कुछ लोगों को लगता है कि उन्‍होंने कुछ किया, तो हम भी वैसा ही करेंगे, ऐसा है नहीं: एस जयशंकर

पिछले दिनों पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान ख़ान ने कहा कि पश्चिमी देश भारत को मोहरे की तरह इस्‍तेमाल कर रहे हैं. अब भारत की तरफ से विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि शायद वह अपना इतिहास देख रहे होंगे. भारत तो ऐसा नहीं है. उन्होंने कहा कि हमें अपनी आजादी पर गर्व महसूस होता है. एस जयशंकर ने इमरान ख़ान पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोगों को लगता है कि उन्‍होंने कुछ किया, तो हम भी वैसा ही करेंगे. भारत का खुद को लेकर अपना नज़रिया है. 

नयी दिल्ली(ब्यूरो):

 भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान  के वक्तव्य का तीखे शब्दों में जवाब दिया है. उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा है कि भारत किसी के साथ मिलकर या इशारों पर काम नहीं करता बल्कि ये काम पाकिस्तान करता रहा है. गौरतलब है कि हाल में दिए एक साक्षात्कार के दौरान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने देश का भविष्य चीन के साथ बताया था. उन्होंने कहा था कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि भारत को पश्चिमी देश अपने हितों के इस्तेमाल कर रहे हैं जिससे चीन को रोका जा सके. इमरान खान का कहना था कि यही वजह है जिसके कारण चीन को पाकिस्तान की जरूरत है. उन्होंने पाकिस्तान की भू-राजनीतिक स्थिति को बेहद महत्वपूर्ण बताया था.

क्या बोले विदेश मंत्री
अब एक इंटरव्यू के दौरान भारतीय विदेश मंत्री ने कहा है कि पाकिस्तान को इसके बारे में ढंग से सोचना चाहिए. भारत बिल्कुल अलग तरीके का सांस्कृतिक देश है. हमारे इतिहास की तरफ देखिए. चूंकि हमने दो सदी तक बहुत मुश्किलें झेलीं इसलिए हम अपनी स्वतंत्रता की बहुत इज्जत करते हैं. कुछ लोगों को लगता है कि उन्होंने कुछ गलत किया तो हम भी ऐसा ही करेंगे. भारत का खुद को लेकर एक निश्चित दृष्टिकोण है.

एस. जयशंकर ने कहा कि भारत के अपने हित हैं. भारत का अपना चरित्र है. इसे किसी के विरुद्ध बताकर नकारात्मक तौर पर नहीं दर्शाया जा सकता.

चीन के साथ सीमा विवाद का फायदा उठाना चाहता है पाकिस्तान

गौरतलब है कि भारत बीते चार महीनों से चीन के साथ सीमा विवाद में उलझा हुआ है. जून महीने के मध्य में हुई गलवान घाटी की घटना ने इस विवाद को और ज्यादा बढ़ा दिया है. ऐसे में पाकिस्तान को चीन से नजदीकी बढ़ाने का ये सबसे मुफीद वक्त लग रहा है. पाकिस्तानी प्रधानमंत्री की तरफ से लगातार चीन के पक्ष में बयान दिए जाते रहे हैं. लंबे समय से अमेरिका के इशारों पर काम करने वाले पाकिस्तान ने बीते दशक के दौरान अपना सबसे बड़ा साझीदार चीन को बना लिया है

बरवाला जाट धर्मशाला में लगाए गए रक्तदान शिविर में

पंचकूला :

 विश्वास फाउंडेशन व श्री कृष्णा गऊ सेवा ग्रुप बतौड़ जिला पंचकूला ने मिलकर आज रविवार को जाट धर्मशाला बरवाला में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । यह शिविर कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते व गर्मी के कारण अस्पतालों आयी रक्त की कमी को पूरा करने हेतू  लगाया गया। यह शिविर सुबह 10:00 बजे शुरू हुआ और दोपहर बाद 2:30 बजे तक चला। रक्त एकत्रित करने के लिए ब्लड बैंक सिविल अस्पताल सेक्टर 6 पंचकूला से डॉक्टर्स की टीम आयी। इस रक्तदान शिविर में 76 लोगों ने रक्तदान करने के लिए पंजीकृत करवाया। 3 को स्वास्थय सम्बन्धी दिक्क्तों के कारण रक्तदान करने के लिए मना कर दिया गया। कुल 73 रक्तदानियों ने अपनी स्वेच्छा से रक्तदान किया। रक्त  डॉक्टर मनोज त्यागी की निगरानी में लिया गया।

