Saturday, January 25

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 17अक्टूबर :

श्री सिद्धिविनायक एजुकेशनल ट्रस्ट के तत्वाधान में चल रहे सेंट लारेंस इंटनेशनल स्कूल पाबनी रोड, जगाधरी व सेंट लारेंस इंटनेशनल स्कूल शाहपुर रोड, बिलासपुर के चैयरमेन  विख्यात शिक्षाविद डा एम् के सहगल व उनकी टीम द्वारा हरियाणा में  स्काउटिंग के क्षेत्र में  प्रथम आने पर  जिला शिक्षा अधिकारी सुमन बहमनी को उनके कार्यालय स्थल में पहुंचकर हार्दिक बधाई दी गयी। साथ ही डीओसी संदीप गुप्ता और ऋतु यादव को भी बधाई दी गयी । स्कूल प्रबंधन समिति द्वारा सभी गणमान्य व्यक्तियों  को शाल, पुष्पगुच्छ व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया और भविष्य में और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी गयी। जिला शिक्षा अधिकारी सुमन बहमनी ने स्कूल प्रबंधन समिति का आभार व्यक्त किया और अपने सम्बोधन में बताया कि डा एम के सहगल ने बिलासपुर को शिक्षा के क्षेत्र में नयी ऊंचाइयों पर पहुंचाने के लिए जो योगदान दिया है उसके लिए वह प्रशंसा के पात्र है। डा एम के सहगल, पूर्व कुलपति, आल इंडिया इंडिया से सम्बन्धित यमुनानगर जगाधरी मैनेजमेंट एसोसिएशन, स्पोर्ट्स अकादमी एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया जिला यमुनानगर के प्रधान व यमुनानगर जगाधरी चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स के प्रधान पद को सुशोभित कर चुके है, उन्होंने इन सभी संस्थाओ की तरफ से जिला यमुनानगर द्वारा लगातार दूसरे वर्ष प्रथम आने और उनका हरियाणा के महामहिम बांडारु दत्तात्रेय द्वारा राजभवन में सम्मानित होने को एक बहुत बड़ी उपलब्धि बताते हुए बधाई सन्देश दिया और कहा कि इसका श्रेय सभी यूनिट लीडर्ज़ को जाता है। उन्होंने सुमन बहमनी जी के कार्यकाल में बिलासपुर मॉडल संस्कृति स्कूल ने जो मुकाम हासिल किये के बारे में विस्तार से स्मरण किया। साथ ही उन्होंने बताया कि स्काउट गाइड देश सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। किसी भी बड़े कार्यक्रम में वे अपनी जिम्मेदारी को बहुत ही अच्छी तरह से निभाते है। स्काउट-गाइड का सबसे बड़ा धर्म देश सेवा होता है तथा स्काउट और गाइड का मूल मंत्र ही सेवा भाव है। स्काउट और गाइड में बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। अच्छी शिक्षा के साथ-साथ स्काउट गाइड शिविर जैसी गतिविधियों से छात्र-छात्राओं के शारीरिक व मानसिक विकास के साथ-साथ सम्पूर्ण व्यक्तित्व का विकास होता है। इसलिए इस प्रकार के कार्यक्रम निरंतर आयोजित होते रहना चाहिए। डीओसी संदीप गुप्ता और ऋतु यादव ने बताया कि पुरे वर्ष की गतिविधियों के आधार पर यमुनानगर स्काउट्स एवं गाइड्ज़ की टीम को प्रथम आने पर जो सम्मान मिल रहा है उसके लिए सभी यूनिट लीडर आभारी है। हमारी टीम ने कठिन परिश्रम किया है। कड़ी मेहनत और सच्ची लगन से जीवन में किसी भी लक्ष्य को हासिल कर सकते है। किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के लिए सबसे पहले स्वयं का आकलन करके आगे बढ़ना जरुरी है। उन्होंने बताया की भविष्य में भी इसी जज्बे के साथ समाज सेवा और देश भक्ति के कार्य को करना जारी रखेंगे। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सुमन बहमनी, डीओसी संदीप गुप्ता, डीओसी ऋतु यादव, डा एम के सहगल, डा जी बी गुप्ता, विक्रांत गुलाटी, गगन बजाज, शैली चौहान और ब्रह्मकान्ति शर्मा उपस्थित रहे।