Kuldeep Singh is President PUSU

Photo by Rakesh Shah


PUSU all set for Counsil elections


Panjab University Student Union (PUSU) has declared their panel for upcoming Panjab University Campus Student Council (PUCSU) at Student Centre, Panjab University , Chandigarh.
According to the announced panel as

  • Kuldeep Singh of English Department will be the Party President
  • Jaspreet Brar(Urdu) President
  • Campus President: Jastinder Bhangu(Geology)
  • Chairman: Babbal Chaudhary(Special B.ED)
  • Campus Chairman : Bhagat Gurdaspur(Human Rights) All College Chairmain( Diploma in LLL)

Pracheen Kala Kendra : The249th Monthly Baithak Programme

 

We have the pleasure to inform you that Pracheen Kala Kendra will organize its 249th     Monthly Baithak programme on Saturday, 11 August , 2018  at 6.30 p.m. at M.L. Koser Indoor Auditorium, Sector-35/B, Chandigarh. International Musicians  from Russia and Argentina will regale the audience with their  performance.

International duo born in India at 2010 when met two musicians from the opposite sides of the World Russian flute player (Anastasia Shemiyakina) met tabla player from Argentina (Pablo Grace). They spend 8 years together in India to develop their way in Indian Classical Music & receive the musical degrees under guidance of such a great maestros like Pt. Anil Dixit, Pt. Virendra Malviya, Pt. Sarid Das, Pt. Vinod Lele, Pt. Radheshyam Sharma, Pt.Kailash Sharma. The band had presented themselves in several countries of the World like Russia, Argentina, India, South Africa & performed in front of Indian ambassador in Argentina & Russia.   Deep sound of the flute & tabla virtuosity together is a beautiful combination of piece & energy, that showing reach knowledge & truthful feelings of Indian Classical Music.

 

Sitar Recital by Padma Shree Ustaad Shahid at GCG 11

Photo by Rakesh Shah

 

06-08-2018: The Cultural Society of Post Graduate Government College for Girls, Sector-11, Chandigarh in collaboration with SPICMACAY and Chandigarh Sangeet Natak Academy organised a Sitar Recital by Padma Shree Ustaad Shahid Parvez today. He was accompanied by Shri Hindole Majumdar on Tabla.

He is one of the most brilliant musical gems of the famous Etawah Gharana and belongs to the seventh generation of this musical lineage.Trained by his father and guru, Ustad Aziz Khan, he is devotedly carrying forward the musical tradition of the family committed to the most famous Indian instrument.

He is the recipient of numerous prestigious awards including the coveted’Padma Shri’ and ‘SangeetNatak Academy Award’, Sur Shringaar, Kumar GandharvaSamman and M. L. Koser Award.One of the greatest sitar-players of the world, he has performed in all major musical festivals in India and abroad including the Festival of India held in the US, Europe, USSR, Canada, Middle East, Africa and Australia, enthralling the audience everywhere.

For Ustad Shahid Parvez Khan, the Sitar and Self are identical entities, and music is not just a discipline but life itself – vibrating and pulsating and full of colour. The faculty and students benefitted a lot from the presentation.

Ustaad Shahid Parvez started his performance with RAAG BHIM PLASI. He mesmerised the audience with JOR-ALAAP, BANDISH and JHALA. The first composition was set in TAAL MAT (Beat of Nine Matras). He concluded the performance in EK TAAL.

The Sitar Maestro said that Indian music has a great spiritual value. Music is not only for entertainment but for self-actualization.

Padma Shree Ustaad Shahid Parvez and Shri Hindole Majumdar were honoured by Shri Kamal Arora, Chairperson Chandigarh Sangeet Natak Academy, Mr. Kanwar Iqbal and Prof. Nirupma Luthra.

