विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास संस्था का एकमात्र उद्देश्य : डॉ शर्मा 

आर०डी०एम० सरस्वती पब्लिक स्कूल में अंग्रेजी नाटक मंचन में “नेताजी“ सदन की टीम बनी विजेता

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना, 03 फरवरी

साप्ताहिक गतिविधियों की श्रृंखला में आर०डी०एम० सरस्वती पब्लिक स्कूल  सभागार में अंतर्सदनीय अंग्रेजी नाटक मंचन का आयोजन किया गया। नाटक मंचन में चारों सदनों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया एवं शानदार मंच प्रस्तुति दी।

अंतर्सदनीय नाटक प्रतियोगिता में गाँधी सदन ने ‘संतुलित आहार’ नेहरू सदन ने ‘सोशल मीडिया’ नेता सदन ने ‘विद्यार्थियों पर शिक्षा का बढ़ता दबाव’ एवं टैगोर सदन ने ‘नशा मुक्त भारत’ की मंच पर जीवंत प्रस्तुति दी। 

निर्णायक मंडल के सदस्यों ने चारों सदनों की टीमों की वेशभूषा, हाव-भाव, संवाद व आत्मविश्वास आदि को देखते हुए  नेता जी सदन को प्रथम ,टैगोर को द्वितीय व गाँधी सदन को तृतीय घोषित किया।नाटक मंचन के दौरान सभागार में सभी विद्यार्थी व अध्यापक वृंद उपस्थित रहे। इस अवसर पर स्कूल प्रधानाचार्या व संस्था निदेशक डॉ०के०सी० शर्मा ने विजेता टीमों को बधाई दी संस्था का उद्देश्य है बच्चों का सर्वाधिक विकास हो और उसी कड़ी साप्ताहिक गतिविधियों के लिए छात्रों को अत्यधिक संख्या में हिस्सेदारी रखने के  लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि विद्यालय में संचालित गतिविधियों में भाग लेना सफल जीवन का महत्वपूर्ण कदम है। स्कूल की प्रचार्य शालू सुविन कटारिया ने कहा कि नाटक मंचन से  स्थाई ज्ञान की वृद्धि होती है।

खालसा कॉलेज मोहाली में मेन्टल हेल्थ एंड वेलफेयर कॉन्फ्रेंस का आयोजन

  • सम्मेलन में पहुंचे विषय विशेषज्ञों ने विस्तारपूर्वक जानकारी दी
  •  मानसिक स्वास्थ्य शारीरिक स्वास्थ्य की तरह ही जीवन का अहम हिस्सा : प्रिंसिपल डॉ हरीश कुमारी

डेमोक्रेटिक फ्रंट, मोहाली, 03 फरवरी

खालसा कॉलेज अमृतसर ऑफ टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस स्टडीज मोहाली फेज-3ए में मेन्टल हेल्थ एंड वेलफेयर कॉन्फ्रेंस 2024 का आयोजन पूरे उत्साहपूर्ण तरीके से किया गया, जिसमें मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण की एक विस्तृत श्रृंखला को शामिल किया गया । इस दौरान मनोविज्ञान विभाग, पंजाबी यूनिवर्सिटी, पटियाला की हेड़ व प्रोफेसर डाॅ दमनजीत संधू ने सम्मेलन में मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता के रूप में भाग लिया, जबकि श्री महावीर जैन मॉडल हाई स्कूल, फगवाड़ा की प्रिंसीपल ताजप्रीत कौर और गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल सेक्टर 32 चंडीगढ़ की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. आरजू ने रिसोर्स पर्सन के रूप में मानसिक स्वास्थ्य पर अपने विचार सांझे किए। इस दौरान एडीजीपी रिटायर्ड मुखविन्दर सिंह छीना गेस्ट आॅफ आॅनर थे। मनोविज्ञान विभाग पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ के अस्सिटेंट प्रोफेसर डॉ. अमित कुमार ने तकनीकी सत्र की अध्यक्षता की।

मनोविज्ञान विभाग, पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला की हेड़ व प्रोफेसर डॉ. दमनजीत संधू ने इस काॅफे्रंस में विद्यार्थियों को तनाव से दूर रहने के टिप्स बताए तथा मन की बातों को निःसंकोच अपने अभिभावकों व काॅलेज के प्रोफेसर्स को बताने की बात पर बल दिया।

