“Let us develop technologies for our Nation” was organised today by TEC of P U

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh  –  September 8  : 


           Workshop titled “Let us develop technologies for our Nation” was organised today by Technology Enabling Centre (TEC) of Panjab University, Chandigarh in seminar hall of Rajiv Gandhi College Bhawan. Technology Enabling Centre (TEC) of Panjab University, Chandigarh is a Department of Science & Technology (DST) sponsored project of Government of India (GoI).

           In the work shop today, managers of TEC (Er Ankush Gawri & Dr S Vaibhav) explained in detail 25 live problems of Industry on which innovation is required to be done by Academia. From the presentation made by the managers of TEC it was apparent that there is a dire need to develop low cost automation solutions for MSMEs of our region.

           Managers of TEC urged students as well as teachers to visit website of TEC at https://tecpu.in/industrial-issues/ and pick live industrial problems for innovation from here. On this website, managers of TEC have posted 156 problems of Industry on which innovation is required.

           Professor Rajneesh Arora delivered keynote speech on topic “Development of technologies for our Nation”. Professor Rajneesh Arora did B.Tech and PhD from IIT Delhi and has served as Vice Chancellor of Punjab Technical University. Professor Arora in his lecture emphasized that young engineers of our Nation have to develop such technologies that are relevant to our own Nation. Therefore he stressed that budding engineers of our Nation should closely interact with local industry and find out exact problems of our industry on which innovation is required. He further stressed that the technologies that we develop should be sustainable and do good for our local ecosystem as well as global ecosystem.

           Professor Arora shared that With a view to enhance the employability skills and impart deep knowledge in emerging areas which are usually not being covered in Undergraduate Degree credit framework, AICTE has come up with the concept of Minor Degree in emerging areas. Minor Degree will carry 18 to 20 credits in addition to the credits essential for obtaining the Under Graduate Degree in Major Discipline (i.e. 163 credits usually). Keeping in mind the need of manpower in emerging areas, AICTE with the help of industry-academia experts, has framed the curriculum for Minor Degree in Universal Human Values (UHV) to develop teachers, parents and policy makers of tomorrow who will have a humane worldview along with technical skills and strive to ensure value-based living for themselves as well as the society. Pertinent to highlight here that Professor Arora is member of Working Group constituted by AICTE for this Model Curriculum of Minor Degree in Universal Human Values (UHV).

           Professor Arora expressed desire that in near future Panjab University should also offer Minor Degree in UHV. Gathering was also addressed by Dean Research & Development of IIT Ropar Professor Navin Kumar.

           Professor Navin Kumar opined that in present times it is extremely important that the technologies we develop for our Nation do not accelerate the phenomenon of “Climate Change” and at the same time should generate wealth for our Nation. About 150 students and teachers of Panjab University attended this workshop. Vote of thanks was delivered by Professor Sanjay Kaushik of University Business School (UBS).

Workshop on Exploring Gender perspectives

Koral ‘Purnoor’, Demokretic front, Chandigarh – September 6, 22 :

The Centre for Women Development Cell, UILS, Panjab University organized a workshop on ‘Exploring Gender Perspectives.’ The workshop was conducted under the Chief patronage of Prof. Raj Kumar (Vice, Chancellor, PU) and hosted by Prof. Rajinder Kaur (Director, UILS, PU). The Teacher Coordinator for the event was Dr. Anupam Bahri. Student Coordinators included Prabhroop kaur, Divya jot Bhasin and Aarushi aggarwal.

The key note speaker for the workshop was Prof. Jyoti Seth, H.O.D. Sociology (retd.), PG GCG-42, Chandigarh. Being a consultant, researcher and gender trainer, she shared her valuable knowledge about the Gender within the social perspective.

The event initiated with the welcoming of the respective speaker and the teacher coordinator. The session was interactive and was followed by varied opinions of the audiences. Various subtopics such as gender roles set up by the society, the concept of masculinity and feminity in relation with the real life illustrations were discussed.

The event indeed was interlaced with the inputs and queries of the students. The session was concluded with a vote of thanks delivered by the teacher coordinator. The event was highly appreciated with the collective efforts of the teachers and student. The event ended with a vote of thanks by Ramya Jit Kaur on an enthusiastic note and with the students looking forward to the next phase of the workshop.

