New order of Pharmacy Council of India, New Delhi stirs up 4000 pharmacy colleges in the country

Demokaretic Front, Chandigarh – 8th Feb :

About 4000 pharmacy colleges in the country are in a tizzy after the Pharmacy Council of India, New Delhi increased the professional regulatory charge by 4 to 5 times and asked for 1 to 5 crore security deposit per college

Dr. Anshu Kataria, President, Federation of Self Financing Technical Institutions, All India (FSFTI) and Punjab Unaided Colleges Association (PUCA) said that this year the Pharmacy Council of India has asked for a security deposit of around 1 to 5 crores from each pharma college , which is very surprising because the Medical Council of India; Dental Council of India, India; All India Council for Technical Education (AICTE); Indian Nursing Council (INC); too don’t ask for such high security deposit . Even  the National Council for Teacher Education (NCTE) also don’t ask for such hefty security.

Kataria further said that all these colleges were earlier established by depositing Rs 15 lakh to AICTE, New Delhi and that amount is also returned by AICTE on completion of 10 years. But according to the new rules of PCI, not only new but also existing colleges will have to deposit Rs 1 to 5 crore. This will put the entire burden on the students and pharma education will be out of reach of the students.

Jaipal Reddy, President, Telangana Pharmacy Association said that PCI has revised the fees for B.Pharma from 1.00 lakh to 4.00 lakh and for D.Pharma from 0.5 lakh to 2.00 lakh. Now the colleges will have to pay around Rs 25 to 26 lakhs, which was only Rs 3.5 lakhs earlier.

KVK Rao, Secretary General, FSFTI, said that the delegation of FSFTI led by Dr. Anshu Kataria had a meeting with Mansukh Mandaviya, Minister of Health & Family Welfare and Chemicals & Fertilizers, Government of India last month and the delegation met him and requested to intervene at the earliest and take up the matter.

Dr. CP Gupta, President, Pharmacy Colleges Association of Haryana and Dr. Sachindra, General Secretary, Karnataka Pharmacy Colleges Association said that if we do not get justice, we will have to approach the Hon’ble High Court as neither the colleges can pay such a huge amount Nor will the students be able to bear its burden.

राष्ट्र स्तरीय हवन यज्ञ प्रतियोगिता में डीएवी ने अर्जित किया दूसरा स्थान 

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 08 फरवरी :

                        डीएवी गल्र्स काॅलेज की छात्राओं ने राष्ट्र स्तरीर हवय यज्ञ प्रतियोगिता में दूसरा स्थान अर्जित किया है। छात्राओं को सिल्वर मेडल व प्रमाण पत्र से  नवाजा गया। प्रतियोगिता का आयोजन सोहन लाल डीएवी काॅलेज फार एजुकेशन अंबाला सिटी में किया गया था। काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ मीनू जैन ने विजेता टीम को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 

                        योग विभाग की प्राध्यापिका डाॅ रंजना ने बताया कि बी काॅम जनरल द्वितीय वर्ष की छात्रा अनुष्का नरूला व कनिष्का सिंह तथा बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा दिव्या व काजल ने सोहन लाल काॅलेज फार एजुकेशन में आयोजित राष्ट स्तरीय हवन यज्ञ प्रतियोगिता में भाग लिया था। जिसमें उन्हें उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए काॅलेज का नाम रोशन कर दूसरा स्थान अर्जित किया।

                        योग विभाग की प्राध्यापिका नीलम कांबोज ने बताया कि योग विभाग की ओर से काॅलेज में नियमित रूप से छात्राओं को हवन यज्ञ करने की विधि के बारे में जानकारी मुहैया करवाई जाती है। हवन यज्ञ करने से जहां छात्राएं संस्कृति से रूबरू होती है, वहीं उन्हें यज्ञ के फायदों में भी विस्तार से जानकारी दी जाती है। 

ठसका को हरा सुलखनी ने जीती क्रिकेट चैंपियनशिप

ग्रामीण खिलाडिय़ों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं : एडवोकेट खोवाल

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार  –  6 फरवरी :

