पंचांग 25 जुलाई 2020

 आज 25 जुलाई को हिंदू पंचांग के अनुसार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि है. साथ ही आज शनिवार भी है. आज नाग पंचमी का त्योहार भी मनाया जा रहा है. नाग पंचमी के दिन सांपों (नाग देवताओं) की पूजा की जाती है. धार्मिक मान्यता के अनुसार इस दिन नागदेव की पूजा करने से कुंडली के राहु और केतु से संबंधित दोष दूर होते हैं. सांप के भय और सर्पदंश से मुक्ति पाने के लिए नाग पंचमी के दिन कालसर्प योग की पूजा भी करवाई जाती है. इस दिन महिलाएं सांप को भाई मानकर उनकी पूजा करती हैं और भाई से अपने परिजनों की रक्षा का आशीर्वाद मांगती हैं.

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः श्रावण़़, 

पक्षः शुक्ल पक्ष, 

तिथिः पंचमी दोपहर 12.03 तक है, 

वारः शनिवार, 

नक्षत्रः उत्तराफाल्गुनी दोपहर 02.19 तक, 

योगः परिघ प्रातः 05.51 तक, 

करणः बालव, 

सूर्य राशिः कर्क, 

चंद्र राशिः कन्या, 

राहु कालः प्रातः 9.00 बजे से प्रातः 10.30 तक, 

सूर्योदयः 05.42, 

सूर्यास्तः 07.12 बजे।

नोटः नाग पंचमी व्रत है एवं भगवान श्री कल्कि जयंती है।

विशेषः आज पूर्व दिशा की यात्रा न करें। शनिवार को देशी घी, गुड़, सरसों का तेल का दानदेकर यात्रा करें।

इस तरह चल रहा है योगी का आपरेशन क्लीन

चंडीगढ़ (ब्यूरो):

ऑपरेशन क्लीन हर दिन औंधे मुँह गिर रहा है क्योंकि ऐसा पड़ता है उत्तर प्रदेश पुलिस से काम लेना मुख्यमंत्री योगी के बस में नहीं। बरसों से दबंगों का साथ देते देते यूपी पुलिस को कानून व्यवस्था को ताक पर रख कर काम करने की आदत हो गई है। अरे अरे विकास दुबे की बात न करो वो किस्सा अलग है दबंग पुलिस नेताओं के रिश्तों का किस्सा।

शिकायतों पर काम होने की बजाए प्रदेश में आरोपियों को बच निकलने या शिकायतकर्ता को आड़े हाथों लेने का पूरा मौका देती है। गाज़ियाबाद के पत्रकार विक्रम जोशी की सरे आम हत्या वो भी तब जबकि हत्यारों की छेड़छाड़ के मामले में स्थानीय थाने में शिकायत दी जा चुकी थी। समय पर काम नहीं करती पुलिस और संरक्षण देती है बदमाशों को।

राधाकृष्ण मंदिर के पुजारी पागल दास

मथुरा के नगला ब्राह्मण गाँव के राधाकृष्ण मंदिर के पुजारी पागल दास को मुस्लिम समुदाय के दबंग युवकों द्वारा लाउडस्पीकर न चलाने की चेतावनी दी और ऐसा न करने पर जान से मार देने और बोरी में सील कर के फेंक देने की धमकी दी गई । जिसके बाद घटना के विरोध में और मामले का समाधान ढूँढने के लिए उनके साथ भारी तादाद में कार्यकर्ताओं की भीड़ गाँव में पहुँची और मंदिर पर बैठक की। इसी बीच प्रशासन की गाड़ी आ गई और उन्होंने वहीं उनकी रिपोर्ट भी लिखी। रिपोर्ट में बाबा के साथ हुई बदसलूकी का उल्लेख किया गया और आरोपितों में गाँव में रहने वाले बनी पुत्र असगर, इरफान, अंसार, आजाद, इब्राहिम, मो रफीक आदि मुस्लिम समुदाय के दबंगों का नाम लिखवाया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए मीडिया ने जब पुलिस की कार्रवाई जानने की कोशिश की। पुलिस का कहना है कि मामले में एफआईआर हो गई है। एक गिरफ्तार हो गया। हालाँकि, जब गिरफ्तार युवक का नाम पूछना चाहा तो पुलिस ने हमसे बाद में संपर्क करने को कहा और उसके बाद उनसे संपर्क नहीं हो पाया। गाँव वालों का कहना है कि पुलिस ने इस मामले में हिंदू पक्ष के किसी व्यक्ति को गिरफ्तार किया। दबंगों की ओर से अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

