Mr. Ashish Verma, Senior SAP
Consultant, Cognizant, Bangalore, Karnataka delivered a talk on “SAP ERP and
Emerging Industry Trends” at Information Technology, University Institute of Engineering and Technology (UIET), Panjab
University, Chandigarh, here today. The talk began with an introduction to SAP
ERP and where it stands in market today. He discussed other ERP players in the
market. The main focus of the talk was on SAP’s proprietary database: HANA. The
expert emphasized on SAP Leonardo that enables users to leverage future-facing
technologies like the Internet of Things, machine learning, blockchain,
analytics, and Big Data. SAP technical advancements were also covered. He also
talked about the career opportunities in SAP for professionals. The lecture was
organized by Dr. Neelam Goel, Assistant Professor under the guidance of Dr.
Savita Gupta, Director, UIET.
The talk was attended by
161 participants including faculty members, technical staff, research scholars,
masters students and undergraduate students.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/01/Press-note-2-photo-6-scaled.jpg13732560Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-01-21 13:32:492020-01-21 13:32:51Expert Talk on “SAP ERP and Emerging Industry Trends”
Akshi Goyal, Ph.D.
Research Scholar from Panjab University under supervision of Dr. Suman Mor,
Associate Professor, Department of Environment Studies, Panjab University and
Dr. Ravindra Khaiwal, Additional Professor, Department of Community Medicine
and School of Public Health, PGIMER has been selected for Newton Bhabha PhD
Placement Programme 2019-2020.
The British Council – India, the
Department of Science and Technology (DST), the Department of Biotechnology
(DBT), India and Indian Higher Education Institutions recently announced the
results for Newton Bhabha PhD Placement Programme 2019-2020. The Newton-Bhabha
Fund offers an opportunity for UK and Indian PhD scholars to spend a period of
their study (up to two to four months) in Indian and UK higher education
institutions.
The supervisor from the host
institute i.e. University of Worcester are one of the global experts in the
field of aerobiological research. The proposed PhD placement work will allow to
find the variability of the urban climate in response to the land cover type.
As, increase in temperature, changes in land-cover and shifts in the weather
pattern have shown synergistic effect on dispersal and transportation of
aeroallergens.
The proposed placement will
scientifically enhance the Ph.D. outcomes as it helps to identify the emission
sources of pollens using back trajectory model along with WRF model. Moreover, this
will help in building the relationship between emission area and its
surroundings with airborne pollens concentration and to predict the dispersion
of airborne pollen level in under-monitored areas. Better understanding of
spatial variability of urban climate and pollens will help in assessment of pollen dispersion and its
exposure level. The current research will allow her to better assess the
future risks so that society can prepare better in order to reduce health
burden.
The proposed placement will further
enhance the scope of study as it will allow her to scale up the study from
regional level to national scale in future. Moreover, under this placement
programme, she will develop individual capacity through international training
and development opportunities.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/01/Press-note-1-photo-7.jpg469596Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-01-21 13:29:172020-01-21 13:29:20Akshi Goyal selected for Newton Bhabha PhD Placement Programme 2019-2020
‘आप वास्तव में सावरकर नहीं हैं. सच तो यह है कि तुम सच्चे गांधी भी नहीं हो.’ डायरेक्टर योगेश सोमन
काँग्रेस के दबाव में काम करना उद्धव ठाकरे की सावरकर व हिन्दू विरोध की राजनीति के आगे नतमस्त्क होना ही दर्शाता है। अब जब भी चुनाव होंगे तो वह अपना कौन सा चेहरा ले कर मैदान में कूदेंगे, प्रखर हिन्दू वादी का या फिर सौम्य छद्म सेकुलर का।
कभी बीजेपी के साथ सत्ता का सुख भोग रही शिवसेना सरकार में अपने सहयोगी दल कांग्रेस एनसीपी के हाथों कठपुतली बन चुकी है. यही वजह है कि वह ऐसे मामले पर खुलकर विरोध भी नहीं कर पा रही है. ठाकरे सरकार एक तरफ सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट के खिलाफ बोलने वालों को अच्छे-अच्छे पद बांट रही है तो वहीं दूसरी तरफ वो अब कांग्रेस एनसीपी के खिलाफ बोलने वालों पर ऐक्शन लेने के मूड में दिखाई दे रही है.
