रैगिंग करना कानूनी व सामाजिक अपराध, सजा का है प्रावधान : हिमाद्री कौशिक

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 31  अक्टूबर :

रैगिंग करना अपराध है और इस अपराध में  सजा का भी प्रावधान है । रैगिंग के चक्कर में अपना भविष्य खराब न कर, अच्छे डॉक्टर बन लोगों की सेवा करें। यह कहना है अतिरिक्त  पुलिस अधीक्षक हिमांदरी कौशिक का, जो डीएवी डेंटल कॉलेज में प्रथम वर्ष के बच्चों को रैगिंग के दुष्प्रभाव से अवगत करवा रही थी। उन्होंने कहा कि रैगिंग आमतौर पर डॉक्टर व इंजीनियरिंग शिक्षा प्राप्त करने वाले कॉलेजों में होती रही है लेकिन अब जब से सुप्रीम कोर्ट इस को लेकर सख्त हुआ है तब से रैगिंग के मामलों में बहुत कमी आई है। उन्होंने प्रथम वर्ष के बच्चों को साइबर क्राइम से बचने की भी सलाह दी। इस दौरान डीसी आई प्रेसिडेंट डॉ अंकिता जैन ने सभी को रैगिंग के खिलाफ शपथ दिलाई ।

डीसी आई‌ प्रेसिडेंट  प्राचार्य डॉक्टर अंकिता जैन ने कहा कि सीनियर को जूनियर के साथ अच्छा व्यवहार करना चाहिए क्योंकि वह स्कूली शिक्षा ग्रहण करने के बाद कॉलेज में प्रवेश करते हैं । उन्होंने कहा कि सीनियर को अपने जूनियर के साथ ऐसा मजाक भी नहीं करना चाहिए जो उसको मानसिक पीड़ा दे क्योंकि यह सब रैगिंग में आता है। उन्होंने कहा कि डॉक्टर बनकर वह मरीजों का इलाज करें ना की रैगिंग के कारण अपना भविष्य धूमिल करें।उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सभी कॉलेजों में एंटी रैगिंग कमेटियां बनी हुई है और उन्हें अधिकार है कि वह रैगिंग करने वाले बच्चों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर सके। कॉलेज प्राचार्य डॉ आई के पंडित ने कहा कि कॉलेज में एंटी रैगिंग कमेटी बनी हुई है और इसमें सभी वर्गों के लोगों को शामिल किया गया है तथा कमेटी सदस्यों की सूची कॉलेज में जगह-जगह पर लगाई गई है ताकि जरूरत पड़ने पर छात्र इन सदस्यों की मदद ले सकें।

उन्होंने कहा कि कॉलेज का इतिहास रहा है कि आज तक इस कॉलेज में रैगिंग का कोई मामला सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि कॉलेज में बच्चों को स्वास्थ्य शिक्षा के साथ-साथ नैतिक शिक्षा का भी पाठ पढ़ाया जाता है यही कारण है कि बच्चे रैगिंग के चक्कर में न पड़कर बेहतर बनने की ओर प्रयासरत रहते हैं।

मौके पर डॉक्टर डीके सोनी, डॉक्टर नीरज गुगनानी, डॉक्टर निफिया पंडित विशेष रूप से उपस्थित रहे।

लिंग्याज विद्यापीठ ने द इंस्टीटयूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटस ऑफ इंडिया के साथ एमओयू  किया साईन

संदीप सैंडी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़ – 30 अक्टूबर :

लिंग्याज विद्यापीठ डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी ने द इंस्टीटयूट ऑफ चार्टर्ड ऑफ इंडिया के साथ एमओयू साईन किया। स्कूल ऑफ कॉमर्स एंड मैनेजमेंट की हेड डॉ स्मृति महाजन ने बताया कि द इंस्टियूट ऑफ चार्टेड अकाउंटस ऑफ इंडिया के बोर्ड ऑफ स्टडीज के अध्यक्ष सीए विशाल दोशी के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता को साकार किया है। इस साझेदारी से हम वित्त और लेखा मामलों के क्षेत्र में शिक्षा और प्रशिक्षण को बढ़ावा देंगे। इस समझौते के माध्यम से, हम वित्तीय प्रबंधन और लेखाकारी के क्षेत्र में विद्यार्थियों को उच्च शैक्षिक मानकों के साथ प्रशिक्षित करेंगे ताकि वे वित्तीय प्रशासन और लेखा मामलों में अधिग्रहण कर सकें। इस अवसर पर सचिव डॉ. पिचेश्वर गड्ढे ने कहा कि हम इस महत्वपूर्ण साझेदारी का स्वागत करते हैं और यह साबित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि वित्तीय प्रबंधन और लेखा मामलों के क्षेत्र में संस्थान शिक्षा और प्रशिक्षण के क्षेत्र में और भी अधिक समृद्धि करेगा। इस सुअवसर पर रेजिस्ट्रार प्रेम कुमार सालवान ने कॉमर्स एंड मैनेजमेंट विभाग को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि इस समझौते के माध्यम से हम छात्रों के भविष्य को बेहतर बनाने के लिए कदम बढ़ाएंगे। इस मौके पर बोर्ड ऑफ स्टडीज आईसीएआई के डायरेक्टर सीए वंदना डी नागपाल, डिप्टी डायरेक्टर डॉ एनएन सेनगुप्ता, मनोज कुमार दास और ज्योति अरोड़ा मौजूद रहे। 

