संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन में ” विश्व रोगी रक्षक दिवस”  मनाया गया

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  यमुनानगर –   19 सितंबर : 

            संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन संतपुरा यमुनानगर में ” विश्व रोगी रक्षक दिवस” के उपलक्ष में दो दिवसीय “प्राथमिक उपचार गतिविधि”  का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम संयोजिका डॉक्टर चेतना राठौर जो कि पिछले 10 वर्ष से कॉलेज प्रांगण में  प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण लेती आ रही हैं उन्होंने कार्यशाला से पहले विद्यार्थियों को  प्राथमिक उपचार के बारे में जागरूक किया।

            सर्वप्रथम  कार्यशाला में छात्राओं द्वारा प्राथमिक सहायता के विषय में चर्चा समूह चर्चा की गई तत्पश्चात छात्रा सिमरन द्वारा अन्य छात्राओं को प्राथमिक चिकित्सा पेटी  की उपयोगिता एवं उसको उपयोग करने का तरीका बताया गया एवं अन्य  छात्राएं आरती, अमनप्रीत, सीमा एंव मोनिका द्वारा चार्ट के माध्यम से विभिन्न मौसमी बीमारियों के अंतर्गत कौन सी दवा प्राथमिक चिकित्सा के रूप में ली जा सकती है एवं घरेलू नुस्खे भी अन्य  छात्राओं को बताए गए।

            कॉलेज  प्राचार्या डॉ अंजू वालिया ने  इस कार्यशाला के दौरान छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि “विश्व रोगी सुरक्षा दिवस” की स्थापना विश्व स्वास्थ्य संगठन( डब्ल्यूएचओ) द्वारा मई 2019 में की गई थी। विश्व रोगी सुरक्षा दिवस 2022 का थीम दवा सुरक्षा है जिसका नारा दवा बिना नुकसान है और यह भी बताया कि प्रत्येक वर्ष  रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान से  प्राथमिक चिकित्सा कार्यशाला का आयोजन किया जाता है इस वर्ष भी छात्राओं को इस कार्यशाला में प्रशिक्षित किया जाएगा। इस कार्यशाला का आयोजन डॉक्टर चेतना राठौर एवं श्रीमती रिचा द्वारा किया गया।

            श्रीमती रिचा ने बताया कि प्रथम उपचार किसी व्यक्ति के जीवन में एक आधारशिला का काम करती है। जिसका समय पर मिलना अति आवश्यक हो जाता है।इस अवसर पर कॉलेज सचिव सरदार मनोरंजन सिंह साहनी एवं कॉलेज डायरेक्टर सरदार  एस ओबरॉय  ने कार्यशाला की सराहना की।

जेईई-एडवांस्ड में वेदांतु अमृतसर के छात्रों ने हासिल की टॉप रैंक

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, अमृतसर  –   18 सितंबर : 

            जेईई-एडवांस्ड के ताजा परिणामों में, लाइव ऑनलाइन लर्निंग में अग्रणी – वेदांतु के छात्र निपुण नोहरिया ने एआईआर-146 रैंक प्राप्त की है, जो अमृतसर के टॉपर भी रहे हैं। 

            वेदांतु के मास्टर शिक्षक विकास सोंधी ने निपुण नोहरिया को रसायन शास्त्र पढ़ाया था। उन्होंने मुकेश भोला के साथ अमृतसर पहुंच कर निपुण नोहरिया तथा शहर के कुछ अन्य होनहार छात्रों को सम्मानित किया।

            विकास सोंधी के अनुसार, वेदांतु ने ऑनलाइन कोचिंग के माध्यम से इस साल जेईई एडवांस्ड क्लियर करने वाले 1523 छात्र देश को दिए। इस तरह से संस्था ने यह साबित कर दिया कि ऑनलाइन लर्निंग के जरिए भी टॉप रैंक पाई जा सकती है। वेदांतु के तीन छात्रों ने टॉप 50 में जगह बनाई, जबकि चार छात्रों को टॉप 100 में स्थान मिला। उन्होंने आगे कहा कि अमृतसर के दो अन्य छात्रों ने अखिल भारतीय स्तर पर टॉप 1000 में अच्छी रैंक हासिल की।

            मुकेश भोला ने कहा कि दिव्यांशु मालू (भुवनेश्वर) ने एआईआर-11, चितान्या गर्ग (नागपुर) ने एआईआर-47, हर्ष जाखड़ (चंडीगढ़) ने एआईआर-48, और कृष (सूरत) ने एआईआर-83 रैंक हासिल की। ये सभी वेदांतु के छात्र रहे हैं।

