Sartaj Madni Resigns from PDP

Sartaj Madni and Mehbooba Mufti during PDP’s foundation day in Srinagar last year. Image courtesy: Facebook/PDP

Srinagar: After the ‘rebel group’ within the Peoples Democratic Party (PDP) created a storm on Friday by boycotting a crucial meet, Mehbooba Mufti is desperately trying to set her house in order.

“It is my decision and I have thought over it for some time,” Madni said on Monday morning. “I submitted my resignation in the interest of the party and to strengthen the party. Some people raised objections over my position and I think it is better for the larger good for me to step down.”The PDP chief is trying to stop her party, which is staring at an imminent split, from further disintegration. Mehbooba’s maternal uncle and PDP vice-president Sartaj Madni put in his papers on Monday. Madni was the party’s second-in-command and most powerful after Mehbooba.

Madni’s resignation came days ahead of the party’s foundation day, which is being observed on 28 July. The party is planning a grand show and will hold a public rally at Srinagar. A senior party leader, speaking on condition of anonymity, said Madni was asked to resign by Mehbooba after she met her leaders from both south, central and north Kashmir. The decision was taken on Saturday after Mehbooba met another set of leaders at her Gupkar residence.

“It is perhaps the feedback of the elected representatives of the party that Mehbooba asked him (Madni) to resign,” the leader said.

Madni, a resident of Nowpora-Akhran in south Kashmir’s Kulgam district, lost an election to Congress’ Mohammad Amin Bhat in 2014. Madni has been associated with the PDP since its inception. He was a small-time contractor before joining the party. He has been elected as MLA twice from Devsar constituency of Kulgam and served as deputy speaker in the Jammu and Kashmir Assembly. However, according to party insiders, Mehbooba’s father and former chief minister Mufti Mohammad Sayeed disliked Madni.

Madni’s political career ended after he lost the 2014 election, but after Sayeed’s passing, Mehbooba—having a soft corner for her uncle—brought him center-stage. A scandal broke out last year after his son Syed Aroot Madni, 37, was appointed as an executive officer in the autonomous Khadi Village and Industries Board (KVIB), which prompted candidates who were not selected to file an RTI seeking their marks in the written test and interview.

The resignation, however, will do little to calm the turbulence in the PDP, which has been hit by an internal feud after the Bharatiya Janata Party (BJP) suddenly pulled out of the coalition government. Some party lawmakers, who recently met Mehbooba at her residence, according to sources, complained  Madni was influencing decision making in the government for vested interests.

Mehbooba, 59, rebuilt her party from scratch after it was founded in late 1990s by her father. She’d surface at the homes of militants killed by forces and victims of human rights violations and express solidarity with their kin to create an emotional vote-bank for her party.

During the 2014 election, Mehbooba campaigned heavily against the BJP, telling voters in far-flung areas of Kashmir to stop the BJP from making inroads by voting for the PDP. Her father ended up allying with the same party after months of political negotiations and the two parties worked out ‘Agenda of the Alliance’ as governance framework but nothing came of it.

But the coalition, which was wobbly since its inception, exploded two weeks after New Delhi decided not to extend the non-initiation of combat operations. After the fall, many party MLAs started criticising Mehbooba, which set off rumours of a ‘third front’ emerging in Kashmir devoid of Muftis and Abdullahs.

The MLAs who criticised party leadership publicly for allowing “Mehbooba’s relatives and cronies to destroy the party” included Imran Raza Ansari, Mohammad Abbas, Javid Baig, Abid Raza Ansari, Majeed Paddar and two MLC’s Yasir Reshi and Saifuddin Bhat.

As one leader after another began quitting the party, Mehbooba pointed the finger at New Delhi and warned that the consequences would be very dangerous. She likened the situation to 1987 when the National Conference was declared the winner after elections were allegedly rigged.

“If Delhi tries to spoil the voting rights of people like it did in 1987, if it tries to create divisions and interfere like that, then more Salahuddins and Yasin Maliks will be born. If the PDP breaks, its outcome will be dangerous,” she said in Srinagar. Over a weekend interview to News18 Urdu, Mehbooba said many of her leaders felt they were being threatened with raids from the National Investigation Agency if they didn’t join the ‘rebel’ MLAs.