लैब असिस्टेंट संजीत यादब की बहन

कानपुर लैब असिस्टेंट संजीत यादब का बदमाशों ने अपहरण कर लिया और उसे छोड़ने के बदले में तीस लाख रुपये मांगे। फिरौती के लिए परिवार ने गहने बेच कर पैसे का इंतज़ाम किया एरिया पुलिस प्रभारी रणजीतसिंह और उसके साथियों के हाथ संजीत यादब के अपहरणकर्ताओं तक फिरौती पहुंचाने के लिए दिए जिससे कि संजीत को छुड़वाया जा सके लेकिन फिरौती की रकम बदमाशों के पास न पहुंचने की वजह से संजीत की हत्या कर दी गई। परिवार ने स्थानीय पुलिस पर आरोप लगाया कि केवल पुलिस ही जानती है पैसे कहां गए।

इस मामले में भी मुख्यमंत्री कह रहे हैं दबंगों को बख्शा नहीं जाएगा लेकिन पुलिस की भूमिका को जाँचने के कोई आदेश नहीं दिए गए। यह तो मात्र दो तीन घटनाएँ हैं ऐसी कई घटनाएँ तो मीडिया इत्यादि के संज्ञान में भी नहीं आती।

पुलिस फ़ाइल, पंचकुला

पंचकूला, 24 जुलाई :

40 ग्राम हिरोईन के साथ दो काबू

                             माननीय पुलिस महानिदेशक, हरियाणा के द्वारा चलाये गये स्पैशल अभियान के अनुसार  मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकूला के द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकूला मे नशे की रोकथाम व नशे तस्करो की धरपकड़ करते हुए । कल दिनाक 23.07.2020 को पचकुला की क्राईम ब्रांच 19 व 26 पचकुला ने दिये हुये सख्त निर्देशो के तहत कार्यवाही करते हुऐ दो आरोपीयो को काबू किया गया है । दोनो आरोपियो से 20-20 ग्राम हिरोईन बरामद की गई ।

              1.  प्राप्त जानकारी के अनुसार क्राईम ब्रांच-26, पंचकूला की टीम बराए के पास गश्त पडताल के दौरान प्राप्त सुचना मुखबर खास दवारा मल्ला रोड पिन्जौर पर दौराने नाकाबन्दी करने पर एक युवक को काबू करके उसकी तालाशी ली गई तो उसके पास से 20 ग्राम हिरोईन बरामद की गई । जो क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 की टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुए पुलिस कर्मचारी की मदद से आरोपी को काबू कर लिया गया और आरोपी के कब्जा से 20 ग्राम मादक पदार्थ हिरोईन बरामद किया गया ।

               आरोपी की पहचान सन्दीप पुत्र रमेश वासी निरन्जन जींद वासी जीन्द के रूप मे हुई है । आरोपी के खिलाफ थाना पिन्जौर मे 21-61-85 एन॰डी॰पी॰एस एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही करके अमल मे लाई गई है ।

              2.  प्राप्त जानकारी के अनुसार क्राईम ब्रांच-19, पंचकूला की टीम बराए के पास गश्त पडताल के दौरान सैक्टर 12,14,20,21 पचंकुला मे अचानक सैक्टर 20 की तरफ से एक कार आती दिखाई दी । जो पुलिस की गाडी को देखकर वापिस मुडने लगे  । जिस को साथी मुलाजमान की सहायता से काबू करके उसकी तालाशी ली गई तो उसके पास से 20 ग्राम हिरोईन बरामद की गई । जो क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 की टीम के द्वारा कार्यवाही करते हुए पुलिस कर्मचारीयो की मदद से आरोपी को काबू कर लिया गया और आरोपी के कब्जा से 20 ग्राम मादक पदार्थ हिरोईन बरामद किया गया ।

                आरोपी की पहचान तरुणबीर सिह  उर्फ लक्की पुत्र हरजीत सिह वासी कनगुवाल कालका जिला पचकुला के रूप मे हुई है । आरोपी के खिलाफ थाना सैक्टर 20 मे 21-61-85 एन0डी0पी0एस एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही करके अमल मे लाई गई है ।

