न्यू इंडिया हाई स्कूल में कानूनी जागरूकता सम्मेलन आयोजित

एडवोकेट जी.पी. भनोट ने कहा छात्रों को  अपने अधिकारों के बारे में पता होना चाहिए

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी, 16      अक्टूबर  :

न्यू इंडिया हाई स्कूल में बाल सुरक्षा और घरेलू हिंसा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर केंद्रित एक अत्यंत जानकारीपूर्ण कानूनी जागरूकता सम्मेलन आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम छात्रों को उनके कानूनी अधिकारों और इन महत्वपूर्ण मुद्दों से जुड़े कानूनों के बारे में शिक्षित करने के लिए आयोजित किया गया था, जिसमें आज के समाज में कानूनी साक्षरता के महत्व पर जोर दिया गया। स्कूल की कॉर्डिनेटर स्वाति ने न्यायमूर्ति अजय कुमार की ओर से सेमिनार में शामिल हुए श्री जी.पी. भनोट, श्री आजाद रोहिला और श्री अश्विनी कुमार का स्वागत किया। स्कूल की प्रधानाचार्या  ‘नैन्सी हांडा’ ने भी उनका स्वागत किया और कहा कि उनकी उपस्थिति और भाषणों ने छात्रों को उनके लिए उपलब्ध कानूनी प्रभावों और सुरक्षा को समझने के लिए प्रेरित और मदद की।

सेमिनार का उद्देश्य छात्रों और कर्मचारियों को पोक्सो अधिनियम के तहत कानूनी प्रावधानों के साथ-साथ यौन अपराधों से बच्चों और किशोरों की सुरक्षा के महत्व के बारे में सूचित करना था।

 सेमिनार में घरेलू हिंसा के मुद्दे पर भी ध्यान केंद्रित किया गया, जिसमें घरेलू हिंसा से महिलाओं की सुरक्षा अधिनियम, 2005 सहित भारतीय कानून के तहत प्रदान की गई कानूनी सुरक्षा को रेखांकित किया गया। छात्रों को दुर्व्यवहार के संकेतों को पहचानने, घटनाओं की रिपोर्ट करने की प्रक्रियाओं और पीड़ितों के लिए उपलब्ध कानूनी उपायों के बारे में शिक्षित किया गया।

श्री जी.पी. भनोट ने इस बात पर जोर दिया कि छात्रों को न केवल अपने अधिकारों के बारे में पता होना चाहिए, बल्कि अपने समुदायों में दूसरों के लिए वकील भी बनना चाहिए। उन्होंने छात्रों से कानूनी जागरूकता फैलाने में सक्रिय रूप से शामिल होने और यदि वे या उनके किसी जानने वाले को इन मुद्दों से प्रभावित होना पड़े तो कानूनी सहायता लेने का आग्रह किया।

सेमिनार ने POCSO अधिनियम का व्यापक अवलोकन प्रदान किया, जिसे भारत में बच्चों के यौन शोषण और शोषण को संबोधित करने के लिए अधिनियमित किया गया था। इसने बाल यौन शोषण के मामलों की रिपोर्टिंग, जांच और मुकदमा चलाने के लिए कानूनी  ढाँचे को रेखांकित किया। वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि यह अधिनियम बच्चे की सुरक्षा, गोपनीयता और  न्याय के अधिकार को सुनिश्चित करता है।

चर्चा किए गए महत्वपूर्ण पहलुओं में से  शिक्षकों, माता-पिता और अभिभावकों का यौन शोषण या उसके संदेह के किसी भी मामले की रिपोर्ट करने का कानूनी दायित्व था। ऐसा न करना अधिनियम के तहत दंडनीय अपराध है।  इसने प्रतिभागियों को बच्चों की सुरक्षा में सतर्क रहने और समय पर कानूनी हस्तक्षेप सुनिश्चित करने के लिए प्रोत्साहित किया।

सेमिनार का समापन स्कूल की कॉर्डिनेटर अनीता के धन्यवाद के साथ हुआ, उन्होंने प्रदान की गई बहुमूल्य जानकारी के लिए आभार व्यक्त किया।

