रा. म. रायपुरानी में नशा मुक्त जागरूकता अभियान

राजकीय महाविद्यालय रायपुरानी में नशा मुक्त जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन 

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी, 31     अगस्त  :

राजकीय महाविद्यालय रायपुरानी में नशा मुक्त जागरूकता अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया । यह आयोजन नशा पुरिमुक्त कमेटी की अध्यक्ष श्रीमति अंजू बुरा और एक श्रीमति पूजा के दिशा निर्देश में हुआ। इस कार्यक्रम में 10 विद्यार्थियों ने नशे के खिलाफ जागरु‌कता लाने हेतू PPT के माध्यम से अपनी प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश में फैल रही नशे की लत के खिलाफ युवाओं में जागरुकता लाने का प्रयास किया गया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस कार्यक्रम में निर्णायक मण्डल के तौर पर डा. रितु, श्रीमति मनदीप कौर, डॉ. रोहित वुल्लर ने अपनी भूमिका निभाई।

PPT प्रस्तुतिकरण में प्रथम स्थान पर तृतीय वर्ष की छात्रा सपना अग्रवाल व द्वितीय स्थान पदिव्या और तृतीय स्थान रिम्मी ने प्राप्त किया। PPT प्रस्तुतिकरण के लिए महाविद्यालय की तरफ से विजेता विद्यार्थियो को प्रमाण-पत्र आवंटित किए गए। इस आयोजन में सभी प्रतिभागियों को नशा मुक्त जीवन जीने के संकल्प के साथ-साथ देशभक्ति की भावना से भी ओत प्रोत किया। अंत में नशा मुक्त कमेटी की अध्यक्ष श्रीमति भंजू दूरा ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से न केवल छात्र, एल्कि समाज भी प्रेरित होता है। और स्वस्थ और समृद्ध भविष्य के निर्माण की दिशा में अग्रसर होता है।

नेत्रदान एसोसिएशन नेे आशा किरण स्कूल में सेमिनार करवाया

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 29  अगस्त :

नेत्रदान एसोसिएशन होशियारपुर ने नेत्रदान अभियान के 15वें पखवाड़े के तहत जेएसएस आशा किरण स्पेशल स्कूल जहानखेला में नेत्रदान जागरूकता पर एक सेमिनार का आयोजन किया, संस्था के अध्यक्ष सुरेश चंद कपाटिया ने कहा कि इस पखवाड़े के तहत लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न सेमिनार आयोजित किए जा रहे है। इस पखवाड़े का समापन 8 सितंबर को माडल टाउन क्लब में किया जाएगा। इस अवसर पर आशादीप वेलफेयर सोसाइटी के सचिव हरबंस सिंह जो कि नेत्रदान एसोसिएशन के संस्थापक सदस्य भी हैं ने एसोसिएशन के सदस्यों का स्कूल में स्वागत किया। इस समय संतोष सैनी ने डिप्लोमा विद्यार्थियों को नेत्रदान अभियान से जुडऩे के लिए आमंत्रित किया और कहा कि नेत्रदान महादान है। इस मौके पर बलजीत सिंह पनेसर ने कार्निया ब्लाइंडनेस क्या है, इसके कारण क्या हैं और इसे कैसे रोका जा सकता है, इसके बारे में जानकारी साझा की। इस समय आशादीप वेलफेयर सोसाइटी के उपाध्यक्ष मलकीत सिंह महेरू ने सभी का धन्यवाद किया। इस मौके पर हरविंदर सिंह, जसवीर कुमार, कंचन, संतोष सैनी, हुसन चंद, गुरप्रीत सिंह, जतिंदर, लखविंदर कौर, हरविंदर कौर, हरभजन सिंह, हरमेश तलवाड़, राम आसरा, प्रिंसिपल शैली शर्मा, कोर्स कोआर्डिनेटर बरिंदर कुमार भी मौजूद थे।

राजकीय महाविद्यालय रायपुर रानी में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया

