करनाल पुलिस की बडी कामयाबी, हत्या के प्रयास का वांछित गौ-तस्कर पुलिस की गिरफ्त में

मनोज त्यागी, करनाल – 20 अगस्त

दिनांक 04.01.2014 की रात्रि को पुरानी सब्जी मण्डी से पीक-अप गाडी सवार कुछ व्यक्तियों द्वारा आवारा घूमने वाली गायों को गाडी में भरकर ले जाने की सुचना जैसे ही करनाल पुलिस को मिली, तो मौका पर पुलिस को देख कर डर कर भागने लगे और अपने बचाव में पुलिस पर फायरिंग कर अंधेरे का फायदा उठा कर मौका से फरार हो गये थे। पुलिस की बहादुरी के कारण आरोपिगण पशुओं को ले जाने में असफल रहे थे। इस वारदात के संबंध में थाना शहर करनाल में अज्ञात आरोपियान के खिलाफ धारा 307 भा.द.स. व 25-54-59 शस्त्र अधिनियम व 8 गौवध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया।

  दौराने तपतीश प्रबंधक थाना शहर निरिक्षक हरजिंद्र सिह व उनकी टीम के प्रयासों से दिनांक 17.08.20 को आरोपी बाशा पुत्र रासीद वासी गांव शाहपुर थाना गंगोह जिला सहारनपुर उ.प्र. को गुप्त सुचना के आधार पर नमस्ते चौक करनाल से गिरफतार किया गया। दौराने पुछताछ आरोपी ने बताया कि पुरानी सब्जी मण्डी से आवारा गायों को गाडी मे भर कर ले जाने लगे तो पुलिस को आता दिखाई देकर हम मौका से भागने लगे और अपने बचाव में हमने पुलिस पर पत्थर फैंके, कई राउण्ड फायर किये। मौका से गाडी को ले जाने में समर्थ नही थे इस कारण पशुओं से भरी गाडी को मौका पर ही छोड कर हम अंधेरे में औझल होकर भाग गये थे।

पुछताछ पर इस बात का खुलासा हुआ कि आरोपी के खिलाफ अन्य जिलों व राज्यो में इसी तरह के करीब एक दर्ज मामले दर्ज रजिस्टर है। आरोपी ने बताया कि आवार पशुओं को ले जाना बहुत फायदे का सौदा होता है। क्योंकि हमें ये खरीदने नही पडते और फ्री में इनको उठा कर ले जाते है और आगे बेचने पर काफी अच्छी कीमत मिल जाती है। जिससे हमारा धंधा अच्छा चल रहा था  आरोपी बाशा को उपरोक्त मामले में करनाल पुलिस को काफी लम्बे समय से तलाश थी। करनाल पुलिस की गिरफत में ना आने के कारण करनाल पुलिस द्वारा आरोपी को माननीय न्यायालय से उद्घघोषित अपराधी, घोषित कराया गया था। जिस कारण यह जिला पुलिस के लिये वाछिंत अपराधी भी था। इसकी गिरफ्तारी से उक्त मामले का भी है जिला पुलिस द्वारा इससे पुर्व इस मामले का एक अन्य आरोपी इकराम पुत्र लियाकत वासी शाहपुर उत्तर-प्रदेश कोे वर्ष 2014 में गिरफ़्तार किया जा चुका है। आरोपी उपरोक्त बाशा को दिनांक 19.08.2020 को माननीय अदालत पेश किया जाकर जिला जेल भेजा गया।

एडवोकेट गीता परोचा अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त

मनोज त्यागी, करनाल – 20 अगस्त

अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ की ओर से एडवोकेट गीता परोचा को संघ के महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया गया है। अपनी नियुक्ति पर उन्होंने अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्म सिंह कर्मा व राष्ट्रीय महासचिव राजपाल मारोलिया का आभार व्यक्त किया है। इस अवसर पर नवनियुक्त महिला मोर्चा की राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट गीता परोचा ने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हेें सौंपी गई है वह उसको पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा से निभाएंगी और संगठन की मजबूती के लिए कड़ी मेहनत कर कार्य करेंगी। गीता परोचा ने कहा कि वे सफाई कर्मचारियों एवं मजदूरों की मांगों एवं समस्याओं को उठाने का काम करेंगी और उनके हक के लिए लडेंगी। एडवोकेट गीता परोचा की नियुक्ति पर संघ में खुशी का माहौल है। सदस्यों ने उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

गीता परोचा इसके अतिरिक्त श्री वाल्मीकि महासभा में उपाध्यक्ष, भाजपा महिला मोर्चा एक्स अर्बन मंडल अध्यक्ष, प्रदेश एगजक्यूटिव सदस्य एससी मोर्चा भाजपा हरियाणा, आईटीआई करनाल में यौन उत्पीडऩ कमेटी की सदस्य, भारतीय नमो संघ महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष के रूप में कार्य कर रही हैं।

स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के परिणाम घोषित, राष्ट्रीय स्तर पर करनाल को मिला 17वां रैक, हरियाणा में है प्रथम