बी.के.एम. विश्वास स्कूल में दशहरा पर्व की धूम

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  10      अक्टूबर :

हिंदू धर्म में विजयादशमी का त्यौहार असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक के रूप में मनाया जाता है। बी.के.एम. विश्वास स्कूल में आज दशहरा  धूमधाम से मनाया गया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए  कक्षा अध्यापिका ने बुराई पर अच्छाई की जीत के बारे में विस्तार पूर्वक बताया।

सीनियर कक्षाओं के छात्रों के लिए स्पेशल असेंबली का आयोजन किया गया जिसमें मां दुर्गा से संबंधित  नृत्य, गायन व नाटिका का प्रस्तुतीकरण किया गया ।
 साथ ही किंडरगार्टन सैक्शन के छोटे-छोटे बच्चे राम ,सीता , हनुमान , रावण इत्यादि की वेशभूषा में स्कूल आए। छोटे बच्चों ने  रामायण की झांकियो की प्रस्तुति ने सबका मन मोह लिया।
दुर्गा अष्टमी, रामनवमी व दशहरे की बधाई  देने के साथ कार्यक्रम को विराम दिया गया।

अवयुक्त चौधरी ने ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक

  बी.के .एम.विश्वास स्कूल के विद्यार्थी अवयुक्त चौधरी ने ताइक्वांडो चैंपियनशिप में जीता स्वर्ण पदक

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  09      अक्टूबर :

स्पोर्ट कापंलेक्स सेक्टर -56 चंडीगढ़ में  हनु मार्शल आर्टस एंड स्पोर्ट्स  फिटनेस अकैडमी द्वारा आयोजित ताइक्वांडो  5वीं ओपन केशव कैश प्राइज के अंतर्गत बी.के.एम. विश्वास स्कूल के  पांचवी कक्षा के विद्यार्थी अवयुक्त चौधरी ने अपने वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया। छात्र की इस उपलब्धि पर स्कूल के माननीय डायरेक्टर साध्वी नीलिमा विश्वास जी व  प्रधानाचार्या श्रीमती अंजू सिंगला जी ने  ढेर सारे आशीर्वाद व शुभकामनाएं दी।  

फार्मूले के जरिए चुटकियों में हल होंगे रिजनिंग व गणित के सवाल : गुलशन कुमार

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 07      अक्टूबर :

डीएवी गर्ल्स कॉलेज के पीडीपी सेल, प्लेसमंेट सेल तथा महेंद्रा ग्रुप ऑफ एजुकेशन यमुनानगर ब्रांच के संयुक्त तत्वावधान में कंपीटिशन एग्जाम कैसे पास करें, विषय पर दो दिवसीय वर्कशॉप का आयोजन किया गया। पहले दिन मुख्य वक्ता गुलशन कुमार ने रिजनिंग व भरत सैनी गणित के सवालों को आसान तरीकों से हल करने के बारे में विस्तार से चर्चा की। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम पीडीपी व प्लेसमेंट सेल कनवीनर डॉ सुरेंद्र कौर की देखरेख में हुआ।
गुलशन कुमार ने कहा कि सभी प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षाओं में रिजनिंग से संबंधित प्रश्नों की भरमार देखी जा सकती है। विद्यार्थी थोडी सी तकनीक का सहारा लेकर उन्हें आसानी से हल कर सकते है। ऐसा करने से जहां उनका समय बचेगा, वहीं वे बेहतर स्कोर भी अर्जित कर सकते है। छात्राओं को रिजनिंग वर्कबुक प्रदान कर उसे सटीक तरीके से हल करने के बारे में विस्तार से चर्चा की।
भरत सैनी ने कहा कि अक्सर प्रतियोगिता परीक्षा के दौरान गणित के सवाल दिमाग घूमा देते है। इनकी कैलकुलेशन करना मुश्किल होता है। गणित संबंधी सवालों के हल करने के शॉर्टकट तकनीक के बारे में विस्तार से चर्चा की। गणित के सवालों को हल करने की तकनीक समझकर बहुत आसानी से उन्हें हल किया जा सकता है। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे वैदिक गणित की बेसिक नॉलेज अवश्य लें। इससे वे परीक्षा के दौरान बेहतर ढंग से  गणित के सवालों को हल कर सकेंगी।
डॉ मीनू जैन ने मुख्य वक्ताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि छात्राओं की नॉलेज बढाने के लिए इस प्रकार की वर्कशाप मील का पत्थर साबित होगी। कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ  सुनीता कौशिक, परमेश कुमार , डॉ रिचा ग्रोवर व मंजीत कौर ने सहयोग दिया। 

