करवा चौथ को चंद्रमा 8.10 पर दिखाई देगा

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो  –  7 अक्तूबर  :

            सुहागिनों का सबसे प्रिय पर्व करवा चौथ 13 अक्तूबर को चंद्रमा रात्रि लगभग 8.10 से 8.49 बजे के बीच देखा जा सकता हैं।यह चंद्रमा विभिन्न शहरों में अलग – अलग समय पर नजर आएगा लेकिन यह मौसम पर निर्भर रहेगा।

            यह जानकारी प्रख्यात ज्योतिषाचार्य दिवंगत पंडित कल्याण स्वरूप शास्त्री विद्यालंकार के पुत्र पंडित शिव कुमार शर्मा ने आज जैतो में दी।

            भारत में सनातन धर्मी महिलाएं इस व्रत को दिनभर निर्जल अपने अखंड सौभाग्य के लिए रखती हैं और चंद्रमा को अर्घ्य देकर ही अपना व्रत पूरा करती हैं।

सजा राम दरबार, प्रभु का हुआ राजतिलक, दर्शकों की उमड़ी आस्थाभाव

रघुनंदन पराशर, डेमोक्रेटिक फ्रंट, जैतो  –  7 अक्तूबर  :

            रामा कृष्णा ड्रामाटिक क्लब इकाई जैतो द्वारा रामलीला मैदान में आयोजित लीला मंचन के अंतिम दिन प्रभु राजतिलक मंचन के मुख्या अतिथि समाजसेवी व नेक स्वभाव के मालिक विशाल डोड व राजीव डोड थे। मुख्य अतिथियों का क्लब के चेयरमैन सतीश भीरी, सरपरस्त सुरेंद्र भुच्ची गोयल, म्यूजिक डायरैक्टर सोनू वर्मा व विक्की सदावर्तिया, डायरैक्टर सुरेंद्र लूंबा,वाइस प्रेसिडेंट ईश्वर जिंदल, दर्शन चौधरी,संदीप पाटिल टोनी, अनिल मित्तल,सचिव नरेश मित्तल, समाज सेवी व पी.आर.ओ. संदीप लूंबा, टोनी डोड, सुनील फैटी,डगर कांत शर्मा, सुरेंद्र कुमार गर्ग आर.ए. आदि ने मुख्य अतिथियों का भव्य स्वागत किया और उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

            उन्होंने विधिविधान पूर्वक पूजा अर्चना के उपरांत श्री गणेश व सरस्वती माता की आरती की। इस उपरांत लंका विजय के बाद श्री राम -सीता, लक्ष्मण, भगवान हनुमान आदि अयोध्या नगरी पहुंचे तो मानो खुशियों की बरसात हो गई। एक -एक प्रफुल्लित हो उठा। लीला मंचन पर श्री राम दरबार खूबसूरत ढंग से सजाया गया और और प्रभु राम का राजतिलक विधिविधान से किया और राम राज सिंहासन पर विराजमान हुए। प्रभु राम का राजतिलक मंचन देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी हुई थी।

            यह दृश्य देखने लायक था। मंच का संचालन संदीप शर्मा टोनी व सोनू सूरी ने बाखूबी से निभाया। श्री रामा कृष्णा ड्रामाटिक क्लब इकाई जैतो के समूह प्रबंधकों , कलाकारों व सदस्यों से दिन -रात राम लीला को सफल बनाने के लिए लगे रहे। इस बीच नगर वासियों ने श्री रामा कृष्णा ड्रामाटिक क्लब इकाई जैतो का आभार व्यक्त किया है जिसने श्री राम जी के जीवन पर आधारित श्री राम मंचन दिखाकर आम जनता में आस्थाभाव पैदा किया है।

Panchkula Police

Police Files, Panchkula – 07 October

कमजोर पासवर्ड रखना यानि साइबर अपराध को न्यौता देना : डीसीपी पंचकूला

पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह
पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह
  • साइबर अपराधों से बचनें हेतु मजबूत पासवर्ड बनानें हेतु एडवाईजरी जारी – डीसीपी पंचकूला 
  • अपनें सभी अकाउंट जैसें (नेटबैंकिग, ईमेल,फेसबुक, इन्सटाग्रामं) का एक ही पासवर्ड ना रखें : डीसीपी पंचकूला

कोरल पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता,   पंचकूला –  07 अक्तूबर  :

                   पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानुसार, पुलिस उपायुक्त पंचकूला श्री सुरेन्द्र पाल सिह के मार्गदर्शन में साइबर अपराधो से बचनें हेतु आमजन को साइबर अपराधो से बचनें हेतु जागरुक किया जा रहा है और किसी व्यकित के साथ साइबर अपराध घटित हो जाता है उस बारें में भी किसी प्रकार से बचा जा सकता हेतु जागरुक किया जा रहा है अगर आपके साथ किसी प्रकार की साइबर अपराध घटित हो जाता है तुरन्त राष्ट्रीय हेल्पलाईन  नम्बर 1930 पर कॉल करें । इसके अलावा www.cybercrime.gov.in पर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं ।

