मन की बात – 29 नवंबर

चंडीगढ़/ नयी दिल्ली, 29 नवंबर :

11:30 :- पीएम मोदी ने कहा, महाराष्ट्र के धुले ज़िले के किसान, जितेन्द्र भोइजी ने नए कृषि कानूनों का इस्तेमाल कैसे किया ये आपको भी जानना चाहिये. अब जब ऐसे कानून की ताकत हमारे किसान भाई के पास थी, तो उनकी समस्या का समाधान तो होना ही था, उन्होंने शिकायत की और चंद ही दिन में उनका बकाया चुका दिया गया. 

11:27 :- कृषि कानून पर बोले पीएम मोदी, कृषि सुधारों से किसानों की परेशानी दूर हो रही है. फसल खरीदने के तीन दिन बाद ही किसानों को भुगतान हो जाता है. संसद ने कृषि कानून को स्वरूप दिया है. 

11:24 :- पीएम मोदी ने कहा गुरुनानक देवी का 550वां प्रकाश पर्व, श्री गुरु गोविंद सिंह जी का 350वां प्रकाश पर्व, श्री गुरु तेग बहादुरजी का 400वां प्रकाश पर्व भी अगले साल है, मुझे महसूस होता है कि मुझपर गुरु साहब की विशेष कृपा रही है. 

11:21:- पीएम मोदी ने कहा , साथियों इसी तरह अभी एक खबर पर आपका ध्यान जरूर गया होगा. न्यूजीलैंड में वहां के नवनिर्वाचित एमपी डॉ. गौरव शर्मा ने विश्व की प्राचीन भाषाओं में से एक संस्कृत भाषा में शपथ ली है.‘मन की बात’ के माध्यम से मैं गौरव शर्मा जी को शुभकामनाएं देता हूं. हम सभी की कामना है कि वो न्यूजीलैंड के लोगों की सेवा में नई उपलब्धियां प्राप्त करें. 

11:18 :- पीएम मोदी ने कहा, मैं, हमेशा से Bird watching के शौकीन लोगों का प्रशंसक रहा हूं. बहुत धैर्य के साथ, वो घंटों तक, सुबह से शाम तक, Bird watching कर सकते हैं, प्रकृति के अनूठे नजारों का लुत्फ़ उठा सकते हैं और अपने ज्ञान को हम लोगों तक भी पहुंचाते रहते हैं.

11:17:-  पीएम मोदी ने कहा, पिछले कुछ दिनों से इंटरनेट चेरी ब्लॉसम की वायरल तस्वीरों से भरा हुआ है. आप सोच रहे होंगे जब मैं चेरी ब्लॉसम की बात कर रहा हूँ तो जापान की इस प्रसिद्ध पहचान की बात कर रहा हूं – लेकिन ऐसा नहीं है! ये, जापान की तस्वीरें नहीं हैं. ये, अपने मेघालय के शिलाँग की तस्वीरें हैं. मेघालय की खूबसूरती को इन चेरी ब्लॉसम ने और बढ़ा दिया है.

11:15:- पीएम मोदी ने कहा इस महीने 12 नंवबर से डॉक्टर सलीम अली जी का 125वां जयंती समारोह शुरी हुआ है. डॉक्टर सलीम ने पक्षियों की दुनिया में बर्ड वॉचिंग को लेकर उल्लेखनीय कार्य किया है. दुनिया के ब्रड वॉचर्स को भारत के प्रति आकर्षित भी किया है.

11:10:- पीएम मोदी ने कहा प्रकृति को देखने के नजरिए में बदलाव आया है. उन्होंने कहा, धरोहर के संरक्षण में तकनीक की अहम भूमिका है. पीएम मोदी ने कहा 30 नवंबर को हम गुरुनानक का पर्व मनाएंगे.

11:06:- मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा, राष्ट्रीय संंग्राहलय में वर्चुअल गैलरी की सुविधा होगी. लोग अब अब घर बैठे दिल्ली के संग्राहलय के दर्शन हो सकेंगे.  