दशमेश स्कूल द्वारा विद्यार्थियों के तीन दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण का आयोजन

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, डबवाली, 02      अक्टूबर :

क्षेत्र के गांव चोरमार खेड़ा स्थित गुरुद्वारा साहिब चोरमार के प्रबंधन में चल रहे दशमेश सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों का तीन दिवसीय शैक्षिक भ्रमण का आयोजन किया।  इस बारे में जानकारी देते हुए स्कूल प्रबंधन ने बताया कि विद्यार्थियों का यह भ्रमण गुरुद्वारा साहिब चोरमार से तरनतारन साहिब, अटारी बॉर्डर, खडूर साहिब, सचखंड श्री दरबार साहिब श्री अमृतसर साहिब, किला गोबिंदगढ़ और सुल्तानपुर लोधी होकर वापस गुरुद्वारा साहिब चोरमार पहुंचा है । इस बारे में बात करते हुए स्कूल निदेशक डाॅ.  गुरप्रीत कौर ने कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए इस तरह के टूर का आयोजन करना बहुत जरूरी है क्योंकि हमारे ऐतिहासिक स्थानों पर जाकर छात्रों को बहुत सारी जानकारी मिलती है और छात्र कई तरह से यहां से जानकारी इकट्ठा करते हैं।  उन्होंने कहा कि स्कूल हर साल बच्चों के लिए शैक्षिक भ्रमण का आयोजन करता है, जिसमें स्कूल के छात्र बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं।  इस अवसर पर शैक्षिक भ्रमण से लौटे विद्यार्थियों को बधाई देते हुए गुरुद्वारा साहिब के मुख्य सेवादार संत बाबा गुरपाल सिंह जी ने कहा कि विद्यार्थी शैक्षिक भ्रमण के साथ-साथ सिख धर्म के महान गुरुधामों के दर्शन करके लौटे हैं जो कि हमारे जीवन का वास्तविक उद्देश्य है। उन्होंने उन विद्यार्थियों को प्रेरणा देते हुए कहा कि पवित्र गुरबाणी ने हमें गुरुधामों के दर्शन का महत्व बताया है।  हमें अपने जीवन में गुरुधामों के दर्शन के लिए समय अवश्य निकालना चाहिए।

शानदार प्रदर्शन के साथ समाप्त हुई सजोबा टीएसडी रैली 2024

सजोबा टीएसडी रैली 2024 में सुबीर रॉय और नीरव मेहता प्रो और ओवरऑल कैटेगरी में विजेता बने

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  01 अक्टूबर:

सेंट जॉन्स ओल्ड बॉयज एसोसिएशन (सजोबा) द्वारा आयोजित  सजोबा टीएसडी रैली 2024  का समापन ललित होटल, आईटी पार्क चंडीगढ़ में पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ। विजेताओं को नकद पुरस्कार और पुरस्कार मिले, जबकि अन्य सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण समारोह में सजोबा के प्रेसिडेंट हरपाल सिंह मलवई, सेक्रेटरी और कॉम्पिटिटर्स रिलेशंस ऑफिसर दानिश सिंह मंगत और अन्य मौजूद थे।

इस वर्ष, कोलकाता, मुंबई, शिलांग और उत्तराखंड की टीमों सहित पूरे भारत से 46 जोशीले और उत्साही प्रतिभागियों ने इस रोमांचक तीन दिवसीय मोटरस्पोर्ट एक्सट्रावेगेंजा में भाग लिया।

