rashifal

राशिफल, 29 मार्च 2024

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार किसी भी व्यक्ति के बारे में जानने के लिए उसकी राशि ही काफी होती है। राशि से उस या अमूक व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जानना आसान हो जाता है। इतना ही नहीं, ग्रह दशा को अपने विचारों को सकारात्मक रखें, क्योंकि आपको ‘डर’ नाम के दानव का सामना करना पड़ सकता है। नहीं तो आप निष्क्रिय होकर इसका शिकार हो सकते हैं। आपका कोई पुराना मित्र आज कारोबार में मुनाफा कमाने के लिए आपको सलाह दे सकता है, अगर इस सलाह पर आप अमल करते हैं तो आपको धन लाभ जरुर होगा। घरेलू मामलों पर तुरंत ध्यान देने की ज़रूरत है। आपकी ओर से की गयी लापरावाही महंगी साबित हो सकती है। आपके प्रिय/जीवनसाथी का फ़ोन आपका दिन बना देगा।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – राशिफल, 29 मार्च 2024

aries
मेष/Aries

29 मार्च :

आज आप खेल-कूद में हिस्सा ले सकते हैं, जो आपको तन्दुरुस्त बनाए रखेगा। अगर आप लम्बे वक़्त के लिए निवेश करें, तो अच्छा-ख़ासा फ़ायदा हासिल कर सकते हैं। आज के दिन बिना कुछ ख़ास किए आप आसानी से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में क़ामयाब रहेंगे। आपका हमदम आपको पूरे दिन याद करता रहेगा। उसे कोई प्यारा सरप्राइज़ देने की योजना बनाएँ और इसे उसके लिए एक ख़ूबसूरत दिन में तब्दील करने के बारे में सोचें। आज आपके पास अपनी धनार्जन की क्षमता को बढ़ाने के लिए ताक़त और समझ दोनों ही होंगे। आपके घर का कोई सदस्य आज आपके साथ वक्त बिताने की जिद्द कर सकता है जिसके कारण आपका कुछ समय खराब हो जाएगा। आज आपको ऐसा अनुभव होगा कि आपके जीवनसाथी के द्वारा आपको नीचा दिखाया जा रहा है। जहां तक सम्भव हो इसे नजरअंदाज करें।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृष/Taurus

29 मार्च :

आप भावनात्मक तौर पर बहुत संवेदनशील हैं, इसलिए ऐसे हालात से बचें जो आपको चोट पहुँचा सकते हों। आप अच्छा पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप पारंपरिक तौर पर निवेश करें। आज न सिर्फ़ अजनबियों से, बल्कि दोस्तों से सावधान रहने की ज़रूरत भी है। आज वे कपड़े न पहनें जो आपके प्रिय को पसंद न हों, नहीं तो मुमकिन है कि वो आहत महसूस करे। पेशेवर तौर पर अपने अच्छे काम की पहचान आपको मिल सकती है। आज कुछ ऐसा दिन है जब चीजें उस तरह नहीं होंगी, जैसी आप चाहते हैं। अलग-अलग नज़रिए के चलते आपके और आपके जीवनसाथी के बीच वाद-विवाद हो सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

29 मार्च :

मिथुन/Gemini

दिन फ़ायदेमन्द साबित होगा और आप किसी पुरानी बीमारी में काफ़ी आराम महसूस करेंगे। नौकरी पेशा से जुड़े लोगों को आज धन की बहुत आवश्यकता पड़ेगी लेकिन बीते दिनों में किये गये फिजुलखर्च के कारण उनके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। अपने जीवनसाथी के मामलों में ज़रूरत से ज़्यादा दखल देना उसकी झुंझलाहट का कारण बन सकता है। ग़ुस्से को फिर से भड़कने से रोकने के लिए उसकी इजाज़त लें, तो आसानी से इस परेशानी को हल किया जा सकता है। आसमान ज़्यादा उजला नज़र आएगा, फूलों में ज़्यादा रंग दिखेंगे और आपके आस-पास सब कुछ चमक उठेगा – क्योंकि आप इश्क़ का सुरूर महसूस कर रहे हैं! आपके आत्मविश्वास में वृद्धि हो रहा है और तरक़्की साफ़ नज़र आ रही है। रात के समय आज आप घर के लोगों से दूर होकर अपने घर की छत या किसी पार्क में टहलना पसंद करेंगे। आप दुनिया में ख़ुद को सबसे रईस महसूस करेंगे, क्योंकि आपके जीवनसाथी का व्यवहार आपको ऐसा महसूस कराएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कर्क/Cancer

