सांसद रतनलाल कटारिया ने लोकसभा में नियम 377 के तहत रोजगार सृजन करने का मुद्दा प्रमुखता से उठाया 

 सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर –  07 फरवरी :

                        पूर्व केन्द्रीय मंत्री भाजपा सांसद रतन लाल कटारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आज उन्होंने लोकसभा में नियम 377 के तहत आजादी के 75 वें अमृत-महोत्सव रोजगार सृजन के लिए रोजगार मंत्री से मांग की,सांसद कटारिया ने कहा कि भारतवर्ष में एक स्वावलंबी भारत अभियान चलाया जाए l जिसके अंतर्गत रोजगार सृजन हेतु त्रिस्तरीय योजना बनाई जाए, प्रथम स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन के प्रयत्नों को प्रोत्साहन व सहयोग दिया जाए, दूसरा जिला रोजगार सृजन की स्थापना की जाए, तीसरा मानसिकता परिवर्तन हेतु उधमिता पर देशव्यापी जनजागरण अभियान चलाया जाए और इसमें आर्थिक, सामाजिक व क्षेत्रीय संगठनों की पहल हो l

                        पीएम नरेंद्र मोदी भारत के युवाओं को प्रोत्साहित कर रहे हैं, कि वह जॉब सीकर से जॉब क्रिएटर बने lसरकार की मजबूत आर्थिक नीतियां सालाना रोजगार के लाखों नए अवसर पैदा कर रही हैं, यही कारण है कि वर्ष 2021-22 में 420 बिलियन डॉलर का निर्यात हुआ, 1.34 लाख युवाओं को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षित किया गया, ताकि देश में रोजगार के नए अवसर बढ़े l आज भारत में प्रतिदिन 600 कंपनियों का पंजीकरण हो रहा है और 100 यूनिकॉर्न कंपनियां भारत में बन चुकी हैं और 70 हजार से ऊपर स्टार्टअप शुरू हो चुके हैं l

                        भारत को 2030 तक पूर्ण रोजगार युक्त देश बनाने के लिए और 2030 तक 10 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए भारत का रोजगार के क्षेत्र में अग्रिणी पंक्ति में होना आवश्यक हैं l इसी सदन ने केंद्रीय विश्वविद्यालय (संशोधन) विधयेक 2022 को पास किया हैं, जिसके माध्यम से परिवहन के क्षेत्र में लगातार विकास व अनुसंधान हेतु युवाओं को प्रशिक्षित कर रोज़गार के नये अवसर पैदा किए जा सके l मैं, माननीय अध्यक्ष महोदय से मांग करता हूं, कि भारत के इस महान सदन को इस अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान करना चाहिए l

                        इस दौरान भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बंतो कटारिया,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

देसी गाय की खरीद पर मिलेगा किसानों को 25 हजार रुपये का अनुदान : शिक्षा मंत्री 

 सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर –  07 फरवरी :

                        जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जगाधरी शहर की शिवपुरी सोसायटी कॉलोनी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे हरियाणा भाजपा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि हरियाणा भाजपा सरकार ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत राज्य में प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए देसी गाय की खरीद पर 25 हजार रुपए तक अनुदान देने और जीवामृत का घोल तैयार करने के लिए चार बड़े ड्रम किसानों को नि:शुल्क उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया है।

                        हरियाणा भाजपा सरकार की इस योजना से किसानों को प्राकृतिक खेती के साथ-साथ स्वदेशी गाय खरीदने में मदद मिलेगी। शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि देश में हरियाणा पहला राज्य होगा, जहां प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने के लिए इस तरह की पहल की गई है। प्राकृतिक खेती का मूल उद्देश्य खान-पान को बदलना है। प्राकृतिक खेती का प्रदर्शन प्लांट लगाने वाले किसानों के लिए पोर्टल बनाया जाएगा। इस पर जमीन की पूरी जानकारी देने के साथ-साथ किसान स्वेच्छा से फसल विविधीकरण अपनाने के बारे में जानकारी देंगे।

                        इस प्रकार विभाग के पास पूरी जानकारी होगी तो उसकी आसानी से मॉनिटरिंग की जा सकेगी। प्राकृतिक खेती के तहत किसी भी तरीके के कृषि रसायन या उर्वरक का प्रयोग नहीं किया जाता है, बल्कि इसकी पूरी प्रक्रिया प्राकृतिक संसाधनों पर ही निर्भर करती है। हरियाणा भाजपा सरकार द्वारा प्राकृतिक खेती को प्रदेशभर में प्रोत्साहित किया जा रहा है।

