1 जनवरी 2022 से 15 से 18 वर्ष के बच्चों को पोर्टल पर करवाना होगा अपना रजिस्ट्रेशन

हरियाणा की खट्टर सरकार ने कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर फिलहाल कोई नया प्रतिबंध लगाने से इनकार कर दिया है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंत्रालय में कोरोना संक्रमण को लेकर मंत्री और अफसरों के साथ बैठक की. मुख्यमंत्री ने साफ कर दिया कि प्रदेश में फिलहाल कोई प्रतिबंध नहीं लगाया जाएगा। इससे पहले जो रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाया गया है, वह यथावत जारी रहेगा। रात में 11:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक का कर्फ्यू रहेगा। प्रदेश में आर्थिक गतिविधियां सामान्य तौर पर संचालित रहेंगी, जो कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं वह पहले की तरह ही चलते रहेंगे। किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में भीड़ न छूटे, इसके लिए प्रयास किए जाएंगे।

‘पुरनूर’ कोरल, पंचकूला, 31 दिसंबर:

  • स्कूली बच्चे अपने आई कार्ड से भी करवा सकेंगे कोविड टीकाकरण

उपायुक्त महावीर कौशिक की अध्यक्षता में कोविड-19 के बढ़ते हुये मामलों को लेकर लघु सचिवालय के सभागार में संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई।
इस अवसर पर नगराधीश सिमरनजीत कौर, स्वास्थ्य विभाग की डिप्टी सीएमओ और कोविड-19 इम्यूनाईजेशन की नोडल अधिकारी मीनू सासन भी उपस्थित थे।
बैठक में 15 से 18 वर्ष के बच्चों के टीकाकरण की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में बताया गया कि 15 से 18 साल के बच्चों को केवल कोवैक्सिन की डोज दी जायेगी। जिले की सभी सीएचसी और पीएचसी पर बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा। कमांड अस्पताल पर टीकाकरण की यह सुविधा सिर्फ सैनिक व उनके परिजनों के लिये ही उपलब्ध रहेगी।
उन्होंने बताया कि 1 जनवरी से 15 से 18 वर्ष के बच्चों को पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के लिये आधार कार्ड आवश्यक होगा। स्कूली बच्चे अपना आई कार्ड दिखाकर भी कोविड-19 का टीकाकरण करवा सकेंगे। 3 जनवरी से पंजीकृत बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जिला में 15 से 18 वर्ष के लगभग 40 हजार बच्चे हैं, जिनको कोविड संकम्रण से बचाने के लिये रजिस्ट्रेशन के आधार पर कोवैक्सिन की डोज लगाई जायेगी।
उपायुक्त ने बैठक में उपस्थित सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों से अपील की कि वे जिलावासियों को कोविड टीकाकरण के लिये प्रोत्साहित करें ताकि आने वाली संभावित कोविड की तीसरी लहर से लोगों को सुरक्षित रखा जा सके और पंचकूला जिला शत प्रतिशत टीकाकरण की सूची में शामिल हो सके।  उन्होंने जिलावासियों से भी अपील की कि वे 15 से 18 वर्ष के अपने युवा बच्चों का टीकाकरण करवाये और कोविड के विरूद्ध इस लड़ाई में जिला प्रशासन का सहयोग करें।
बैठक में पुलिस, आर्मी, स्वास्थ्य, शिक्षा, राजस्व, नगर निगम, बीडीपीओ पिंजौर व बरवाला, नवीन व नवीनीकरण उर्जा विभाग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण और अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

राजकीय महाविद्यालय कालका में ‘मनोविज्ञान में रोजगार की संभावनाएं’ विषय पर व्याख्यान का किया आयोजन

पंचकूला, 22 दिसंबर:

राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या श्रीमती प्रोमिला मलिक के कुशल नेतृत्व में ‘मनोविज्ञान में रोजगार की संभावनाएं’ विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया।