विश्वास फाउंडेशन की महासचिव साध्वी नीलिमा विश्वास के निर्देशन में लगाए गए इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन श्री किरणपाल ने ज्योति प्रज्वल्लित करके किया । उनके साथ श्याम सुन्दर साहनी, देवऋषि, मनोज कुमार व ब्लड बैंक के डॉक्टर्स भी मौजूद रहे। इस दौरान कोविड – 19 से बचाव के लिए जैसे की सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क व सैनिटीज़ेशन का ख़ास ध्यान रखा गया। रक्तदान का मकसद उन मरीज़ों की मदद करना है, जिनकी रक्त की कमी से ज़िन्दगी की डोर कमज़ोर पड़ जाती है। शिविर की समाप्ति पर सभी रक्तदाताओ को प्रशंसा पत्र, बैज व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया। 

Police Files, Chandigarh

Korel ‘Purnoor’, CHANDIGARH – 30.08.2020

Assault/Quarrel

          A case FIR No. 111, U/S 147, 149, 341, 324, 307, 506, 34 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh on the complaint of Savek R/o # 2609, Sector-24/C, Chandigarh who alleged that persons Amu, Kaku, Shalu & other attacked on complainant’s brother namely Surinder @ Sata with sharp weapon, iron rod, swords and wooden sticks near his residence on 29.08.2020. Complainant got injured and admitted in GMSH-16, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

          A case FIR No. 266, U/S 147, 148, 149, 323, 506 IPC has been registered in PS-39, Chandigarh on the complaint of Neeraj Kumar R/o # 4685/2, Sector-38W, Chandigarh who alleged that persons namely Sunil, Gyani and others beaten complainant & his mother near # 6712/C, Sector 56, Chandigarh on 28.08.2020. Later alleged person namely Sunil @ Sumit R/o # 6712/B, Sector-56, Chandigarh (aged about 48 years) has been arrested in this case. Investigation of the case is in progress.

MV Theft

Sandeep Singh R/o # 859, Sector-43A, Chandigarh reported that unknown person stole away complainant’s M/Cycle No. PB65U7412 parked at the backside of Bus Stop, near Market, Sector-15, Chandigarh on 26.08.2020. A case FIR No. 112, U/S 379 IPC has been registered in PS-11, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.

‘मन की बात’ अगस्त 2020

भारत एक विशाल देश है, खानपान में ढेर सारी विविधता है

भारत एक विशाल देश है, खानपान में ढेर सारी विविधता है. हमारे देश में छह अलग-अलग ऋतु में होती हैं, अलग-अलग क्षेत्रों में वहाँ के मौसम के हिसाब से अलग-अलग चीजें पैदा होती हैं. इसलिए यह बहुत ही महत्वपूर्ण है कि हर क्षेत्र के मौसम, वहाँ के स्थानीय भोजन और वहाँ पैदा होने वाले अन्न, फल, सब्जियों के अनुसार एक पोषक, nutrient rich, diet plan बने. -PM

Nutrition के इस आंदोलन में People Participation

Nutrition के इस आंदोलन में People Participation भी बहुत जरुरी है. जन-भागीदारी ही इसको सफल करती है. पिछले कुछ वर्षों में, इस दिशा में, देश में, काफी प्रयास किए गये हैं. खासकर हमारे गाँवों में इसे जनभागीदारी से जन-आन्दोलन बनाया जा रहा है. पोषण सप्ताह हो, पोषण माह हो, इनके माध्यम से ज्यादा से ज्यादा जागरूकता पैदा की जा रही है. स्कूलों को जोड़ा गया है. बच्चों के लिये प्रतियोगिताएं हों, उनमें Awareness बढ़े, इसके लिये भी लगातार प्रयास जारी हैं. जैसे Class में एक Class Monitor होता है, उसी तरह Nutrition Monitor भी हो, report card की तरह Nutrition Card भी बने, इस तरह की भी शुरूआत की जा रही है. -PM