पुलिस उपायुक्त पंचकूला नें बताया कि साइबर अटैक से बचनें हेतु मजबूत पासवर्ड का भी अहम योगदान होता है जिससे आपका अकांउट सुरक्षित रहते है और हैकर आपके खातें में अटैक करता है तो वह आपके अकांउट को हैक करनें में विफल हो जाता है क्यो क्योकि आपनें अपने नेटबैंकिंग, ईमेल,फेसबुक,इन्सटाग्राम इत्यादि अकाउंट को मजबूत पासवर्ड के सुरक्षित रखा हुआ है ।

इसके साथ ही बताया कि अगर आपनें अपनें किसी नेटबैंकिग, ईमेल या अन्य सोशल मीडिया खातें (फेसबुक,इन्सटाग्राम) इत्यादि सरल पासवर्ड जैसें कि 1234567, मोबाइल नम्बर, abcdefgh जो कि कमजोर पासवर्ड की कैटेगरी में आते है जिस कारण आपका अकांउट कभी भी हैक हो सकता है इसलिए अपनें बैंक खातें, ईमेल तथा सोशल मीडिया अकाउंट पर मजबूत पासवर्ड बनाएं ताकि आपका अकाउंट सुरक्षित रख सकें ।

  • पासवर्ड में नंबर और चिन्ह (symbol) दोनों का इस्तेमाल करें. उदाहरण के लिए, AbjsE7uG6!@.
  • पासवर्ड को मजबूत रखने के लिए उसमें कम से कम आठ अक्षरों का इस्तेमाल करें, उदाहरण के लिए, aBjsE7uG.
  • अपने पासवर्ड को रखते समय किसी बेहद सामान्य शब्दों का इस्तेमाल न करें, उदाहरण के लिए, itislocked या thisismypassword.
  • इसके अलावा पासवर्ड बनाते समय कीबोर्ड पर एक पंक्ति में अक्षरों का इस्तेमाल न करें, जैसे- qwerty या asdfg.
  • बेहद सरल पासवर्ड जैसे 1234567 या abcdefgh बिल्कुल न रखें.
  • अपना पासवर्ड लंबा रखें और इसे अपने परिवार या जन्म की तारीख से न जोड़ें, जैसे- Ramesh@1967.
  • अपने पासवर्ड में अपरकेस (बड़े) और लोअरकेस (छोटे) दोनों तरह के अक्षरों का इस्तेमाल करें, उदाहरण के लिए, aBjsE7uG.

इसके अलावा बताया कि आज के युग में हर व्यकित के उसके अलग -2 बैंक खाता, सोशल मीडिया अकाऊंट,ईमेल आईडी के पासवर्ड होते है ऐसें कुछ व्यक्तियो को तो अपनें ईमेल या सोशल मीडिया अकाऊंट के जैस फेसबुक, इंस्टाग्राम इत्यादि का पासवर्ड भी पता नही होता है इसलिए आपके खातो के मजबूत पासवर्ड के साथ सुरक्षित रखें और अपनें सभी अकाउंट का एक पासवर्ड ना रखें सभी अकाउंट का अलग-2 पासवर्ड रखें ।

हेल्मेट पहनकर चालान के साथ-2 जिन्दगी को भी रखें सुरक्षित – एसीपी ट्रैफिक

  • पिछले दो महिनों में बिना हेल्मेट 843 महिलाओं के काटे चालान
  • माह जनवरी से अब तक 11563 लोगो पर बिना हेल्मेट पहननें पर किया जुर्माना

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता,   पंचकूला –  07 अक्तूबर  :

एसीपी ट्रैफिक राजकुमार रंगा

                   पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के निर्देशानसार जिला पंचकूला में ट्रैफिक नियमों की पालना हेतु जागरुक अभियान चलाया हुआ है जिस अभियान के तहत पुलिस द्वारा जागरुकता के साथ-2 ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करनें वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है एसीपी ट्रैफिक राजकुमार रंगा नें बताया कि यातायात के नियमों की उल्लंघना करके हम खुद के लिए समस्या पैदा कर रहे है और नियमों की पालना करनें में आपकी ही भलाई है क्योकि वाहन चलाते समय एक छोटी से चुक आपको भारी पड सकती है ।

            एसीपी ट्रैफिक नें बताया कि पंचकूला ट्रैफिक पुलिस बिना हेलमेट टू-व्हीलर चलाने और पीछे बैठी महिला सवारी का भी चालान कर रही है पुलिस नें पिछले दो महिनों में 843 महिलाओं के बिना हेल्मेट का चालान काटें गये है ट्रैफिक पुलिस नें अपील की है कि महिलाएं घर से बिना हेलमेट पहने नहीं निकलें । अगर आप बिना हेल्मेट के सीसीटीवी कैमरा मे कैद हो गई तो आपका चालान सीधा घऱ पर पहुंचेगा । इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस द्वारा नाकंबदी करके भी बिना हैल्मेल वाहन चालको के चालान काटे जा रहे है चाहे वह महिला है या पुरुष।