नयी दिल्ली(ब्यूरो):
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान की निंदा करना मुंबई यूनिवर्सिटी में एकेडमी ऑफ आर्ट के डायरेक्टर योगेश सोमन को भारी पड़ा. योगेश सोमन ने वीर सावरकर को लेकर दिए राहुल गांधी के एक बयान की निंदा की थी. दरअसल राहुल गांधी ने झारखंड में चुनाव प्रचार के दौरान रेप की बढ़ती घटनाओं को लेकर रेप कैपिटल वाला बयान दिया था जिसके बाद बीजेपी और सहयोगी दलों ने मांग की थी कि राहुल गांधी इस बयान पर माफी मांगें.
माफी की मांग पर जवाब देते हुए राहुल गांधी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा था, ‘मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं, राहुल गांधी है. मैं माफी नहीं मांगूंगा.’ सावरकर को लेकर राहुल गांधी के इसी बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए योगेश सोमन ने 14 दिसंबर को सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया था. इस वीडियो में सोमन ने कहा था कि, ‘आप वास्तव में सावरकर नहीं हैं. सच तो यह है कि तुम सच्चे गांधी भी नहीं हो.’
इस पोस्ट को लेकर कांग्रेस एवं वामदलों से जुड़े छात्र संगठन सोमन की बर्खास्तगी की मांग पर अड़े थे. आखिरकार महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे सरकार के गठन के बाद मुंबई यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर सुहास पेडेनकर ने राहुल गांधी के खिलाफ बयान करने पर योगेश सोमन को जबरन छुट्टी पर भेजने के अलावा इस मामले में एक जांच कमेटी का भी गठन किया. यह जांच कमेटी सोमन पर लगे तमाम आरोपों की जांच करेगी.
हालांकि इस पूरे विवाद पर योगेश सोमन ने जी मीडिया से अपना पक्ष रखते हुए कहा कि “पहले मैं सारे तथ्य जांच कमेटी के सामने रखूंगा और फिर मीडिया से बात करूंगा.” योगेश सोमन के खिलाफ इस कार्रवाई को बीजेपी ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया. बीजेपी ने शिवसेना, कांग्रेस, एनसीपी से सवाल किया है कि योगेश सोमन के खिलाफ की गई कार्रवाई असहिष्णुता नहीं तो क्या है?
लेकिन राज्य सरकार इस कार्रवाई को सही ठहरा रही है. ठाकरे सरकार में कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार मे कार्यरत अधिकारी किसी दल या संगठन के विचार को प्रमोट करेंगे तो सरकार कठोर कार्रवाई करेगी. उसे सरकारी नौकरी छोड़नी पड़ेगी. इस पूरे मामले में सावरकर की विचारधारा में यकीन रखने वाली शिवसेना ने चुप्पी साध रखी है. जाहिर है कि कभी बीजेपी के साथ सत्ता का सुख भोग रही शिवसेना सरकार में अपने सहयोगी दल कांग्रेस एनसीपी के हाथों कठपुतली बन चुकी है. यही वजह है कि वह ऐसे मामले पर खुलकर विरोध भी नहीं कर पा रही है.
ठाकरे सरकार एक तरफ सिटीजनशिप अमेंडमेंट एक्ट के खिलाफ बोलने वालों को अच्छे-अच्छे पद बांट रही है तो वहीं दूसरी तरफ वो अब कांग्रेस एनसीपी के खिलाफ बोलने वालों पर ऐक्शन लेने के मूड में दिखाई दे रही है.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/01/डायरेक्टर-योगेश-सोमन.jpg168300Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-01-15 14:25:492020-01-15 14:28:34राहुल विरोध, एकेडमी ऑफ आर्ट के डायरेक्टर योगेश सोमन को भारी पड़ा, भेजे गए लंबी छुट्टी पर
Dr. NavneetKaur,
Professor, Department of Chemistry, Panjab University, Chandigarh was awarded
with Professor D. V. S. Jain Research Award (2018)
which
includes a citation and award amount
of Rs. 30,000while
Dr. NishimaWangoo, Assistant Professor from University Institute of Engineering
& Technology, PU was awarded with Smt.
PremLata Jain Research Award (2018)which included a citation and award amount of Rs. 15,000.These
awards were presented by Smt. PremLata Jain,during the 4th Best
Research Award Ceremony, organized
by Department of Chemistry, on behalf of Smt.
PremLata and Professor D V S Jain Research Foundation,here today.
Prof.
Raj Kumar, Vice Chancellor, Panjab
University, Chandigarh congratulated the awardees, and exhorted other
faculty members and young researchers to carry out meaningful research, not
only for wider scientific reach but also for societal impact. PU VC expressed gratitude and
appreciation towards the generous contribution ofRs. 50
lakhs endowment fund donated by Prof. Jain’s family.Prof. Raj Kumar believes that such endowment funds
will really support and accelerate the university research activities in
multifaceted ways. Smt. Jain also bestowed upon the Best Researcher and Best
Publication awardees.