सप्तक सोसायटी द्वारा वर्चुअल संगीत कार्यक्रम आयोजित

  • अध्यापक दिवस पर विद्यार्थियों ने संगीत के माध्यम से अध्यापक के प्रति बरसाया प्यार, दिया गुरु को सम्मान

 
डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चंडीगढ़ – 6 सितम्बर, 22 :

अध्यापक दिवस पर स्वर सप्तक सोसायटी, चंडीगढ़ व  कलकत्ता द्वारा सोसायटी की अध्यक्ष व शास्त्रीय संगीत गायिका व संगीत शिक्षिका विदुषी डॉ संगीता चौधरी(लाहा) के नेतृत्व में आयोजित किया गया जिसमें संगीत के विद्यार्थियों ने गुरु की अर्चना करते हुए मधुर गायन प्रस्तुत कर सभी उपस्थितजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस आयोजन में शास्त्रीय संगीत गायिका व संगीत शिक्षिका विदुषी डॉ संगीता चौधरी(लाहा) के विद्यार्थियों ने भाग लिया था इस दौरान विद्यार्थियों के परिजन भी मौजूद थे। कार्यक्रम का उदेश्य विद्यार्थियों द्वारा अपनी संगीत शिक्षिका को इस दिवस पर सम्मान से विभूषित करना था।

 
कार्यक्रम की शुरुआत नन्हें विद्यार्थी सिद्धार्थ रावत ने गुरु वंदना से की जिसके बाद उन्होंने अध्यापक के प्रति अपने स्नेह को दर्शाते हुए एक खूबसूरत कविता पेश की जिसे सभी ने सराहा। नन्हें विद्यार्थी ऋ षित भारद्वाज आ चल के तुझे मैं लेके चलूं गाना बखूबी प्रस्तुत किया जबकि यूएसए से नन्हीं विद्यार्थी काव्या रॉय नन्हा मुन्ना राही हूं, गाना पूरे स्वर के साथ सुनाया, न्यूजीलैंड से विर्चुअल कार्यक्रम में जुड़ी रिहाना कौशल ने गुरु वंदना मोहे लगी लगन, यूएसए से छात्रा अहाना रॉय ने एकला चोलो अपनी मधुर आवाज में गाकर सुनाया और संमा बांधा। वहीं शास्त्रीय संगीत गायिका अंजलि सूरी ने गुरु बिन कौन संभारे, ममता गोयल ने पियू बोले पिया बोल, रूमा सोनी ने राग भुपाली में अपना गायन प्रस्तुत किया।, वहीं सुमन चड्ढा ने मधुबन में राधिका नाचे री, नवनीत कौर ने जाने क्या बात है, मनीषा घोष ने तुम गगन की चंद्रमा हो, सुनीता कौशल ने भजन जाऊं तोरे चरण कमल, स्मृति वेदव्यास ने मैने तेरे लिए ही सात रंग के सपने चुने।, तृप्ति गुप्ता ने बंगाली गीत गाकर श्रोताओं से प्रशंसा बटौरी।

 
इस अवसर पर डॉ संगीता चौधरी(लाहा) ने अपने सभी विद्यार्थियों की गायन कविता प्रस्तुति की भूरि भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अध्यापक और विद्यार्थी का रिश्ता सबसे अच्छा होता है। एक विद्यार्थी जिसका कर्तव्य होता है कि वह अपने अध्यापको को सम्मान दें और उनके द्वारा कही हुई बातों को अमल में लाए। जबकि अध्यापक का कर्तव्य होता है कि वह अपने द्वारा दी जाने वाली शिक्षा को विद्यार्थियों को सही मायने में समझाने का प्रयास करें, वे ऐसी शिक्षा उन्हें दें जिससे उनका जीवन उज्जवल हो। उन्होंने बताया कि स्वर सप्तक सोसाइटी की स्थापना 1987 में उनके पिता स्वर्गीय श्री निर्मलेंदु चौधरी द्वारा की गई थी। श्री निर्मलेंदु चौधरी मुखर शास्त्रीय संगीत में उस्ताद थे। स्वर सप्तक सोसाइटी के अध्यक्ष भी थे, जबकि उनकी माता स्वर्गीय श्रीमती मंजू चौधरी प्रसिद्ध गायक स्वर्गीय हेमंत मुखर्जी के  छात्रा रही हैं।

Nashamukti Oath was taken by the staff and faculty of Department of Chemistry, PU.