रैंकिंग में रोहतक को मिला 35वां स्थान, पंचकुला 56 व गुरूग्राम रहा 62वें स्थान पर टॉप 20 में सम्मानजनक स्थान प्राप्त करने के लिए निगमायुक्त निशांत कुमार यादव ने शहरवासियों को दी बधाई। 

   मनोज त्यागी, करनाल – 20 अगस्त

स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के परिणामो की घोषणा हो चुकी है। एक लाख से 10 लाख की आबादी वाले शहरो की श्रेणी में टॉप 20 शहरों में शुमार करनाल को 17वां रैक मिला है। रोहतक 35वें स्थान पर, पंचकुला 56वें तथा गुरूग्राम को 62वां रैंक हासिल हुआ है। यही नहीं गारबेज फ्री सिटी के सर्वेक्षण में करनाल को 3 स्टार मिले हैं और यह शहर ओ.डी.एफ. प्लस-प्लस भी हो गया है। गुरूवार को परिणामो की घोषणा के साथ करनाल के नाम कई उपलब्धियां रही। इसके लिए उपायुक्त एवं नगर निगम के आयुक्त निशांत कुमार यादव ने सभी शहरवासियों को बधाई दी है।

स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के परिणामो में करनाल जिला की नगर पालिकाओं को भी सम्मानजनक स्थान प्राप्त हुआ है। उपायुक्त निशांत कुमार यादव ने बताया कि 25 हजार आबादी की श्रेणी में जिला की नीलोखेड़ी नगर पालिका को उत्तर भारत में 32वों स्थान मिला है। इन्द्री 52वें स्थान पर जबकि निसिंग को 83 रैंक मिला। उन्होंने बताया कि उत्तर भारत में ही 25 से 50 हजार आबादी की नगर पालिकाओं में जिला की तीन नगर पालिकाएं टॉप 100 में रही हैं। रैंकिंग में घरौंडा नगर पालिका 31वें स्थान पर, असंध 41वें तथा तरावड़ी को 83वां स्थान हासिल हुआ है। घरौंडा नगर पालिका ओ.डी.एफ. प्लस-प्लस तथा नीलोखेड़ी व इन्द्री नगर पालिका को ओ.डी.एफ. प्लस घोषित किया गया है।

करनाल के रैक पीकर्स को केन्द्र की ओर से मिली सराहना- केन्द्रीय आवासन एवं शहरी मामले विभाग के मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने नई दिल्ली में आयोजित स्वच्छ महोत्सव कार्यक्रम के माध्यम से करनाल शहर के रैक पीकर्स के कार्य की सराहना की और नगर निगम के साथ सम्बद्घ किए जाने पर निगमायुक्त को बधाई दी। शहर के मेरठ रोड स्थित नगर निगम के मैटिरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित करनाल के सोनू व बच्ची देवी रैक पीकर के साथ केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने संवाद किया और प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन के बाद स्वच्छता और इसके प्रभाव तथा लोगो के व्यवहार में बदलाव जैसे सवाल किए। रैक पीकर सोनू ने बड़े विश्वास के साथ बताया कि पहले गली-गली जाकर कूड़ा बीनते थे, अब नगर निगम के साथ जुड़ जाने पर एक जगह से ही कूड़ा बीनने का काम करना पड़ता है। उनसे बताया कि उसे प्रधानमंत्री की जन कल्याण योजनाओं का लाभ मिला है, जिसमें नि:शुल्क गैस कनैक्शन, शौचालय मिले हैं। प्रधानमंत्री जन-धन योजना में जीरो बैलेंस पर बैंक में खाता खुल गया है तथा आयुषमान भारत का कार्ड भी बन गया है। बीपीएल राशन कार्ड पर मिलने वाली सभी सुविधाएं भी मुझे मिल रही हैं। सोनू ने बताया कि उसके बच्चे भी स्कूलो में पढ़ रहे हैं और आय में भी कई गुणा वृद्घि हो गई है। इन सहूलतो के साथ वह खुशी से अपने परिवार के साथ जीवन बसर कर रहा है।

                   दूसरी रैक पाकर बच्ची देवी ने केन्द्रीय मंत्री के सवालो के जवाब में बताया कि उनके पहले कच्चे मकान थे, अब प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान बन गए हैं। उनके घर में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेण्डर उपलब्ध है और सरकार की ओर से शौचालय भी बनवाया गया है। मेरे पास हमार व्यक्तिगत शौचालय है। मेरा आयुषमान कार्ड भी बना हुआ है, जिससे मैं मुफ्त ईलाज करवा सकती हूँ। सरकार द्वारा बनाए गए बीपीएल राशन कार्ड के भी सभी लाभ मुझे मिल रहे हैं। प्रधानमंत्री जन-धन योजना के तहत बैंक में मेरा खाता में खुलवा दिया गया है, जिससे सरकारी योजनाओं के लाभ सीधे मेरे खाते में आते हैं। इसके लिए वे प्रधानमंत्री तथा नगर निगम करनाल के आभारी हैं। बच्ची देवी ने बताया कि नगर निगम करनाल द्वारा हमार पंजीकरण हमे एक नई पहचान दी है। एक ही स्थान पर कूड़ा-कचरा बीनने से हमारी आय में बढ़ोतरी हो रही है। सोनू और बच्ची देवी के साथ शहर के एक दर्जन रैक पीकर्स भी स्वच्छ महोत्सव में शामिल हुए।