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल सेक्टर 32 चंडीगढ़ की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. आरजू, ने कॉन्फ्रेंस में उपस्थित विद्यार्थियों और गणमान्य व्यक्तियों को खुद की अच्छे से देखभाल और सकारात्मक सोच के माध्यम से मानसिक स्वास्थ्य को दुरूस्त रखने की विभिन्न बातों पर प्रकाश डाला। इस दौरान उन्होंने लाइफस्टाइल की परिवर्तन पर जोर दिया।

कॉन्फ्रेंस के दौरान रिसर्च स्कालर्स व फैकल्टी मेंबर्स व विद्यार्थियों ने इस विषय पर अपने रिसर्च पेपर की प्रस्तुति भी दी।

इस अवसर पर कॉन्फ्रेंस में आए अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण सम्मेलन के दौरान मानसिक विकार,मानसिक स्वास्थ्य एवं स्वयं की देखभाल, मनोवैज्ञानिक धारा के बीच संबंध जैसे विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी और कहा कि मानसिक स्वास्थ्य मानसिक कल्याण की एक स्थिति है जो लोगों को सक्षम बनाती है, जीवन के तनावों से निपटना, अपनी क्षमताओं का एहसास करना, अच्छी तरह से सीखना और अच्छा काम करने के साथ-साथ अपने समुदाय में अच्छा योगदान देने के योग्य बनाती है ।

इस दौरान प्रिंसीपल ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य शारीरिक स्वास्थ्य की तरह ही जीवन का अहम हिस्सा है। मानसिक स्वास्थ्य का अर्थ है कि आप अपने दिमाग में सकारात्मक सोच रखते हैं जो आपको अपनी जिंदगी के सभी पहलुओं को हल करने में मदद मिलती हैं। कांफ्रेंस के अंत में डॉ. हरीश कुमारी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

शरीर के साथ मानसिक व सामाजिक स्वास्थ्य भी जरूरी : डा योगिता

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 03  फरवरी

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हरनौल में सफाई में स्वास्थ्य का योगदान तथा शिक्षा के प्रति जागरूकता विषय पर एक्सटेंशन लेक्चर का आयोजन किया गया। जिसमें डीएवी गर्ल्स कालेज के रसायन विभाग की प्राध्यापिका डॉ योगिता व सुगंध मुख्य वक्ता रहीं। स्कूल प्रिंसिपल जीआर अटवाल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम आईटी वोकेशनल प्राध्यापक डॉ हितेश गुप्ता की देखरेख में हुआ। कार्यक्रम में 60 विद्यार्थियों ने भाग लिया।

डॉ योगिता ने विद्यर्थियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि आज के समय में शरीर से ही नहीं, अपितु मानसिक व सामाजिक रूप से स्वस्थ होना भी बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि तनाव मुक्त रहना मानसिक स्वास्थ्य की निशानी है। समाज के प्रति हमारा अच्छा व्यवहार, सामाजिक स्वास्थ्य को दर्शाता है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे नियमित रूप से योगाभ्यास व पौष्टिक आहार के सेवन पर ध्यान दें।

सुगंध ने कहा कि किताबी शिक्षा ग्रहण कर डिग्रियां लेना ही शिक्षा का मुख्य उद्देश्य नहीं है। शिक्षा हमें अच्छा नागरिक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। जरूरतमंदों की मदद करना, सभी का सम्मान करना, कोई भी कार्य करते समय संतोष की अनुभूति महसूस करना इत्यादि शिक्षा के ही अभिन्न अंग है। हम सभी जीवनभर कुछ न कुछ सीखते रहते है।

प्रिंसिपल जीआर अटवाल ने कहा कि आज के समय में स्वास्थ्य व शिक्षा महत्वपूर्ण विषय है। नागरिक को विकसित करने में दोनों का महत्वपूर्ण योगदान है। डॉ हितेश गुप्ता ने कहा कि अपने आसपास सफाई रखकर हम स्वयं व दूसरों को स्वस्थ रख सकते है। मौके पर स्कूल प्राध्यापिका सुनीता गुलाटी, पद्मनी देवी, पंकज मल्होत्रा, विजय कुमार, किरण, सुनीता, सीमा, ऐरिका सुनेजा, विक्टर कुमार व श्रवण कुमार उपस्थित रहे। 

