जीजीडीएसडी कॉलेज, खेड़ी गुरना, बनूढ़ में अग्रणी SOHA प्रदर्शनी 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, बनूर – 14 नवम्बर  :


भारत सोका गक्कई (बीएसजी) ने जीजीडीएसडी कॉलेज, खेड़ी गुरना, बनूढ़ में एक और प्रेरणादायक प्रदर्शनी का आयोजन किया। सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मोही खुर्द, राजपुरा के 60 छात्रों सहित लगभग 200 छात्र, शिक्षकों तथा फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट (एफडीडीआई), बनूढ़ के संकाय ने इस प्रदर्शनी में सक्रिय रूप से भाग लिया, सभी एक मौलिक जीवन शैली के रूप में सस्टेनेबिलिटी को अपनाने और वैश्विक स्थिरता प्रयासों में सक्रिय रूप से योगदान देने की अपनी प्रतिबद्धता में एकजुट हुए।
पांच खंडों में विभाजित, अर्थात् “प्रेरित करें, सीखें, प्रतिबिंबित करें, सशक्त बनाएं, कार्य करें और नेतृत्व करें”, SOHA प्रदर्शनी स्थिरता को बढ़ावा देने के विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं को सामने लाती है। जीजीडीएसडी कॉलेज, खेङी गुरना, बनूङ के छात्रों ने प्रदर्शित पैनलों को समझाने का कार्य अत्यंत धैर्य और जुनून के साथ किया। इस व्यावहारिक अनुभव ने उन्हें संयुक्त राष्ट्र के सस्टेनेबिलिटी को प्राप्त करने से जुड़ी चुनौतियों की गहरी समझ हासिल करने का अवसर दिया।

प्रदर्शनी के आगंतुक और उपस्थित लोग प्रदर्शनी के विषय से बहुत प्रभावित हुए और इस कार्यक्रम को समुदाय के सामने लाने की विचारशील पहल के लिए कालेज की सर्वसम्मति से सराहना की। उपस्थित लोगों ने व्यक्तिगत कार्यों के माध्यम से दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने की जिम्मेदारी लेते हुए, अपने-अपने समुदायों में इन सकारात्मक बदलावों की शपथ ली।
जीजीडीएसडी कॉलेज में SOHA प्रदर्शनी ने एक अग्रणी पहल के रूप में कार्य किया, जिसने सभी उपस्थित लोगों को एक टिकाऊ और बेहतर दुनिया के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।

भारत सोका गक्कई (बीएसजी) शांति, संस्कृति, शिक्षा और स्थिरता में विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से सभी के लिए खुशी और शांति को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। 600 भारतीय कस्बों और शहरों में 275,000 से अधिक स्वैच्छिक सदस्यों के साथ, सस्टेनेबिलिटी का लक्ष्य ‘भारत में एक नए युग’ का निर्माण करना है जहां सभी जीवन की गरिमा का सम्मान किया जाता है। 2021 में लॉन्च की गई बीएसजी की ‘बीएसजी फॉर सस्टेनेबिलिटी’ पहल, सस्टेनेबिलिटी मानव व्यवहार के माध्यम से सस्टेनेबिलिटी विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने पर केंद्रित है।

वाल दिवस के अवसर चित्रकला प्रतियोगिता करवाई

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 14 नवम्बर  :

हरियाणा प्रदेश स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार की ओर से  अंबाला शहर में एक चित्रकला एवं सुलेख प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया जिसमें जानवी, दिव्या, जय, कृष, परी, पार्थ, अगम, मन्नत, दिपांषु मनमीत सहित बच्चों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस मौके पर समिति के प्रदेशाध्यक्ष आंनद मोहन शुक्ला ने चाचा नेहरू के बारे बच्चों को बताया और वाल दिवस की शुभकामनाएं दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।

सी. आर. बी. स्कूल के बच्चों ने दीपावली का त्योहार  हर्षोल्लास के साथ मनाया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 09 नवम्बर  :

