गुरु ब्रह्मानंद राजकीय बहुतकनीकी में दाखिले की क्रिया जोर-शोर से आरंभ

 मनोज त्यागी, करनाल / नीलोखेड़ी – 14 अगस्त:

गुरु ब्रह्मानंद राजकीय बहुतकनीकी नीलोखेड़ी में दाखिले की प्रक्रिया ने जोर पकड़ लिया है | सभी इच्छुक विद्यार्थी ऑनलाइन क्रिया में भाग ले रहे हैं उन्हें किसी भी जगह जाने की जरूरत नहीं है वे अपना दाखिला फार्म भर ऑनलाइन जमा करवा सकते हैं | यह जानकारी देते हुए गुरु ब्रह्मानंद राजकीय व तकनीकी के प्रधानाचार्य हरीश शर्मा ने बताया कि विद्यार्थी ऑनलाइन अपना फार्म भर सकते हैं और जरूरी दस्तावेज जमा करवा सकते हैं| इच्छुक विद्यार्थियों द्वारा जमा कराए गए  दस्तावेजों के संस्थान में के प्रिंट लिए जाते हैं व जो भी कमी होती है उन्हें दूरभाष द्वारा साथ साथ सूचित किया जाता है इच्छुक विद्यार्थी वह दस्तावेज ऑनलाइन से ही भेज देता है |  किसी का भी प्रवेश पत्र रिजेक्ट नहीं किया जाता है | संस्थान का सारा स्टाफ परितोष पराशर, जो कि दाखिले के इंचार्ज हैं, के मार्गदर्शन में पूर्ण मेहनत से लगा हुआ है |  हरीश शर्मा ने आगे बताया कि यह संस्थान उत्तर भारत का सबसे पुराना संस्थान है व यहां पर दूर-दूर से विद्यार्थी दाखिला लेने आते हैं व डिप्लोमा पूर्ण होने से पहले रोजगार प्राप्त कर लेते हैं | लॉकडाउन में भी ऑनलाइन टेस्ट में इंटरव्यू के द्वारा बहुत से विद्यार्थियों का मल्टीनेशनल कंपनी में सलेक्शन हुआ है | उन्होंने बताया कि यहां पर 600 सीटें हैं व 6 प्रकार की ट्रेड हैं | ऑनलाइन फॉर्म भरने की पूरी प्रक्रिया और प्रोस्पेक्टस विभाग की वेबसाइट www.techeduhry.gov.in पर उपलब्ध है | 

इच्छुक विद्यार्थी अपना दाखिला फॉर्म 1 अगस्त से 7 सितंबर तक www.onlinetesthry.gov.in पर भर सकते है | ऑनलाइन फीस भी 1 अगस्त से 7 सितंबर तक है वही चालान से 4 अगस्त से लेकर 8 सितंबर तक फीस भर सकते हैं | इसमें लैटरल एंट्री का भी प्रावधान है जिसमें डायरेक्ट सेकंड ईयर में एडमिशन हो जाता है, इसके दाखिले की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है और ऑनलाइन ही फार्म भरे जा रहे हैं जो कि 1 अगस्त से 3 सितंबर तक भरे जाएंगे | इसकी फीस भी 1 अगस्त से दिसंबर तक रहेगी और चालान से 4 अगस्त से 4 सितंबर तक की रहेगी | इस प्रकार के दाखिले की प्रक्रिया 20 अक्टूबर तक पूरी कर ली जाएगी | उन्होंने आगे बताया कि भिन्न-भिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति भी यहां विद्यार्थियों को दी जाती है |उन्होंने बताया कि इस संस्थान के उत्तीर्ण विद्यार्थियों को शत प्रतिशत रोजगार मिल जाता है|  छात्र  व  छात्राओं के लिए अलग-अलग छात्रावास की व्यवस्था है | सभी प्रकार के खेलों की सुविधाएं हैं | रियायती दरों पर बस व रेल पास की सुविधा है व अनुसूचित वर्ग के विद्यार्थियों को बस व रेल पास की राशि वापस कर दी जाती है | संस्थान में विद्यार्थियों को एन.सी.सी. व एन.एस.एस. का प्रशिक्षण भी दिया जाता है | उन्होंने उम्मीद जताई है कि पहले काउंसलिंग में ही इस संस्थान की अधिकतम सीट भर जाएंगी, जिसके लिए पूरा स्टाफ एकजुट होकर मेहनत से कार्य कर रहा है | इस संस्थान से शिक्षा ग्रहण करके जो भी विद्यार्थी अलग-अलग क्षेत्रों में, विदेशों में, सरकारी नौकरियों में उच्च स्थान पर कार्यरत हैं वह भी अपने रिश्तेदारों, बच्चों आदि को इस संस्थान में दाखिला करवाने में रुचि दिखा रहे हैं |

