वैदिक सिद्धांतों पर कार्यशाला का आरंभ

Chandigarh March 1, 2023

 महर्षि दयानंद सरस्वती की 200 वी जन्मजयतीं के उपलक्ष्य में पीयू के दयानंद चेयर द्वारा वैदिक सिद्धांतों तथा संस्कारों पर कार्यशाला का आरंभ किया गया। कार्यक्रम का आरंभ विभाग के शोधच्छात्र विजय भारद्वाज ने मंत्रोच्चारण के साथ किया।

विभाग के अध्यक्षचर प्रोफेसर वीके अलंकार ने सोलह संस्कारों तथा ब्रह्मयज्ञ, देवयज्ञ, पितृयज्ञ ,बलिवैश्व देव यज्ञ आदि इत्यादि पंच महायज्ञों के वैदिक एवं वैज्ञानिक व्याख्या से छात्रों को अवगत कराया।  छात्राओं को यज्ञ आदि करने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यशाला में प्रतिदिन वैदिक शुद्ध मंत्र उच्चारण प्रमुख यज्ञों की विधि सिखाई जाएगी।

 यह कार्यशाला 6 मार्च तक चलेगी जिसमें कोई भी इच्छुक भाग धरण कर सकता है। इस कार्यशाला में विभाग के शोधच्छात्र अध्यापक तथा अन्य प्रतिभागी उपस्थित रहे।

चौ. चरण सिंह हरियाणा कृषि विशविद्यालय में कार्यक्रम ‘भेट-घाट’ 2023 का आयोजन

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, हिसार – 24 फरवरी :

                           उत्तराखंड समाज, हिसार (हरियाणा प्रदेश) की ओर से श्री बद्री-केदार रामलीला समिति (रजि.), गढ़वाल सभा (रजि.) एवं कुमाऊं सभा (रजि.) हिसार में सांस्कृतिक एवं सामाजिक महोत्सव ‘भेट-घाट’ 2023 का आयोजन दिनांक 26 फरवरी 2023 (रविवार) को इंदिरा गांधी सभागार में प्रातः 11:00 बजे से 6:00 बजे किया जाएगा।

                            यह पहला अवसर है जिसमे उत्तराखंड समाज, हिसार कि और से तीनों रजि. सभा एवं समिति के कार्यकारणी सदस्यगण मिलजुल कर यह कार्यक्रम का आयोजन कर रहे है इस सुअवसर पर कैबिनेट मंत्री, डा. कमल गुप्ता (शहरी स्थानीय एवं आवास विभाग) हरियाणा सरकार, डिप्टी स्पीकर, रणबीर गंगवा जी हरियाणा सरकार, श्री अजय टम्टा जी, पूर्व कपड़ा राज्य मंत्री, भारत सरकार एवं वर्तमान सांसद उत्तराखंड, प्रो. बी. आर. काम्बोज कुलपति, चौ. चरण सिंह हरियाणा कृषि विशविद्यालय एवं गुरु जम्बेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी हिसार कैप्टन भूपेंद्र सिंह, वीर-चक्र जिलाध्यक्ष, BJP हिसार, श्री गौत्तम सरदाना, प्रथम प्रत्यक्ष निर्वाचित महापौर, नगर निगम हिसार, श्री अमरजीत सिंह संयुक्त सचिव, हरियाणा राजभवन चण्डीगढ़, अध्यक्ष श्री ओम प्रकाश भट्ट प्रदेश संयोजक उत्तराखंड प्रकोष्ट BJP हरियाणा, मुख्य वक्ता: श्री भारत भूषण जुयाल, सह-प्रवक्ता हरियाणा प्रदेश एवं उत्तराखण्ड समाज प्रतिनिधि सभा, हरियाणा एवं इसकी सम्बन्धित इकाई सभाओं के समस्त सम्मानित सदस्यगण विशेष रूप से सादर आमन्त्रित होगें और हिसार से अन्य गणमान्य अतिथिगण भी इस अवसर पर उपस्थित होंगे ।