भाजपा ने शहर के सैक्टर 49 में ‘तृवणी'(नीम, पीपल ओर बरगद) का पौधारोपण किया

फोटो राकेश शाह

चंडीगढ़ 7 अगस्त 2018 :

भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ द्वारा चलाये जा रहे पौधारोपण अभियान के अंतर्गत मंगलवार को जिला नंबर 3 के अंतर्गत सेक्टर 49 में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ | इस कार्यक्रम में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन ने इसमें भाग लिया | उनके साथ स्थानीय पार्षद हीरा नेगी, जिला नंबर 3 के अध्यक्ष देवी सिंह, मंडल अध्यक्ष रमेश कौल, विजय कुमार बाली, इंदिरा सिंह, अशोक बाली, राजिंदर बिल्लू आदि भी उपस्थित थे |

फोटो राकेश शाह

आज के पौधारोपण कार्यक्रम में “त्रिवणी” यानि कि बढ़,पीपल और नीम आदि के वृक्षों को लगाया गया | इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ द्वारा पूरे शहर में 10 हजार पौधे लगाने का संकल्प लिया गया है | उसी चरण में आज के कार्यक्रम को आयोजित किया गया | उन्होंने कहा कि पर्यावरण के संतुलन को बनाये रखने के लिए और मानव को पौधों से मिलने वाली ऑक्सीजन को बढाने के लिए पौधों को लगाना जरूरी है | यदि पीपल के पेड़ को अधिक से अधिक लगाया जाये तो और भी अधिक है क्योंकि पीपल का पेड़ तो हमें 24 घंटेऑक्सीजन प्रदान करता है | साथ ही उन्होंने कहा कि जहाँ जहाँ भी पौधों को लगाया जा रहा है वहां वहां उनकी देखभाल करने के लिए लोगों को संकल्प भी दिलाया जा रहा है |

 

 

साध्वियों के यौन शोषण, देश द्रोह और दंगा भड़काने का आरोपी नवीन उर्फ गोबी राम गिरफ्तार

 

पंचकूला: 

साध्वी यौन शोषण मामले में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को दोषी करार दिए जाने के दिन पंचकूला में हुए दंगों के मामले में जांच कर ही एसआईटी टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। एसआईटी हेड एसीपी आदर्शदीप की टीम ने पंचकूला हिंसा मामले में मोस्ट वांटेड आरोपी नवीन उर्फ गोबी राम को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर 50 हज़ार रुपये का ईनाम रखा गया था, जिसपर सिरसा बस स्टैंड में दंगा फैलाने का आरोप था।

गौरतलब है कि 25 अगस्त को पंचकूला में हुए दंगों और देशद्रोह के आरोप में एफआईआर 345 के आरोपी नवीन को गिरफ्तार किया गया है। पंचकूला पुलिस आरोपी गोबी राम को कल पंचकूला कोर्ट में पेश करेगी। वहां पंचकूला पुलिस आरोपी गोबी राम की अधिकतम दिनों तक रिमांड पर लेने की कोशिश में है। पुलिस की दंगे की मोस्ट वांटेड लिस्ट में बाबा का करीबी गोबी राम का नाम शामिल है,जो सिरसा डेरे की कोर कमेटी में शामिल है। इस कारण पंचकूला हिंसा में शामिल आरोपी से अहम जानकारियां मिल सकती है।

“Khaira is behaving like Prime Minister Narendra Modi who tags everyone anti-national who so ever goes against his will,” alleged Mann.

Photo by Rakesh Shah


Says he needs no certificate from Khaira-Sandhu for his love for Punjab, Punjabiyat

Khaira never demanded autonomy while in Congress for 25 years: Bhagwant Mann


Chandigarh, August 7, 2018:

Within hours of Sukhpal Khaira-led rebel AAP, Punjab group announcing a separate Political Affairs Committee, the senior party and Member of Parliament from Sangrur, Bhagwant Mann on Tuesday accused Khaira and journalist-turned politician Kanwar Sandhu of breaking the party in Punjab.

Mann asked Khaira to resign as AAP MLA and  stop representing the party publicly if he was unable to obey the party discipline. He also accused Khaira-Sandhu duo of misguiding the innocent volunteers in the name of Punjabiyat.

Addressing the media along with party MLA Meet Hayer, youth wing president Manjinder Singh Sidhu and state general secretary Narinder Singh Shergill, the Sangrur MP said that he need not explain his love and dedication for Punjab and Punjabiyat to Khaira and Sandhu.

Countering the allegations of Khaira-Sandhu, Mann said that he always stood by the people of Punjab but why Khaira-Sandhu’s love for Punjab rose just after the change of Leader of Opposition by the party and the state government withdrawing facilities given to Khaira.