                        इस दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।

Rashifal

राशिफल, 07 फरवरी 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 07 फरवरी 2023 :

aries
मेष/aries

07 फरवरी 2023 :

अपनी सेहत के बारे में ज़रूरत से ज़्यादा चिंता न करें। निश्चिंतता बीमारी की सबसे बड़ी दवा है। आपका सही रवैया ग़लत रवैये को हराने में क़ामयाब रहेगा। अगर सफर कर रहे हैं तो अपने कीमती सामान का विशेष ध्यान रखें अगर आप ऐसा नहीं करते तो सामान के चोरी होने की संभावना है। एक-दूसरे का नज़रिया समझकर व्यक्तिगत समस्याएँ सुलझाएँ। इसे औरों के सामने न लाएँ, नहीं तो बदनामी हो सकती है। अपने प्रिय को समझने की कोशिश करें, नहीं तो मुश्किल में फँस सकते हैं। काम की अधिकता के बावजूद भी आज कार्यक्षेत्र में आपमें ऊर्जा देखी जा सकती है। आज आप दिये गये काम को तय वक्त से पहले ही पूरा कर सकते हैं। वक्त पर चलने के साथ-साथ अपनों को वक्त देना भी आवश्यक है। यह बात आज आप समझेंगे लेकिन इसके बावजूद भी आप अपने घरवालों को पर्याप्त समय नहीं दे पाएंगे। आज का दिन उन्माद में घिर जाने का है; क्योंकि आप अपने जीवनसाथी के साथ प्रेम के चरम का अनुभव करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

07 फरवरी 2023 :

आपकी सबसे बड़ी पूंजी आपकी हँसने-हँसाने की शैली है, अपनी बीमारी को ठीक करने के लिए इसका उपयोग करके देखें। आज आप आसानी से पैसे इकट्ठा कर सकते हैं- लोगों को दिए पुराने कर्ज़ वापिस मिल सकते हैं- या फिर किसी नयी परियोजना पर लगाने के लिए धन अर्जित कर सकते हैं। आज काम तनावभरा और थकाऊ होगा, लेकिन दोस्तों का साथ आपको ख़ुशमिज़ाज और ज़िंदादिल बनाए रखेगा। रुमानी यादें आज आपके ऊपर छायी रहेंगी। व्यवसायियों के लिए अच्छा दिन है, क्योंकि उन्हें अचानक बड़ा फ़ायदा हो सकता है। खाली वक्त्त में कोई पुस्तक पढ़ सकते हैं। हालांकि आपके घर के बाकी सदस्य आपकी एकाग्रता को भंग कर सकते हैं। आपका जीवनसाथी वाक़ई आपके लिए फ़रिश्तों की तरह है और आपको आज यह एहसास होगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मिथुन/Gemini

: 07 फरवरी 2023

आपका आकर्षक बर्ताव दूसरों का ध्यान आपकी तरफ़ खींचेगा। आप जीवन में पैसे की अहमियत को नहीं समझते लेकिन आज आपको पैसे की अहमियत समझ में आ सकती है क्योंकि आज आपको पैसे की बहुत आवश्यकता होगी लेकिन आपके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। आप महसूस करेंगे कि आपके दोस्त सहयोगी स्वभाव के हैं- लेकिन बोलने में सावधानी बरतें। ख़याली परेशानियों को छोड़ें और अपने साथी के साथ रोमांटिक समय बिताएँ। हालाँकि वरिष्ठों से कुछ विरोध के स्वर सुनाई देंगे- लेकिन फिर भी आपको दिमाग़ ठण्डा रखने की ज़रूरत है। आपका चुम्बकीय और ज़िन्दादिल व्यक्तित्व आपको सबके आकर्षण का केन्द्र बना देगा। आपका जीवनसाथी बिना जाने कुछ ऐसा ख़ास काम कर सकता है, जिसे आप कभी भुला नहीं पाएंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