शिशु को गर्भ में, और बचपन में, जितना अच्छा पोषण मिलता है, उतना अच्छा उसका मानसिक विकास होता है

Experts कहते हैं कि शिशु को गर्भ में, और बचपन में, जितना अच्छा पोषण मिलता है, उतना अच्छा उसका मानसिक विकास होता है और वो स्वस्थ रहता है. बच्चों के पोषण के लिये भी उतना ही जरुरी है कि माँ को भी पूरा पोषण मिले और पोषण या Nutrition का मतलब केवल इतना ही नहीं होता कि आप क्या खा रहे हैं, कितना खा रहे हैं, कितनी बार खा रहे हैं. इसका मतलब है आपके शरीर को कितने जरुरी पोषक तत्व, nutrients मिल रहे हैं. आपको Iron, Calcium मिल रहे हैं या नहीं, Sodium मिल रहा है या नहीं, vitamins मिल रहे हैं या नहीं, ये सब Nutrition के बहुत Important aspects है. -PM

हमारे यहाँ के बच्चे, हमारे विद्यार्थी, अपनी पूरी क्षमता दिखा पाएं

मन की बात में प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे यहाँ के बच्चे, हमारे विद्यार्थी, अपनी पूरी क्षमता दिखा पाएं, अपना सामर्थ्य दिखा पाएं, इसमें बहुत बड़ी भूमिका Nutrition की भी होती है, पोषण की भी होती है. पूरे देश में 4. सितम्बर महीने को पोषण माह Nutrition Month रूप में मनाया जाएगा. Nation और Nutrition का बहुत गहरा सम्बन्ध होता है. हमारे यहाँ एक कहावत है. “यथा अन्नम तथा मन” यानी, जैसा अन्न होता है, वैसा ही हमारा मानसिक और बौद्धिक विकास भी होता है. 

भारतीयों के innovation और solution देने की क्षमता का लोहा हर कोई जानता है

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीयों के innovation और solution देने की क्षमता का लोहा हर कोई जानता है और जब समर्पण भाव हो, संवेदना हो तो ये शक्ति असीम बन जाती है. इस महीने की शुरुआत में, देश के युवाओं के सामने, एक app innovation challenge रखा गया. इस आत्मनिर्भर भारत app innovation challenge में हमारे युवाओं ने बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिया. करीब, 7 हजार entries आई, उसमें भी, करीब-करीब दो तिहाई apps tier two और tier three शहरों के युवाओं ने बनाए हैं. ये आत्मनिर्भर भारत के लिए, देश के भविष्य के लिए, बहुत ही शुभ संकेत है.

लोकल खिलौने के लिए वोकल होने का समय आ गया है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ में कहा कि आम तौर पर ये समय उत्सव का है. जगह-जगह मेले लगते हैं, धार्मिक पूजा-पाठ होते हैं. कोरोना के इस संकट काल में लोगों में उमंग और उत्साह तो है ही, मन को छू लेने वाला अनुशासन भी है. कोरोना काल में संयम रखना जरूरी है. लोग सादगी और संयम से त्योहार मना रहे हैं. कई जगह गणेश उत्सव ऑनलाइन मनाया गया. इकोफ्रेंडली रूप में गणेश चतुर्थी मनाई गई. 

पीएम मोदी ने कहा, “हम बहुत बारीकी से अगर देखेंगे, तो एक बात अवश्य हमारे सामने आएगी- हमारे पर्व और पर्यावरण. इन दोनों के बीच एक बहुत गहरा नाता है. बिहार के पश्चिमी चंपारण में सदियों से थारू आदिवासी समाज के लोग 60 घंटे के लॉकडाउन, उनके शब्दों में ‘60 घंटे के बरना’ का पालन करते हैं. प्रकृति की रक्षा के लिए बरना को थारू समाज के लोगों ने अपनी परंपरा का हिस्सा बना लिया है और ये सदियों से है. धान की रोपाई 5% ज्यादा हुई है. अन्नदाता की शक्ति को वेदों में नमन किया गया है.” 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीआज सुबह 11 बजे रेडियो पर ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान पीएम मोदी देश की जनता के साथ अपने प्रमुख विचार साझा .कर रहे हैं. मासिक रेडियो कार्यक्रम की यह 68वीं कड़ी है. जिसे आकाशवाणी और दूरदर्शन के समूचे नेटवर्क पर प्रसारित किया जा रहा है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 26 जुलाई को ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए लोगों को संबोधित किया था. 