11:02:- पीएम मोदी ने मन की बात की शुरुआत करते हुए कहा, भारत के लोगों को एक खुशखबरी देना चाहता हूं. देवी अन्नपूर्णा की मूर्ति कनाडा से वापस आ रही है जो काशी से चोरी कर ली गई जो अब वापस आ रही है. पीएम मोदी ने इसके लिए कनाडा सरकार का आभार जताया है. 

10: 58 :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘मन की बात’ कार्यक्रम के जरिए देशवासियों को संबोधित करना शुरू किया. पीएम मोदी आज सुबह 11 बजे रेडियो के जरिए ‘मन की बात’ शुरू की. ‘मन की बात’ कार्यक्रम का यह 71वां संस्करण है. कार्यक्रम का प्रसारण आकाशवाणी और दूरदर्शन के समूचे नेटवर्क पर प्रसारित हो रहा है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रविवार को सुबह 11 बजे से मन की बात करेंगे. पीएम मोदी रेडियो के जरिए किसानों को संदेश दे सकते हैं. इसके अलावा पीएम मोदी कोरोना वायरस की वैक्सीन पर भी देश को खुशखबरी दे सकते हैं.

इससे पहले पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा कि मन की बात के जरिए हम उत्कृष्ट लोगों की उपलब्धियों का जश्न मनाते हैं, सामाजिक अच्छे के लिए काम कर रहे हैं. लेकिन, हर एक उदाहरण को साझा करने के लिए, कई ऐसे हैं जो समय की कमी के कारण साझा करने में असमर्थ हैं. लेकिन, मैं बहुत से इनपुट पढ़ता हूं और वे वास्तव में मूल्यवान हैं.

Seniors of English Deptt,PU Interact with The Freshers Online in the ‘Ice Breaking Session’

Chandigarh November 19, 2020

The Department of English and Cultural Studies has become the first department in Panjab University to organize an online “Ice Breaking Session”  under the guidance of Prof. Deepti Gupta, Chairperson. This event was an effort by the students of MA English Final Year to welcome the new batch.

Prakhar Sinha, Class Representative, MA Final Year welcomed everyone and introduced his classmates who were serving as the speakers and mentors, to their juniors.

The new students introduced themselves with their respective career aspirations and academic backgrounds. They were high on energy and posed several questions about the department and its academics. Senior students enthusiastically resolved their queries and briefed them about various highlights of the department. COVID-19 had put students through challenging times but the Ice Breaker and a hearty conversation cheered everyone up. Marking pattern, Hostel admission procedure, Optional subject choice related questions were the most frequent ones. Many of them were anxious about the new syllabus introduced in 2019, but final year students reassured them with the promise of thorough guidance. The pandemic didn’t allow the senior students to meet and greet the new batch, but technology allowed them to connect which left everyone ecstatic. Senior students spoke about the kinds of challenges they faced when preparing for exams and provided juniors with study strategy and tips to score well. Inspiring examples of the class toppers were given to motivate juniors for meritorious academic performance.

The boarding students spoke about plenty of student accommodations available for students who don’t qualify for a hostel. Senior students discussed the major attractions of Punjab University like Annual Fests, Departmental events, Campus life and the liberal hostel life. New students were reassured about the University’s institutional support, gender inclusive space, innumerous platforms for talent and an equal environment for all. Regular initiatives taken by the senior students to bond with junior students were also discussed in detail. Seniors concluded by saying that all students should support each other.

The new students felt that the interactive session had been immensely helpful to them. They expressed their gratitude to the senior students for the warm welcome. The session ended with everyone hoping to meet soon.

PU and its Colleges to Continue with Online Teaching

Chandigarh November 17, 2020

Keeping in view the prevailing situation because of Covid-19 Pandemic , the Panjab University authorities held various meetings  to discuss reopening of University/Regional Centres/Affiliated Colleges/Constituent Colleges. 

Prof R K Singla Dean of University Instruction informed that on the basis of detailed deliberations, it has been decided to continue with online mode of  teaching  for the time being  in all the Teaching Departments/Regional Centres/Affiliated Colleges/Constituent Colleges for the current semester.