                          उत्तराखंडी सांस्कृतिक महोत्सव ‘भेट-घाट’-2023 में उत्तराखंड कि सुप्रसिद्ध गायिका मीना राणा एवं संजय कुमौला संगीतकार, हेमा ध्यानी, प्रीति गुसांई, कृष्णा रावत, गायक दिलीप रावत, मनोज आर्य (युवा लोकगायक), प्रकाश आर्य एवं टीम (ढोल-दमाऊ, मश्कबाजा) आपका मनमोह लेगें। जिसका निर्देशन श्री नरेन्द्र अजनबी (संगीतकार) एवं संजय बिष्ट (उप-निर्देशक), संगीतकार गौरव नेगी, गौरव पंत, सतीश जी, अरुण तिवारी एवं ओजस्वी मंच संचालक सरू रावत के सानिध्य में होगा । उत्तराखंडी सांस्कृतिक कार्यक्रम कर्मभूमि हरियाणा में अपनी मातृभूमि उत्तराखंड की पहचान कराना है अपनी युवा पीढ़ी को उत्तराखंड की लोक संस्कृति, लोक साहित्य, लोक नृत्य, खान-पान, पहनावा, बोली भाषा आदि से रूबरू भी कराना है।  उत्तराखंड समाज, हिसार की ओर से श्री बद्री-केदार रामलीला समिति (रजि.), गढ़वाल सभा (रजि.) एवं कुमाऊं सभा (रजि.) हिसार में सांस्कृतिक कार्यक्रम में आप सभी परिवार सहित सादर आमंत्रित है ।

Memorandum  handed over to Smt. Kiron Kher regarding the grievances faced by the Students of Physiotherapy in PGIMER. 

Demokratic Front, Chandigarh – 22 February :

The Student Association of Physical Therapy (SAPT, India) handed over the memorandum to Member of Parliament, Chandigarh, Smt. Kiron kher and apprised her regarding the grievances faced by the Students of Physiotherapy in PGIMER. The letter briefs about fundamentals like commencement of Masters of Physiotherapy course (MPT) , basic teaching faculty, classrooms for students, seminar room etc. On this occasion, National President of SAPT.

Anirudh Uniyal stated that he has also submitted a memorandum to Hon’ble Prime Minister and Union Health Minister and humbly requested them to fulfill the basic demands of the students, so that they can contribute in the upliftment and development of the Nation! He has also requested the PGI administration to provide basic facilities to the students . He also emphasized on the importance of the commencement of Masters of Physiotherapy course for which SAPT has submitted memorandums to the PGI administration several times. If actions are not taken in this regard then the future of students will be in darkness and its side effects will be read on the treatment of the patients.

These demands have been there since 1996 and the students have been deprived of it for 30 long years. Hon’ble Prime Minister, Union Health Minister, Hon’ble MP Madam & Director of PGI Chandigarh are requested to take immediate steps in the interests of the Students .

शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने संत बाबा धीरमल मंदिर जगाधरी में 11 लाख रुपये की ग्रांट देने की घोषणा की

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 10 फरवरी :

                        हरियाणा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में विकास करवाने के लिए वह पूरी तरह से कृत संकल्प है इसी कड़ी के अंतर्गत जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जगाधरी शहर में स्थित संत बाबा धीरमल मंदिर मंदिर जगाधरी में मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की,शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने मंदिर प्रांगण में बड़ा लंगर हाल बनाने के लिए ₹11 लाख रुपए का अनुदान देने की घोषणा की और इस कार्य का ईंट रखकर शिलान्यास भी साथ साथ किया।

                        शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी भाजपा सरकार में जिस कार्य का शिलान्यास भाजपा के मंत्री द्वारा किया जा रहा है उस कार्य का उद्घाटन भी भाजपा के मंत्री द्वारा ही किया जा रहा है यह भाजपा सरकार की सबसे बड़ी विशेषता है जिसमें सभी विकास कार्य किए जा रहे हैं,शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा  तय समय में काम पूरे होने पर सबसे बड़ा लाभ यह है कि इसमें लागत फालतू नहीं लगती और जो विकास कार्य है वह समय पर पुरा होने से उस विकास कार्य की उपयोगिता और ज्यादा बढ़ जाती है।