विद्यार्थियों ने  खेलों में बढ़ चढ़कर भाग लेने एवं नशे से दूर रहने की शपथ ली

नन्द सिंगला, डेमोक्रेटिक फ्रंट, रायपुररानी, 29     अगस्त  :

 राजकीय महाविद्यालय रायपुर रानी में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया गया। जैसा कि आपको विदित है की खेल दिवस हॉकी के खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के उपलक्ष में मनाया जाता है। विद्यार्थियों ने इस अवसर पर खेलों में बढ़ चढ़कर भाग लेने एवं नशे से दूर रहने की शपथ ली। इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्रीमती शैलजा छाबड़ा ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में खेलों का महत्व बताया। विद्यार्थियों को खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेने की शपथ दिलाई। इस अवसर पर स्पोर्ट्स कमेटी इंचार्ज श्री राकेश गहलावत, डॉ पूजा बिश्नोई व डा रोहित भुल्लर उपस्थित रहे। पिछले वर्ष में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले महाविद्यालय के खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।

न्यू इंडिया कॉन्वेंट स्कूल में जन्माष्टमी की धूम रही

नंद के आनंद भयो.. ..जय कन्हैया लाल की जयकारों से गूंजा स्कूल का प्रांगण

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 26   अगस्त :

            न्यू इंडिया कॉन्वेंट स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी पर्व बड़ी ही श्रद्धा व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पूर्व सदस्य लोक आयोग वन्दना शर्मा मुख्य अतिथि रही। उन्होंने कार्यक्रम का शुभारम्भ रिबन काट कर किया। इस अवसर पर स्कूल चेयरमैन सुभाष शर्मा ने बुक्के देकर मुख्यातिथि का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने स्कूल में बनाई गई झांकियों का अवलोकन किया व बच्चों की प्रतिभाओं की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। हिसार व आसपास के गावों से हजारों श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम की शोभा बढाई।

           स्कूल में बनाई गई झांकियों में भगवान कृष्ण के जन्म से लेकर विराट स्वरुप का दर्शन कराए गए। इस दौरान स्कूल के विद्यार्थियों के द्वारा रास करके सुंदर प्रस्तुतियां दी गईं। स्कूल प्रांगण की शोभा देखते ही बनती थी। गणेश पूजन, कृष्ण जन्म, वासुदेव के द्वारा श्रीकृष्ण को नंद घर पहुंचना, जन्मोत्सव मनाते हुए, पूतना वध, कालिया नाग मर्दन, शिव पूजन, ब्रह्मा लक्ष्मी सरस्वती के दर्शन, मां वैष्णो दरबार में नौ देवियों के दर्शन, महाभारत में द्रोपदी चीर हरण व शेषनाग पर विष्णु व लक्ष्मी दर्शन, अहिल्या  उद्धार, विष्णु भगवान के अनन्य अवतार जैसे कच्छप, वामन मत्स्य, वराह अवतारों को दर्शाया गया।   देवताओं व राक्षसों द्वारा समुद्र मंथन झांकी ने सबका मन मोह लिया। इस के साथ-साथ आधुनिक युग में हो रहे नित नए अविष्कारों का भी प्रदर्शन किया गया। विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों ने अंग, भंग होने पर कैसे कृत्रिम  अंग काम करंगे, का चलित मॉडल प्रदर्शित किया। इसके अलावा धमनी की गति मापने के यंत्र को देखकर आने वाले दर्शकों ने अचंभित हो स्वयं को जांचा। आने वाले लोगों ने भगवान की लीला का भरपूर आनंद उठाया।

स्मॉल वंडर सैक्टर-15 में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जन्माष्टमी का पर्व

  • श्रीकृष्ण व राधा रानी की वेशभूषा में स्कूल पहुंचे छात्र-छात्राएं
  • बच्चों ने श्रीकृष्ण की लीलाओं का किया सजीव चित्रण

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 24   अगस्त :