राजकीय महाविद्यालय में कालका में हिंदी में रोज़गार की संभावनाएँ और चुनौतियाँ पर व्याख्यान आयोजित हुआ

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 30 अक्टूबर :

राजकीय महाविद्यालय कालका की प्राचार्या श्रीमती कामना के कुशल नेतृत्व में प्लेसमेंट सेल की ओर से हिंदी भाषा में रोजगार के अवसर और संभावनाएं विषय पर व्याख्यान का सफल आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता प्रोफेसर डॉक्टर संगम वर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हिंदी भाषा के बढ़ते चलन के कारण और वैश्विक रूप में रोजगार की अनेक संभावनाएं हैं। विविध क्षेत्रों में हिंदी के बढ़ते योगदान के कारण इसे नई दृष्टि से देखा जा रहा है। सभी सरकारी अधिकारियों को दफ्तरों में अंग्रेजी के साथ-साथ हिंदी का उपयोग अनिवार्य बताया गया है। आदेश, नियम, अधिसूचना, प्रतिवेदन, प्रेस विज्ञप्ति, निविदा, अनुबंध व विभिन्न प्रारूपण को हिंदी में बनाना और जारी करना अनिवार्य है। सभी राष्ट्रीयकृत बैंकों में हिंदी अधिकारी की नियुक्ति होती है। इसके अलावा अनुवाद आज सबसे बड़ा रोजगार बनता जा रहा है। न केवल साहित्यिक किताबें बल्कि मीडिया, फिल्म, जनसंपर्क, बैंकिंग क्षेत्र, विज्ञापन आदि सभी जगह पर अनुवाद करने वालों की काफी मांग है। टीवी पर तमाम चैनलों के मूल अंग्रेजी कार्यक्रम हम रोज अंग्रेजी हिंदी में लिखते हैं। विज्ञापन आज के मानवीय जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुका है। आधुनिक इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों ने विज्ञापन के व्यवसाय में एक प्रकार की क्रांति पैदा कर दी है। विज्ञापन बाजार पर हिंदी का ही कब्जा है। आज भारतीय विज्ञापन उद्योग ने अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भी अपनी एक अलग पहचान बना ली है। हिंदी का अध्ययन करने वाले छात्रों के बीच पत्रकारिता रोजगार के एक आकर्षक विकल्प के रूप में सामने आया है। सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले समाचार पत्र और सबसे ज्यादा देखे जाने वाले समाचार चैनलों में दो तिहाई से अधिक हिंदी भाषा के ही हैं। समाचार पत्रों, पत्रिकाओं, समाचार चैनलों आदि में रोजगार के अनेक अवसर हैं। फील्ड में रिपोर्टर, प्रेस ,फोटोग्राफर, संपादकीय विभाग में उप संपादक, कॉपीराइटर, उद्घोषक के रूप में कार्य कर सकते हैं।इसके अलावा रेडियो जॉकी एक  ड्रामा अकाउंट ऐसा कैरियर है जिसमें हमारी आवाज देश दुनिया में सुनी जाती है। हिंदी में एम.ए. करने के बाद हम महाविद्यालय में लेक्चरार भी बन सकते हैं। प्रस्तुत कार्यक्रम हिंदी विभाग की अध्यक्षा प्रोफेसर डॉ बिंदु, प्रोफेसर डॉ नीरू शर्मा, प्रोफेसर डॉ कविता, प्रोफेसर डॉ गीता, प्रोफेसर डॉ रमाकांत और प्लेसमेंट सेल की प्रोफेसर सुनीता चौहान के मार्गदर्शन और दिशा निर्देशन में किया गया।