मोटरिंग स्किल्स और दमखम का शानदार प्रदर्शन करते हुए, सुबीर रॉय और नीरव मेहता की प्रभावशाली जोड़ी ने जीत हासिल की और ओवरऑल प्रो कैटेगरी में टॉप पोजीशन हासिल की। उनके ठीक पीछे, विकास मलिक और डिंकी वर्गीस ने फर्स्ट रनर-अप स्थान प्राप्त किया, जबकि डॉ. वाणीश्री पाठक और कशिश गगन मेहता ने गर्व से तीसरा स्थान प्राप्त किया। उल्लेखनीय रूप से, प्रो कैटेगरी के चैंपियंस ने ओवरऑल स्टैंडिंग में इन उपलब्धियों को दोहराया, जिससे दोनों प्रतियोगिताओं में उनका सिक्का जमा रहा।

एमेच्योर कैटेगरी में, चंद्र सिंह और वेणु रमेशकुमार ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि नमन गोयल, अनिरुद्ध गोयल और सुकृति चोटानी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, और देबाशीष दत्ता आरवीडी, मृत्युंजय मजूमदार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

नोवाइस कैटेगरी में अनिल बख्शी, सुनीता बख्शी और अमेय बख्शी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। उनके बाद विद्यानंद कुमार, राजेश करण देव, अनुयोग वर्मा और इरविनदीप सिंह खन्ना ने दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया।

इस आयोजन का मुख्य आकर्षण हाल ही में शुरू की गई नई स्पेशली एबल्ड कैटेगरी  थी। उल्लेखनीय धैर्य और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन करते हुए, दिग्विजय सिंह और प्रीति गोस्वामी ने इस कैटेगरी में जीत हासिल की और पहला स्थान प्राप्त किया। उनके ठीक पीछे रविंदर सिंह और मिथुन की जोड़ी थी जो प्रथम उपविजेता रही। शशि और भावना ने अपने मोटरिंग स्किल्स का प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया।

1600 सीसी से ऊपर की कैटेगरी में, विकास मलिक और डिंकी वर्गीस ने अपनी अविश्वसनीय स्पीड और सटीकता का प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। डॉ. वाणीश्री पाठक, कशिश गगन मेहता, नीरज ढींगरा और वी. सेकर ने दूसरे और तीसरे स्थान पर रहते हुए उनकी पीछा किया।

इस बीच, सुबीर रॉय और नीरव मेहता ने 1600 सीसी तक की कैटेगरी में अपना दबदबा कायम रखते हुए टॉप पोजीशन हासिल की। राजा सिंह और शांतनु ग्रोवर ने मजबूत दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि गगन कुमार मेहता और नीरज शर्मा तीसरे स्थान पर रहे।

कड़े मुकाबले वाले कूप डेस डेम्स (महिला) कैटेगरी में, डॉ. वाणीश्री पाठक और कशिश गगन मेहता ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए पहला स्थान प्राप्त किया। लेफ्टिनेंट कर्नल रीना झा और ललिता गौड़ा ने शानदार अंदाज में दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि जसमीत कौर और ज्योति आयंगर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

शैलेंद्र सिंह और सुष्मिता चौहान ने युगल वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम पुरस्कार जीता। उनके बाद रमनप्रीत नांगली और पुनीत नांगली ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि अर्चित वत्स और आकांक्षा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

सेंट जॉन्स वर्ग में अतुल नंदा और हार्दिक नंदा ने रैली में पहला स्थान प्राप्त किया। इस बीच, नमन गोयल और अनिरुद्ध गोयल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, जबकि रवीना वर्मा और ब्रि. ऑगस्टीन जयराज ने रैली में तीसरा स्थान प्राप्त किया।

फोटो-कैप्शन:
8914:  डॉ. वाणीश्री पाठक और कशिश गगन मेहता ने महिला वर्ग में जीत हासिल की।

8932 : सुबीर रॉय और नीरव मेहता को ओवरऑल चैंपियन घोषित किया गया।

8912 : प्रीति और दिग्विजय ने दिव्यांग वर्ग में जीत हासिल की।

पांच स्कूल इंटर-स्कूल एसडीजी चैलेंजर ट्रॉफी से सम्मानित

चंडीगढ़, मोहाली बद्दी, चेन्नई और होशियारपुर, के पांच स्कूल इंटर-स्कूल एसडीजी चैलेंजर ट्रॉफी से सम्मानित 




डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  01 अक्टूबर:


आज चंडीगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट में 17वें ग्लोबल यूथ पीस फेस्ट के दूसरे दिन तमिलनाडु, पंजाब और चंडीगढ़ की 13 स्कूली टीमों ने पहले दूसरे इंटर-स्कूल एसडीजी चैलेंजर ट्रॉफी के लिए प्रतिस्पर्धा की। बाद में मुख्य अतिथि कुलतार सिंह संधवान, स्पीकर, पंजाब ने पांच अलग-अलग स्कूलों के छात्रों को इंटर-स्कूल एसडीजी चैलेंजर ट्रॉफी से सम्मानित किया और युवसत्ता और चंडीगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट आयोजकों को बधाई दी।

पंजाब के स्पीकर कुलतार सिंह संधवान ने कहा कि सिख धर्म की धरती पंजाब मानवतावाद, एक विश्व और युवा नेतृत्व की भावना को बढ़ावा देने वाले ऐसे समागमों के आयोजन के लिए सबसे उपयुक्त स्थान है। उन्होंने आगे कहा कि पंजाब शांति, सद्भाव और भाईचारे की भूमि है, जहां हमारे सिख गुरुओं ने मानव जाति की एकता, वंचितों के लिए सेवा और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व और सतत  दुनिया के लिए अंतर-धार्मिक सद्भाव की अवधारणा दी।

कुलतार सिंह ने यह भी कहा कि यह सिर्फ़ एक सारांश अवधारणा नहीं है; यह एक दैनिक प्रतिबद्धता है जिसे हम सभी को संवाद, करुणा और पारस्परिक  के माध्यम से बनाए रखना चाहिए। इस वर्ष फेस्ट का विषय, पिछले वर्षों की तरह ही, युवाओं की शक्ति को उजागर करता है। युवा लोग सिर्फ़ कल के नेता नहीं हैं – वे आज के बदलावकर्ता हैं। यह  ग्लोबल यूथ पीस फेस्ट आप सभी प्रतिभागियों को एक दूसरे के साथ जुड़ने, बाधाओं को तोड़ने और सीमाओं, धर्मों और विचारधाराओं से परे दोस्ती विकसित करने का अवसर देता है।

बाद में, पंजाब के स्पीकर कुलतार सिंह ने विभिन्न एसडीजी-यूनाइटेड नेशंस सस्टेनेबल डेवलपमेंट गोल्स के छात्रों की परियोजनाओं के लिए पांच स्कूलों को सम्मानित किया, वे थे ओलॉजी टेक स्कूल, चेन्नई, लर्निंग पाथ्स स्कूल, मोहाली – पंजाब, सेंट बीर इंटरनेशनल स्कूल, बद्दी हिमाचल प्रदेश, श्री गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल, होशियारपुर, पंजाब और चितकारा इंटरनेशनल स्कूल, चंडीगढ़।

इस अवसर पर विश्व शांति और युवसत्ता-एनजीओ को समर्थन देने के लिए पंजाब के स्पीकर कुलतार सिंह ने युवसत्ता को एक लाख रुपये देने की घोषणा की तथा एक अन्य समाजसेवी और इंटरसॉफ्ट डाटा लैब्स के प्रबंध निदेशक संदीप पासी ने भी महिला अधिकारों और युवा नेतृत्व को बढ़ावा देने के लिए युवसत्ता को पांच लाख रुपये देने की घोषणा की।

विभिन्न देशों से आए विभिन्न चेंजमेकर्स ने भी समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने में अपनी सफलता की कहानियां साझा कीं और चंडीगढ़ इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट की सांस्कृतिक टीम ने मनमोहक और ऊर्जावान भांगड़ा प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिसमें पंजाब के स्पीकर कुलतार सिंह भी पंजाब के रंग में शामिल हो गए।