The final decision concerning calling students to PU Campus/Regional Centres/Affiliated Colleges/Constituent Colleges shall be taken in due course of time depending upon the improvement in Covid-19 situation, he informed.

Special Online Gandhi Katha by PU

Chandigarh November 17, 2020

The Department of Gandhian and Peace Studies, Panjab University organized a special online Gandhi Katha” by Smt. Shobhana Radhakrishna ji on the World International Day of Students and on commencement of the new Academic Session of MA 1st Semester of the session 2020-21.

Dr. Manish Sharma, Chairperson introduced the topic and the speaker and other invited guests, faculty members and students.

In his inaugural address Professor Raj Kumar, Vice Chancellor, PU informed the audience that with the introduction of the new academic session, new positive vibrations will bring positivity for everyone and in the present times the relevance of Gandhian philosophy is very much relevant and the kind of his ideology which takes everyone together which is the need of the hour can be seen in the activities of this department. He also redefined the concept of ‘Satyagraha’ and its difference with the ‘Passive -Resistance’. Satyagraha can be used for mass mobilization as well as resolving the conflicts of many issues. He also asked the teachers to reintroduce the concept of Gandhian philosophy via the curriculum as the concept of Values, Life and Thought, attitude of mind, living together concept and especially of Peace when incorporated in the system then the results will be more visible in terms of Gandhian ideology and the same is added via the New Education Policy of 2020.

In her narration of Gandhi Katha by Shobhana Radhakrishna ji who is a globally renowned Gandhian recognized for her invaluable contribution to literature, social service and spreading the vision of Mahatma Gandhi. She is on a mission to reintroduce Mahatma Gandhi to the people of India and abroad. She has imbibed Gandhiji’s values as she was born and brought up in his Sevagram ashram, Wardha in Maharashtra. Shobhana’s focal point is the Gandhian way of life and serving humanity. The basic idea of the Gandhi Katha was to reintroduce the Gandhi’s vision and its relevance and an attempt to provide some principles, ideas and alternatives that can help us in our quest for more significant substance and help address pressing social, communal and ecological challenges of our times specially of the COVID 19 like situations.

These lessons gleaned from Mahatma Gandhi’s life offer us invaluable advice on leading an enlightened, more meaningful, self-aware, socially responsible and saner life. In her address she also narrated how the different personalities of the world have seen and conceptualized Gandhian principles which are as relevant as they were for the past centuries. Further, she also talked about the different influences on Gandhi which shaped him from a simple layman to a Great Soul as Mahatma. She also talked about the Three Gifts from Gandhi’s life as Satyagraha or non-violent resistance to establish justice, non-cooperation with evil and civil disobedience. Second gift as Constructive Activities or service to humanity for restoring the dignity of the poorest of the poor, thirdly as EkadashVrata or Eleven vows for building inner strength and bring about transformation. In case anyone follows these three principles in life, he will become Mahatma.

 The special katha on Gandhi ji was well attended by various faculty members of the Department as well as the new enrolled students and faculty members and students from other departments. Dr. Manish Sharma, Chairperson proposed a vote of thanks to all for attending the event.

एकता दिवस राष्ट्रपति से लेकर स्कूल के विद्यार्थियों ने ली शपथ

प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म दिवस 31 अक्टूबर को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। देशभर में पटेल के जन्म दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। शहर के कलेक्टोरेट में सुबह 10ः30 बजे अधिकारियों-कर्मचारियों को सामूहिक रूप से शपथ दिलाई जाएगी। इसी दिन राज्य पुलिस और अन्य वर्दीधारी बलों तथा अन्य एजेंसियों के माध्यम से शाम के समय मार्च पास्ट का आयोजन भी किया गया। इस कार्यक्रम में कोरोना योद्धा जैसे डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी आदि को आमंत्रित किया गया। हालांकि विद्यालय अभी पूरी तरह खुले नहीं हैं लेकिन चंडीगढ़ के विद्यार्थियों ने भी अपने अपने घरों में ऑन लाइन अपने अध्यापकों के साथ शपथ ली।

