदी ने मंदिर के लिए पहली ईंट रखीं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा अयोध्या जी में भूमि पूजन के साथ ही राम मंदिर निर्माण का कार्य तेजी से शुरू हो जाएगा. इसके बावजूद सबके मन में सवाल यही है कि भव्य राम मंदिर कब तक बनकर तैयार हो जाएगा और श्रद्धालुओं को रामलला के दर्शन करने का मौका कब मिलेगा. ऐसे में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट ने राम मंदिर की सीमा तय कर रखी है और 2024 के पहले अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो जाएगा।

श्री राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट ने अयोध्या जी में मंदिर निर्माण का साढ़े तीन साल में हर हाल में बनाने का टारगेट रखा है. ट्रस्ट ने मंदिर निर्माण के लिए लार्सन एंड टूब्रो कंपनी को काम सौंपा है. हालांकि, ट्रस्ट ने मंदिर निर्माण के लिए 32 महीने के अंदर का वक्त दे रखा है ताकि अगर कुछ थोड़ा बहुत काम रह जाए तो उसे बाकी समय में पूर कर लिया जाए.

आज अयोध्या जी में पहुंचते ही श्री रामलला के दर्शन करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हनुमान गढ़ी गए. ऐसे में हर एक के मन में ये उत्सुकता है कि आखिर श्री रामलला से पहले हनुमान गढ़ी के दर्शन प्रधानमंत्री ने क्यों किए? आखिर इसका इतिहास या धार्मिक महत्व क्या है? दरअसल वाराणसी में जिस तरह से काल भैरव को काशी का कोतवाल कहा जाता है और वहां जाना जरूरी होता है, ये उसी तरह की मान्यता है कि माना जाता है कि लंका विजय के बाद हनुमान जी सरयू नदी के दाहिनी तट पर एक ऊंचे टीले पर गुफा में रहने लगे थे और यहीं से वो अयोध्या जी की रक्षा करते थे. इसी जगह को बाद में हनुमान गढ़ी या रामकोट कहा जाने लगा. कालांतर में यहां एक विशाल मंदिर बना दिया गया और जिस तरह से गुफा होती है, उसी तरह से इस मंदिर में नीचे जाने के लिए 76 सीढ़ियां हैं. वीर आंजनेय हनमान अयोध्या जी के नगर कोतवाल हैं। नगर में कुछ भी शुभ करना हो तो नगर कोतवाल की अनुमति लेना आवश्यक होता है पर आज तो प्रधान मंत्री मोदी ने नगर कोतवाल पवनपुत्र हनुमान को प्रार्थना अरते हे आग्रह किया है की आज जो राम काज आरंभ हो रहा है अब वह उसकी भी निगरानी करें।

इस दौरान उन्होंने राम मंदिर के प्रांगण में पारिजात का पौधा लगाया. कहा जाता है कि पारिजात वृक्ष को देवराज इंद्र ने स्वर्ग में लगाया था. इसके फूल सफेद रंग के और छोटे होते हैं. ये फूल रात में खिलते हैं और सुबह पेड़ से स्वत: ही झड़ जाते हैं. यह फूल पश्चिम बंगाल का राजकीय पुष्प है. 

इस वृक्ष को लेकर कई हिन्दू मान्यताएं हैं. कहा जाता है कि धन की देवी लक्ष्मी को पारिजात के फूल अत्यंत प्रिय हैं. पूजा-पाठ के दौरान मां लक्ष्मी को ये फूल चढ़ाने से वो प्रसन्न होती हैं. खास बात ये है कि पूजा-पाठ में पारिजात के वे ही फूल इस्तेमाल किए जाते हैं जो वृक्ष से टूटकर गिर जाते हैं. इस वृक्ष को स्वयं भगवान श्रीकृष्ण स्वर्ग से धरति पर लाये थे।