: 07 फरवरी 2023

तनाव को नज़रअंदाज़ न करें। यह तम्बाकू और शराब की ही तरह ख़तरनाक महामारी है, जो तेज़ी से पाँव पसार रही है। जिन लोगों ने किसी से उधार लिया है उन्हें आज किसी भी हालत में उधार चुकाना पड़ सकता है जिससे आर्थिक स्थिति थोड़ी कमजोर हो जाएगी। कुछ समय आप अपने शौक़ और अपने परिवार वालों की मदद में भी ख़र्च कर सकते हैं। आपको पहली नज़र में किसी से प्यार हो सकता है। संयम और साहस का दामन थामे रखें। ख़ास तौर पर तब जब दूसरे आपका विरोध करें, जिसकी कामकाज के दौरान संभावना है। आज आपके पास खाली समय होगा और इस समय का इस्तेमाल आप ध्यान योग करने में कर सकते हैं। आपको आज मानसिक शांति का अहसास होगा। आप अपने जीवन की कुछ यादगार शामों में से एक आज अपने जीवनसाथी के साथ बिता सकते हैंं।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

: 07 फरवरी 2023

शारीरिक तौर पर तंदुरुस्त रहने के लिए धूम्रपान की आदत छोड़ दें। अपने धन का संचय कैसे करना है यह हुनर आज आप सीख सकते हैं और इस हुनर को सीख कर आप अपना धन बचा सकते हैं। एक पारिवारिक आयोजन में आप सभी के ध्यान का केन्द्र होंगे। किसी दिलचस्प इंसान से मिलने की प्रबल संभावना है। नए ग्राहकों से बात करने के लिए बेहतरीन दिन है। आज के दिन घटनाएँ अच्छी तो होंगी, लेकिन तनाव भी देंगी – जिसके चलते आप थकान और दुविधा महसूस करेंगे। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ बेहतरीन पल गुज़ार सकेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

: 07 फरवरी 2023

निराशावादी रवैये से बचें क्योंकि न सिर्फ़ यह आपकी संभावनाओं को कम कर देगा, बल्कि शरीर के आंतरिक संतुलन को भी बिगाड़ देगा। आज निवेश के जो नए अवसर आपकी ओर आएँ, उनपर विचार करें। लेकिन धन तभी लगाएँ जब आप उन योजनाओं का भली-भांति अध्ययन कर लें। घरेलू मोर्चे पर समस्या खड़ी हो सकती है, इसलिए तोल-मोल कर ही बोलें। आपको प्यार में ग़म का सामना करना पड़ सकता है। आज कार्यक्षेत्र में आपके किसी पुराने काम की तारीफ हो सकती है। आपके काम को देखते हुए आज आपकी तरक्की भी संभव है। कारोबारी आज अनुभवी लोगों से करोबार को आगे बढ़ाने की सलाह ले सकते हैं। व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी आज आप अपने लिए समय निकालपाने में सक्षम होंगे। खाली वक्त में आज कुछ रचनात्मक कर सकते हैं। बिजली कटौती या फिर किसी अन्य वजह से आपको सुबह तैयार होने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन जीवनसाथी की ओर से इससे निबटने में काफ़ी मदद मिलेगी।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

: 07 फरवरी 2023

अगर आपकी योजना बाहर घूमने-फिरने की है तो आपका वक़्त हँसी-ख़ुशी और सुकून भरा रहेगा। ऐसा लगता है आप जानते हैं कि लोग आपसे क्या चाहते हैं- लेकिन आज अपने ख़र्चों को बहुत ज़्यादा बढ़ाने से बचें। बच्चे आपके दिन को बहुत मुश्किल बना सकते हैं। प्यार-दुलार के हथियार का इस्तेमाल कर उन्हें समझाएँ और अनचाहे तनाव से बचें। याद रखें कि प्यार ही प्यार को पैदा करता है। ज़िन्दगी की भाग-दौड़ में आप ख़ुद को ख़ुशनसीब पाएंगे, क्योंकि आपका हमदम वाक़ई सबसे बेहतरीन है। अगर आप सेमिनार और व्याख्यान आदि में शिरकत करेंगे, तो कुछ नया सीखने को मिलेगा। रात के समय आज आप घर के लोगों से दूर होकर अपने घर की छत या किसी पार्क में टहलना पसंद करेंगे। आपका जीवनसाथी अन्य दिनों की अपेक्षा आपका ज़्यादा ख़्याल रखेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