चंडीगढ़ डिज़ाइन स्कूल के संस्थापक ने टोरंटो में सीरियस प्ले अवार्ड्स एवं कांफ्रेंस के ज्यूरी पैनल और विशेषज्ञ वक्ता की भूमिका निभाई

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़ – 30 अक्टूबर :

चंडीगढ़ डिज़ाइन स्कूल के संस्थापक और iXDA स्थानीय नेता वीनीत राज कपूर, टोरंटो मेट्रोपॉलिटन विश्वविद्यालय, टोरंटो, कैनेडा में आयोजित सीरियस प्ले अवॉर्ड्स के महत्वपूर्ण ज्यूरी टीम के मुख्य सदस्य थे। बोर्ड खेलों का मूल्यांकन 10 अक्टूबर 2023 को किया गया, जहाँ विश्वभर के चयनित ज्यूरी सदस्यों ने इस आयोजन के प्रतियोगियों द्वारा प्रस्तुत खेलों का मूल्यांकन किया।

उन्होंने हाल के सीरियस प्ले सम्मेलन में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया, जो 2023 के 11 से 13 अक्टूबर को टोरंटो मेट्रोपॉलिटन विश्वविद्यालय में आयोजित हुआ था। कपूर ने सैन्य और पेशेवर विभाग में अपने प्रस्तावना दिया, जिसमें “कौशल प्रशिक्षण को खेलने का रूप देना” विषय पर 13 अक्टूबर 2023 को सुबह 9:30 बजे ध्यान केंद्रित किया गया।

सीरियस प्ले सम्मेलन पेशेवरों के लिए खेल-आधारित शिक्षा में अपने दक्षता को बढ़ाने के इच्छुक व्यक्तियों के लिए एक व्यावहारिक सम्मेलन है। इस सम्मेलन के वक्त वक्ता अपने ज्ञान और अनुभव साझा करते हैं, जबकि उपस्थित लोग जानकारी सत्रों में भाग लेते हैं और मूल्यवान नेटवर्किंग के अवसर प्राप्त करते हैं।

सीरियस प्ले सम्मेलन की शुरुआत 2008 में हुई थी, जब एकी PR और विपणन के प्रधान प्रवृत्तिकारी सू बोहले को मैथ के शिक्षा के लिए एक शिक्षा खेल को प्रवर्तित करने के लिए बुलाया गया था, जो एटारी, क्रिस्टल डाइनामिक्स, आईडी और एक्टिविजन जैसे प्रमुख डेवलपर्स के साथ काम कर चुकी थी। उन्होंने शिक्षा को सुधारने के लिए मनोरंजन खेलों के मोहक तत्वों के उपयोग के विचार को दिलचस्पी से ग्रहण किया।

यह अवार्ड्स सू बोहले और जैन हैंसन द्वारा विशेषज्ञता से संचालित थी जो बोर्ड खेल और डिजिटल खेलों के ट्रैक्स को प्रस्तुत करते थे। विनीत राज कपूर ने दोनों श्रेणियों के लिए ज्यूरी के रूप में सेवा की। इसके अलावा सम्मेलन तीन दिनों तक चला जिसमें 100 से भी अधिक विशेषज्ञ अपने विशेषज्ञता साझा कर रहे थे।

विनीत राज कपूर, एक भारतीय आईडीटी एक्सपर्ट वर्ल्डस्किल्स और चंडीगढ़ डिज़ाइन स्कूल के संस्थापक, ने इस प्रतिष्ठित सम्मेलन के ज्यूरी के सदस्य बनने के निमंत्रण के बारे में अपनी उत्साह व्यक्त की। उन्होंने कहा, “यह एक अद्भुत सम्मान था कि मुझे इस प्रतिष्ठित घटना के ज्यूरी के रूप में आमंत्रित किया गया, खासकर एकल ज्यूरी के रूप में एशियाई उपमहाद्वीप का प्रतिष्ठित प्रतिनिधि के रूप में। इसने वैश्विक रूप से सर्वश्रेष्ठ मनोबलों के साथ जुड़ने और शिक्षा प्रणाली को नवाचारी बनाने के लिए खेल डिज़ाइनर्स द्वारा अपनाए जाने वाले विविध दृष्टिकोणों की सूचना प्राप्त करने का एक अद्वितीय अवसर प्रदान किया।“