सी. आर. बी. पब्लिक स्कूल सैक्टर 7- बी चंडीगढ़ में रोशनी का त्यौहार  दीपावली बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय के प्रांगण में विद्यालय के डायरेक्टर नवीन कुमार मित्तल और प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता मित्तल ने लक्ष्मी – गणेश जी का पूजन  किया । जिसमें सभी  नन्हे – मुन्ने  विद्यार्थियों ने भी भाग लिया और आरतियाँ गाकर भगवान को याद किया।  प्री – प्राइमरी विंग के विद्यार्थी रंग – बिरंगी पोशाकों में विद्यालय आए थे, वे सभी बेहद सुंदर लग रहे थे । उन्होंने विभिन्न गानों पर नृत्य भी  किया। जिसमें उनका उत्साह देखते ही बनता था। प्राइमरी विंग से लेकर  आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने  कार्ड मेकिंग , थाली, दीया, मोमबत्ती सजावट और  तोरण मेकिंग जैसी प्रतियोगिताओं में  भी बढ़-चढ़कर भाग लिया  और अपनी कला के प्रदर्शन से  सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्रों ने “प्रदूषण मुक्त” दिवाली बनाने का प्रण लिया , पूरे विद्यालय का प्रांगण त्यौहार के रंग में सरोबर था । स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती संगीता मित्तल और डायरेक्टर नवीन कुमार मित्तल ने रोशनी के पर्व  दीपावली की सभी को  शुभकामनाऍं दी और उन्हें इस  त्यौहार को उत्साह और मिलजुल कर मनाने की प्रेरणा दी तथा विद्यार्थियों को दीपावली के महत्व  तथा हम दिवाली क्यों मनाते हैं ? के बारे में बताया और ‘ ग्रीन दिवाली ‘बनाने के लिए प्रेरित किया, जिससे बच्चे पर्यावरण के प्रति जागरूक हो सकें  और पटाखों से होने वाले प्रदूषण को कम  किया जा सके , साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को बुराई पर अच्छाई की जीत, असत्य पर सत्य की जीत तथा पुरुषोत्तम श्री राम जी जैसा आदर्श व्यक्ति बनने का संदेश दिया।

Rangoli Competition organised by APS-20

Demokratic Front, Chandigarh, 09      November   :

Adarsh public smart school (APS-20) sector 20B, Chandigarh conducted a Rangoli competition- 2023 between senior classes on the Eve of Depawali celebration. students made theme based rangoli by using different colors. School also conducted  Pot,Diya and candle decoration competitions between junior classes  on this occasion. A rally was also organised by the students and teachers  to explore the message about victory over defeat, light over darkness,awareness over ignorance. 

Principal Mrs. Sunita Thakur told the students about the significance of the Rangoli and Deepawali.

जरूरतमंद लोगों के संग दीपावली से खुशियों में इजाफा

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 09 नवम्बर  :

परहित सरिस धर्म नहीं भाई इसी उकित को चिरतार्थ किया हे बी.के.एम. विश्वास स्कूल  के माननीय डायरेक्टर साध्वी नीलिमा विश्वास जी व  प्रधानाचार्य जी श्रीमती अंजू बाला और विद्यार्थियों ने I स्कूल प्रांगण में जरूरतमंद व्यक्तियों और बच्चों को कंबल,  बिस्किट, चिप्स , जूस,  मोमबत्तियां व दिये इत्यादि बांटे। इस तरह की गतिविधियों से बच्चो के मन में सेवा व सहयोग की भावना बढ़ती है।

 इसी कार्यक्रम के अंतर्गत किंडरगार्टन सैक्शन के नन्हे – मुन्ने बच्चों ने श्री गणेश और महालक्ष्मी जी की स्तुति की । साथ ही स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने प्रीति भोज के दौरान फेस्टिव फूड का  लुत्फ उठाया।

प्रधानाचार्य जी ने बताया कि खुशियां बांटने से कम नहीं होती बल्कि  हमारी खुशियों का खजाना बढ़ता है। दीपावली जैसे पवित्र त्योहार पर वातावरण प्रदूषण व धन की बर्बादी आदि दोषो को दूर कर आपसी सहयोग , प्रेम और सद्भावना के साथ मनाया जाना चाहिए। सभी विद्यार्थियों ने प्रण लिया कि वह पटाखे नहीं चलाएंगे और प्रदूषण मुक्त दीवाली मनाएंगे  व इस ग्रीन दिवाली के साथ  भूमि प्रदूषण, जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण , ध्वनि प्रदूषण को रोकने में सहायता करेंगे,   स्वदेशी वस्तुएँ अपनाने का प्रण दिलाया , दीपावली की शुभकामनाओं के साथ कार्यक्रम को विराम दिया I

दो दिवसीय ‘स्पोर्ट्स डे’ गिलको इंटरनेशनल स्कूल में संपन्न हुआ

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 08 नवम्बर  :