सैक्टर-15 स्थित स्मॉल वंडर स्कूल में जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल में श्रीकृष्ण का झूला लगाया गया व मंदिर फूलों से सजाया गया। सभी विद्यार्थी श्री कृष्ण, सुदामा, राधा रानी की पोशाकों में बहुत आकर्षक नजर आ रहे थे। इस आयोजन पर प्राचार्य तरुण कुहाड़ ने श्रीकृष्ण के उपदेशों, जीवन वृतांत, भगवत गीता का महत्व, जीवन में इन्हें कैसे अपनाएं, अपनी जीवन में कैसे बुराइयों को समाप्त करें। हमेशा खुश कैसे रहें। इन सभी को बहुत अद्भुत तरीके से विद्यार्थियों को समझाया। विद्यालय के विद्यार्थियों ने श्रीकृष्ण के जन्म, कालिया वध, गोपियों के साथ लीला एवं अभिनय का सजीव चित्रण प्रस्तुत किया। सारा विद्यालय श्रीकृष्ण के भजनों से वृंदावन जैसा नजर आ रहा था। कक्षा 4 व 5 के विद्यार्थियों के लिए मटकी व बांसुरी सजावट प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया व परिणाम भी घोषित किया गया।

एसडी कॉलेज के छात्रों ने किया पंजाब का दौरा

  • स्टार्ट-अप और इनोवेशन की दुनिया का अनुभव लेने के लिए एसडी कॉलेज के छात्रों ने किया इनोवेशन मिशन पंजाब का दौरा
  • नवाचार और उद्यमशीलता की जानकारी प्रदान करने के लिए आयोजित किए गए विभिन्न सत्र

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़, 23 अगस्त :

सेक्टर-32 स्थित गोस्वामी गणेश दत्त सनातन धर्म कॉलेज के इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) की ओर से कॉलेज के स्टूडेंट इनोवेटर्स और महत्वाकांक्षी एंट्र्प्रेन्योर्स को इनोवेशन मिशन पंजाब के दौरे पर ले जाया गया जहां उन्हें स्टार्ट-अप और इनोवेशन की दुनिया का गहन अनुभव हासिल हुआ। इस दौरे के दौरान जहां छात्रों को गतिशील चर्चाओं व संवादात्मक सत्रों में भाग लेने का मौका मिला वहीं,  इनोवेशव मिशन पंजाब की उपलब्धियों और युवा उद्यमियों को समर्थन देने की क्षमता के बारे में भी जानकारी मिली। छात्रों के साथ इस दौरे में शिक्षक प्रणव कपिल, डॉ. मालविका वालिया और डॉ. शमिंदर सिंह भी शामिल थे।

इस दौरे की शुरुआत प्रिंसिपल डॉ. अजय शर्मा ने छात्रों को सीखने के हर अवसर को भुनाने और विशेषज्ञों के साथ पूरी तरह से जुड़ने के लिए प्रेरित करते हुए की। पहले सत्र में धवल काकू द्वारा “लीन स्टार्ट-अप और न्यूनतम व्यवहार्य उत्पाद/व्यवसाय” विषय पर व्याख्यान दिया गया। इस सत्र में स्टार्ट-अप शुरू करने के व्यावहारिक पहलुओं पर ध्यान केंद्रित किया गया, जिसमें विचारों का कुशलतापूर्वक परीक्षण और सत्यापन करने के लिए न्यूनतम व्यवहार्य उत्पाद (एमवीपी) के विकास पर जोर दिया गया। व्याख्यान वास्तविक दुनिया के उदाहरणों और इंटरैक्टिव तत्वों से समृद्ध था, जिससे छात्रों को अवधारणाओं से सीधे जुड़ने का मौका मिला। प्रणव कपिल ने इस सत्र के लिए इनोवेशन एंबैसडर के रूप में कार्य किया।