29 मार्च :

जिस तरह मिर्च खाने को लज़ीज़ बनाती है, उसी तरह थोड़ा-सा दुःख भी जीवन में ज़रूरी है और तभी सुख की असली क़ीमत पता लगती है। जिन लोगों ने अपना पैसा सट्टेबाजी में लगा रखा था आज उन्हें नुक्सान होने की संभावना है। सट्टेबाजी से दूर रहने की आपको सलाह दी जाती है। अगर आप अपने साथी के नज़रिए को नज़रअंदाज़ करेंगे, तो वह अपना आपा खो सकता/सकती है। अचानक हुई रोमांटिक मुलाक़ात आपके लिए उलझन पैदा कर सकती है। आपका रचनात्मक काम आस-पास के लोगों को अचरज में डाल देगा और आपको काफ़ी सराहना मिलेगी। अपने शरीर को दुरुस्त करने के लिए आज भी आप कई बार सोचेंगे लेकिन बाकी दिनों की तरह भी आज यह प्लान धरा का धरा रह जाएगा। आपका जीवनसाथी आपको ज़्यादा ख़ास वक़्त देने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Leo
सिंह/Leo

29 मार्च :

ज़िंदगी का भरपूर लुत्फ़ उठाने के लिए अपनी महत्वाकांक्षाओं को क़ाबू में रखें। योग का सहारा लें, जो आध्यात्मिक, मानसिक और शारीरिक तौर पर स्वस्थ रखकर दिल और दिमाग़ को बेहतर बनाता है। आप अच्छा पैसा बना सकते हैं, बशर्ते आप पारंपरिक तौर पर निवेश करें। हालात को क़ाबू में रखने के लिए अपने भाई की मदद लें। विवाद को ज़्यादा तूल देने की बजाय उसे दोस्ताना तरीक़े से हल करने की कोशिश करें। सावधान रहें, क्योंकि कोई आपकी छवि धूमिल करने की कोशिश कर सकता है। दफ़्तर की राजनीति हो या फिर कोई विवाद, चीज़ें आपके पक्ष में झुकी नज़र आएंगी। सामाजिक और धार्मिक समारोह के लिए बेहतरीन दिन है। जीवनसाथी का बर्ताव आपके पेशेवर रिश्तों पर ग़लत असर डाल सकता है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कन्या/Virgo

29 मार्च :

अपनी बीमारी के बारे में चर्चा करने से बचें। ख़राब तबियत से ध्यान हटाने के लिए कोई और दिलचस्प काम करें। क्योंकि इस बारे में आप जितनी ज़्यादा बातें करेंगे, उतनी ही ज़्यादा तकलीफ़ आपको होगी। ख़र्चों में इज़ाफ़ा होगा, लेकिन साथ ही आमदनी में हुई बढ़ोत्तरी इसको संतुलित कर देगी। आज के दिन आपको जो खाली समय मिलने वाला है, उसका भरपूर लाभ लें और अपने परिवार के साथ कुछ प्यार भरे पल गुज़ारें। ताज़ा फूल की तरह अपने प्यार में भी ताज़गी बनाए रखें। कार्यक्षेत्र के नज़रिए से आज का दिन आपका है। इसका भरपूर फ़ायदा उठाएँ। दूसरों को राज़ी करने की आपकी प्रतिभा आपको काफ़ी फ़ायदा पहुँचाएगी। आपके आस-पास के लोग कुछ ऐसा कर सकते हैं, जिसके चलते आपका जीवनसाथी आपकी तरफ़ फिर से आकर्षित महसूस करेगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

