यूनीक आर्ट्स ने सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग, हरियाणा के सहयोग से नाटक ‘मोक्ष’ का मंचन किया 

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 21 दिसम्बर  :

यूनीक आर्ट्स सोसाइटी द्वारा सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग, हरियाणा के सहयोग से पंचकूला स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में नाटक ‘मोक्ष’ पेश किया गया। यह नाटक मां की ममता की अनूठी दास्तान है। एक अनकही, अबूझ सी अनोखी कशमकश है।

गोपाल और रमैया के बेटा कर्णेशप्रिय पैदा होता है। वह स्कूल जाने लगता है। अचानक एक दिन वह बीमार हो जाता है। वह न तो चल सकता है, न ही बोल सकता है। डॉक्टर इसे लाइलाज बीमारी बताते है। दोनों को चिंता रहती है कि उनके जाने के बाद उनके बेटे का क्या होगा? वे‌ कई सामाजिक संस्थाओं के पास जाते हैं कि उनके जाने के बाद उनके बेटे की परवरिश करें। लेकिन कहीं से कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिलता। वह अपने बेटे के लिए कुछ भी करने को तैयार है, अपनी सारी जायदाद तक उस संस्था को देने की बात भी करते हैं जो उनके बेटे की  परवरिश कर सके। अचानक एक दिन उनके बेटे का कत्ल हो जाता है। रमैया और गोपाल से पूछताछ होती है। पुलिस गोपाल को गिरफ्तार करके ले जाती है। आखिर केस अदालत में चलता है। यह शक भी होता है कि  गोपाल ने ही कहीं अपने बेटे की हत्या तो नहीं कर दी। लेकिन कोई चश्मदीद गवाह न होने की वजह से अदालत उसे बाइज्जत बरी कर देती है। इसके बाद से गोपाल परेशान रहने लगता है कि आखिर कौन उसके बेटे की हत्या कर सकता है। बाद में पता चलता है कि हत्या उसकी पत्नी ने ही की है और उसकी पत्नी भी खुद को गोली मारकर खत्म कर लेती है। आखिर में गोपाल को एक लवारिस बच्ची मिलती है जिसे वो पालने की ठान लेता है और कहता है कि मोक्ष प्राप्ति के लिए लड़का जरूरी नही, लड़की भी बराबर का स्थान रखती है।

मनमोहन गुप्ता मोनी द्वारा लिखे गए इस नाटक का निर्देशन सोनिका भाटिया ने किया है। इसमें रजत सचदेवा, सोनिका भाटिया, सौरभ, सौदामिनी और लोकेश ने मुख्य भूमिकाएं निभाई। जसवीर जस्सी ने प्रकाश और ध्वनि का निर्देशन किया। गीतों को अपनी आवाज से निखारा संदीप कंबोज ने।

इस अवसर पर फोक सूफी गायक सुशील शर्मा, स्कूल की प्रधानाचार्य बलजिंदर कौर छात्राओं एवं अध्यापिकाओं के साथ विशेष रूप से उपस्थित रहीं।

चण्डीगढ़ निवासी अश्विनी आहूजा की तीन शार्ट फिल्में रिलीज़ के लिए तैयार

  • चण्डीगढ़ निवासी अश्विनी आहूजा की तीन शार्ट फिल्में ‘लफंगा’, ‘वीजा व ‘हैप्पी वुमैन डे’ रिलीज़ के लिए तैयार  
  • अश्विनी आहूजा द्वारा लिखित व निर्देशित फीचर फिल्म ‘उलझन दी टॉपर ब्लूज’ को बेस्ट स्टोरी अवार्ड से नवाजा गया था और इसकी आईएमडीबी रेटिंग 9 है

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 11 दिसम्बर  :

चण्डीगढ़ निवासी सेवानिवृत्त प्रिंसिपल अश्विनी आहूजा द्वारा लिखित व निर्देशित तीन शार्ट फिल्में ‘लफंगा’, ‘वीजा व ‘हैप्पी वुमैन डे’  क्रमश: जनवरी, फरवरी व मार्च 2024 में रिलीज़  होगीं। ये फिल्में आहूजा फिल्मस एंड इन्टरटेन्मेंट के बैनर तले बनी हैं। 