आकांक्षा के सम्मान के लिए योगी सरकार लामबद्ध

अपनी मेधा से कुशीनगर के अभिनायकपुर की छात्रा आकांक्षा सिंह ने देशभर में उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया है। नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस एग्जामिनेशन 2020 (नीट) में शत प्रतिशत अंक पाकर कर इतिहास रचने वाली इस बेटी और उनके पूरे परिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को अपने सरकारी आवास पर सम्मानित किया। उत्तर प्रदेश में महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा और सम्मान के लिए मिशन शक्ति चला रहे सीए योगी प्रदेश की इस बेटी से प्रभावित हैं, इसीलिए उसे सम्मानित करने का फैसला किया। प्रदेश सरकार ने आकांक्षा की एमबीबीएस की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने का भी निर्णय लिया है। भविष्य में कोई दिक्तत न हो, इसके लिए पूरी रकम एक मुश्त दी जाएगी।

उप्र(ब्यूरो):

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार (28 अक्टूबर 2020) को मुख्य सचिव को एक आदेश दिया। आदेश में उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) को कहें कि आकांक्षा सिंह को भी शोएब आफ़ताब के साथ-साथ राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) में ‘ऑल इंडिया जॉइंट टॉपर’ घोषत किया जाए। बुधवार को ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आकांक्षा सिंह को साल 2020 की नीट परीक्षा में उत्कृष्ट अंक (पूरे अंक) हासिल करने के लिए सम्मानित भी किया। 

आकांक्षा सिंह को इस परीक्षा में ऑल इंडिया दूसरा पायदान हासिल हुआ था। इस मामले पर विवाद तब शुरू हुआ था, जब एनटीए ने उड़ीसा के शोएब आफ़ताब को पहला स्थान दिया था। जबकि ठीक उतने ही अंक पाने वाली आकांक्षा सिंह को दूसरा स्थान दिया गया था। शोएब आफ़ताब और आकांक्षा सिंह दोनों को ही 720 अंकों की परीक्षा में 720 अंक मिले थे। लेकिन उम्र को आधार बनाते हुए एनटीए ने शोएब आफ़ताब को पहला स्थान दिया था और आकांक्षा सिंह को दूसरा स्थान।

एनटीए की टाई ब्रेकिंग पालिसी (tie breaking policy) के अनुसार इस तरह के मामलों में जिन प्रतिभागियों की उम्र ज़्यादा होगी, उन्हें कम उम्र के प्रतिभागियों की तुलना में ज़्यादा प्राथमिकता मिलेगी। क्योंकि 18 साल के शोएब आफ़ताब की उम्र परिणाम जारी होने के बाद आकांक्षा सिंह की तुलना में ज़्यादा थी, इसलिए उसे रैंकिंग के मामले में प्राथमिकता मिली और उसे पहले स्थान पर रखा गया। 

योगी आदित्यनाथ ने आकांक्षा सिंह को सम्मानित किया और साथ ही साथ ऐलान भी किया कि उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार आकांक्षा सिंह की आगे की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाएगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि आकांक्षा सिंह उत्तर प्रदेश के लिए गर्व का विषय हैं। आकांक्षा ने साबित किया है कि लड़कियाँ किसी भी मामले में लड़कों से कम नहीं हैं।

इसके बाद उन्होंने कहा, “आकांक्षा ने इच्छा जताई है कि वह अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में प्रवेश लेना चाहती हैं। उत्तर प्रदेश सरकार उनकी पूरी पढ़ाई का खर्च उठाएगी।” 

इसके अलावा योगी आदित्यनाथ ने मुख्य सचिव को दिए गए आदेश में कहा कि वह आकांक्षा सिंह के परिवार से पूरे खर्च की जानकारी लें, जिससे उन्हें भविष्य में किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। इसके अलावा उन्होंने आकांक्षा और उसके भाई को उपहार स्वरूप एक टेबलेट भी दिया। 