जीएनजी कॉलेज की प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए फ्रैशर पार्टी का हुआ आयोजन

सुशील पंडित,डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  19 सितंबर  : 

            गुरू नानक गर्ल्स कॉलेज में बीए, बीए मास कॉम, बीकॉम और बीएससी के प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए फ्रेशेर पार्टी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने खूब उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम संयोजिका प्रोफेसर बबीला चौहान, डॉ अंबिका कश्यप ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान की निर्देशिका डॉ वरिन्द्र गांधी और प्रिंसिपल डॉ अनु अत्रेजा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करते हुए की गई।

            इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्राओं के प्रदर्शन ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान इंडोर गेम्स का भी प्रबन्ध किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। एक के बाद एक दमदार डांस व सिंगिंग प्रस्तुतियों के सिलसिले के बीच छात्राओं की रैंप वॉक का नजारा सराहनीय रहा।


            प्रतियोगिताओं में प्रोफेसर डॉ बबीला चौहान और डॉ गीतू ने निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई गई। प्रतियोगिता में पूर्णिमा ने मिस फ्रेशेर, मीनू ने मिस स्माईल और प्रकृति ने मिस आत्म विश्वास, निधि ने सुंदर बाल, मीनू ने मिस सुंदरता का खिताब जीता। प्रतियोगिताओं की सभी विजेता छात्राओं को स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित करते हुए उनका हौंसला बढ़ाया। इस अवसर पर डॉ वरिन्द्र गांधी ने सभी छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

इस मौके पर डॉ सुखविंदर कौर, डॉ दिलशाद, डॉ अमिता रेढू, डॉ विभा, और डॉ अनुभा जैन उपस्थित रही

उद्धारकर्ता ओजोन विषय पर पेपर रीडिंग प्रतियोगिता आयोजित 

डेमोक्रेटिक फ्रंट समवाददाता, चंडीगढ़  –  17 सितंबर  :

            पीजीजीसी-46 के पर्यावरण अध्ययन विभाग द्वारा ओजोन परत के संरक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया गया। यह दिन ओजोन परत की कमी, कारणों और संभावित नियंत्रण उपायों के बारे में जनता के बीच जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है। इस दिन उद्धारकर्ता ओजोन विषय पर एक इंट्रा-कॉलेज पेपर रीडिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

            इस कार्यक्रम में कला, कम्प्यूटर विज्ञान और वाणिज्य की विभिन्न धाराओं के छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। छात्रों ने ओजोन परत की सुरक्षा के लिए अपने विचार, विचार और शमन उपाय प्रस्तुत किए। उन्होंने ओजोन परत संरक्षण के महत् वपूर्ण मुद्दे के समाधान के लिए राष् ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर किए गए प्रयासों की सराहना की। ओजोन परत के सफल संरक्षण में दर्शाया गया सहयोग दुनिया को एक हरे और एक स्थायी भविष्य की ओर ले जा सकता है।

            कालेज की प्राचार्या डॉ आभा सुदर्शन ने विजेताओं को पुरस्कृत करने के साथ-साथ बधाई भी दी। इस अवसर पर कालेज के डीन डॉ राजेश कुमार व वाइस प्रिंसिपल डॉ बलजीत सिंह भी मौजूद थे। कार्यक्रम का आयोजन पर्यावरण अध्ययन विभाग की डॉ. रितु सरसोहा (एचओडी) और डॉ अमनप्रीत कौर ने किया। पेपर रीडिंग प्रतियोगिता में शैलेंद्र सिंह को प्रथम पुरस्कार , श्रीांशिका सैनी को द्वितीय पुरस्कार व दिव्या बंसल को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। 

शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली माँ एवं संस्कृति साधक बेटी को किया गया सम्मानित

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  17 सितंबर :

            यमुनानगर एक ही मंच पर सम्मानित हुई माँ और बेटी  पिछले दिनों टीचर्स डे के अवसर पर सर्व जागरूक संगठन की ओर से बेस्ट टीचर सम्मान से पुरस्कृत श्रीमती प्रतिभा मोद्गगील को संस्था की राष्ट्रीय अध्यक्षा (स्री रोग विशेषज्ञ) डाँ. पायल रावत संस्था सहयोगी बलविंदर ढ़िल्लो,बुलबुल ढ़िल्लो, के साथ अभिनेता गुरमीत चावला के हाथों गुरू नानक गर्ल्स कालेज सभागृह  मे उपस्थित तमाम गणमान्य लोगों की उपस्थिति मे प्रशस्ति पत्र व सम्मान ट्राफी प्रदान किया गया तो बेटी संप्रदा मोद्गगील को शास्रीय नृत्य कला  के माध्यम से गुरू वंदना प्रस्तुति के लिए प्रोत्साहित पुरस्कार मे ट्राफी देकर किया गया।  