‘लफंगा’ व ‘वीजा फिल्मों के पोस्टर्स रिलीज़ करते हुए अश्विनी आहूजा ने बताया कि इन तीनों फिल्मों की शूटिंग राजस्थान मुख्यतः गंगानगर व इसके आस पास के क्षेत्र में हुई थी। इन तीनों फिल्मों में नटरंग थियेटर, अबोहर, जोरा क्रिएशन, श्री गंगानगर व ऑडिशन के द्वारा चयनित प्रतिभाशाली कलाकारों ने काम किया है। उन्होंने बताया ‘हैप्पी वुमैन डे’ फिल्म अभी पोस्ट प्रोडक्शन में है जिसका पोस्टर बाद में रिलीज किया जाएगा।

‘लफंगा’ फिल्म में नटरंग थियेटर से जुड़ी अबोहर की नमन डूमरा व अश्विनी आहूजा मुख्य भूमिका में है। सपोर्टिंग रोल में प्रिंसिपल राजन ग्रोवर, कुदरत राणा, ललित, रूहान व फाजिल्का की आस्था गिलहोत्रा व इशिका हैं। ‘लफंगा’ एक ऐसी शिव भक्तिन प्रतिभावान लड़की की कहानी है जो नृत्य व काव्य रचना जैसी विभिन्न कलाओं से विभूषित है। लेकिन जब किसी की अपनी उसके दिमाग में चढ़ जाती है तो उसे अच्छे बुरे का अन्तर समझ नहीं पाता। शिव भक्तिन लड़की के साथ भी ऐसा ही होता है और वह पार्क में बैठे एक ऐसे बुजुर्ग का अपमान करने लगती है जो वास्तव में दया का पात्र होता है। लेकिन जब उसे बुजुर्ग व्यक्ति की असलियत के बारे में पता चलता है तो उसे बहुत पश्चाताप होता है।

‘वीजा’ फिल्म में मुख्य भूमिका में ममता आहूजा, तमन्ना, अश्विनी आहूजा दीपक सारस्वत, शिवा चरण हैं। हैप्पी वुमन डे में रितु सिंह, ममता आहूजा व दिशा भाटिया ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं हैं। इन तीनों फिल्मों के कास्टिंग डायरेक्टर, विजय जोरा, आर्ट डायरेक्टर विकास बत्रा, संपादक अहान मेहता, डीओपी निशान्त निशी हैं, म्यूजिक डायरेक्टर रोहित नागपाल के अतिरिक्त नटरंग थियेटर अबोहर के चेयरमैन व जिला भाषा अफसर भूपेन्द्र उतरेजा व हनी उतरेजा का फिल्म निर्माण में विशेष योगदान रहा है।

ज्ञातव्य है इससे पहले अश्विनी आहूजा द्वारा लिखित व निर्देशित फीचर फिल्म ‘उलझन दी टॉपर ब्लूज’ राही प्रोडक्शन, भोपाल के बैनर तले रिलीज हुई थी जिसे दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया था। तत्पश्चात् मुम्बई में आयोजित कैफी इरानी चाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में फिल्म को बेस्ट स्टोरी अवार्ड से नवाजा गया था और आज भी ‘उलझन दी टॉपर ब्लूज’ की आईएमडीबी रेटिंग 9 है।

“नज़र क्या बदली, नज़ारा बदल गया…”

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 07 दिसम्बर  :