Libra
तुला/Libra

29 मार्च :

आज आप ऊर्जा से लबरेज़ होंगे- आप जो भी करेंगे उसे आप उससे आधे वक़्त में ही कर देंगे, जितना वक़्त आप अक्सर लेते हैं। आज आपके माता-पिता में से कोई आपको धन की बचत करने को लेकर लेक्चर दे सकता है, आपको उनकी बातोें को बहुत गौर से सुनने की जरुरत है नहीं तो आने वाले समय में परेशानी आपको ही उठानी पड़ेगी। कुल मिलाकर फ़ायदेमंद दिन है। लेकिन आप समझते थे जिसपर आप आँखें बंद करके यक़ीन कर सकते हैं, वह आपके भरोसे को तोड़ सकता है। पुरानी यादों को ज़ेहन में ज़िंदा कर दोस्ती को फिर से तरोताज़ा करने का वक़्त है। आज आप अतिरिक्त ज़िम्मेदारी अपने कंधों पर ले सकते हैं, जो आपके लिए ज़्यादा आय और प्रतिष्ठा का सबब साबित होगी। यह ऐसा दिन है जब आप खुद को समय देने की कोशिश करते रहेंगे लेकिन आपको अपने लिए समय नहीं मिल पाएगा। यह समय जीवन में आपको वैवाहिक जीवन का भरपूर आनन्द देगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

वृश्चिक/Scorpio

29 मार्च :

बच्चों के साथ खेलना बहुत अच्छा और सुकून देने वाला अनुभव रहेगा। आकस्मिक मुनाफ़े या सट्टेबाज़ी के ज़रिए आर्थिक हालात सुदृढ़ होंगे। अपने मित्रों या संबंधियों को अपना आर्थिक काम-काज और रुपये-पैसे का प्रबंधन न करने दें, नहीं तो जल्दी ही आप आपने तयशुदा बजट से कहीं आगे निकल जाएंगे। आज आपको अपने प्रिय की याद सताएगी। मशहूर लोगों से मेलजोल आपको नई योजनाएँ और आइडिया सुझाएगा। आज खाली वक्त्त किसी बेकार के काम में खराब हो सकता है। किसी के प्रभाव में आकर आपका जीवनसाथी आपसे झगड़ सकता है, लेकिन प्यार और सद्भाव से मामला सुलझ जाएगा।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

धनु/Sagittarius

29 मार्च :

गाड़ी चलाते समय सावधान रहें, ख़ास तौर पर मोड़ पर। नहीं तो किसी और की ग़लती का ख़ामियाज़ा आपको भुगतना पड़ सकता है। जल्दबाज़ी में निवेश न करें- अगर आप सभी मुमकिन कोणों से परखेंगे नहीं तो नुक़सान हो सकता है। आपका आकर्षक स्वभाव और ख़ुशमिज़ाज व्यक्तित्व नए दोस्त बनाने में आपकी मदद करेगा और आपके सम्पर्क में इज़ाफ़ा करेगा। आप साथ में कहीं घूमने-फिरने जाकर अपने प्रेम-जीवन में नयी ऊर्जा का संचार कर सकते हैं। बड़े व्यापारिक लेन-देन करते वक़्त अपनी भावनाओं पर क़ाबू रखें। वक्त से बढ़कर कुछ नहीं होता। इसलिए आप वक्त का सदुपयोग करते हैं लेकिन कई बार आपको जीवन को लचीला बनाने की जरुरत भी होती है और अपने घर परिवार के साथ समय बिताने की जरुरत होती है। यह शादीशुदा ज़िन्दगी के सबसे ख़ास दिनों में से एक है। आपको प्रेम की गहराई का अनुभव करेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मकर/Capricorn

29 मार्च :