फोन पर सुने ‘मन की बात’

इसके लिए 1922 भी डायल कर सकते हैं, जिसके बाद आपको एक कॉल आएगा जिसमें आप अपनी पसंदीदा भाषा चुन सकते हैं और अपनी क्षेत्रीय भाषा में ‘मन की बात’ कार्यक्रम सुन सकते हैं.

पीएम ने मांगा था मार्गदर्शन

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी ने 11 जुलाई को सोशल मीडिया के जरिए अपील की थी. उन्होने जानकारी देते हुए लिखा था कि जो भी ‘मन की बात’ कार्यक्रम के लिए कोई सलाह देना चाहते हैं तो वे विभिन्न माध्यमों से दे सकते हैं.  पने ट्वीट में पीएम ने ये भी लिखा था उन्हे यकीन है कि आप इस बारे में जानते होंगे कि किस तरह सामूहिक प्रयास से देश में प्रेरणादायक बदलाव हुए और आगे भी कैसे सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है. 

पुलिस फ़ाइल, पंचकुला

पंचकूला 29 अगस्त :

क्राईम ब्रांच पचंकुला ने  सट्टा खेलने वाले को किया काबू ।

  मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰ पुलिस उपायुक्त पंचकुला के दिये गये निर्देशानुसार पचंकुला क्षेत्र मे अपराधो पर रोकथाम हुए ।  क्राईम ब्रांच पचंकुला की टीम ने दिये गये निर्देशो के तहत कार्य करते हुए अपने क्षेत्र मे गस्त पडंताल व नाकाबन्दी करते हुए  । कल दिंनाक 28.08.2020 को आरोपी राजू कुमार पुत्र लीलन वासी राजीव कालोनी सैक्टर 17 पचकुला के रुप मे हुई ।

  प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनाक 28.08.2020 को क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचकुला की टीम गस्त पडताल सैक्टर सैक्टर 16 पचंकुला मौजुद थी । दौराने गस्त पडताल मुखबर खास ने सुचना दी की राजू कुमार पुत्र लीलन वासी राजीव कालोनी कबाडी के दुकान के पास सरेआम सट्टा खाईवाले का काम कर रहा है । आने जाने वाले लोगो को कह रह है कि आओ किस्मत आजमाओ । सट्टा 1 से 100 पर किसी नम्बर पर सट्टा लगाओ । जिस पर क्राईम ब्रांच सैक्टर 26 पचकुला की टीम ने बौगस ग्राहक तैयार करके बताई गई जानकारी के मुताबिक रेड की तो ।  आरोपी राजु कुमार पुत्र लीलन वासी राजीव कालोनी को सट्टा खाईवाला करते हुए उपरोक्त  आरोपी को 1650 रुपये सहित गिरफ्तार करके कार्यवाही की गई । 

डिटैक्टिव स्टाफ पचंकुला ने चोरी के आरोप मे किया एक आरोपी को काबू ।

            मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰ पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला मे अपराध की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । इन्ही निदेर्शो के तहत डिटैक्टिव स्टाफ स्टाफ पचंकुला की टीम द्वारा इन्ही निदेर्शो के तहत कार्यवाही करते हुए आज दिनाक 28.08.2020 को सैक्टर 09 पचंकुला मे चोरी करने के मामले मे किया गिरफ्तार । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान विजयपाल पुत्र बनंवारी लाल वासी राजीव कालोनी पचकुला सैक्टर 17 पचंकुला के रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 19.08.2020 को शिकायतकर्ता पकंज जुनेजा वासी सैक्टर 09 पचंकुला ने शिकायत दी कि दिनाक 15.08.2020 को अपना घर लाक करके जलन्धर निकल गया था । जो दिनाक 18.08.2020 को पता चला कि उसके घर से किसी अनजान व्यकित ने चाँदी का सामान जिसकी कीमती लगभग 14 हजार रुपये चोरी कर लिये गये है । जिस बारे पुलिस चौकी सैक्टर 10 पचकुला मे शिकायत दर्ज करवाई गई । जिस दरखास्त पर थाना सैक्टर 05 पचंकुला  अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई । जो इस अभियोग के आरोपी को डिटैक्टिव  स्टाफ ने गिरफ्तार कर माननीय पेश अदालत करके 4 दिन का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया ताकि मुकदमा हजा मे बरामदी की जा सके है ।