After his resignation, Reshi spoke against the party at a press conference in Srinagar: “We are the real PDP. Until and unless Mehbooba removes all her cronies and people who have not been chosen by public from positions of power, the resignation of Madni will do little to improve her situation.”

“It is a good step, although it came a little too late. He should have been sacked from the party and not just removed from the post of vice-president,” Reshi added.

सरकार को पूर्वाग्रही चैनलों की पहचान करनि चाहिए: महबूबा

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कश्मीर घाटी में 30 से ज्यादा टीवी चैनलों पर पाबंदी के फैसले पर सवाल उठाते हुए रविवार को कहा कि इसकी बजाय सरकार को ऐसे ‘पूर्वाग्रही’ चैनलों की पहचान करनी चाहिए जो ‘तनाव भड़काने के लिए’ गलत बातें प्रसारित करते हैं.

सरकार ने घाटी में पाकिस्तान और सऊदी अरब के 30 से ज्यादा चैनलों पर पाबंदी लगा दी है. उसकी दलील है कि व्यापक जनहित में और अमन – चैन कायम करने के लिए केबल ऑपरेटरों को ऐसे टीवी चैनलों को दिखाने से प्रतिबंधित कर दिया गया है जिन्हें केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की अनुमति प्राप्त नहीं है.

महबूबा ने ट्वीट किया, ‘जम्मू – कश्मीर में शांति के लिए खतरा होने की दलील देकर 30 से ज्यादा टीवी चैनलों पर हाल में लगाई गई पाबंदी सवाल उठाने लायक है.’

उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसा कदम उठाने की बजाय ऐसे ‘पूर्वाग्रही’ चैनलों की पहचान करनी चाहिए जो देश में तनाव भड़काने और ध्रुवीकरण करने की मंशा से गलत बातें दिखाते हैं.

मुठभेड़स्थल से 3 आतंकियों के शव और 3 हथियार बरामद हुए, मुठभेड़ अभी भी जारी


सुरक्षाबलों ने 24 घंटे के अंदर तीनों आतंकवादियों को ढेर कर पुलिस कॉन्स्टेबल मोहम्मद सलीम शाह की हत्या का बदला ले लिया है


जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 3 आतंकवादियों को ढेर कर दिया है. मारे गए तीनों आतंकियों के शनिवार को पुलिस कॉन्स्टेबल सलीम शाह के अपहरण और हत्या में शामिल होने की बात कही जा रही है.

मुठभेड़स्थल से 3 आतंकियों के शव और 3 हथियार बरामद हुए हैं. सूत्रों के अनुसार यह मुठभेड़ अभी भी जारी है.


Kulgam encounter: Three terrorists have been gunned down by security forces. Three weapons also recovered. (visuals deferred)


पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों के यहां मौजूद होने की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों में कुलगाम जिले के खुदवानी इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया था. उन्होंने बताया कि इस दौरान छिपे आतंकियों के सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी जिसपर जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की.

इससे पहले राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) एसपी वैद्य ने ट्वीट कर बताया कि जिस आतंकवादी गुट ने हमारे साथी मोहम्मद सलीम की कुलगाम में बर्बरता से हत्या कर दी थी, उन सभी आतंकियों को हमने घेर लिया है.


Shesh Paul Vaid

बता दें कि हिज्बुल आतंकियों ने शुक्रवार को कुलगाम जिले से कॉन्स्टेबल मोहम्मद सलीम शाह को उनके घर से अगवा कर लिया था, इसके अगले दिन यानी शनिवार शाम उनका शव बरामद किया गया था.

सलीम शाह छुट्टी पर यहां अपने घर आए हुए थे जब उनका अपहरण कर लिया गया.

कश्मीर घाटी में आतंकवादी बीते 2 महीने में अब तक 3 जवानों का अपहरण के बाद उनकी हत्या कर चुके हैं.