            ऐसे अवसर बहुत कम देखे जाते हैं, जहां एक ही मंच पर दो पिढ़ीयो का एक साथ मे सम्मान मिलता हो,यह महज संयोग नही बल्कि आत्मबल और कड़ी परिश्रम का फल हैं, जो शिक्षा के मंच पर कला संस्कृति के अद्भुत मिश्रण के रूप में मां बेटी का एक साथ सम्मानित होना समाज के लिए गर्व और गौरव की बात हैं। अक्सर हम सुनते आऐ हैं  कि मन के जीते जीत हैं,मनके हारे हार ऐ कहावत बिल्कुल सटीक बैठती हैं, प्रतिभा मोद्गगील के ऊपर जो पेशे से शिक्षिका हैं,और चैंपियन्स वर्ल्ड ऐबाक्स एजुकेशन सेंटर के नाम से शिक्षण संस्थान (यमुनानगर)चलाती है।

            एक सामान्य गृहणी होने के बावजूद मजबूत हौसलों से सफल गृहस्थी के साथ संस्थान को ऊंचाई देने मे कामयाब रही प्रतिभा मोद्गगील के द्वारा पढ़ाऐ गये कई बच्चों ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी मजबूत पहचान भी बनायी हैं। और यही वजह हैं कि लगातार इनके शिक्षण संस्थान को कई सामाजिक संस्थाओं द्वारा  सम्मानित कर  प्रतिष्ठित पुरस्कारों से नवाजा गया हैं।

उद्धारकर्ता ओजोन विषय पर पेपर रीडिंग प्रतियोगिता आयोजित 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़  – 16 सितंबर  :

            पीजीजीसी-46 के पर्यावरण अध्ययन विभाग द्वारा ओजोन परत के संरक्षण के लिए अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया गया। यह दिन ओजोन परत की कमी, कारणों और संभावित नियंत्रण उपायों के बारे में जनता के बीच जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है। इस दिन उद्धारकर्ता ओजोन विषय पर एक इंट्रा-कॉलेज पेपर रीडिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

            इस कार्यक्रम में कला, कम्प्यूटर विज्ञान और वाणिज्य की विभिन्न धाराओं के छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। छात्रों ने ओजोन परत की सुरक्षा के लिए अपने विचार, विचार और शमन उपाय प्रस्तुत किए। उन्होंने ओजोन परत संरक्षण के महत् वपूर्ण मुद्दे के समाधान के लिए राष् ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर किए गए प्रयासों की सराहना की। ओजोन परत के सफल संरक्षण में दर्शाया गया सहयोग दुनिया को एक हरे और एक स्थायी भविष्य की ओर ले जा सकता है। कालेज की प्राचार्या डॉ आभा सुदर्शन ने विजेताओं को पुरस्कृत करने के साथ-साथ बधाई भी दी।

            इस अवसर पर कालेज के डीन डॉ राजेश कुमार व वाइस प्रिंसिपल डॉ बलजीत सिंह भी मौजूद थे। कार्यक्रम का आयोजन पर्यावरण अध्ययन विभाग की डॉ. रितु सरसोहा (एचओडी) और डॉ अमनप्रीत कौर ने किया। पेपर रीडिंग प्रतियोगिता में शैलेंद्र सिंह को प्रथम पुरस्कार , श्रीांशिका सैनी को द्वितीय पुरस्कार व दिव्या बंसल को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। 

गुरू नानक गर्ल्स कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  16 सितंबर  : 

            गुरू नानक गर्ल्स कॉलेज के हिन्दी विभाग की ओर से हिन्दी दिवस के उपलक्ष में कविता वाचन, स्लोगन राइटिंग, पोस्टर मेकिंग, विज्ञापन लेखन प्रतियोगिताएं करवाई गई। कार्यक्रम का आरंभ महाविद्यालय की निर्देशिका डॉ वरिन्द्र गांधी व प्राचार्या डॉ अनु अत्रेजा के मार्गदर्शन में किया गया।

            कार्यक्रम का आयोजन हिन्दी विभाग, शिक्षा विभाग व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया संतपुरा ब्रांच के सौजन्य से किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से सुरभी अग्रवाल व रूपेश कुमार थे। कार्यक्रम संयोजिका विभागाध्यक्षा डॉ गीतू खन्ना ने बताया कि आज पूरे विश्व में हिन्दी का डंका बज रहा है।