बहबलपुर क्रिकेट कमेटी की ओर से पहली क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें आस पास के गांवों की 16 टीमों ने शिरकत की। प्रतियोगिता में सुलखनी की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ठसका को शिकस्त देकर ट्रॉफी पर कब्जा किया। विजेता टीमों को बतौर मुख्यातिथि हरियाणा कांग्रेस लीगल डिपार्टमेंट के प्रदेश चेयरमैन एडवोकेट लाल बहादुर खोवाल ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इस मौके पर उनके सथ विरेंद्र सेलवाल, हिमांशु आर्य खोवाल, बहबलपुर के सरपंच रमेश कुमार, पूर्व सरपंच धर्मपाल बागड़ी, बाडो पट्टी के सरपंच पवन शास्त्री, सतीश कुमार, विष्णु पटवारी, जगबीर कुमार, सत्यनारायण, साहिल, संदीप बोटिया, जितेंद्र बबलु, संदीप सोढ़ी, प्रकाश राजपूत सहित भारी संख्या में खिलाड़ी व अन्य गणामान्य मौजूद थे।

खिलाडियों को संबोधित करते हुए एडवोकेट खोवाल ने कहा कि ग्रामीण खिलाडियों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं होती। अगर उन्हें सही मार्गदर्शन व सुविधाएं दी जाए तो वे भी देश विदेश में अपने गांव व परिवार का नाम रोशन कर सकते है। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ रखते हैं, साथ ही ये आज एक बेहतरीन करियर का विकल्प बन चुके हैं। इसलिए युवाओं को अपनी पढ़ाई के साथ साथ किसी न किसी खेल में जरूर भाग लेना चाहिए। युवाओं देश के नवनिर्माण के लिए प्रेरित करते हुए एडवोकेट खोवाल ने कहा कि देश के निर्माण में युवाओं की भागीदारी बहुत जरूरी है। वर्तमान में जो हालात चल रहे हैं और देश के संविधान पर जिस तरह के हमले हो रहे हैं, उसका युवा वर्ग ही डटकर विरोध कर सकते है।

 उन्होंने कहा कि आज देश के हालात किसी से छिपे नहीं है। अर्थव्यवस्था का बुरा हाल है।

विश्व आर्द्रभूमि दिवस  मनाया

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता,चंडीगढ़ – 04 फरवरी :

                        पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज, 46 के पर्यावरण अध्ययन विभाग की धारिणी शाखा ने पर्यावरण जागरूकता सोसायटी के सहयोग से विश्व आर्द्रभूमि दिवस (World Wetlands Day) मनाया। यह दिन अद्वितीय पारिस्थितिक तंत्र, आर्द्रभूमि के मूल्य और लाभों पर जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है।

                        इस दिन, एक इंट्रा-कॉलेज क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। कला, कंप्यूटर विज्ञान और वाणिज्य की विभिन्न धाराओं के छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ इस कार्यक्रम में भाग लिया। प्रारंभिक दौर में दो छात्रों की लगभग 20 टीमों ने भाग लिया और अंतिम प्रश्नोत्तरी के लिए केवल 5 उच्चतम स्कोरिंग टीमों का चयन किया गया। अंतिम क्विज ऑडियो-विज़ुअल के साथ-साथ एमसीक्यू आधारित राउंड के साथ एक रोमांचक तीन राउंड क्विज़ था।

                        कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ आभा सुदर्शन ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की और अद्वितीय पारिस्थितिक तंत्र के मूल्य को समझने और स्वीकार करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

                        इस अवसर पर कॉलेज के डीन डॉ. राजेश कुमार और वाइस प्रिंसिपल डॉ. बलजीत सिंह भी उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन डॉ रितु सरसोह ने किया था। इससे पहले दिन में भूगोल विभाग ने छात्रों द्वारा बनाए गए पोस्टरों को प्रदर्शित करके विश्व आर्द्रभूमि दिवस मनाया।

छात्राओं ने ओरियंटल इंजीनियरिंग वक्र्स का भ्रमण कर जानी भौतिकी विज्ञान की वास्तविक उपयोगिता

