एसडी कॉलेज के रीडर्स क्लब ने किया साहित्यिक सत्र का आयोजन

एसडी कॉलेज के रीडर्स क्लब ने किया साहित्यिक सत्र का आयोजन, निरुपमा दत्त ने अपने अनुभवों पर डाला प्रकाश

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  19 सितंबर:

सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज के रीडर्स क्लब की ओर से कवि, स्तंभकार और अनुवादक  निरुपमा दत्त की उपस्थिति में एक आकर्षक साहित्यिक सत्र “टॉकिंग वर्ड्स, स्पिनिंग स्टोरीज़” आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम ने कॉलेज के अलावा बाहर के साहित्य प्रेमियों को आकर्षित किया। कार्यक्रम की शुरुआत वक्ता के स्वागत भाषण के साथ हुई  जिसके बाद आयोजन सचिव डॉ. मनीषा गंगाहर ने आए हुए मेहमान निरुपमा दत्त का परिचय दिया । कॉलेज के प्रिसिंपल डॉ. अजय शर्मा ने छात्रों के बीच साहित्य को लेकर प्रेम को बढ़ावा देने के महत्व पर जोर दिया। जीजीडीएसडी कॉलेज सोसाइटी के महासचिव डॉ. अनिरुद्ध जोशी ने साहित्यिक संस्कृति को बढ़ावा देने में रीडर्स क्लब की भूमिका पर विचार करते हुए उद्घाटन भाषण दिया।
इसके बाद निरुपमा दत्त ने अपने विचार रखे जिसमें एक लेखिका और अनुवादक के रूप में उन्होंने अपने अनुभवों पर प्रकाश डाला। उनका भाषण न केवल विचारोत्तेजक था, बल्कि श्रोताओं में मौजूद नवोदित लेखकों के लिए भी प्रेरणादायक था। उन्होंने साहित्य के माध्यम से सांस्कृतिक आख्यानों को संरक्षित करने के महत्व पर चर्चा करते हुए अपनी यात्रा के बारे में अंतर्दृष्टि साझा की। उन्होंने कहा कि अनुवाद और पत्रकारिता अभ्यास नवोदित लेखकों के लिए अमूल्य उपकरण हैं, जो उन्हें व्यापक दृष्टिकोण और विविध आख्यानों को जोड़ने की क्षमता प्रदान करते हैं। उनकी बातें श्रोताओं को पसंद आईं जिसने कहानी कहने की शक्ति पर मूल्यवान दृष्टिकोण को पेश किया।
इस कार्यक्रम में जीजीडीएसडी कॉलेज की छात्रा और एक उभरती लेखिका नायसा गुप्ता की किताब ‘इन द साइलेंस अंडर द स्टार्स’ रिलीज भी हुई, जिनके काम को उपस्थित लोगों से उत्साहजनक प्रतिक्रिया मिली। वहीं, अनन्या अब्रोल द्वारा संचालित संवादात्मक प्रश्नोत्तर सत्र ने दर्शकों को निरुपमा दत्त के साथ सीधे जुड़ने का मौका दिया, जिसके परिणामस्वरूप लेखन, अनुवाद और समकालीन लेखकों के सामने आने वाली चुनौतियों पर विचारों का जीवंत आदान-प्रदान हुआ। कार्यक्रम का समापन रीडर्स क्लब के संयोजक और प्रमुख लाइब्रेरियन डॉ. गुरप्रीत सिंह सोहल द्वारा दिए गए धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ, जिन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वक्ता, प्रतिभागियों और आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया। रीडर्स क्लब की फैकल्टी मेंबर्स डॉ प्रतिभा कुमारी, डॉ मोनिका सेठी, रितिका सिन्हा, डॉ.श्वेता शर्मा, बलप्रीत सिंह, ऋचा वशिष्ठ, ज्योति मणि भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

संत निश्चल सिंह कॉलेज में प्रतिभा ख़ोज कार्यक्रम आयोजित

संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन में प्रतिभा ख़ोज कार्यक्रम आयोजित

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 18      सितंबर :

संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन संतपुरा यमुनानगर में  प्रतिभा खोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।  