               इस कार्यक्रम में शहरी स्थानीय निकाय के निदेशक अमित अग्रवाल, डीएमसी धीरज कुमार, ईओ दीपक सूरा, मुख्य सफाई निरीक्षक महावीर सिंह सोढी व सुरेन्द्र चोपड़ा, सफाई निरीक्षक भी मौजूद रहे।

योगेंद्र राणा (योगी) को जिलाध्यक्ष बनाने पर राजपूत सभा के पदाधिकारियों ने बांटे लड्डू

 मनोज त्यागी  करनाल – 20 अगस्त :

योगेंद्र राणा(योगी) को करनाल भाजपा का जिलाध्यक्ष नियुक्त होने पर राजपूत समाज के लोगों में खुशी की लहर है जिसे लेकर राजपूत सभा के पदाधिकारियों ने वीरवार को कमेटी चौंक पर एकत्रित होकर लड्डू बांटे और सरकार के समर्थन में नारेबाजी की। यह कार्यक्रम राजपूत सभा के संरक्षक कर्नल देवेंद्र सिंह वीर चक्र व अध्यक्ष मास्टर रिच्छपाल राणा के नेतृत्व में आयोजित हुआ। कर्नल देवेंद्र सिंह वीर चक्र व अध्यक्ष मास्टर रिच्छपाल राणा ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, संगठन महामंत्री सुरेश भट्ट, सांसद संजय भाटिया व अन्य सभी शीर्ष नेताओं का समाज को मान सम्मान देने के लिए आभार व धन्यवाद व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि करनाल जिले के असंध, घरौंडा व नीलोखेड़ी विधानसभा क्षेत्र में राजपूत समाज अच्छी खासी संख्या में है और विधायक बनाने में निर्णायक भूमिका अदा करता है। राजपूत समाज हमेशा से ही भारतीय जनता पार्टी का कट्टर समर्थक रहा है और शुरू से ही ज्यादा संख्या में भाजपा को ही ंवोट देता आ रहा है। पार्टी ने योगेंद्र राणा को जिला अध्यक्ष बनाने पर समाज दौगुनी ताकत से भाजपा के साथ पूरी निष्ठा से जुड़ेगा और योगेंद्र राणा को पूरी तरह से सहयोग करेगा। पार्टी व संगठन ने उन्हें जो जिम्मेदारी दी है राजपूत समाज के लोग उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेगें।

इस अवसर पर राजेंद्र राणा उंचा समाना, दुष्यंत राणा, जसबीर राणा, तेजपाल राणा, डा. एनपीसिंह, कृष्ण राणा, जंग सिंह राणा मेहर सिंह राणा मान सिंह राणा, डा. विक्रांत चौहान, ओमबीर राणा, सोमपाल राणा, भूपेंद्र सिंह, प्रदीप राणा राजवीर राणा कंवरपाल राणा दिलीप राणा, प्रवीण राणा सरपंच,  बिशपाल राणा,  गौरव राणा अरडाना  नरेश राणा ठेकेदार राजेंद्र राणा  नरेंद्र राणा सहित काफी संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।

Admssion Alert : PG Dip. Inclusive Education

Chandigarh August 20, 2020:

Department of Education, Panjab University is going to start  one year Post Graduate Diploma in Inclusive Education from the Academic session 2020 – 2021,informed Prof. Kirandeep Singh,Chairperson. 

The diploma will follow a choice based credit system having two semesters.

Eligibility: A candidate with 50% aggregate marks in graduation (any stream) is eligible to apply (A relaxation of 5% marks to SC/ST/BC/PwD candidates in eligibility).

Seats:         (15 NRIs/Foreign Nationals + 10 Indian Nationals) = 25 seats

                   The course is primarily for NRIs/Foreign Nationals but also open to Indian

Nationals as per the availability of seats. The seats remaining vacant either under NRIs/Foreign Nationals or Indian Nationals category, as the case may be, are interchangeable. In case of Indian Nationals, the Panjab University reservation policy will be applicable

The course will be conducted only if at least 10 seats are filled.       

The last date for submission of duly filled application form is 31 August 2020 which is available at  https://education.puchd.ac.in/includes/noticeboard/2020/20200819145108-admissionform2020-21-pgdipininclusiveeducation-1.pdf?202014085221_. The candidates must send the Admission Form complete in all respect along with all the documents at dinc_edu@pu.ac.in.

Details of syllabus available at  https://puchd.ac.in/includes/syllabus/2020/20200813124757-postgraduatediplomaininclusiveeducation.pdf?202011292308.

Webinar on “Let’s Startup” organized by BioNEST- Panjab University in collaboration with FITT, IIT-Delhi!