            एसीपी ट्रैफिक नें बताया कि मोटर व्हीकल एक्ट 1988 के अनुसार महिलाओं को भी पुरुषों की तरह हेलमेट पहनना अनिवार्य है । छूट सिर्फ उन सिख महिलाओं को है, जो पग पहनती हैं । अन्य सभी का चालान काटा जा सकता है । ट्रैफिक पुलिस नें माह अगस्त में 475 और सितम्बर में 368 चालान किए गये है इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस अब तक 11563 लोगो पर बिना हेल्मेट के जुर्माना लगा चुकी है और पिछली सवारी द्वारा भी बिना हेल्मेट के चालान काटे जा रहे है।

            इसी के साथ ट्रैफिक एसीपी नें बताया कि शराब पीकर गाड़ी चलाना सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं का भी एक प्रमुख कारण है । शराब के नशे में गाड़ी चलाकर चालक खुद के लिए और मार्ग में अन्य वाहनों और पैदल चलने वालों के ख़तरे का कारण बनते है । आमजन से निवेदन है शराब पीकर वाहन ना चलाकर अपनी जिन्दगी को सुरक्षित रखें ।


जान से मारनें की कोशिश में फायर करनें वालें आरोपी काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता,   पंचकूला –  07 अक्तूबर  :

                   पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र पाल सिंह के आदेशानुसार क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह व उसकी टीम द्वारा जान से मारनें की कोशश में फायर करनें वालें तीसरे आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान निसार मौहम्मद पुत्र सुखबीर अली वासी गांव गढी कोटाहा रायपुररानी पंचकूला उम्र 22 साल के रुप में हुई ।

                        जानकारी के मुताबिक पीडित सिकन्दर पाल वासी गांव नारायणपुर रायपुररानी नें थाना में शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 05.02.2022 को वह अपनें गाव की शादी में अपनें दोस्तो के साथ मौजूद था । वहां पर तीन व्यकित मोटरसाईकिल सवार होकर आएं औऱ तीन लडको नें पीडित के साथ गाली गलौच करनीं शुरु कर दी उसके बाद उनमे से दो लडको नें पिस्टल निकाल हवाई फायर किए औऱ  सिर में पिस्टल का बट मारकर जानें से मारनें की धमकीदेकर भाग गए । जिस बारें थाना में प्राप्त शिकायत पर भारतीय दंड सहिता 1860 की धारा 283/323/506/34 तथा आर्मज एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 पंचकूला के द्वारा अमला में लाई गई और जिस मामलें आगामी कार्रवाई करते हुए पाँचवे आरोपी को कल दिनांक 06 अक्तूबर को गिरफ्तार करके पेश अदालत 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया ।

आईएमए, चण्डीगढ़ ने मिशन पिंक हेल्थ के तहत निःशुल्क एनीमिया कैंप लगाया 

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता,   चण्डीगढ़ –  07 अक्तूबर  :

            आईएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन), चण्डीगढ़ ने गाँव हल्लोमाजरा में निःशुल्क एनीमिया कैंप लगाया। एसोसिएशन की स्थानीय अध्यक्ष डॉ. रमणीक शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मिशन पिंक हेल्थ के तहत ये कैंप लगाया गया जिसमें महापौर सरबजीत कौर जग्गा मुख्य अतिथि के तौर पर पधारीं।

            लगभग 130 महिलाओं ने इस निःशुल्क जांच शिविर का लाभ उठाया। इस अवसर पर आई हुईं महिलाओं को इस रोग के प्रति जागरूक भी किया गया व इसके लक्षणों व इससे बचाव के प्रति भी जानकारी दी गई।  

पृथ्वी पर जल, वनस्पति और जीव जंतुओं का संतुलन स्थापित करना ही जैव विविधता प्रबंधन है : संजय बतरा

पृथ्वी पर जल, वनस्पति और जीव जंतुओं का संतुलन स्थापित करना ही जैव विविधता प्रबंधन है : संजय बतरा

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाताकरनाल   07 अक्तूबर  :

            वन विभाग द्वारा प्रताप कॉलेज आफ एजुकेशन जुंडला में हरियाणा राज्य जैव विविधता बोर्ड के चेयरमैन विनीत गर्ग के निर्देशन में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में संजय बतरा सदस्य, जैव विविधता प्रबंधक कमेटी, नगर निगम करनाल द्वारा उपस्थित जनसमूह को अपने उद्बोधन में बताया कि पृथ्वी पर जल, वनस्पति और जीव जंतुओं का संतुलन स्थापित करना ही जैव विविधता प्रबंधन है।

            कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा पौधारोपण व दीप प्रज्वलन से हुई। कार्यक्रम में बीएमसी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। बतौर विशिष्ट अतिथि डॉ अनुराधा, जागरूकता और शिक्षा अधिकारी, डॉ प्रिया कुमारी तकनीकी विशेषज्ञ वनस्पति विज्ञान हरियाणा राज्य जैव विविधता बोर्ड, अंजू रानी ट्रेनी, लाइन डिपार्टमेंट से डॉ. आशिमा, प्रिंसिपल दयाल सिंह कॉलेज करनाल, डॉ. अनुराधा, प्रिंसिपल जुंडला कॉलेज व  संजय बतरा सदस्य जैव विविधता प्रबंधक कमेटी, नगर निगम करनाल ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। 

            वन राजीक अधिकारी अनिल कुमार ने पेड़ों की महिमा और उनसे होने वाले फायदों के बारे में बताया उन्होंने कहा कि पेड़ हमारे जीवन रक्षक हैं। जैव विविधता और पर्यावरण के संतुलन में वनों का अहम योगदान है। जागरूकता व शिक्षा अधिकारी डॉ अनुराधा ने बीडीए एक्ट, बोर्ड के गठन,  कार्यप्रणाली व बीएमसी के उत्तरदायित्व के बारे में लोगों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि एचएसबीबी द्वारा जिला स्तर पर पूरे हरियाणा में ट्रेनिंग का एक दौर चेयरमैन की अध्यक्षता में पूरा हो गया है और दूसरा दौर शुरू हो गया है। सभी लाइन डिपार्टमेंट से आए हुए अधिकारियों ने भी अपने अपने भाषण के माध्यम से लोगों से जैव विविधता के संरक्षण की अपील की।

            संदीप कुमार जिला समन्वयक करनाल ने मंच का संचालन किया। कार्यक्रम में सुनील कुमार जिला समन्वयक कुरुक्षेत्र, रेखा रानी जिला समन्वयक कैथल, सौरभ सिंह, नरेंद्र,  नरेंद्र कौर, राजेश कुमार, ममता रानी टी एस जी  व करनाल की 38 बीएमसी के 195 सदस्यों ने भाग लिया।

ऑनलाईन भावना योग सैमिनार का हुआ आयोजन

  • लॉ ऑफ अट्रैक्शन शुद्ध होते है हमारे विचार- मुनि प्रमाण सागर

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंटयमुनानगर –  07 अक्तूबर  :

            प्रमाण गुणायतन के सौजन्य से आनलाईन भावना योग सैमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भावना योग प्रभारी राजेश भईया जी ने की तथा संचालन दीक्षा ने किया।

            श्री मुनि प्रमाण सागर जी महाराज ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुये कहा कि तुम किसी प्रकार की चेषटा न करो, कुछ सोचो मत और आत्मा को आत्मा में स्थिर रखो, यदि परमध्यान है। उन्होंने कहा कि शुन्य भाव में पहुँच जाना, विचार शुन्य, विकल्प शुन्य, क्रिया शुन्य, वह परमध्यान है जोकि इष्टाइष्ट पदार्थों में राग-द्वेश-मोह मत करो।। जैन ध्यान में योग कि शुद्धि की जगह उपयोग यानि भावों की शुद्धि को महत्व दिया गया है। साधना, एकर अभ्साय, एक ऐसा योग जिसके बल पर हम अपनी आत्मा का निर्मलिकरण कर सके। वर्तमान में एक सिद्धांत विकसित हुआ ला ऑफ अट्रैक्शन जिससे हमारे विचार साकार होते है।

            उन्होंने आगे बताया कि थॉट बिकम्स थिंग्स, का हमारा पुराना रुपांतरण है। हम जो भावना भाते है वह होता है, पर्माथ चाहिये, परमात्मा चाहिये, त्याग चाहिये, योग चाहिये यदि तुम आत्मा को पाना चाहते हो तो हर पल ध्यान करों कि मैं आत्मा हूँ, मैं शुद्ध आत्मा हूँ, मैं पवित्र आत्मा हूँ, मैं तो केवल एक आत्मा हूँ, शुद्ध आत्मा और पवित्र आत्मा तो तुम्हारा मन बदलदेगी, जीवन बदल देगी। सोह्म वह तत्व रूप है जो संस्कार को प्राप्त कराती है। उन्होंने आगे कहा कि अपने जीवन को विशुद्ध करने के लिये सामाईक, प्रतिक्रमण, स्तुति, वंदना, स्वाध्याय और प्रत्याख्यान है।

