पंचकुला ने अवैध मायनिंग रोकी ओर कब्जे में लीं टिप्पर व जेसीबी
/0 Comments/in CHANDIGARH, HARYANA, PANCHKULA, POLITICS, STATES, TRICITY/by Demokratic Front Bureauकपिल नागपाल, पंचकुला, 16 अक्टूबर, 2018:
पंचकूला के सेक्टर 25 के बंदर घाटी के पास चल रहे अवैध माइनिंग के खिलाफ पंचकूला चंडी मंदिर थाने ने प्रशासन के साथ और माइनिंग अफसरों के साथ मिलकर की रेड रेड में अवैध माइनिंग करते हुए 12 अवैध टिप्पर और दो जेसीबी मशीनों को लिया कब्जे में चंडीमंदिर थाना अवैध माइनिंग से भरा टिप्पर के दौरान ऊपर मिट्टी और नीचे पत्थर भरकर ले जाया जाता था पंचकूला पुलिस ने किया मामला दर्ज
पंजाब में आतंक फैलाने की बड़ी साजिश बेनकाब, पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की हत्या का षडयंत्र, यूपी पुलिस का बड़ा खुलासा
/0 Comments/in CHANDIGARH, DELHI, ENTERTAINMENT, JAMMU & KASHMIR, MOHALI, NATIONAL, PANCHKULA, POLITICS, PUNJAB, RAJASTHAN, STATES, TRICITY, UTTAR PRADESH/by Demokratic Front Bureauनरेश शर्मा भारद्वाज:
उत्तर प्रदेश के शामली जिले में यूपी पुलिस ने एनकाउंटर में पुलिसकर्मियों से ही लूटी गई राइफल और दूसरे असलहे बरामद कर लिए हैं। मामले में गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि उनका मकसद अलगे कुछ दिनों पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की रैली में आतंक फैलाना और उनकी हत्या करने का था।मेरठ जोन के एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि झिंझाना थाना क्षेत्र के गांव रंगाना में रविवार देर रात हुए पुलिस एनकाउंटर में पकड़े गए बदमाशों से पुलिसकर्मियों से लूटी हुई इंसास और थ्री नॉट थ्री की इंसास राइफल बरामद कर ली गई है। वहीं भारी मात्रा में कारतूस और दूसरे असलहा भी बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि दो अक्टूबर की रात को झिंझाना थाना क्षेत्र में कमालपुर चौकी के पास पुलिस पिकेट पर हमला कर अपराधियों ने असलहा लूटा था।
एक इंसास राइफल, 20 कारतूस, एक 303 राइफल और 10 कारतूस थे
इसमें एक इंसास राइफल, 20 कारतूस, एक 303 राइफल और 10 कारतूस थे। मामले में रविवार देर रात 3 बजे के करीब अपराधियों की पुलिस से मुठभेड़ हुई। इसमें तीन बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं, जिसमें से दो पुलिस की गोली लगने से घायल हुए हैं, वहीं इस मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। लूट के बाद ये राइफलें पूजा स्थल पर छुपा रखी गई थीं, जिसे देर रात पंजाब शिफ्ट किया जाना था। हालांकि इस दौरान पुलिस को दौरान ये मुठभेड़ हुई।
लूट के हथियारों से पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का मारने का था प्लान
एडीजी ने बताया कि बदमाशों ने कबूला है कि उनका मकसद आने वाले समय में लूट के हथियारों से पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल की रैली में आतंक फैलाना था। यही नहीं वह उनकी हत्या भी करना चाहते थे। एडीजी मेरठ ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों का मास्टरमाइंड जर्मन नाम का अपराधी है। वह अभी भी फरार है। शुरुआती जांच में उसकी फेसबुक आईडी की शिनाख्त की गई, जिससे खालिस्तान की मांग से जुड़े आतंकी संगठन से संपर्क की पुष्टि हुई है। एडीजी ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों का जनपद में कोई भी अपराधिक इतिहास नहीं है।
उन्होंने बताया कि इस मामले का खुलासा होते ही देश की सभी एजेंसियों को सूचित कर दिया गया है। इस संबंध में पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को भी सूचित कर दिया है। वहीं मास्टरमाइंड जर्मन की भी तलाश तेज कर दी गई है। एडीजी ने बताया कि घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 50 हजार रुपए का ईनाम दिया गया है।
BJP’s long march ends with resolve to continue campaign against Sabarimala verdict
/0 Comments/in CHANDIGARH, DELHI, KERELA, MAHARASHTRA, NATIONAL, SPIRITUAL, STATES, TRICITY/by Demokratic Front BureauLDF plans campaign highlighting constitutional responsibility to implement Supreme Court ruling.