The six Best Publication awards for the year 2018, for publication of
outstanding research articles with impact factor more than 5.0, were presented
to Prof. Parveen Rishi (Microbiology), Dr. NishimaWangoo (Chemsitry), Prof. G.
R. Chaudhary (Chemistry), Dr. Rohit Kumar Sharma (Chemistry) and Prof.
NavneetKaur (Chemistry). The best publication awards included a citation and award amount
of Rs. 5,000 for each awardee. The certificates of appreciation for
publishing high impact papers in the year 2018 were bestowed upon Dr.
SavitaChaudhary (Chemistry), Prof. RajatSandhir (Biochemistry), Prof. Amarjit
Singh Naura (Biochemistry), Dr. VijayataChadha (Nuclear Medicine) and Dr. P.
Natarajan (Chemsitry).
Earlier, Prof. K. N.
Singh, Chairman briefed about the
genesis objectives of Smt. PremLata and Professor D V S Jain Research
Foundation. This foundation has been created based on the endowment
funddonated by Professor D.V.S. Jain. The main objective of this foundation is
to promote and nurture scientific research in Panjab
University. The foundation has initiated scientific programs such as Best
Researcher Awards, Best Publication Awards, Bright-Begin Research Grant,
Conceptual Consolidation in Innovative Areas Lecture Series, Fellowships for
research scholars and Book fund.
The participants
remembered and paid homage to Prof. D.V.S. Jain who passed away in October 2019.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/01/Press-note-72.jpg5712096Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-01-15 13:34:102020-01-15 13:34:24Award Ceremony at PU
CAA के नाम पर हों या फीस बढ़ौतरी के नाम पर सभी ने अपनी अपनी रोटियाँ सेंकीं। विपक्ष (वाम दल, काँग्रेस, सपा आदि) ने प्रदर्शन कारियों को न केवल पराश्रय दिया अपितु प्रोत्साहित भी किया और तो और उन्हे प्रोत्साहन राशि देने की बात भी कही।(शर्मनाक) टुकड़े टुकड़े गैंग फिर से प्रकट हुआ और फिर से काश्मीर की आज़ादी के नारे लगे यह सब हुआ विपक्षी दलों के वरदस्त प्राप्ति के पश्चात। JNU में जो कुछ भी हुआ वह न सिर्फ निंदनीय है अपितु माफ करने लायक भी नहीं है। दोषियों को पहचान कर उन्हे त्वरित दंड मिलना चाहिए, और यह भी ध्यान रहे की यह कार्यवाही एक तरफा न हो। जो वां पंथी छात्र हड़ताल पर बैठे हैं उन्हे भी इस बात का एहसास करवाया जाये की उनके कारण पढ़ने वाले छात्रों का नुकसान हो रहा है। वह छात्र इनकी दलगत राजनीति के शिकार क्यों हों। यहाँ एक बात तो तय है की हड़ताल, बंद के पीछे विपक्ष ही है और वह CAA, NRC के मद्दे पर अपनी राजनीती चमकाना चाहते हैं। आज जब वीसी असल में प्रभावित छात्र है उनके लिए गुहार लगाई तो उन्हे पदमुक्त होने की सलाह दे दी गयी।
नई दिल्ली:
अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के जेएनयू जाने पर यूनिवर्सिटी के वीसी एम. जगदीश कुमार ने सवाल उठाए हैं. JNU वीसी ने सवालिया लहजे में कहा कि प्रदर्शनकारियों के पक्ष में हस्तियां क्यों खड़ी हैं. वीसी ने कहा कि उन हजारों छात्रों और शिक्षकों का क्या जिन्हें उनके अधिकार से वंचित किया गया है?
गौरतलब है कि एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण मंगलवार को दिल्ली के जेएनयू कैंपस में वामपंथी छात्रों के प्रदर्शन में शामिल हुईं थी. इस दौरान कन्हैया कुमार और जेएनयू छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष मंच पर मौजूद थीं. दीपिका वहां करीब 10 मिनट तक मौजूद रहीं लेकिन उन्होंने वहां पर छात्रों को संबोधित नहीं किया. हालांकि दीपिका की मौजूदगी में वहां आजादी के जोरदार नारे लगाए गए. लेकिन दीपिका ने प्रदर्शन या JNU से जुड़ी किसी बात पर कोई टिप्पणी नहीं की. वैसे दीपिका की फिल्म छपाक शुक्रवार को रिलीज होने वाली है.