सीरियस प्ले कांफ्रेंस का प्रतिष्ठित आयोजन ने दुनिया भर के विशेषज्ञों की भागीदारी को आकर्षित किया और सैन्य गेम डिज़ाइन, उच्च शिक्षा ((HEI), K-12 शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, तकनीक और अनुसंधान जैसे सात अलग-अलग ट्रैक्स को शामिल किया। गेमिफिकेशन में एकमात्र भारतीय प्राधिकृता के रूप में काम करने वाले विनीत राज कपूर ने इस प्रतिष्ठित सम्मेलन को पता करने के लिए अपनी गहरी प्रशंसा व्यक्त की। कपूर ने कहा, “यह एक महान सम्मान था कि मुझे इस प्रतिष्ठित इकट्ठे के रूप में वक्ता के रूप में आमंत्रित किया गया, खासकर भारत के एकमात्र प्रतिनिधि के रूप में। इसने एक अद्वितीय मंच प्रदान किया जहाँ विश्वभर के कुशल मानसों के साथ जुड़ने और शिक्षा परिदृश्य को पुनर्रूपित करने के लिए खेल डिज़ाइनर्स द्वारा अपनाई जाने वाली अनगिनत दृष्टिकोणों की सूचना प्राप्त करने का अवसर प्रदान किया। मेरा

Police Files, Panchkula – 27 October, 2023

द्वितीय स्तर यातायात प्रतियोगिता में करीब 1000 विधार्थियो नें दी परिक्षा

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 27अक्टूबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर के मार्गदर्शन में सडक सुरक्षा प्रतियोगिता के माध्यम से स्कूल व कालेज के विधार्थियो को यातायात नियमों बारे जागरुक किया जा रहा है जिस प्रतियोगिता के माध्यम से खण्ड स्तर पर 13 अक्तूबर को सभी कालेज में यातायात प्रश्रोतरी प्रतियोगिता आयोजित की गई । जिस प्रतियोगिता में से हर स्कूल से प्रथम, द्वितीय, तथा तृतीय आनें वालें विधार्थी चुने गये । जिसके उपरांत जिला स्तर पर यातायात पुलिस अधिकारियो व कर्मचारियों द्वारा स्कूल व कालेज में पहुँचकर विधार्थियो को प्रतियोगिता के बारे यातायात नियमों बारे जागरुक किया गया और स्कूल के विधार्थियो को होनें वाली 27 अक्तूबर की प्रतियोगिता के लिए प्रेरित व तैयारी करवाई गई और आज 27 अक्तूबर को जिला स्तर पर स्कूलों में यातायात प्रश्रोतरी प्रतियोगिता आयोजित करवाई गई । जिस प्रतियोगिता में आज जिला के करीब 5 स्कूलों में कुल 1000 बच्चो नें यातायात प्रश्रोतरी की परिक्षा दी ।

एसीपी ट्रैफिक सुरेन्द्र सिंह नें बताया कि स्कूल व कालेज के विधार्थी अगर यातायात नियमों बारे जागरुक होगें तो वह आनें वाले समाज के भविष्य को सुधार सकते है क्योकि स्कूल व कालेज में पढनें वालें विधार्थी ही हमारे समाज का भविष्य है इस उदेश्य को लेकर ब्लाक स्तर व जिला स्तर पर यातायात नियमों की परीक्षा हेतु बच्चो की तैयारिया करवाई जा रही है और इसी मुहिम में जिला के करीब 1000 अलग अलग स्कूल के विधार्थियो ने यातायात प्रतियोगिता के लिए परिक्षा दी गई । इसका मुख्य उदेश्य है यातायात नियमों की पालना करना और सडक दुर्घटना में मारे जानें वालें पीडितो की सख्या को जीरो तक पहुंचाना ।  इसलिए मेरी आप सभी आमजन से अपील है कि यातायात नियमों की पालना करके खुद को सुरक्षित औऱ अपनें परिवार बेघर होनें बचाएं ।