प्रस्तुत व्याख्यान मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष वरिष्ठ प्रो. राकेश गोयल और प्लेसमेंट सेल की प्रभारी श्रीमती सुनीता चैहान के मार्गदर्शन और दिशानिर्देशन में किया गया।
मुख्य वक्ता श्रुति शोरी ने विद्यार्थियों को मनोविज्ञान के क्षेत्र में व्यवसाय करने के विभिन्न अवसरों की विस्तृत जानकारी दी। श्रुति शोरी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मनोविज्ञान, मानव मन और व्यवहार का अध्ययन है, जो मस्तिश्क के अंदर के कई सवालों का पता लगाने का अवसर देता है। एक छात्र मनोविज्ञान की डिग्री के दौरान हैल्थ, क्लिनिकल, शैक्षिक, रिसर्च, व्यवसायिक, काउंसलिंग, न्यूरो, खेल और व्यायाम तथा फारेंसिक जैसे मनोविज्ञान के विशिष्ट क्षेत्रों में विशेषज्ञता का चयन कर सकता है। मनोविज्ञान स्नातकों के लिए मीडिया में विविध केरियर है। मनोविज्ञान की डिग्री के साथ हयूमन रिसोर्स और कम्यूनिकेशन करियर भी एक अच्छा विकल्प है। प्रस्तुत कार्यक्रम को सफल बनाने में सुश्री नवनीत नेंसी का भी योगदान रहा।

– सुपर-100 केन्द्र खोलने का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों के बच्चों को उच्च शिक्षा के साथ-साथ अच्छी कोचिंग देकर उनकी प्रतिभा को निखारना है-कंवर पाल

  • हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले प्रदेश के 30 बच्चों को किया सम्मानित
  • हरियाणा के करनाल तथा हिसार में भी सुपर-100 के तहत केन्द्र जल्द खोले जाएंगे-शिक्षा मंत्री

पंचकूला, 18 दिसंबर:

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि सुपर-100 के तहत जेईई व नीट जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पंचकूला और रेवाड़ी में स्थापित किए गए कोचिंग केन्द्रों की भांति करनाल तथा हिसार में भी यह केन्द्र जल्द खोले जाएंगे।

शिक्षा मंत्री आज पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित इन्द्रधनुष आॅडिटोरियम में हरियाणा शिक्षा विभाग की ओर से सुपर-100 के तहत ‘नीट परीक्षा’ पास करने वाले उम्मीदवारों के अभिनंदन तथा शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित विंटर एडवेंचर फेस्टिवल-2021-22 के समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इससे पूर्व शिक्षा मंत्री ने विभाग द्वारा आयोजित विभिन्न एडवेंचर खेल गतिविधियों पर आधारित प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर शिक्षा मंत्री ने नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले प्रदेश के 30 बच्चों तथा विंटर एडवेंचर फेस्टिवल-2021-22 में भाग लेने वाले सभी जिलों के विद्यार्थियों को सम्मानित किया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार विद्यार्थियों को गुणवत्तापूरक शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ उनके सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसके लिए अनेक साहसिक व रोमांचक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जिसमें राज्य स्तरीय विंटर एडवेंचर फैस्टिवल, पर्वतारोहण, समुद्र तटीय शैक्षणिक भ्रमण, समर व विंटर एडवैंचर कैंप, सतपुड़ा के जंगलों में साहसिक शिविर शामिल हैं।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि हरियाणा के बच्चों के अच्छे परिणामों को देखते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने करनाल तथा हिसार में भी सुपर-100 कार्यक्रम के तहत कोचिंग केन्द्र खोलने का निर्णय लिया है। उन्होंने नीट परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों को बधाई तथा शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि विंटर एडवेंचर फेस्टिवल-2021-22 आयोजित करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य बन गया है।

शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह खुशी और गौरव की बात है कि सुपर-100 के बच्चों ने परीक्षा उत्तीर्ण कर अच्छे रेंक हासिल किए हैं। उन्होंने सुपर-100 के संचालक नवीन मिश्रा का धन्यवाद करते हुए कहा कि उन्हीं के परिश्रम और कड़ी मेहनत से यह संभव हो पाया है कि सरकार द्वारा इस प्रकार की पहल करते हुए सरकारी स्कूलों के बच्चों को उच्च शिक्षा देने के साथ-साथ उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि नवीन मिश्रा ने पहल करते हुए 18 बच्चों का बैच शुरू किया था जिसमें से 15 बच्चों का आईआईटी में चयन हुआ। उन्हीं से प्रेरणा लेते हुए मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने हरियाणा के बच्चों के लिए यह योजना शुरू की और बच्चों ने भी अपनी कड़ी मेहनत और लग्न से अच्छे परिणाम लाकर हमारा हौसला बढाया है। इस वर्ष सुपर-100 के तहत कोचिंग प्राप्त करने वाले प्रदेश के 62 बच्चों ने परीक्षा पास की जिसमें से 24 बच्चे एमबीबीएस में एडमिशन लेंगे जबकि 28 बच्चे आईआईटी में अपना दाखिला लेकर हरियाणा का गौरव बढाएंगे।