                        स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि भाजपा सरकार के पास विकास कार्य करवाने के लिए धन की किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं है ,हरियाणा भाजपा सरकार ने ₹1100 करोड़ रुपयों की आनुदान राशि ग्राम पंचायतो में विकास कार्य करवाने के लिए पंचायतों के खाते में भेज दी है, पंचायतों में भाजपा सरकार द्वारा आबादी के हिसाब से सीधा पैसा दिया जा रहा है। भाजपा सरकार द्वारा सबका साथ सबका विकास सिद्धांत पर चलते हुए प्रदेश के हर क्षेत्र में विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। जल्द ही प्रताप नगर में तहसील कार्यालय, खंड विकास पंचायत अधिकारी कार्यालय की बिल्डिंग का निर्माण जल्द से जल्द शुरू करवाया जाएगा। जगाधरी क्षेत्र के विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।

                        स्कूल शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने कहा कि जगाधरी शहर में सीवरेज की व्यवस्था को और ज्यादा बढ़िया बनाया जा रहा है इसके लिए नई सीवरेज लाइन जगह-जगह पर बिछाई जा रही है ,पीने के पानी की सुचारू स्पलाई के लिए नए टयूबवैल भी लगाए जा रहे हैं, पूरे जगाधरी शहर में मेन रोड पर आकर्षक डेकोरेटिव लाइटें लगाई जा रही हैं ,चौंकों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है, कार्यक्रम में उपस्थित जगाधरी के नागरिकों द्वारा शिक्षा मंत्री कंवरपाल की कार्यशैली व उनके द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यो पर प्रसन्नता जाहिर की गई व बहुत से लोगों ने बताया कि शिक्षा मंत्री कंवरपाल केवल ग्रांट देने की घोषणा ही नहीं करते बल्कि जो घोषणा करते है उसको साथ-साथ कार्य शुरू करवा कर उन्होंने साबित किया है कि वह मेहनती जनहितैषी नेता है,शिक्षा मंत्री कंवरपाल की सादगी व विकास कार्यों के प्रति सकारात्मक सोच सराहनीय कार्य है।

                         इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता खैराती लाल बत्रा, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी ,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग,वरिष्ठ भाजपा नेता हरमहींदर सेठी,सुनील शर्मा,विनोद मेहता, अंकित शर्मा, योगेंद्र वर्मा, दिनेश कुमार आदि सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Union Budget 2023-2024 : सात लाख से कम सालाना आय पर कोई इनकम टैक्स नहीं

Union Budget 2023:   वित्त मंत्री ने कहा कि महिला सम्मान बचत पत्र योजना शुरू की जाएगी. इसमें महिलाओं को 2 लाख की बचत पर 7.5% का ब्याज़ मिलेगा। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में 2023-24 का केंद्रीय बजट पेश किया। ये मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट था।

Union Budget 2023 Date Time: आम बजट कितने बजे पेश होगा, लाइव प्रसारण कहां  देखें, Union Budget 2023-24, Date, time and where you can watch live speech  by FM Nirmala Sitharaman.

सारिका तिवारी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, नयी दिल्ली/चंडीगढ़ :

 –क्रेडिट गारंटी स्कीम एमएसएमई के लिए 9000 करोड़ एक अप्रैल

–प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.O की शुरूआत की जाएगी। युवाओं को अंतर्राष्ट्रीय अवसरों के लिए कौशल प्रदान करने के लिए 30 स्किल इंडिया नेशनल सेक्टर खोले जाएंगे

— मेनहोल या सीवर की सफाई का काम इंसानों के द्वारा न किया जाए और इसे मशीनों के ज़रिए किया जाए, इसके लिए ये काम 100 फ़ीसदी मशीनों से हो, ये कोशिश की जाएगी.

डिजिटल लेनदेन के लिए पहचान के तौर पर आधार कार्ड को भी स्वीकार किया जाएगा,,

–आयत पर निर्भरता को काम के लिए 5 वर्ष के लिए अनुसंधान और विकास अनुदान दिए जाएंगे

मिशन कर्मयोगी के तहत सरकारी कर्मचारियों के लिए एक ऑनलाइन वेब पोर्टल

5G के लिए 100 लैब डेवलप किए जाएंगे.