            प्रतिक्रमण में दोशों को शोधन है और प्रत्याख्यान में भावी दोशों के प्रति जागरुक्ता है, स्तुति-वंदना में एक प्रार्थना है। प्रतिक्रमण वह सब चीजें बताता है कि मुझे क्या ग्रहण करना है और क्या छोडऩा है। इसमें मुख्य रूप से भावना भाई गई है कि जगत में सब सुखि हों, सबका मंगल हो, सभी पवित्र हों, सभी आनन्द का अभास करें। योग हमारे शारीरिक अंगों को सक्षम बनाता है जिससे शरीर में स्फुर्ति आती है। इस अवसर पर डा. रिचा जैन ने सभी साधकों को योग क्रियाओं का अभ्यास कराया। कार्यक्रम में तनिष्क सिंघई, संदेश जैन, नीलम जैन, सलोनी जैन आदि ने कार्यक्रम का सफल बनाने में अपना सहयोग दिया।

अभिनेता अरुण बाली अपनी फिल्म गुड बाय की रिलीज से कुछ समय पहले ही कर गए गुड बाय

  • अभिनेता अरुण बाली का निधन, फैंस को ही मानते थे अपनी दौलत
  • यमुनानगर से था विशेष लगाव
  • 80 के दशक में दूरदर्शन द्वारा निर्मित धारावाहिक सूरदास में मुख्य किरदार तथा निधन के दिन रिलीज हुई अमिताभ बच्चन के साथ गुड बाय

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  यमुनानगर –  07 अक्तूबर  :

            अपने फैंस को ही अपनी धन दौलत मानने वाले दिग्गज अभिनेता अरुण बाली का एक बीमारी के बाद 79 साल की उम्र में मुंबई में निधन हो गया। अरुण बाली  हरियाणा तथा विशेष रूप से यमुनानगर से भी बहुत प्यार करते थे। उनके निधन का समाचार सुनते हैं प्रदेश भर के उनके फैंस में शोक की लहर है।

            वे समय-समय पर यमुनानगर आते रहते थे। 80 के दशक में उन्होंने यमुनानगर में पंजाबी फिल्म बैसाखी की शूटिंग की थी और तभी से वह यमुनानगर के सिनेमा प्रेमियों के साथ जुड़े हुए थे। दूरदर्शन ने शुरुआती दौर में जब धारावाहिक सूरदास का निर्माण किया था तब उन्होंने उस में मुख्य किरदार निभाया था और आज जब उनका निधन हुआ तब भी उनकी फिल्म गुड बाय जोकि फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ है रिलीज हुई।

            इस दौरान उन्होंने बड़े से बड़े अभिनेता के साथ काम करते हुए अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। टीवी धारावाहिक चाणक्य में राजा पोरस  की दमदार भूमिका निभाने वाले अरुण बाली ने ना जाने कितने धारावाहिक व कितनी हिंदी और पंजाबी फिल्मों में काम किया।

            यमुनानगर के रहने वाले उनके दोस्त व परिवारिक सदस्य वीरेंद्र त्यागी, राजन दुग्गल, पंकज अरोड़ा, प्रदीप बक्शी, एडवोकेट अंकुश, एडवोकेट सिद्धार्थ त्यागी तथा अन्य उनके बारे में बताते हैं कि उन्हें यमुनानगर से तो बेहद लगाव था जिसके कारण वह यहां होने वाले अपने मित्रों के विभिन्न दुख सुख के कार्यक्रमों में भाग लेने पहुंचते थे। उनके बारे में और अधिक जानकारी देते हुए उनके दोस्त इंडियन मीडिया सेंटर के अध्यक्ष वीरेंद्र त्यागी ने बताया कि अक्सर उनसे उनकी बात होती रहती थी लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह बात करने में असमर्थ हो रहे थे।

            उन्होंने बताया कि करीब 4 वर्ष पहले उनके बेटे सिद्धार्थ की शादी में वह यमुनानगर में उनके निवास स्थान पर 4 दिन तक रुके थे और इसके बाद सीधे पंजाब में हो रही फिल्म मनमर्जियां की शूटिंग पर चले गए थे। इस फिल्म में भी वे अभिषेक बच्चन के साथ काम कर रहे थे। फिल्मों में आने से पहले उन्होंने कुछ समय मार्केटिंग की जॉब की थी और उसी दौरान वह यमुनानगर में तथा पूरा हरियाणा में भी अपने काम के सिलसिले में आते जाते रहते थे। तभी से उनका यमुनानगर के साथ काफी लगाव था। जब कभी भी वह पंजाब में किसी धारावाही किया फिल्म की शूटिंग के लिए भी आते थे तो यमुनानगर के संपर्क में जरूर रहते थे। यमुनानगर के सैकड़ों सिनेमा प्रेमी ऐसे होंगे जो उनसे यमुनानगर में है या फिर कहीं ना कहीं मिल चुके होंगे और उनके स्वभाव से बेहद प्रभावित हुए होंगे।