दिन का समापन सेक्टर 17 अंडरपास पर एक पिंक टर्बन कैंडल लाइट के साथ हुआ, जिसमें ‘राइजिंग वीमेन एंड गर्ल्स फॉर वर्ल्ड पीस ‘ के संदेश को फैलाया और मजबूत किया गया। अंत में अपनी टिप्पणी साझा करते हुए युवसत्ता के फाउंडर  और कार्यक्रम के मुख्य आयोजक श्री प्रमोद शर्मा ने बताया कि ‘टर्बन -पगड़ी’ उन सभी क्षेत्रों में सम्मान और आदर का प्रतीक है, जहाँ इसे पहनने का चलन है, खासकर उत्तर भारत में जहां लिंगानुपात सबसे खराब है और कन्या भ्रूण हत्या के मामले बहुत हैं। और गुलाबी रंग करुणा, पोषण और प्रेम का प्रतिनिधित्व करता है। इसलिए, विचार यह है कि पगड़ी और गुलाबी रंग का उपयोग करके ‘राइजिंग गर्ल्स एंड एम्पॉवर वुमन  ’ का वैश्विक स्तर पर एक स्पष्ट और मजबूत संदेश दिया जाए।

मैं बस इतना कहना चाहता हूँ कि हमारे स्वतंत्रता संग्राम में महात्मा गांधी एक बड़े जन नेता थे जिनके अभियानों में पहली बार बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया था। और आज गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर…लैंगिक समानता का संदेश देने के लिए पिंक टर्बन अभियान और कैंडल लाइट अभियान का आयोजन किया गया है।

सरकारी स्कूल घंटाघर में पहुंचकर छात्रों को किया लामबंद

सचदेवा स्टॅक्स साइक्लोथान-4 होशियारपुर का नाम करेगी रौशन : परमजीत सचदेवा

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 01अक्टूबर :

फिट बाइकर क्लब होशियारपुर द्वारा सचदेवा स्टाक्स साइक्लोथान सीजन-4 जो कि 10 नवंबर 2024 को करवाई जा रही है के प्रति बच्चों की भागीदारी यकीनी बनाने के लिए कलब के प्रधान परमजीत सचदेवा अपनी टीम के साथ अलग-अलग स्कूलों में जाकर बच्चों को इसके प्रति जागरूक कर रहे है तां जो बड़ी गिणती में बच्चे इस साइकलोथान का हिस्सा बने, इसी कड़ी के तहत परमजीत सचदेवा सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल घंटाघर में पहुंचे और छात्रों को साइकलोथान के प्रति जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद आने वाली पीढी को सेहतमंद बनाना और चौगिरदे को बचाना है। उन्होंने बताया कि इस साइक्लोथान में 4 साल से ऊपर के बच्चों के लिए 4 किलोमीटर और इससे ज्यादा आयू के लोगों के लिए 16 किलोमीटर की दूरी तैय की गई है और छात्र, गृहिणियां, पत्रकार, डाक्टर, वकील सहित समाज का हर वर्ग इस साइक्लोथान में भाग ले सकेगा। उन्होंने कहा कि इस साइक्लोथान का सलोगन, आओ इतिहास रचें रखा गया है और इस संबंध में आनलाइन पंजीकरण शुरू है और पंजीकरण शुल्क 25 रुपए है। परमजीत सचदेवा ने कहा कि पंजीकरण में एकत्र की गई सारी धनराशि जेएसएस आशा किरण स्पेशल स्कूल जहांनखेला को दान की जाएगी, उन्होंने कहा कि इस साइक्लोथान में भाग लेने वाले बच्चों को मुफत टी-शर्ट मिलेगी, नाश्ता सहित अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। उन्होंने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि यह देश का सबसे बड़ा साइक्लोथान होगा। इस मौके पर प्रिंसीपल करण शर्मा, उत्तम सिंह साबी, तरलोचन सिंह, दौलत सिंह, हरकृशन कजला, बलविंदर राणा, सौरव शर्मा, गुरमेल सिंह, उोकांर सिंह, संजीव सोहल, दौलत सिंह, यशपाल भी मौजूद थे।