हाइवे पर लेंन चेंज नियम की उल्लघना करनें वालें 87 भारी वाहनो के काटे चालान

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 27 अक्टूबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि आईजी ट्रैफिक हरदीप सिंह दून के मार्गदर्शन में आज जिला में भारी वाहनों के लिए विशेष चेकिंग अभियान चलाकर लेन चेंज नियमों की उल्लघंना करनें वालें 87 भारी वाहन चालको के चालान काटे गये । जिस अभियान के तहत ट्रैफिक पुलिस द्वारा अभियान चलाकर नाकांबदी करके भारी वाहनों के चालान काटे गये । इस अभियान में ट्रैफिक सुरजपुर, ट्रैफिक बरवाला व शहरी पंचकूला में हाईवे पर लेन चेज नियम की उल्लंघना करनें वाले भारी वाहनों पर शिकजां कसा गया । एसीपी ट्रैफिक सुरेन्द्र सिंह नें बताया कि हाईवे पर भारी वाहन लेन में ड्राईविंग नही करते है जिसकी वजह से पीछे से आने वाले वाहन बाधित होते है जिस कारण हाईवे पर सडक दुर्घटना होने की सम्भावना ज्यादा रहती है और ज्यादातर हाईवे पर लेन चेंज की वजह से सडक दुर्घटना बढती है और सर्दी के मौसम की शुरुआत हो गई है जिसमें और भी ज्यादा हाईवे पर सर्तक होकर ड्राईविग करनें की आवश्यकता है क्योकि आगे जैसे जैसे धुंध पडेगी वैसे वैसे हाईवे पर सावधान होकर वाहन चलानें की आवश्यकता है और अपनें वाहनों के आगे पीछे रिफ्लेक्टर टेप लगाने की आवश्यकता है ताकि वाहन दूर से नजर आ सके ताकि सडक या हाईवे पर किसी कारणवश कोई सडक दुर्घटना इत्यादि ना हो ।

“खादी : जीवन का ताना-बाना” विषय पर कविता, निबंध लेखन और पोस्टर मेकिंग गतिविधियां आयोजित

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 27अक्टूबर :

भारत सरकार द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की स्मृति में शुरू किए गए खादी महोत्सव के तत्वावधान में स्नातकोत्तर राजकीय महाविद्यालय, सेक्टर-46 की एनएसएस इकाई ने कॉलेज परिसर में खादी उत्सव का आयोजन किया। “खादी: जीवन का ताना-बाना” विषय पर कविता लेखन, निबंध लेखन और पोस्टर मेकिंग सहित कई गतिविधियों का आयोजन किया गया। कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. आभा सुदर्शन ने छात्रों की प्रविष्टियों की सराहना करते हुए उनके प्रयासों की सराहना की। उन्होंने छात्रों को देश की विविध कला और संस्कृति को संरक्षित करने, अभ्यास करने और गर्व करने के लिए प्रेरित किया। लगभग 100 एनएसएस स्वयंसेवकों और छात्रों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया और भारत की सांस्कृतिक विरासत में इस ऐतिहासिक ताने-बाने के महत्व को उजागर करते हुए अपने रचनात्मक कौशल को दर्शाया।

जागरूकता अभियान का उद्देश्य युवाओं को खादी, ‘वोकल फॉर लोकल’ के प्रति संवेदनशील बनाना और उन्हें लाभों के बारे में जागरूक करना है। कार्यक्रम का आयोजन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सिद्धार्थ कुमार, सुश्री पूजा गुप्ता, डॉ. अमनप्रीत कौर और डॉ. अरविंदर सिंह द्वारा किया गया था। डीन डॉ. राजेश कुमार और वाइस प्रिंसिपल डॉ. बलजीत सिंह भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

प्रणाम इंडिया फाउंडेशन ने गवर्नमेंट स्कूल के बच्चों को सिखाए स्किल्स

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 27 अक्टूबर :

प्रणाम इंडिया फाउंडेशन की फाउंडर और संयोजक शालू गुप्ता ने गवर्नमेंट प्राइमरी संस्कृत स्कूल फ़तेहपुर सेक्टर 20 पंचकुला में बच्चों को नई नई स्किल्स सिखाए गए। शालू ने बताया कि स्‍कूल एक ऐसी जगह है जहां बच्‍चे अपनी जिंदगी के कई अहम पाठ सीखते हैं लेकिन कुछ आदतें और नियम ऐसे भी हैं जिन्‍हें यहां सिखाना नजरअंदाज कर दिया जाता है। अगर बच्‍चों को स्‍कूल में ही कुछ स्किल्‍स सिखा दिए जाएं तो इससे उनका फ्यूचर बेहतर हो सकता है और जिंदगी आसान बन सकती है। शालू ने अपने एनजीओ के साथ मिलकर बच्चों को बताया कि किसी से बात करते समय आई कॉन्‍टैक्‍ट करना आना चाहिए ताकि उसका कॉन्फिडेंस दिख सके और शेयरिंग करना सिखाया। शेयरिंग का मतलब है कि बच्‍चे को निस्‍वार्थ रहना, दूसरों की मदद करना और दयालुता सीखनी है। बच्‍चे को स्‍कूल में अपने दोस्‍तों के साथ लंच के अलावा किताबें, पेंसिल आदि शेयर करना  सिखाया। ​उन्होंने बच्चों को बताया कि सहमति देने की आदत बच्चों में होनी चाहिए। आज के समय में ज्‍यादातर वयस्‍कों को दूसरों की राय या सलाह पर सहमति देने में आफत आती है। ये बहुत ही बेसिक आदत है जो बच्‍चों में होनी चाहिए। जब बच्‍चे दूसरों की बातों को सुनना और सही-गलत पर अपनी सहमति देना सीखेंगे, तभी वो अपने साथियों को सम्‍मान दे पाएंगे।इस मौक़े पर स्कूल प्रिंसिपल और स्कूल टीचर श्रीमती रीता और संदीप भी उपस्थित थे और सभी ने शालू गुप्ता और प्रणाम इंडिया फाउंडेशन के सराहनीय कार्य की प्रशंसा की।