जय भगवान बने फ्लावर बैंडर्स वैलफेयर एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष ने कहा सभी जिलों में बनें फूल मंडियां, क्लस्टर बनाने के लिए करेंगे पहल

 मनोज त्यागी, करनाल: 14 अगस्त:

करनाल में हरियाणा भर के फूल बिक्रेताओं ने मिल कर द फ्लावर वैंडर्स वैलफेयर एसोसिएशन का गठन किया। इसके अध्यक्ष पर पर करनाल के जयभगवान कश्यप को प्रदेशाध्यक्ष चुना गया। उन्होंने अध्यक्ष बनने के बाद ऐलान किया कि फूल बिक्रेताओं का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन करनाल में आयोजित किया जाएगा। इसमें कई अहम निर्णरू लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में फूल मंडियां स्थापित होना चाहिए। उन्होंनें करनाल के सांसद संजय भाटिया केा इसके लिए मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया था। इस पर उन्होंने उचित कार्रवाई का भरोस दिलाया। उन्होंने बताया कि उन्होंने उपाध्यक्ष पद पर कृघ लाल कश्यप, सचिव पद पर चिंरजी लाल , कोषाध्यक्ष पद पर कृष्ण,कुमार, महासचिव पद पर प्रमाद कुमार, के साथ मामचंद्र और राहुल को पदाधिकारी बनाया हैं। उन्होंने बताया कि कोराना काल में फूल वालों का व्यपार चौपट हो गया इसके लिए वह सरकार के साथ मिल कर फूल बालों को सस्ती दरों पर लोन दिलवाने के लिए कार्रवाई करेंगे। वह फूल बिक्रेताओं के लिए क्लसटर बनाने के लिए सरकार से मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश और केंद्र सरकार फ्लावर बैडर्स केकल्याण के लिए योजना बनाए।  वह ग्रुप इंश्यरेंस के माध्यम से सभी का दुर्घटना बीमा करवाने के लिए पहल करेंगे।

घरों में ही रहकर मनाएं स्वतंत्रता दिवस, स्कूलों में ध्वजारोहण के लिए केवल अध्यापकों की होगी उपस्थिति

मनोज त्यागी, करनाल – 14 अगस्त,

            स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने सभी जिला वासियों को 74वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं व मुबारकबाद दी है। उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते इस बार स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम सीमित रखे गए हैं। जिला स्तरीय कार्यक्रम नई अनाज मण्डी में होगा, जिसमें हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह ध्वजारोहण करेंगे। इस कार्यक्रम में जनता या दर्शकों को आमंत्रित नहीं किया गया है और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी नहीं होगा। केवल परेड और कोरोना वॉरियर्स के लिए प्रशंसा पत्र वितरित करने के कार्यक्रम रहेंगे। उपमण्डल स्तर पर भी इसी तरह के संक्षिप्त कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

              उपायुक्त ने तमाम जिलावासियों से अपील की है कि वे अपने घरों में ही रहकर स्वतंत्रता दिवस को मनाएं या इसका लाईव कार्यक्रम टेलीविजन पर देखें। उपायुक्त ने विशेष रूप से स्कूलों के लिए भी अपील कर कहा है कि स्कूलों में केवल स्टाफगण स्वतंत्रता दिवस को मनाएं, जिसमें बच्चों को ना बुलाएं, क्योंकि इकठ्ठे या भीड़ को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है।