Lecture organized by DLIS, PU under ‘Alumni Connect’Series

Koral ‘Purnoor’, Demokratic Front, Chandigarh – 02 February :

The Department of Library and Information Science, Panjab University, Chandigarh organized a lecture on “Application of WI-FI in Libraries” under‘Alumni Connect Series’. Dr. Shiv Kumar, Chairperson welcomed the invited resource person and pointed out that we have initiated this series to connect Alumni with students as well as the department. Chanchal Yadav, Research Scholar of the department anchored the event and introduced theme of the lecture. Dr. M.S. Pathania was the speaker of today’s talk and is an alumnus of the department.He is a Former University Librarian, Dr. Yashwant Singh Parmar University of Horticulture and Forestry, Solan. He has served the academia for 48 years with rich experience in the profession. In the lecture, he mentioned the vast changes that librarianship has gone through in due course of time along with comparing its challenges and benefits. He described various initiative taken by him during his profession career overcoming the challenges. He also added the role of Infrastructure with an emphasis on Wi-Fi technology and its implementation in universities/institutions. Today’s lecture was attended by around 70 participants.

श्री मुक्तिनाथ वेद विद्याश्रम संस्कृत गुरुकुल में उपनयन संस्कार में बटुकों की मंत्र दीक्षा हुई

इस संस्कार में बटुक(युवा संन्यासी जो ब्रह्मचर्य का पालन करने वाला, नित्यप्रति संध्यावंदन ,निदिध्यासन आदि करने वाला एवं अपने गुरु की सेवा मेंं तत्पर हो) को गायत्री मंत्र की दीक्षा दी जाती है और यज्ञोपवीत धारण कराया जाता है। यज्ञोपवीत का अर्थ है यज्ञ के समीप या गुरु के समीप आना। यज्ञोपवीत एक तरह से बालक को यज्ञ करने का अधिकार देता है। शिक्षा ग्रहण करने के पहले यानी, गुरु के आश्रम में भेजने से पहले बच्चे का यज्ञोपवीत किया जाता था।

  • श्री मुक्तिनाथ वेद विद्याश्रम संस्कृत गुरुकुल में उपनयन संस्कार (जनेऊ) में बटुकों की मंत्र दीक्षा हुई, ब्रह्मचारी और वैदिक आचार्य ने शास्त्रोपदेश भी दिया
  • उपायुक्त पंचकूला सुशील सारवान रहे मुख्य अतिथि 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला, 01 फरवरी

सनातन परंपरा को बरकरार रखने की कोशिश। इसके तहत पंचकूला के माता मनसा देवी परिसर के श्री मुक्तिनाथ वेद विद्याश्रम – संस्कृत गुरुकुल में उपनयन संस्कार (जनेऊ) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें ब्रह्मचारियों सहित वैदिक आचार्य हिस्सा बने। इस कार्यक्रम की शुरुआत सुबह ब्रह्मचारियों एवं वैदिक आचार्यों ने यज्ञ के साथ पहले की और फिर बटुकों के यज्ञोपवीत की विधि समाप्त हुई। इसके बाद गुरुकुल के कुलाचार्य स्वामी श्रीनिवासाचार्य ने बटुकों को गायत्री मंत्र की दीक्षा व शास्त्रोपदेश दिया। साथ ही जीवन में चार चीजों का अनुसरण करते हुए चलते रहने का मंत्र संस्कृत के वाक्यों का अर्थ समझाकर दिया। आचार्य ने पांच मंत्र दिए।

पहला – सत्यं वद यानी हमेशा सत्य बोलें।

दूसरा – धर्मं चर यानी चाहे कितनी भी कठिनाई क्यों न आए किसी भी परिस्थिति में धर्म के रास्ते को न छोड़े।

