रिधिमा और विधिका कौशिक ने स्वर्ण पदक हासिल करके प्रदेश का नाम रोशन किया

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारे की सार्थकता सिद्ध कर रहीं हैं रिधिमा और विधिका

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 29  मई :

यदि कुछ करने का जनून हो और लक्ष्य पर नजर केंद्रीय रहे तो निश्चित रूप से सफ़लता हर कदम पर हमारे साथ साथ चलती है। इसी बात का प्रत्यक्ष प्रमाण देते हुए फरीदाबाद की दो बहनों ने प्रदेश, देश एवं परिवार का नाम रोशन किया हैं। जिला फरीदाबाद की रिधिमा कौशिक व विधिका कौशिक ने स्वर्ण पदक जीतकर फरीदाबाद का नाम रोशन प्रदेश और देश में किया है। इससे पहले भी इन दोनों बहनों द्वारा

राष्ट्रीय स्तर पर मेडल जीत कर प्रदेश व देश का नाम रोशन किया गया है। हरियाणा रेड क्रॉस के सेवानिवृत्त महासचिव डी.आर.शर्मा ने इस जीत पर बेटियों को बधाई देते हुए कहा कि दोनों बेटियों ने किकबॉक्सिंग में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने जिला, राज्य और देश का नाम रोशन किया है। दोनों बेटियों नेशनल किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल जीत कर लाई हैं। बेटियों की इस सफलता को लेकर पिता सुरेंद्र कौशिक ने कोच व शिक्षकों का आभार जताया है। समाजसेवी एवं कई होटल संचालक सुरेंद्र कौशिक मूल रूप से जीन्द जिले में उचाना के समीपवर्ती गाँव भोंगरा के रहने वाले है, जो फरीदाबाद के सेक्टर 9 में रहकर बच्चों को अच्छी शिक्षा दीक्षा दिला रहे हैं। दोनों बेटियां सेक्टर 9 के सेंट एन्थनी स्कूल से आठवीं व छठवीं कक्षा में शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। रिधिमा व विधिका हरियाणा रेड क्रॉस के सेवानिवृत्त महासचिव डी.आर. शर्मा की भतीजियां है। शर्मा ने कहा कि ये युवा प्रतिभाएं देश का भविष्य हैं और इनकी सफलता अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनकर उभरी हैं। शर्मा ने कहा कि यह दोनों बेटियां,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नारे की सार्थकता को सिद्ध करने में लगातार आगे बढ़ रही है।

रिधिमा और विधिका की इस सफलता से यह साबित होता है कि मेहनत और समर्पण से किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त की जा सकती है। फरीदाबाद और हरियाणा को इन दोनों युवा खिलाड़‌यिों पर गर्व है।

उन्होंने बताया कि 13 साल की रिधिमा ने केवल 4 साल की उम्र में किकबॉक्सिंग की शुरुआत की थी और अपनी मेहनत और लगन से विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्वर्ण और रजत पदक हासिल किए हैं। 13 वर्षीय रिधिमा ने महाराष्ट्र के पुणे स्थित श्री शिव छत्रपति शिवाजी महाराज स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, बालेवाड़ी में आयोजित नेशनल किकबॉक्सिंग चिल्ड्रन किड्स चैंपियनशिप में भाग लिया और कई पदक जीते और इसी प्रतियोगिता में 10 से 12 वर्ष आयु वर्ग में 28 किलोग्राम से कम वजन श्रेणी में, रिधिमा की बहन विधिका कौशिक ने भी किक लाइट और लाइट कॉन्टैक्ट इवेंट्स में स्वर्ण पदक जीते। विधिका ने किक लाइट इवेंट में महाराष्ट्र और हरियाणा के खिलाड़‌यिों को पराजित किया और लाइट कॉन्टैक्ट इवेंट में महाराष्ट्र और मणिपुर के खिलाड़ियों को हराया। इसके साथ ही उन्होंने टीम इवेंट में कांस्य पदक भी जीता, जिसमें महाराष्ट्र की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। रिधिमा और विधिका की इस शानदार उपलब्धि पर उनके कोच, परिवार और फरीदाबाद के लोगों ने गर्व व्यक्त किया। कई बार मेडल दोनों बहनें जीत चुकी हैं मेडल इस से पहले भी दोनों बहनें दो बार इंटरनेशनल, दो बार नेशनल, 3 बार स्टेट व तीन बार जिला स्तर पर मेडल जीत चुकी हैं।