A long march taken out by the BJP-led National Democratic Alliance from Pandalam, opposing the Supreme Court verdict allowing entry of women of all ages into the Sabarimala hill shrine, concluded here on Monday.
Though the BJP leaders have been reiterating that the party would not resort to violence to push its demand, any bid by Sangh Parivar organisations to stop women pilgrims from entering the shrine on Thursday could lead to a showdown. Also the issue would come in handy for the BJP as well as the Congress-led United Democratic Front to lash the Left Democratic Front government.
The BJP leaders plan to meet soon to discuss the future course of action, which means the party would like to keep the issue alive till the Lok Sabha election due early next year.
The government has clarified that it would offer protection to all pilgrims, including women and also that it is committed to protecting the ritualistic tradition of Sabarimala and other places of worship.
The ruling LDF government is embarking on a campaign of its own from Tuesday.
Public meetings are to be held, with Chief Minister Pinarayi Vijayan and other leaders participating. The campaign will highlight the government’s constitutional responsibility to implement the verdict and explain the proposal it has submitted to the Supreme Court to constitute a panel comprising experts in rituals and eminent citizens to study the issue before taking a call.
The government also plans to expose the ‘contradictory positions’ adopted by the national leaders of the BJP and the RSS on the issue. It is confident of mobilising public opinion to match or even outdo the protests launched by the NDA and the UDF.
Clearing the post flood debris in Pamba and its precincts itself was a tough ordeal for the temple board. Caught in the row, it could not mobilise all its resources to put in place infrastructure facilities for debutante pilgrims as planned earlier. But it would do its best to provide all facilities to the pilgrims, sources said.
The Pandalam Palace as well as the Ayyappa Seva Sanghom and such others who focus on the service of the pilgrims have reiterated that they would not foment trouble. But women from different parts of the State collectively and individually have expressed their resolve to have `darshan’ and if the Sangh Parivar organisations decide to block them at Nilakkal, the base camp, it would lead to a commotion.
विश्व जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप-2018 की तैयारी के लिए हरियाणा बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा 16 से 31 अक्टूबर तक कोचिंग कैंप आयोजित किया जाएगा
/0 Comments/in CHANDIGARH, HARYANA, PANCHKULA, SPORTS, STATES, TRICITY/by Demokratic Front Bureauमुख्य सचिव धीरा खण्डेलवाल ने जिला की पंचकूला, रायपुररानी, बरवाला सहित तीनों मंडियों का दौरा कर धान की खरीद एवं आवक का जायजा लिया
/0 Comments/in CHANDIGARH, HARYANA, PANCHKULA, STATES, TRICITY/by Demokratic Front Bureauशहरी एवं स्थानीय निकाय मंत्री श्रीमती कविता जैन ने अश्विन नवरात्र मेला के छठे दिन श्री माता मनसा देवी मंदिर में माता के दर्शन किए ओर महामाई से आशीर्वाद लिया
/0 Comments/in CHANDIGARH, HARYANA, HIMACHAL, MOHALI, POLITICS, PUNJAB, SPIRITUAL, STATES, TRICITY/by Demokratic Front BureauMurder case solved police claims 3 held
/0 Comments/in CHANDIGARH, HARYANA, MOHALI, PANCHKULA, PUNJAB, STATES, TRICITY/by Demokratic Front Bureau
Chandigarh, 15.10.2018
A case FIR No. 308 dated 13.10.18 U/s 302, added 34 IPC PS-11 Chd was registered in PS-11.
An information was received on 13.10.2018, at around 9:50 AM, that one injured person is lying in front of Hotel Parkview on sector 24/15 dividing road. He had been admitted in GMSH-16 and was declared brought dead. On verification deceased was identified as Sandeep S/o Tirloki Ram R/o # 1175/B, EWS, Colony, Chandigarh age about 22 years. On the thorough inspection of the body, multiple wound marks were found present on his neck, Chest and at back. In the postmortem report more than 40 stabbed injuries on the chest & neck with pointed weapon were found that caused the death of deceased.
In this case Chandigarh Police has achieved a major success with the arrest of three murder’s accused by the team led by Insp./SHO Lakhvir Singh comprising SI Surender Gautam under the close supervision of Sh. Krishan Kumar, SDPO Central Division.