Terming their outbursts against the AAP leadership as a manifestation of their power-hungry nature, Mann alleged that Khaira has dictatorial mindset. “Khaira is behaving like Prime Minister Narendra Modi who tags everyone anti-national who so ever goes against his will,” alleged Mann.

Takinga dig at Khaira’s demand for autonomy for the state unit, Mann wanted to know whether Khaira ever demanded autonomy from Sonia Gandhi when he was part of the Punjab Congress. Khaira remained in Congress for 25 years but never uttered a single word against the party that always worked against Punjab and Punjabis, demolished Sri Darbar Sahib and snatched waters of state, he added.

Mann said that Khaira-Sandhu even mocked his illness did not wait till he get discharged from hospital. He said Khaira must now be ready to face the heat from people of Bholath who elected him to raise their voice but he always focused on settling his personal scores with political opponents.

Photo by Rakesh Shah

He asked are 2.75 Crores people of state are traitors as Khaira said from the stage that people who did not attend Bathinda Convention are anti-Punjab. He also cautioned the MLAs and volunteers supporting Khaira and Sandhu that they are shrewd people and will cash them for their personal purposes. He announced to meet MLAs and convince them to come back to party fold.

Replying on the question of taking back his resignation as state chief, Mann said that he will talk to the party high command on the issue and work hard to strengthen the party for 2019 elections.

Rejecting Khaira-Sandhu announcement to reconstitute the organization in state, Mann said that the lakhs of AAP volunteers worked hard to build the party and they have no right to demolish it.

He warned that the party will take legal action in case Khiara-Sandhu continue to violate party guidelines. He asked in which capacity son of Khaira addressed the Bathinda Convention if it was a workers’s convention.

Accusing Kanwar Sandhu of looting the rights of volunteers to get ticket from Kharar Vidhan Sabha constituency, Mann asked why not he stood for the rights of volunteers at that time. He said that he would never let the opportunists grab the party for their personal purposes.

Flaying Khaira-Sandhu of being opportunists, MLA Meet Hayer said that Sandhu even tried hard to get the LoP seat for himself but failing in that he started leveling baseless allegations against the party. He alleged that Sandhu claimed to tame Sukhpal Khaira in case party appoints him LOP in Punjab Vidhan Sabha.

इनेलो-बसपा गठबंधन की सरकार बनने पर 5 रूप्ये प्रति युनिट से देगें बिजली उपभोक्ताओं को बिजली-अभय चौटाला

फोटो-पंचकूला सैक्टर-16 स्थित अग्रवाल भवन में इनेलो नेता प्रतिपक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला जनसभा को संबोधित करते हुए। साथ में बसपा प्रदेशाध्यक्ष प्रकाश भारती, इनेलो अध्यक्ष अशोक अरोड़ा इत्यादि


– कहा- पूंजीपतियों के मीटर अंदर और आम जनता के मीटर सड़क़ों पर सरकार बनने पर पूंजीपतियों के मीटर बाहर और आम जनता के मीटर अंदर होगें, पार्टी के खिलाफ प्रचार करने वालों को बाहर निकालने का जिलाध्यक्ष को अधिकार, बसपा नेताओं ने भी किया संबोधित, 18 अगस्त को एसवाईएल को लेकर हरियाणा बंद को सफल बनाने का किया आहवान


पंचकूला, 7 अगस्त। भांखड़ा से सरकार 44 पैसे प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली खरीद रही है और प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं को करीब 11 रूपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली बेच रहे है। इसके साथ ही प्रदेश में आगामी चुनावों में इनेलो-बसपा गठबंधन की सरकार बनने जा रही है और सरकार बनते ही हरियाणा में बिजली 5 रूपये प्रति यूनिट के हिसाब से बिजली लोगों को दी जाएगी और उस भेदभाव को भी खत्म किया जाएगा, जो पूंजीपतियों के व्यवसायिक संस्थानों के मीटर अंदर और जो ईमानदारी से बिजली बिल भरते है, उनके मीटर बाहर सडक़ों पर लगाएं हुए है। सरकार बनने पर पूंजीपतियों के मीटर बाहर और लोगों के मीटर मकान के अंदर होगें। यह बाद मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला ने पंचकूला सैक्टर-16 स्थित अग्रवाल भवन में जिला भर के इनेलो-बसपा कार्यकत्ताओं के संयुक्त सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहीें। यहां अभय चौटाला 18 अगस्त को सतलुज-युमना लिंक नहर के पानी को लेकर अपने संघर्ष को आगे बढ़ाते हुए गठबंधन के हरियाणा बंद को सफल बनाने का भी आहवा्न किया। इससे पूर्व नेता प्रतिपक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला का पंचकूला पहुंचने पर कार्यकत्र्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।