पचंकुला पुलिस ने किया उदघोषित अपराधी को गिरफ्तार   

            मोहित हाण्डा भा॰पु॰से॰ पुलिस उपायुक्त पंचकुला के निर्देशानुसार जिला पंचकुला अपराधियों की धरपकड़ करते हुए । इन्ही निदेर्शो के तहत थाना सैक्टर 05 पचंकुला की टीम द्वारा इन्ही निदेर्शो के तहत कार्यवाही करते हुए कल दिनाक 28.08.2020 को एक उदघोषित अपराधी को गिरफ्तार किया गया ।  गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान गिरिश देव शर्मा उर्फ बिहारी गिरीश देव शर्मा पुत्र दिल्लु शर्मा वासी अलीपुर पचंकुला रुप मे हुई ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार SH. ROHIT WATTS CJM PANCHKULA की कोर्ट से उदघोषित अपराधी करने के आदेश प्राप्त हुए थे जिस पर थाना सैक्टर 05 पचकुला ने कार्यवाही करते हुए । उपरोक्त आरोपी के खिलाफ थाना सैक्टर 05 पचकुला मे धारा 174-ए भा.द.स के तहत अभियोग दर्ज करके कार्यवाही की गई । यह आरोपी थाना सैक्टर 05 पचंकुला के दो अभियोग मे उदघोषित अपराधी है जिसको थाना सैक्टर 05 पचंकुला की टीम ने पुरी लगन व मेहनत से कार्यवाही करते हुए आरोपी के गिरफ्तार कर लिया गया ।

जेईई और नेट की परीक्षाएं तुरंत रद्द की जाएं-मुकेश सिरसवाल

पंचकूला 29 अगस्त:

जिला पंचकूला युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मुकेश सिरसवाल की अध्यक्षता में पंचकूला सेक्टर 1 जिला सचिवालय में नारे लगाकर नगराधीश श्री धीरज चहल के माध्यम से केंद्रीय शिक्षा मंत्री श्री रमेश पोखरियाल को जेईई-एनइइटी परीक्षाएं को स्थगित करवाने के बारे मैं ज्ञापन सौंपा। जिला पंचकूला युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष मुकेश सिरसवाल ने कहा कि क्योंकि करो ना महामारी को देखते हुए भारत सरकार को अपना यह फैसला वापस लेना चाहिए और 25 लाख छात्र-छात्राओं का भविष्य दांव पर ना लगाते हुए जेईई और नेट की परीक्षाएं रद्द की जाए। पहले ही हमारा भारत देश करो ना जैसी महामारी बीमारी से लड़ रहा है। ऐसे में हमारे देश के युवा साथी पढ़ाई नहीं कर पाए ना उनकी अच्छी तैयारी हो पाई है। ऐसे में भाजपा सरकार युवा साथियों के साथ बहुत बड़ा धोखा परीक्षा करवा कर करने जा रही है।

मुकेश सिरसवाल ने मांग की है कि परीक्षा को तुरंत प्रभाव से रद्द किया जाए। इस अवसर पर केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। इस अवसर पर विशेष तौर पर हरियाणा प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव श्री शांतनु चौहान, जिला उपाध्यक्ष सुनील सरोहा, जिला युवा कांग्रेस जिला महासचिव अभिषेक सैनी, जिला युवा कांग्रेस पंचकूला के जिला सचिव विवेक शर्मा, जिला युवा कांग्रेस के जिला सचिव अनिल शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष लेखपाल, भीम यादव, युवा कांग्रेस सोशल मीडिया से राघव विज, मोहित सैनी, संजीव शर्मा, दीपक कुमार, सुखबीर गहलोत, प्रीत कुमार, मनीष मौजूद रहे।