रा.म. रायपुर रानी में नशा मुक्त जागरूकता पर एक दिवसीय विचार गोष्टी का आयोजन 

  • राजकीय महाविद्यालय रायपुर रानी में नशा मुक्त जागरूकता पर एक दिवसीय विचार गोष्टी का आयोजन 
  •   मुख्य अतिथि  पूजा विश्नोई द्वारा दीप प्रज्वलित व सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी, 01      अक्टूबर  :

राजकीय महाविद्यालय रायपुर रानी में नशा मुक्त कमेटी ने  नशा मुक्त जागरूकता पर एक दिवसीय विचार गोष्टी का आयोजन किया। इस कार्यक्रम को मुख्य तीन सत्रों में विभाजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर श्रीमती पूजा विश्नोई द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया तथा सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। द्वितीय सत्र में स्वास्थ्य विभाग से आई टीम के सदस्यों को विद्यार्थियों के साथ परिचित करवाया गया तथा इसके बाद विषय विशेषज्ञ के तौर पर हेल्थ इंस्पेक्टर श्रीमान सुरेंद्र कुमार ने विद्यार्थियों को नशे से मुक्त रहने के प्रति  जागरूकता पर विशेष व्याख्यान दिया  तथा इसके साथ ही साथ विषय विशेषज्ञ द्वारा नशे के दुरुपयोग और जीवन पर पड़ने वाले बुरे प्रभावों से भी विद्यार्थियों को अवगत करवाया गया। तृतीय सत्र में विद्यार्थियों ने विषय विशेषज्ञ के सामने अपने प्रश्नों को रखा तथा विषय विशेषज्ञ  श्रीमान सुरेंद्र कुमार ने बड़ी ही सरल एवं सहज भाषा में विद्यार्थियों के प्रश्नों एवम संशय को दूर करने का प्रयास किया ।अंत में कार्यक्रम की संयोजक श्रीमती अंजू बूरा ने आए हुए मेहमानों का आभार प्रकट  किया तथा विद्यार्थियों के उत्साह की सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर महाविद्यालय के टीचिंग स्टाफ से डॉक्टर रितु ,डॉक्टर मनदीप कौर एवं श्रीमति पूजा उपस्थित रहे

मेजर संजय कुमार ने पैरागॉन स्कूल-71 में किया लाइब्रेरी का उद्घाटन

परमवीर चक्र विजेता सूबेदार मेजर संजय कुमार ने पैरागॉन स्कूल-71 में किया लाइब्रेरी का उद्घाटन

  • कारगिल युद्ध के दौरान कई बहादुरी के किस्से सुनाकर किया छात्रों को प्रेरित
  • स्कूल का दौरा कर स्कूल की सुविधाओं को देखा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली –  30 सितंबर :

कारगिल युद्ध के नायक और परमवीर चक्र (पीवीसी) पुरस्कार विजेता, 13 जम्मू और कश्मीर राइफल्स रेजिमेंट,  के सूबेदार मेजर संजय कुमार ने सोमवार को मोहाली के सेक्टर 71 में पैरागॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक नई लाइब्रेरी का उद्घाटन किया।

पैरागॉन स्कूल की प्रेसिडेंट  कुलवंत कौर शेरगिल; पैरागॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के डायरेक्टर इकबाल शेरगिल; जितेन्द्र शेरगिल; प्रिंसिपल जसमीत कौर और वाइस प्रिंसिपल अमरपाल कौर ने भारतीय सेना के वीर  को सम्मानित किया। इस मौके पर स्टाफ के सदस्य और स्कूल के  स्टूडेंट्स भी मौजूद थे।

कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के एनसीसी आर्मी और एयर विंग के छात्रों द्वारा दिए गए गार्ड ऑफ ऑनर से हुई। हिमाचली होने के नाते कुमार की समृद्ध विरासत का जश्न मनाने और उनके प्रतिष्ठित परमवीर चक्र (पीवीसी) पुरस्कार को मान्यता देने के लिए, हार्दिक भाव से उनका पारंपरिक ‘पहाड़ी’ अभिवादन के साथ स्वागत किया गया।