Chandigarh August 20, 2020:

The Bioincubator of the Panjab University, BioNEST-PU organized an online interactive session-cum-webinar entitled, “Let’s Startup” today to enable young startups and researchers learn about opportunities for growth in the startup ecosystem. The speakers aimed at enumerating the opportunities in startup ecosystem available and aimed at leveraging the Incubation ecosystem and Funding opportunities for Technology-based Entrepreneursto help young innovators learn about the growth opportunities.

Dr. Ravinder Kumar Singla, Dean of University Instruction, Panjab University opened the webinar with encouraging words for all the innovators on-board to keep learning and growing through the medium of such webinars. He also highlighted how the Bioincubator of the University has been actively organizing this Webinar series in the past and will keep doing so in the future for adding value to the current knowledge base of existing startups as well. He also emphasized how the innovative projects and efforts of the incubator have led to Panjab University’s second rank in ARIIA 2020 under the category of ‘Govt. and Govt. Aided Universities’.

Dr. Rohit Sharma, the Project Leader of BioNEST-PU informed how their team had received a huge number of registrations for the webinar in just one day after it was announced online. “The webinar will make the audience become open to accepting the newer, more innovative avenues and will encourage them to become perfect job-providers rather than waiting for opportunities at such an uncertain time.” Dr. Sharma said, students, researchers, innovators and faculty from not just the university, but from the neighboring institutes as well as educational institutes from all over the country attended the session and remained present online throughout.

The speaker for the webinar, Dr. Ashutosh Pastor is managing Startup Incubation at the Foundation for Innovation and Technology Transfer at Indian Institute of Technology Delhi. He is supporting implementation of various funding programs for innovators and entrepreneurs in the Biotechnology domain like BIRAC BIG, SEED, LEAP, Pfizer-IIT Delhi Innovation and IP program, and many other government and CSR funded programs.

Dr. Pastor highlighted the role of incubation for the growth of technology-based startups and how they can seek funding support from government and non-government sources. A Chartered Accountant by profession, Mr. Sandeep Gupta, in his enlightening presentation explained all the basics and compliances for students, educationists and all other innovators to register as a startup in India.

Mr. Hardeep Singh, a participant in the webinar and a B. Tech final year student shared how students today believe that they have no other options left than to go for college placements in order to have a stable future, and that the webinar has helped him and his team to realize how they can take this opportunity to go for their own startup and emerge as strong and independent entrepreneurs while working part-time with a commercial firm. Dr. Shailendra- a post-doctoral innovation fellow and yet another participant in the webinar shared how he got more clarity on whether to sell his patented technology or to start a business with it.

Sadbhawana Diwas Pledge taken by PU VC

Chandigarh August 20, 2020

A Pledge taking ceremony for observance of Sadbhawana Diwas was held at VC office of Panajb University. Prof Raj Kumar,Vice Chancellor took the pledge  to work for the emotional oneness and harmony of all the people of India regardless of caste, region or language and resolve all differences through dialogue and constitutional means without resorting to violence in the presence of Prof. R.K. Singla, Dean of University Instructions, Prof. S.K. Tomar, Dean Student Welfare(DSW), Prof. Sukhbir Kaur DSW(W), Prof Devinder Singh,Deptt of Laws and the staff.

Similarly Dr. Paru Bal Sidhu, Chairperson Department of Ancient Indian History, Culture & Archaeology and  Dr. Paramjit Singh Kang,  Department of Life Long Learning & Extension, Panjab University took the pledge in the presence of the teaching/non teaching staff.

Dr. Manisha Sharma, Warden of Girls hostel number 6 alongwith the staff of the hostel also took the pledge.

Police Files, Chandigarh

Korel ‘Purnoor’, CHANDIGARH – 20.08.2020

One person arrested for disobeying orders of DM, UT, Chandigarh

A case FIR No. 146, U/S 188 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh against Vinod R/o # 731/29, BDC, Sector-26, Chandigarh who was arrested while he opened his shop situated in his house during lockdown hours on 19.08.2020. He disobeyed orders of the DM, UT, Chandigarh. Later he was bailed out. Investigation of the case is in progress.

 One arrested under NDPS Act

Chandigarh Police arrested Shiva @ Sheru R/o # 1763, DBC, Sector-25, Chandigarh (age 38 years) and recovered 24 injections of Buprenorphine & pheniramine maleate drugs and 5.60 gm from his possession, near Govt. Model High School, UIET Campus, Sector-25, Chandigarh on 19.08.2020. A case FIR No. 108, U/S 21, 22 NDPS Act has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Two persons arrested for consuming liquor at public place

Chandigarh Police arrested Laxman Kumar R/o # 83, Block-K, Colony No. 4, Chandigarh while he was consuming liquor at a public place near Poultry Farm Chowk, Chandigarh on 19.08.2020. A case FIR No. 164, U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Later he was released on bail. Investigation of the case is in progress.

Chandigarh Police arrested Subhash Sharki R/o # 316, Village Behlana, Chandigarh while he was consuming liquor at a public place near Poultry Farm Chowk, Chandigarh on 19.08.2020. A case FIR No. 166, U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Later he was released on bail. Investigation of the case is in progress.