सेहत बढ़िया रहेगी। धन का आगमन आज आपको कई आर्थिक परेशानियों से दूर कर सकता है। आपकी ज्ञान की प्यास आपको नए दोस्त बनाने में मददगार साबित होगी। आपका संगी आपका भला सोचता है इसलिए कई बार आप पर गुस्सा भी कर बैठता है, उनके गुस्से पर नाराज होने से बेहतर यह होगा कि आप उनकी बातों को समझें। काम पर लोगों के साथ मेलजोल में समझ और धैर्य से सावधानी बरतें। आज आप व्यस्त दिनचर्या के बावजूद भी अपने लिए समय निकाल पाने में समर्थ होंगे और इस खाली समय में अपने परिवार वालों के साथ गुफ्तगू कर सकते हैं। आपके और आपके जीवनसाथी के बीच कोई बाहरी व्यक्ति दूरी पैदा करने की कोशिश कर सकता है, लेकिन आप दोनों चीज़ें संभाल लेंगे।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

कुम्भ/Aquarius

29 मार्च :

बहुत ज़्यादा चिंता करना मानसिक शांति को बर्बाद कर सकता है। इससे बचें, क्योंकि ज़रा-सी चिंता और मानसिक तनव भी शरीर पर ख़राब असर डालते हैं। दूसरों को प्रभावित करने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। दूसरों की कमियाँ ढूंढने का ग़ैर-ज़रूरी काम रिश्तेदारों की आलोचना का रुख़ आपकी ओर मोड़ सकता है। आपको समझना चाहिए कि यह केवल समय की बर्बादी है और इससे कुछ हासिल नहीं होता है। बेहतर रहेगा कि आप अपनी यह आदत बदल दें। प्यार के नज़रिए से यह दिन बेहद ख़ास रहेगा। आपको महसूस होगा कि आपके परिवार का सहयोग ही कार्यक्षेत्र में आपके अच्छे प्रदर्शन के लिए ज़िम्मेदार है। खाली वक्त में आप कोई फिल्म देख सकते हैं यह फिल्म आपको पसंद नहीं आएगी और आपको लगेगा कि आपने अपना कीमती वक्त जाया कर दिया। जीवनसाथी के साथ यह एक बढ़िया दिन गुज़रने वाला है।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959327

मीन/Pisces

29 मार्च :

ख़ुद को ज़्यादा आशावादी बनने के लिए प्रेरित करें। इससे न सिर्फ़ आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा और व्यवहार लचीला होगा, बल्कि डर, ईर्ष्या और नफ़रत जैसे नकारात्मक मनोभावों में भी कमी आएगी। अगर आप घर से बाहर रहकर जॉब या पढ़ाई करते हैं तो ऐसे लोगों से दूर रहना सीखें जो आपका धन और समय बर्बाद करते हैं। आपका मज़ाकिया स्वभाव सामाजिक मेल-जोल की जगहों पर आपकी लोकप्रियता में इज़ाफ़ा करेगा। अपनी दीवानगी को क़ाबू में रखें, नहीं तो यह आपके प्रेम-संबंध को मुश्किल में डाल सकती है। कामकाज के मोर्चे पर आपकी कड़ी मेहनत ज़रूर रंग लाएगी। दिक़्क़तों का तेज़ी से मुक़ाबला करने की आपकी क्षमता आपको ख़ास पहचान दिलाएगी। मुमकिन है कि आपका जीवनसाथी आज आपके लिए पर्याप्त समय न निकाल पाए।

अपनी व्यक्तिगत समस्या के निश्चित समाधान हेतु समय निर्धारित कर ज्योतिषाचार्या से संपर्क करे, दूरभाष : 8194959

पंचांग, 29 मार्च 2024

पंचांग का पठन एवं श्रवण अति शुभ माना जाता है। माना जाता है कि भगवान श्रीराम भी पंचांग का श्रवण करते थे। शास्त्र कहते हैं कि तिथि के पठन और श्रवण से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है। तिथि का क्या महत्व है और किस तिथि में कौन से कार्य करान चाहिए या नहीं यह जानने से लाभ मिलता ह। पंचांग मुख्यतः पाँच भागों से बना है। ये पांच भाग हैं : तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण। यहां दैनिक पंचांग में आपको शुभ समय, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त का समय, तिथि, करण, नक्षत्र, सूर्य और चंद्र ग्रह की स्थिति, हिंदू माह और पहलू आदि के बारे में जानकारी मिलती है।