प्लेवे से बारहवीं कक्षा तक के छात्रों का दो दिवसीय ‘स्पोर्ट्स डे’ गिलको इंटरनेशनल स्कूल में आज संपन्न हुआ।

‘स्पोर्ट्स डे के पहले दिन कक्षा प्लेवे से लेकर तीसरी और दूसरे दिन चौथी कक्षा से
12वीं के स्पोर्ट्स कार्यक्रम आयोजित किये गए।

‘स्पोर्ट्स डे’ का थीम “द फाइव एलिमेंट्स ऑफ द बॉडी” था । यह पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु और अंतरिक्ष का प्रतिनिधित्व करता है जो शारीरिक और मानसिक कल्याण के लिए आवश्यक हैं। प्रत्येक तत्व को रचनात्मक रूप से विभिन्न खेलों और गतिविधियों में एकीकृत किया गया था। यह विषय हमारे शरीर और प्राकृतिक तत्वों के अंतर्संबंध पर प्रकाश डालता है, शारीरिक फिटनेस, मानसिक संतुलन और टीम वर्क को बढ़ावा देता है।

कार्यक्रम की शुरुआत पहले दिन मुख्य अतिथि , पूर्व शिक्षा मंत्री, पंजाब डॉ. दलजीत सिंह चीमा के आगमन के साथ हुई।

बैंड डिस्प्ले, मार्च पास्ट, ट्रैक इवेंट, स्कूल ड्रिल, हुला हुप्स, मार्शल आर्ट्स, ज़ुम्बा, एरोबिक्स और भांगड़ा से लेकर फिटनेस प्रतियोगिताएं आयोजित किये गए।

100-मीटर, 200-मीटर और 400-मीटर स्प्रिंट के साथ-साथ लड़कों और लड़कियों दोनों के लिए 4×100-मीटर रिले प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का समापन भांगड़ा से हुआ। विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर के दौरान स्कूल चेयरमैन  रणजीत सिंह गिल ने बौद्धिक और शैक्षणिक क्षमता को उजागर करने के अलावा, शारीरिक गतिविधियों के लिए समय निकालने और अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने के महत्व पर प्रकाश डाला ।

छात्राओं को स्किल्ड बनाने का है सपना

  • -वन लव फाउंडेशन की फाउंडर चांदनी मल्होत्रा ने कहा-सेवा ही सेवा चैरिटेबल हॉस्पिटल और फनविल के सहयोग से हुआ कार्यक्रम

चंडीगढ़, नवंबर 8, 2023:  

वीमेन हाइजीन और बच्चों में शिक्षा का प्रचार प्रसार करने के लिए काम कर रही संस्था वन लव फाउंडेशन द्वारा चंडीगढ़ सेक्टर-26 के गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल (टिंबर मार्केट) में एक सेशन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन सेवा ही सेवा चैरिटेबल हॉस्पिटल पंचकूला और फनविल पंचकूला के सहयोग से किया गया।

वन लव फाउंडेशन की फाउंडर चांदनी मल्होत्रा ने स्कूल की छात्राओं को वीमेन हाइजीन के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि छात्राओँ को स्वच्छता का ध्यान ज्यादा रखने की आवश्यकता है। इससे वह स्वस्थ्य भी रहेंगी और सशक्त भी बनेंगी। चांदनी मल्होत्रा ने कहा कि उनका उद्देश्य बच्चों में स्किल्स को डेवलप करना भी है। जिसके लिए जल्द ही उनकी संस्था नया प्रोजेक्ट लेकर आ रही है। इस मौके पर वन लव फाउंडेशन ने छात्राओं को सेनेटरी पैड, किताबें और पेन वितरित किए। चांदनी मल्होत्रा ने इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य का धन्यवाद किया।

गवर्नमेंट मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-26 के प्राचार्य डॉ. अनिल कुमार गुगलानी ने छात्राओँ को बताया कि देश के विकास में योगदान देने के लिए उनको सशक्त बनना है। इसके लिए सबसे आवश्यक है छात्राओं का स्वास्थ्य। जिसके लिए उनका अनुशासित जीवन सबसे जरूरी है। इस मौके पर सेवा ही सेवा चैरिटेबल हास्पिटल पंचकूला सेक्टर-11 के सेवादार रमेश अग्रवाल ने बताया कि सेवा ही सेवा मोतियाबिंदु के फ्री ऑपरेशन करता है। उन्होंने बताया कि मिशन रोशनी के अंतर्गत अब तक चार सौ से ज्यादा ऑपरेशन फ्री किए जा चुके हैं। इस कार्यक्रम के दौरान स्कूल की वाइस प्रिंसिपल भुपिंदर कौर और अन्य अध्यापिकाएं मौजूद रहीं।