Theft

Ashok Chandak R/o # 674, Sector-11, Chandigarh reported that unknown person stole away his bicycle from the parking of Rose Garden, Sector-16, Chandigarh on 17.08.2020. A case FIR No. 149, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh Investigation of the case is in progress.

Rakesh Kumar R/o # 1105, Sector-28B, Chandigarh, reported that unknown person stole away battery from his zen car No. PB07-Q-3155 and also stolen other 4 batteries of cars belong to his neighbor on night intervening 18/19.08.2020. A case FIR No. 145, U/S 379 IPC has been registered in PS-26, Chandigarh Investigation of the case is in progress.

Accident

A case FIR No. 130, U/S 279, 337 IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh on the statement of Matloob R/o # 2019, NIC, Manimajra, Chandigarh who reported that driver of Truck No. PB65AK5247 namely Jaswinder Singh sped away after hitting a pedestrian namely Sandeep @ Punjabi R/o NIC, Manimajra, Chandigarh near Shop no. 365, Motor Market, Manimajra, Chandigarh on 15.08.2020. Pedestrian person got injured and was admitted to PGI, Chandigarh. Investigation of the case is in progress. 

A case FIR No. 260, U/S 279, 337, 338 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of a girl R/o Mohali (PB) who alleged that driver of M/Cycle No. CH01BB-5622 sped away after hitting the complainant’s Activa Scooter No. CH01BR1693 near Market, Sector-37, Chandigarh on 18.08.2020. Complainant got injured and admitted in GMSH-16 and later referred to PGI, Chandigarh. Investigation of the case is in progress. 

Cheating

Manjit Sharma R/o # 1542/7, Mori Gate, Manimajra, Chandigarh alleged that a person namely Rahul called to the complainant and cheated Rs. 35,750/- from complainant regarding providing loan of Rs. 2 lakh. A case FIR No. 131, U/S 406, 419, 420, 120B IPC has been registered in PS-MM, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Theft & Extortion

A case FIR No. 163, U/S 380, 384, 34 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh on the complaint of a person resident of Chandigarh who alleged that Joga Singh and Gurmukh Singh R/o Ludhiana, PB stolen documents of complainant i.e. passport, USA green card, residence proof, DL etc from room of Naamdhari Gurudwara, Sector 30/B, Chandigarh and demanded extortion money to return them. They took gold ornaments and Rs. 1.5 lakh from complainant against returning of above documents. Alleged person namely Joga Singh R/o Village Purj Pabhat, Tehsil Samrala, P.S Maacchiwada, Ludhiana, PB (Age 42 years) has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

Burglary

Mohit Sharma R/o # 2208, Aerocity, Block-C, Sector 82, Mohali, (PB) reported that unknown person stole away 6 big steel vessels, one mobile phone, two commercial cylinders from plot No. 182/46, Ph-1, Ind. Area after breaking locks on night intervening 18/19-08-2020. A case FIR No. 165, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-Ind. Area, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Ganpat Lal Thakkar R/o # 2529, Sector 50C, Chandigarh reported that unknown person stole away 6 bundles of Finolex Electric Wires, some tools and three cameras after breaking the window grill of Plot No. 1043/B, HPG Systems, Phase-2, Ind. Area (PB) on the night intervening 18/19-08-2020. A case FIR No. 173, U/S 380, 457 IPC has been registered in PS-31, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

Robbery

A case FIR No. 163, U/S 392 IPC has been registered in PS-36, Chandigarh on the complaint of Harminder Singh R/o # 41, Village Bar Majra, Mohali (PB) who reported that unknown person robbed away complainant’s Fortuner car No. CH01-BV-0361 on gun point from complainant’s friend near Burger King, SCO No. 455-456, Sector 35A, Chandigarh on 18.08.2020. Investigation of the case is in progress.

Our medical fraternity made the nation proud and shown to the world that India can be a trusted partner: Piyush Goyal;

Piyush Goyal calls for leveraging the tools of technology to recharge our health system with the power of Access, Awareness, and Availability

Demoraticfront (Bureau) New Delhi – Aug 20:

The Commerce and Industry Minister Piyush Goyal has said that all our medical fraternity have made the nation proud and shown to the world that India can be a trusted partner when it comes to global engagement & trade. Speaking at the inauguration of CII’s 12th MedTech Global Summit here today, he said that Pharmaceutical industry persevered to ensure an adequate supply of medicines for India and the world. “The medical devices industry laboured and helped us indigenously prepare products required to fight COVID-19. Our doctors, paramedics & medical fraternity have made the nation proud by serving the common man relentlessly through their commitment to ensure the safety & well-being of India.”

Goyal said that today we can proudly say that India has shown to the world what a strict lockdown means & has also shown what a rapid recovery looks like. “Our numbers of COVID-19 recovery are very heartening, crossing the 70% recovery mark. This period has been great learning for all of us.”