जेएनयू के वीसी जगदीश कुमार ने अपने एक बयान में कहा, “मैं प्रदर्शनकारियों के पक्ष में खड़ी होने वाली सभी हस्तियों से पूछना चाहता हूं कि उन हजारों शिक्षकों और छात्रों का क्या जिन्हें उनके मूलभूत कार्य मसलन रिसर्च और पठन-पाठन से वंचित किया जा रहा है? आप उनके पक्ष में क्यों खड़े नहीं होते? और हजारों छात्र नए सेमेस्टर के लिए रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं. कुछ ऐसी अफवाहें आ रही हैं कि यूनिवर्सिटी बंद होने वाली है? जेएनयू और मानव संसाधन विकास मंत्रालय साथ मिलकर काम कर रहे हैं. हम सामान्य शैक्षणिक प्रकिया चाहते हैं. कुछ छात्र हिंसात्मक व्यवहार कर रहे हैं. कोई भी प्रदर्शन शांतिपूर्वक होना चाहिए.”
उन्होंने आगे कहा, “प्रदर्शनकारी अपना चेहरा क्यों ढंक रहे हैं? हमारे चीफ प्रोक्टर सभी पहलुओं पर जांच कर रहे हैं और वह अनुशासनात्मक कार्रवाई करेंगे. पुलिस टीम आई थी. हमने हिंसा से संबंधित सभी वीडियो, फोटोज सौंप दिए हैं.”
वहीं दूसरी ओर राजनीति से प्रेरित चिदम्बरम वीसी जगदीश कुमार को पद से मुक्त होने की सलाह दे रहे हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/01/VC-Jagdish.jpg455674Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-01-09 02:39:462020-01-09 02:39:49दीपिका के जेएनयू जाने पर यूनिवर्सिटी के वीसी एम. जगदीश कुमार ने सवाल उठाए हैं
दिल्ली पुलिस ने जेएनयू वाली घटना में साजिश के एंगल से जांच शुरू कर दी है. सूत्रों के मुताबिक जब पेरियार हॉस्टल में नकाबपोशों का हमला हुआ तो उसके बाद कुछ WhastsApp ग्रुप बने. जेएनयू में छात्रों पर हुए हमले के पीछे लोगों की पहचान का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन लेफ्ट द्वारा लगातार एबीवीपी हमला बोलना खुद उन्हें सवालों के घेरे में घेर रहा है। लेफ्ट और एबीवीपी उस रात हुए हमले को लेकर एक-दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं और इन सबके बीच कुछ whatsapp चैट वायरल हो रहे हैं. इन चैट्स को घटना वाली रात का बताया जा रहा है. इन चैट्स में जेएनयू परिसर में लोगों को बुलाने की बात कही जा रही है. घटना के बाद से ही इन whatsapp चैट्स के स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं और उनकी सत्यता की जांच की जा रही है. जेएनयू में छात्रों पर हुए हमले के पीछे लोगों की पहचान का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन लेफ्ट द्वारा लगातार एबीवीपी हमला बोलना खुद उन्हें सवालों के घेरे में घेर रहा है।
जेएनयू के हॉस्टलों में घुसकर छात्रों के साथ हुई हिंसा निस्संदेह ही शर्मनाक घटना है। लेकिन इस घटना के लिए बिन सोचे समझे केंद्र सरकार या फिर एबीवीपी पर हमलावर हो जाना उतना ही अधिक निंदनीय। रविवार की रात मुँह पर नकाब पहने और हाथ में लाठी लिए परिसर में घुसे कुछ दंगाई कौन थे? कहाँ से आए थे? किस समूह से थे? ये किसी को नहीं मालूम। मगर फिर भी अगर सोशल मीडिया पर देखें तो कुछ ही पल में एक नैरेटिव तैयार किया गया कि ये सब भाजपा के छात्र संघ एबीवीपी का किया धरा है। और तो और ये लोग प्रोपेगेंडा के तहत आनन-फानन में गृहमंत्री से इस्तीफा भी माँगने लगे!