विवेक हाई स्कूल के साथ प्रणाम इंडिया फाउंडेशन साइबर क्राइम जागरूकता शिविर आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 28 मई :

विवेक हाई स्कूल के विद्यार्थियों ने प्रणाम इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से मोबाइल मार्केट, सेक्टर 22, चंडीगढ़ में साइबर क्राइम जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इस शिविर का उद्देश्य लोगों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करना था।

शिविर के दौरान, नव्या और तविषा ने बाजार में एक वॉक आयोजित की और दुकानों पर जाकर लोगों को साइबर सुरक्षा के महत्त्व और इसके उपायों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने लोगों को व्यक्तिगत जानकारी ऑनलाइन साझा करने के खतरों, सुरक्षित पासवर्ड बनाने, और संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करने जैसी सावधानियों के बारे में बताया।

प्रणाम इंडिया फाउंडेशन की संस्थापक शालू गुप्ता ने भी लोगों को साइबर क्राइम से बचने के उपाय बताए और उन्हें जागरूक किया। इस अभियान में प्रणाम इंडिया की टीम के सदस्य, जिनमें एडवोकेट राकेश गुप्ता, अभिषेक, सुधा, रविंदर, ललित, राकेश कपूर और गुरप्रीत शामिल थे, ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। 

लोगों ने एनजीओ के इस प्रयास की सराहना की और साइबर क्राइम से संबंधित ज्ञान प्राप्त कर जागरूकता बढ़ाने की दिशा में सामूहिक प्रयास किया।

इस जागरूकता अभियान ने आम जनता में साइबर सुरक्षा के महत्व को उजागर किया और उन्हें साइबर खतरों से बचाने के लिए समर्थ बनाया।

सेरेब्रल पाल्सी से प्रभावित बच्चों के लिए रंगारंग कार्यक्रम आयोजित 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़  –   16  अप्रैल    :                    

सेरेब्रल पाल्सी स्पोर्ट्स सोसायटी द्वारा इनर वहील क्लब मोहाली सिंफनी के सहयोग से  सेरेब्रल पाल्सी से प्रभावित बच्चों के लिए रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया। इस अवसर पर क्लब प्रेजिडेंट रंजनदीप कौर ने बताया कि सेरेब्रल पाल्सी (सीपी) विकार से पीड़ित बच्चों की चलने-फिरने, संतुलन और मुद्रा बनाए रखने की क्षमता प्रभावित होती है। इस अवसर पर बच्चों ने इस कार्यक्रम में भरपूर उत्साह के साथ रंगारंग कार्यक्रम का आनंद लिया और क्विज में भी भाग लिया। इनर व्हील क्लब मोहाली सिंफनी द्वारा क्लब को  आर्थिक सहायता धनराशि भी प्रदान की गई। इस अवसर पर सचिव संगीता अग्रवाल, ऑडिटर सीमा मल्होत्रा, किरण सैनी, प्रोमिला ग्रोवर के साथ सेरेब्रल पाल्सी स्पोर्ट्स सोसायटी ऑफ पंजाब के सदस्य भी उपस्थित रहे। 

बच्चों  की साप्ताहिक गतिविधि का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 16 अप्रैल:

 पहली से तीसरी कक्षा तक के बच्चों के लिए विभिन्न विषयों जैसे  एक्शन वर्ड्स, डिफरेंट टाइपस ऑफ़ एनिमल्स, फन विद फैंटास्टिक वर्डस संबंधित गतिविधियों का आयोजन किया गया। जिसमें सभी छात्रों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
किंडरगार्टन सैक्शन के बच्चों को बैलेंस गेम सिखाई गई ।जिसमें ग्रॉस मोटर स्किल, फाइन मोटर स्किल बढ़ाने के लिए उनको ग्लास, ट्रे ,आइसक्रीम स्टिक्स की मदद से बैलेंस करना सिखाया । इन छोटी-छोटी क्रियाओ से बच्चों के संपूर्ण विकास में मदद मिलती है।

गिल्को इंटरनेशनल स्कूल में उत्साह और उमंग से मनाई बैसाखी

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 13 अप्रैल    :

गिल्को इंटरनेशनल स्कूल, मोहाली में शनिवार को बैसाखी का त्योहार उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया।