लैब में बने डायमंड…को बढ़ावा देने के लिए 5 साल के लिए आईआईटी को ग्रांट दिया जाएगा.

–केंद्र राज्य सरकारों को एक और साल तक 50 साल के लिए ब्याज रहित ऋण देना जारी रखेगा.

टॉप एजुकेशनल में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के लिए तीन सेंटर ऑफ एक्सीलेंस संस्थान स्थापित किए जाएंगे.

–50 tourist destinations will be selected through challenge mode to be developed as a whole package for domestic and international tourism

— 740 एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के लिए अगले 3 वर्षों में 38,000 शिक्षकों और सहायक कर्मचारियों की भर्ती की जाएगी

 रीन क्रेडिट प्रोग्राम को पर्यावरण सुरक्षा क़ानून के तहत लाया जाएगा.

पीएम प्रणाम नाम का नया कार्यक्रम शुरू किया जाएगा जिसके तहत कृत्रिम खाद की इस्तेमाल को कम कर नैचुरल खाद के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जाएगा

–आजादी का अमृत महोत्सव के तहत महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट दो साल के लिए जारी होगा। दो लाख तक महिलाएं जमा कर सकेंगी 7.5 फीसदी की दर पर दो साल के लिए

–सीनियर सिटीजन डिपाजिट की सीमा 15 लाख से बढ़ाकर 30 लाख किया

— पुरानी प्रदूषण करने वाली गाड़ियों को हटाने के लिए और स्क्रैप करने के लिए अतिरिक्त धन दिया जाएगा

पॉल्यूटिंग व्हीकल के स्क्रैपिंग पॉलिसी के लिए पुरानी गाड़ियों से छुटकारा पाने के लिए फंड एलोकेट किया गया

फ़र्टिलाइज़र के बैलेंस इस्तेमाल के लिए पीएम प्रणाम योजना

नगरपालिका बांड के लिए साख बढ़ाने के लिए शहरों को प्रोत्साहित किया जाएगा । व्यापार करने में आसानी बढ़ाने के लिए, 39,000 से अधिक अनुपालन कम कर दिए गए हैं, 3,400 से अधिक कानूनी प्रावधानों को कम कर दिया गया है।

— 2022-2023 के लिए संशोधित राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद का 6.4% है। 2023-2024 के लिए राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद का 5.9% रहने का अनुमान है: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

— एलईडी टेलीविजन सस्ते होंगे

इलेक्ट्रॉनिक वाहन सस्ते होंगे

बायो गैस से जुड़ी चीजें सस्ती होंगी

खिलौने, साइकिल सस्ती होंगे.

सीमा शुल्क 13 फीसदी किया गया.

बैटरी पर आयात शुल्क घटाया जाएगा.

–छोटे कारोबारियों को बड़ी सौगात, ब्याज पर मिली 1% छूट

MSME (छोटे कारोबारियों) को ब्याज पर 1 फीसदी की छूट दी जाएगी.

महिला सम्मान आजादी का अमृत महोत्सव

महिला सम्मान सर्टिफिकेट 2025 तक जारी रहेगा, 2 लाख जमा करने पर 7.50 प्रतिशत ब्याज.

महिलाओं के लिए बहुत बड़ी घोषणा

महिला सेविंग सम्मान पत्र लाया जाएगा

7.5 प्रतिशत का फिक्सड ब्याज मिलेगा

— 47 लाख युवाओं को 3 साल के लिए स्टाइपेंड.

पीएम कौशल के तहत नौकरी के दौरान प्रशिक्षण दिया जाएगा.

डेटा एंबेसी बनाया जाएगा.

बैंकिंग रेगुलेशन एक्ट में सुधार होगा.

सेबी को एमपावर किया जाएगा जो डिप्लोमा और सर्टिफिकेट देगी

वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट को बढ़ावा दिया जाएगा.

MSME को क्रेडिट गारंटी दी जाएगी. इसके लिए 9000 कोर्प्स तैयार किया जाएगा.

–: यूथ को स्किल ट्रेनिंग के लिए PMKVY 4.0 को लॉन्च किया जाएगा. AI, Robotics, Coding आदि की ट्रेनिंग दी जाएगी।

टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए 50 डेस्टिनेशन को चुना गया है, जहां सरकारी मदद दी जाएगी.