इस कार्यक्रम के बारे में सेक्टर-26 के व्यापारी विनोद ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन लगातार किया जाना चाहिए। ऐसे 

कार्यक्रमों  के माध्यम से बच्चों को नई दिशा मिलती है।

यश रावत और प्राजना राठी पहले दिन बढ़त पर

मार्क-10 में सीबीएसई नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप शुरू, देश भर के शूटर्स ने साधा निशाना

पंचकूला.चंडीगढ़। 7 नवंबर, 2023

सीबीएसई नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप का आगाज हॉलमार्क स्कूल की मार्क-10 रेंज पर हुआ और आईआरएस अंकुर आल्या ने पिस्टल से निशाना साधते हुए मुकाबलों की शुरुआत की। देश भर के शूटर्स इसमें निशाना लगाने के लिए आए हैं और सभी ने इंटरनेशनल स्टैंडर्ड की मार्क-10 रेंज को सराहा। शूटर्स इसमें स्विस टारगेट पर निशाना लगा रहे हैं। पहले दिन अंडर-14 पिस्टल में यश रावत और प्राजना राठी लीड पर हैं।

अंडर-14 मेन पिस्टल में यश ने 364/400 अंक के साथ बढ़त बनाई, जबकि प्रणेश कुमार 361/400 अंक के साथ दूसरे और हेमेश्वर 360/400 अंक के साथ तीसरे स्थान पर हैं। वहीं, विमन में प्राजना ने 369/400 अंक के साथ बढ़त बनाई। उनके बाद वान्या 353/400 अंक के साथ दूसरे और दिव्या 350/400 अंक के साथ तीसरे पायदान पर हैं। अंडर-17 पिस्टल मेन में वर्षिनी ने 366/400 अंक लेने के बाद शीर्ष स्थान हासिल किया। वे सबसे आगे हैं, जबकि मिशीता 349/400 अंक के साथ दूसरे और आदिति 329/400 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। मेन में दक्ष चौधरी 380/400 अंक लेकर सबसे आगे हैं। निवान ने 379/400 अंक के साथ दूसरा और द्रवेश ने 377/400 अंक के साथ तीसरे स्थान पर जगह बना ली। अंडर-19 विमन में देविना 357/400 अंक के साथ लीड कर रही हैं।

एयर राइफल अंडर-14 विमन में अंजना ने लीड बनाई और उनके खाते में 411.2 अंक है। मोहाली की उषनीक 406.2 अंक के साथ दूसरे और पुण्या 401.9 अंक के बाद तीसरा स्थान हासिल किया। मेन राइफल में अंशरीत सिंह ने 414 अंक के बाद बढ़त बनाई। सूर्यांश 413.9 अंक के बाद दूसरा और अर्जुन सिंह ने 405 अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

राज्यस्तरीय सांस्कृतिक उत्सव  प्रतियोगिता में पंचकूला की प्रथम टीमें मचाएंगी धूम

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 07 नवम्बर  :

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय,सेक्टर 6 में जिला स्तरीय सांस्कृतिक उत्सव 2023  का आयोजन किया गया। इस उत्सव में  कक्षा 9 से 12 ग्रुप में  खण्ड स्तर पर प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली टीमों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ ज़िला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक  ने किया। इस अवसर पर ज़िला मौलिक शिक्षा अधिकारी कमलेश चौहान विशेष तौर पर उपस्थित रही।

विभिन्न विधाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन हुए विद्यार्थियों तथा द्वितीय, तृतीय व सान्तवना पुरस्कार विजेताओं को सुरेश वर्मा, पार्षद , सेक्टर- 6,ज़िला मौलिक शिक्षा अधिकारी कमलेश चौहान, विद्यालय के प्रधानाचार्य रजनीश सचदेवा, ज़िला कल्चरल कोऑर्डिनेटर दीपा रानी  व सभी कलाओं के निर्णायक मंडल ने सभी विजेताओं  को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

एकल लोक नृत्य में राजकीय समेकित मॉडल सार्थक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 12 ए ने प्रथम, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रामगढ़ ने द्वितीय, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ने तृतीय व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, खटौली सांत्वना  पुरस्कार प्राप्त किया।

समूह नृत्य में राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर-  26 ने पहला, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, खेतपुराली ने दूसरा, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर – 20 ने तीसरा व राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, कालका को सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