यमुनानगर के दो छात्र संप्रदा और अंबर बने राष्ट्रीय स्तर अबाकस प्रतियोगिता के  चैंपियन

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 27  अक्टूबर :

गत दिवस चंडीगढ़ के सेक्टर-15 स्थित कटानी, सिटी हार्ट, लाजपत राय भवन में मोहाली में  चैंपियंस ग्रुप द्वारा राष्ट्रीय स्तर की ऐबैक्स- प्रतियोगिता का भव्य पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया इस प्रतियोगिता मे 16000 से अधिक छात्रों ने भाग लिया था। इसका मुख्य केंद्र चंडीगढ़ रहा तो अन्य क्षेत्रों के लिए नवी मुंबई, अहमदाबाद और तिरुवनंतपुरम मे केंद्र बनाए गए थे। प्रतियोगिता इतनी कठिन थी कि छात्रों को केवल 20 मिनट में जोड़, घटाव, गुणा, भाग, दशमलव आदि के 100 प्रश्नों को हल करने की चुनौती दी गई थी। समय के विरुद्ध दौड़ में प्रत्येक प्रतिभागी में कठिन अभ्यास और आत्मनिर्णय देखा गया। उन्होंने 10-20 मिनट के भीतर इस प्रश्नपत्र को आसानी से हल कर लिया. इस कठिन  प्रतियोगिता में यमुनानगर के चैंपियन वर्ल्ड अबेकस अकेडमी के 28 छात्रों ने भाग लिया था जिसमें दो बच्चों ने,अम्बर गोयल और सम्प्रदा मोदगिल ने राष्ट्रीय स्तर पर  द्वितीय पद और तृतीय पद हासिल कर अपने संस्थान का नाम रोशन किया , सम्प्रदा मौदगिल ने  अबेकस के पांचवे टर्म के अडवांस अबेकस के प्रश्न पत्र को 18 मिनट 04 सेंकड में 100 /100 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया, वहीं अंबर गोयल ने अडवांस अबेकस के छठे टर्म के प्रश्न पत्र को 19 मिनट 23 सेकंड में 100/100 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान हासिल किया। वहीं इसी सेंटर के दो अन्य छात्र वासु ने 8 वें टर्म में 100/100 प्राप्तांक के साथ 19 मिनट 41 सेकंड  में और जन्नत बक्शी ने 8 वें टर्म में 100/100 प्राप्तांक के साथ 18:01 समय में पूरा किया था और 100% अचीवमेंट अवार्ड को अपने नाम किया।

कार्यक्रम मे उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप मे आई ए एस डॉ कमल गर्ग, भाजपा जिला अध्यक्ष (मोहाली) 

संजीव वशिष्ठ और मीडिया प्रभारी भाजपा  चंडीगढ़ प्रदेश रविंदर पठानिया द्वारा सभी विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की। डॉ. कमल गर्ग ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रत्येक बच्चे को यह अद्भुत शिक्षा  अवश्य सीखनी चाहिए, जो उन्हें गणित के साथ-साथ- प्रतियोगी परीक्षाओं’ में भी मदद करेगी ! संजीव वशिष्ठ ने अपने भाषण में कहा कि वह इस अद्भुत शिक्षा के माध्यम से बच्चे के मानसिक विकास के ऐसे स्तर को देखकर वास्तव में आश्चर्य चकित हैं। चैंपियंस ग्रुप ‘ के डायरेक्टर संजीव कुमार ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से अबेक्स एजुकेशन के प्रति जागरूकता पैदा होती है जिसके परिणामस्वरूप अबेकस शिक्षा न केवल शहरों में बल्कि गांवों और दूर-दराज के क्षेत्रों में भी तेजी लोकप्रिय हो रही है। यह वाकई आश्चर्यजनक है और भारतीय छात्रों ने अंतरराष्ट्रीय मानकों पर इतना अच्छा प्रदर्शन किया है जो काबिलेतारीफ है।