स्वदेश दर्शन स्कीम को बॉर्डर और गांव के टूरिज्म के लिए सेट अप किया जाएगा.

BUDGET 2023-24, HIGHLIGHTS👇

👉 Income टैक्स लिमिट 7 लाख हुई।

📍3-6 लाख 5%, 6-9 lakh 10%, 9-12 लाख 15%, 12-15 लाख 20% और 15 लाख से ऊपर 30% टैक्स slab

👉 5G रिसर्च के लिए 100 नए लैब बनेंगे

👉पर्यटन पर विशेष फोकस होगा

👉 नगर निगम अपने बांड ला सकेंगे।

👉 50 नए एयरपोर्ट बनेंगे

👉MSME के लिए 9000 करोड़

👉 PAN कार्ड पहचान पत्र के लिए मान्य होगा

👉  ट्रांसपोर्ट इंफ़्रा हेतू 75000 करोड़

👉 10 हज़ार करोड़ अर्बन डेवलपमेंट पर खर्च होंगे

👉 2.4 लाख करोड़ रेलवे पर होंगे खर्च

👉 157 नए मेडिकल कॉलेज खुलेंगे, इनमें से 140 नर्सिंग कॉलेज।

👉 बजुर्गों की सेविंग लिमिट 30 लाख की गई

👉 महिलाओ को दो वर्ष की 2 लाख की सेविंग पर 7.5 प्रतिशत ब्याज

👉 मासिक आय खाता की लिमिट 4.5 लाख से बढ़ कर 9 लाख हुई

👉 टीवी, मोबाइल, e- car TOY और साइकिल सस्ते होंगे

👉 IA के 3 नए सेंटर बनेंगे।

👉 गोल्ड, platinum,चांदी, सिगरेट, किचन चिमनी महंगे होंगे।

* महिलाओं एवं बच्चों के लिए दो लाख तक की बचत पर ब्याज बढ़ा

* महिला सम्मान बचत पत्र योजना का ऐलान किया गया * वरिष्ठ नागरिक बचत योजना की सीमा 15 से 30 लाख हुई

* पीएम आवास योजना के लिए 79 हजार करोड़ का ऐलान

*

* बिजली से चलने वाले वाहन सस्ते होंगे

* मोबाइल फोन, कैमरे सस्ते होंगे

* बायोगैस से जुड़ी चीजें सस्ती होंगी

* LED टीवी भी सस्ते होंगे * * रसोईघर की चिमनी महंगी होगी

* सोने चांदी से बने गहने सस्ते होंगे

* सिगरेट महंगी होगी

* इलेक्ट्रिक खिलौने व  साइकल सस्ती होंगी

* 3 करोड तक के टर्न ओवर वाले MSME को टैक्स में राहत

* रिटर्न के लिए नया आयकर फार्म जारी किया जाएगा

नई कर व्यवस्था का ऐलान

अब 7 लाख तक कोई टैक्स नहीं

नौकरीपेशा लोगों को बड़ी राहत…नए टैक्स स्लैब में छूट सीमा 7 लाख की गई

वेतन भोगियों को आयकर में छूट…. 7 लाख तक की कमाई तक टैक्स नहीं…. आयकर छूट सीमा 5 लाख से बढ़ाकर 7 लाख

नया टैक्स स्लैब

पुरानी टैक्स व्यवस्था खत्म की गई

0-3 लाख तक NIL

3-6 लाख तक 5%

6-9 लाख तक 10%

9-12 लाख तक 15%

सरचार्ज 37% से घटाकर 25% किया गया

नई टैक्स व्यवस्था देश की मूल टैक्स व्यवस्था होगी

12-15 लाख तक 20%

15  लाख से ऊपर 30%

ENACTUS TEAM OF PU BREAKS NEW GROUND FOR ITS PROJECTS: PUTS UP A STALL AT INSTITUTE OF HOME ECONOMICS, DELHI

Chandigarh January 20, 2023

Enactus team of Panjab University with 30 members made a visit to the Institute of Home Economics (IHE), New Delhi today for putting up a stall during the annual fest of IHE to showcase products made by underprivileged communities working under its projects, conveyed Prof. Seema Kapoor, Faculty advisor of Enactus team. The team displayed various pottery products under project Dhra and eco-friendly reusable cloth based sanitary napkins made under Project Uday to spread the message on menstrual health and hygiene far and wide. Visitors of the stall were awed by the pottery products and were made aware of the benefits of using cloth based sanitary napkins.