कोरोना संक्रमित कांग्रेस प्रवक्ता रंजीता मेहता की बिगड़ी तबियत

29 अगस्त 2020

सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग के नियंत्रण पर सवाल उठाते हुए कहा कि सरकारी अस्पतालों की आइसोलेशन वार्ड में बदइंतजामी इस बात का सबूत है कि आखिर क्यों हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता सरकारी अस्पताल में भर्ती न होकर गुरुग्राम के निजी मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए हैं।

कांग्रेस प्रवक्ता रंजीता मेहता सेक्टर 26 के पारस अस्पताल में ऑक्सिजन सपोर्ट पर रख गया। लगातार ऑक्सिजन स्तर गिरने पर कोरोना संक्रमित रंजीता मेहता की तबीयत बिगड़ गयी। इससे पहले पंचकुला के सेक्टर 6 नागरिक अस्पताल के आइसोलेश्न वार्ड में भर्ती थीं। जहां की बदइंतजामियों के चलते उन्होने खट्टर और गृह मंत्री विज को अपने टिवीटर में टैग करते हुए कहा था की “सरकारी अस्पतालों की आइसोलेशन वार्ड में बदइंतजामी इस बात का सबूत है कि आखिर क्यों हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता सरकारी अस्पताल में भर्ती न होकर गुरुग्राम के निजी मेदांता अस्पताल में भर्ती हुए हैं।”

रंजीता के पति अभी मेहता ने टिवीटर पर इसकी जानकारी दी

सोशल मीडिया पर कांग्रेस प्रवक्ता रंजीता मेहता के शुभचिंतकों, दोस्तों और समर्थकों ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए भेजे संदेश।

सरकार की हठधर्मिता और तानाशाही रैवये का परिणाम देश के लाखों छात्रों को भुगतना पड़ेगा

चकूला 29 अगस्त-

   हरियाणा के उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन ने आरोप लगाया है कि केन्द्र सरकार  1 सितंबर से  जे ई ई और नीट कीपरीक्षा करवाने पर  अड़ी  हुई है। उसकी   और यहपरीक्षाएं उनके लिए एक अभिशाप साबित होगीं।                  

 चन्द्र मोहन ने कहा कि अखि्ल भारतीयकांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष और देश के 10 राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने केंद्र सरकार के इस फैसले का विरोध किया है और कांग्रेस पार्टी नेकल इस तुगलकी फरमान के विरोध में सारे देश में प्रर्दशन भी किया है, जिसका लाखों बच्चों ने विरोध किया है। उन्होंने कहा कि जिसप्रकार से देश में कोरोनावायरस से ‌

संक्रमित मरीजों की संख्या निरंतर बढ़ रही है। वह देश के उज्जवल भविष्य होनहार बच्चों के लिएचिंता का विषय है। कल देश में 77 हजार से अधिक कोरोनावायरस से संक्रमित  व्यक्ति एक दिन में आए हैं। यह आज तक का सबसेबड़ा  कोरोना विस्फोट है। यही क्रम जारी रहा तो मैं समझता हूं कि यह संख्या शीघ्र ही एक लाख से पार हो जायेगी।                      ‌                        

  उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में जिस प्रकार से स्वास्थ्य सेवाओं की पोल खुल गई है और मुख्यमंत्री मनोहर लालखट्टर, विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, बिजली मंत्री रणजीत सिंह, परिवहन मंत्री टेकचंद शर्मा सहित अनेक गणमान्य विधायकऔर अधिकारी कोरोनावायरस का शिकार हुए हैं। इससे मालूम होता है कि आने वाले दिनों में और भंयकर परिस्थितियों का सामनाकरना पड़ सकता है। मुख्यमंत्री जी और विधानसभा अध्यक्ष  तो अपना इलाज प्राईवेट मेदांता गुरूग्राम के अस्पताल में करवा सकते हैं ।वह गरीब मां बाप का बच्चा जिसको परीक्षा की बदइंतजामी के कारण कोरोना हो गया तो क्या उसका  इलाज सरकार मेदांता में अपनेखर्चे पर करवाएगी।                      