टैलेंट शो  ऐसा आयोजन है जिसमें प्रतिभागी गायन , नृत्य ,  अभिनय ,   वाद्य यंत्र बजाना, कविता, कॉमेडी या अन्य गतिविधियों का प्रदर्शन करते हैं, ताकि कौशल का प्रदर्शन किया जा सके। छात्राओं में आत्मविश्वास एवं  नेतृत्व की भावना का विकास होता है इसी उद्देश्य से बी. एड कॉलेज में  छात्राओं को यह  मंच प्रदान किया जाता है

कार्यक्रम का शुभारंभ  कॉलेज प्राचार्या  डॉ इंदु शर्मा   ने दीप प्रज्वलित कर किया।  तत्पश्चात शब्द गायन किया गया।बीएड फर्स्ट ईयर एवं सेकंड ईयर की छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम  प्रस्तुति देकर अपनी प्रतिभा दिखाई । गायन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गायत्री, द्वितीय स्थान रिद्धिमा ने प्राप्त किया। एकल नृत्य में प्रथम स्थान खुशी, द्वितीय स्थान उजाला  एवं  और तृतीय स्थान पूजा और हरमनप्रीत ने प्राप्त किया । कॉलेज प्राचार्या डॉ इंदु शर्मा ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।  उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं  को आगे बढ़ने के लिए एक मंच मिलता है जहां से वह अपनी छिपी प्रतिभा को निखार सकते हैं । कार्यक्रम का संचालन श्रीमती जसप्रीत कौर एवं डॉक्टर मीनाक्षी पंजेटा की देखरेख में हुआ।

सुरभि व अंजलि शीमर का पंजाब अंडर-19 टीम में हुआ चयन

सुरभि व अंजलि शीमर का पंजाब अंडर-19 टीम में हुआ चयन: डा. रमन घई

– सुरभि व अंजलि शीमर का चयन, समूह होशियारपुर क्रिकेट के लिए गर्व की बात

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 18      सितंबर :

एचडीसीए की सुरभि नारायण तथा अंजलि शीमर का पंजाब अंडर-19 महिला क्रिकेट टीम में चयन होना समूह होशियारपुर जिले के लिए गर्व की बात है। इस संबंधी जानकारी देते हुए एचडीसीए सचिव डा. रमन घई ने बताया कि वुडलैंड स्कूल की दसवीं कक्षा की छात्रा सुरभि नारायण तथा गोरमेंट कालेज होशियारपुर की बीए-1 की छात्रा अंजलि शीमर के पंजाब टीम में चयन से होशियारपुर में महिला क्रिकेट को ऊंचाइयों तक ले जाने में एचडीसीए को सफलता मिलेगी। डा. घई ने बताया कि इन दो खिलाड़ियों के चयन से अन्य महिला खिलाड़ियों को भी ओर मेहनत करने की प्रेरणा मिलेगी। डा. घई ने बताया कि पंजाब अंडर-19 की टीम पहले 17 से 24 सितंबर तक हिमाचल अंडर-19 टीम के साथ अभियान मैच खेलेगी तथा उसके बाद पंजाब टीम 1 अक्टूबर से बीसीसीआईके अंडर-19 क्रिकेट टूर्नामैंट में भाग लेने के लिए रवाना होगी। सुरभि व अंजलि के चयन पर डा. घई ने कहा कि यह जिला महिला कोच दविंदर कल्याण व जिला ट्रेनर पूर्व राष्ट्रीय क्रिकेटर कुलदीप धामी की कड़ी मेहनत से महिला खिलाड़ी हर वर्ग के पंजाब कैपों में भाग लेकर अपनी दावेदारी पेश कर रही है। इस मौके पर एचडीसीए अध्यक्ष डा. दलजीत सिंह खेलां, विवेक साहनी, डा. पंकज शिव व समूह एसडीसीए ने खिलाड़ियों को आगे भी बढ़िया प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी। सुरभि व अंजिल के चयन पर जिला कोच दलजीत सिंह, दलजीत धिमान, अशोक शर्मा, मदन लाल व अन्य ने बधाई दी।

Organized a program on makeup and skincare regimen

पीजीजीसीजी-४२, में मेकअप और स्किनकेयर व्यवस्था पर कार्यक्रम आयोजित हुआ

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  18 सितंबर:

पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स (पीजीजीसीजी-42), चंडीगढ़ के व्यक्तित्व विकास क्लब ने प्रसिद्ध सौंदर्य विशेषज्ञ सुश्री गुरप्रीत कौर ((मिसेज इंडिया इंटरनेशनल, 2019 की विजेता, मिसेज पंजाब, 2018 और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमाणित मेकअप आर्टिस्ट)) द्वारा संचालित मेकअप और स्किनकेयर व्यवस्था पर एक व्यावहारिक सत्र का आयोजन किया। यह सत्र 18 सितंबर, 2024 को सम्मेलन कक्ष, आईटी ब्लॉक में दो सत्रों में हुआ और इसमें कॉलेज के पीडी क्लब के 178 छात्रों और विभिन्न धाराओं के इच्छुक संकाय सदस्यों ने भाग लिया। सत्र का उद्घाटन प्राचार्य (प्रो.) डॉ. बीनू डोगरा ने किया, जिसमें उन्होंने इस तरह के आयोजन में अत्यधिक रुचि दिखाने के लिए छात्रों को बधाई दी। पहला सत्र सुबह 10:00 बजे से 11.30 बजे तक प्रोफेशनल मेकअप सीखने के बारे में था। दूसरा सत्र दोपहर 12 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक त्वचा देखभाल व्यवस्था सीखने के बारे में था। इंटरैक्टिव सत्रों के दौरान दो लुक बनाए गए, एक कॉर्पोरेट लुक और दूसरा पारंपरिक/पार्टी लुक। सत्र का प्राथमिक उद्देश्य प्रतिभागियों को प्रभावी त्वचा देखभाल दिनचर्या के बारे में शिक्षित करना और बुनियादी मेकअप तकनीकों को सिखाना था जो त्वचा के स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के साथ-साथ किसी की प्राकृतिक सुंदरता को बढ़ाते हैं। मुख्य आकर्षणों में व्यक्तिगत स्वच्छता का महत्व, त्वचा की देखभाल के नियम, विभिन्न मेकअप तकनीकें और मेकअप लगाने के दौरान क्या करें और क्या न करें शामिल हैं। श्रीमती गुरप्रीत कौर ने चमकती और स्वस्थ त्वचा के लिए बुनियादी कदमों के रूप में क्लींजिंग, टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने रोजाना सनस्क्रीन का उपयोग करके त्वचा को प्रदूषण और हानिकारक यूवी किरणों से कैसे बचाया जाए, इसके टिप्स भी साझा किए। प्रतिभागियों ने सक्रिय रूप से एक इंटरैक्टिव प्रश्नोत्तर सत्र में भाग लिया जहां उन्होंने अपनी विशिष्ट त्वचा देखभाल संबंधी चिंताओं और मेकअप संबंधी दुविधाओं के बारे में प्रश्न पूछे। श्रीमती गुरप्रीत ने व्यक्तिगत सलाह और उत्पाद अनुशंसाएँ प्रदान करते हुए प्रत्येक प्रश्न का धैर्यपूर्वक समाधान किया। यह इंटरैक्टिव और जानकारीपूर्ण सत्र एक बड़ी सफलता थी, जिसने छात्रों को व्यावहारिक जीवन कौशल के साथ सशक्त बनाने और उनके व्यक्तित्व को बढ़ाने के व्यक्तित्व विकास क्लब के मिशन को पूरा किया। पीजीजीसीजी-42 का व्यक्तित्व विकास क्लब अपने सदस्यों के बीच आत्म-देखभाल और व्यक्तिगत सौंदर्य को बढ़ावा देने के लिए ऐसे और अधिक कार्यक्रम आयोजित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

जीवन में सफलता के लिए लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करना जरूरीः गुलशन कुमार

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 17      सितंबर :