आकांक्षा सिंह वायुसेना के सार्जेंट और प्राइमरी विद्यालय शिक्षिका की बेटी हैं। वह कक्षा 8 तक आईएएस अधिकारी बनना चाहती थीं लेकिन जैसे ही उन्हें पता चला कि एम्स के माध्यम से लोगों की मदद कर सकती हैं, तब उन्होंने इसकी तैयारी करने का निर्णय लिया। योगी आदित्यनाथ आकांक्षा सिंह के गाँव की सड़क का नाम भी उसके नाम पर रखने का फैसला किया है।     

दशरहा पर प्रधान मंत्री का पुतला फूंकना राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित: चिरांशु

चंडीगढ़(ब्यूरो):

चिरांशु

“यह हमारी संस्कृति और परंपराओं पर सीधा हमला है , हालांकि यह लोकतन्त्र है किसी के भी विरोध में प्रदर्शन किया जा सकता है, लेकिन इस तरह से त्यौहार पर प्रधानमंत्री का पुतला फूंकना निनादनीय है। इस तरह की हरकतों से वैश्विक सतर पर भारत की छवि धूमिल होती है। यह भारत की एकता और आखंडता के लिए घातक है ,” चिरांशु ने आगे कहा, “यह राज्य सरकार द्वारा प्रायोजित और दुर्भाग्यपूर्ण है”। चिरांशु एबीवीपी के पंजाब स्टेट सेक्रटरी हैं।

विजय दशमी के पुण्य उत्सव पर जहां सारे देश में बुराई पर अच्छाई की जीत आसत्य पर सत्या का विजय उत्सव मनाया जाता है, पूर्वी भारत में माँ द्र्गा की पूजा और विसर्जन कराते हैं वहीं उत्तर और पश्चिमी भारत में रावण पर राम की विजय के रूप में बुराई के प्रतीक रावण के पूतलों को जलाया जाता है। इस बार कोरोना महामारी के कारण उत्सव मानना कुछ मुश्किल है। इस बार जहां पारंपरिक तरीके से रावण के पुतलों के दहन की राजाज्ञा नहीं मिली और हर परंपरागत स्थान पर रावण के पुतलों का दहन नहीं हो सका वहीं मुख्य मंत्री अमरिंदर सिंह द्वारा शासित पंजाब राज्य में जगह जगह रावण के पुतलों की जगह प्रधान मंत्री मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री का पुतला भी फूंका। जिस पर प्रतिक्रियाएँ भी आने लगीं हैं।

अखिल भारतिया विद्यार्थी परिषद की हरियाणा प्रदेश क कार्यकारिणी सदस्य पुरनूर ने युवा कॉंग्रेस पर तंज़ करते हुए ट्वीट किया है जिसमें उन्होने कॉंग्रेस कसे पूछा है की वह प्रधान मंत्री मोदी को पाकिस्तान और चीन से भी बड़ा द्श्मन मानते है।

मनोज लुबाणा

वहीं मनोज लुबाणा जो एनएसयूआई के राष्ट्रिय सोशल मीडिया के प्रभारी ने यव कॉंग्रेस के पक्ष में कहा ,” जब जनता आपको जब किसी पद पर बैठा सकती है तो वही जनता आपको आपके पद से पदच्युत भी कर सकती है। आपने किसानों के साथ जो ‘धक्का’ किया है वह आपको बहुत भारी पड़ने वाला है।”

सनद रहे कि यूथ कांग्रेस ने कृषि सुधार कानूनाें के विराेध में सभी विधानसभा हलकों में दशहरे के त्याेहार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के पुतले फूंक कर रोष जताया। केंद्रीय विधान सभा हलका के युवा कांग्रेस प्रधान प्रवीण पहलवान के नेतृत्व में चाैगिट्ठी फ्लाईओवर के पास प्रदर्शन किया गया।