            हिन्दी में रोजगार के अनेक अवसर उपलब्ध है। कार्यक्रम में निर्णायक मंडल की भूमिका डॉ प्रवीण नारंग व डॉ गीतू खन्ना ने निभाई। कार्यक्रम में डॉ शक्ति, डॉ अंजू, संदीप कौर, डॉ लक्ष्मी गुप्ता, डॉ मनदीप कौर, दीप माला, डॉ मुन्नी देवी व डॉ गुरमीत उपस्थित रहे। 

संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन में श्यामपट्ट लेखन प्रतियोगिता हुई आयोजित

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  –  16 सितंबर  : 

            संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन संतपुरा यमुनानगर में कॉलेज के प्रांगण में “विश्व ओजोन दिवस” पर श्यामपट्ट लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें  लगभग 40 छात्राओं ने भाग लिया एवं ओजोन परत को सुरक्षित करने के लिए विभिन्न स्लोगन लिखकर अपनी लेखन प्रतिभा का परिचय दिया । जैसे:- “नॉट नेगलेक्ट प्रोटेक्ट ओजोन”,  “अर्थ विदाउट ओजोन   ईज लाइक हाऊस विदाउट रूफ”,” बिन ओजोन बढ़ेगी बीमारी खतरे में होगी लाइफ हमारी”, “ओजोन नॉट जस्ट लेयर बट प्रोटेक्टर”, “ओजोन ब्लॉक हार्मफुल रेज सेव ओजोन इन ऑल पॉसिबल वेज” और ” द फ्यूचर विल गो अप इन स्मोक नो टाइम इफ वी कंटिन्यू टू नेगलेक्ट इट”

                        इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्या डॉ अंजू वालिया ने कहा कि ओजोन वायु मंडल में मौजूद एक जीवन रक्षक महत्वपूर्ण परत है । यह पृथ्वी की रक्षा का काम करती है इसलिए इसका सरंक्षण करना बहुत जरूरी है इसे बचाने के लिए पृथ्वी को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने की चेष्टा करनी होगी और प्रदूषण को नियंत्रित करना होगा। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रभजोत द्वितीय स्थान अमनप्रीत और सिमरन एवं तृतीय स्थान प्रीति और पिंकी ने प्राप्त किया ।

            कार्यक्रम संयोजिका श्रीमती रेखा शर्मा ने कहा कि ओजोन दिवस मनाना केवल एक औपचारिकता ही नहीं होनी चाहिए बल्कि सही मायनों में इस के मकसद से जुड़ कर हम ओजोन परत को नष्ट होने से बचा सकते हैं। इसके लिए हमें  अन्य लोगों को भी जागरूक बनाना होगा।

गुरु नानक खालसा कॉलेज यमुनानगर में कार्यशाला का हुआ आयोजन

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर  – 15 सितंबर  : 

            कला और सांस्कृतिक विरासत के भारतीय राष्ट्रीय न्यास (इंटैक) की यमुनानगर शाखा के द्वारा गुरु नानक खालसा कॉलेज मे एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया ।

            मौके पर एच ई सी एस दिल्ली की निदेशिका एवं संकाय सदस्य  डाॅ पूर्णिमा दत्त ने बताया कि इंटैक की स्थापना 1984 में नई दिल्ली में भारत में विरासत जागरूकता और संरक्षण को प्रोत्साहित करने और उसका नेतृत्व करने के लिए एक संगठन बनाने की दृष्टि से की गई थी 1984 से इंटैक ने भारत की प्राकृतिक और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण और संरक्षण का बीड़ा उठाया है और आज यह भारतीय विरासत और संस्कृति के  संरक्षण के लिए समर्पित देश का सबसे बड़ा  संगठन है।

            उन्होंने बताया कि इंटैक की 215 भारतीय शहरों में इकाईयां कार्यरत हैं साथ ही बेल्जियम मे 3 और यूनाइटेड किंगडम में भी इसकी अनेकों इकाईयां हैं । मौके पर लेफ्टिनेंट जनरल पीवीएसएम तथा एस एम अंबाला  रंणजीत सिंह ने बताया कि इस कार्यशाला का उद्देश्य समाज के विद्यार्थियों और शिक्षकों के बीच भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संरंक्षित करने के लिए जागरूक करना है तथा इसके लिए श्रेष्ठ नागरिक गुणों को भी विकसित करना है ।