डीएवी गर्ल्स कॉलेज के वाणिज्य विभाग और महिंद्रा ग्रुप ऑफ एजुकेशन के संयुक्त तत्वावधान में प्रतियोगितागी परीक्षाओं में सफल कैसे हो विषय पर एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया। जिसमें ब्रांच मैनेजर गुलशन कुमार मुख्य वक्ता रहे। कॉलेज प्रिंसिपल डॉ मीनू जैन ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम वाणिज्य विभाग अध्यक्ष डॉ सुरिंद्र कौर की देखरेख में हुआ।
गुलशन कुमार ने कहा कि जीवन में सफल होने के लिए लक्ष्य का होना बेहद जरूरी है। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे अपना लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने के लिए मेहनत करें। उन्होंने स्टाफ सेलेक्शन कमिशन व बैकिंग क्षेत्र में करियर की संभावनाओं के बारे में विस्तार से चर्चा की। साथ ही उन्होंने कहा कि बैकिंग क्षेत्र में करियर बनाने के लिए जो सिलेब्स दिया गया है, वह फिक्स है। उन्होंने कहा कि कई बार विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने के लिए जी तोड मेहनत करते हैं, बावजुद इसके सफल नहीं हो पाते। इसका मुख्य कारण नियमित रूप से पढाई न करना, परीक्षा के दौरान स्पीड व शुद्धता के साथ प्रश्नों को हल न कर पाना पाया गया है।
डॉ मीनू जैन ने कहा कि युवाओं में जोश की कमी नहीं है। बशर्ते उसका सही फायदा उठाया जाए। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे पूरी लगन व मेहनत के साथ निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करें। कार्यक्रम के सफल में विभाग की प्राध्यापिका निशी ग्रोवर, विवेक नरूला, रितिका भोला, डॉ मोनिका शर्मा, पूजा सिंदवानी, डॉ शिखा ने सहयोग दिया।

एसडी कॉलेज में वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित

चंडीगढ़ सीनियर सिटीजंस एसोसिएशन के सहयोग से एसडी कॉलेज में वाद विवाद प्रतियोगिता आयोजित
अनन्या पुरी और धैर्य सूद की टीम ने प्रथम पुरस्कार जीता, अर्पित दुबे और पूर्वांश राठौर की टीम रही दूसरे स्थान पर

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  17 सितंबर:

सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज के पोस्ट ग्रेजुएट इंग्लिश विभाग की डिबेटिंग सोसाइटी की ओर से मंगलवार को चंडीगढ़ सीनियर सिटीजंस एसोसिएशन के सहयोग से ‘सोशल मीडिया का प्रभाव वरिष्ठ नागरिकों के साथ पारंपरिक सामाजिक संबंधों को कमजोर करता है’ विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य अंतर-पीढ़ी संचार के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना था। इस प्रतियोगिता के प्रति उत्साह दिखाते हुए कई टीमों ने भाग लेने के लिए पंजीकरण कराया।
कार्यक्रम की शुरुआत इंग्लिश विभाग की प्रमुख पूजा सरीन के स्वागत भाषण से हुई। जीजीडीएसडी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा इस अवसर पर मौजूद थे तथा उन्होंने ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन के लिए इंग्लिश विभाग की सराहना की, जो न केवल छात्रों के पब्लिक स्पीकिंग और क्रिटिकल थिंकिंग स्किल्स को निखारते हैं, बल्कि उन्हें आधुनिक डिजिटल युग में वरिष्ठ नागरिकों के सामने आने वाले मुद्दों के प्रति संवेदनशील भी बनाते हैं। डॉ. अजय शर्मा ने मुख्य अतिथि चंडीगढ़ सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष अग्रवाल, डॉ. जसविंदर कौर भाटिया और विनय गोयल तथा निर्णायक मंडल को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया।
कठोर चयन प्रक्रिया के बाद प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए केवल नौ टीमों का चयन किया गया, जो आयोजकों द्वारा निर्धारित उच्च मानकों को दर्शाता है। प्रतिभागियों को अंग्रेजी, हिंदी या पंजाबी में अपने विचार व्यक्त करने की आजादी दी गई, जिससे चुने हुए विषय पर विविध और समावेशी चर्चा हो सके। इस वाद-विवाद प्रतियोगिता का निर्णय एक प्रतिष्ठित पैनल द्वारा किया गया, जिसमें गवर्नमेंट कॉलेज, चंडीगढ़ की सेवानिवृत हिंदी की प्रोफेसर डॉ. जसविंदर कौर भाटिया, एसडी कॉलेज के हिंदी विभाग की अध्यक्ष  डॉ. प्रतिभा कौशिक, डॉ. अर्चना वर्मा सिंह और अंग्रेजी विभाग की गगनप्रीत वालिया शामिल थीं, जिन्होंने टीमों के तर्क, स्पष्टता और प्रस्तुति के आधार पर उनका सावधानीपूर्वक मूल्यांकन किया। इस कार्यक्रम का संयोजन डॉ. पूर्वा त्रिखा और प्रणव कपिल ने किया  तथा नितिका गर्ग ने स्टेज सचिव के रूप में कार्य किया। कॉलेज का मिनी ऑडिटोरियम खचाखच भरा हुआ था, जिसमें लगभग 150 छात्र प्रतियोगिता की इस दिलचस्प बहस को सुनने के लिए उत्सुक थे।
अनन्या पुरी और धैर्य सूद की टीम ने सर्वश्रेष्ठ टीम का प्रथम पुरस्कार जीता, जबकि अर्पित दुबे और पूर्वांश राठौर दूसरे स्थान पर तथा हिमांगी पंत और भूमिका गंगी की टीम तीसरे स्थान पर रही। व्यक्तिगत वर्ग में पूर्वांश राठौर को प्रथम स्थान मिला, जबकि धैर्य सूद को दूसरा स्थान मिला। प्रतियोगिता में उनके प्रभावशाली योगदान के लिए हिमांगी पंत और कंवल कौर हंजरा को संयुक्त रूप से तीसरा पुरस्कार दिया गया। एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बृज सपरा ने धन्यवाद ज्ञापन दिया तथा कार्यक्रम को सफल बनाने में शामिल सभी लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम ने जीजीडीएसडी कॉलेज और चंडीगढ़ सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के बीच सफल सहयोग को चिह्नित किया, जो सामाजिक मामलों पर संवाद को बढ़ावा देने के लिए संस्थान की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।