स्किट प्रतियोगिता में राजकीय मॉडल  संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 26 ने प्रथम,राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय,  बिटना, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर – 19 ने तृतीय व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय,पारवाला ने सांतवाना पुरस्कार से नवाजा गया।

रागनी प्रतियोगिता में राजकीय समेकित मॉडल सार्थक  वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 12 ए ने पहला, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर – 20 ने दूसरा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय,रामगढ ने तीसरा व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गढ़ी कोटाहा ने सांतवाना पुरस्कार प्राप्त किया।

इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सतपाल कौशिक व  ज़िला मौलिक शिक्षा अधिकारी कमलेश चौहान ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को कहा कि राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित टीमें अपनी तैयारी पूरे आत्मविश्वास से करें। जिससे पंचकूला ज़िला राज्यस्तर में भी अपनी धाक जमाए। जो विद्यार्थी इस बार प्रथम स्थान पर नही प्राप्त कर पाए, वे अगले वर्ष पुनः परिश्रम करे जिससे अगले वर्ष वे भी अपना बेहतरीन प्रदर्शन कर पाएं।

इस अवसर पर राजकीय समेकित मॉडल सार्थक वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 12 ए के प्रधानाचार्य पवन कुमार गुप्ता, राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 26 के प्रधानाचार्य संजीव कुमार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर 19 की प्रधानाचार्या निर्मल ढुल व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, टोडा की प्रधानाचार्या कमलेश भी उपस्थित रहे।

प्रधानाचार्य रजनीश सचदेवा ने सभी अधिकारियों व प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

लॉरेंस स्कूल में जूनियर विंग ‘स्पोर्ट्स डे’ आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली – 07 नवम्बर  :

जूनियर विंग के छात्रों का ‘स्पोर्ट्स डे’ आज लॉरेंस पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मोहाली में संपन्न हुआ।

प्री नर्सरी बी में वाटर पॉरिंग प्रतियोगिता में डेलिशा वर्मा पहले, असीस कौर दूसरे और अनाया ठाकुर तीसरे स्थान पर रहीं।शटल रन में पहला स्थान अमांक गर्ग, दूसरा सिमरनप्रीत सिंह और तीसरा स्थान ऋषित रावत ने प्राप्त किया। बकेट रेस में बिशमीत सिंह को विजेता घोषित किया गया जबकि समरवीर सिंह दूसरे और सहजवीर सिंह तीसरे स्थान पर रहे।

प्री नर्सरी ए में म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता रूहान विनायक ने जीती। वाटर पॉरिंग में यामी को पहला, हरगुन को दूसरा और हशवी को तीसरा स्थान मिला। शटल रन में तेजस ने बाजी मारी, ऋषभ दूसरे और अगमवीर तीसरे स्थान पर रहे। बकेट रेस पारब्रह्म ने जीती, कियांश उपविजेता रहा और रूहान तीसरे स्थान पर रहा।

नर्सरी में हर्डल रेस (लड़कों) सेट 1 गिरीश वर्मा ने जीता, शिवांश राणा दूसरे और तेगांश सिंह संधू तीसरे स्थान पर रहे।सेट 2 अधर्व ने जीता, जबकि निर्भय गर्ग और माधव को क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान मिला। गॉबल रेस (लड़कियां) इर्शिता ने जीती। दूसरे और तीसरे स्थान पर क्रमश: अनिका जैन और श्रीजी रहीं। हुपला रेस में मायरा ने जीत हासिल की और मेरिन कौर दूसरे और अनुरीत कौर तीसरे स्थान पर रहीं।

लड़कों में, पिरामिड-1, गुरकीरत सिंह को विजेता घोषित किया गया और गुरफतेह सिंह और रेयांश कौशल क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर आए। पिरामिड-2 में रियान रूपराय पहले स्थान पर रहे, उसके बाद शिवम साहिनी और अनिरुद्ध क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे।

केजी बी में लड़कियों की लेमन रेस वंशिका धवन ने जीती, महरीत कौर और परनीत बंगा ने क्रमश: दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया।

नेट क्लाइंबिंग (लड़कियां) में अद्वितिका सिंह किमटा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एरिका को दूसरा और गीत को तीसरा स्थान मिला।

फोटो कैप्शन: लॉरेंस पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मोहाली के जूनियर विंग के छात्र शनिवार को ‘स्पोर्ट्स डे’ में भाग लेते हुए।