 

पीडीपी अपना घर संभालने में सक्षम नहीं हैं: भाजपा

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने आरोप लगाया था कि पीडीपी विधायकों को एनआईए के छापों की धमकी देकर पार्टी छोड़ने के लिए उकसाया जा रहा है. शनिवार को बीजेपी ने एक बयान जारी कर मुफ्ती के इन तमाम बयानों को झूठा और बेबुनियाद बताया है.

बीजेपी के प्रवक्ता का कहना है, ‘महबूबा मुफ्ती का बयान यह दिखाता है कि वह हताशा की शिकार हैं. और अब अपनी विफलता से बचने के लिए झूठ के सहारे लोगों से सहानुभूति हासिल करने की कोशिश में हैं.’

दरअसल पीडीपी अध्यक्ष ने एक टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा था कि उनके विधायकों को एनआईए के छापों की धमकी देकर पार्टी छोड़ने को कहा जा रहा है. सीधे बीजेपी का हवाला देने से बचते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने खरीद फरोख्त का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पीडीपी के कई विधायकों ने उन्हें निजी तौर पर कहा है कि उन पर पार्टी छोड़ने को लेकर भारी दबाव डाला जा रहा है.

इन बयानों पर पलटवार करते हुए बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि पीडीपी के विधायकों को एनआईए से धमकी मिलने की बात झूठी है. इसी के साथ उन्होंने पीडीपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अपना घर संभालने में सक्षम नहीं हैं.

Three Bench Court will decide the fate of Army in Valley


Case pertains to Army opening fire on a mob in Shopian


A legal tussle broke out between the Centre and Jammu an Kashmir on whether Army personnel stationed in the restive State can be prosecuted for their action taken in “good faith.”

Appearing before a Bench led by Chief Justice of India Dipak Misra, the State submitted it is the duty of a police officer to register an FIR if a cognisable offence has been committed, whether by an Army man or not.

The Centre countered that Section 7 of The Armed Forces (Jammu and Kashmir) Special Powers Act of 1990 lays down that there would be no legal proceedings against Army personnel for acts done within the course of their duty. The three-judge Bench decided to examine the question of law, which is significant as it would mean the apex court referring the legal issue to a Constitution Bench.

The case pertains to the incident when Army personnel opened fire on a stone-pelting mob, killing some of them, in Shopian district of the Valley. A PIL petition was filed by Vineet Dhanda against the ignominy suffered by Army personnel who are made to face criminal proceedings for doing their duty. Such an FIR would affect the morale of the armed forces operating in tough conditions, the petition said.

Senior advocate Shekhar Naphade, for Jammu & Kashmir, said the controversy is covered by the Constitution Bench decisions in the Naga People’s Movement of Human Rights judgment of 1997 and the Lalita Kumari verdict of 2013.

Farooq Abdullah chargesheeted by CBI in Rs 44 crore J&K cricket association scam


The case pertains to an alleged embezzlement of over Rs 113 crore of funds at the cricket association when it was headed by Abdullah. The alleged scam has surfaced in 2012.


The Central Bureau of Investigation (CBI) on Monday filed a chargesheet against National Conference chief Farooq Abdullah and three others for alleged misappropriation of funds at the Jammu and Kashmir Cricket Association. Abdullah, Saleem Khan, the then general secretary, Ahsan Ahmad Mirza, the then treasurer, and Bashir Ahmad Misgar, an executive in the J&K Bank, have been charged under Ranbir Penal Code sections related to criminal conspiracy and criminal breach of trust.

The BCCI gave 112 crore to the J&K cricket association between 2002 and 2011 for the development of cricket facilities in the state. Of this, Rs 43.69 crore was siphoned off and misappropriated by the accused, the agency has alleged. The alleged scam has surfaced in 2012. The CBI had taken over the case from the state police in 2015 on the orders of a division bench of the Jammu and Kashmir High Court.

The HC had asked the CBI to take over the case after the police failed to conclude its probe after three years. It pronounced the order on a PIL filed by two cricketers –Majid Yaqoob Dar and Nissar Ahmad Khan — into the alleged scam.