उन्होंने कहा कि सुपर-100 केन्द्र खोलने का मुख्य उद्देश्य यही है कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों के बच्चों को उच्च शिक्षा के साथ-साथ अच्छी कोचिंग देकर उनके स्तर को उपर उठाना है ताकि वे देश व समाज की सेवा कर सकें। उन्होंने कहा कि बच्चों की छुपी प्रतिभा को यदि निखारा न जाए तो उसका नुकसान बच्चों नहीं अपितु देश व प्रदेश को उठाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि अधिक विकसित देशों के आगे होने का यही कारण है कि वे अपने बच्चों को अपनी इच्छानुसार काम करने व आगे बढने का मौका प्रदान करते हैं।
श्री कंवर पाल ने कहा कि देश को सही मायनों में नंबर एक तभी बनाया जा सकता है जब सही व्यक्ति को सही काम दिया जाये। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। कमी सिर्फ उन्हें सही अवसर प्रदान करने की है।

उन्होंने कहा कि अपने जीवन में साहस पूर्ण कार्य करने की इच्छा सबकी होती पर सबको समान अवसर प्राप्त नहीं होती और ऐसे बच्चों को अवसर प्रदान करने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा पहल करते हुए विंटर एडवेंचर कैंप-2021-22 का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि ऐसे शिविर आयोजित करने से बच्चों में लीडरशिप की भावना पैदा होती है तथा एक-दूसरे को जानने का अवसर भी मिलता है। उन्होंने कहा कि वे बच्चे बहुत सौभाग्यशाली है कि उन्हें इस तरह के शिविर में भाग लेने का अवसर मिला।

इस अवसर पर हरियाणा शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री महावीर सिंह ने कहा कि बच्चों की शारिरिक और मानसिक क्षमताओं के साथ-साथ बौद्धिक और सामाजिक क्षमताओं का विकास करना भी आवश्यक हैं। प्रदेश सरकार द्वारा इस दिशा में निरंतर प्रयास करते हुए बच्चों का आध्यात्मिक विकास भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति को धरातल पर लाने के प्रयास शुरू कर दिये गए हैं।

कार्यक्रम में सुपर-100 के तहत परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली जींद निवासी बीडीएस की विद्यार्थी आरती, किरन, सुमेधा शर्मा के पिता डिंपल कुमार शर्मा, नीट की परीक्षा उत्तीण करने वाले दीपक तथा विंटर एडवेंचर फैस्टिवल में भाग लेने वाले हर्ष ने भी अपने अनुभव सांझा किए।

इस अवसर पर हरियाणा मौलिक शिक्षा विभाग के निदेशक डाॅ. अंशज सिंह, हरियाणा माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक श्री जे गणेशन, हरियाणा माध्यमिक शिक्षा अतिरिक्त निदेशक संवर्तक सिंह, सुपर-100 के संचालक नवीन मिश्रा, एडवेंचर क्लब एससी चैधरी, हरियाणा राज्य के कार्यक्रम अधिकारी राम कुमार, एसीई टयूटोरियल, ऐलन करियर इंस्टिटियूट, डाॅक्टर जेईई क्लासेज़ के प्रतिनिधि तथा काफी संख्या में सुपर-100 के विद्यार्थी तथा विंटर एडवेंचर फैस्टिवल-2021-22 के प्रतिभागी बच्चे व अध्यापक भी उपस्थित थे।

राजकीय महाविद्यालय कालका मेंएक दिवसीय उद्यमिता विकास कार्यशाला का किया आयोजन

पंचकूला, 18 दिसंबर:

राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या श्रीमती प्रोमिला मलिक के मार्गदर्शन में उद्यमिता विकास क्लब की ओर से एक दिवसीय  उद्यमिता विकास कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर प्राचार्या श्रीमती प्रोमिला मलिक ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी भाग लेना चाहिए जिससे हमारे व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास हो। उद्यमिता विकास क्लब की स्थापना का लक्ष्य युवाओं को उस कौशल से लैस करना है जिससे वे भविष्य में नौकरी तलाशने की बजाय रोजगार सृजन का काम कर सकें।  
प्राचार्या प्रोमिला मलिक ने कहा कि विद्यार्थियो को कार्यशाला में भाग लेकर उद्यमिता उद्यमिता विकास के मुख्य गुर सीखने चाहिए। प्रस्तुत कार्यक्रम में  श्रीमती तनुश्री चन्द्रा मुख्य उपदेशक रही। कार्यशाला में विद्यार्थियों में मौजूद उद्यमिता गुणों की पहचान के लिए भी गतिविधियां करवाई गई।
कार्यशाला में वाणिज्य विभाग की अध्यक्ष डाॅ वीरेन्द्र अटवाल, उद्यमिता विकास क्लब के अध्यक्ष श्री सुरेश कुमार, सदस्य श्रीमती नीतू चैधरी, डाॅ. राजीव, श्रीमती सरिता, श्रीमती अंजना, श्रीमती शीतल मंगला, प्रो. डाॅ. बिंदु उपस्थित थे।