एक दिलचस्प सेशन में, जिसमें युद्ध नायक ने स्टूडेंट्स को संबोधित किया, सूबेदार मेजर संजय कुमार ने कारगिल युद्ध के  अनुभवों को याद किया, और स्टूडेंट्स को भारतीय सैन्य बलों की वीरता की कहानियों से मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने फ्लैट टॉप पर महत्वपूर्ण कब्जे के बारे में बात की, जो एक रणनीतिक ऊंचाई थी, जिसका दुश्मन सेना द्वारा जमकर बचाव किया गया था। उन्होंने जोर देकर कहा, “हमारी जीत इसके बिना अधूरी थी।” उन्होंने उन गहन क्षणों को याद करते हुए कहा कि  उन्होंने दुश्मन के ठिकानों को ध्वस्त करने की अपनी इच्छा अपने सीनियर्स के आगे रखी थी और किस तरह उन्होंने  कठिन चुनौतियों का सामना किया था।

स्कूल में पूरे जोश के साथ, उन्होंने बताया कि कैसे, भारी गोलीबारी के बीच, वे चोटों से विचलित हुए बिना, दुश्मन के बंकरों की ओर रेंगते हुए आगे बढ़े। उन्होंने कहा कि “छाती और बांह में गोली लगने के बावजूद, मैं आगे बढ़ा। मुझे एक काम करना था -दुश्मन के बंकर्स को बर्बाद करना ।”  उन्होंने गंभीर चोटों के बावजूद, अडिग दृढ़ संकल्प के साथ दुश्मन के ठिकानों को बेअसर कर दिया।

कुमार ने गर्व और विनम्रता के साथ कहा, “मैंने पहला बंकर दुश्मनों के कब्जे से छुड़ाया और लगातार खून बहने के बावजूद, मैंने आगे बढ़ते हुए उनके अगले बंकर को भी नष्ट कर दिया।”

पैरागॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के डायरेक्टर इकबाल शेरगिल ने कहा कि ” सूबेदार मेजर संजय कुमार के दौरे ने हमे  गौरवान्वित किया है । अनुकरणीय बहादुरी की उनकी प्रेरक कहानी निश्चित रूप से युवा मन के दिलों में देशभक्ति के गुणों को समाहित करेगी, जिससे उनके उज्जवल भविष्य का मार्ग प्रशस्त होगा।”

प्रिंसिपल जसमीत कौर ने आभार व्यक्त करते हुए कहा, “हम स्टूडेंट्स में राष्ट्रीय गौरव की भावना और सीखने के जुनून को और मजबूत करने के लिए सूबेदार मेजर कुमार के आभारी हैं।”

जितेंद्र शेरगिल ने कहा कि स्कूल ने सूबेदार मेजर संजय कुमार को स्कूल में आमंत्रित करने के लिए हर संभव प्रयास किए और रक्षा मंत्रालय के उच्चतम स्तर से सभी आवश्यक अनुमतियां और अप्रूवल्स लिए गए और इसी के चलते इस दौरे का मार्ग प्रशस्त हुआ।

पैरागॉन स्कूल कि अध्यक्ष कुलवंत कौर शेरगिल ने कहा कि “सूबेदार मेजर कुमार द्वारा जिस लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया, वह हमारे स्टूडेंट्स के लिए ज्ञान का एक प्रकाश स्तंभ होगा। यहां की पुस्तकें स्टूडेंट्स को भविष्य के विकास के लिए पढ़ने की आदत विकसित करने में मदद करेंगी।”

कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने देशभक्ति के गीतों और प्रदर्शनों से माहौल को रोमांचित कर दिया। सूबेदार मेजर संजय कुमार ने  स्कूल का दौरा किया, जहां प्रबंधन के सदस्यों, स्टाफ और स्टूडेंट्स ने राष्ट्र के लिए उनके असाधारण योगदान को मान्यता देते हुए उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। मोहाली डिफेंस एकेडमी में प्रशिक्षण ले रहे पैरागॉन सीनियर सेकेंडरी स्कूल 71, मोहाली के 50 से अधिक स्टूडेंट्स भी इस अवसर पर उपस्थित थे।