चण्डीगढ़ संगीत नाटक कला अकादमी ने कलाग्राम में चल रहे क्राफ्ट मेले में “युवा कवि सम्मेलन” का शानदार आयोजन किया। अकादमी के उप चेयरमैन विक्रांत सेठ ने बताया कि ट्राईसिटी के नामी कवियों एवं शायरों ने अपनी सशक्त शायरी और कविताओं से पूरा मेला गुलज़ार कर दिया।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए राष्ट्रीय कवि डॉ. अनीश गर्ग ने अपने तेवर में शायरी करते हुए कहा,“नज़र क्या बदली नज़ारा बदल गया.. फ़िज़ूल का सामान हटाते ही घर सारा बदल गया”,  युवा शायर यश कांसल ने अपनी शायरी को यूं ब्यान किया “उसे दुनिया चलानी है, मुझे भी घर  चलाना है”,  डेज़ी बेदी ने तरन्नुम में कहा,“बेटी हूं तो क्या हुआ, मुझे बेटों सा सम्मान दो”,  सविता गर्ग ने हरियाणवी में  कविता पढ़ते कहा,“गुड़ की चा जे पीणी हो तो आ जाइयो हरियाणे मैं”,  प्रतिभा गुप्ता ने ग़ज़ल से रंग भरते कहा,“खरामा खरामा चले आ रहे थे, क़यामत बने वो गज़ब ढा रहे थे” , अश्विनी शांडिल्य ने रोटी पर पंक्तियां रखीं,“धरती से आसमान तक उठाती है रोटियां”, अंजु अमनदीप ग्रोवर ने पंजाबी में पंक्तियां दर्ज़ कईं,“ज़िंदगी तेरे अजब तमाशे ने..कदे रोने ते कदे हासे ने”, युवा शायर तरसेम ने ,“वो कहते हैं रग-ऐ-जआं से गुज़रेगा.. मुझे डर है इम्तिहां से गुज़रेगा”

अकादमी के चेयरमैन सुदेश शर्मा ने स्मृति चिन्ह देकर सब कुछ सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में विशेष तौर पर चार्टर्ड अकाउंटेंट रमन सेठ, निफड के निदेशक अमनदीप सिंह व सुनीता एंजेल आदि उपस्थित रहे।

चण्डीगढ़ में देशभर की विभिन्न रामलीलाओं में राम-हनुमान के किरदार निभाने वालोंका हुआ सम्मान समारोह

टैगोर थिएटर में लाइट एंड साउंड हाईटेक रामलीला के मंचन ने बटोरी वाहवाही  

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 05 दिसम्बर  :

जन सेवा वेलफेयर सोसायटी, चण्डीगढ़ द्वारा देशभर की विभिन्न रामलीलाओं में श्री राम और हनुमान जी की भूमिका निभाने वाले कलाकारों को सम्मानित करने हेतु आयोजित समारोह में  मुख्य अतिथि भारत सरकार के एडीशनल सॉलिसिटर जनरल सत्यपाल जैन व समाजसेविका प्रोफेसर संदीप कौर संधू ने पुरस्कार वितरित किए। संस्था के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा, उपाध्यक्ष सुनील शर्मा और निर्देशक प्रदीप रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मौके पर एक ही मंच पर अनेक श्री राम और हनुमान जी नजर आये। इस दौरान आए हुए कलाकारों ने  लाइट एंड साउंड हाईटेक रामलीला का मंचन भी किया जिसमें महिला कलाकारों ने भी हिस्सा लिया व नए कलाकारों को भी मौका दिया गया। रामलीला मंचन के लिए सेक्टर-8 के सनातन धर्म मंदिर में रिहर्सल की गई। 

पदाधिकारियों ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य सनातन संस्कृति को बढ़ावा देना और युवा पीढ़ी को इस संस्कृति के प्रति जागरूक करना था। इस आयोजन में जिन खास शहरों से  कलाकार आए उनमें ट्राइसिटी के अलावा दिल्ली, हरियाणा, पंजाब व राजस्थान आदि शामिल हैं। इस कार्यक्रम की शुरुआत श्री गणेश जी की वंदना से हुई। उसके बाद श्री राम लक्ष्मण, सीता जी व हनुमान जी की आरती हुई।

2 दिसम्बर से “इन्द्रधनुष ऑडीटोरियम पंचकूला में फैलेगा जादू का रोमांच 

जादूगर ओ. पी. शर्मा (जूनियर) अपने नए करिश्मों के साथ पंचकुला में 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 30नवम्बर  :