Government PG College organises Orientation Program ‘Diksha’

Our motto is to create good citizens: Dr. Archana Mishra

Panchkula, December 6:

The college administration is dedicated to the success of all of the students. We develop the sense of responsibility to make students better citizens.Principal Dr. Archana Mishra expressed these words while bestowing wishes for the new students during orientation programme, Diksha for newly admitted students in Govt PG College, Sector-1, Panchkula.

Dr. Surupinder Kaur Mahal, over all incharge and anchor of the program, informed all the students about the college’s customs and policies. Dr. Jainarayan, Incharge Discipline from provided information on the Anti-Ragging Act, he also told about Dos and don’ts of the college campus.
Prof. Vandita Sharma,Dr. Renu Rishi,Dr. Sajjan Singh, Dr.Vineeta Gupta,Prof. Advitya Khurana,Prof. BG Kapur,Prof. Naveen Jangra,Dr. Jitender Arya, Dr. Chitra Singh,Dr. Rakesh Pathak, Dr. Parvesh, Dr. Yamini discussed the college’s various cultural – sports activities, tutorials, NCC, NSS, Youth Red Cross, scholarship schemes, career guidance,bus pass, legal literacy, and women cell etc. All the incharges of various Cells had a thorough discussion with the students.

DIKSHA was formed in the college with the goal of familiarising newly admitted students with the college’s various activities and making them aware of the disciplinary guidelines in Keeping COVID precautions in mind, this year Diksha was organised online for the students . All the staff members were present during the program.

नमन संगर ने कोलाज मेकिंग प्रतियोगित में हांसिल किया पहला स्थान

पंजाब यूनिवर्सिटी जोनल यूथ एंड हेरिटेज फेस्टिवल 2021 

जीजीडीएसडी कालेज चंडीगढ़ की छात्राओं ने किया उम्दा प्रदर्शन 

चंडीगढ़, 2 दिसंबर

गोस्वामी गणेश दत्ता सनातन धर्म कॉलेज, सेक्टर 32, चंडीगढ़ ने यहां सेक्टर 46 स्थित गवर्नमेंट पोस्ट ग्रेजुएट कालेज परिसर में संपन हुए ‘पंजाब यूनिवर्सिटी जोनल यूथ एंड हेरिटेज फेस्टिवल 2021’ में लगातार सातवें वर्ष भी ओवरऑल ट्रॉफी जीत कर अपना दबदबा बनाये रखा। कॉलेज की छात्राओं और छात्रों ने जोनल यूथ एंड हेरिटेज फेस्टिवल में असाधारण प्रतिभा और रचनात्मक कौशल का प्रदर्शन किया। इस दौरान करवाई गई विभिन प्रतियोगिताओं में कालेज की बीकॉम (फाइनल वर्ष) की छात्रा नमन संगर और बीकॉम (पहला वर्ष) की छात्रा अनन्य पूरी ने कोलाज मेकिंग प्रतियोगिता में पहला स्थान हांसिल किया। इसके इलावा छात्रों ने प्रश्नोत्तरी में प्रथम पुरस्कार, कविता लेखन में प्रथम पुरस्कार, अंग्रेजी हस्तलेखन में द्वितीय पुरस्कार, विरासत प्रश्नोत्तरी में द्वितीय पुरस्कार, वाद-विवाद, भाषण, पंजाबी और हिंदी हस्तलेखन प्रतियोगिता में तीसरा पुरस्कार प्राप्त करके अकादमिक कौशल का प्रदर्शन किया। कालेज के प्राचार्य डॉ अजय शर्मा ने प्रतिभागियों द्वारा इस ‘पंजाब यूनिवर्सिटी जोनल यूथ एंड हेरिटेज फेस्टिवल 2021’ प्रदर्शित अनुकरणीय प्रदर्शन की बधाई देते हुए कहा कि यह कॉलेज के उद्देश्य को दर्शाता है, जो छात्रों के समग्र विकास को बढ़ावा देना है। डॉ अजय शर्मा ने इस फेस्टिवल को लेकर बहुत कम समय के अंतराल पर छात्रों को इस प्रतियोगिता के लिए तैयार करने के लिए अपने स्टाफ टीम के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने सांस्कृतिक और पाठ्येतर गतिविधियों के महत्व पर भी जोर दिया और जोनल यूथ एंड हेरिटेज फेस्टिवल में भाग लेने वाले विजेताओं का मनोबल बढ़ाया।  