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh September 5, 2022

“Teaching is a very noble profession that shapes the character, calibre, and future of an individual” which signifies the paramount importance of an educator. In order to give the tribute to all the teachers Department of Chemistry and Centre for Advanced Studies in Chemistry, Panjab University Sector 14 Chandigarh celebrated Teacher`s Day on 5th September 2022.

The members of the chemical society organized a chain of the events to mark this auspicious occasion. The celebration began with a cake-cutting ceremony that involved every single teacher of the department. Then each of the teachers was welcomed individually on the stage to thank them with a small gesture, for the impeccable knowledge that they impart and for consistently motivating students with their countless endeavours in teaching and research. Some students also performed enthusiastically, there were singing and poetry by the young undergraduates. Prof. VenugopalanPaloth held the audience spellbound by sharing his experiences which ended the program on a cheerful note. All those present were served high tea.

Nashamukti Oath was also taken by the staff and faculty of Department of Chemistry, PU.

22  एनएसएस वॉलंटीयर्स को नेशनल सोशल आइकन अवॉर्ड्स 2022 प्रदान किए

  • पंजाब यूनिवर्सिटी  स्थित यूसोल ऑडिटोरियम में यूथ सोशलग्राम फाउंडेशन द्वारा पहला स्थापना दिवस अवार्ड वितरण समारोह आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, चण्डीगढ़ :

यूथ सोशल ग्राम फाउंडेशन (अ यूनिट ऑफ एनएसएस एलुमनी) द्वारा पंजाब यूनिवर्सिटी, चण्डीगढ़ स्थित यूसोल ऑडिटोरियम में पहला स्थापना दिवस व अवार्ड वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य मेहमान के तौर पर कैप्टन राम चंदर यादव (1962 रेजांग ला युद्ध के नायक) और विशेष मेहमान के तौर पर मनीष यादव (इंटरनेशनल रेसलर) और टीपू यादव (महिला खिलाड़ी) ने शिरकत की। इस मौके पर मेजर जनरल जी डी बख्शी (एस एम, वी एस एम) द्वारा अपना संदेश भेजा गया जोकि ऑडिटोरियम की स्क्रीन पर चलाया गया और उनका आशीर्वाद लिया गया तथा उनका धन्यवाद किया गया। इस समारोह में 22 वॉलंटियर को नेशनल सोशल आइकन अवॉर्ड्स 2022 प्रदान किए गए तथा नए चुने वॉलंटियर – तीन राजस्थान से, तीन हरियाणा से, दो पंजाब से, एक चंडीगढ़ से और एक हिमाचल प्रदेश से, को नियुक्ति पत्र सौंपे गए। इस दौरान प्रियंका (राजस्थान) को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया जोकि एनजीओ यूथ सोशलग्राम फाउंडेशन के जरिए पिछले एक वर्ष से औरतों को सेनेटरी पैड बांट रही है। इस मौके पर मुख्य मेहमान ने संस्था के कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि वे उनके साथ हमेशा खड़े हैं। इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें राजस्थान, पंजाब और छत्तीसगढ़ के राज्यों के नृत्य पेश किए गए। इस मौके पर फाउंडेशन के फाउंडर योगेश चौधरी, को-फाउंडर अमित कुमार शर्मा ने आए हुए मेहमानों का पहुंचने पर आभार प्रकट किया। इस मौके पर डॉ. रिचा शर्मा एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर, प्रो नीरू चेयरपर्सन यूसोल तथा विभाग के छात्र उपस्थित थे।

हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्रात्रेय ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रदेश के 93 शिक्षकों को किया सम्मानित

  • राज्यपाल ने स्कूली बच्चों की स्वास्थ्य जांच के लिये आयुष्मान भारत कार्यक्रम के तहत एक नई स्कूल स्वास्थ्य योजना  ‘‘सेहत” का किया शुभारंभ
  • इस योजना के तहत आगामी शैक्षणिक सत्र से साल में दो बार 25 लाख स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य की करी जाएगी जांच
  • मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिये उठाये अनेक कदम-राज्यपाल

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 5 सितंबर :

हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्रात्रेय ने शिक्षक दिवस के अवसर पर आज सेक्टर-5 स्थित इंद्रधनुष आॅडिटोरियम में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित राज्य शिक्षक पुरस्कार समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 2020 व 2021 के प्रदेश के 93 शिक्षकों को सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने स्कूली बच्चों की स्वास्थ्य जांच के लिये आयुष्मान भारत कार्यक्रम के तहत एक नई स्कूल स्वास्थ्य योजना ‘‘सेहत‘‘ का शुभारंभ भी किया।  

इस अवसर पर शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल व अंबाला लोकसभा सांसद श्री रतनलाल कटारिया भी उपस्थित थे।

श्री दत्रात्रेय ने शिक्षक दिवस की बधाई एवं शुभकामनायें देते हुये कहा कि आज पूरा देश सुप्रसिद्ध राजनयिक, महान विद्वान और एक आदर्श शिक्षक तथा देश के पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न सर्वपल्ली डॉ.    राधाकृष्णन को याद कर रहा है। सम्मानित हुये शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुये श्री दत्रात्रेय ने कहा कि उन्होंने एक शिक्षक के साथ-साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए बेहतर कार्य किया है।

राज्यपाल ने कहा कि शिक्षित एवं स्वस्थ बच्चे देश का भविष्य हैं। देश के इस भावी कर्णधार भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए आज यहां से आयुष्मान भारत कार्यक्रम के तहत एक नई स्कूल स्वास्थ्य योजना ‘‘सेहत‘‘ शुरू की गई है। इस योजना के अंतर्गत आगामी शैक्षणिक सत्र से साल में दो बार 25 लाख स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की जाएगी। जांच में एकत्रित किए गए डेटा को ई-उपचार पोर्टल से जोड़ा जाएगा, जिससे किसी भी स्थान पर बच्चे का डिजिटल स्वास्थ्य रिकॉर्ड उपलब्ध होगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रदेश में 8,876 शिक्षकों को स्वास्थ्य और कल्याण एम्बेस्डर के रूप में प्रशिक्षित किया गया है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि शिक्षक जहां समाज में शिक्षा की लौ को तेज कर रहे है वहीं बच्चों के बेहतर स्वास्थ के लिए शुरू की गई इस योजना के क्रियानवन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगें। इस अवसर पर उन्होंने सेहत योजना का पोस्टर व पत्रिका का विमोचन भी लांच किया।

श्री दत्रात्रेय ने कहा कि शिक्षक को बच्चों की शिक्षा व देखभाल के लिए एक मां की तरह कार्य करने की आवश्यकता है। अपने विद्यार्थी जीवन को याद करते हुये उन्होंने कहा कि उन्हें अपने भौतिकी के अध्यापक श्री रामैया गारू और तेलुगू शिक्षक स्वर्गीय श्री शेषचार्य आज भी याद हैं। वे आदर्श शिक्षक थे, जिनके शब्दों ने छात्रों के दिल और दिमाग पर एक अमिट छाप छोड़ी है। श्री दत्रात्रेय ने कहा कि उनके राज्यपाल बनने तक के सफर में उनके गुरूओं द्वारा दी गई प्रेरणा व संस्कारों का अहम योगदान रहा है। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे किताबी ज्ञान के साथ साथ बच्चों  को अच्छे संस्कार भी सिखाये। भारतीय संस्कृति में संस्कारों का बहुत बड़ा प्रभाव है।

उन्होंने कहा कि यह प्रसन्नता का विषय है कि चाहे सी.बी.एस.ई.हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड हो या आई.सी.एस.ई बोर्ड व सी.आई.एस.ई. बोर्ड हो, हर परीक्षा में लड़कियों ने बाजी मारी है।
इस अवसर पर संबोधित करते हुये शिक्षा मंत्री श्री कंवर पाल ने कहा कि शिक्षक वर्ग का समाज के विकास में एक अहम योगदान है और सही मायने में शिक्षिक समाज ही देश को आगे लें जा सकता हैं। उन्होंने कहा कि एक शिक्षक का बच्चें पर गहरा प्रभाव होता हैं। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जीवन में उनके शिक्षकों ने जो संस्कार उन्हें दिये थे, उनका प्रभाव आज भी उतना ही है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिये अनेक कदम उठाये हैं। हरियाणा देश का ही नहीं संभवत विश्व का पहला प्रदेश है जहां 10वीं व 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों और शिक्षकों को 5 लाख टैब निशुल्क प्रदान किये गये।  उन्होंने कहा कि कुछ बच्चें प्रतिभावान होने के बावजूद संसाधन के अभाव में पीछे रह जाते है। उन्हें सरकार द्वारा संसाधन उपलब्ध करवाये गये है, जिसके परिणाम आने वाले समय में दिखाई देंगे। इस अवसर पर उन्होनंे स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य जांच के लिये शुरू की गई सेहत योजना के लिये मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कई गरीब परिवार अपने बच्चों की सेहत का ध्यान नहीं रख पाते, अब ऐसे बच्चों की सेहत का ध्यान सरकार रखेगी।