जीवंत त्योहार से जुड़ी एकता, कृतज्ञता और फसल की भावना का जश्न मनाने के लिए छात्र और शिक्षक एक साथ आए। इस अवसर पर एक असेंबली में न केवल बैसाखी के सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला, बल्कि सांप्रदायिक सद्भाव और प्रकृति की सराहना को बढ़ावा देने में इसकी प्रासंगिकता पर भी जोर दिया।

छात्रों ने हमारे देश की समृद्ध विरासत का जश्न मनाते हुए और एकता, कृतज्ञता और साझा करने के मूल्यों को अपनाते हुए मनमोहक भाषणों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

विशेष असेंबली ने छात्रों को बैसाखी से जुड़े इतिहास और परंपराओं के बारे में जानने का अवसर भी प्रदान किया। इंटरैक्टिव सत्रों और शैक्षिक गतिविधियों के माध्यम से, छात्रों को त्योहार और हमारे जीवन में इसके महत्व पर बताया गया ।

13वाँ मात-पिता पूजन दिवस: 4000 लोगों ने हिस्सा लेकर श्रद्धा एवं भक्ति भावना प्रकट की

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 10 अप्रैल    :

मोहाली जिले के खल्लौर गांव में बनूड़-अंबाला हाईवे रोड पर स्थित विश्व के प्रथम और एकमात्र निर्माणाधीन मात-पिता मंदिर में हर साल की तरह 13वाँ मात-पिता पूजन दिवस बुधवार को बड़ी धूम धाम से मनाया गया। पूजन दिवस में लगभग 4000 लोगों ने हिस्सा लेकर श्रद्धा एवं भक्ति भावना प्रकट की।

कार्यक्रम में भाग  लेने के लिए पंचकूला, चंडीगढ़, मोहाली, राजपुरा , अंबाला , आसपास के गांवों व अन्य कई प्रांतों से लोग और स्कूल कॉलेज के बच्चे बसों में भर कर भारी मात्रा में पहुंचे।

मात-पिता पूजन दिवस में पुष्पेंद्र कुलश्रेष्ठ ने मुख्य वक्ता के तौर पर शिरकत की।  इस मौके पर उन्होंने अपने प्रेरणादायक विचार साझा किये।

कार्यक्रम में चीफ़ गेस्ट समाजसेवी जगमोहन गर्ग,  स्पेशल गेस्ट ऑफ ऑनर महारानी परनीत कौर सांसद पटियाला  , गेस्ट ऑफ ऑनर हीरेंद्र बुधिराजा, कर्म चंद गोयल, सत्य भगवान सिंगला जी व ट्राई सिटी के जाने माने लोग समागम में शामिल हुए।

भक्ति और सत्कार के रूहानी केंद्र पर विकसित हो रहे माता-पिता गोधाम महातीर्थ स्थल में मात-पिता और गौ माता से प्यार करने वाले भक्तजन ने धार्मिक विधि विधान के साथ हवन यज्ञ के साथ मात-पिता पूजन दिवस का आगाज किया गया।

पंडाल में बैठी संगत मात-पिता और गौ माता की उस्तत में भजन गायन के रस में झूमती रही। गौशाला में मौजूद गायों को श्रद्धालु चारा और आटे के पेड़े खिलाते हुए आनंद का अनुभव करते नजर आए।

इस मौके पर मात-पिता गोधाम महातीर्थ के संस्थापक ज्ञानचंद वालिया सहित सभी महातीर्थ के सदस्यों ने हवन यज्ञ में भाग लिया। इसके बाद गोमाता को प्रसाद, गुड़, आटा व चारा खिलाया। हवन यज्ञ में महातीर्थ के सदस्यों के अलावा गण्यमान्य ने आहुतियां डालीं।

इस मौके पर भजना नन्दी स्वामी देवकी नंदन ने भजन गाकर समा बांधा। महातीर्थ के सदस्य बशेश्र नाथ शर्मा, अमरजीत बंसल, सुरेश बंसल, सूरनेष सिंगला, कश्मीरी लाल गुप्ता, जय गोपाल बंसल, सुभाष सिंगला, कुलदीप ठाकुर, दीपक मित्तल, लाजपत राय गर्ग, सुभाष अग्रवाल, केके अग्रवाल, सुरेश शर्मा कपिल वर्मा, एकता नागपाल, जुनेजा जी, बबू जी आदि काफी मात्रा में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सुबह से रात तक भंडारा लगाया गया।