इस दौरे का मुख्य आकर्षण इनोवेशन मिशन पंजाब के सोमवीर सिंह द्वारा आयोजित एक जीवंत चर्चा थी। उन्होंने छात्रों को स्टार्ट-अप ईकोसिस्टम की गहन खोज में शामिल किया तथा पंजाब के नवाचार परिदृश्य में उभरते उद्यमियों के लिए उपलब्ध महत्वपूर्ण सहायता तंत्रों के बारे में मूल्यवान जानकारी साझा की। सिंह के इस सत्र में इनोवेशन मिशन पंजाब में सुविधाओं  के बारे में जानकारी शामिल थी, जिसमें इसकी महत्वपूर्ण उपलब्धियों और युवा उद्यमियों को प्रदान किए जाने वाले अवसरों की संभावनाओं के बारे में बताया गया। इसके बाद अधिराज अहलूवालिया द्वारा संचालित “इनोवेशन और स्टार्ट-अप ईकोसिस्टम एनएबलर्स” विषय पर एक आयोजित पैनल डिस्कशन में स्टार्ट-अप परिदृश्य का व्यापक अवलोकन प्रस्तुत किया गया।

पैनलिस्टों ने फंडिंग के अवसरों, मेंटरशिप कार्यक्रमों और इनक्यूबेशन सेंटरों जैसे आवश्यक सक्षमताओं के बारे में गहन जानकारी प्रदान की, जिससे छात्रों को स्टार्ट-अप के निर्माण और विस्तार की चुनौतियों से निपटने के लिए एक स्पष्ट रोडमैप मिला। डॉ. मालविका वालिया ने इस सत्र के लिए इनोवेशन एंबैसडर के रूप में कार्य किया। पूरे दौरे के दौरान, व्यावहारिक ज्ञान और अंतर्दृष्टि प्रदान करने पर जोर दिया गया, जिसे छात्र सीधे अपने उद्यमशीलता प्रयासों में लागू कर सकें। इन सत्रों को इस प्रकार डिजाइन किया गया था कि वे सूचनाप्रद और आकर्षक हों, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि विद्यार्थी सैद्धांतिक अवधारणाओं और वास्तविक दुनिया के अनुप्रयोगों के बीच के अंतर को जान सकें। कॉलेज में इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल की यह पहल अपने छात्रों के बीच नवाचार और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने के लिए कॉलेज की मजबूत प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जो उन्हें आज के प्रतिस्पर्धी स्टार्ट-अप परिदृश्य में सफल होने के लिए आवश्यक उपकरणों और अंतर्दृष्टि से लैस करती है।

आशा किरण डिप्लोमा इन स्पेशल एजुकेशन के नए बैच का शुभारंभ

स्पेशल बच्चों को पढ़ाना और आगे बढ़ावा पुण्य का काम :  परमजीत सचदेवा

तरसेम दीवाना, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हुशियारपुर, 23   अगस्त :

जेएसएस आशा किरण प्रशिक्षण संस्थान में डिप्लोमा इन स्पेशल एजुकेशन (2024-2026) के नए बैंच के लिए स्वागत समारोह वरिष्ठ छात्रों द्वारा आयोजित किया गया, वरिष्ठ छात्रों ने नए छात्रों का स्वागत किया और समागम में परिवार समेत पहुंचे समाजसेवी परमजीत सिंह सचदेवा का स्वागत किया और उन्हे जन्मदिन की बधाई दी, इस समय विशेष छात्रा सोनिया सैनी ने सांस्कृतिक प्रोगराम प्रस्तुत किया।

कोर्स को-आरडीनेटर वरिंदर कुमार ने बताया कि इस डिप्लोमा की 14वां बैंच शुरू हुआ है, उन्होंने कहा कि यहां से शिक्षा प्राप्त करने वाले छात्र निजी और सरकारी संस्थाओं में सेवाएं दे रहे हैं। इस मौके पर परमजीत सिंह सचदेवा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि आपने बहुत अच्छा पेशा चुना है क्योंकि विशेष बच्चों को पढ़ाना और उन्हें जीवन में आगे बढऩे में मदद करना बहुत बड़ा पुण्य का काम है। इस अवसर पर प्रिंसीपल शैली शर्मा ने कहा कि विशेष शिक्षा का क्षेत्र बहुत व्यापक है क्योंकि विशेष बच्चों को पढ़ाने वाला शिक्षक ही बच्चों के लिए माता-पिता, शिक्षक, प्रशिक्षक आदि की भूमिका निभाता है।