डेमोक्रेटिक फ्रंट, आध्यात्मिक डेस्क – पंचांग, 29 मार्च 2024

नोटः आज श्री सत्यनारायण भगवान जयंती है ।

विक्रमी संवत्ः 2080, 

शक संवत्ः 1946, 

मासः चैत्र, 

पक्षः कृष्ण, 

तिथिः चतुर्थी रात्रि काल 08.21 तक है, 

वारः शुक्रवार। 

नोटः आज पश्चिम दिशा की यात्रा न करें। शुक्रवार को अति आवश्यक होने पर सफेद चंदन, शंख, देशी घी का दान देकर यात्रा करें।

नक्षत्रः विशाखा रात्रि काल 08.36 तक है, 

योगः वज्र रात्रि काल 11.11 तक, 

करणः बव, 

सूर्य राशिः मीन, चन्द्र राशिः तुला, 

राहु कालः प्रातः 10.30 बजे से दोपहर 12.00 बजे तक, 

सूर्योदयः 06.18, सूर्यास्तः 06.34 बजे।

पंजाब वैरागना कोकिल कंठी किरण महाराज की आंखों का हुआ सफल आप्रेशन

महासाध्वी श्री स्वर्ण सुधा जैन चैरीटेबल हस्पताल लालबाई की टीम ने किया आप्रेशन

डिम्पल अरोड़ा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, कालांवाली – 28  मार्च    :

डबवाली-लंबी रोड स्थित महासाध्वी श्री स्वर्ण सुधा जैन चैरीटेबल अस्पताल लालबाई पंजाब में एक मैडीकल शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में संथारा साधिका महासाध्वी स्वर्ण कांता की पौत्र शिष्य व उत्तर भारतीय प्रवर्तनी महासाध्वी सुधा महाराज की शिष्य पंजाब वैरागना कोकिल कंठी महासाध्वी किरण महाराज सहित 36 मरीजों की आंखों का सफल आप्रेशन किया गया। जिस पर जैन समाज के लोगों ने खुशी जाहिर की और उनके अच्छे स्वास्थय की कामना की है। शिविर में आंख, दांत आदि बीमारियों से पीड़ित सैंकड़ों लोगों की जांच की गई। शिविर में अनुभवी चिकित्सक डाॅ कशिश गुप्ता, डाॅ संदीप गुप्ता डाॅ प्रवीण कुमार ने अपनी सेवाएं निभाई और चयनित मरीजों की आंखों का आप्रेशन करके उचित परामर्श किया।

बता दें कि पंजाब वैरागना कोकिल कंठी महासाध्वी किरण महाराज ठाणे -8 लालबाई पंजाब में विराजमान है और अपने प्रवचनों से समाज के लोगों को बुराईयों से दूर करके धर्म से जोड़ने और समाज हित के कार्य करने के लिए प्रेरित कर रही है। इनके साथ साध्वी डाॅ प्रीति महाराज, साध्वी भारती महाराज, साध्वी भाविका महाराज, साध्वी देशना महाराज, साध्वी आराधना महाराज, साध्वी आंचल महाराज, साध्वी चेतना महाराज भी विराजमान हैै।  

जैन समाज के लोगों ने जाना स्वास्थय

महासाध्वी श्री स्वर्ण सुधा जैन चैरीटेबल अस्पताल लालबाई पंजाब के प्रधान प्रवीण जैन मलोट, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र जैन गिद्डबाहा, मैंबर गोगी जैन व नरेश गर्ग जैन के अलावा कालांवाली से नरेश गर्ग जैन धर्मपुरा वाले, हरबलास राय कुकु, दीपक गर्ग धर्मपुरा वाले,कुसम जैन,राजीव जैन मूनक ने अस्पताल में पहुंचकर महासाध्वी किरण महाराज का स्वास्थय जाना और उनके अच्छे स्वास्थय की कामना की।