हर दिन अपने नए नए अविश्वसनीय चमत्कारों से जादू की दुनिया में तहलका मचाने वाले जादूगर ओ. पी. शर्मा (जूनियर) जादू के इतिहास में पहली बार दिखने वाला चमत्कार “पलक झपकते रूप बदलता तिलिस्मी चेहरा” के अलावा और भी बहुत सारे नये-नये रहस्य रोमांच और सनसनीखेज जादुई करिश्मों के साथ यहाँ आपक शहर पंचकुला वासियों को मायावी नगरी की सैर कराने आये है। जादूगर ओ. पी. शर्मा (जूनियर) ने वादा किया है कि हमारे 7200 सेकेण्ड्स के थ्रिल पैक मनोरंजन के खजाने में पूरे विश्व को चकित करने वाले ऐसे-ऐसे नवीनतम् जादुई करिश्में हैं जिन्हें यहां के लोगों ने अभी तक देखा नहीं होगा। जादुई करिश्मों की कड़ी में पलक झपकते ही मंच पर दुनिया का सबसे विशाल और खतरनाक जानवर डायनासोर का प्रकट होकर चहलकदमी करना, कामरूप का तिलिस्मी घड़ा, स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी गायब, स्लाइस लेडी ऑफ अमेरिका और हंसी से लोट-पोट कर देने वाला मनोरंजन का खजाना लेकर आये है जिसे देखने वाले कभी भूल नहीं पायेंगे।

जादूगर ओ. पी. शर्मा (जूनियर) ने बताया कि प्रदर्शन के लिए 250 टन के आधुनिकतम साजो-सामान के साथ हमने 150 लोगों की अपनी टीम में दो दर्जन महिला कलाकार व मंच के 50 सहयोगियों के साथ कम्प्यूटराइज्ड हिप्नोटिक लाइट, अल्ट्रा डिजीटल साउंड एवं अन्य तकनीकी पहलुओं को मजबूत बनाने के लिए 13 इंजीनियरों की टीम तथा दुनिया की चुनिंदा लाइट और साउंड के बीच गीत संगीत तथा हास्य से भरपूर गुदगुदाने वाले अंदाज को अपने कार्यक्रम में शामिल किया है, यही कारण है कि हमें अधिकाधिक दर्शकों की सराहना मिलती ।

जादूगर ओ. पी. शर्मा (जूनियर) के शो का उद्धघाटन 2 दिसम्बर शाम 4 बजे से इन्द्रधनुष ऑडीटोरियम, सेक्टर-5, पंचकुला में होगा। उसके बाद रोजाना 3 शो 1 बजे, 4 बजे व शाम 7 बजे दिखाये जायेंगे।

जादूगर ओ. पी. शर्मा (सीनियर) ने अपना पहला कामर्शियल शो वर्ष 1971 में मुम्बई में शुरू किया और 15 अक्टूबर 2022 को लम्बी बीमारी के चलते निधन से पहले तक वह जादू के कद्रदानों के लिये स्टेज पर निरंतर सक्रिय रहे। उनके पुत्र जादूगर ओ. पी. शर्मा (जूनियर) बचपन से ही जादू के कार्यों में पिता की मदद करते रहे हैं। उनके सभी रचनात्मक अविष्कारों में शामिल रह कर वह जादू के खेलों में नई जान लाते रहे हैं। प्रोफेशनल जादूगर के रूप में जादू की कला को व्यवसायिक रूप देने का श्रेय जादूगर ओ. पी. शर्मा (जूनियर) को ही जाता है जिन्होने नीरस और बोझिल मानी जाने वाली जादू की कला में आधुनिक लाइट और डिजीटल साउंड का समावेश कर जादू शो में नई जान डाल दी। 45 वर्ष से ज्यादा जादू के मंच पर सक्रिय और 30 वर्ष से ज्यादा समय से प्रोफेशनल रूप से शो करने वाले जादूगर ओ. पी. शर्मा (जूनियर) आज युवाओं के प्रेरणास्त्रोत है जादू के मंच से अपने पिता जादूगर ओ. पी. शर्मा (सीनियर) के महाप्रयाण के बाद उनके बेटे जादूगर ओ. पी. शर्मा (जूनियर ) हिन्दुस्तान की सबसे पुरानी जादू कला को संजोने और पिता की विरासल को आम लोगों के पास ले जाने में अपना महान योगदान दे रहे है ।