तीसरा -ब्रह्मचारी को दिन में नहीं सोना चाहिए।

चौथा – अल्पाहारी बने यानी एक बार भोजन करे।

पांचवा – स्वाध्याय में प्रमाद यानी आलस्य नहीं करना है किसी सूरत में।

आचार्य की आज्ञा को अपने जहन में गांठ बांधकर मेहनत करते रहना है। और इसके साथ ही शास्त्राध्ययन और वेदाध्ययन करते हुए सन्मार्ग पर चलकर निःस्वार्थ भावना के साथ समाज एवं राष्ट्रसेवा के लिए हमेशा तैयार रहना है। इस साेच के साथ आगे बढ़कर  राष्ट्र और समाज की उन्नति के लिए भविष्य में काम करना है। समाज में संस्कृति और संस्कार के उच्च आदर्शों की शिक्षा प्रदान करें।

इस कार्यक्रम में बटुकों के अभिभावकों सहित कार्यक्रम का हिस्सा बनने पहुंचे कई महानुभावों ने बटुकों को भिक्षा प्रदान की गई। इस मौके पर अवसर उपायुक्त पंचकूला सुशील सारवान मुख्य अतिथि रहे। खास मेहमान के रूप में श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति भी मौजूद रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी दिनेश सिंगला ने की। कार्यक्रम में गुरुकुल के सभी माननीय सदस्यों हिस्सा बने। कार्यक्रम के धन्यवाद ज्ञापन गुरुकुल के सचिव जयकिशन सिंगल ने किया। इसके बाद सभी महानुभावों को भंडारा प्रसाद वितरण किया गया।

डा.वीना गर्ग ने छात्राओं से युवा संवाद कर उनकी समस्याओं के बारे बताया समाधान 

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 01 फरवरी

जानी-मानी शिक्षाविद एवं समाज सेवी डा.वीना गर्ग भाजपा पंजाब प्रदेश महिला कोऑर्डिनेटर एस.सी.मोर्चा ने सरकारी गर्ल्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल बठिंडा में छात्राओं से संवाद कर युवा वर्ग की समस्याओं के बारे में जानकर उनका समाधान बताया |उन्हें बताया जीवन में अनेक समस्याएं आती है पर ऐसी कोई नहीं होती जिसका कोई हल ना हो इसलिए छोटी सी समस्या पर युवा वर्ग बिना सोचे समझे स्ट्रेस लें लेता है और कई बार तो अपनी जीवन लीला समाप्त करने जैसा बड़ा कदम उठा लेता है जिससे आपके माता पिता तमाम उम्र उस दुःख को भूल नहीं पाते |युवा वर्ग में बहुत जोश होता है पर होश नहीं यदि युवा धैर्य  रखे तो आप द्वारा किये गये कार्यों का नतीजा भी आपके हक़ में आये गा |आपको आपसी स्पर्धा की जगह खुद के टेलेंट को पहचान कर उसी दशा मेंआगे बढ़ना चाहिए तभी आपको संतुष्टि मिलेगी और ख़ुशी भी ।डॉ.वीना गर्ग ने केंद्र सरकार द्वारा अनुसूचित,अनुसूचित जनजाति, माइनॉरिटीस,पिछडीश्रेणी,आर्थिक स्तर पिछड़े वर्ग के लिए चल रही योजनाओं के वारे में भी छात्राओं से विस्तारपूर्वक चर्चा की ।इस अवसर पर जसवीर सिंह महराज प्रदेश जनरल सचिव एस. सी मोर्चा ने भी विद्यार्थियों को सम्बोधन कर उम्हे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया ।स्कूल प्रिंसिपल सरदार कुलविंदर सिंह औरअध्यापक अमन सिंह ने डॉ वीना गर्ग द्वारा दिए गए मोटिवेशन लेक्चर और संवाद के लिए धन्यवाद किया ।

दसमेश ग्लोबल स्कूल बरगाडी की छात्रा कृष्णूर कौर ने लोक नृत्य प्रतियोगिता में दूसरा स्थान हासिल किया