4 Kashmiri Students of Aryans College of Engineering excelled in the merit list of IKG-PTU

Mohali 15th July

4 Kashmiri Students of Aryans College of Engineering, Rajpura, Near Chandigarh excelled in the merit list of IKG-PTU, Jalandhar by capturing top positions in the Merit List generated recently of 2014 batch by the University.

Sameer Javaid (EEE) of Ganderbal got 1st position by securing 87.41%; Javaid Mushraq (EEE) of Kulgam got 4th position by securimg 82.35%; Sajad Ahmad Dar (Civil) of Pulwama got 6th position by securing 85.65% and Jehangir Rashid (EEE) of Budgam got 8th position by securing 80.47%.

Dr. Anshu Kataria, Chairman, Aryans Group while congratulating said that it’s a matter of pride for the College to have its 4 students in merit list of PTU. Kataria said that the credit for this excellent achievement goes to the teachers, Parents as well as the students.

Kataria further added that Aryans JK Students are excelling in all aspects including Academics, Sports, Innovations etc. to make our students all rounders, the force of young teachers are always behind their support.

Feeling ecstasy over the achievement, the toppers of Aryans Group said that the feeling to attain the top of the merit list is something which cannot be expressed in words. We are thankful to our teachers and parents, because of whom we have been able to attain such a beautiful feeling.

यासीन मालिक ओर सलहूद्दीन, महबूबा की दरकती राजनैतिक ज़मीन के आखिरी सहारे


आज यासीन मलिक अलगाववादी नेता है जो कि नजरबंद है जबकि सैयद सलाहुद्दीन मोस्ट वांटेड आतंकी है. महबूबा मुफ्ती इन दोनों का नाम लेकर घाटी की अवाम के सामने विक्टिम कार्ड खेलना चाहती हैं


जम्मू-कश्मीर में चार साल पहले सियासी गठबंधन के रूप में उत्तरी और दक्षिणी ध्रुव का मिलन हुआ था. लेकिन रिश्तों की जमी बर्फ ज्यादा नहीं पिघल सकी और अचानक गठबंधन का ग्लेशियर ही टूट गया. बीजेपी के राष्ट्रवाद के नाम पर पीडीपी से समर्थन वापस लेने के बाद अब महबूबा मुफ्ती ने कश्मीर के अलगाववादियों के प्रति हमदर्दी के आखिरी पत्ते भी खोल दिये. महबूबा मुफ्ती ने मोदी सरकार को धमकी दी है कि अगर उनकी पार्टी पीडीपी को तोड़ने की कोशिश हुई तो घाटी में 1987 की तरह नए सैयद सलाहुद्दीन और यासीन मलिक पैदा हो जाएंगे.

सवाल उठता है कि महबूबा की जुबान से सियासी दर्द के बहाने यासीन मलिक और सैयद सलाहुद्दीन के फसाने क्यों निकले? क्या महबूबा अब बंदूक के खौफ से भारत के लोकतंत्र को डराना चाहती हैं?

महबूबा मुफ्ती ने वो दो नाम लिये जो साल 1987 के चुनाव के बाद घाटी की फिज़ा में दहशत बन गए थे. घाटी में 90 के दशक की दहशत के दौर को महबूबा मुफ्ती अब दोबारा याद दिलाकर दोहराने की धमकी दे रही हैं. लेकिन वो ये भूल रही हैं कि उनकी सियासत के सफर की उम्र से ज्यादा कश्मीर को लेकर देश की सरकारों का अनुभव है. बंदूकों की दहशत से न कभी देश की सेना डरी और न सरकारें झुकी हैं.

दरअसल अपनी पार्टी पर कमजोर हो रही पकड़ के लिये महबूबा केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहरा कर खुद का सियासी भविष्य सुरक्षित कर रही हैं. लेकिन सवाल उठता है कि वो सियासी बदले के लिये कश्मीर को कैसे दांव पर लगा सकती हैं? पीडीपी के अंदरूनी मामलों को लेकर महबूबा कश्मीर के दहशतगर्दों के नाम की धमकी क्यों दे रही हैं?