A workshop on Menstrual Health & Hygiene was also organized by the Enactus team in collaboration with Prof. Bela Kapoor, faculty at IHE and Ms. Seema Malhotra, Founder SCOPE Plus, New Delhi, for about 40 girls and ladies with meagre means at Chirag, Delhi, a densely-populated urban village in South Delhi, said Preet Kanwal, president of Enactus team. SCOPE Plus a volunteer based NGO which stands for Society for Creating Opportunities for People’s Empowerment has been working with Inmates of Tihar Jail, Police personnel, Educational institutes, Corporates and Communities since 1996, averred Ms. Kapoor. In the last decade, the founder Seema has committed herself to train children and women on Safety, Cervical & Breast Cancer, Hygiene and other pertinent issues. Also since 2008, SCOPE has been serving on Internal Committee of Prevention Prohibition and Redressal of Sexual harassment at work place.

During the workshop, the girls and ladies were made aware of the harmful effects of using plastic based sanitary napkins and were educated on the importance of safe menstrual practices and the benefits of cloth based sanitary napkins. The Enactus team distributed the cloth based sanitary napkins made under Project Uday by a community of ladies in Nayagaon among these ladies, which were sponsored by an alumnus of Dr. SSB University Institute of Chemical Engineering & Technology, Panjab University.

On behalf of Enactus team, Vice President, Ainesh, acknowledged the invaluable support and guidance of Prof. Jagtar Singh, Dean Student Welfare, Panjab University and also expressed sincere gratitude towards Enactus India and Panjab University administration for the constant support and motivation that has always been provided to the team for its societal endeavours.

पंजाब यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर ने दिया इस्तीफा

  • उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड ने इस्तीफा किया मंजूर

राकेश शाह, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ :

                        पंजाब यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. राज कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं जानकारी के मुताबिक यूनिवर्सिटी के चांसलर एवं उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने वी.सी का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। बता दें कि प्रोफेसर राज कुमार की पंजाब यूनिवर्सिटी में वी.सी के रूप में नियुक्ति वर्ष 2018 में हुई थी। इसके बाद वर्ष 2021 में उन्हें एक्सटेंशन दी गई थी। उनका अभी लगभग डेढ़ साल का कार्यकाल बचा हुआ था। इसी बीच उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया । उनकी जगह डीन ऑफ यूनिवर्सिटी इंस्ट्रक्शन रेणु विज को ऑफिशिएटिंग वीसी बनाया गया है।

                        चांसलर जगदीप धनखड़ द्वारा वीसी का इस्तीफा मंजूर किये जाने और रेणु विज को ऑफिशिएटिंग वीसी बनाये जाने पर एडिशनल एडवोकेट जनरल एवम सीनेटर सत्यपाल जैन ने स्वागत किया। 

क्या कहना है सत्यपाल जैन का

                        सीनेटर सत्यपाल जैन ने कहा कि पंजाब यूनिवर्सिटी स्टाफ, टीचिंग, नॉन टीचिंग स्टाफ और स्टूडेंट्स पीयू के चांसलर जगदीप धनकड़ के आभारी है, जिन्होंने बोहुत ही अच्छे ढंग से स्थिति को संभाला और पीयू के वीसी प्रो. राज कुमार का इस्तीफा स्वीकार किया, और वहीं पहली महिला वीसी रेणु विज को नियुक्त किया।

भ्र्ष्टाचार पर कोई समझौता नहीं

                        सत्यपाल जैन ने यह भी कहा कि भ्रष्टाचार पर  भी तरह का समझौता नहीं होगा। इसी सिद्धान्त को लेकर वो आगे भी चलते रहेंगे। उन्होंने विश्वास दिलाया कि बीते समय में पीयू की साख पर जो चोट आई है, उससे चांसलर और वाइस चांसलर के साथ मिल कर निकल आएंगे और यूनिवर्सिटी को दुनिया की टॉप यूनिवर्सिटी बनाने में सफल होंगे।