पंचकुला कॉलेज के छात्र रेड क्रॉस से दो दिवसीय सेमिनार में जुड़े

जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग ने किया आयोजन ,युवाओं संबंधित विषयों पर हुई चर्चा

पंचकूला-26-11:

सेक्टर 3 के ताऊ देवी लाल स्टेडियम में जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम ने दो दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया।सेमिनार में स्वच्छ्ता ,पर्यावरण सुरक्षा ,महिला सशक्तिकरण एवं नशे के दुष्प्रभावों आदि विषयों पर चर्चा हुई।सेमिनार में ,सेक्टर 1 कॉलेज से यूथ रेड क्रॉस प्रभारी डॉक्टर राकेश पाठक सेमिनार से जुड़े। उन्होंने छात्रों को इन विषय के बारे में जानकारी दी। उन्होंने स्वच्छता के विषय को लेकर छात्रों को शपथ दिलाई। उन्होंने कहा , स्वच्छ्ता सबसे ऊपर है । देवता भी वही वास करते है और जहाँ स्वच्छता होती हैं।हमें अपने जीवन मे स्वच्छ्ता को महत्व देना चाहिए जितना हम बाकी चीजों को देते है।आज के विषय में,स्वच्छ्ता एक असाधारण बात बन गई है। हमें सभी को चाहिए कि हम अपने देश की स्वच्छ्ता का ध्यान स्वयं रखें और समाज को भी जागरूक करें।

सेमिनार में ,सेक्टर 1 कॉलेज से डॉक्टर रिचा सेठिया ने पर्यावरण और प्रोफेसर चित्रा ने महिला सशक्तिकरण विषयों पर छात्रों के साथ चर्चा की एवं इन विषयों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

सेमिनार का आयोजन जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी अमरजीत सिंह और सहायक अधिकारी सुरेखा ने किया। सेमिनार में ,सेक्टर 1 कॉलेज और पंचकुला ग्रामीण क्षेत्रों से काफी छात्रों ने प्रतिभाग किया एवं सामाजिक विषयों पर जानकारी प्राप्त की।

नगर निगम चुनाव में हिमाचल महासभा प्रत्येक हिमाचली उम्मीदवारों का पूर्ण समर्थन करेगी बैडमिन्टन टूर्नामैंट का आयोजन भी करवाया जाएगा

चण्डीगढ़ :

मुनि जी मन्दिर, सैक्टर 23 में हिमाचल महासभा की एक बैठक सभा के अध्यक्ष पृथ्वी सिंह चन्दरानी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। संस्था के महासचिव रमेश सहोड़ ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि हिमाचल महासभा चण्डीगढ़ में बड़ी संख्या में रह रहे हिमाचली समुदाय के हितों को देखते हुए आने वाले नगर निगम चुनावों में प्रत्येक राष्ट्रीय और क्षेत्रीय पार्टियों द्वारा हिमाचली पृष्ठभूमि से जुड़े उम्मीदवारों का पूर्ण समर्थन देगी। पृथ्वी सिंह चन्दरानी के कहा कि हालांकि सभा एक गैर राजनीतिक संस्था है, परन्तु दलगत राजनीति से ऊपर उठकर संस्था हिमाचली भाईचारे के लिए चुनावों में कार्य करेगी।उन्होंने ये भी बताया कि महासभा के बैनर तले चण्डीगढ़ में एक बैडमिन्टन टूर्नामैंट का आयोजन भी किया जाएगा जिससे समाज में खासकर युवा वर्ग जो नशे के गर्त में गिरकर अपना भविष्य बिगाड़ रहा है वह व्यक्तिगत स्वास्थ्य और खेलों के प्रति जागरूक हो। उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट में भाग लेने के इच्छुक 9988250455, 9872989284 पर संपर्क कर सकते हैं। टूर्नामेंट की तिथियां जल्द घोषित की जाएंगी।