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 04 फरवरी :

                        डीएवी गल्र्स काॅलेज के भौतिकी विभाग की छात्राओं ने ओरियंटल इंजीनियरिंग वक्र्स यमुनानगर का शैक्षणिक भ्रमण किया। संस्थान की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर समीरा सलूजा ने छात्राओं ने फिजिक्स प्रैक्टिकल एप्लीकेशन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। काॅलेज पिं्रसिपल डाॅ मीनू जैन के निर्देशानुसार विभाग की प्राध्यापिका नवनीत कौर, प्राध्यापक रविंद्र कुमार व लैब अटेंडेंट गुरनाम सिंह छात्राओं के मार्गदर्शन किया।

                        डाॅ मीनू जैन ने बताया कि बीएससी नाॅन मेडिकल व बीएससी कंप्यूटर साइंस की छात्राओं के लिए भौतिकी विज्ञान विषय अनिवार्य है। जिसके तहत उन्हें भौतिकी विज्ञान से जुडी चीजों के बारे में जानकारी मुहैया करवाने के उद्देश्य से शैक्षणिक भ्रमण करवाया गया। उन्होंने बताया कि ओरियंटल इंजीनियरिंग वक्र्स द्वारा भौतिकी विज्ञान का प्रयोग कर बहुत सारी चीजों का निर्माण किया जा रहा है। छात्राओं को प्रैक्टिकल नाॅलेज प्रदान करने के उद्देश्य से यह भ्रमण काफी लाभदायक सिद्ध रहा। 

                        समीरा सलूजा ने छात्राओं को हाइड्रोलिक जैक के बारे में विस्तार से जानकारी। उन्होंने बताया कि भले ही जैक का आकार छोटा है, लेकिन इसके जरिए इमारतों व भारी सामान को आसानी से उठाया जा सकता है। इसके अलावा उन्होंने छात्राओं को वाटर ड्राइंग सिस्टम के इस्तेमाल के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि नदी पर पुल बनाते समय पानी को सुखाने के इस सिस्टम का इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा छात्राओं ने भौतिकी विज्ञान से संबंधित अन्य चीजों के बारे में भी जानकारी हासिल की। 

योग करने से होता है व्यक्तित्व का विकास : घनश्याम दास अरोडा

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 01 फरवारी :

                        डीएवी गल्र्स काॅलेज के फैकल्टी डवलेपमेंट सेल की ओर से टीचर्स के व्यक्तित्व विकास के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यमुनानगर एमएलए घनश्याम दास अरोडा ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की। काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ मीनू जैन, एफडीपी सेल कनवीनर डाॅ सुरिंद्र कौर ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम के दौरान टीचर्स को समग्र स्वास्थ्य के लिए योग, व्यवहार प्रबंधन का सू़त्रीकरण तथा उद्यमशील मानसिकता व प्लेसमेंट के अवसर विषय के बारे में विस्तार से जानकारी दी। चंडीगढ से आए व्यक्तित्व विकास कोच मनीष कुमार तथा चंडीगढ स्थित दिशा फार सेक्सेस की को-फाउंडेशन डाॅ इंदू अग्रवाल मुख्य वक्ता रही। 

                        घनश्याम दास अरोड ने कहा कि नियमित योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है। व्यक्तित्व का विकास भी होता है। सूर्य नमस्कार में योग की अधिकतर क्रियाएं शामिल है। इसलिए प्रतिदिन आधा घंटें तक सूर्य नमस्कार अवश्य करें। 

                        मनीष कुमार ने व्यवहार प्रबंधन के तीन स्तंभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जैसी आपकी पर्सनैलिटी होगी, उसी के अनुरूप आप दूसरों के साथ व्यवहार करोंगे। हमारी सोच का भी हमारे व्यवहार के साथ गहरा संबंध है। जैसा हम सोचते हैं, उसकी प्रकार का व्यवहार दूसरों के साथ करते है। तीसरा उन्होंने काम के बारे में बताया, कि हम किस प्रकार से कार्यों को अंजाम देते है। जो कि हमारी पर्सनैलिटी को दर्शाने के साथ-साथ हमारे व्यवहार की भी जानकारी देते है। डाॅ इंदू अग्रवाल ने आॅन लाइन स्टार्टअप इंडिया, महिला उद्यमीता के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही कहा कि स्वरोजगार को बढाने के लिए सरकार द्वारा भी सहायता प्रदान की जानकारी। डाॅ मीनू जैन ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्टाफ सदस्यों की नाॅलेज बढाना रहा। 