जल्द होगी स्थायी वीसी की नियुक्ति

                        जैन ने कहा कि यूनिवर्सिटी के वीसी की नियुक्ति कानून के मुताबिक तय प्रक्रिया है। यूजीसी रेगुलेशन 2018 के तहत एक सर्च कमेटी बनाई जाएगी। वह एप्लिकेशन मांगेगी। वह तीन अफसरों के पैनल की सिफारिश करेगी। इनमें से किसी एक को चांसलर की सिफारिश के आधार पर वीसी नियुक्त किया जाएगा।

जैन ने भी मांगा था स्पष्टीकरण

                        यूनिवर्सिटी सीनेटर सत्यपाल जैन ने भी इस मुद्दे पर वीसी से स्पष्टीकरण मांगा था। वहीं पुटा ने यूनिवर्सिटी में मल्टी -पर्पस हॉल के कथित घपले को ले कर मुद्दा उठाया था। यूनिवर्सिटी कैलन्डर के कथित रूप से उलंघ्ना कर अप फेयर मीन्स केसिस को छोड़ने का मुद्दा भी उठाया गया था।

उपकुलपति प्रो. राजकुमार ने दिया त्याग पत्र, उपराष्ट्रपति ने किया स्वीकार

                   पंजाब विश्व विद्यालय कुलपति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की ओर से वाइस चांसलर प्रो राजकुमार के इस्तीफे और डीयूआई को वीसी का कार्यभार सौंपने का पत्र जारी किया गया है। पत्र में लिखा गया है कि 16 जनवरी से अगले आदेशों तक डीयूआई पीयू वीसी का कार्यभार देखेंगी।

पंजाब यूनिवर्सिटी:वाइस चांसलर प्रो. राजकुमार ने दिया इस्तीफा, डीयूआई को  सौंपा कार्यभार - Punjab University Vice Chancellor Resigns - Amar Ujala  Hindi News Live

अजय सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 16 जनवरी :

                        पहली बार पंजाब विश्व विद्यालय के इतिहास में ऐसा हुआ है कि टर्म पूरा होने से पहले ही किसी उपकुलपति ने पद ने इस्तीफा दिया हो। पीयू वाइस चांसलर प्रो राजकुमार की ओर से 10 जनवरी को इस्तीफा दिया गया, जिसे चासंलर दफ्तर की ओर से 13 जनवरी को एक्सेप्ट किया गया। जिसके बाद सोमवार को इसका पत्र पब्लिक किया गया।

                   पंजाब यूनिवर्सिटी के उपकुलपति प्रोफेसर राज कुमार ने इस्तीफा दे दिया है। उनकी जगह DUI (डीन ऑफ यूनिवर्सिटी इंस्ट्रक्शन) रेणु विज को आज 16 जनवरी से ऑफिशिएटिंग उपकुलपति बनाया गया है। वहीं जानकारी के मुताबिक, यूनिवर्सिटी के चांसलर एवं उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने उपकुलपति का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है।

                   बता दें कि प्रोफेसर राज कुमार की पंजाब विश्व विद्यालय में उपकुलपति के रूप में नियुक्ति वर्ष 2018 में हुई थी। इसके बाद वर्ष 2021 में उन्हें एक्सटेंशन दी गई थी। उनका अभी लगभग डेढ़ साल का कार्यकाल बचा हुआ था। इसी बीच उन्होंने अपना इस्तीफा दे दिया है। जानकारी के मुताबिक, बीती 10 जनवरी को प्रोफेसर राज कुमार ने इस्तीफा सौंपा था। जिसे चांसलर ने स्वीकार कर लिया। बता दें कि अपने कार्यकाल के अंतिम समय में उनके साथ काफी विवाद भी जुड़ गए थे।

                   23 जुलाई, 2018 को प्रोफेसर राज कुमार की उपकुलपति के रूप में नियुक्ति हुई थी। इसके बाद 23 जुलाई, 2021 को उनका कार्यकाल आगे 3 साल के लिए बढ़ा दिया गया था।