DGP Police Haryana के दवारा चलाए गये अभियान के तहत पचकुला पुलिस की कार्यवाही

                             माननीय पुलिस महानिदेशक (DGP Police Haryana), हरियाणा के द्वारा चलाये गये स्पैशल अभियान के अनुसार मोहित हाण्डा, भा॰पु॰से॰, पुलिस उपायुक्त पंचकूला (DCP Panchkula) के द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशानुसार जिला पंचकूला मे नशे के तस्करो की धरपकड़ करते हुए । जिस अभियान मे नशे तस्करो को पकडने व  Proclaimed Offender , Bail Jumper and Most Wanted Criminals को पकडने, अवैध असला रखने वाले के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत कार्यवाही करते हुऐ  पचकुला पुलिस ने  एक Most Wanted Criminal को काबू को किया । जो की डकैती के मामले proclaimed offender था ।  जिस को पकडने पर पचंकुला पुलिस ने 5000 रुपये का इनाम भी रखा है । जिस अपराधी को क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचकुला ने गिरफ्तार कर लिया गया । जिसकी पहचान अजय उर्फ अज्जु पुत्र बलवन्त सिह वासी सैणी माजरा थाना नालागढ जिला सोलन हिमाचल प्रदेश है ।  इसके अलावा अभी तक इस अभियान मे  कार्यवाही करते हुए 04 Bail Jumper & 12 Proclaimed offenders को काबू कर चुकी है ।

                                इसी अभियान के तहत अवैध असला रखने वालो पर भी पुलिस कार्यवाही करते हुए दो आरोपियो को भी क्राईम ब्राच सैक्टर 26 पचकुला दवारा काबू किया गया है जिन आरोपीयो से एक अवैध देस्सी कटटा व दो जिन्दा कारतुस बरामद किये है । पकडे गये आरोपियो की पहचान पवन कुमार पुत्र रामकुमार वासी थाना भुन्ना, जिला फतेहाबाद हरियाणा हाल नया गाँव जिला मौहाली व इन्द्रजीत पुत्र इन्द्रराज वासी मिटठी सुरेडा जिला सिरसा हाल कुण्डी सैक्टर 20 पचंकुला के रुप मे हुई । जिनके खिलाफ थाना पिन्जौर असला अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई ।

                                 इसी अभियान के तहत अवैध रुप से नशे के तस्करो पर कार्यवाही करते हुए पचकुला पुलिस ने 44.48 हिरोईन सहित तीन आरोपीयो को गिरफ्तार काबू किया गया । जिन आरोपियो से अल्ग अल्ग मात्रा मे अफीम बरामद की गई है । 2 आरोपीयो को क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचकुला व 1 आरोपी को क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पंचकुला के दवारा काबू किया गया । पकडे गये आरोपियो की पहचान विनोद उर्फ कोकील उर्फ प्रन्था पुत्र नाथु राम वासी टिपरा कालका पचंकूला जिस से 4.48 ग्राम हिरोईन बरामद की जिसके खिलाफ थाना कालका मे अभियोग दर्ज करके क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचकुला के दवारा कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है व सन्दीप पुत्र रमेश वासी निरन्जन वासी जीन्द हरियाणा जिस से 20 ग्राम हिरोईन बरामद की गई । जिसके खिलाफ थाना पिन्जौर मे अभियोग दर्ज करके क्राईम ब्रांच 26 पचकुला के दवारा कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है व तरुणबीर सिह  उर्फ लक्की पुत्र हरजीत सिह वासी कनगुवाल कालका जिला पचकुला जिस आरोपी से 20 ग्राम हिरोईन बरामद की गई जिसके खिलाफ थाना सैक्टर 20 मे अभियोग दर्ज करके क्राईम ब्रांच सैक्टर 19 पचकुला के दवारा कार्यवाही अमल मे लाई जा रही है । आगे भी पचकुला पुलिस की इस अभियान के तहत कार्यवाही जारी है ।

पचंकुला पुलिस का यह अभियान के तहत Proclaimed Offenders , Bail Jumpers and Most Wanted Criminals को पकडने व नशे पर रोकथाम व तस्करो को पकडने के लिए जारी है ।

निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा वृक्ष लगाओ वृक्ष बचाओ सप्ताह मनाया गया

चण्डीगढ़ 24 जुलाई:

संत निरंकारी मिशन द्वारा वनमहोत्सव सप्ताह के अवसर पर संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा मनाए जा रहे ,वृक्ष लगाओ वृक्ष बचाओ अभियान के तहत निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज की कृपा से आज ग्रीन बैल्ट मलोया में फलदार वृक्ष लगाए गए, जिसमें आवला, अमरूद ,आम जैसे वृक्ष शामिल थे।

नवनीत पाठक जी संयोजक चण्डीगढ़ ने बताया कि वृक्ष लगाओ वृक्ष बचाओ यह कार्यक्रम चल रहा है जोकि दिल्ली में 4 जुलाई से प्रारंभ हुआ था और यह वन महोत्सव सप्ताह से लेकर प्रकृति संरक्षण दिवस तक चलेगा। इसी लड़ी में आज चण्डीगढ़ के संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन सदस्यों और सेवादल ने मलोया की ग्रीन बैल्ट में वृक्षारोपण के कार्यक्रम में भाग लेकर इससे सुचारु रखा। संत निरंकारी मिशन द्वारा अनेकों अनेकों ऐसे कार्य किए जाते रहे हैं जैसे बल्ड डोनेशन कैम्प, सफाई अभियान, आदि जोकि श्रद्धालुओं में उत्साह तथा समाज को लाभान्वित करते हैं।

इस अवसर पर स्थानीय काउंसलर व पुर्व मेयर राजेश कालिया जी ने भी पौधा लगाकर इस अभियान में हिसा लिया और निरंकारी श्रद्धालुओं का हौसला बढ़ाया।

इस अवसर पर एन0 के0 गुप्ता जी मुखी सैक्टर 45 एरिया व पवन कुमार जी मुखी सैक्टर 40 एरिया भी उपस्थित थे ।    

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष सैक्टर 6 स्थित सामान्य अस्पताल में प्लाजमा सेंटर का उदघाटन किया

पंचकूला 24 जुलाई:

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि प्लाजमा थैरेपी कोविड-19 का ईलाज करने कारगर साबित हो रही है। इसलिए हरियाणा सरकार ने इस थैरेपी की स्वीकृति प्रदान कर प्रदेश के 5 अस्पतालों में प्लाजमा सेंटर खोले हैं।

हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष सैक्टर 6 स्थित सामान्य अस्पताल में प्लाजमा सेंटर का उदघाटन करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस थैरेपी से जिला ही नहीं आसपास के कोविड रोगियों को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्लाजमा थैरेपी बहुत ही अच्छी तकनीक विकसित हुई है, इससे कोरोना के 98 प्रतिशत से अधिक रोगी ठीक हो रहे हैं। इसलिए प्लाजमा थैरेपी बहुत ही कारगर साबित हो रही है ओर इस थैरेपी की सफलता रेट भी ऊंची है। सरकार ने इस थैरेपी की जांच एवं वैरिफाई करके ही शुरू किया है।

गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ साथ उपायुक्त ने भी इस केन्द्र के बहुत कम समय में शुरू करने में भरपूर सहयोग किया है ताकि इसका लाभ जिले के कोविड रोगियों को जल्दी से जल्दी मिल सके। इसकेे लिए सभी प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य विभाग अधिकारियों का आभार जताया।
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने पहली बार प्लाजमा डोनेट करने वाले गुलशन कुमार व अजय महाजन का भी आभार जताया। उन्होंने कहा कि डोनेशन करने वाले पीड़ित दूसरे रोगियों के लिए आगे आए हैं। यह बहुत ही सराहनीय एवं भलाई का कार्य है ओर इससे जिला के रोगी जल्द ठीक होंगें।

इस अवसर पर उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा, सिविल सर्जन डा. जसजीत कौर, डा. सरोज, ब्लड बैंक इंचार्ज मनोज त्यागी, जिला अध्यक्ष भाजपा दीपक शर्मा, महामंत्री हरेन्द्र मलिक, योगेश शर्मा, कुलभूषण गोयल सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।  

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2020 की अधिसूचना जारी की

पंचकूला 24 जुलाई:

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2020 के दौरान किसानों के लिए चार फसलों धान, कपास, मक्का व बाजरा के प्रति एकड़ प्रीमियम एंव बीमित राशि की की अधिसूचना जारी कर दी गई है। योजना के तहत आगामी 31 जुलाई 2020 तक फसलों का बीमा करवाया जा सकता है।

  उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा ने जिला सचिवालय परिसर से प्रचार वाहनों को रवाना करते हुए बताया कि धान, कपास, मक्का व बाजरा सहित चारों फसलों के लिए बीमा प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके लिए जागरूक करने हेतू वाहन प्रत्येक गांव स्तर जाएगेें और किसानों को जागरूक एंव सचेत करेंगें ताकि ज्यादा से ज्यादा किसान इन योजनाओं का लाभ उठा सकें। उन्होंने बताया कि किसानों को जोखिम मुक्त बनाने के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना बहुत ही कारगर योजना है। इसलिए जिला के किसानों को इस योजना के तहत निर्धारित अवधि तक फसलों का बीमा अवश्य बीमा करवाना चाहिए।

उन्होंने बताया कि ऋणी किसान जो योजना में शामिल नही होना चाहते, उन्हंे भारत सरकार द्वारा जारी चयन प्रपत्रनुसार हस्ताक्षरित घोषणा पत्र खरीफ के लिए 26 जुलाई 2020 तक सम्बन्धित वित्तिय संस्थान में अनिवार्य रूप से जमा करवाना होगा। अन्यथा सम्बन्धित बैंक द्वारा खरीफ मौसम के लिए स्वीकृति व नवीनीकृत किए गए ऋणी किसान अनिवार्य रूप से बीमाकृत कर दिए जाएंगे।

उपायुक्त ने बताया कि सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार धान फसल का प्रीमियम 680.16 रू॰ प्रति एकड़ तथा बीमित राशि 34014.17 रू॰ प्रति एकड निर्धारित की गई है। इसी प्रकार कपास फसल हेतू प्रीमियम राशि 1650.71 रू॰ प्रति एकड़ तथा बीमित राशि 33014.17 रू॰ प्रति एकड़ तय की गई है। उन्होंने बताया कि बाजरा फसल के लिए प्रीमियम राशि 320.13 रू॰ प्रति एकड़ तथा बीमित राशि 16006.48 रू॰ प्रति एकड़ निर्धारित की गई है। मक्का फसल हेतू प्रीमियम राशि 340.15 रू0 प्रति एकड़ तथा बीमित राशि 17007.29 रू॰ प्रति एकड़ तय की गई है।

उन्होंने बताया कि जिला में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत इन चारों फसलों का बीमा करने की जिम्मेदारी खरीफ सीजन 2020 से रबी 2022-23 के लिए एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को दी गई है। इस योजना में जलभराव, ओलावृष्टि और आसमानी बिजली से होने वाले नुकसान की सूचना 72 घन्टें के अन्दर-अन्दर कृषि विभाग के सैक्टर-21 पंचकूला के कार्यालय में देनी होगी। इसी प्रकार यदि किसान ने फसल की कटाई करके उसे सुखाने के लिए खलियान में खुली अवस्था /गांठों में छोड़ रखा है और कटाई के 14 दिन बाद तक यदि कोई नुकसान होता है तो उसकी सूचना भी किसान को 72 घण्टें के अन्दर कृषि विभाग के कार्यालय में देनी होगी। इसके अलावा खरीफ 2019 में धान व मक्का में हुए नुकसान को देखते हुए भारत सरकार के उपक्रम एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा किसानों को एक करोड से भी अधिक का मुआवजा दिया गया।

इस अवसर पर उप निदेशक कृषि वजीर सिंह, जयप्रकाश जांगड़ा सहित कई विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

आआपा ने दुष्यंत चौटाला की प्रेसवार्ता पर जताया कडा ऐतराज

  • बदनोर के आदेशों की अवहेलना कर चौटाला ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
  • आआपा ने जताया कड़ा ऐतराज : चण्डीगढ़ प्रशासन से की बनती कार्य वाई करने की मांग

चण्डीगढ़(ब्यूरो) :

चण्डीगढ़ के प्रशासक के आदेशों को धता बताते हुए आज हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डाली। ये प्रेस कॉन्फ्रेंस आज हरियाणा सचिवालय की चौथी मंजिल पर हुई जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग की भी जमकर अनदेखी की गई। 

आम आदमी पार्टी, चण्डीगढ़ के संयोजक प्रेम गर्ग सीए ने इस पर कड़ा ऐतराज जताते हुए नगर प्रशासन से दुष्यंत चौटाला के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है ताकि जनता में सही संदेश जाए कि कानून से ऊपर कोई नहीं है।