दारा विंदू सिंह, रोशन प्रिंस से मिले एम के भाटिया

दारा विंदू सिंह, रोशन प्रिंस से मिले एम के भाटिया — मिट्स एंटरटेनमेंट के ड्रीम प्रोजेक्ट की हुई चर्चा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 08 नवम्बर  :

फार्मा इंडस्ट्री में धाक जमाने के बाद अब एम के भाटिया अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को लेकर फिल्मी हस्तियों से डिसकस कर रहे हैं , गत दिनों भी फिल्मी हस्तियों  दारा विंदू सिंह व रोशन प्रिंस  से मुलाक़ात करके विस्तार पूर्वक अपने फ़िल्म प्रोजेक्ट डिस्कस किये , सूत्रों के अनुसार भाटिया फ़िल्म इंडस्ट्री में भी अपने स्टाइल स्टेटमेंट के अनुसार कुछ बड़ा प्लान तैयार कर रहे हैं। गौरतलब है कि चंडीगढ़ व पंचकूला में फिल्मसिटी की मांग कर चुके भाटिया कुछ महीनों से नरेश हिंगोरानी ,पंकज बेरी जैसे सितारों से मिलकर अपने ड्रीम प्रोजेक्टस को जल्द लांच करने वाले हैं।

प्लाज़ा म्यूज़िकल फाउंटेन में राजा करनजीत सिंह ने अपने डांस से जीता लोगों का दिल 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 08 नवम्बर  :

दीपावली के शुभ अवसर पर दुल्हन की तरह सजाया गया सेक्टर 17 के प्लाज़ा का म्यूजिकल फाउंटेन बना आकर्षण का केंद्र । रंग बिरंगी लाइटों से सज़ा सेक्टर-17 जिसमें दीवाली के अवसर पर फिर से रौनक लौट आई है । वहां का म्यूजिकल फाउंटेन सिटी ब्यूटीफुल के निवासियों  का दिल जीत रहा है । चंडीगढ़ के रहने वाले राजा करनजीत सिंह जोकि सेक्टर 22 के निवासी हैं ने अपने  पंजाबी डांस से वहां पर खूब नाच किया । जिससे वहां पर आसपास खड़े सभी लोगों ने खूब सराहा तथा तालियों बजाकर खूब आनंद लिया। आसपास खड़े लोगों ने भी डांस स्टेप्स फालो किये तथा अपने मोबाइल से वीडियो बनाई तथा तस्वीरें खींची।

हिमाचल की तान्या शर्मा को मिस्टर एंड मिस हरियाणा प्रतियोगिता में मिला दूसरा स्थान

विकास शर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, परवाणू – 17अक्टूबर :

हिमाचल प्रदेश की रहने वाली तान्या शर्मा को अम्बाला में आयोजित मिस्टर एंड मिस हरियाणा प्रत्योगिता में मिला सेकंड रनरअप का ख़िताब | राह  प्रोडक्शन द्वारा अम्बाला में आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों के लड़के लड़कियों ने भाग लिया | आयोजन में  पंजाबी इंडस्ट्री की अभिनेत्री महक गुप्ता भी मौजूद रही | बता दें की तान्या हिमाचल प्रदेश के कुनिहार गांव की रहने वाली हैं तथा उन्हें मोडल बनने के शौंक था | मिस हरियाणा प्रतियोगिता में दूसरा स्थान मिलने पर अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा की इस जीत से मेरा आत्मविश्वास बढ़ गया है |  उन्होंने अपने दोस्तों व् माता पिता का धन्यवाद करते हुए बताया की उनकी सफलता के पीछे उनके माता पिता का बहुत बड़ा हाथ है | तान्या ने बताया की उनके माता पिता ने आर्थिक व् मानसिक तौर पर उनकी हिम्मत बढ़ाई व् दोस्तों ने भी प्रोत्साहित किया | उन्होंने इस जीत के लिए अपने दोस्तों व् गुरु सोनाली शर्मा  का विशेष तौर पर धन्यवाद किया |

हिमाचल के गायक गगन सिंह जमवाल का गाना 《क्या कसूर 》हुआ लांच

विकास शर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, परवाणू – 17 अक्टूबर :