इस पूरे प्रकरण में एबीवीपी के छात्र खुद काफी चोटिल हुए और घटना के ख़िलाफ़ हुए प्रदर्शन में उनकी मौजूदगी भी अन्य समूह जितनी ही रही। लेकिन, फिर भी इसी बीच वामपंथी गिरोह के लोगों द्वारा अपना नैरेटिव सिद्ध करने के लिए, कुछ व्हॉट्सअप चैट वायरल की जाने लगीं और दावा किया गया कि जेएनयू में जो कुछ हुआ, वो सब पहले से निर्धारित था।
उल्लेखनीय है कि इन व्हॉट्सएप स्क्रीनशॉट्स की क्या प्रमाणिकता है, ये किसी को अभी तक नहीं मालूम। मगर, फिर भी जेएनयू की पूर्व अध्यक्ष गीता द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट्स से लेफ्ट का ही पर्दाफाश हो गया… वो कैसे? आइए जानें…
दरअसल, एबीवीपी को बदनाम करने के लिए जिस ग्रुप चैट का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर जेएनयू की पूर्व अध्यक्ष गीता द्वारा शेयर किया गया, उसमें कई नंबर साफ नजर आए। ऐसे में जब इन नंबरों की पड़ताल हुई तो एक नंबर उसमें अमन सिन्हा नामक छात्र का निकला।
अमन सिन्हा द्वारा साल 2016 में किए ट्वीट पर उसका नंबर साफ तौर पर लिखा है। जबकि उसका फेसबुक अकॉउंट देखने पर पता चलता है कि अमन सिन्हा, जिसका नंबर लेफ्ट टेरर डाउन नामक ग्रुप में है और जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि वो एबीवीपी का ‘गुंडा’ है। उसका लेना-देना संघ या भाजपा से नहीं, बल्कि कन्हैया कुमार, उमर खालिद जैसे वामपंथियों और कट्टरवादियों से है। जिनके द्वाया आयोजित कार्यक्रमों में अक्सर उसे देखा जाता है।
अमन सिन्हा की वॉल पर, उसके द्वारा शेयर की गई तस्वीरों से साफ पता चलता है कि इस पूरे कारनामे को सुनियोजित ढंग से अंजाम देने के लिए किसने अपनी भूमिका निभाई।
सोशल मीडिया पर खुलासा होते ही, अन्य यूजर भी अमन सिन्हा से जुड़े कई तथ्य निकालकर लेकर आने लगे। लोगों ने पूछा कि क्या ये वही छात्र है, जिसने अफजल गुरु के शहीदी के नारे लगाए और उसके पोस्टर लेकर घूमा था।
गौरतलब है कि अभी तक रविवार को जेएनयू में छात्रों पर हुए हमले के पीछे लोगों की पहचान का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन लेफ्ट द्वारा लगातार एबीवीपी हमला बोलना खुद उन्हें सवालों के घेरे में घेर रहा है। सोशल मीडिया पर एक ओर जहाँ कई लोग इस हिंसा के लिए उचित कार्रवाई की माँग कर रहे हैं। तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं जो प्रत्यत्क्ष रूप से लेफ्ट को जिम्मेदार बता रहे हैं और अमन सिन्हा का खुलासा होने के बाद उनसे सवाल भी कर रहे हैं।
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/01/ENiWc3fUwAAKs8d.jpg900545Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-01-07 02:55:102020-01-07 02:57:25लेफ्ट द्वारा एबीवीपी पर लगातार हमला बोलना खुद उन्हे ही संदेह के घेरे में खड़ा करता है
नकाब में वायरल हो रही लड़की का नाम शाम्भवी है. शाम्भवी का कहना है कि जेएनयू में जब हिंसा हुई उस वक्त वह वहां मौजूद ही नहीं थी.
नई दिल्ली(ब्यूरो):
जवाहर लाल नेहरू विवि (जेएनयू) परिसर में रविवार को हुई हिंसा के बाद सोशल मीडिया पर एक नकाबपोश लड़की की तस्वीर वायरल हो रही है. लोग लिख रहे हैं कि यही लड़की हमलावरों की अगुवाई कर रही थी. पत्रकारों से बातचीत के दौरान लड़की ने अपनी पूरी बात दुनिया के सामने रखी है. नकाब में वायरल हो रही लड़की का नाम शाम्भवी है. शाम्भवी का कहना है कि जेएनयू में जब हिंसा हुई उस वक्त वह वहां मौजूद ही नहीं थी. उसने बताया कि जिस समय साबरमती हॉस्टल में हंगामा हुआ वह उस समय हॉस्पिटल में भर्ती थी. उनके पास पर्ची भी है जब शाम 6.30 बजे वह AIIMS में भर्ती थी. उसने बताया कि पेरियार हॉस्टल में जब हमला हुआ था तब वो घायल हो गयी थी. शाम्भवी का आरोप है कि जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वह है ही नहीं. वह आज भी वहीं चेक शर्ट पहनी हुई है. उसका कलर और उनके शर्ट का कलर दोनों अलग है.