: 07 फरवरी 2023

व्यस्त दिनचर्या के बावजूद सेहत अच्छी रहेगी। लेकिन इसे हमेशा के लिए सच मानने की ग़लती न करें। अपनी ज़िंदगी और सेहत का सम्मान करें। आपका धन कहां खर्च हो रहा है इसपर आपको नजर बनाए रखने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में आपको परेशानी हो सकती है। जिन लोगों के साथ आप रहते हैं वे आपसे बहुत ख़ुश नहीं होंगे, चाहे आपने इसके लिए कुछ भी क्यों न किया हो। आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। आज आपका दुःख बर्फ़ की तरह पिघल जाएगा। अगर आपको एक दिन की छुट्टी पर जाना है तो चिंता न करें, आपकी ग़ैरहाज़िरी में सभी काम ठीक से चलते रहेंगे। और अगर किसी ख़ास वजह से कोई परेशानी खड़ी भी हो जाए, तो आप लौटने पर उसे आसानी से हल कर लेंगे। आज लोग आपकी वह प्रशंसा करेंगे, जिसे आप हमेशा से सुनना चाहते थे। रोमानी गाने, महकती मोमबत्तियाँ, लज़ीज़ खाना और पेय – यह दिन आपके और आपके जीवनसाथी के लिए ही बना है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

: 07 फरवरी 2023

घर पर काम करते समय ख़ास सावधानी बरतें। घरेलू चीज़ों को लापरवाही से इस्तेमाल करना आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है। बिना बताये आज कोई देनदार आपके अकाउंट में पैसे डाल सकता है जिसके बारे में जानकर आपको अचंभा भी होगा और खुशी भी। सामाजिक गतिविधियाँ मज़ेदार रहेंगी, लेकिन अपने रहस्य किसी के सामने उजागर न करें। आज के इस ख़बसूरत दिन प्रेम-संबंध में आपकी सभी शिकायतें ग़ायब हो जाएंगी। इस राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में आवश्यकता से अधिक बोलने से बचना चाहिए नहीं तो आपकी छवि पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है। इस राशि के कारोबारियों को किसी पुराने निवेश की वजह से आज घाटा होने की संभावना है। खाली समय का पुरा आनंद उठाने के लिए आपको लोगों से दूर होकर अपने पसंदीदा काम करने चाहिए। ऐसा करके आपमें सकारात्मक बदलाव भी आएंगे। आपको अपने जीवनसाथी की ओर से ख़ास तोहफ़ा मिल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

: 07 फरवरी 2023

दिन फ़ायदेमन्द साबित होगा और आप किसी पुरानी बीमारी में काफ़ी आराम महसूस करेंगे। जीवन के बुरे दौर में पैसा आपके काम आएगा इसलिए आज से ही अपने पैसे की बचत करने के बारे में विचार करें नहीं तो आपको दिक्कतें हो सकती हैं। कोशिश करें की कोई आपकी बातों या काम से आहत न हो और पारिवारिक ज़रूरतों को समझें। आप रोमांटिक ख़यालों और सपनों की दुनिया में खोए रहेंगे। ऐसे काम हाथ में लें, जो रचनात्मक प्रकृती के हैं। उन चीजों को दोहराना जिनका अब आपके जीवन में कोई महत्व नहीं है, आपके लिए ठीक नहीं है। ऐसा करके आप अपना वक्त ही बर्बाद करेंगे और कुछ नहीं। जीवनसाथी के साथ आज की शाम वाक़ई कुछ ख़ास होने वाली है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

: 07 फरवरी 2023

सोचने से पहले दो बार सोचें। अनजाने ही आपका नज़रिया किसी की भावनाओं को आहत कर सकता है। आज बिना किसी की मदद के ही आप धन कमा पाने में सक्षम होंगे। आपके व्यक्तिगत मोर्चे पर कोई बड़ी चीज़ होने वाली है, जो आपके और आपके परिवार के लिए उल्लास लेकर आएगी। आपका हमदम आपको पूरे दिन याद करता रहेगा। उसे कोई प्यारा सरप्राइज़ देने की योजना बनाएँ और इसे उसके लिए एक ख़ूबसूरत दिन में तब्दील करने के बारे में सोचें। कार्यक्षेत्र में आपके प्रतिद्वन्द्वियों को अपने ग़लत कामों का फल मिलेगा। दीर्घावधि में कामकाज के सिलसिले में की गयी यात्रा फ़ायदेमंद साबित होगी। ज़िन्दगी बहुत ख़ूबसूरत नज़र आएगी, क्योंकि आपके जीवनसाथी ने आपके लिए कुछ ख़ास योजना बनाई है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