Today on 15.10.2018, a secret information was received that three person who murdered Sandeep on the intervening night of 12/13.10.18 will come on their Activa from Dhanas towards Kali Mata Mandir Jungle area. On this information, a Naka was laid down at Dhanas Lake Turn Chandigarh and the below mentioned three accused were apprehended along with their activa. During interrogation they confessed the crime.
The arrested three accused are as under:
- Suraj @ Addha S/o Sh. Ram Adhiya R/o # 199/A, EWS Colony, Dhanas Chd, age 18 years, Education-12th, Profession- Private Job. Waiter, Marital status- Unmarried Previous History: – He was earlier found involved in one case, while he was juvenile.
- Akhilesh @ Diva S/o Sh. Siya Ram R/o # 368, EWS Colony Dhanas Chandigarh age 19 years, Education-10th, Profession- Waiter, Marital status-unmarried.
Previous History: – Nil.
- Ram Ashish @ Kalu S/o Sh. Amrit Lal R/o # 422/B, EWS Colony Dhanas Chandigarh age 18 years, Education-10th, Profession- Waiter/Labor, Marital status-unmarried.
Previous History: – Nil.
During interrogation accused revealed that they had quarreled with the deceased at ISBT Sector-17 & again at Sector 24/15 dividing road where the three accused stabbed the deceased with the ice breaking tool (Suaan) multiple times. All of the three accused were heavily dunked during the incident. They are from same locality in Dhanas and having past enmity with the deceased.
Police File
/0 Comments/in CHANDIGARH, HARYANA, MOHALI, PANCHKULA, PUNJAB, STATES, TRICITY/by Demokratic Front BureauDATED
15.10.2018
Special drive against consuming liquor at public place was carried out at different parts of the city in which total 02 cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered.
In continuation of a special drive against consuming liquor at public place, yesterday, the drive was carried out at different parts of the city. Under this drive total 02 different cases U/S 68-1(B) Punjab Police Act 2007 & 510 IPC got registered in different police stations of Chandigarh in which total 02 persons were arrested while consuming liquor at public place. All later on bailed out. The detail of police Stations in which cases U/S 68-1 (B) Punjab Police Act 2007 & 510 got registered:- PS-17 = 1 case, PS-Sarangpur = 1 case.
This drive will be continuing in future, the general public is requested for not breaking the law.
MV Theft
Sh. Jeevan Benjamin R/o # 1801/1, Sec-29/B, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s TVS Scooty No.CH-01AX-5911 while parked near SCO No.1034, Sector-22/B, Chandigarh. A case FIR No. 331, U/S 379 IPC has been registered in PS-17, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Sh. Sonu R/o # 4056/C, Sector-33, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Splendor Motor Cycle No.CH-01BF-7864 while parked near his house. A case FIR No. 373, U/S 379 IPC has been registered in PS-34, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
Sh. Amandeep Singh R/o # 2290, BSNL Society, Sector-50, Chandigarh reported that unknown person stolen away complainant’s Beat Car No.PB-01B-2376 while parked near # 2339/B, Block No.32, Sector-63, Chandigarh. A case FIR No. 201, U/S 379 IPC has been registered in PS-49, Chandigarh. Investigation of the case is in progress.