चन्द्र मोहन ने आरोप लगाया कि जिस प्रकार से संकट के इस समय में विधानसभाऔर लोकसभा के ‌ सत्रो की अवधि कम की गई है। उसी प्रकार से हालात सामान्य होने पर ही यह परीक्षाएं आयोजित करवाई जाए।उन्होंने मांग की है कि जे ई ई और नीट की परीक्षा कम से कम अक्तूबर या नवंबर में करवाई जाए। उन्होंने कहा कि दोनों परीक्षाओं मेंलगभग 24 लाख 50 हजार उम्मीदवारों ने अपना भविष्य बनाने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है ‌।इन सबके लिए फूल प्रूफ  व्यवस्था करनासम्भव नहीं लगता है। कांग्रेस पार्टी चाहती है कि युवाओं का जीवन पहले है, क्योंकि जान है तो जहान है। परीक्षाएं आयोजित करवाईजानी चाहिए ताकि, उनकी पढ़ाई का नुक़सान ना हो और साल भी खराब ना हो, इसके लिए उचित समय और कदम उठाने की जरूरतहै।                ‌                 

  उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार यह आश्वासन दे कि परीक्षा के समय किसी भी परिक्षार्थी को कोरोना हुआतो सरकार उसका इलाज मुफ्त करवाएगी ‌‌। एक गरीब बच्चा  प्राईवेट लैब में 4500 रुपए  देकर कहां से करवाएगा, उसे अकाल ही मौतका ग्रास बनना पड़ेगा।            

  उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को अपनी हठधर्मिता को छोड़कर लाखों युवाओं के भविष्य को ध्यान मेंरखते हुए ही अपने निर्णय पर पुनर्विचार करना चाहिए ताकि इस कोरोना रुपी महाराक्षस से इनके जीवन को बचाया जा सके ‌

उन्होने़ मांगकी है कि इस समस्या के समाधान के लिए एक विशेष कमेटी का गठन किया जाए ताकि वह की प्रदेशों में आई बाढ़ और रेलवे औरबसों की समुचित व्यवस्था न होने को भी ध्यान में रखते हुए अपना सुझाव दे ताकि बच्चों को संक्रमण से भी बचाया जा सके और उनकेपरिवारों को भी संक्रमित होने से बचाया जा सके ‌। इसी में सबका हित निहित है ‌।        

फिट इंडिया फ्रीडम रन

पंचकूला 29 अगस्त

कोरोना वायरस महामारी के चलते लोगों के स्वास्थ्य के मध्येनजर फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन करवाया जाता है ताकि लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए इस दौड में भाग लेकर अपने स्वास्थ्य को तंदरूस्त रख सके।

उपायुक्त मुकेश कुमार आहूजा  ने बताया कि फिट इंडिया फ्रीडम रन कार्यक्रम के तहत नागरिकों में फिटनेस को लेकर जागरूकता पैदा करना है। यह कार्यक्रम लगातार 2 अक्तूबर तक चलाया जाएगा। विशेषकर स्कूल, कालेजों एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा समय समय लोगों को फिटनेस के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष रूप व्हाटसअप ग्रुप एवं आॅनलाईन माध्यम से प्रेरित किया जा रहा है। इसके लिए कोई भी प्रतिभागी किसी भी समय अपनी सुविधा और गति अनुसार दौड़कर अपने शरीर को स्वस्थ रखा सकते है।  

इसी कड़ी में राजकीय महाविद्यालय कालका में ऑनलाइन फिट इंडिया फ्रीडम रन का आयोजन किया गया है कोरोना वायरस महामारी के कारण प्रतिभागी अपनी अपनी जगह पर अपनी गति से 2 अक्टूबर तक किसी भी समय दौड़ सकते हैं प्राचार्या श्रीमती प्रमिला मलिक ने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य कोरोना के समय में लोगों के बीच फिटनेस को लेकर जागरूकता पैदा करना है प्रस्तुत कार्यक्रम को सफल बनाने में एनसीसी कैडेट की इंचार्ज डॉ गुरप्रीत और एन एस एस कैडेट की इंचार्ज डॉ इंदु का विशेष योगदान है इस मुहिम में छात्र-छात्राएं बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे है। इसके अलावा अन्य नागरिक भी इस मुहिम से जुड़कर स्वास्थ्य लाभ उठा रहे है।