JNU हिंसा में दिल्ली पुलिस ने दर्ज की FIR
इस मामले में वसंत कुंज थाने में दर्ज हुए मुकदमें मे कहा गया है कि जेएनयू के छात्र पिछले कुछ दिनों से हॉस्टल फीस वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. हाईकोर्ट के निर्देश के अनुसार प्रशासनिक ब्लॉक के 100 मीटर के दायरे में किसी भी विरोध की अनुमति नहीं है. मुकदमें में आगे कहा गया है कि एक इंस्पेक्टर की अगुवाई में एक पुलिस दल 5 जनवरी को अपराह्न 3.45 बजे प्रशासनिक ब्लॉक में तैनात किया गया, कुछ छात्रों के बारे में सूचना मिली कि पेरियार हॉस्टल में इकट्ठा हुए हैं और उनके बीच लड़ाई हुई है और वे संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं.
निरीक्षक अन्य पुलिसकर्मियों के साथ पेरियार हॉस्टल पहुंचे जहां उन्होंने लगभग 50 लोगों को नकाब पहने और लाठियों से लैस पाया. भीड़ हॉस्टल में छात्रों को पीट रही थी और संपत्ति को नुकसान पहुंचा रही थी, लेकिन पुलिस को देखकर वे सभी भाग गए. शाम करीब 7 बजे साबरमती हॉस्टल में भड़के छात्रों और छात्रों की पिटाई के बारे में हिंसा के पीसीआर कॉल आने लगे.
पीए सिस्टम की मदद से वैंडल्स को चेतावनी जारी की गई थी लेकिन वे संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे थे और छात्रों की पिटाई कर रहे थे. वे सब भाग गए. कई छात्रों को चोटें आईं और उन्हें एम्स ले जाया गया. सार्वजनिक संपत्ति अधिनियम को नुकसान की रोकथाम में आईपीसी की धारा 145, 147, 148 149, 151 और धारा 3 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.
दिल्ली पुलिस ने क्या कहा?
दिल्ली पुलिस के PRO मनदीप सिंह रंधावा ने बताया, ‘दोनों गुटों ने बाहरी लोगों को बुलाया था. रविवार (5 जनवरी) की घटना से पहले दिल्ली पुलिस तीन FIR पहले दर्ज कर चुकी है. कुल चार कैस दर्ज हुए हैं. शाम 5 बजे के बाद कॉल मिली था. ऑनलाइन रेजिस्ट्रेशन हुआ था. वहीं चेक करते हैं एडमिन ब्लॉक के पास पुलिस होती है. एडमिन ब्लॉक में पुलिस की दो पोलीमेंट होती है. सीसीटीव कलेक्ट कर जांच शरू कर दी गयी है. 34 एडमिट हुए थे सभी को डिस्चार्ज कर दिया गया है.’
उन्होंने कहा कि फैक्ट फाइंडिंग कमिटी बनाई गई है. शालनी सिंह लीड कर रही हैं. सभी बिंदु की जांच की जा रही है. पीसीआर कॉल मिलते ही पुलिस गयी थी. सोशल मीडिया के वाट्सऐप की जांच की जा रही है.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/01/attackers.jpg400650Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-01-07 01:44:202020-01-07 01:44:37जेएनयू हिंसा में लिप्त नकाबपोश लड़की मिली, पर उसके दावे अलग हैं
The
Senate Election of the Panjab University of Registered Graduate Constituency
will be held on 20.09.2020. In this
Election, the existing voters and new voters can cast their votes. Fifteen (15)
members are to be elected from this Constituency.
The
following classes of graduates of the Panjab University shall be eligible for
enrolment provided that they are domiciled in India:
Those
who have taken a Doctorate degree or Master’s degree, in any Faculty of the
University;
Those
who have graduated, not less than 5 years before registration, in any Faculty
of the Panjab University, Chandigarh; or from the University of the Panjab,
Lahore. For this purpose, the period of 5 years shall be counted from the year
in which a person passed the degree examination concerned.
Illustration:- A Person was declared to have passed
the B.A. examination in 2015 or before, he will be eligible for enrolment in
2020.
The voter shall also indicate the year
and Roll No. of passing the Matriculation/Higher Secondary Examination along
with the name of University/Board from where he has passed the said examination
Those
who fulfill the above condition/s can deposit the application form upto
24.02.2020, obtainable from the P.U website (http:senateelections.puchd.ac.in/show-noticeboard.php?nbid=1) with
cost of Rs. 1/- (application form) and fee of Rs. 15/- (life membership) (Total
Rs. 16/-) along with self attested Photo Residence proof and one latest
passport size photograph.
They can also send the above documents
(scanned copies) by sending email with subject “Registration P.U. Senate
Election 2020” to elections@pu.ac.in.