: 07 फरवरी 2023

चोट से बचने के लिए सावधानी से बैठें। साथ ही सही तरीक़े से कमर सीधी करके बैठना न केवल व्यक्तित्वमें सुधार लाता है, बल्कि सेहत और आत्म-विश्वास के स्तर को भी ऊपर ले जाता है। अपने पैसे को संचय करने के लिए आज अपने घर के लोगों से आपको बात करने की जरुरत है। उनकी सलाह आपकी आर्थिक स्थिति को सुधारने में मददगार होगी। आज का दिन ख़ुशियों से भरा रहेगा, क्योंकि आपका जीवन-साथी आपको ख़ुशी देने का हर प्रयास करेगा। ज़रा संभल कर, क्योंकि आपका प्रिय रूमानी तौर पर आपको मक्खन लगा सकता है – मैं तुम्हारे बग़ैर इस दुनिया में नहीं रह सकता/सकती। कार्यक्षेत्र में हालात आपके पक्ष में रुख़ करते मालूम होंगे। वह काम जो आज आप दूसरों के लिए स्वेच्छा से करेंगे, न सिर्फ़ औरों के लिए मददगार साबित होगा बल्कि आपके दिल में ख़ुद की छवि भी सकारात्मक होगी। आपके आस-पास के लोग कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिसके चलते आपका जीवनसाथी आपकी तरफ़ फिर से आकर्षित महसूस करेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

पंचांग, 07 फरवरी 2023

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 07 फरवरी 2023 :

विक्रमी संवत्ः 2079, 

शक संवत्ः 1944, 

मासः फाल्गुन, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः द्वितीया रात्रि काल 04.29 तक है, 

वारः मंगलवार। 

विशेषः आज उत्तर दिशा की यात्रा न करें। अति आवश्यक होने पर मंगलवार को धनिया खाकर, लाल चंदन, मलयागिरि चंदन का दानकर यात्रा करें।

नक्षत्रः मघा सांय काल 05.45 तक है, 

योगः शोभन सांय काल 04.02 तक, 

करणः तैतिल, 

सूर्य राशिः मकर, चंद्र राशिः सिंह, 

राहु कालः अपराहन् 3.00 से 4.30 बजे तक, 

सूर्योदयः 07.10, सूर्यास्तः 06.01 बजे।

हिसार के रमन कुण्डू ने एचसीएस बन किया पिता का सपना पूरा

  • एचसीएस-2021 में पाया 30वां रैंक

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार  –  6 फरवरी :

जब इंसान का हौसला बुलंद हो तो उसके सामने कोई भी लक्ष्य बड़ा नहीं होता। यही साबित करके दिखाया है हिसार के सैक्टर-13 निवासी रमन कुण्डू ने, जिन्होंने एचसीएस मेन के रिटर्न में 30वां रैंक हासिल कर अपने माता-पिता व हिसार का नाम रोशन किया है। मूलत: गांव पाबड़ा निवासी रमन कुण्डू के स्वर्गीय पिता का सपना बेटे को अधिकारी के रूप में देखने का था।

उन्होंने रमन को इसके लिए बचपन से ही प्रोत्साहित किया। रमन कुण्डू स्कूली शिक्षा के समय से ही एक मेधावी छात्र रहे हैं। उन्होंने 12वीं की परीक्षा नॉन मेडिकल से हिसार के एनवाईपीएस स्कूल से की इसके बाद उन्होंन द्रोणाचार्य कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से कम्पयूटर साईंस में बी-टैक की।

उन्होंने 3 साल तक यूको बैंक में असिस्टेंट मैनेजर के रूप में कार्य किया।  वर्ष 2013 में एसएससी की परीक्षा में टॉप 100 में स्थान हासिल कर वे इन्कम टैक्स इंस्टपेक्टर बने। इसके बाद उन्होंने अपने पिताजी से प्रेरणा लेकर तथा उनके सपने को पूरा करने के लिए एचसीएस की परीक्षा दी जिसमें उन्होंने 30वां रैंक हासिल किया है। उनकी नियुक्ति एसडीएम एग्जिक्यूटिव या तहसीलदार  के पद पर होगी। रमन के परिवार में उनकी माता, पत्नी व दो एक बेटा व एक बेटी हैं।

उन्होंने कहा कि मेहनत व दृढ़ इच्छा शक्ति से किसी भी मुकाम पर पहुंचा जा सकता है। गांव की पृष्ठभूमि से होने के बावजूद उन्होंने कड़ी मेहनत की और कामयाबी पाई।