स्टार्टअप शुरू करने से पहले माॅर्केट रिसर्च जरूरी : दीपांशु राघव

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 27 अक्टूबर :

डीएवी गल्र्स कालेज के अर्थशास्त्र विभाग व एकेडमिक कांउसिल के संयुक्त तत्वावधान में स्किल डवलेपमेंट वर्कशाप का आयोजन किया गया। आईबीएम स्किल्स बिल्ड दिल्ली से आए सीनियर प्रोजेक्ट एसोसिएट दीपांशु राघव व एक सोच नई सोच एनजीओ के फाडंडर शशि गुप्ता मुख्य वक्ता रहे। कार्यक्रम काॅलेज प्रिंसिपल डाॅ मीनू जैने के निर्देशानुसार हुआ। अध्यक्षता अर्थशास्त्र विभाग अध्यक्ष डाॅ अनीता मौदगिल ने की। वर्कशाप में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।
दीपांशु राघव ने कहा कि दो तरह की इंटरप्रोन्योरशिप पर चर्चा की है। जिसमें सोशल इंटरप्रोन्योरशिप व नाॅर्मल इंटरप्रोन्योरशिप शामिल है। सोशल इंटरप्रोन्योरशिप में समाज की भलाई पर भी विचार विमर्श किया जाता है। जबकि इंटरप्रोन्योरशिप में सिर्फ फायदें की बात कही गई है। किसी भी स्टार्टअप को शुरू करने से पहले माॅर्केट रिसर्च जरूरी होती है। इसके अलावा मैनेजमेंट स्किल, कम्यूनिकेशन स्किल, नेटवर्किंग इत्यादि भी बहुत जरूरी है। उन्होंने व्यवसाय के तीन चरणों के बारे में विस्तार से चर्चा की। स्टार्टअप के पहले चरण में खर्चा  होता है। दूसरे चरण में खर्च व कमाई बराबर होती है। तीसरे चरण में व्यवसाय मुनाफा देना शुरू कर देता है। सामाजिक, राजनैतिक व आर्थिक वातारण किस प्रकार से बिजनेस को प्रभावित करता है, इसके बारे में विस्तार से जानकारी दी। राघव ने बताया कि उन्होंने वर्ष 2018 में वेबसाइट बनाकर सरकार की योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को सरल भाषा में जानकारी मुहैया करवाने की मुहिम शुरू की। शशि गुप्ता ने कहा कि जीवन में सफल होने के लिए सोशन इंटरप्रोन्योरशिप आगे बढने की सीढी है। उन्होंने छात्राओं को साक्षात्कार के बारे में विस्तार से जानकारी दी थी। साथ ही नौकरियों संबंधी जानकारी के लिए विभिन्न वेबसाइट के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि महज डिग्री प्राप्त करने से करियर नहीं बनता, हमंे स्किल डवलेपमेंट पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने छात्राओं से आह्वान किया कि वे प्रतिदिन कम से कम 20 मिनट समाचार पत्र अवश्य पढे। किसी भी आइडिया पर दो साल तक काम अवश्य करें। कार्यक्रम के सफल आयोजन में शैली चैहान, पारिका उप्पल, जसमीत कौर, वृंदा भाटिया व अमनप्रीत कौर ने सहयोग दिया। 

Police Files, Panchkula – 25 October, 2023

हर महिला, पुरुष, विधार्थी, अधिकारी, कर्मचारी को साइबर अपराधो के प्रति जागरुक होनें की आवश्यकता है