            राजन दुग्गल की बेटी की शादी हो या फिर एडवोकेट सिद्धार्थ त्यागी की या फिर एडवोकेट अंकुश की, ऐसे मौकों पर उनके साथ फोटो खिंचवाने वाले या उनसे मिलने वालों का लगातार जमावड़ा लगा रहता था और वह कभी भी इस बात से परेशान नहीं होते थे। वे कहा करते थे कि यही तो मेरी दौलत है। पंजाबी फिल्म निर्माता-निर्देशक रविंद्र रवि के निर्देशन में बन रही फिल्म कौम के हीरे पार्ट टू में भी उन्होंने चंडीगढ़ में शूट किया तथा उनकी अन्य फिल्मों में भी उन्होंने हरियाणा तथा पंजाब में शूटिंग की। रविंद्र रवि बताते हैं कि अरुण वाली बेहद अच्छे इंसान थे और कभी भी उन्होंने अपने चाहने वालों को निराश नहीं किया। वह तो हमेशा कहते थे कि जो यह लोग उनके चाहने वाले हैं यही तो उनकी असली धन दौलत है यदि यह ना हो तो फिर उनको कौन पूछता है।

            अरुण वाली के निधन से केवल यमुनानगर व प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश व दुनिया में शोक की लहर है। वीरेंद्र त्यागी ने बताया कि उनके बेटे अंकुश बाली से जब सुबह फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनका अंतिम संस्कार शनिवार को सुबह मुंबई में ही किया जाएगा।

सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल, पाबनी रोड़, जगाधरी में जूनियर विद्यार्थी परिषद् का गठन हुआ    

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट,  यमुनानगर –  07 अक्तूबर  :

            सेंट लारेंस इंटरनेशनल स्कूल, पाबनी रोड़, जगाधरी में ‘इंवेस्टेचर सेरेमनी’ के अन्तर्गत जूनियर विद्यार्थी परिषद् का गठन किया गया। इस अवसर की अध्यक्षता यमुनानगर-जगाधरी चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष एवं विख्यात शिक्षाविद् डॉ० एम० के० सहगल ने की। सर्वप्रथम माँ सरस्वती और गणेश जी की आराधना करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की और दीप प्रज्ज्वलित किया।

            मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ० एम० के० सहगल ने अपने सन्देश  में कहा कि जूनियर विद्यार्थी परिषद के गठन का उद्देश्य बचपन से ही छात्र-छात्राओं में नेतृत्व क्षमता का विकास करना है| जिम्मेदारी देने से उनमें एक दूसरे के  प्रति कर्तव्य भावना, सहानुभूति एवं परस्पर सद्भावों को बढ़ावा मिलता है। इससे विद्यार्थी स्वयं अनुशासित रहते हुए दूसरों को अनुशासन में रहने के लिए प्रेरित कर सकते है। डॉ० सहगल ने चुने हुए विद्यार्थियों को बधाई दी और उन्हें अपने कार्य को दृढ़ता से सम्पन करने का संदेश दिया।

            इस अवसर पर चेयरपर्सन डॉ० रजनी सहगल ने हैड गर्ल अनुष्का और हैड बॉय हर्षुल को बैज और सैशे पहनाकर उनका स्वागत किया एवं परिषद् के सभी पदासीन विद्यार्थियों को  भी बैज और सैशे पहनाये  गये। इस अवसर पर  सभी विद्यार्थियों ने श्रेष्ठ स्तर का कार्य करने के लिए प्रतिज्ञा ली। डॉ० रजनी  सहगल ने कहा कि हैड गर्ल और हैड बॉय स्कूल की आन मान और  शान होते हैं। ऐसे ही विद्यार्थी जीवन में बुलन्दियों तक पहुँचते हैं।

            उन्होंने विद्यार्थियों का सम्बोधित करते हुए उन्हें अनुशासन की महत्ता, समय का सदुपयोग, स्वच्छता व सजगता जैसे विषयों की गूढ़ता से विद्यार्थियों का अवगत कराया जिससे परिषद् के सभी कप्तान और सचिव ने इनके महत्व को बखूबी समझा। प्रधानाचार्य रविंदर सिंह वधवा  ने परिषद् में चुने विद्यार्थियों का परिचय कराया और उनकी कर्तव्य भावना को रेखांकित किया एव बताया कि इस परिषद् के गठन के लिए सभी अभ्यर्थिओ का सतत एवं व्यापक मूल्यांकन के उपरांत साक्षात्कार भी लिया गया, तदुपरांत मैरिट में आने वाले विद्यार्थियों का चयन किया गया। इस अवसर पर डॉ एम के सहगल, डॉ० रजनी सहगल,  आर॰सी॰ शर्मा , रविंद्र सिंह वधवा, गगन बजाज, ब्रह्म कांति शर्मा, सुमन यादव, पिंकी बंसल, एवं सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

आदरणीय प्रेम गोयल का गोवन में आना,और गोवन का वृंदावन हो जाना

डेमोक्रेटिक फ्रंट संवाददाता, पंचकूला – 07 अक्तूबर :