हिमाचल प्रदेश के मशहूर गायक गगन सिंह का नया गाना (क्या कसूर ) लांच हुआ जिसे यू ट्यूब पर खूब देखा जा  रहा  है | हिमाचल प्रदेश में कुखेर तहसील नूरपुर, जिला कांगड़ा के एक छोटे से गांव से उभरते गायक गगन सिंह कई बॉलिवुड फिल्मों में बतौर प्लेबैक सिंगर अपनी आवाज दे चुके हैं | गगन सिंह हिंदी , पंजाबी , व् हिमाचली भाषा में भी कई गाने गए चुके हैं | गगन सिंह आजकल बॉलीवुड में एक चिरचित कलाकार के रूप में जाने जाते हैं उनसे दूरभाष पर बात करने पर उन्होंने अपने नए गाने की जानकारी दी | गगन सिंह ने बताया की बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल कही जाने वाली हीरोइन हेमामालिनी की 75 वीं वर्ष गांठ पर आयोजित कार्यक्रम में उन्हें गाने के लिए विशेष तौर पर बुलाया गया |  आयोजन में उन्होंने हेमा मालिनी के लिए सपेशल गाना कंपोज़ किया  जिसकी हेमा मालिनी व् अन्य फिल्मीं सितारों ने तारीफ की | सितारों से भरी  महफिल में फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने चेहरे  मौजूद थे जिनमे धर्मेंद्र, सलमान ख़ान, शत्रुघ्न सिन्हा, माधुरी दिक्षित, रेखा, शिल्पा शेट्टी, रानी मुखर्जी ,राकेश रोशन,जितेंद्र, सुभाष घई,जैकी श्रॉफ, आयुष्मान खुराना , राजकुमार राव, फरदीन खान ,मधु पंकज धीर ,अलका याग्निक, अनूप जलोटा, सुरेश वाडेकर  व् अन्य कई जानी मानी हस्तियां मौजूद रही | गगन ने बताया की यू ट्यूब पर भी उनके गाने को लोगों का बहुत प्यार मिल रहा है व् जल्द ही वह  हिंदी पंजाबी व् हिमाचली गानों की एल्बम भी लांच करने जा रहे  हैं |  

मशहूर सिंगर सोनू निगम 28 अक्टूबर को नेक्सस एलांते मॉल में देंगे अपनी लाइव प्रस्तुति


डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 06 अक्टूबर :

मशहूर सिंगर सोनू निगम 28 अक्टूबर को नेक्सस एलांते मॉल में संगीत समारोह के दौरान अपनी लाइव प्र्रस्तुति देंगे। इस बात की घोषणा यहां नेक्सस एलांते मॉल ने की। संगीत समारोह के दौरान सोनू निगम अपने सदाबहार क्लासिक, दिल को छू लेने वाले गानों और चार्ट-टॉपिंग हिट्स से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे । यह समारोह शहरवासियों के लिए आज तक के अपने सबसे यादगार पलों में से एक होगा।

सोनू निगम  एक भारतीय गायक, संगीत निर्देशक और अभिनेता हैं. उन्हें अब तक कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है. बतौर प्लेबैक सिंगर सोनू को एक राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिल चुका है. उन्हें जनवरी 2022 में भारत सरकार ने कला के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए देश के चैथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म श्री से सम्मानित किया है। सोनू मुख्य रूप से हिंदी और कन्नड़ भाषा की फिल्मों में गाते हैं, लेकिन उन्होंने ओडिया, बंगाली, गुजराती, तमिल, तेलुगु, मराठी, नेपाली, मलयालम, कन्नड़, मैथिली भोजपुरी और अन्य भारतीय भाषाओं में भी गाया है. निगम ने कई नॉन फिल्मी एल्बम जारी किए हैं और कुछ हिंदी फिल्मों में अभिनय भी किया है। उनके अब तक 5000 से ज्यादा गाने रिलीज हो चुके हैं। उनका सबसे हालिया, ’रो लेन दे’, फिल्म ’रॉकी और रानी’ में सिल्वर स्क्रीन पर प्रदर्शित हुआ, जिन्होंने संगीत की दुनिया को अपनी दिल छू लेने वाली गूंज से और समृद्ध किया।