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 25 अक्टूबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर पंचकूला सिबास कबिराज के निर्देशानुसार जिला में साइबर अपराधो के प्रति लगातार जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को जागरुक किया जा रहा है जिन कार्यक्रमो के तहत साइबर पुलिस की टीम स्कूल, कालेज, हर गली मौहल्ला, मन्दिर, गुरुद्वारा, बस स्टेण्ड, अस्पताल इत्यादि सार्वजनिक स्थानों पर जाकर एक एक व्यक्ति को साइबर अपराधो के बारे जागरुक कर रही है इन्ही कार्यक्रमों के तहत आज साइबर थाना की टीम रविष कुमार कम्बोज नें मन्सा देवी मन्दिर, सेक्टर 6 अस्पताल क्षेत्र में जाकर लोगो को जागरुक करते हुए कहा कि हर व्यकित को चाहे वह महिला हो , पुरुष हो, बुर्जग विधार्थी, हर प्रकार के व्यक्ति को साइबर अपराधो के प्रति जागरुक होना चाहिए क्योकि साइबर अपराधी हर प्रकार के व्यक्ति को अपनें शिकजें में फसां चुके है जिसमें एक विधार्थी, महिला, बुर्जुग, अधिकारी व कर्मचारी मौजूद है इसलिए साइबर अपराधो के प्रति जागरुक होनें से व्यक्ति साइबर अपराधो से बचा सकता है इसके अलावा जागरुक करते हुए कहा किसी भी अन्जान व्यक्ति के साथ अपनी निजी जानकारी सांझा ना करें ना ही किसी प्रकार का ओटीपी, पिन या कोई बैंक सबंधी जानकारी क्योकि साइबर अपराधी आपको अपनी बातों में फँसाकर आपके किसी प्रकार का लोभ लालच देकर आपके साथ ठगी को अन्जाम देते है ऐसे में किसी अन्जाम व्यक्ति के साथ कोई निजी जानकारी साँझा करनें से बचें अगर कोई किसी प्रकार की घटना घट जाती है तो तुरन्त साइबर हेल्प लाईन नम्बर 1930 पर काल करें या साइबर पोर्टल www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं ।

विधार्थियो को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करना ही मुख्य उदेश्य : एसीपी ट्रैफिक सुरेन्द्र सिंह

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 25 अक्टूबर :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा पुलिस महानिदेशक श्री शत्रुजीत कपूर के मार्गदर्शन में राज्य स्तर पर सभी जिलों में सडक सुरक्षा प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जो प्रतियोगिता 13 अक्तूबर को ब्लाक स्तर पर सभी स्कूल कालेज में आयोजित की जा चुकी है और अब यही प्रतियोगिता जिला स्तर पर 27 अक्तूबर को आयोजित होगी । जिस प्रतियोगिता के सबंध में जिला से ट्रैफिक पुलिस अधिकारी व कर्मचारी स्कूल व कालेज में जाकर स्कूल व कालेज के विधार्थियो को यातायात प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के सबंध में जानकारी दी जा रही है इसी प्रतियोगिता के तहत एसीपी ट्रैफिक पंचकूला श्री सुरेन्द्र सिंह नें गर्वमेन्ट कालेज सेक्टर 1 में ट्रैफिक अवेरनेस कार्यक्रम आयोजित करके विधार्थियो को मोटर वाहन अधिनियम व यातायात नियमों बारे जानकारी दी ।

एसीपी ट्रैफिक सुरेन्द्र सिंह नें बताया कि 27 अक्तूबर को दुसरे स्तर की यातायात प्रतियोगिता आयोजित होने जा रही है जिस प्रतियोगिता के तहत प्रारम्भ में ही स्कूल कालेज में जाकर प्रश्नोतरी प्रतियोगिता पहले ही करवाई जा रही है और इस प्रश्नोतरी प्रतियोगिता का मकसद विधार्थियो को प्रारम्भ से ही यातायात नियमों के प्रति जागरुक करना तथा उनकी पालना करनें के लिए प्रेरित करना है ।

इसके साथ ही एसीपी ट्रैफिक सुरेन्द्र सिंह नें आमजन से अपील करते हुए बताया कि विधार्थियो के साथ हमें खुद को यातायात नियमों के प्रति जागरुक करनें की आवश्यकता है क्योकि प्रति वर्ष लाखो लोग अपनी जान लापरवाही के कारण सडक दुर्घटना में गवां देते है औऱ यह सख्या तब तक कम नही होगी जब तक आप और हम यातायात नियमों के प्रति सावधान व जागरुक नही होगें और ट्रैफिक पुलिस का मुख्य उदेश्य लोगो को के चालान करना नही है बल्कि यातायात नियमों की पालना करवाना है उसके बाद भी लोग सडक दुर्घटना में लोगो अपनी जान गवां रहे है ट्रैफिक पुलिस लगातार कार्यक्रम आयोजित करके लोगो को जागरुक कर रही है । इसलिए मेरी आप सभी आमजन से अपील है कि यातायात नियमों की पालना करके खुद को सुरक्षित औऱ अपनें परिवार बेघर होनें बचाएं ।