खट्टर सरकार यह बताए कि वो खाद व डीज़ल की कीमतों में राहत देने के लिए क्या कदम उठाएगी?: सुरजेवाला
/0 Comments/in CHANDIGARH, HARYANA, POLITICS, STATES, TRICITY/by Demokratic Front Bureauजनता से नहीं सरोकार – किसान विरोधी है खट्टर सरकार
बेमौसमी बारिश, ओलावृष्टि व जलभराव से फसलों को 25 % – 40 % तक नुकसान, जल्द हो मुआवजे का भुगतान
गन्ने की फसल को 50,000 व जीरी/कपास किसानों को मिले 30000 रु. प्रति एकड़ मुआवजा
धान व बाजरे की खरीद में हो रही व्यापक धांधलेबाजी ने हरियाणा के किसान की कमर तोड़ दी है। बैमौसमी बारिश, ओलावृष्टि व जलभराव ने गन्ना, धान, कपास व बाजरे की फसलों को 25 प्रतिशत से 40 प्रतिशत तक जबरदस्त नुकसान पहुंचाया है।
शोषण का शिकार किसान दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है, पर खट्टर सरकार जानबूझकर हाथ पर हाथ धरे तमाशा देख रही है। नष्ट हुई फसलों की न स्पेशल गिरदावरी कर और न ही मुआवज़ा दे खट्टर सरकार का किसान विरोधी चेहरा एक बार फिर बेनकाब हो गया है।
बेमौसमी बारिश, ओलावृष्टि, जलभराव ने किया जबरदस्त नुकसान- किसान बेहाल और परेशान
22 से 24 सितंबर, 2018 के बीच बेमौसमी बारिश से पूरे हरियाणा, खासतौर से दक्षिणी व उत्तरी हरियाणा में बाजरा, कपास, धान व गन्ने की फसलों को भारी नुकसान हुआ। 50 मन (20 क्विंटल) प्रति एकड़ से अधिक कपास की पैदावार की उम्मीद कर रहे किसान को खड़ी फसल में बेमौसमी बारिश ने ऐसा वज्रपात किया कि पैदावार घटकर 20 मन (8 क्विंटल) प्रति एकड़ के करीब रह गई। यही हाल बाजरे की फसल का हुआ, जहाँ एक तरफ नमी ने मारा और दूसरी तरफ बारिश से दाना काला पड़ गया। धान पैदा करने वाले किसान की तो हालत और बुरी हुई। 1509 व 1121 बासमती किस्म का धान पैदा करने वाले उत्तर हरियाणा के किसान की तो पूरी फसल गिर गई व मेहनत पर पानी फिर गया।
आज भी दादरी, बाढड़ा, मुंढाल, झज्झर, महम, जुलाना, सफीदों, जीन्द, कैथल के हजारों एकड़ क्षेत्र में जलभराव की स्थिति है व खट्टर सरकार सो रही है। दूसरी तरफ नारनौल, महेंद्रगढ़, कणीना, अटेली, बावल, रेवाड़ी, हेलीमंडी, फरुखनगर इत्यादि दक्षिण हरियाणा के इलाकों में बाजरा व कपास की फसलों को बारिश से भारी नुकसान हुआ।
11 व 12 अक्टूबर, 2018 की भारी व अप्रत्याशित ओलावृष्टि-बारिश-तूफान ने तो उत्तर हरियाणा के अंबाला, यमुनानगर व पंचकुला जिलों की धान व गन्ने की खेती व्यापक तौर से नष्ट कर डाली। हरियाणा के इतिहास में पहली बार शायद किसी ओलावृष्टि ने गन्ने की खड़ी फसल को इस प्रकार से नष्ट किया।
इस सबके बावजूद खट्टर सरकार ने न तो स्पेशल गिरदावरी ऑर्डर की और न ही एक फूटी कौड़ी मुआवजा दिया। यहां तक कि भारत सरकार से भी मुआवज़े की कोई मांग नहीं की गई।
धान व बाजरा खरीद घोटाले ने किसान को किया बेज़ार
सामान्य धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) है, 1770 रु. क्विंटल, पर लगभग सब मंडियों में किसान को लग रही है मोटी चपत व मिल रहा है धोखा, क्योंकि सामान्य धान बिक रहा है, 150 रु. से 200 रु. क्विंटल कम तक, यानि लगभग 1575-1625 रु. क्विंटल तक। चौंकानेवाली बात यह है कि सरकार के खाते में पूरा 1770 रु. क्विंटल का भाव दिखाया जा रहा है। सरकार के सर्वोच्च आला अधिकारियों के समक्ष यह हेराफेरी और गड़बड़झाला रखा गया पर किसी के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। सवाल यह है कि यह 150-200 रु. क्विंटल का मुनाफा किसान से लूटकर किसकी जेब में डाला जा रहा है?