            उन्होंने जिला वासियों से यह भी कहा है कि कोरोना के विरूद्ध लड़ाई में जिस तरह से सभी लोगों ने अब तक प्रशासन का साथ दिया है, उम्मीद है कि उसे आगे भी यानि कोरोना के विरूद्ध लड़ाई खत्म होने तक जारी रखेंगे।

PLANTATION DRIVE AT ICSVS PU

Chandigarh August 14, 2020

Plantation drive was organised by the Interdisciplinary Centre for Swami Vivekananda Studies today in the vicinity of Guru Tegh Bahadur Bhawan. Seven Hibiscus, One Ficus, One Kaner, Two Bryophyllum pinnatum (Patharchatta) and Five Green Chiretta (Kalmegh) were planted. The faculty and staff of Interdisciplinary Centre for Swami Vivekananda Studies, Coordinator ISEER Prof. Swarnjit Kaur and her staff; Dr. Paru Bal Sidhu, Chairperson, Dept. of AIHC&A; the staff of PWD office; the staff of Dean International Students office and the staff of Guru Nanak Sikh Studies also joined  for the event which was organised with the support of Sh. Anil Thakur and his Horticulture team for making this activity possible. The Centre for ICSVS has adopted these plants and shall be taking care of these plants in future. 

REVISED SCHEDULE FOR ADMISSION TO BHMCT AND BTTM COURSES

Chandigarh August 14, 2020

(Academic Session 2020-21)

It is for the information of all the concerned that considering the COVID-19 situation, the Panjab University has scrapped the PUTHAT-2020 entrance test (an entrance test for admission to BHMCT and BTTM courses of UIHTM). For the timely start of the teaching session, the new admission schedule has been formulized, wherein admissions will be based on 10+2 examination result.

The candidates seeking admission to BHMCT and BTTM  courses for the academic session 2020-21 (other than those who have already applied for the PUTHAT entrance Test 2020) have to register themselves at PUTHAT -2020 website (puthat.puchd.ac.in) by August 19, 2020 (Wednesday) by submitting their information, deposit the registration fee by August 21, 2020 (Friday), upload the photograph, signature and rest of the information by August 24, 2020 (Monday) as per the revised schedule.

All the registered candidates (including those who have applied earlier for the PUTHAT-2020 entrance test) will be allowed for filling the Admission Form. The Admission form will be available on PUTHAT  website puthat.puchd.ac.in and uihtm.puchd.ac.in (under the admission notice head).  The candidates who have applied earlier and completed their form for the PUTHAT-2020 entrance test will automatically be considered as registered candidates and are eligible for filling of Admission Form.

Mandatory:    All the registered candidates have to fill the Admission Form for consideration in the Admission process.

Keep on visiting the website puthat.puchd.ac.in and uihtm.puchd.ac.in (under the admission notice head) for further updation.

ActivitySchedule  
Date of availability of Prospectus and Application Form on the puthat.puchd.ac.in website of Panjab University.  24/03/2020 (Tuesday)
Last date for submission of information on the website to generate the Bank Challan (other than those who have  applied for PUTHAT-2020 entrance test)  19/8/2020 (Wednesday)
Last date for depositing the fee in any branch of State Bank of India (SBI) using website generated Challan (other than those who have  applied for PUTHAT-2020 entrance test)    21/8/2020 (Friday)

Last date for uploading the photograph, specimen of signature with the remaining information on the website (other than those who have  applied for PUTHAT-2020 entrance test)  
24/8/2020 (Monday)
Date of availability of admission form at puthat.puchd.ac.in and uihtm.puchd.ac.in (under the admission notice head)  26/8/2020 (Wednesday)
Last date for submission of admission form along with all related documents (12th DMC, caste certificate and character certificate from the last institution attended) on the e-mail id namely uihmt_pu@pu.ac.in   (For claiming any reservation, please go through the guidelines and forms of the PUTHAT  prospectus available at puthat.puchd.ac.in)5/09/2020 (Saturday)
Display of tentative merit list at puthat.puchd.ac.in and uihtm.puchd.ac.in (under the admission notice head)14/09/2020 (Monday)
Dates for inviting objections regarding tentative merit list on the basis of already filled up information by the candidate.16/09/2020 to 18/09/2020 upto 4.00 pm
Display of provisional merit list on website and release of seat allocation list for 1st online counseling19/09/2020 (Saturday)
Date of reporting in the UIHTM by the candidates on the basis of seat allocation list (Ist online counseling for all categories)24/09/2020 (Thursday)
Date of reporting in the UIHTM by the candidates on the basis of seat allocation list (Ist online counseling for all reserve categories)25/09/2020 (Friday)