देश की कौन सी राजनीतिक पार्टी ऐसी नहीं रही जो कि कभी टूटी या फिर उसे छोड़कर लोग गए न हों. खुद महबूबा मुफ्ती के वालिद मुफ्ती मोहम्मद सईद ने भी कांग्रेस की निष्ठा भुलाकर जनता दल का दामन थामा था. बाद में उन्होंने भी अपनी अलग पार्टी पीडीपी का गठन किया.

पार्टियों की विचारधारा मजबूत हो तो टूट-फूट से पार्टी का वजूद खत्म नहीं होता है. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के दौर में भी कांग्रेस टूटी थी. लेकिन उसके बावजूद उन्होंने चुनाव में जोरदार जीत हासिल की. इसी तरह शरद पवार, नारायण दत्त तिवारी, अर्जुन सिंह जैसे दिग्गज नेता भी कांग्रेस छोड़कर गए लेकिन उसके बावजूद कांग्रेस की सेहत पर असर नहीं पड़ा. उसने साल 2003 का लोकसभा चुनाव जीतकर सत्ता में वापसी की. महबूबा मुफ्ती शायद ये सोच कर सहम उठी हैं कि उनकी पार्टी के बागी विधायकों के टूटने से पार्टी ही खत्म हो जाएगी. ऐसी सोच उनके सियासी अनुभव की अपरिपक्वता को ही दर्शाता है.

आज अगर पीडीपी के भीतर महबूबा विरोधी सुर उठ रहे हैं तो इसकी जिम्मेदार वो खुद हैं. विरासत में मिली पार्टी की कमान थामने में उनकी प्रशासनिक कमजोरी इसके लिये जिम्मेदार है. वो इसका ठीकरा केंद्र पर नहीं फोड़ सकतीं.

पीडीपी नेता इमरान अंसारी अगर बागी होकर अलग मोर्चे का एलान कर रहे हैं तो ये पार्टी का अंदरूनी मामला है. अलगाववादी नेता सज्जाद लोन अगर पीडीपी के बागी नेताओं पर नजर गड़ाए हुए हैं तो महबूबा मुफ्ती को अपने नेताओं में उनके प्रति भरोसा जगाना चाहिये. लेकिन राजनीति के दांवपेंच में पिछड़ने पर उनके बयान उनकी हताशा और अलगाववादियों के प्रति हमदर्दी का सबूत ही बनते जा रहे हैं.

अलगाववादियों के प्रति हमदर्दी की वजह से महबूबा मुफ्ती की देश में नकारात्मक छवि ही बनती जा रही है. कभी वो कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान से बातचीत करने का विवादास्पद बयान देती हैं तो कभी वो पत्थरबाजों के खिलाफ सेना की कार्रवाई पर सेना के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा देती हैं.

महबूबा मुफ्ती ने एक सोची-समझी रणनीति के तहत साल 1987 के जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का जिक्र किया. ये वो चुनाव था जो विवादों से घिरा था. इस चुनाव को लेकर केंद्र सरकार पर नतीजों को प्रभावित करने और सरकारी मशीनरी के दुरुपयोग के आरोप लगे थे. उस वक्त जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस का गठबंधन था. नेशनल कॉन्फ्रेंस ने 40 सीटें तो कांग्रेस ने 26 सीटें जीती थीं. जबकि मुख्य विपक्षी दल रहे मुस्लिम यूनाइटेड फ्रंट को केवल 4 सीटें मिली. इसी चुनाव में सैयद सलाहुद्दीन चुनाव हार गया था. चुनाव हारने के बाद जहां सैयद सलाहुद्दीन ने आतंक की राह पकड़ी तो यासीन मलिक जैसे युवाओं ने हथियार थाम कर घाटी में कहर बरपा दिया.

ऐसे में सवाल उठता है कि अपने सियासी फायदे के लिये क्या महबूबा भी अब कश्मीरी युवकों को बहका कर यासीन मलिक और सैयद सलाहुद्दीन बनाना चाहती हैं?