बाजरा खरीद में तो धांधली और भी बड़ी है। बाजरे का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) है, 1950 रु. प्रति क्विंटल। परंतु 70 प्रतिशत से अधिक किसान को मिल रहा है, 1300/1350 रु. प्रति क्विंटल। इस बात की रेवाड़ी/बावल/अटेली/कोसली/कणीना/फारुखनगर/ नारनौल/महेंद्रगढ़ मंडियों से पुष्टि की जा सकती है। कारण बड़ा स्पष्ट है। खट्टर सरकार ने हर किसान की ई-पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन को अनिवार्य किया है। यदि खसरा व खेवट नंबर का मिलान नहीं होता, तो किसान की खरीद नहीं होती। इसके अलावा किसान के नाम बैंक खाता व मोबाईल होना अनिवार्य है। यदि बैंक खाता व मोबाईल परिवार के किसी और सदस्य के नाम भी हो, तो भी उसे अयोग्य ठहरा दिया जाता है। अधिकतर मंडियों में इंटरनेट काम ही नहीं कर रहा, या फिर उसकी स्पीड इतनी कम है कि एक किसान को रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए एक-एक हफ्ते का इंतजार करना पड़ता है। ऊपर से खट्टर सरकार ने 8 क्विंटल प्रति एकड़ की पाबंदी लगा रखी है। सवाल यह है कि किसान को एमएसपी पर 650 रु. प्रति क्विंटल की चपत लगाने के लिए क्या खट्टर सरकार जिम्मेदार नहीं?
खाद व डीज़ल की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी ने किया किसान का जीना दूभर – गेहूं की बुआई पर पड़ेगा असर
डीएपी खाद के 50 किलो के थैले की कीमत मई, 2014 में थी, 1075 रु.। भाजपा सरकार के केवल 53 महीनों में यह बढ़कर 1450 रु. प्रति 50 किलो हो गई है। इस प्रकार एक खाद के कट्टे में 375 रु. की बढ़ोत्तरी हो गई। पोटाश खाद का 50 किलो का कट्टा मई, 2014 में 450 रु. का था, जो आज बढ़कर 969 रु. हो गया है। यानि भाजपा के 53 महीनों की सरकार में 505 रु. की बढ़ोत्तरी। भाजपा सरकार ने यूरिया के तो 50 किलो के कट्टे में से 5 किलो चुरा उसे 45 किलो का कर दिया।
किसान के ईंधन, डीज़ल का भाव मई, 2014 में 55.49 रु. प्रति लीटर था, जो आज बढ़कर 74.03 रु. प्रति लीटर हो गया है। 53 महीनों की भाजपाई सरकार में यह बढ़ोत्तरी भी 18.54 रु. है। इसके अतिरिक्त खट्टर सरकार ने तो डीज़ल पर वैट 9.24 प्रतिशत से 17.22 प्रतिशत बढ़ा डाला व साल 2014-15 से साल 2018-19 की पहली तिमाही तक अकेले पेट्रोल/डीज़ल पर वैट से 27,985 करोड़ की कमाई कर जनता की जेब पर डाका डाला।
हमारे 5 सवालः-
1. खट्टर सरकार स्पेशल गिरदावरी कर नष्ट हुई गन्ना, धान, कपास व बाजरे की फसलों का मुआवज़ा कब देगी?
2. क्या स्पेशल गिरदावरी इसलिए नहीं की जा रही, ताकि किसानों को मुआवज़ा न दे फसल बीमा कंपनियों को मुनाफा पहुंचाया जा सके?
3. धान की फसल को एमएसपी से 150 रु. क्विंटल कम की खरीद के लिए कौन जिम्मेदार है? क्या खट्टर सरकार इसकी जाँच करवाएगी।
4. बाजरा खरीद में किसान को एमएसपी से कम भाव दे 600-650 रु. क्विंटल के लिए कौन जिम्मेदार है? क्या खट्टर सरकार जाँच करवा किसान को पूरी कीमत देगी?
5. खट्टर सरकार यह बताए कि वो खाद व डीज़ल की कीमतों में राहत देने के लिए क्या कदम उठाएगी?
Recent News
- अयोध्या में राम मंदिर की स्थापना का दिन पूरे चण्डीगढ़ में दिवाली की तरह मनाया जायेगा
- Braj Ras Katha begins with Shri Pundarik Goswami Ji Maharaj
- विधायक शीशपाल केहरवाला ने विधानसभा में उठाए महत्वपूर्ण मुद्दे
- पंचगव्य सेवन से सभी अज्ञात रोग और कष्ट कम होते हैं
- Police Files, Panchkula – 18 November, 2024
- अकाल तख़्त का किसी भी सिख गुरु से दूर-दूर तक भी कोई संबंध नहीं है : डॉ. दिलगीर
- भाजपा को और बड़ी पार्टी बनाएं : राजेश सपरा
- संत सरवण दास के आर्शीवाद में 151 मैंबरी कमेटी का गठन
- संत हरि पब्लिक स्कूल का रजत जयंती समारोह आयोजित
- देश व प्रदेश में अग्रोहा धाम की ईकाईयों का विस्तार किया जा रहा है- बजरंग गर्ग