मास्क न लगाने वालो से 500 रूपए जुर्माना वसूला जायेगा- अखिलेश

राहुल भारद्वाज, सहारनपुर:

जनपद में तीन दिन का पूर्ण लाॅकडाउन रहेंगा – जिलाधिकारी

शहरी बाजार प्रातः 9 से सांय 6 बजे तक तथा ग्रामीण बाजार प्रातः 8 बजे से सांय 5 बजे तक खुलेंगे।

सहारनपुर कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते केसों को नियंत्रण करने के लिए जनपद  में अब तीन दिन (शनिवार, रविवार और सोमवार) का पूर्ण लाॅकडाउन रखा जायेंगा। शेष दिनों में शहरी बाजार प्रातः 9.00 बजे से सांय 6.00 बजे खुलेंगे जबकि ग्रामीण क्षेत्रों के बाजार प्रातः 8.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक खुलेंगे। मास्क न लगनाने वालों के विरूद्ध अभियान चलाकर जुर्माना वसूला जाएगा। बाजारों में सैनेटाइजर न रखने वाले तथा गाइड लाईन का पालन न करने वालो दुकानदारों के विरूद्ध भी कड़ी कार्रवाही की जायेंगी। आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति गाइड लाईन के अनुरूप होगी।

जिलाधिकारी आखिलेश सिंह ने आज यहां कलेक्ट्रेट सभागार में व्यापारी संगठनों के साथ बैठक के बाद यह निर्णय लिया। उन्होंने कहा कि अब कोरोना वायरस संक्रमण का उल्लघंन किसी भी स्थिति में नहीं होने दिया जायेंगा। उन्होंने व्यापारियों को आगाह किया कि मास्क न लगाने वाले उपभोक्ता को हतोत्साहित करें। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान यदि कोई भी व्यक्ति अब बिना मास्क के पाया जायेंगा तो 500 रूपये का जुर्माना वूसला जायेंगा। शहर के सभी चैराहों व रास्तों पर पुलिस की गश्त बढ़ेगी तथा ऐसे लोगों को चिन्हित कर दण्ड़ित भी करेंगी। उन्होंने व्यापारियों का भी आह्वान किया कि वे बाजारों में मास्क और सैनेटाइजर की व्यवस्था रखे तथा उपभोक्ताओं को मास्क लगाने के लिए प्ररेरित करें। जांच के दौरान जिन दुकानों पर सैनेटाइजर नहीं मिलंेगा उन दुकानदारों के विरूद्ध भी कार्रवाही की जायेंगी। उन्होंने कहा कि शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के सभी मेन चैराहों पर पुलिस की तैनाती बढाई जायेंगीं।

अखिलेश सिंह ने अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि लाॅकडाउन नियमों का सख्ती से पालन करायें। दुकानों का खोलने का जो समय निर्धारित हो उसका उल्लघंन न होने पाये। उन्होंने कहा कि अधिकारी नियमित गश्त करें तथा मास्क व सैनेटाइजर की भी बाजारों में जांच करें। बैठक में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने तीन दिन के लाॅकडाउन किये जाने पर अपनी सहमति व्यक्त करते हुए गाइड लाईन के नियमों का पालन करने का भरोसा दिलाया। डीएम ने व्यापार मंडल के पदाधिकारियों से कहा कि आप यह सुनिशिचत करें कि दुकानों पी भीड़ न लगने पाये, दुकानों के सभी कर्मचारी मास्क लगाये हुए हो तथा दुकानों पर सैनेटाइजर की व्यवस्था भी हो। उन्होंने कहा कि ग्राहकों को मास्क व सैनेटाइजर के उपयोग के बिना बिक्री न करें। भीड़ वाले बाजारों में सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन कराया जाए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) विनोद कुमार, नगर मजिस्ट्रेट सुरेश कुमार सोनी, भाजपा के नगर अध्यक्ष राकेश कुमार जैन, व्यापार मंडल के अशोक छाबडा, रविन्द्र मिगलानी, प्रमोद, हरप्रीत सिंह, शीतल टंडन, सुनील ठाकुर व अमित जैन सहित अन्य पदाधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे।