श्री श्याम प्रभु खाटू वाले का जन्म महोत्सव 14 नवंबर को सैक्टर 32 में

 चण्डीगढ़

श्री खाटू श्याम प्रचार मण्डल ट्रस्ट, चण्डीगढ़ द्वारा श्री श्याम प्रभु खाटू वाले का जन्म महोत्सव 14 नवम्बर, 2021 कोदोपहर 1 बजे से रात 8 बजे तक प्राचीन श्री हनुमान मन्दिर, सैक्टर 32-ए, चण्डीगढ़ के प्रांगण में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। इस अवसर भव्य दरबार आकर्षण का केंद्र होगा। खाटू जी का अन्य शहरों से मंगवाए गए फूलों द्वारा आलौकिक सिंगार किया गया है। इस अवसर पर छप्पन भोग लगा कर का प्रसाद वितरित किया जायेगा एवं श्याम की रसोई भंडारा दोपहर 1 बजे से 3 बजे एवं सांय 8.00 बजे से रात 10 बजे तक वितरित किया जायेगा। खाटू श्याम महोसत्सव में भजन गायक कलाकार पं. रविन्द्र शास्त्री, चण्डीगढ़, महावीर अग्रवाल , दिल्ली, मुकेश मोदगिल, पिंजौर, कमल नायक, बठिंडा के साथ-साथ कन्हैया मित्तल चण्डीगढ़ ( सांय 4 बजे से 6 बजे तक) भजनों की अमृत वर्षा करंगे।

डायनासोर के साथ सेलफ़ी

चंडीगढ़ 26 अक्टूबर:

जिनके साथ फैमिली सेल्फी लेती नजर आईं और बच्चे वीडियो भी बनाते नजर आए ये डायनासोर 8-10 अलग अलग परजाति के है जोकि बच्चो के लिए ज्ञानवर्धक भी है|ये डायनासोर नजर आए सर्कस ग्राउंड सेक्टर 17 में लगे दीवाली मेले में कोरोना का कहर कम होने के बाद लोगों में डर का माहौल भी खत्म नजर आ रहा है। लोग छुट्टी का मजा उठाने के लिए घर से मार्केटों एवं टूरिस्ट स्थानों पर जमकर घूम रहे हैं। सेक्टर-17 स्थित सर्कस ग्राउंड   में लोगों की भीड़ उमड़नी शुरू हो गई है। विशाल प्रांगण में लगे देश के कुछ  पहले रोबोटिक डायनासोर में से एक को देखना बच्चों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

इस रोबोटिक डायनासोर के बारे में जानने के लिए शहर के युवा, बुजुर्ग भी इच्छुक दिखाई दिए।यह डायनासोर असली नहीं, बल्कि रोबोटिक डायनासोर हैं। डायनासोर सभी के लिए सेल्फी का केंद्र बने हुए हैं। इन डायनासोर को देखकर जहां बच्चे एक बार तो डर जाते हैं, लेकिन दूसरे ही पल उनके साथ फोटो खिचवाने के लिए उत्साहित नजर आते हैं। डायनासोर चलता हुआ कई बार बच्चों को डरा भी देता है। कोविड के बाद पहली बार शहरवासियों के लिए दिवाली मेला सेक्टर 17 के सर्कस ग्राउंड में हुआ शुरू ,इस बार लंदन ब्रिज व रोबोटिक डायनासोर हैं  मुख्य आकर्षण , चंडीगढ़ ट्रेड एक्सपो 2021 में देश भर से कामगार  व ट्रेडर्स के स्टालस पर लेटेस्ट प्रोडक्ट डिसप्ले किये गए हैं,  शाम को मौसम सुहावना होते ही लोगों की भीड़ शुरू हो गयी ,मेले के आकर्षणों  में भूत बंगला , 360 डिग्री झूला , मैजिक शो शामिल है ,जानकारी दी आयोजक  सनी सिंह ने ।

        सर्कस ग्राउंड  में आयोजित ट्रेड महोत्सव का लुत्फ उठाने के लिए सप्ताहांत को लोगों ने परिवार सहित जाकर भरपूर मनोरंजन और खरीदारी की। नौकरी-पेशा लोग भी पहुंचे। देर शाम तक लोगों को आवाजाही बनी रही। महोत्सव में लगी तरह-तरह के सामान की स्टालों पर महिलाओं ने बर्तन, क्राकरी, हैंडीक्राफ्ट,वस्त्र साज-सज्जा के अनेक सामान खरीदे। मेला एक महीना चलेगा ।