शहर के बुक मैन संदीप को पुरानी किताबें दान कीं

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़- 31 जनवरी :

                        पीजीजीसी-46, चण्डीगढ़ के कर्मचारियों और छात्रों ने अर्थशास्त्र विभाग की एक पहल के तहत रद्दी से शिक्षा ड्राइव के लिए एनजीओ ओपन आइज़ फाउंडेशन के संस्थापक व शहर के बुक मैन संदीप को पुरानी किताबें दान कीं।

                        प्रिंसिपल डॉ आभा सुदर्शन ने इस नेक काम के लिए कर्मचारियों के प्रयासों की सराहना की। वाइस प्रिंसिपल डॉ. बलजीत के साथ श्रीमती रिजू शर्मा, डॉ. सिद्धार्थ कुमार, श्रीमती शेफाली अग्रवाल, डॉ. कुलविंदर सिंह भी इस अवसर पर मौजूद रहे।

                        अर्थशास्त्र विभाग की प्रमुख सुश्री वंदना और अर्थशास्त्र में सहायक प्रोफेसर डॉ. मनीषा गौड़ ने कर्मचारियों को उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया।

छात्राएँ स्वावलंबी होने लिए  अपने कौशल विकास पर ध्यान दें  :  प्रियंका पुनिया

संदीप सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला  – 31 जनवरी :

                        आज  राजकीय महिला महाविधालय पंचकुला में महिला विकास एवं प्लेसमेंट प्रकोष्ठ द्वारा पाई अकैडमी के सहयोग से पाँच दिवसीय स्किल डेवलप्मेंट कार्यशाला का आगाज किया गया । जिसमें छात्राओं को बेकिंग , पॉट डिकोरेशन तथा ज्यूलरी मेकिंग की कला सिखायी जाएगी । पाई अकैडमी की संस्थापक श्रीमती प्रियंका पुनिया ने बताया कि आज के समय में कौशल विकास का बहुत महत्व है ।

                        आज के समय में ज़रूरत है कि छात्राओं से आह्वान किया कि नौकरी की तलाश की बजाय ऊधमी बनकर नौकरी उपलब्ध करवायें । उन्होंने आज के समय में छात्राओं को स्वावलंबी होने की आवश्यकता है पर ज़ोर दिया।विधालय की प्राचार्या डॉक्टर ऋचा सेतिया ने कार्यशाला में भाग लेने के लिये छात्राओं को प्रोत्साहित किया । महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी में पाई अकैडमी की टीम से अवगत करवाया । उन्होंने छात्राओं तथा स्टाफ को पाँच दिवसीय कार्यशाला में होने वाली गतिविधियों के बारे में बताया ।

                        उनके अनुसार इन कौशल के द्वारा वो स्वावलंबी बन सकती है । कार्यशाला को कार्यान्वित  किया सिया सेठी तथा श्रीमती शालिनी सेठी ने । 16 वर्षीय युवा ऊधमी सिया सेठी अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि कैसे उन्होंने कम समय में  अपनी ख़ुद की विनायक बेकरी स्थापित की । उन्होंने छात्राओं को बैकिंग  के क्षेत्र में रोज़गार के अवसर पर प्रकाश डाला ।आज की कार्यशाला में लगभग 65 छात्राओं ने भाग लिया ।

                                    छात्राओं ने आज पहले दिन  गैस स्टोव पर घर पर पाये जाने वाली सामग्री से वनीला तथा चॉकलेट केक बनाना सीखा । छात्राएँ कार्यशाला के लिए काफ़ी उत्साहित दिखीं । प्लेसमेंट प्रकोष्ठ की प्रभारी श्रीमती अंजलि सिवाच ने पाई अकैडमी का धन्यवाद कीया ।