Referring to the Prime Minister’s Independence Day address, in which he had laid out a vision for an Aatmanirbhar Bharat, and the medical profession was particularly mentioned for the good role they played, Shri Goyal said that this is the time when we have to leverage the tools of technology to recharge out health system with the power of 3 ‘A’s: Access, Awareness, Availability. Goyal said that our industries of pharma, medical devices & medical profession will evolve, with the realization that being self-reliant is important to care for the lives of the people.

Quoting the Paramhansa Yogananda who had said, “Persistence guarantees that results are inevitable”, he complimented the medical and pharma professionals for the persistence, commitment & resolve to make India self-reliant, to ensure Aatmanirbhar Bharat becomes a reality.

Minister Goyal said that bringing people together, using data & processing that data can help us further improve our healthcare delivery system & ensure seamless flow of relevant patient information. he said “This will help our doctors & assist in the accurate diagnosis & curated care for patients.

The Minister said that along with being the ‘Pharmacy of the World’, we will also become the ‘Hospital of the World, wherethe world will be able to use facilities, high quality medical care and high quality treatment that India will provide to the rest of the world. Medical devices industry will be at the forefront of bringing technology to India & ensuring our rightful place in global trade for equipment & global engagement with hospitals internationally.

Mr. Goyal said that Wellness centre is another focus area of the Prime Minister Shri Narendra Modi. He said that preventive healthcare through wellness centres will be the way forward. “Staying fit has been the Mantra of our Government”, he added.

The Minister said that Prime Minister has laid out a vision for a very bright future in which the entire country’s healthcare needs will be upgraded. He expressed the confidence that India will ensure availability of good quality healthcare, equipment & facilities with access to all Indians.

rashifal-4

राशिफल, 20 अगस्त 2020

Aries

20 अगस्त 2020:  आप खाली समय का आनंद ले सकेंगे. पैसा अचानक आपके पास अएगा, जो अपके ख़र्चों और बिल आदि को सम्हाल लेगा. दोस्तों की परेशानियों और तनाव के चलते आप अच्छा महसूस नहीं करेंगे. सावधान रहें, क्योंकि प्यार में पड़ना आज के दिन आपके लिए दूसरी कठिनाइयां खड़ी कर सकता है. बहादुरी भरे क़दम और फ़ैसले आपको अनुकूल पुरुस्कार देंगे. आज आप ख़ुद को लोगों के ध्यान के केंद्र में पाएंगे, जब कोई आपके सहयोग की वजह से पुरस्कृत होगा या सराहा जाएगा. जीवन साथी की किसी बात को गंभीरता से न लेने की स्थिति में विवाद हो सकता है.

Taurus

20 अगस्त 2020:  ख़ुशी से भरा अच्छा दिन है. हालांकि धन आपकी मुट्ठियों से आसानी से सरक जाएगा, लेकिन आपके अच्छे सितारे तंगी नहीं आने देंगे. छोटे भाई-बहन आपसे राय मांग सकते हैं. अपने प्रिय के साथ ख़रीदारी करने जाते समय ज़्यादा आक्रामक व्यवहार न करें. बिना गहराई से समझे-बूझे किसी व्यावसायिक/क़ानूनी दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर न करें. टैक्स और बीमे से जुड़े विषयों पर ग़ौर करने की ज़रूरत है. जीवन साथी के स्वास्थ्य को लेकर आप चिंतित रह सकते हैं. अकर्मण्यता पतन की जड़ है; ध्यान व योगाभ्यास करके आप इस जड़ता को दूर भगा सकते हैं.

Gemini

20 अगस्त 2020:  रक्तचाप के मरीज़ों को ख़ास ख़याल रखने और दवा-दारू करने की ज़रूरत है. साथ ही उन्हें कॉलेस्ट्रोल को क़ाबू में रखने की कोशिश भी करनी चाहिए. ऐसा करना आगे काफ़ी लाभदायक सिद्ध होगा. मनोरंजन और ऐशोआराम के साधनों पर ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्च न करें. आपके आकर्षण और व्यक्तित्व के ज़रिए आपको कुछ नए दोस्त मिलेंगे. सोशल मीडिया पर अपने प्रिय के पिछले 2-3 संदेश देखिए, आपको एक ख़ूबसूरत ताज्जुब का एहसास होगा. दफ़्तर में हुए बदलावों से आपको आख़िरकार लाभ ही मिलेगा. वक़ील के पास जाकर क़ानूनी सलाह लेने के लिए अच्छा दिन है. आपकी बीती ज़िन्दगी का कोई राज़ आपके जीवनसाथी को उदास कर सकता है. 

