जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 03 मार्च :
श्री आदिश्वर जैन हाई स्कूल व आकार इंटरनेशनल प्ले स्कूल का वार्षिक उत्सव हमारी संस्कृति हमारी विरासत कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के सामने दीप जलाकर व पुष्प अर्पित करके की गई। कार्यक्रम में बच्चों ने कार्यक्रम के टाइटल के अनुसार ही वर्ष भर के विभिन्न त्योहार के साथ साथ हरियाणवी पंजाबी व गुजराती सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर भारत विकास परिषद के उपाध्यक्ष राजेश धलोईया पहुंचे ।कार्यक्रम की अध्यक्षता एस.एस. जैन शिक्षा समिति की कार्यकारिणी ने की इसके अलावा भारत विकास परिषद के सदस्य व पदाधिकारी ने भी विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में कार्यक्रम में पहुंचकर कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए। स्कूल संचालक संजय गुप्ता ने सभी अतिथियों का वेज लगाकर व प्रशस्ति चिन्ह देकर सम्मान किया । डॉ संजय गुप्ता ने बताया की उनके द्वारा स्कूल में शिक्षा के साथ-साथ बच्चों में संस्कारित एजुकेशन, कंप्यूटर शिक्षा व खेलों पर भी बखूबी ध्यान दिया जाता है। सभी अभिभावकों ने शिक्षा के क्षेत्र में डॉ संजय गुप्ता के योगदान की बहुत सराहना की और कहा कि स्कूल का वार्षिक उत्सव केवल फिल्मी धुनों पर आधारित न होकर ,हमारी संस्कृति पर आधारित था और बच्चों ने भी बहुत अच्छी तैयारी की हुई थी, सभी ने कार्यक्रम की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। अंत में स्कूल संचालक संजय गुप्ता ने कार्यक्रम में पहुंचे सभी अतिथियों और अभिभावकों का धन्यवाद किया ओर कहा कि हम अभिभावकों की कसौटी पर खरा उतरने का हर संभव प्रयास करेंगे।