Police Advisory for Independence Day-2020

                  In view of the Independence Day Function at Parade Ground Sector 17, Chandigarh, the following traffic restrictions/diversions shall be in place on 15.8.2020:-

Traffic Advisory:-

  1. The following road stretches around Parade Ground, Sector 17 shall remain closed from 6.30 AM onwards on 15.8.2020 till the time the function at the Parade Ground gets over:-

    a.     From roundabout of Sector 16/17/22/23 upto Gurdial Singh Petrol Pump, Sector 22-A on Udyog Path.

    b.     From Old District Court, Sector 17 upto Shivalik Hotel on the backside of Parade Ground, Sector 17.

    c.     From Lyon’s Restaurant Light Point near MC Office Sector 17 upto Parade Ground.

  • No general parking shall be allowed in the parking area in front of shops in market of Sector 22-A from 6.30 AM onwards till the function gets over.
  • Special invitees having authorized Car Parking Labels are requested to approach Parade Ground, Sector 17 from the roundabout of sector 16/17/22/23 (Cricket Stadium Chowk) on Udyog Path and park their vehicles in the parking area in front of the market of Sector 22-A.
  • Buses coming towards ISBT Sector 17 shall be diverted towards ISBT Chowk Sector 17 from Kissan Bhawan Chowk and Piccadilly Chowk via Himalaya Marg & shall reach ISBT Sector 17 from Small Chowk (near Gurdial Singh Petrol Pump). 
  • Further, in order to de-congest this area at the time of dispersal, traffic shall be diverted away from ISBT Sector 17 Chowk on Udyog Path by diverting traffic coming from 17/18 Light Point, Aroma Light Point, Sector 18/19/20/21 chowk and Cricket Stadium Chowk for half an hour i.e. from 9.30 AM to 10.00 AM.  Further, at the time of dispersal, only buses will be allowed to ply on this stretch. 
  • Temporarily Grain Market established at ISBT Sector 17 will remain closed on 15.8.2020.

Note: Road users are, therefore, advised to make use of alternative routes during the timings given above. Inconvenience caused to the general public on account of these restrictions is regretted. General public is requested to cooperate with the police.

Security Advisory:-

1.       Invitees are requested to be seated latest by 8.30 AM at the Parade Ground, Sector 17, Chandigarh.

2.       Special invitees/attendees are requested to enter Parade Ground from Gate Nos. 3, 4 & 5 i.e. opposite Sector 22 side, Chandigarh.

3.       Media persons are requested to enter Parade Ground from Gate No. 2 i.e. opposite Sector 22 side, Chandigarh.

5.       All attendees are requested to carry an original photo ID card.

6.       Special invitees are requested to prominently display the authorized “Parking Label” on the windscreen of their vehicles and carry invitation card.

7.       All attendees are requested not to bring any objectionable articles such as bag, match box, knife, cigarette, weapon, liquor, inflammable items, electronic devices, etc.

8.       All attendees are requested to remain seated in the designated sector till the function gets over and then disperse in an orderly manner.

Police Files, Chandigarh

Korel ‘Purnoor’, CHANDIGARH – 14.08.2020

One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Radhey Shyam R/o # 2398, Village-Mauli Jagran Complex, Chandigarh (Age 23 years) and recovered 30 Injections( 15 Pronetcazine injections and Pronetcazine hydrochloride injections) from his possession near Nirankari Bhawan, Maulijagran, Chandigarh on 13.08.2020. A case FIR No. 169, U/S 22 NDPS Act has been registered in PS-MJ, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Action against Excise Act