आज यासीन मलिक अलगाववादी नेता है जो कि नजरबंद है जबकि सैयद सलाहुद्दीन मोस्ट वांटेड आतंकी है. महबूबा मुफ्ती इन दोनों का नाम लेकर घाटी की अवाम के सामने विक्टिम कार्ड खेलना चाहती हैं. लेकिन वो ये भूल रही हैं कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में बंदूक पर हमेशा बैलेट भारी पड़ा है. पिछली बार के विधानसभा चुनावों में रिकॉर्डतोड़ वोटिंग प्रतिशत इसकी बानगी है. हुर्रियत कान्फ्रेंस जैसे अलगाववादी धड़ों के चुनाव बाहिष्कार के बावजूद जम्मू-कश्मीर में रिकॉर्ड वोटिंग हुई. ये साबित करता है कि घाटी की अवाम खुद को हिंदुस्तान की लोकतांत्रिक व्यवस्था का न सिर्फ हिस्सा मानती है बल्कि भरोसा भी जताती है.

पीडीपी नेताओं ने बीजेपी के साथ सरकार बनाने की बात की


पेड्डार ने कहा, जब हमारे दिवंगत नेता मुफ्ती मोहम्मद सईद बीजेपी के साथ सरकार बना सकते हैं, तो हम क्यों नहीं बना सकते


 

पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के विधायक अब्दुल मजीद पेड्डार ने शनिवार को साफ कर दिया कि बीजेपी के साथ गठजोड़ कर जम्मू- कश्मीर में नई सरकार बन सकती है. पेड्डार ने यह भी कहा कि पीडीपी के कुल 28 में से 18 विधायक बीजेपी से हाथ मिलाने की फिराक में हैं.

पेड्डार ने  कहा, जब हमारे दिवंगत नेता मुफ्ती मोहम्मद सईद बीजेपी के साथ सरकार बना सकते हैं, तो हम क्यों नहीं बना सकते. पेड्डार महबूबा मुफ्ती के इस बात का जवाब दे रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि पीडीपी विधायक तोड़े गए तो इसके गंभीर नतीजे होंगे.

पेड्डार ने कहा, जम्मू-कश्मीर की अवाम ने हमें छह साल के लिए चुना लेकिन दुर्भाग्य है कि तीन साल गुजरने के बाद भी कुछ नहीं हुआ. अब अगले तीन साल के लिए हम जनता को अच्छा प्रशासन देना चाहते हैं. हमारी कोशिश एक ऐसी सरकार बनाने की है जो लोगों को परेशानियों से उबार सके.

पेड्डार ने ट्रिब्यून से कहा, संख्या के बारे में बात न करें. उन्हें 44 विधायक चाहिए, हमारे पास 51 हैं. हमारे साथ पूरी संख्या है. इंशा अल्लाह, हम सरकार बनाएंगे.

दूसरी ओर, महबूबा मुफ्ती के हालिया बयान कि पार्टी को तोड़ा गया तो और ज्यादा उग्रवादी पैदा होंगे, के खिलाफ उन्हीं की पार्टी के पांच नेता लामबंद हो गए हैं. इनमें तीन विधायक हैं और दो विधान परिषद के सदस्य हैं.

इन नेताओं का आरोप है कि वे काफी पहले से पार्टी अध्यक्ष और उनकी वंशवाद की राजनीति के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं. इन नेताओं में जावेद हुसैन बेग, इमरान अंसारी, अब्दुल मजीद पेड्डार, यासिर रेशी और सैफुद्दीन भट्ट का नाम शामिल है. शनिवार को भी इन नेताओं ने पार्टी अध्यक्ष के खिलाफ अपनी बात रखी.

राम माधव ने भी महबूबा के बयान पर कहा कि महबूबा अपनी पार्टी के आन्तरिक मसलों को खत्म करने की बजाय दिल्ली पर आरोप मढ़ रही हैं और आतंक के नाम पर धमकी दे रही हैं. बीजेपी किसी पार्टी को तोड़ने की कोशिश नहीं कर रही है.