Existing voter: A voter, whose name
already exists in the voter list used for election in 2016, need not send the
above documents to revalidate his/her name. However, to be eligible to vote in
the Election Scheduled in Sept. 2020, a photo ID with address such as Aadhaar
Card, Voter Card, valid Passport, Driving License, Senior Citizen Card, Bank
Passbook is a must at the time of voting for all the voters
Change
of Address: If any voter wants to get the address changed,
he/she can download the same form P.U. website and deposit the same upto
23.04.2020 in the election Cell, P.U. Chandigarh. No fee is required to be
deposited with Change of Address form.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/panjab_university.jpg246500Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-01-06 15:40:022020-01-06 15:40:05The Senate Election of the Panjab University of Registered Graduate Constituency on 20.09.2020
‘The
presence of women in the key positions of Government will contribute immensely
in nation building’ said Ms. Rekha Sharma, Chairperson, National Commission for
Women (NCW), New Delhi while speaking at a seminar on ‘Women’s Participation in Decision Making’ organized
by Panjab University, Chandigarh in collaboration with the NCW, here today.
Women can be empowered by education, which will give them confidence in taking
decisions, she added. While starting her address on a positive note, she cited
examples which included a great parliamentarian and orator Ms. Sushma Swaraj,
who as External Affairs Minister changed the whole scenario with her quick
decisions. She also appreciated Dr. Kiran Bedi, Lieutenant Governor of
Puducherry, for her commendable work on Jail reforms. The NCW Chairperson urged
the women to become independent and not dependent on their male colleagues.
They should come forward to put their view point at every step which will
further help in bringing the change in society towards women, she added.
Shri Satya Pal Jain, Additional Solicitor General of India in his keynote address spoke on ‘Understanding the Issues and Challenges for Women in Decision Making’ and stressed on elimination of women exploitation. He said that awareness for women empowerment at all levels is the need of the hour. Women participation will overall make a better society, he added. He urged women to stand for their rights. He opined that women should not be divided on the basis of casteism.
Sh. Gian Chand Gupta, Speaker,
Haryana Legislative Assembly, focussed on women empowerment and women
leadership. He informed that for the growth of nation, 50% women population of
the country cannot be ignored. He informed that the State of Haryana has 31 new
Colleges in order to enhance education for girls of every strata.
Prof. Pam Rajput, Professor Emeritus, coordinator of the event stressed on the indispensable role women play in entrepreneurship. She informed that in order to assess the challenges to practical implementation of policy measures to empower women as decision makers and to assess the way forward, it is essential to develop holistic and comprehensive policy to elevate the status of women in society.
Prof. Raj Kumar, Vice Chancellor,
Panjab University, Chandigarh earlier in his address while appreciating the
potential of PU teachers, informed that maximum Chairpersons in PU are women
and even the female students studying in PU are around 75% of the total
strength. He informed about the Mobile Legal Aid Van which will be extended for
the legal literacy and sensitization programme in the city as well as rural and
remote areas around the city. He appreciated the assurance from NCW in this
regard.
The
second session was concerned with the ‘Role of Financial Inclusion in Enabling
Decision Making by Women’. The co-ordinator for this session was Smt. Meenakshi
Gupta. The panellists for this session were, Smt. Meenakshi Gupta, Deputy CAG,
who discussed the reasons for the financial issues faced by women in decision
making, Dr. H. Srinivas, DG, V.V. Giri National Labour Institute, who spoke
about women entrepreneurs in rural areas,and Smt. Revathi Roy, CEO, Heydeedee
who related her own experiences as a woman entrepreneur and discussed the need
for women to be financially independent. This was followed by an Open House
Discussion.
The third and final session took up
the discussion of ‘Sexual and Reproductive Health and Decision Making: Present
Policy Framework and Challenges’. The panellists for this session were Prof.
Pam Rajput, Emeritus Deptt. Cum Centre for Women’s Studies and Development
Panjab University, Chandigarh, who kicked off the session and spoke about women
and their right over their body and sexual health, Dr. Baljit Kaur, Asst.
Director Deptt. of Health and Family Welfare Punjab, Sh. A. Asholi Chalai,
Joint Secretary, NCW, and Ms. Nanthini Subbiah, Asst. Prof, Deptt. of Community
Health and Advisory, NIH&FW. This was followed by another round of Open
House Discussion. The event was brought to a close with a vote of thanks by Sh.