          Chandigarh Police arrested Sanjiv R/o # 2699, GF, Sector-49, Chandigarh, near BSNL chowk, Sector -49, Chandigarh on 13.08.2020 and recovered 8 bottles of country wine from his possession. A case FIR No. 58, U/S 61-1-14 Excise Act has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Abhishek R/o # 2231, Milk colony, Dhanas, Chandigarh reported that stole away his motorcycle No. CH01BW8113 from infront of # 1237, EWS colony Dhanas, Chandigarh. A case FIR No. 109, U/S 379 IPC has been registered in PS-Sarangpur, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Tarsem Lal Puri R/o Plot No.14, Transport area, BDC, Sector -26, Chandigarh reported that stole away his motorcycle No. CH01AV-7404 from infront of his office. A case FIR No. 143, U/S 379 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Mukesh Kumar R/o # 1372, Sector-45, Burail, Chandigarh reported that stole away his car No. CH03A 2669 from parking of CIVIL Hospital, Sector-45 Chandigarh. A case FIR No. 165, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

Sohan singh R/o # 1481, DMC, Chandigarh reported that unknown person stole away his cycle frame No.AH17K034317 green colour from park, Sector C & D, Chandigarh on 13.08.2020. A case FIR No. 255, U/S 379 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh Investigation of the case is in progress. 

Accident

Lakhbir Singh R/o # 119, village Dadumarja, Chandigarh reported that unknown driver of Auto No. CH04K-5603, hit to complainant’s Bullet motorcycle No. CH01BK8357 near CITCO petrol pump, Sector 38-W on 12.08.2020. Complainant got injured admitted to GH-16, Chandigarh. A case FIR No. 121, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-Maloya, Chandigarh Investigation of the case is in progress. 

पंचांग 14 अगस्त 2020

आज 14 अगस्त को भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की दशमी तिथि है. आज शुक्रवार भी है. शुक्रवार के दिन मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, आज के दिन मां लक्ष्मी की पूजा करने से धन, यश और वैभव की वृद्धि होती है. 

विक्रमी संवत्ः 2077, 

शक संवत्ः 1942, 

मासः भाद्रपद़़, 

पक्षः कृष्ण पक्ष, 

तिथिः दशमी तिथि दोपहर 02.02 तक है, 

वारः शुक्रवार, 

नक्षत्रः मृगशिरा (की वृद्धि है जो कि शनिवार को प्रातः 06.36 तक है), 

योगः व्यातिपात प्रातः 09.46 तक, 

करणः विष्टि, 

सूर्य राशिः कर्क, 

चंद्र राशिः वृष, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 05.53, 

सूर्यास्तः 06.58 बजे।

विशेषः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

Police Files, Chandigarh

Korel ‘Purnoor’, CHANDIGARH – 13.08.2020

One arrested for MV Theft

Nohar Kumar R/o Dhobi Ghat, Sector-22D, Chandigarh reported that one boy namely Sanjay @ Sanju was caught red handed by complainant while he was stealing away complainant’s Zen car No. CH-03D3851 parked in front of Dhobi Ghat, Sector 22D, Chandigarh on 12.08.2020. Alleged person namely Sanjay @ Sanju R/o # 138, Village-Budaupur, Distt. Panchkula, HR (age 20 years) has been arrested in this case. A case FIR No. 142, U/S 379, 411 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

One arrested for Theft

Nitish Bawaja R/o # 448, Sector 9, Panchkula, HR alleged that  a boy namely Mohit Kaushal was caught red handed while he was stealing kishmish (Raisins) box of complainant by loading it on his motorcycle near complainant’s shop i.e. SCF No. 118, Grain Market, Sector-26, Chandigarh on 12.08.2020. Alleged person namely Mohit Kaushal R/o # 391A, Village Maloya, Chandigarh (age 30 years) has been arrested in this case. A case FIR No. 142, U/S 379, 411 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft

A lady resident of MHC, Manimajra, Chandigarh reported that unknown lady stole away small purse containing cash Rs. 10,000/-, ATM card & documents from her bag while travelling in E-Rickshaw near Shivalik Garden chowk, Manimajra, Chandigarh on 12-08-2020. A case FIR No. 123, U/S 379 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh Investigation of the case is in progress.