            पंचकूला सेक्टर 23 के समक्ष बने गोवन में संघ के वरिष्ठ प्रचारक प्रेम जी गोयल ने दौरा किया। उन्होंने कहा कि इतने कम समय में लंपी बीमारी से ग्रस्त सैकड़ों गायों की  सेवा करके उन्हें ठीक करना यह केवल एक गौ भक्त ही कर सकता है। गौ माता के लिए किए गए, इस अनूठे प्रयास के लिए उन्होंने ,गौ सेवा आयोग के चेयरमैन श्रवण  गर्ग , गोवन के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला , उप प्रधान संदीप मित्तल एवं उनकी टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि गौ सेवा में जुटे हुए गो भक्तों की सेवा अतुल्य है।

            गौ माता की सेवा में जुटे सभी गौ भक्तों बड़े ही सौभाग्यशाली हैं कि उन्हें गौ माता की सेवा करने का मौका मिला। इस मौके पर

            बीजेपी संगठन मंत्री रविंद्र राजू, विजयपाल, विभाग संघचालक रमाकांत जी, ias जयवीर आर्य, सी एम के पूर्व osd राजेश गोयल ,कपिल वर्मा ,हरमेश जी , सत्यनारायण गुप्ता, समाज सेवी, अमिताभ रूंगटा, विनीत  जैन, विजय पाल सिंह एडवोकेट,बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता, संजय जैन,मुकेश बंसल,पुनीत जी,विजय अग्रवाल,आशीष जी,अनिल सिंगला,दिनेश गुप्ता,गौतम भाटिया, शिव कुमार अग्रवाल , सब की सेवा रब की सेवा के सदस्यों के अलावा अन्य गौभक्त मौजूद थे।

केजरीवाल के मंत्री ने कराया 10 हजार लोगों का धर्मांतरण

                    दिल्ली में ‘मिशन जय भीम’ कार्यक्रम के दौरान देखने को मिला, जब केजरीवाल सरकार के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम लोगों को ब्रह्मा, विष्णु, महेश, राम और कृष्ण को ईश्वर ना मानने और इनकी कभी पूजा नहीं करने की शपथ दिलाई। “दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुजरात में मंदिरों का दौरा कर रहे हैं। हिन्दुओं को झांसा देने के लिए जनसभा में कृष्ण और अर्जुन की कहानियां सुना रहे हैं। लेकिन असल में आम आदमी पार्टी की विचारधार पूरी तरह हिन्दू धर्म विरोधी है। क्योंकि इस पार्टी के जन्मदाता अरविंद केजरीवाल ईसाई संत मदर टरेसा के शिष्य है और उनके ही बताये रास्ते पर चल रहे हैं। इसलिए आम आदमी पार्टी में वही लोग शामिल है, जो हिन्दू(सनातन) धर्म के देवी-देवताओं को नहीं मानते और इस धर्म को खत्म करना चाहते हैं। इसके लिए वे तरह-तरह के अभियान चला रहे हैं।” कपिल मिश्रा

BJP Delhi on Twitter: "कट्टर हिंदू विरोधी केजरीवाल और AAP का असली चेहरा  जनता के सामने आ चुका है। https://t.co/bffHLk1x9f" / Twitter

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चंडीगढ़/दिल्ली :

            भारतीय जनता पार्टी और विश्व हिंदू परिषद के नेता दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ‘हिंदू विरोधी’ करार दे रहे हैं। भाजपा ने यह आरोप केजरीवाल सरकार के एक मंत्री राजेंद्र पाल गौतम की उपस्थिति में 10 हजार लोगों को हिंदू धर्म से बौद्ध धर्म में धर्मांतरण कराने के बाद आया है। कथित तौर पर इस कार्यक्रम में शामिल लोगों से हिंदू देवी-देवताओं राम-कृष्ण, विष्णु और शंकर की पूजा न करने की शपथ भी दिलाई गई। भाजपा ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और इसे अरविंद केजरीवाल का हिंदू विरोधी चेहरा बताया है।

                                भाजपा नेता मनोज तिवारी ने एक विडियो शेयर करते हुए आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी सरकार के मंत्री न केवल हिंदू धर्म के खिलाफ शपथ ले रहे हैं, बल्कि वे अपने साथ भारी संख्या में लोगों को हिंदू विरोधी शपथ दिलवा भी रहे हैं। भाजपा नेता ने पूछा है कि आम आदमी पार्टी इतनी हिंदू विरोधी क्यों है?