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 01 फरवरी

डांस स्पोर्ट्स काउंसिल ऑफ इंडिया और डांस स्पोर्ट्स काउंसिल ऑफ पंजाब ने मोगा में 8 वर्ष से 15 वर्ष आयु वर्ग के लिए राज्य स्तरीय नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें दसमेश ग्लोबल स्कूल बरगाड़ी की छात्रा कृष्णूर कौर ने लोक नृत्य में भाग लिया और अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए इस नृत्य प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। डांस स्पोर्ट्स काउंसिल ऑफ इंडिया और डांस स्पोर्ट्स काउंसिल ऑफ पंजाब ने छात्रा कृष्णूर कौर को ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। स्कूल के प्रधानाचार्य श्री अजय शर्मा ने छात्रों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी और उन्हें भविष्य में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।

“जो बदलाव तुम दुनिया में देखना चाहते हो, वह खुद बनो” : महात्मा गांधी

शहादत के विशेष समारोह में भवन विद्यालय न्यू चंडीगढ़ ने युवाओं  को सकारात्मक परिवर्तन की दिशा में प्रेरित किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 01 फरवरी

महात्मा गांधी की शहादत के 74वें वर्षगांठी पर भावन विद्यालय न्यू चंडीगढ़ ने आज “जो बदलाव तुम दुनिया में देखना चाहते हो, वह खुद बनो” शीर्षक के तहत एक विशेष समारोह आयोजित किया। इस घड़ी में, जिसमें गांधी के सत्य, अहिंसा, और आत्म-नियंत्रण के उपास्य के बारे में विचारों का समर्पण था, इन मूल्यों को आगे की पीढ़ी में स्थापित करना था।

समारोह में ‘परिवर्तन’ की सकारात्मक शक्ति पर एक प्रेरणादायक छोटी कहानी शामिल थी। फिर पूरे स्कूल ने मिलकर गांधीजी के पसंदीदा भजन ‘वैष्णव जन तो’ को गाया, जिसमें मानवता, सहानुभूति, और सत्य को हाइलाइट किया गया, जो गांधीजी ने अपनाये थे। ‘बंदे में था दम’ पर छात्रों द्वारा विशेष नृत्य प्रस्तुत किया गया था, जिससे ‘राष्ट्रपिता’ को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

वाइस प्रिंसिपल ने समारोह को गांधी की अद्भुत आत्मा के साथ में समाप्त किया, जिसमें उन्होंने गांधीजी की अड़ूरी आत्मा को उजागर किया। समारोह राष्ट्रगान के साथ समाप्त हुआ।

भवन विद्यालय न्यू चंडीगढ़ का मातृदिन विशेष समारोह महात्मा गांधी की बनी देशभक्ति की मूल्यों का दीर्घकालिक गुणवत्ता से परिपूर्ण था, जो युवा को सकारात्मक परिवर्तन को अपनाने और दुनिया में वह परिवर्तन बनने के लिए प्रेरित करता है।

PU recently hosted an engaging IDYPC

Koral ‘Purnoor’, Demokratic Front, Panchkula – 01 February :

The Criminal Justice Practicum Cell at the University Institute of Legal Studies recently hosted an engaging intra-departmental youth parliament competition, focusing on the critical issues of marital rape and harassment against men. The event took place from January 29th to 31st, providing a platform for youth to voice their perspectives on these sensitive matters.

Distinguished alumni, Adv. Lakshya Dhalia and Adv. Vaibhav Bansal, presided over the sessions, witnessing spirited debates and discussions. The competition garnered enthusiastic participation from students across all years, showcasing their dedication and vigour.

The valedictory ceremony, held on January 31st, 2023, featured Chief Guest Shri. Davesh Maudgill, who addressed and felicitated the students. Prof. (Dr.) Shruti Bedi, Director UILS, Dr. Anupam Bahri and Dr. Purushottam Gaur. also shared insights during the event.

The success of the competition can be attributed to the relentless efforts of the Core Team, led by Porush Jain (President), Samiksha Singh (Convener), and Deepanshi Kalra (Co-convener), supported by event co-coordinators Prerna Panwar, Dheeraj Singla, and Disha Jain.