इस मौके पर ट्राई सिटी के 10 प्रमुख समाजसेवियों को सम्मान पत्र दिये।

रूहानी केंद्र के तौर पर विकसित हो रहा मात पिता गोधाम महातीर्थ: ज्ञानचंद वालिया

मात-पिता गोधाम महातीर्थ के संस्थापक गोचर दास ज्ञान चंद वालिया ने इस मौके पर अपने विचार साझा करते कहा के मात पिता गोधाम महातीर्थ स्थल आज एक रूहानी केंद्र के तौर पर विकसित हो रहा है। इस तीर्थ स्थल में जहां गौ माता से प्यार करने की शिक्षा मिल रही है वहीं घर-घर में माता-पिता का सम्मान किए जाने का संदेश पहुंचा जा रहा है। इस संस्थान की तरफ से दिए जाने वाला संदेश आज समय की सबसे बड़ी जरूरत है। इसी के साथ हम अपनी संस्कृति को बचा सकते हैं। अपने अपने माता पिता की जय एक ऐसा जय घोष है जिसे यदि हम अपनी जीवनशैली में लागू कर लें तो यह मानव शरीर रूपी वृक्ष की जड़ों में सीधे पानी देने जैसा होगा और इससे निश्चित ही विश्व में शांति की लहर आएगी।

विश्व का इकलौता मंदिर:

मात पिता गोधाम महातीर्थ स्थल के संस्थापक गोचर दास ज्ञान ने बताया कि माता-पिता गोधाम महातीर्थ स्थल एक विश्व का ऐसा पहला मंदिर है जहां पर किसी भगवान की मूर्ति न हो कर अपने माता मे भगवान होने का एहसास होगा । वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड (लंदन) में विश्व का पहला मंदिर दर्ज होने का सम्मान मात पिता गोधाम महातीर्थ को मिला और हाउस ऑफ़ लोर्ड इंग्लैंड में सम्मान के साथ बहुत सी संस्थाओं ने भी सम्मान दिया है ।  निर्माण अधीन मंदिर का कार्य श्रद्धालुयों के सहयोग के साथ बड़े स्तर पर चल रहा है । यहाँ दी गई दान राशि पर इनकम टैक्स एक्ट 80g के तहत टैक्स में छूट प्राप्त है व इस संस्था को सीएसआर सर्टिफिकेट भी प्राप्त है । 2026 तक मंदिर का कार्य पूर्ण होने की संभावना है।

” लोकसभा चुनाव-2024 “

वोटर जागरूकता के लिए विद्यार्थियों के रंगोली मुकाबले आयोजित

लोगों को चुनाव में अपने वोट अधिकार को बिना डर या लालच के प्रयोग करने को कहा 

संदीप वर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जालंधर – 10 अप्रैल    :

लोकसभा चुनाव-2024 के दौरान अधिक से अधिक मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित बना कर जालंधर लोकसभा क्षेत्र के लिए 70 प्रतिशत वोटिंग के लक्ष्य को पार करने के लिए, प्रशासन जिले भर में स्वीप प्रोग्राम के अधीन वोटर जागरूकता गतिविधियाँ करवा रहा है।इसी अभियान के तहत आज एम.जी.एन. पब्लिक स्कूल, जर्मन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल सहित विभिन्न स्कूलों में रंगोली मुकाबले करवाए गए, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। छात्रों ने रंगों और रचनात्मकता के संयोजन से रंगोली बनाकर लोगों को चुनाव के दौरान बिना किसी डर या लालच के अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया।इस दौरान स्वीप टीम के सदस्यों ने विद्यार्थियों को वोटर जागरूकता में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रोत्साहित करते अपने माता-पिता, रिश्तेदारों एवं मित्रों को मतदान के लिए प्रेरित करने का न्योता दिया।

बता दे कि जालंधर लोकसभा क्षेत्र में 70 प्रतिशत मतदान के लक्ष्य को पार करने के लिए जिला प्रशासन शैक्षणिक संस्थानों, समाज सेवी संगठनों, स्वयंसेवकों आदि के सहयोग से बड़े पैमाने पर मतदाता जागरूकता अभियान चला रहा है, जिसके तहत कई गतिविधियाँ करवाई जा रही है।

नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए  गतिविधि का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 10 अप्रैल :

बी.के.एम. विश्वास स्कूल में आज किंडरगार्टन सैक्शन के नन्हे – मुन्ने बच्चों की बैसाखी से संबंधित गतिविधि का आयोजन किया गया। जिसमें किंडरगार्टन के बच्चों ने बैसाखी पर्व पर आधारित कुछ पंक्तियां सुनाई। साथ ही कक्षा अध्यापिका ने बच्चों को बैसाखी त्यौहार की महत्ता के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। इस तरह की गतिविधिया बच्चों को संस्कृति से जुड़े रहने की  ओर पहला कदम है।