Cancer

20 अगस्त 2020:  सेहत से जुड़ी समस्याएं परेशानी दे सकती हैं. जल्दबाज़ी में निवेश न करें- अगर आप सभी मुमकिन कोणों से परखेंगे नहीं तो नुक़सान हो सकता है. आपके जीवन-साथी की लापरवाही संबंधों में दूरी बढ़ा सकती है. साथ में अपना क़ीमती समय बिताएं और मीठी यादों को फिर से ताज़ा करें, ताकि पुराने दिनों को फिर से वापस लाया जा सके. आपके प्रिय का मूड आज कुछ उखड़ा-उखड़ा हो सकता है. इसलिए अपने तेज़-तर्रार रवैये पर थोड़ी लगाम लगाएं, नहीं तो अच्छी-ख़ासी दोस्ती में दरार पड़ सकती है. कामकाज को लेकर दुःखी बैठने के लिए यह जीवन बहुत क़ीमती है. हालांकि, कई चीज़ें आपके धैर्य की परीक्षा लेंगी. आप अपने जीवनसाथी के प्यार की मदद से ज़िन्दगी की मुश्किलों का आसानी से सामना कर सकते हैं. दिन के पहले भाग में ख़ुद को थोड़ा अलसाहट भरा महसूस कर सकते हैं, लेकिन अगर आप घर से बाहर निकलने की हिम्मत जुटाएं तो काफ़ी काम किया जा सकता है.

Leo

20 अगस्त 2020:  दांत का दर्द या पेट की तक़लीफ़ आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकती है. तुरंत आराम पाने के लिए अच्छे चिकित्सक की सलाह लेने में कोताही न बरतें. जो उधारी के लिए आपके पास आएं, उन्हें नज़रअन्दाज़ करना ही बेहतर रहेगा. तल्ख़ बर्ताव के बावजूद आपको जीवन-साथी का सहयोग मिलेगा. अनपेक्षित रोमांटिक आकर्षण की संभावना है. सहकर्मियों और वरिष्ठों के पूरे सहयोग के चलते दफ़्तर में काम तेज़ रफ़्तार पकड़ लेगा. दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी. पारिवारिक विवादों के कारण आज आपका वैवाहिक जीवन प्रभावित रह सकता है. आज उन लोगों के लिए कुछ करें जो आपके लिए कुछ भी नहीं कर सकते. यक़ीन मानिए मानसिक शांति और सुकून पाने का इससे कारगर उपाय कुछ नहीं हो सकता है.

Virgo

20 अगस्त 2020:  व्यस्त दिनचर्या के बावजूद स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. प्राप्त हुआ धन आपकी उम्मीद के मुताबिक़ नहीं होगा. तनाव का दौर बरक़रार रहेगा, लेकिन पारिवारिक सहयोग मदद देगा. आप महसूस करेंगे कि प्यार में बहुत गहराई है और आपका प्रिय आपको सदा बहुत प्यार करेगा. कामकाज के दौरान कोई अच्छा मित्र काफ़ी व्यवधान डाल सकता है. आज कुछ ऐसा दिन है जब चीजें उस तरह नहीं होंगी, जैसी आप चाहते हैं. परिवार के सदस्यों के साथ थोड़ी दिक़्क़त का सामना करना पड़ सकता है. लेकिन दिन के आख़िर में आपका जीवनसाथी आपकी परेशानियों को सहलाएगा. बेहतर भविष्य की योजना बनाना कभी बुरा नहीं होता. आज के दिन का अच्छा प्रयोग आप उज्ज्वल भविष्य की योजना बनाने के लिए कर सकते हैं. 

Libra

20 अगस्त 2020:  शारीरिक और मानसिक बीमारी की जड़ दुःख हो सकता है. अपने निवेश और भविष्य की योजनाओं को गुप्त रखें. पुराने दोस्त मददगार और सहयोगी साबित होंगे. आपके लिए अपने प्रिय से दूर रहना बहुत मुश्किल होगा. आज के दिन आप कार्यक्षेत्र में कुछ बढ़िया कर सकते हैं. आज सोच-समझकर क़दम बढ़ाने की ज़रूरत है- जहां दिल की बजाय दिमाग़ का ज़्यादा इस्तेमाल करना चाहिए.

Scorpio

20 अगस्त 2020:  शारीरिक बीमारी के सही होनी की काफ़ी संभावनाएं हैं और इसके चलते आप शीघ्र ही खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं. जिन लोगों को आप जानते हैं, उनके ज़रिए आपको आमदनी के नए स्रोत मिलेंगे. आपकी सहानुभूति और समझ को पुरस्कार मिलेगा. लेकिन सावधान रहें, क्योंकि जल्दबाज़ी में लिया कोई भी फ़ैसला दबाव बना सकता है. प्यार-मुहब्बत के मामले में अपनी ज़ुबान पर क़ाबू रखें, नहीं तो परेशानी में पड़ सकते हैं. सुनी-सुनाई बातों पर आंखें मूंदकर यक़ीन न करें और उनकी सच्चाई को भली-भांति परख लें. आप शादीशुदा ज़िन्दगी से जुड़े चुटकुले सोशल मीडिया पर पढ़कर खिलखिलाते हैं. लेकिन आज जब आपके वैवाहिक जीवन से जुड़ी कई प्यारी चीज़ें आपके सामने आएंगी, तो आप भावुक हुए बिना नहीं रह सकेंगे. व्यक्ति पैसे के चक्कर में स्वास्थ्य गंवाता है, फिर स्वास्थ्य के लिए पैसा – स्वास्थ्य अमूल्य धरोहर है, इसलिए आलस्य त्यागकर अपनी शारीरिक सक्रियता को बढ़ाना फ़ायदेमंद रहेगा.