महबूबा के सलाउद्दीन वाले बयान पर माधव ने कहा कि केंद्र सरकार और सुरक्षा बलों के पास इतनी ताकत है कि वह घाटी के सभी आतंकियों और उन लोगों को बेअसर कर सकते हैं जो महबूबा के बयान के बाद आतंकी बनने की राह में हैं.

महबूबा ने कहा, अगर दिल्ली (केंद्र सरकार) ने 1987 की तरह यहां की अवाम के वोट पर डाका डाला, अगर इस किस्म की तोड़-फोड़ की कोशिश की, तो इससे और सलाहुद्दीन और यासिन मलिक पैदा होंगे. उन्होंने आगे कहा कि अगर दिल्लीवालों ने पीडीपी को तोड़ने का प्रयास किया इसका नतीजा बहुत ज्यादा खतरनाक होगा. आपको बता दें कि सलाहुद्दीन हिजबुल मुजाहिद्दीन का सरगना है. जब कि यासिन मलिक अलगाववादी नेता है.

पीडीपी चीफ के इस बयान पर कांग्रेस ने कहा है कि महबूबा मुफ्ती की कथनी और करनी में अंतर नहीं होना चाहिए. जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि राज्य में अनिश्चितता का माहौल है. वहीं बीजेपी जम्मू-कश्मीर के अध्यक्ष रवींद्र रैना ने कहा है कि बीजेपी तोड़ फोड़ की राजनीति नहीं कर रही है और न ही पीडीपी में फूट डाल रही है.

44 साल बाद बना ऐसा योग

 

नई दिल्ली :  शुक्रवार 13 जुलाई को साल 2018 का दूसरा सूर्यग्रहण (Solar Eclipse) होने वाला है। हालांकि, इस ग्रहण के दीदार ज्यादा लोग नहीं कर पाएंगे लेकिन यह ग्रहण कुछ मायनों में दूसरे सूर्यग्रहण से अलग है। दरअसल, यह सूर्यग्रहण 13 जुलाई को लगेगा और इस दिन शुक्रवार है। इस 13 तारीख और शुक्रवार के मेल को लोकप्रिय संस्कृति में ‘बुरी किस्मत’ का सूचक माना जाता है। इस दिन और तारीख को 44 साल पहले ग्रहण लगा था।

यह सूर्यग्रहण 2 घंटे 25 मिनट तक रहेगा। 13 जुलाई के बाद फिर 11 अगस्त को तीसरा सूर्यग्रहण पड़ेगा। 13 जुलाई को पड़ने वाले इस ग्रहण का समय सुबह 7 बजे से शुरू होकर 9 बजकर 44 मिनट में खत्‍म होगा। वहीं, ग्रहणकाल का सूतक लगभग 12 घंटे पहले लगेगा। हर बार इस ग्रहण के दौरान भी कुछ सावधानियां बरतनी जरूरी हैं, ताकि किसी भी नुकसान से बचा जा सके, लेकिन इससे पहले जानें कि आखिर सूर्य ग्रहण है क्या।

‘टाइम’ के मुताबिक, 13 दिसंबर 1974 के बाद से अब तक कोई भी सूर्यग्रहण ऐसा नहीं रहा। अब शुक्रवार और 13 तारीख के मेल वाला यह सूर्यग्रहण 13 सितंबर 2080 में लगेगा। यह सूर्यग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा। यह सूर्यग्रहण आस्ट्रेलिया के सुदूर दक्षिणी भागों, तस्मानिया, न्यूजीलैंड के स्टीवर्ट आइलैंड, अंटार्कटिका के उत्तरी हिस्से, प्रशांत और हिंद महासागर में देखा जा सकेगा। ग्रहण सुबह 7 बजकर 18 मिनट पर शुरू होगा और 2 घंटे 25 मिनट तक रहेगा।

यह ग्रहण पुनर्वसु नक्षत्र और हर्षण योग में होगा। ग्रहण भारतीय समयानुसार 13 जुलाई की सुबह से कर्क लग्न और मिथुन राशि में लगेगा। ग्रहण के दौरान मिथुन राशि में सूर्य और चंद्रमा दोनों रहेंगे। इस बार सूर्य ग्रहण 5 राशियों के लिए बहुत भाग्यशाली रहने वाला होगा।