उन्होंने यहां जारी ब्यान में कहा कि चण्डीगढ़ के प्रशासक ने पिछले दिनों शहर में कोरोना महामारी के तेजी से बढ़ते मामलों का संज्ञान लेते हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पर प्रतिबंध लगा दिया था। ऐसे में ये भी सवाल उठता है कि दुष्यंत चौटाला को इस प्रेस कॉन्फ्रेंस की इजाजत किसने दी? आम लोगों को अपनी बात जनता के सामने रखने पर तो रोक लगा दी गई परन्तु रसूखदार लोगों द्वारा ऐसा करने पर नगर प्रशासन ने आंखे मूंद ली जोकि बिल्कुल अनुचित है। गर्ग ने चौटाला के खिलाफ कार्रवाई ना किए जाने पर चौटाला व नगर प्रशासन दोनों के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाने की चेतावनी भी दी है।

Police Files, Chandigarh

Korel ‘Purnoor’, CHANDIGARH – 24.07.2020

Action against Gambling

Chandigarh Police arrested Sandeep Singh R/o # 486, PWT, MM, Chandigarh, Chandigarh while they were playing dara satta near light point motor market, Manimajra, Chandigarh on 23.07.2020. Total cash Rs. 1390/- was recovered from his possession. A case FIR No. 109, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Sehjal Ali resident of Shastri Nagar, MM, Chandigarh, while they were playing dara satta near Mariwala town, Manimajra, Chandigarh on 23.07.2020. Total cash Rs. 1320/- was recovered from his possession. A case FIR No. 110, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Sant Ram resident of EWS, Dhanas, Chandigarh, while they were playing dara satta near backside sports complex, MM, Chandigarh on 23.07.2020. Total cash Rs. 1210/- was recovered from his possession. A case FIR No. 111, U/S 13A-3-67 Gambling Act has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Action against Excise Act

          Chandigarh Police arrested Sheru Kumar R/o # 6614/B, Sector-56, Chandigarh, near H. No.6613, Sector 56, Chandigarh on 23.07.2020 and recovered 6 bottles of country wine from his possession. A case FIR No. 229, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-39, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

Vinod Kumar Bakshi R/o # 116, Sector-25, Panchkula reported  that unknown person who stolen away one LED TV, two wall clock, one induction, one computer mouse from his Plot No. 136-140/21, Phase-1, Ind. Area, Chandigarh on 22/23-07-2020. A case FIR No. 146, U/S 380 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Kamaljit R/o Shivalik Vihar, Nayagaon, Mohali reported  that unknown person who stolen complainant’s Motorcycle No. CH01BX-7708 from Sector 44, Chandigarh on 17-07-2020. A case FIR No. 146, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh Investigation of the case is in progress.  

हाइ कोर्ट के बाद गहलोत को अब राजभवन से भी लगा झटका, धरने पर विधायक

  • अदालत के बाद राजभवन से भी सीएम को झटका
  • कोरोना संकट की वजह से विधानसभा सत्र पर संकट

राजस्थान में जारी सियासी संकट के बीच अशोक गहलोत सरकार को फिर झटका लगा है। पहले हाईकोर्ट ने स्पीकर के नोटिस पर स्टे लगा दिया और अब राज्यपाल विधानसभा सत्र ना बुलाने पर अड़े हैं। जो बात सबको आहार रही है वह है गहलोत का उतावलापन, जब आपके स्पीकर ने सर्वोच्च न्यायालय में याचिका लगा रखी है और उस पर आगे की कार्रवाई आगामी सोमवार को होनी है तो इतन घबराहट क्यों?

नयी दिल्ली(ब्यूरो):

राजस्थान के सियासी संकट में अब राज्यपाल बनाम मुख्यमंत्री के बीच जंग छिड़ती नजर आ रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से कहा गया है कि उन्होंने विधानसभा सत्र बुलाने की अपील की है, लेकिन राज्यपाल की ओर से कोई फैसला नहीं लिया गया है. लेकिन अब खबर है कि राज्यपाल कलराज मिश्र की ओर से अभी कोरोना संकट का हवाला दिया गया है।

सूत्रों का कहना है कि राज्यपाल की ओर से कहा गया है कि अभी भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस के विधायक कोरोना वायरस से पीड़ित हैं. ऐसे में विधानसभा का सत्र बुलाना ठीक नहीं होगा. यानी अशोक गहलोत गुट को पहले हाईकोर्ट से झटका लगा और अब राजभवन से भी कोई उम्मीद नजर नहीं आ रही है.