“INTERNATIONAL CONFERENCE ON INTEGRATED INTERDISCIPLINARY INNOVATIONS IN ENGINEERING (ICIIIE 2020)”

Chandigarh August 29, 2020

University Institute of Engineering and Technology (UIET), Panjab University inaugurated TEQIP-III sponsored three days online international conference entitled INTERNATIONAL CONFERENCE ON INTEGRATED INTERDISCIPLINARY INNOVATIONS IN ENGINEERING” on 28th August 2020.

The conference scheduled from 28th to 30th August 2020 is being organized under twining activity of TEQIP-III in collaboration with Govt. college of Engineering and Technology Jammu under the guidance and patronage of  Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab University, Prof. Savita Gupta, Director UIET, Panjab University, Chandigarh and Dr. Sameru Sharma, Principal, Government College of Engineering and Technology, Jammu. The technical program is enriched with internationally reputed speakers scheduled to give ten plenary talks, twelve invited talks, eight short invited talks and 200 oral/poster presentations from participants from various institutes from India and abroad.

The Conference Chair Prof. R. K. Singla, Dean University Instruction, Panjab University delivered the welcome address. Prof. Singla emphasized on the application of various interdisciplinary innovations in our life. He also said that the conference will provide a valuable opportunity for the researchers, scientists, academicians, industry specialists and decision makers to share their experiences on a common platform. 

Prof. V. R. Sinha, Dean Research, Guest of Honour, stated that the conference will serve as an effective platform to learn, share, supplement learning while keeping abreast with the latest developments in the respective areas. He also stated that in this pandemic era of COVID-19, the conference will definitely benefit the research students.

Prof. Savita Gupta, Director, UIET elucidated the theme of the conference. She also quoted the role of interdisciplinary research as the base of many great discoveries and cited examples of great scientists.  She said that the objective of this conference is to bring active researchers and experts from various disciplines to showcase their state of art research results and to integrate interdisciplinary connections amongst them.

Chief guest Prof. P. M. Khodke, Central Project Advisor, NPIU, Govt. of India, delivered his inaugural address online. He stated that in past few decades engineering faculty are playing a major role in solving many societal and industrial problems and in future, the technical education will become boundaryless. He discussed about the MHRD ‘IMRINT’ program and its importance. He also discussed the role of World Bank assisted TEQIP in improving Engineering/Technical education. He also emphasized on collaborative research. He motivated the participants & set the tone of the conference.

Prof. Sukhwinder Singh, Conference Co-Chair & Coordinator, TEQIP-III extended vote of thanks by  paying gratitude to Prof. Raj Kumar, Vice- Chancellor, PU and Chief Patron for inspiring and encouraging the UIET team to organize this international conference. He also thanked Chief guest, Prof. P. M. Khodke, Guest of Honour, Prof. V. R. Sinha, Conference Chair Prof. R. K. Singla, Prof. Savita Gupta, Director, UIET, Dr. Sameru Sharma, Principal, GCET, Jammu, Prof. Harmesh Kumar Kansal, Program Chair, Prof. Harish Kumar, Nodal Officer, TEQIP-III, Prof. Kapil Sharma, Chairman, Scientific Advisory Committee from South  Asian University, New Delhi, Dr Minto Rattan, Coordinator and all the members of organizing team , technical staff. He also thanked sponsors of this conference, TEQIP-III & Indian National Science Academy (INSA), New Delhi, without their generous financial support, it would not have been possible to organize this conference.

Organising team consisting of Dr. Naresh Kumar, Prof. Naveen Aggarwal, Dr. Y P Verma, Dr. Deepak Kumar, Dr. Vivek Pahwa, Dr. Kalpana Dahiya, Dr. Suresh Kumar, Dr. Prabhjot Kaur were also present on this occasion.