मेष राशि-
ग्रहण इस राशि को जातकों के लिए ढे़र सारी खुशियां लाएगा। आर्थिक संपन्नता के योग बन रहे है। वैवाहिक जीवन में सुधार होगा। अचानक कहीं से धन लाभ होने के संकेत है।

मिथुन राशि-
यात्रा का योग बन रहा है। शुभ समाचार मिल सकता है। लंबे समय से चली आ रही परेशानियों का अंत होने वाला है। नौकरी में प्रमोशन मिलने के साफ संकेत दिखाई दे रहे हैं।

तुला राशि-
ग्रहण का तुला राशि वालों के लिए सबसे ज्यादा फायदा मिलने के संकेत है। आर्थिक मुनाफे के योग भी बन रहा है। परिवार में खुशीपूर्वक जीवन बीतेगा।

मकर राशि-
काम में सफलता मिलने के योग है। बिगड़े हुए काम बनने लगेंगे। सामाजिक मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। अच्छी नौकरी के कई अवसर मिल सकते हैं।

LEOसिंह राशि-
माता लक्ष्मी की विशेष कृपा सिंह राशि वालों को मिलने वाली है। समाज में मान-सम्मान में वृद्धि होगी । कानूनी मसलों में सफलता प्राप्त होगी जिससे आपको धन लाभ होगा।

पृथ्वी अपनी धुरी पर घूमने के साथ-साथ अपने सौरमंडल के सूर्य के चारों ओर भी चक्कर लगाती है. दूसरी ओर, चंद्रमा दरअसल पृथ्वी का उपग्रह है और उसके चक्कर लगता है, इसलिए, जब भी चंद्रमा चक्कर काटते-काटते सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाता है, तब पृथ्वी पर सूर्य आंशिक या पूर्ण रूप से दिखना बंद हो जाता है. इसी घटना को सूर्य ग्रहण कहा जाता है।

  • सूर्यग्रहण कभी भी नंगी आंखों से डायरेक्ट ना देखें. इससे आपकी आंखें डैमेज हो सकती है।
  • सूर्यग्रहण का नजारा देखने के लिए एक जगह पर सीधे खड़े हो जाएं और आंखों को ग्लास या सोलर व्यूवर से जरूर ढक लें. सूर्य से नजर हटाने के बाद सोलर फिल्टर /व्यूवर को जरूर हटाएं। सोलर फिल्टर वाले चश्मों को सोलर-व्युइंग ग्लासेस, पर्सनल सोलर फिल्टर्स या आइक्लिप्स ग्लासेस भी कहा जाता है।
  • आपके नॉर्मल चश्मे या गॉगल्स आंखों को यूवी रेज़ से सुरक्षित नहीं रख सकते. इसीलिए अपने ग्लासेस से सूर्यग्रहण देखने की कोशिश ना करें।
  • अगर आपके पास आंखों को बचाने के लिए कुछ भी ना हो तो सूर्यग्रहण के दौरान पीठ करके चलें।
  • सूर्यग्रहण के दौरान सूरज को पिनहोल, टेलेस्कोप या फिर दूरबीन से भी ना देखें।
  • अनफिल्टर्ड कैमरे से कभी भी सूर्यग्रहण की तस्वीरें न उतारें और न ही ऐसी कोई दूसरे डिवाइस का इस्तेमाल करें।
  • बहुत लोग सोलर फिल्टर लगाकर कैमरे से तस्वीर उतारते हैं, इसका असर भी आंखों के लिए खतरनाक हो जाता है। दरअसल कैमरे के लेंस और सोलर फिल्टर मिलकर किरणों को और तीव्र बना देती हैं जो हमारी आंखों को नुकसान पहुंचा देती हैं।
  • अगर आप नजर के चश्मे का इस्तेमाल करते हैं तो भी उसको ऊपर सोलर फिल्टर या इकलिप्स ग्लास जरूर पहनें