इस कार्यक्रम के दौरान डिप्लोमा छात्रों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया और अंत में हरबंस सिंह ने सभी उपस्थित लोगों सहित सचदेवा परिवार का धन्यवाद किया, उन्होंने कहा कि स्कूल के मैदान के लिए सचदेवा परिवार द्वारा 2 लाख रुपए की राशि दान की गई है, इस अवसर पर इंद्रजीत कौर सचदेवा, श्रीमती डिंपी सचदेवा, मलकीत सिंह महेरू, राम आसरा, हरमेश तलवाड़, विनोद भूषण अग्रवाल, राजेश, लोकेश खन्ना, डा. जगमोहन दर्दी, प्रेम कुमार, निरवैर कौर आदि भी मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में सीए तरनजीत सिंह ने अतिथियों और विशेषकर सचदेवा परिवार का धन्यवाद किया।

इस दौरान छात्रा निधि ने आश्वासन दिया कि नए बेंच में आए छात्र अपनी पूरी मेहनत से संस्थान का नाम रोशन करेंगे।

राजकीय महाविद्यालय में चलाया पौधरोपण अभियान

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 23   अगस्त :

 गुरु गोरखनाथ जी राजकीय महाविद्यालय हिसार के गृह विज्ञान विभाग के सौजन्य से पौधारोपण अभियान के तहत फलदार व औषधिय पौधे लगाए गए।  महाविद्यालय के उप प्राचार्य प्रो कृष्ण कुमार ने  कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि पौधे  जीवनदायिनी ऑक्सीजन देते हैं वहीं छायां और फल भी देते हैं , इसलिए हमें ना केवल अधिकाधिक पौधे  लगाने चाहिए बल्कि उनकी बच्चों की तरह बड़े पेड़ बनने तक नियमित रूप से देखभाल भी करनी चाहिए। महाविद्यालय के गृह विज्ञान की विभाग अध्यक्ष डा अंजू चौधरी ने बताया कि गृह विज्ञान सोसाइटी के सदस्यों ने आज कटहल,आलू बुखारा , कड़ी पत्ता, तुलसी, ग्वार पठा, निंबू तथा सहजन आदि के फलदार व औषधीय पौधे लगाए गए। उन्होंने बताया कि डा पंकज गिल ने सभी पौधे लगाने के बाद उनको टैग नंबर के साथ पौधा लगाने वाले स्टाफ की जिम्मेदारी तय की गई है । इस अवसर पर रविंद्र , कौशल समेत विभाग के समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित थे

विश्वास स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव

विश्वास स्कूल में मनाया कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव ,बाल गोपाल बने बच्चों ने मोह लिया सबका मन

डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकूला –  23   अगस्त :

भगवान श्रीकृष्ण के जन्म दिवस के उपलक्ष में पूरे भारत में  जन्माष्टमी बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है बी.के.एम. विश्वास स्कूल में  आज किंडरगार्टन के नन्हे -मुन्ने बच्चों के लिए जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन किया गया । छोटे बच्चों ने श्री कृष्ण के जन्म के समय को नाटक के रूप प्रस्तुत किया। सभी विद्यार्थी राधा और कृष्ण की पोशाक में मनमोहक लग रहे थे ।  स्कूल के छात्रों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर श्री कृष्ण दर्शन के लिए मंदिर भी ले जाया गया ।

छात्र सांस्कृतिक कार्यक्रम, सजावट व ड्रेसअप  के माध्यम से श्री कृष्ण की जीवनी में स्वंय को डुबो लेते हैं।

इस प्रकार, श्री कृष्ण जन्माष्टमी के इस उत्सव ने सभी को खुशी और उल्लास से भर दिया और बच्चों ने इस विशेष दिन को अनमोल अनुभव के रूप में संजोया I