                                भाजपा के एक अन्य नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट कर कहा है कि केजरीवाल का एक मंत्री मंच पर खड़े होकर हिंदू देवी-देवताओं को अपमानित करने वाली बातें कह रहे हैं। इसी से समझ आ जाता है कि केजरीवाल दीपावली-दशहरे पर पाबंदी क्यों लगाते हैं और कश्मीरी पंडितों के मामले पर वे झूठ क्यों बोलते हैं। विहिप ने इसे राजनीति का सबसे खराब चेहरा बताया है और इस धर्मांतरण की घटना के बाद आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई किये जाने की मांग की है। हालांकि आम आदमी पार्टी या दिल्ली सरकार ने इस घटना पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

            दरअसल, दिल्ली सरकार में समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पांच अक्तूबर को ये समाचार साझा किया है कि उन्होंने अशोक विजयदशमी पर दस हजार लोगों को बौद्ध धर्म की दीक्षा दिलाई। इस प्रकार इन लोगों को हिंदू धर्म से बौद्ध धर्म में लाने के लिए आवश्यक शपथ भी दिलाई गई। इसी कार्यक्रम में उपस्थित जनसमुदाय को हिंदू देवी-देवियों राम, कृष्ण, विष्णु, शिव और पार्वती की पूजा न करने की शपथ दिलाई गई।

  • केजरीवाल का मंत्री दिल्ली में हिंदुओं को, हिंदू देवी देवताओं को गाली दे रहा है और केजरीवाल गुजरात में जय श्री कृष्णा बोलने का ढोंग कर रहा है – कपिल मिश्रा
  • मुफ़्त का सामान देकर गरीब हिंदुओं का धर्म परिवर्तन कराने वाली एजेन्सी बन गयी हैं आम आदमी पार्टी – कपिल मिश्रा


            इसे ‘घर वापसी’ का नाम दिया गया है और इसे डॉ. बाबा साहब आंबेडकर के सपनों के अनुसार जातिविहीन समतामूलक समाज की स्थापना के लिए आवश्यक बताया गया है। जानकारी के मुताबिक़, इस कार्यक्रम में डॉ. आंबेडकर के पौत्र राजरत्न आंबेडकर ने भी हिस्सा लिया और उन्हीं की अगुवाई में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।


                                कथित तौर पर इसी कार्यक्रम में बौद्ध धर्म के धर्मगुरुओं ने उपस्थित लोगों को हिंदू देवी-देवताओं की पूजा न करने की शपथ दिलवाई। केजरीवाल के मंत्री राजेंद्र पाल गौतम स्वयं इस वीडियो में कार्यक्रम में शामिल होते और शपथ लेते दिखाई पड़ रहे हैं। धर्मांतरण की घटना के बाद उन्होंने इस मंच से भाषण भी दिया और समाज में सभी वर्गों को एक सामान स्तर पर लाने के लिए इसे आवश्यक भी बताया।   

            दिल्ली भाजपा की प्रवक्ता नेहा शालिनी दुआ ने अमर उजाला से कहा कि यह हिंदू समाज को कमजोर करने और उन्हें धर्म के आधार पर बांटने की साजिश है। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल बार-बार हिंदू विरोधी कार्य करते हैं और हिंदू समाज के विरुद्ध बयानबाजी करते हैं। उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर बनने के सवाल पर भी कहा था कि वे नहीं चाहते कि अयोध्या में मस्जिद को तोड़कर मंदिर बनाया जाए। इसी प्रकार जब पूरा देश कश्मीरियों के दुःख के साथ खड़ा था, वे कश्मीर में मारे गये कश्मीरी हिंदू पंडितों की मौत का मजाक उड़ा रहे थे।

            भाजपा नेता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्री एक संवैधानिक पद पर हैं। उन्हें संविधान की मूल भावना का ध्यान रखते हुए सभी वर्गों के विकास के लिए काम करना चाहिए, लेकिन जब उनकी ही सरकार के मंत्री हिंदू समाज को तोड़ने और उसे कमजोर करने का काम कर रहे हों, तो केजरीवाल की नीयत पर सवाल खड़े होते हैं। इससे उनका असली चेहरा लोगों के सामने आ जाता है। उन्होंने कहा कि गुजरात में लोगों का वोट लेने के लिए वे स्वयं को शिव भक्त की तरह से दिखाने का प्रयास करते हैं, लेकिन उन्हीं की सरकार के मंत्री हिंदू समाज के खिलाफ काम कर रहे हैं।

            इस धर्मांतरण की घटना पर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) ने कठोर प्रतिक्रिया व्यक्त की है। संगठन ने इसे साजिशन हिंदू समाज को बांटने और कमजोर करने की साजिश बताया है। विहिप के वरिष्ठ नेता विनोद बंसल ने आरोप लगाया है कि अब तक अरविंद केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी मुस्लिम तुष्टिकरण कर रही थी और ईसाई मिशनरियों का साथ दे रही थी। अब उसके मंत्री खुलेआम हिंदू धर्म के देवी-देवताओं के खिलाफ बातें कर रहे हैं और लोगों से उनके खिलाफ शपथ दिलवा रहे हैं। बंसल ने इसे सबसे खराब राजनीति का चेहरा बताया है और कहा है कि इस मामले में कठोर कार्रवाई की जानी चाहिए।