अध्यापक रजनीश कुमार गुलियानी का सम्मान

लायंस क्लब होशियारपुर प्रिंस द्वारा अध्यापक रजनीश कुमार गुलियानी का सम्मान 

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 14 सितंबर :

लायंस क्लब होशियारपुर प्रिंस के लायन सदस्यों ने रीजन चेयरमैन लायन रणजीत सिंह राणा की अध्यक्षता में एक भव्य अध्यापक सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस विशेष समारोह का उद्देश्य शिक्षकों के योगदान को मान्यता देना और समाज में उनके महत्वपूर्ण योगदान को सराहना प्रदान करना था। समारोह के दौरान, अध्यापक रजनीश कुमार गुलियानी जिला कोऑर्डिनेटर , लेक्चरर  नीरज धीमान सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ढोलबाहा, अध्यापिका पूनम राजपूत सरकारी एलीमेंट्री स्कूल बस्सी मुद्दा को उनके शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया।समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल उपस्थित रहीं, जिन्होंने शिक्षकों के महत्व पर जोर दिया और शिक्षा के क्षेत्र में उनके प्रयासों की सराहना की। उनके साथ, जिला शिक्षा अधिकारी (सेकेंडरी शिक्षा) ललित अरोड़ा, उप जिला शिक्षा अधिकारी (सेकेंडरी शिक्षा) धीरज विशिष्ट, उप जिला शिक्षा अधिकारी (एलीमेंट्री) सुखविंदर सिंह, प्रिंसिपल शैलेंद्र ठाकुर और प्रिंसिपल त्रिलोचन सिंह ने भी समारोह में भाग लिया और अध्यापकों को सम्मानित किया।इस अवसर पर, सभी अध्यापकों की शिक्षा के प्रति समर्पण और उनकी जिम्मेदारियों को सराहते हुए वक्ताओं ने कहा कि शिक्षक समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं। इस तरह के आयोजन न केवल शिक्षकों के मनोबल को बढ़ाते हैं, बल्कि शिक्षा के प्रति जागरूकता भी बढ़ाते हैं।

सीफोर स्कूल रैंकिंग 2024 में संजय सरदाना हुए सम्मानित

सीफोर स्कूल रैंकिंग 2024 में मानव मंगल को मोहाली में मिला पहला स्थान, संजय सरदाना हुए सम्मानित

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़,  13 सितंबर:

देश की प्रमुख शोध एजेंसी सीफोर द्वारा 2024-25 शैक्षणिक वर्ष के लिए मानव मंगल स्मार्ट स्कूल, मोहाली को पंजाब के शीर्ष 3  को-एड डे स्कूल्स में से एक चुना है। मोहाली में मानव मंगल स्मार्ट स्कूल जहां पहले स्थान पर रहा है, वहीं पंजाब में तीसरे और देश भर में 59 वें स्थान पर रहा है। नई दिल्ली में आयोजित एक समारोह में सीफोर की ओर से मानव मंगल ग्रुप ऑफ स्कूल्स के डॉयरेक्टर संजय सरदाना को इस उपलब्धि के लिए सम्मानित किया गया। संजय सरदाना ने कहा कि यह मानव मंगल के लिए गर्व की बात है कि वह मोहाली में पहला स्थान हासिल करने में सफल रहा है।
इससे पहले मानव मंगल स्मार्ट स्कूल में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित एक समारोह में संजय सरदाना को ” ग्रेटेस्ट टीचर” अवार्ड से सम्मानित किया गया था। सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब, बठिंडा के वाइस चांसलर और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड स्टडी, शिमला के डॉयरेक्टर आचार्य (प्रो.) राघवेंद्र पी तिवारी और एमिटी यूनिवर्सिटी, मोहाली के वाइस चांसलर और सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ पंजाब, बठिंडा के पूर्व वाइस चांसलर प्रो.आरके कोहली ने उन्हें इस अवार्ड से सम्मानित किया था। यह अवार्ड उन्हें डॉ. जीसी मिश्रा मेमोरियल एजुकेशन एवं चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से दिया गया था।
इसके अलावा हाल ही में एजुकेशन टुडे की ओर से किए गए सर्वे में पंजाब में पहला स्थान हासिल करने पर मानव मंगल स्मार्ट स्कूल को नई दिल्ली में सम्मान मिला था। एजुकेशन टुडे की ओर से देश भर के 1120 स्कूलों के किए गए सर्वे में मानव मंगल स्मार्ट स्कूल ने यह उपलब्धि हासिल की है। यह सम्मान भी संजय सरदाना ने हासिल किया। सर्वेक्षण, जूरी इनपुट और अभिभावकों की प्रतिक्रिया के संयुक्त विश्लेषण के आधार पर स्कूलों को रैंकिंग दी गई और अभिभावकों की प्रतिक्रिया के आधार पर स्कूलों को विभिन्न श्रेणियों में रैंकिंग और पुरस्कार दिया गया।
गौरतलब है कि सेंटर फॉर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सीफोर) रैंकिंग भारतीय शिक्षा क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित बेंचमार्क है, जो स्कूल के प्रदर्शन का एक आधिकारिक मूल्यांकन प्रदान करता है। ये रैंकिंग एक व्यापक मूल्यांकन प्रक्रिया पर आधारित हैं, जिसमें शैक्षणिक उत्कृष्टता, बुनियादी ढाँचा, संकाय गुणवत्ता और छात्र विकास जैसे विभिन्न पैरामीटर शामिल हैं। कई शहरों में हजारों स्कूलों का मूल्यांकन करने के साथ सीफोर  की रैंकिंग माता-पिता, शिक्षकों और हितधारकों के लिए समग्र शिक्षा में उत्कृष्टता प्राप्त करने वाले अनुकरणीय संस्थानों की पहचान करने में एक विश्वसनीय मार्गदर्शक के रूप में काम करती है। इससे पहले मानव मंगल ग्रुप ऑफ स्कूल्स को प्रतिष्ठित इमरजिंग ब्रांड ऑफ एजुकेशन इंडस्ट्री सम्मानित किया जा चुका है। यह अवार्ड दुबई में आयोजित समरोह में दिया गया था। मानव मंगल ग्रुप की स्थापना 1968 में हुई थी। अब मानव मंगल ग्रुप के चंडीगढ़, मोहाली, पंचकूला व जीरकपुर में कुल 6 स्कूल हैं जहां 11 हजार से अधिक छात्र पढ़ते हैं  और इन स्कूलों में करीब 500 शिक्षक नियुक्त हैं।

एमसीएम कॉलेज में कविता लेखन कार्यशाला और कवि सम्मेलन का आयोजन

विज, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 13      सितंबर :