ऐसी स्थिति में अशोक गहलोत सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट का रुख किया जा सकता है. जिसमें तत्काल विधानसभा का सत्र बुलाने और बहुमत साबित करने की बात की जा सकती है. हालांकि, अभी राज्यपाल की ओर से विधानसभा सत्र की ओर से कोई अंतिम निर्णय आना भी बाकी है.

साफ है कि अशोक गहलोत के सामने अब लगातार चुनौतियां आ रही हैं. क्योंकि एक तरफ विधायकों की मांग है कि वो जल्द बहुमत साबित करें और होटल से बाहर निकलें. इसके अलावा पायलट गुट को दिए गए नोटिस पर भी स्टे लग गया है, ऐसे में अदालत की कार्यवाही लंबा वक्त ले सकती है.

यह भी राजभवन को घेरने की धमकी के बाद गहलोत का राजभवन को कूच

हमलावर हुए अशोक गहलोत

अशोक गहलोत का कहना है कि उन्होंने राज्यपाल से कहा है कि अगर वो सत्र नहीं बुलाते हैं तो वह सभी विधायकों को लेकर उनके पास आ रहे हैं और सत्र बुलाने की अपील करेंगे. हालांकि, इसपर भी अभी राज्यपाल की ओर से इजाजत नहीं मिली है.

शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अशोक गहलोत ने कहा कि राज्यपाल पर केंद्र की ओर से दबाव बनाया जा रहा है, लेकिन उन्होंने संविधान की शपथ ली है और ऐसे में उन्हें किसी के दबाव में नहीं आना चाहिए. सीएम ने कहा कि अगर राज्य की जनता आक्रोशित होकर राजभवन का घेराव कर लेती है, तो फिर उनकी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी.

बता दें कि अशोक गहलोत का दावा है कि उनके पास पूर्ण बहुमत है, ऐसे में सत्र बुलाकर राज्य के संकट के साथ साथ इस संकट पर भी चर्चा हो जाएगी और सबकुछ जनता के सामने आ जाएगा.

इससे पहले हाईकोर्ट की ओर से गहलोत गुट को झटका लगा था. क्योंकि हाईकोर्ट ने विधानसभा स्पीकर के उस नोटिस पर स्टे लगा दिया है, जिसमें सचिन पायलट गुट को अयोग्य करार करने की बात थी. स्टे के मुताबिक, अब अगले फैसले तक स्पीकर बागी विधायकों पर कोई फैसला नहीं ले पाएंगे.

राष्ट्रीय महिला जागृति मंच की पंचकूला उपाध्यक्ष अमिता पवार ने नेशनल लेवल पर फर्स्ट रनर अप खिताब जीता

कोरल ‘पुरनूर’, चंडीगढ़ :

राष्ट्रीय महिला जागृति मंच के द्वारा तीज उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया मंच की चेयरपर्सन अंबिका जी ने भारत के विभिन्न राज्यों से सोलह सिंगार के साथ हरे भरे परिधान में मेहंदी लगाकर झूले में बैठकर अपनी फोटो भेजने के लिए प्रेरित किया। भारत के विभिन्न राज्यों से महिलाओं ने बड़े उत्साह के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लिया, ट्राइसिटी से अमिता पवार ने स्टेट लेवल जीतकर जट्टी सा स्वैग टाइटल से सम्मानित किया गया। वो इसी मंच की पंचकूला से उपाध्यक्ष है ।

अमिता ने बहुत सुंदर परिधान में अपनी फोटो भेजी इसके साथ साथ उन्होंने तीज पर लोकगीत गाकर अपनी 1 मिनट की वीडियो भेजी जिससे कि उन्हें आगे नेशनल लेवल पर जाने का मौका मिला। नेशनल लेवल पर क्विज का प्रोग्राम था अमिता पवार को फर्स्ट रनर अप अवार्ड से सम्मानित किया गया। अवॉर्ड पाकरअमिता बहुत खुश हैं नेशनल लेवल पर जितना उनके लिए गर्व की बात है सभी ने अमिता पवार को हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी।

इस तरह की आयोजन देश की संस्कृति को बढ़ावा देते हैं और महिलाओं में आत्मबल प्रदान करते हैं सभी ने मंच की चेयरपर्सन अंबिका शर्मा जी को इस कार्य के लिए शुभकामनाएं दी