स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डाॅ. महावीर सिंह ने कहा कि पिछले दो वर्षों में कोविड-19 के कारण राज्य शिक्षक पुरस्कार समारोह का आयोजन नहीं हो सका था। उन्होंने शिक्षकों को बधाई दी कि कोविड महामारी के बावजूद उन्होंने आॅन लाईन तकनीक का प्रयोग करते हुये बच्चों की शिक्षा को प्रभावित नहीं होने दिया। उन्होंने शिक्षकों से आह्वान किया कि वे सुनिश्चित करें कि कोई भी बच्चा पढ़ाई से वंचित ना रहे, इसके लिये ऐसे बच्चें जो अभी तक स्कूल में नहीं पंहुचे उन्हें स्कूल में लाने का प्रयास करें।

मंच संचालन श्री प्रदीप राठोर ने किया ।

इस अवसर पर स्कूल शिक्षा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव डाॅ. महावीर सिंह, मौलिक एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक डाॅ. अंशज सिंह, पुलिस उपायुक्त श्री सुरेंद्र पाल सिंह, गेल की पूर्व निदेशक श्रीमती बंतो कटारिया और प्रदेशभर से आये शिक्षक उपस्थित थे।

रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में फायरिंग, 4 लोगों को गोली मारी

हरियाणा के रोहतक में स्थित एमडीयू में शनिवार रात फायरिंग की घटना सामने आई है। इस फायरिंग में 4 लोगों को गोली लगी है, जिन्हें गंभीर हालत में पीजीआईएमएस रोहतक में भर्ती कराया गया है।एमडीयू के सुरक्षा अधिकारी बलराज उर्फ बल्लू ने बताया कि शनिवार को विवि में राज्यपाल का कार्यक्रम था। कार्यक्रम के बाद कुछ लोग विवि की लाइब्रेरी के बाहर खड़े थे। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि उनके बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था। एक पक्ष कह रहा था कि उसे पांच लाख रुपये लेने हैं, जबकि दूसरा पक्ष ढाई लाख रुपये की बात कह रहा था।

घायलों को पीजीआई से निजी अस्पताल में ले जाते परिजन

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रोहतक/पंचकुला – 03 सितंबर :

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के गेट नंबर 1 के पास एक कार में सवार होकर आए युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस घटना में चार युवक गोली लगने से घायल हो गए। जिसमें से एक महृषि दयानंद यूनिवर्सिटी का छात्र बताया जा रहा है। बाकी  के तीन छात्रों के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। वहीं, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों छात्रों को इलाज के लिए रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया है,  जहां से परिजन उन्हें निजी अस्पताल में ले गए हैं। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा हो जाएगा। वहीं, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के सुरक्षा अधिकारी का कहना है कि पैसों के लेनदेन को लेकर दो गुटों के बीच यह झगड़ा था और जिसमें यह फायरिंग हुई है।

दरअसल, आज महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का कार्यक्रम था। जैसे ही बंडारू दत्तात्रेय के महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से निकलने के लगभग 20 मिनट बाद लाइब्रेरी तथा गेट नंबर 1 के पास ताबड़तोड़ फायरिंग हो गई, जिसमें चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जो कुलदीप, सुशील, विजित व हर्ष बताए गए हैं। इनमें से एक महृषि दयानंद यूनिवर्सिटी का छात्र भी है। जबकि तीनों के बारे में अभी तक पूरी जानकारी नहीं मिल पाई है, जिन्हें घायल अवस्था में रोहतक पीजीआई ले जाया गया। जहां से उनके परिचित चारों घायलों को निजी अस्पताल में ले गए।

उदय, सिंह मीना, एसपी रोहतक

पुलिस को जांच में पता चला है कि आरोपी दो गाड़ियों में सवार होकर आए थे। उनमें से एक नंबर गेट के पास कार पोल से टकरा गई। इसके बाद हमलावर दूसरी गाड़ी में बैठकर फरार हो गए। 