खचाखच भरे हॉल में कार्यकत्र्ताओं को संबोधित करते हुए अभय चौटाला ने कहा कि प्रत्येक कार्यकत्र्ता पार्टी की मुख्य 5 घोषणाओं को ज्यादा से ज्यादा प्रचार करें। मोबाइल पर गलत पोस्ट करने से बचे, क्योंकि कांग्रेसी और भाजपा के लोग हमारे नाम पर गलत पोस्ट बनाकर विवाद पैदा कर रहे है। हमारा परिवार संगठित है और पार्टी जिलाध्यक्ष ऐसे लोगों पर नजर रखें, जो गलत तरीके से प्रचार करके पार्टी को नुकसान पहुंचाने का काम करते है। क्योंकि जो लोग ऐसा काम करते है, वो कभी पार्टी हितैषी नही हो सकते। पार्टी जिलाध्यक्ष को पुरा अधिकार है, वो ऐसे लोगों को पार्टी से तुरंत बाहर निकालने का काम करें। चौटाला ने कहा कि अब सीधे नेताओं से मिलकर कार्यक्रम नही मिलेगा। जिलाध्यक्ष और पार्टी के पदाधिकारियों के बिना संज्ञान के कोई कार्यक्रम प्रस्तावित नही किया जाएगा।

नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला ने अपने संबोधन में पंचकूला की समस्याओं पर बोलते हुए कहा कि एक दिन मैं गाड़ी से पंचकूला से गुजर रहा था तो कई जगह पर चौंक के ऊपर हरी जाली लगी हुई है, मैंने सोचा कही हमारा कार्यकत्र्ता तो काम नही कर रहा। पूछने पर पता चला कि यह आर.एस.एस के लोगों की मिलीभगत से किसी को निजी फायदा पहुंचाने का काम किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने विधायक ज्ञानचंद पर निशाना साधते हुए कहा कि रेहड़ी वालों से पैसे लेने वालों को नही बक्षा जाएगा और गठबंधन की सरकार बनने के बाद रेहड़ी-फहड़ी वालों से जो पैसे इन लोगों से वसूले वो वापिस करवाए जाएगें और चौंक बनाने में हो रही मिलीभगत का भी ईलाज किया जाएगा। चौटाला यहीं नही रूके और उन्होंने साफ शब्दों में कह दिया कि सैंटर पार्टी ऑफिस से कार्यक्रम तय होगें और उन्हीं कार्यक्रमों का आयोजन होगा। उसके अलावा कोई बिना पार्टी ऑफिस के संज्ञान के कार्यक्रम से दूरी बनाएं। उन्होंने कहा कि सरकार बनने के बाद प्रदेश की सभी समस्याओं को दूर किया जाएगा। इसके साथ ही चौटाला ने कहा कि पंचकूला जिला का एसवाईएल के संघर्ष में बेहतरीन प्रदर्शन रहा है और इसी प्रकार कार्यकत्र्ता लगन के साथ हरियाणा बंद को सफल बनाने का काम करें। आज भाजपा के राज में इतनी समस्याएं है कि इनका तो लोग इंतजार कर रहे है, इन्हें वोट की ऐसी चोट देंगे कि याद रखेगें।