भारी बरसात की स्थिति से निपटने के लिए पुख्ता प्रबंध करें अधिकारी : उपायुक्त

कहा, सफाई व ड्रेनेज सिस्टम को रखें दुरुस्त

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार  –  6 फरवरी :

उपायुक्त उत्तम सिंह ने भारी बरसात की स्थिति से निपटने के लिए अग्रिम प्रबंधों की समीक्षा हेतु संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली।उन्होंने जिले में जलभराव व बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए प्रत्येक विभाग को चौकस रहने की हिदायत दी। उपायुक्त ने कहा कि ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त रखा जाए। साथ ही जल निकासी के लिए नालों की सफाई, कचरा उठाव व साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए।

उन्होंने कहा कि किसानों को हुए फसली नुकसान की मुआवजा राशि देने के कार्य में तेजी लाएं। उपायुक्त ने निर्देश दिए कि हरसेक बाढग़्रस्त क्षेत्रों की निगरानी के लिए विद्युत विभाग व नेशनल हाईवे से डेटा लेकर जिला का एक मैप बनाए ताकि बरसाती पानी की स्थिति का पता चल सके।

उपायुक्त ने बैठक में बरसाती पानी की निकासी में प्रयोग होने पंपिंग सेट, मोटर, ट्रांसफार्मर एवं बिजली कनेक्शन आदि की समय रहते व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर हांसी के एसडीएम जितेंद्र सिंह अहलावत, एसडीएम जयवीर यादव सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

सफाई महाअभियान से स्वच्छ भारत मिशन का सपना होगा साकार : सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी

  • छोटी सातरोड वार्ड 11 में चलाया गया सफाई महाअभियान

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार  –  6 फरवरी :

नगर निगम द्वारा सफाई महा अभियान फेज 2 में गांव छोटी सातरोड वार्ड 11में सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी (मानी) व पार्षद प्रतिनिधि पप्पू सैनी की उपस्थिति में शुरू किया गया। इस अवसर पर उप निगम आयुक्त डॉ. प्रदीप हुड्डा, कार्यकारी मुख्य सफाई निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार, एएसआई रोहित, रवि सिंदवानी, सफाई दरोगा सुनील लाडवा, दरोगा मुरारी लाल व सुभाष चन्द्र, रविन्द्र सैनी, अमरलाल, सत्यवान सहित गांव के गणमान्य लोग मौजूद रहे।


सफाई महाअभियान के दौरान सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद झाड़ू लगाकर सफाई अभियान की शुरुआत की थी। उन्होंने कहा कि नगर निगम के साथ शहर के सभी वार्ड के निवासी सफाई महा अभियान में बढ़-चढक़र भाग ले तभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छ भारत मिशन का सपना साकार होगा। वार्ड से मलबे के ढेर को जेसीबी की सहायता से उठाया गया। जेसीबी व ट्रैक्टर ट्राली की सहायता से कर्मचारियों ने दिनभर कार्य किया। सीनियर डिप्टी मेयर ने बताया कि वार्ड के तालाबों का जल्द सौंदर्यीकरण होगा। सातरोड की इन्द्रा कॉलोनी में लोगो ने निगम की जमीन पर पार्क बनाएं जाने की मांग की।

पत्रकारिता क्षेत्र की समस्याओं को लेकर सरकार को अवगत करवाया जाएगा : सुनीता दुग्गल

  • पत्रकारों की विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश स्तरीय पत्रकार सम्मेलन आयोजित

मुनीश सलूजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार/उकलाना –  6 फरवरी :

पत्रकारों के अधिकारों को लेकर पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस पंचकूला में प्रदेश स्तरीय पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न जिलों के साथ-साथ अन्य प्रदेशों के भी पत्रकारों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।

कार्यक्रम में सिरसा से लोकसभा सांसद सुनीता दुग्गल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। सर्वप्रथम उन्होंने ज्योति प्रवज्जलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके बाद उन्होंने पत्रकारिता क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले मीडिया कर्मियों को प्रमाण-पत्र व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ प्रेस पर तीनों स्तंभ टिके हुए हैं और पत्रकारिता काफी जोखिम भरा क्षेत्र है। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता वर्ग से जुड़े लोगों की समस्याओं और कठिनाइयों से वे बखूबी रूबरू हैं। जिन मांगों को लेकर आज पत्रकार एकजुट हुए हैं उसको लेकर उन्होंने आह्वान किया कि भविष्य में भी सभी पत्रकार ऐसे ही एकजुट होकर सही दिशा में पत्रकारिता का इस्तेमाल करें।

उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ आम आदमी तक पहुंचे और आम आदमी सरकार से सीधा जुड़े, ऐसी पत्रकारिता करने के लिए पहल करने की जरूरत है। दुग्गल ने कहा कि वर्तमान में प्रिंट मीडिया व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के साथ-साथ सोशल मीडिया का प्लेटफॉर्म शुरू होने के बाद जहां पत्रकारिता के कार्य में वृद्धि हुई है तो वहीं बिना वेतन कार्य करने वाले पत्रकारों को उन्होंने व्यवसायिक रूप से किसी भी कार्य से जुड़ने का आह्वान किया।

सुनीता दुग्गल ने कहा कि आज पत्रकारिता को सही दिशा देने की जरूरत है और जिस मिशन को लेकर पत्रकारिता की शुरुआत की गई थी, उन उद्देश्यों के लिए पत्रकारिता जगत से जुड़े लोगों को भी सजग और महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की जरूरत है। पत्रकारों ने सांसद के समक्ष मजीठिया आयोग की रिपोर्ट को लागू करने की मांग उठाई तो सांसद दुग्गल ने सरकार से इस विषय पर बातचीत करने का आश्वासन दिया।

पत्रकार उत्थान मंच के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप खंडेलवाल ने बताया कि पत्रकारों ने कार्यक्रम में काफी संख्या में भाग लेकर एकजुटता का परिचय दिया। इलेक्ट्रानिक मीडिया, सोशल मीडिया और प्रिंट मीडिया की विभिन्न मांगों को लेकर सांसद सुनीता दुग्गल को एक मांगपत्र भी सौंपा गया जिसको लेकर मुख्यातिथि सुनीता दुग्गल ने कहा कि पत्रकारिता जगत में आने वाली समस्याओं को लेकर वे इस मांग-पत्र में लिखी सभी मांगो को सरकार तक अवश्य पहुंचाएंगे।

खंडेलवाल ने कहा कि मांग-पत्र में हरियाणा सरकार द्वारा जारी मान्यता प्राप्त पत्रकार पहचान पत्र के आधार पर सोशल मीडिया पर अपनी सेवाएं देने वाले पत्रकारों को भी कार्ड जारी करने, जिला स्तर के अधिकारी डीआईपीआरओ को पत्रकार पहचान-पत्र बनाने की पावर देने, आयुष्मान कार्ड का लाभ योजना में सोशल मीडिया व साप्ताहिक, पाक्षिक, मासिक, त्रैमासिक छ: मासिक वार्षिक के अलावा अन्य पत्रिका में पत्रकार के तौर पर अपनी सेवाएं देने वाले सभी पत्रकारों को इस योजना में शामिल करने, पत्रकार की अचानक मृत्यु हो जाने पर उसके परिवार को 20 लाख रूपयों की आर्थिक सहायता देने, अगर कोई पत्रकार एक्सीडेंट के कारण विकलांग हो जाता है तो उसको कम से कम 10 लाख रूपये व आजीवन पैंशन देने, सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर पत्रकार के रूप में अपनी सेवाएं देने वाले पत्रकारों को परिवार सहित सरकारी बीमा योजना में शामिल करने, सभी पत्रकारो का टोल टैक्स फ्री करने, मध्यम एवं लघु समाचार-पत्रों के लिए विज्ञापन नीति को सशक्त बनाने एवं यह सुनिश्चित करने के लिए किसी भी स्तर पर इनका शोषण व अनदेखी ना हो।

सोशल मीडिया पर कार्य करने वाले सभी पत्रकारों को पेंशन योजना में भी शामिल करने की मांग रखी गई है। कुलदीप खंडेलवाल ने पत्रकारों के हितों के लिए मिलकर आवाज उठाने और सम्मलेन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने पर आभार जताया।

चंडीगढ़ के सभी अनुसूचित जाति के सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने चंडीगढ़ सेक्टर 9 स्थित DPI कार्यालय का घेराव किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़  –  6 फरवरी :