A. Asholi Chalai.
Those present at the Seminar
included Prof. Shankarji Jha, Dean University Instructions, Prof. R.K. Singla,
Dean Research, Prof. Emanual Nahar, Dean Student Welfare, Prof. Neena
Capalash(DSW-W), Prof. Ashwani Kaul, Chief of University Security,
Representatives from States Commission from Women from the States of Haryana,
Punjab & Himachal, senior PU officials, staff and students.
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/01/Press-note-1-photo5.jpg682909Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-01-06 15:37:242020-01-06 15:37:27Seminar on Women’s Participation in Decision Making at PU
JNU प्रशासन को परिसर में पुलिस बुलानी पड़ी। एबीवीपी ने आरोप लगाया कि वाम छात्र संगठनों एसएफआई, आइसा और डीएसएफ से संबद्ध छात्रों ने उसके सदस्यों पर “निर्ममता” से हमला किया।
नई दिल्ली। RSS से संबद्ध छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने रविवार को आरोप लगाया कि लेफ्ट समर्थित छात्र संगठन के सदस्यों ने जेएनयू इकाई के उसके सचिव समेत अन्य सदस्यों पर हमला किया और संगठन के 11 सदस्य लापता हो गए। डंडों से लैस नकाबपोश लोगों के छात्रों एवं शिक्षकों पर हमला करने और परिसर में संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के बाद रविवार रात जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में हिंसा भड़क उठी।
इसके बाद प्रशासन को परिसर में पुलिस बुलानी पड़ी। एबीवीपी ने आरोप लगाया कि वाम छात्र संगठनों एसएफआई, आइसा और डीएसएफ से संबद्ध छात्रों ने उसके सदस्यों पर “निर्ममता” से हमला किया। संगठन ने कहा, “इस हमले में करीब 25 छात्र गंभीर रूप से घायल हुए और 11 छात्रों का कुछ अता-पता नहीं।” एबीवीपी कहा, “लेफ्ट के नकाबपोश गुंडे आज जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में घुसे और पंजीकरण के लिए गए छात्रों को पीटा।” संगठन ने कहा, “एबीवीपी से संबद्ध जेएनयू के छात्रों पर निर्ममता से हमला किया गया।”
एबीवीपी के अनुसार, इसकी जेएनयू इकाई के सचिव और पिछले साल के जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मनीष जांगीड़ गंभीर रूप से घायल हो गए (उनके हाथ की हड्डी टूट गई है)। कई छात्रों के सिर पर चोट आई है और कुछ छात्र अब भी लापता हैं। वाम नियंत्रित जेएनयू छात्र संघ और एबीवीपी ने हिंसा के लिए एक-दूसरे पर आरोप मढ़ा। यह हिंसा करीब दो घंटे तक जारी रही। जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष आईशी घोष के सिर पर चोट आई है। जेएनयू प्रशासन ने कहा, “डंडों से लैस नकाबपोश शरारती तत्व आस-पास घूम रहे हैं, संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं और लोगों पर हमला कर रहे हैं।”
https://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2020/01/jnu-abvp-news-abvp-1578245079.jpg466715Demokratic Front Bureauhttps://demokraticfront.com/wp-content/uploads/2018/05/LogoMakr_7bb8CP.pngDemokratic Front Bureau2020-01-06 02:43:472020-01-06 02:48:05हमारे 25 सदस्य गंभीर रूप से घायल, 11 लापता: एबीवीपी
We may request cookies to be set on your device. We use cookies to let us know when you visit our websites, how you interact with us, to enrich your user experience, and to customize your relationship with our website.
Click on the different category headings to find out more. You can also change some of your preferences. Note that blocking some types of cookies may impact your experience on our websites and the services we are able to offer.
Essential Website Cookies
These cookies are strictly necessary to provide you with services available through our website and to use some of its features.
Because these cookies are strictly necessary to deliver the website, you cannot refuse them without impacting how our site functions. You can block or delete them by changing your browser settings and force blocking all cookies on this website.
Google Analytics Cookies
These cookies collect information that is used either in aggregate form to help us understand how our website is being used or how effective our marketing campaigns are, or to help us customize our website and application for you in order to enhance your experience.
If you do not want that we track your visist to our site you can disable tracking in your browser here:
Other external services
We also use different external services like Google Webfonts, Google Maps and external Video providers. Since these providers may collect personal data like your IP address we allow you to block them here. Please be aware that this might heavily reduce the functionality and appearance of our site. Changes will take effect once you reload the page.
Google Webfont Settings:
Google Map Settings:
Vimeo and Youtube video embeds:
Google ReCaptcha cookies:
Privacy Policy
You can read about our cookies and privacy settings in detail on our Privacy Policy Page.