राज्यपाल पौने घंटे पहले जा चुके थे। पैसे के लेनदेन को लेकर एमडीयू की लाइब्रेरी के बाहर दो पक्षों के विवाद हो गया। आरोप है कि महम की तरफ से आए युवकों में से एक ने फायरिंग कर दी। इसमें चार घायल हो गए, जिनकी हालत खतरे से बाहर है। आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रहे हैं। -उदय, सिंह मीना, एसपी रोहतक

Workshop on soft skills, body language and personality development organized at ISSER

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front,Chandigarh – 03 September, 22

A workshop on Personality developments & soft skills was organized by the department of ISSER in association with the department of Ancient Indian History, Panjab University for the students and faculty members. A corporate trainer, life coach and author, Colonel Gursewak Singh (Veteran) was the source person.
The speaker kept the audience spellbound for 3 hours with practical tips to improve various soft skills like communication methods, body language and manners & etiquette. The highlight of the inter- active session was a demonstration of a special technique called Cosmic Therapy, to enhance certain personality traits. The technique is based on the principle of affirmations and visualization while using the power of the subconscious mind.

A six Day long FDP conducted by MGNCRE

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front,Chandigarh – 03 September, 22

  A six Day long Faculty Development Programme (FDP) conducted by Mahatma Gandhi National Council of Rural Education, (MGNCRE) Department of Higher Education, Ministry of Education, Government of India in collaboration with UGC- HRDC Panjab University Chandigarh concluded today. 

More than 20 teachers from the Panjab University Campus, it’s affiliated colleges and from other states participated in it. 

In this FDP, all the faculty members were engaged in doing diffetent exercises, group work and presentation of their assignments. Besides lectures, the faculty members were asked to do role plays based on different situations prevailing in the field. 

The unique attribute made this FDP different from others is the Visit to two different remote villages on two different days. The village Gurha and Mirzapur both in the foothills of Shivalik in SAS Nagar were covered by the participants for a hands-on experience. During the visit to these villages the participants interacted with local villagers and  interviewed various stakeholders which included Panchayat members, health workers and school teachers etc.

Prof Deepti Gupta  graced the occasion as Chief Guest for the valedictory session and she presented certificates to all the participants. 

Dr Jayanti Dutta, Director, HRDC & Member Syndicate, Panjab University, Chandigarh also shared her views.

Samarth Sharma, consultant was the coordinator of this FDP from MGNCRE, Hyderabad also shared his thoughts about the program.

3-D Bioprinter was organized by the Department of Biotechnology, UIET, P U

Koral ‘Purnoor’, Demokretic Front, Chandigarh September 2, 2022

A workshop-cum-demonstration of 3-D Bioprinter was organized by the Department of Biotechnology, UIET, Panjab University on 2nd September, 2022 at 10:30 am for the students of B.E. and M.E. Biotechnology, PhD research scholars, and faculty members of Department of Biotechnology, UIET. The workshop-cum-demonstration was conducted by Altem Technologies.

The main aim of this event was to apprise the students and faculty about the aspects and live demonstration of 3-D bioprinting and extrusion bioprinting. The speaker started the session by making the audience understand the importance of 3-D bioprinting in certain fields such as soft robotics, drug discovery and delivery, development of scaffold for tissue engineering, disease modeling, 3D cell culture, tissue model, precision medicine, and biomaterial development. The speaker further stressed the importance of biofabrication as cutting-edge research regarding the use of cells, proteins, biological materials and biomaterials as building blocks to manufacture biological systems and/or therapeutic products. It has great potential in organ manufacturing areas with the combination of biology, polymers, chemistry, engineering, medicine, and mechanics.  Further, there was a discussion on the importance of Organs-on-chips as engineered or natural miniature tissues growing inside microfluidic chips. To better mimic human physiology, the chips are designed to control cell microenvironments and maintain tissue-specific functions. This was followed by the demonstration of BioX, a 3D printer that works on the principle of extrusion printing technique.

The event was quite interactive with the audience asking various questions from the demonstrators regarding the applications of 3D bioprinting in the medical and health sector. The demonstrators addressed all the questions of the participants, and satisfied their queries. The event altogether was very interesting and engaging especially for the students.