स्कूली बच्चों के साथ मनाया गया विश्व जल दिवस : रजनी गोयल

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 22 मार्च :

विश्व जल दिवस के अवसर पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं वासो के सौजन्य से शुक्रवार को राजकीय माध्यमिक विद्यालय पंजूपुर में स्कूली बच्चों के साथ विश्व जल दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य अध्यापिका किरण देवी ने की। इस अवसर पर जिला सलाहकार रजनी गोयल ने बताया कि प्रतिवर्ष जल दिवस की एक खास थीम निर्धारित की जाती है। इस वर्ष विश्व जल दिवस 2024 की थीम ‘शांति के लिए जल का लाभ उठाना’ है। इस थीम के जरिए यह संदेश दिया जा रहा है कि जब समुदाय और देश इस बहुमूल्य साझा संसाधन पर मिलकर सहयोग करते हैं तो पानी शांति का एक उपकरण बन सकता है। अतः हमें शांति दूत बनकर जल बचाने के लिए सामूहिक प्रयास करने होंगे। उन्होंने कहा कि आवश्यकता अनुसार ही जल का प्रयोग करें पानी का कहीं भी निरर्थक प्रयोग न होने दे। स्कूली बच्चों को नैतिक शिक्षा का भी पाठ पढ़ाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने जल संरक्षण संबंधित स्लोगन, पेंटिंग बनाए हुए थे जिसे सभी ने सराहा। सरपंच रामशरण ने भी सभी को जल संरक्षण बारे जागरूक किया। सभी को जल संरक्षण की शपथ दिलवाई गई। इस अवसर पर  स्कूल अध्यापक मनोज कुमार, पंच निशा देवी, आंगनवाड़ी वर्कर कर्म देवी,नरेश कुमार, बीआरसी अशोक कुमार, रोहित कुमार, मनजीत कौर आंगनवाड़ी वर्कर, मनप्रीत आदि उपस्थित रहे।

समाज सुधारकों और देशभक्ति के चित्रों से सजा मल्टीमीडिया हाल

  • ग्रामीण क्षेत्र की संस्थाएं भी कर सकेंगी प्रयोग

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 21 मार्च :

महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल, एमडीएवी भवन, दरिया का श्रीमती सिकंदरा देवी मेमोरियल मल्टीमीडिया हाल समाज सुधारकों और  देशभक्तों के चित्रों से सुसज्जित किया गया है। सभी चित्र समाज सेविका किरण आहूजा ने उपलब्ध करवाए हैं। अब इसमें मल्टीमीडिया हाल में आने वाले लोगों को महर्षि दयानंद सरस्वती, श्री राम, स्वामी विरजानंद महर्षि दयानंद सरस्वती, महात्मा हंसराज, स्वामी श्रद्धानंद, महात्मा आनंद स्वामी, लाला लाजपत राय, पंडित गुरुदत्त विद्यार्थी, तात्या टोपे, राजा राममोहन राय, बाल गंगाधर तिलक, सरदार वल्लभभाई पटेल, महाराणा प्रताप, शहीद भगत सिंह, सुखदेव, विपिन चंद्र पॉल आदि समाज सुधारकों और शहीदों की झलक देखने को मिलेगी।

स्कूल के पैटर्न अमेरिका के शिकागो से पधारे एनआरआई सुदर्शन गर्ग ने बताया  कि इन चित्रों से लोगों को सीखने के लिए काफी कुछ मिलेगा। वे इनके दिखाई हुई रास्ते पर चलने को प्रेरित होंगे। स्कूल की वाइस प्रिंसिपल अंजू मोदगिल ने कहा कि  देश में आडंबरों को दूर करने के लिए समाज सुधारकों का योगदान हमेशा याद रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश को आजाद करने के लिए शहीदों को हम नमन करते हैं। प्रिंसिपल डॉ. विनोद शर्मा ने कहा कि मल्टीमीडिया हाल प्रोजेक्टर से लैस है। ग्रामीण क्षेत्र की अन्य संस्थाएं भी इसका प्रयोग कर सकेंगी। गुणवत्ता से भरपूर शिक्षा देने के लिए इसकी काफी आवश्यकता थी।