मेहर चंद महाजन डीएवी महिला महाविद्यालय, चंडीगढ़ के स्नातकोत्तर हिंदी विभाग ने संवाद साहित्य मंच, चंडीगढ़ के सहयोग से हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में कविता लेखन कार्यशाला और कवि सम्मेलन का आयोजन किया। कविता लेखन कार्यशाला का संचालन संवाद साहित्य मंच के अध्यक्ष श्री प्रेम विज, संवाद साहित्य मंच के उपाध्यक्ष डॉ. विनोद शर्मा और अखिल भारतीय कवि परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष, डॉ. अनीश गर्ग सरीखे राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत कवियों द्वारा किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए प्रेम विज ने कहा कि कविता वह संवेदना है जो एक दिल से दूसरे दिल को छू जाती है, यह जीवन भर हमारे साथ रहती है। उन्होंने कविता के विभिन्न दृष्टिकोणों पर प्रकाश डालते हुए कविता के विभिन्न रूपों पर भी चर्चा की। डॉ. विनोद शर्मा ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि कविता का वितान व्यापक है, उन्होंने प्रतिभागियों को कविता के विभिन्न रूपों से भी अवगत कराया। कविता के लिए मौलिक भावों के सृजन पर विचार व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि कविता के सृजन के लिए विचारों को पोषित करने की आवश्यकता है । डॉ. अनीश गर्ग ने कहा कि कविता मानव मन के भीतर से जन्म लेती है, उन्होंने यह भी कहा कि कविता विचारों, कल्पनाओं को चित्रित करने का विस्तृत कैनवास होने के साथ साथ मानवीय संवेदनाओं की अभिव्यक्ति का एक सशक्त माध्यम है।  इस अवसर पर आयोजित कवि सम्मेलन काव्य प्रेमियों के लिए एक उपहार था, जिसमें प्रसिद्ध कवियों ने जीवन के विभिन्न रंगों को दर्शाते हुए प्रेम, आशा, मानव अस्तित्व, रिश्ते, दिव्यता और सामाजिक मुद्दों को व्यक्त करते हुए अपने शब्दों से जादू बिखेरा। सम्मेलन के दौरान अपनी रचनाएँ प्रस्तुत करने वाले अन्य कविगणों में डॉ निशा भार्गव, प्रेम विज, डॉ. विनोद कुमार, डॉ. अनीश गर्ग,  डॉ. नीरू मित्तल, डॉ. प्रज्ञा शारदा,  विमला गुगलानी, यश कंसल, अशोक नादिर, दीपक शर्मा चनारथल, गुरदर्शन सिंह मावी, डॉ. मृदुला शर्मा, डॉ. जैसमीन आनंद, डॉ. अमरदीप कौर, डॉ. सीमा कंवर, डॉ. सुनैना जैन, सुश्री आँचल मेहता, डॉ. अनुभूति शर्मा, डॉ. सुनीता कुमारी और डॉ. दीपशिखा शर्मा शामिल थे ।

स. सी. से. स. हाकूवाला जिला श्री मुक्तसर साहिब में हिंदी दिवस मनाया गया 

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल हाकूवाला जिला श्री मुक्तसर साहिब में हिंदी दिवस मनाया गया 

जसविंदर पाल शर्मा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, श्री मुक्तसर साहिब,  13      सितंबर :

हिंदी दिवस के अवसर पर आज 14 सितंबर को सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल हाकूवाला श्री मुक्तसर साहिब में प्रिंसिपल रेनू बाला जी के नेतृत्व में हिंदी दिवस मनाया गया। 

इस समय प्रातःकालीन सभा में हिन्दी अध्यापिका श्रीमती रूपिंदर रानी ने विद्यार्थियों को हिन्दी दिवस के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हिंदी हमारी राज्य भाषा है और यह दुनिया में तीसरी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है| 

हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी शिक्षक श्री सतपाल सिंह एवं मैडम रूपिंदर रानी ने विद्यालय में हिंदी दिवस से संबंधित एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया |जिसमें विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किये गये। 

इस अवसर पर प्रिंसिपल मैडम रेनू बाला ने विद्यार्थियों को हिंदी दिवस के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 14 सितंबर को हमारी हिंदी भाषा को राज्य भाषा का दर्जा दिया गया था। हमें अपनी हिन्दी भाषा का सम्मान करना चाहिए और इसके प्रचार-प्रसार के लिए यथासंभव प्रयास करना चाहिए।