विधायक राजेंद्र बेरी भी इस मौके पर मौजूद रहे। युवा कांग्रेस ने पुतले पर प्रधानमंत्री माेदी, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व उद्याेगपति मुकेश अंबानी की फोटो लगा रखी थी। राजेंद्र बेरी ने कहा कि भाजपा ने गरीबों के हित अमीर कारोबारियों को बेच दिया हैं। उन्होंने कहा कि देश में आर्थिक रूप से हालात बिगड़ रहे हैं। लोगों में नफरत कर रही है और भाजपा लोगों को बांट कर अपने हित साध रही है। 

Admission to Ph.D. Programme 2020

Chandigarh October 23, 2020 :

1.         University Business School, Panjab University Chandigarh, invites applications for admission to Ph.D. programme, for academic session 2020-2021, from candidates who have qualified the UGC (NET) /JRF/ SLET examination with        Fellowship/Scholarship.

2.         Candidates are advised to download the application form/ instructions from the following link (Admission at UBS website).

https://www.ubs.puchd.ac.in/show-noticeboard.php?nbid=1

3.       All those who have already qualified the Panjab University Ph. D Entrance Test 2018 and 2019 (for admission to the Ph. D program in Management at the University   Business School, Panjab University, Chandigarh), for Academic Session 2020-2021, are required to fill an Application form available at the link given below (Admission at UBS website).

https://www.ubs.puchd.ac.in/show-noticeboard.php?nbid=1

4.         Candidates are required to submit the hard copy of duly filled application form with annexure(s) (wherever required) in the UBS office latest by 20.11.2020 (4:00 P.M.).

5.      All those who have applied for the Panjab University Ph.D Entrance Test -2020 (for admission to the Ph.D program in Management at the University Business School,    Panjab University, Chandigarh), for academic session 2020-2021, are required to wait till Panjab University, decides upon their admission process.

Webinar on “Digital Economy- Growth Opportunities for Youth (NEP 2020- A Great Enabler)” Organised at PU

Chandigarh, 22/10/2020:

A webinar on “Digital Economy- Growth Opportunities for Youth (NEP 2020- A Great Enabler)” was organised by Central Placement Cell, Panjab University in collaboration with University Business School(UBS) and University Institute of Applied Management and Sciences (UIAMS) on 21st October 2020.

Prof Raj Kumar, Vice-Chancellor, Panjab University enlightened the students about how to be innovative and to be job providers not job seekers. He also emphasised the importance of NEP 2020 in creating new job opportunities and the initiatives taken by University in making its students future ready.

The keynote speaker was Mr. Antarpreet Singh , Director, Digital Learning, ISB having 35 years of diverse experience. He acquainted the students how digitalization is important for every business as well as education.  He highlighted the significance of digital transformation and how it will  lead to creation of new job opportunities.He shared that Man-Machine dynamics will define new job roles. Eighty five percent job roles will vanish in next ten years and emphasised the need for retraining and reinventing. After that, he explained how New Education Policy 2020 will provide skill-based education and will be empowering youth to be future-ready.

The session started with introduction by Dr. Amandeep Singh Marwaha ,Associate Director, CPC followed by welcome note by Prof. Meena Sharma, Director, Central Placement Cell

and explained the significance of digital technology in reinventing our products, refining our services and shaping the way we live and work. Dr. Meenakshi Malhotra, Chief Coordinator, UBS highlighted the importance of New Education Policy. More than 190 participants including faculty, research scholars, alumni and students attended it.

Examination Schedule for Semester Examinations for the session December 2020 (Theory)

Chandigarh October 22, 2020

It is notified for information of the public in General and students in particular that the Examination Schedule for Semester Examinations for the session December 2020 (Theory) will be as under:

All UG & PG Classes (i.e. 1st, 3rd , 5th , 7th & 9th Semester (Regular & Reappear) 
  ODD SEMESTERCommence-ment Date**  Without late Fee.**With late fee of Rs.2,075/-**With late fee of Rs.6,075**With late fee of Rs11,075/-**With late fee of Rs.  22,075/-**
For regular/Reappear/ Private candidates of all Colleges/Deptt./  To be notified later on  10.11.2020  17.11.2020  24.11.2020  1.12.2020  8.12.2020

(Students can also visit the University website www.puchd.ac.in  for information)