Saturday, April 26

छात्रों की मांगों को लेकर एसएफआई प्रतिनिधिमंडल ने की राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य से मुलाकात

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 03 मार्च :

स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज राजकीय महाविद्यालय, हिसार के प्राचार्य से मुलाकात कर छात्रों की शैक्षणिक और बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस दौरान विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व रोहित घणघस व मोहित सिवाड़ा ने किया, जिसमें एसएफआई के जिला सचिव सुखदेव और जिला कार्यकारी प्रधान निखिल राजली समेत अनेक छात्र मौजूद रहे। ज्ञापन में प्रमुख मांगें में कहा गया है कि कॉलेज बस स्टॉप पर सभी बसों का ठहराव सुनिश्चित किया जाए। जिन छात्रों को अभी तक छात्रवृत्ति नहीं मिली है, उन्हें शीघ्र जारी किया जाए। सभी प्राइवेट और सीटिंग क्लास के छात्रों को बस पास की सुविधा मिले।  परीक्षा परिणाम जल्द जारी किए जाएं। कैंटीन में बैठने के लिए कुर्सियों की संख्या बढ़ाई जाए। पार्किंग फीस में पारदर्शिता और प्रशासनिक निगरानी हो। लाइब्रेरी में अपडेटेड सिलेबस के अनुसार पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएं। परीक्षा और इंटरनल एग्जाम प्रक्रिया में सुधार किया जाए, ताकि हर छात्र को रीअपीयर परीक्षा का मौका मिले। बीए ऑनर्स  (मैथमेटिक्स) और बी एससी ऑनर्स (केमिस्ट्री) के परीक्षा कार्यक्रम जल्द जारी किए जाएं।
         प्राचार्य ने सभी मांगों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और जल्द समाधान का आश्वासन दिया। एसएफआई ने चेतावनी दी कि यदि छात्रों की समस्याओं का समाधान जल्द नहीं किया गया, तो 22 मार्च को जाट धर्मशाला में होने वाली छात्र-युवा रैली में अधिक से अधिक संख्या में छात्रों को शामिल कर बड़े आंदोलन की घोषणा की जाएगी। इस दौरान रोहित, मोहित, नवीन, जतिन, मनीष, शुभम, अरुण, अजय, राहुल, गुलाब, सतीश, रजत, पुलकित, सन्नी, विकास, पंकज, दक्ष सहित अन्य छात्र मौजूद रहे।