Sagittarius

20 अगस्त 2020:  आज के दिन आपके चेहरे पर मुस्कान बिखरी रहेगी और अजनबी भी जाने-पहचाने से महसूस होंगे. माता-पिता की मदद से आप आर्थिक तंगी से बाहर निकलने में क़ामयाब रहेंगे. आम परिचितों से व्यक्तिगत बातों को बांटने से बचें. आपका काम दरकिनार हो सकता है- क्योंकि आप अपने प्रिय की बांहों में ख़ुशी, आराम और उल्लास महसूस करेंगे. दूसरों को ऐसा काम करने के लिए बाध्य न करें, जो आप स्वयं न करना चाहें.  आज आपका जीवनसाथी बद-से-बदतर व्यवहार कर सकता है. अगर आज कुछ अधिक करने को नहीं है तो अपने घर के सामानों को दुरुस्त करके आप अपने को व्यस्त रख सकते हैं. 

Capricorn

20 अगस्त 2020:  लगातार काम में आपकी दख़लअंदाज़ी आपके भाई की खीज का कारण बन सकती है. अगर आपसे कोई ख़ुद न पूछे, तब तक अपनी सलाह न दें. यहां तक कि आपकी राय भी किसी को अखर सकती है. इसलिए ख़ुद पर नियंत्रण रखें, शांत रहें और सबके साथ ईमानदारी का बर्ताव करें. जल्दबाज़ी में निवेश न करें- अगर आप सभी मुमकिन कोणों से परखेंगे नहीं तो नुक़सान हो सकता है. अपना नज़रिया दोस्तों और रिश्तेदारों पर थोपने की कोशिश न करें. क्योंकि न सिर्फ़ यह आपके लिए कुछ ख़ास फ़ायदेमंद साबित नहीं होगा, बल्कि ऐसा करना उन्हें नाराज़ भी कर सकता है. अपनी दीवानगी को क़ाबू में रखें, नहीं तो यह आपके प्रेम-संबंध को मुश्किल में डाल सकती है. अगर आप कामकाज के लिए ज़रूरत से ज़्यादा दबाव बनाएंगे तो लोग भड़क सकते हैं – कोई भी फ़ैसला लेने से पहले दूसरों की ज़रूरतों को समझने की कोशिश करें. महत्वपूर्ण लोगों के साथ बातचीत करते वक़्त अपने शब्दों को ग़ौर से चुनें. जीवनसाथी के ख़राब स्वास्थ्य की वजह से आपका कामकाज प्रभावित हो सकता है. सप्ताह के आख़िर में छुट्टियों के दिन पलक झपकाते ही ग़ायब हो जाते हैं. इसलिए अब आलस्य को ख़ुद पर हावी न होने दें और बाक़ी बचे कामों को झटपट हाथ में लें.

Aquarius

20 अगस्त 2020:  आपका रूख़ा बर्ताव आपके जीवनसाथी का मूड ख़राब कर सकता है. आपको समझना चाहिए कि किसी का अनादर और गम्भीरता से न लेना रिश्ते में दरार डाल सकता है. आप ऐसे स्रोत से धन अर्जित कर सकते हैं, जिसके बारे में आपने पहले सोचा तक न हो. बच्चों से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए थोड़ा समय अलग से निकालें. इकतरफ़ा प्यार आपके लिए काफ़ी ख़तरनाक साबित होगा. निर्णय लेते समय अपने अहम को बीच में न आने दें, अपने कनिष्ठ सहकर्मियों की बात पर ग़ौर फ़रमाएं. तनाव से भरा दिन, जब नज़दीकी लोगों से कई मतभेद उभर सकते हैं. आपको ख़ुश करने के लिए आपका जीवनसाथी काफ़ी कोशिशें कर सकता है. अकर्मण्यता पतन की जड़ है; ध्यान व योगाभ्यास करके आप इस जड़ता को दूर भगा सकते हैं.

Pisces

20 अगस्त 2020:  आपकी ऊंची बौद्धिक क्षमताएं आपको कमियों से लड़ने में सहायता करेंगी. सिर्फ़ सकारात्मक विचारों के ज़रिए इन समस्याओं से निजात पायी जा सकती है. आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे. ऐसे काम करें जिनसे आपको ख़ुशी मिले, लेकिन दूसरों के मामलों में दख़लअंदाज़ी से बचें. आपका प्रिय दिन भर आपको याद करने में समय बिताएगा. कामकाज के मोर्च पर चीज़ें काफ़ी कठिन नज़र आ रही हैं. दुश्मन षड्यंत्र करके आपको हानि पहुंचा सकते हैं. ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुंचा सकते हैं. कोई पुराना दोस्त आपके और आपके जीवनसाथी की साझा यादों को तरोताज़ा कर सकता है. दोस्तों से गपशप करना एक अच्छा टाइमपास हो सकता है, परन्तु लगातार फ़ोन पर बात करने से सिरदर्द भी संभव है.