उपमंडल प्रशासन द्वारा कम्प्यूटर, अध्यापिक प्रमोद कुमार धीर को किया गया सम्मानित

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो, 31 जनवरी

खेल स्टेडियम जैतो में तहसील स्तरीय 75वें गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर जैतो के कंप्यूटर शिक्षक प्रमोद कुमार धीर को मंच प्रबंधन, खेल, आर्टिकल लेखक और सामाज के विभिन्न क्षेत्रों में उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। प्रमोद कुमार धीर सरकारी हाई स्कूल ढैपई (फरीदकोट) में कंप्यूटर शिक्षक के रूप में और सरकारी हाई स्कूल रोमाना अलबेल सिंह (फरीदकोट) में डेपुटेशन पर उत्कृष्ट सेवाएं दे रहे हैं। उनके छात्रों ने पिछले साल जिला स्तरीय कंप्यूटर क्विज़ और टाइपिंग प्रतियोगिता में स्थान हासिल किया है। प्रमोद धीर द्वारा लिखे गए विभिन्न शैक्षिक लेख भी अक्सर लोकप्रिय समाचार पत्रों और पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहते हैं। पिछले साल उन्हाेंने स्कूल का शानदार मैगजीन तैयार करवा कर जिला शिक्षा अधिकारी फरीदकोट से विमोचन करवाया गया था। ढैपई स्कूल की कंप्यूटर लैब को स्मार्ट कंप्यूटर लैब बनाया गया था, उनके द्वारा पढ़ाए गए छात्र हर साल पहले दर्जे में उत्तीर्ण होते थे।

वे पैरा स्पोर्टस में भी राज्य के खिलाड़ियों को खेलने के लिए प्रेरित करते रहते हैं तथा पिछले छह वर्षों से पंजाब पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन और बोसिया फेडरेशन ऑफ इंडिया में उत्कृष्ट सेवा कर रहे हैं। दिसंबर 2023 में दिल्ली में आयोजित खेलो इंडिया पैरा गेम्स में उन्होंने पंजाब पैरा स्पोर्ट्स टीम के मैनेजर की भूमिका निभाई। इसके अलावा वे कई समाज सेवी संस्थाओं के साथ मिलकर रक्तदान शिविर, सफाई अभियान, पौधारोपण अभियान में भी बढ़-चढ़कर योगदान दे रहे हैं। प्रमोद कुमार धीर की उपरोक्त सेवाओं को देखते हुए एसडीएम जैतो मिस तुषिता गुलाटी जी, अतिरिक्त सिविल जज सीनियर ज्यूडिशियल कोर्ट जैतो हरप्रीत सिंह जी, डीएसपी जैतो सुखदीप सिंह, तहसीलदार जैतो सिकंदर सिंह सिद्धू, चेयरमैन मार्केट कमेटी जैतो लछमण भगतुआणा, एस.एच.ओ. जैतो गुरमेहर सिंह, कार्यसाधक अधिकारी जैतो नरिंदर कुमार और अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा प्रमाण पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

इस सम्मान के लिए प्रमोद कुमार धीर को मुख्य अध्यापका सरकारी हाई स्कूल रोमाना अलबेल सिंह मैडम चित्रा कुमारी, मुख्य अध्यापका सरकारी हाई स्कूल ढैपई (फरिदकोट ) मैडम अमनदीप कौर, प्रिंसिपल मोहिंदरपाल सिंह, प्रिंसिपल जसपाल कौर, समूह स्टाफ ढैपई और रोमाना अलबेल सिंह स्कूल, जसप्रीत सिंह धालीवाल अध्यक्ष बोशिया इंडिया और पंजाब पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अधिकारी, शमिंदर सिंह ढिल्लों महासचिव बोशिया इंडिया और सभी सदस्यों ने बधाई दी। अध्यापक प्रमोद कुमार धीर ने ईश्वर का धन्यवाद करते हुए एसडीएम जैतो मिस तुषिता गुलाटी जी एवं सभी सम्माननीय महानुभावों का धन्यवाद किया। उन्होंने विश्वास जताया कि वह भविष्य में भी अपनी सेवाएं जारी रखेंगे।कंप्यूटर शिक्षक प्रमोद कुमार धीर जैतो को एसडीएम जैतो मिस तुषिता गुलाटी जी, अतिरिक्त सिविल जज सीनियर ज्यूडिशियल कोर्ट जैतो हरप्रीत सिंह जी और अन्य गणमान्य व्यक्ति सम्मानित करते हुए।