पंजाब विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से प्रवासी भारतीय दिवस मनाया गया

भारतीय संस्कृति का प्रचार व प्रसार करने में प्रवासी भारतीयों का मुख्य योगदान : सरताज सिंह

चण्डीगढ़ : पंजाब यूनिवर्सिटी, चण्डीगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से प्रवासी भारतीय दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पंजाब विश्वविद्यालय, चण्डीगढ़ के एनएसएस स्वयंसेवक व छात्र सरताज सिंह मुख्य वक्ता के रूप में पहुंचे। उन्होंने सभी स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत को आज विश्व स्तर पर आगे ले जाने में प्रवासी भारतीयों का बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है क्योंकि वह भारत के राष्ट्र दूत बनकर भारत की संस्कृति का विदेशों में बड़े ही व्यापक स्तर पर प्रचार व प्रसार कर रहे हैं और हमारी सभ्यता व संस्कृति को पूरे विश्व स्तर पर पहुंचाने में अपना सहयोग दे रहे हैं। इसके साथ ही सभी प्रवासी भारतीयों द्वारा भारत को आत्मनिर्भर बनाने में  जो पूर्ण रूप से आर्थिक सहयोग दिया जा रहा है वह काफी  सराहनीय है। उन्होंने सभी स्वयंसेवकों को इस बात के लिए प्रेरित किया कि हम विश्व में किसी भी स्थान पर चले जाएं पर हमें अपने देश को कभी नहीं भूलना चाहिए और अपने देश के प्रति हमारा हमेशा प्यार व स्नेह बना रहना चाहिए। ताकि इससे देश प्रगति के मार्ग पर अग्रसर हो सके और आने वाले समय में भारत विश्व गुरु बन सके। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर वरिष्ठ एनएसएस स्वयंसेवक व सामाजिक कार्य विभाग के छात्र अमित कुमार रहे जिन्होंने सभी स्वयंसेवकों को अपनी मातृभूमि के साथ हमेशा जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया और स्वामी विवेकानंद के द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने के लिए सभी स्वयंसेवकों को प्रेरित किया और कहा कि जो भी युवा इस समय विदेश में जाकर निवास कर रहे है उन्हे हमेशा अपनी मातृभूमि के प्रति समर्पण का भाव रखना चाहिए। इस कार्यक्रम में मंच संचालन का कार्य विधि विभाग के छात्र व एनएसएस स्वयंसेवक उज्जवल अग्रवाल द्वारा बड़ी ही बखूबी से किया गया। इस अवसर पर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय सेवा योजना पुरस्कार से सम्मानित संदीप ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया और सभी को प्रवासी भारतीय दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर एनएसएस के सभी स्वयंसेवक मौजूद थे।

Mega-Science Project Sanctioned to Physics Dept

Chandigarh December 23, 2022

Experimental High Energy Physics group at Panjab University’s Physics department has been sanctioned Rs.6.13 Crore project under DAE-DST (Govt of India) Mega-Science initiative under SERB. This project is in continuation with the earlier funded projects and would allow the faculty and researchers to continue contributing to the CERN Switzerland based CMS experiment. Project Principal Investigator (PI) Prof. Vipin Bhatnagar informed that the project would be executed under his and Dr. Sushil Chauhan’s, Co-PI of the project, supervision for the next five years. As part of the CMS collaboration, the PU group would be involved in fabricating and testing the detector systems here. These systems would be shipped and installed in the CMS detector at CERN in the coming years for data taking. The physics data analyses work is still continuing besides the hardware/software contributions taken up by the group over the next years.

The group at PU is involved in extremely intriguing Mega-Science research programs as a part of various experiments at leading international collaborations such as CMS at CERN, NOvA and DUNE at Fermilab. This group is also one of the biggest contributor to PU’s Research Citation index. The group, having the support of senior faculty members who have contributed to these projects in a big way, has made a big name for itself, both in the India and abroad. The group has received funds, till date, to the tune of Rs. 27 Crores and about 30 PhD students, have been/are associated with the group. Ten of them are working right now for their Ph.D.degrees. The group has dedicated support team of four technical staff members and a Post-Doctoral Fellow who have been contributing to the research efforts and tasks committed by the group at the international level.