                        प्रैस को जारी विज्ञप्ति में चंडीगढ़ SC ST and OBC वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष भगत राज दिसावर ने बताया कि आज चंडीगढ़ के सभी अनुसूचित जाति के सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने चंडीगढ़ सेक्टर 9 स्थित DPI कार्यालय का घेराव किया गैरों में घेराव में सैकड़ों अनुसूचित जाति के लोग भी शामिल हुए घेराव ओपी चोपड़ा अध्यक्ष रविदास सभा सेक्टर 30 व कृष्ण कुमार चड्डा अध्यक्ष सफाई कर्मचारी संघर्ष समिति चंडीगढ़ के नेतृत्व में दिया गया दिसावर ने बताया कि दोपहर 12:30 बजे चंडीगढ़ प्रशासन के डीपीआई हरसुहिंदर पाल सिंह कार्यालय से बाहर आकर अनुसूचित जाति के सभी नेताओं को मिले और कहा कि सप्ताह भर में प्रिंसिपल राजबाला को हरियाणा वापसी भेज दिया जायेगा और चंडीगढ़ पुलिस को भी कानूनी कार्रवाई लिख दिया जायेगा।

                        दिसावर ने आगे बताया कि इस मामले को लेकर राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग चंडीगढ़ पत्र संख्या.01CHD/01/2023 दिनांक 3/02/2023 जो आज प्राप्त हुआ है में इस मामले की जांच शुरू कर दी है इस मामले की गूंज हरियाणा राज्य में भी पहुंच चुकी है सोनीपत से समाज सेवी श्री ओम जी शामिल हुए और उन्होंने भी कहा अगर इस मामले पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो हरियाणा में भी बड़े स्तर पर आंदोलन शुरू किया जाएगा

मेयर अनूप गुप्ता ने बॉस की कॉफ़ी टेबल बुक का विमोचन किया

 बॉस ने रीयूनियन के 2023 संस्करण का आयोजन किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़  –  6 फरवरी :

                        भवंस ओल्ड स्टूडेंट्स सोसाइटी (बीओएसएस) द्वारा रीयूनियन के 2023 संस्करण के आयोजन में भवन विद्यालय, चण्डीगढ़ के 250 से अधिक पुराने विद्यार्थी अपने शिक्षकों और पुराने स्कूली साथियों से मिलने के लिए एकत्रित हुए। यह कोविड 19 की उथल-पुथल के बाद स्कूल का पहला पुनर्मिलन था। इससे पहले ये कार्यक्रम 2019 में आयोजित किया गया था। भवन के पूर्व छात्र रहे चण्डीगढ़ के मेयर अनूप गुप्ता मुख्य अतिथि के तौर पर पधारे व उन्होंने बीओएसएस ने कॉफी टेबल बुक के  पहले संस्करण का विमोचन किया, जिसमें बॉस द्वारा पिछले वर्षों में किए गए कार्यों को दर्शाया गया है। पुस्तक में सामाजिक गतिविधियों, खेल गतिविधियों और बीओएसएस द्वारा की जाने वाली अन्य गतिविधियों सहित बड़ी संख्या में गतिविधियों का विवरण है।

                        भवन विद्यालय की प्रधानाचार्य सुश्री विनीता अरोड़ा ने सफल आयोजन के लिए बीओएसएस टीम को बधाई दी। उन्होंने पुराने छात्रों को अपने अल्मा मेटर से जुड़े रहने के लिए भी प्रोत्साहित किया।

                        कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए भवन विद्यालय में 25 साल पूरे करने वाले छात्रों को बीओएसएस टीम द्वारा सम्मानित किया गया। बीओएसएस अध्यक्ष, ऋचा गुप्ता ने दर्शकों को संबोधित किया और कार्यक्रम में उनकी उपस्थिति की सराहना की। उन्होंने संस्था के हित में अपना सर्वश्रेष्ठ देने का वादा किया। उन्होंने वरिष्ठ सदस्यों को अपने अमूल्य अनुभव के साथ संस्था में शामिल होने और योगदान देने के लिए आमंत्रित किया।

                        इस कार्यक्रम को पूर्व छात्रों नितिन गुप्ता, सचिन गुप्ता, करण महाजन, करण और शशांक शुक्ला, जिमी भसीन, विनय अग्रवाल, ऋचा गुप्ता, केशव गर्ग, दीपक गर्ग, सौरभ आचार्य, पुनीत बंसल ने प्रायोजित किया। इस आयोजन के लिए ट्राई सिटी के अन्य स्कूलों के शिक्षकों को भी आमंत्रित किया गया था।