आयोजित जनसभा में इनेलो प्रदेशाध्यक्ष अशोक अरोड़ा ने संबोधित करते हुए भाजपा सरकार को अनुभवहीन सरकार बताते हुए एक विफल सरकार बताया और कहा कि हर मोर्चे पर सरकार फेल साबित हुई है। वहीं बसपा प्रदेशाध्यक्ष प्रकाश भारती ने कहा कि कांग्रेस-भाजपा के लोगों को इनेलो-बसपा के गठबंधन की बड़ी चिंता सता रही है। उनके लोग मिले तो उन्हें साफ कह दो, यह गठबंधन दिल का गठबंधन है, टूटे से भी नही टूटेगा। कार्यक्रम में हरियाणा बसपा प्रभारी गुरमुख और नरेश सारण ने संबोधित करते हुए कहा कि देश की प्रधानमंत्री बहन मायावती और प्रदेश का मुख्यमंत्री चौधरी ओमप्रकाश चौटाला को बनाने के लिए कार्यकर्ता पुरी मेहनत और लगन से काम करें। कालका से पूर्व विधायक एवं पंचकूला इनेलो जिलाध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष का जो भी आदेश होगा, उसे पूरी ईमानदारी से पूरा किया जाएगा। प्रदेशाध्यक्ष व्यापार सैल कुलभुषण गोयल ने कहा कि आज पंचकूला जिला समस्याओं से जुझ रहा है और सरकार मौन रूप धारण किए हुए है। युवा नेता कर्ण चौटाला ने भी संबोधित किया और कहा कि युवा एकजुट होकर संगठन के लिए काम करें। आयोजित कार्यक्रम में इनेलो-बसपा के सैंकड़ों कार्यकत्ता, पदाधिकारी, समर्थक जिला के हर कोने से अपने नेताओं के विचार सुनने के लिए पहुंचे। इस मौके पर इनेलो के नवनिर्वाचित जिला संयोजकों, हलका प्रधानों और शहरी प्रधानों को उनकी नियुक्ति पर बधाई दी गई।

Three held several snatching cases solve cops claim

Photo & News by Rakesh Shah

Chandigarh police claims to have solved various cases of snatching by arresting three youths namely Honey, Paras and Vikram Singh under the supervision of Inspector Amanjot Singh.
According to the Police they had secret information about the boys that they were roaming around on activa . Honey was apprehended while looking for the prey later on same day his associates Paras and Vikram Singh also apprehended .
Police has registered the case under section 356,379, 411 of IPC

Chandigarh Theater Festival 2018

News & Photo by Rakesh Shah

Impact Arts(Regd.) is organising its annual theatre festival Shaguffe 2018. It is going to be a 3 day long theatre festival in which 3 different plays will be showcased by the team.

Day 1 – 7th August 2018

Play : JAB ROSHNI HOTI HAI
Written by : Jean Paul Sartre
Adapted by : Sh. Parmanand Shastri
Directed by : Baninderjit Singh Bunny

Day 2 : 8th August 2018

Play : HIND DI CHADHAR
Written by : Ravinder Singh Sodhi
Directed by : Baninderjit Singh Bunny

Day 3 : 9th August 2018

Play : EIK AUR DURGHATNA
Written by : Dario Fo
Adapted by : Amitabh Shrivastva
Directed by : Baninderjit Singh Bunny

The play will start at 6:30 pm. Come and grab your seats.
Entry is free as always.

रांग साइड से आ रही कार को बचाने में कार पलटी

मोहाली:

एयरपोर्ट रोड पर बीती रात एक हाई स्पीड कार रांग साइड से आ रही थी जो एक कार को बचाते हुए पलट गई। जिसके कारण कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना एयरपोर्ट रोड पर रात करीब साढ़े तीन बजे की है। कार एक्सीडेंट में बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है, वह कई बार पलटी और बाद में पूरी तरह से पलट कर सड़क किनारे लग गई। प्राइवेट नंबर की यह कार सोहाना की तरफ से आ रही थी और फेज-11 की ओर जा रही थी। उसी समय एक चौक पर रांग साइड से आ रही कार को बचाने के चक्कर में एकाएक ब्रेक मारी तो ब्रेक फेल हो गई और हादसा हो गया।

हादसे के बाद आसपास के लोगों ने घायलों को सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। घायल कार चालक की पहचान अशोक कुमार के तौर पर हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। हादसे के बारे में जानकारी देते हुए एक युवक ने बताया कि सुबह साढ़े तीन बजे यह हादसा हुआ। तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े एक पेड़ को पूरी तरह से तोड़ते हुए आगे जा कर पलट गई। कार के अंदर काफी सामान बिखरा पड़ा है।