            कार्यशाला मे यमुनानगर के 10 विद्यालयों और 10 काॅलेजों के लगभग 80 प्रतिभागियों ने भाग लिया ।महाराजा अग्रसेन काॅलेज के इतिहास के प्राध्यापक डाॅ विरेन्दर सिंह ढिल्लो ने यमुनानगर जिला मे फैली ऐतिहासिक इमारतों,स्थलों,नामकरण तथा अन्य विषयों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि यमुनानगर मे फैली पौराणिक,ऐतिहासिक,बौद्ध,मुगलकाल व अन्य विरासतों को समय रहते संभालने की जरूरत है ताकि आने वाली पीढ़ियों को उनसे रूबरू करवाया जा सके।   

            इंटैक के जिला प्रमुख मेजर आर एस भट्ठी ने कार्यशाला मे पहुंचें विद्वानों,शिक्षकों और अन्य प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कहा कि समाज और सरकारों के द्वारा पर्याप्त ध्यान न दिए जाने के कारण हमारी महत्वपूर्ण विरासतों का धीरे धीरे क्षरण होता जा रहा है ।यह बहुत ही चिंताजनक बात है ।इसलिए वर्तमान और भावी पीढ़ी को अपनी सांस्कृतिक विरासतों को बचाने के लिए तथा उन्हें जगाने के लिए इस इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है ।मेजर भट्टी ने उम्मीद जाहिर किया कि इस कार्यशाला के भविष्य मे आशाजनक परिणाम सामने आएंगे ।

            प्रबंध समिति के अध्यक्ष सरदार रणदीप सिंह जौहर ने इस कार्यशाला के आयोजन पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा है कि ऐसे आयोजन वक्त की जरूरत हैं। इस अवसर पर काॅलेज प्राचार्य डॉ मेजर हरिन्दर सिंह कंग ,एसोसिएशन प्रोफेसर डॉ कमलप्रीत कौर सहित अनेक विभागों के प्राध्यापक और विद्यार्थी भी उपस्थित थे।

हिन्दी की खूबसूरती को प्रस्तुत करने का एक पावन अवसर है हिन्दी दिवस : डाॅ. आभा सुदर्शन

हिन्दी भाषा रोजगार के नए मौके भी पैदा कर रही है : डाॅ. निर्मल सूद  

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ :

            स्नातकोत्तर राजकीय महाविद्यालय सेक्टर 46 में हिन्दी दिवस बडे हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। हिन्दी के सम्मान में मनाये गये इस समारोह में स्नातकोत्तर राजकीय कन्या महाविद्यालय सेक्टर 42 की पूर्व प्रोफेसर व अध्यक्ष, हिन्दी विभाग डाॅ निर्मल सूद ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यक्रम का शुभारम्भ विधिविधानपूर्वक दीप प्रज्वलन कर विद्या की अधिष्ठात्री माॅं सरस्वती के यशोगान व गुणगान के साथ किया गया। इस अवसर पर काॅलेज की प्राचार्य महोदया डाॅ. आभा सुदर्शन ने अपने सम्बोधन में कहा कि भाषा मानव की मूलभूत आवश्यकता है।

            यह आपसी संवाद का एक महत्वपूर्ण माध्यम होती है। हम भाषा से हटकर और बचकर नहीं चल सकते, क्योंकि यह हमारे व्यक्तित्व से जुडी हुई होती है। हिन्दी भाषा भी इसका अपवाद नहीें है। हिन्दी दिवस हिन्दी की असलियत और खूबसूरती को प्रस्तुत और प्रकट करने का एक पावन दिवस है। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डाॅ निर्मल सूद ने कहा कि हिन्दी भारत देश की एक परम शक्ति है। यह हमारा परम सौभाग्य है कि हम हिन्दी भाषी देश में रहते हैं। हिन्दी हमारी राष्ट्र भाषा है,राज भाषा है,मातृृ भाषा है। हम हिन्दी भाषा के साथ जीवन यापन कर रहे हैं क्योंकि इसके जरिये रोजगार के मौके भी बढ़ रहें हैं ।

            हिन्दी दिवस हिन्दी की राष्ट्रीय अस्मिता की पहचान की याद दिलाने वाला दिवस है। इस अवसर पर हिन्दी विभाग में करवाई गई विभिन्न प्रतियोगितओं जिसमें कविता पाठ,कहानी लेखन, निबन्ध प्रतियोगिता, शायरी, नारा लेखन आदि में प्रथम तीन स्थानों पर आने वाले प्रतिभागियों को ट्राॅफी और प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया गया। काॅलेज के उप प्राचार्य डाॅ बलजीत सिंह ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में करवाया यह समागम भारतवासियों के भाषा प्रेम को दर्शाता है। भारत की भाषाओं का अपना एक गौरव रहा है। हिन्दी भाषा भारत में इस दृृष्टि से एक ध्रुव तारे की भान्ति प्रकाशित है।