प्राचार्य डॉ अंजू वालिया का विदाई समारोह हुआ आयोजित

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर 31 जनवरी :

                        संत निश्चल सिंह कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन फॉर वूमेन संतपुरा यमुनानगर 31 जनवरी को कॉलेज परिसर में प्राचार्य डॉ अंजू वालिया के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज सचिव सरदार मनोरंजन  साहनी एवं डायरेक्टर जीएनजी कॉलेज डॉक्टर विरेंद्र गांधी द्वारा स्मृति चिन्ह देकर उनको सम्मानित किया गया। इन्होंने इस संस्था में लगभग 23 वर्ष अत्यंत समर्पण और दृढ़ता से काम किया 15 वर्ष का कार्यकाल प्राचार्या के रूप में बहुत ही सुंदर सोच एवं  यथोचित प्रबंधन प्रवृत्ति से निभाया है।

                        इन्होंने अपनी कड़ी मेहनत के बल पर हमेशा कॉलेज को उन्नत स्तर पर पहुंचाने का प्रयास किया है। इनकी दयालुता, सहयोगिता,  समर्पणता, सत्यनिष्ठा, ईमानदारी जैसे भाव हम सबके लिए प्रेरणा बने हुए है । ये हमेशा हमारे साथ एक प्राचार्या के साथ साथ मित्रता और  मानवता के भाव को हमेशा अपनाती रही हैं इनके जीवन का आदर्श लग्न और ईमानदारी से कार्य करना हैहमेशा हर कार्य के प्रति ऊर्जावान और उत्साहित रही हैं। 

                        कॉलेज स्टाफ द्वारा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए को शुभकामनाएं दी गई।

शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने विधार्थियों के साथ सुना व देखा पीएम मोदी का परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर 28 जनवरी :

                        हरियाणा हरियाणा सरकार में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बच्चों से बेहद स्नेह करते है ,विधार्थियों के वार्षिक इगजाम होने वाले है उसी को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी ने बच्चों के साथ परीक्षा पर चर्चा की यह कार्यक्रम उन्होंने राजकीय वरिष्ठ कन्या उच्च विधालय सब्जी मंडी यमुनानगर में विधालय की छात्राओं व अध्यापकों के साथ देखा व सुना, पीएम नरेंद्र मोदी ने बच्चों को बताया की परीक्षा का तनाव अपने ऊपर हावी ना होने दे,मानसिक रूप से मजबूत होकर अपनी तैयारी करे ,अपने आप को बिना मतलब के नम्बरों की भाग दौड में शामिल ना हो,अपना पूरा फोकस अपनी पढ़ाई पर केन्द्रित करे,बहुत सी चीजे आपके पढ़ाई करने मे आगे आएगी ,आप सभी को अपना ध्यान इधर उधर भटकने नही देना है,आप अपना पूरा योगदान अपने आप को सक्षम बनाने में लगाए सफलता आपके कदम चूमेगी, विधार्थियों के परिवार के सदस्य भी बच्चों पर बेमतलब का दबाव ना बनाए ब्लकि उसका हौंसला बढाए।

                        शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से विधार्थियों को बेहद लाभ होता है,बच्चे भावनात्मक रुप से मजबूत बनते है व विधार्थियों को लगता है कि उनके मन की बात कोई सुन रहा है,शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि पीएम मोदी द्वारा की गई परीक्षा पर चर्चा एक ऐतिहासिक कदम है,देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीधे बच्चों से बात की है ,यह एक सकारात्मक सोच है,शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने बताया कि सरकारी विधालयो के परिणाम अच्छे आ रहे है व इस बार ओर अधिक अच्छे आएंगे, सरकारी विधालयो में नवनीतम सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है।

                        इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा,जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कोशिक,जिला उप शिक्षा अधिकारी शिवकुमार धीमान, पार्षद सुरेंद्र शर्मा,भाजपा जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।