शिक्षा के साथ-साथ बच्चों का रचनात्मक गतिविधियों में भी सक्रिय होना जरूरी : हेमा चावला

  • लेखन, चित्रकला, गायन, भाषण एवं कविता वाचन प्रतियोगिताओं का किया गया आयोजन, छात्राओं ने उत्साहपूर्वक लिया भाग

पवन सैनी, डेमोक्रेटिक फ्रंट, हिसार, 22   अगस्त :

 अणुव्रत समिति द्वारा विद्यार्थियों की छुपी प्रतिभा को निखारने व संवारने के उद्देश्य से ‘अणुव्रत क्रिएटिविटी कान्टैस्ट-2024’ के अंतर्गत जैन गल्र्स सीनियर सैकेंडरी स्कूल में प्रतियोगिता आयोजित की गई। बच्चों की रचनात्मक व सृजनात्मक सोच को प्रोत्साहित करते हुए इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ‘व्यक्तित्व निर्माण से राष्ट्र निर्माण’ विषय पर आधारित कॉन्टेस्ट के तहत लेखन, चित्रकला, गायन, भाषण एवं कविता वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके तहत अनेक छात्राओं ने प्रतियोगिता में उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। अणुव्रत समिति के अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल के मार्गदर्शन में आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में अणुव्रत अनुशास्ता आचार्य श्री महाश्रमण के सुशिष्या शासन श्री साध्वी श्री प्रेमलताजी , शाशन श्री साध्वी यशोधरा जी, और शाशन श्री पशरमरति जी का पावन आशीर्वाद मिला। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रिंसिपल हेमा चावला व प्रभारी कंचन जी थीं। अध्यक्षता उप प्रधान अनिल जैन और सतपाल शर्मा ने की।

मंत्री दर्शन लाल शर्मा  ने बताया कि प्रतियोगिता के अंतर्गत ड्राईंग प्रतियोगिता में कक्षा 10वीं की छात्रा गंगा, निबंध लेखन में प्रिया शर्मा कक्षा 12वीं, भाषण प्रतियोगिता में खुशी कक्षा 11वीं, कविता प्रतियोगिता में खुशबू कक्षा 12वीं, एकल गायल प्रतियोगिता में रितिका कक्षा 12वी तथा समूह गायन प्रतियोगिता में कुमुद, लीशू, दिव्या, अंकु व खुशबू ने प्रथम स्थान हासिल किया। मुख्य अतिथि हेमा चावला ने कहा कि रचनात्मक व सकारात्मक सोच से हर मुकाम हासिल किया जा सकता है। बच्चों को गंभीरता से पढ़ाई करने के साथ-साथ अन्य सामाजिक, साहित्यिक, कला व खेल से जुड़ी गतिविधियों में सक्रिय रहना चाहिए। ऐसी गतिविधियों में सक्रियता से आत्मविश्वास व अनुशासन का संचार होता है।

समिति उपप्रधान अनिल जैन और सतपाल शर्मा ने कहा कि अणुव्रत मानव जाति का पथ प्रदर्शक है जिसकी शाश्वत अपेक्षा है। उन्होंने कहा कि अणुव्रत हमारे आत्मबल, विवेक व संकल्प की आधार भूमि है। हम यदि अपने जीवन में नैतिकता व चारित्रिक मूल्यों को अपनाने का संकल्प करें तो इससे न केवल हमारा जीवन सुखी व सफल होगा बल्कि अनेक पारिवारिक व सामाजिक समस्याओं का समाधान भी सरलता से हो जाएगा।

इस अवसर पर मुख्य रूप से मंत्री दर्शन लाल शर्मा, उपप्रधान अनिल  जैन, उपप्रधान सतपाल शर्मा, कोषाध्यक्ष विनोद जैन, एडिटर इंद्रेश पांडेजी, संगठन मंत्री सुरेश जांगडा, अनिल गुप्ता, जगदीश गर्ग, श्रवण गिरधर, जय भगवान लाडवाल और स्कूल की अध्यापिकाओं सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।