अस्पताल वर्ष 2014 से निभा रहा अपनी सेवा  

श्री स्वर्ण सुधा जैन चैरीटेबल अस्पताल लालबाई वर्ष 2014 से अपनी सेवाएं निभा रहा है। अस्पताल में अब तक हजारों आंखों, दांतों के मरीजों का इलाज चुका है। साथ में होम्योपैथी दवाईयों से भी अनेक बीमारियों का इलाज कर रहा है। इसके अलावा लालबाई में लंबी-गिद्डबाहा रोड पर जैन समाज के द्वारा जैन साधना केन्द्र  का भी निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसको लेकर भी जैन समाज के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।

Police Files, Panchkula – 28 March, 2024

क्राईम ब्रांच नें पकडा गांजा तस्कर, 580 ग्राम बरामद

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 28 मार्च    :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक के मार्गदर्शन में इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 गुरमेल सिंह के नेतृत्व नशीला पदार्था गांजा तस्करी के मामलें मे आरोपी धर्मपाल उर्फ कैला पुत्र चन्द्र पाल वासी मौली जांगरा चण्डीगढ को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी के पास से अवैध नशीला पदार्थ 580 ग्राम गांजा बरामद किया गया ।

जानकारी के मुताबिक 26.03.2024 को इन्सपेक्टर गुरमेल सिंह व उसकी टीम गस्त पडताल करते हुए पिन्जोर क्षेत्र की तरफ मौजूद थी तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली की एक धर्मपाल उर्फ कालिया अवैध नशीला पदार्थ गांजा तस्करी का कार्य करता है जिस बारे क्राईम ब्रांच नें सूचना प्राप्त करके कौशल्या नदी की तरफ गस्त पडताल करते हुए मौजूद थे । तभी पुलिस को एक सदिग्ध व्यक्ति नजर आया जिस व्यक्ति को काबू करके पुछताछ की गई । जिस व्यक्ति नें अपना नाम पता धर्मपाल उर्फ कालिया पुत्र चन्द्रपाल बतलाया जिसनें हाथ में एक पोलिथन लिया हुआ था । जिसकी तलाशी लेनें पर व्यक्ति के पास से 580 ग्राम बरामद किया गया । जिस व्यक्ति के खिलाफ थाना पिन्जोर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस व्यक्ति को पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।

क्राईम ब्रांच नें पकडा मोबाइल स्नैचर, भेजा जेल

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 28 मार्च    :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त हिमाद्रि कौशिक के मार्गदर्शन में इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 गुरमेल सिंह के नेतृत्व में मोबाइल स्नैचिंग के मामले मे एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान लक्की पुत्र राम धनी वासी गाँव सिरसियान जिला मउ उतर प्रदेश हाल किरायेदार आशियाना सेक्टर 26 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता छोटे लाल वासी सेक्टर 26 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह लांज बार में हाउस किपींग का कार्य करता है और दिनांक 18/19 मार्च की रात्रि को जब वह डयूटी खत्म करके घर की तरफ आ रहा था तो रास्ते में चार लडको नें उसे पकड लिया और पैसे मागनें लगें । जिन्होनें पीडित व्यक्ति छोटे लाल का मोबाइल फोन छिनकर भाग गया । जिस बारे थाना चण्डीमन्दिर में शिकायत दर्ज करवाई गई । जिसकी शिकायत पर भा.द.स की धारा 379-ए के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी अनुसधान क्राईम ब्रांच सेक्टर 26 के द्वारा अमल में लाया गया । जिस मामलें में क्राईम सेक्टर 26 की टीम नें आरोपी को गिरफ्तार करके आरोपी के पास स्नैच किया मोबाइल बरामद करके पेश अदालत न्यायिक अम्बाला भेजा गया ।

पूर्व डिप्टी मेयर ने बेटे की याद में जरूरतमंदों को अनाज वितरण किया 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 28 मार्च    :

गाँव दरिया में रौनक सेवा फाउंडेशन की ओर से आज जरूरतमंद लोगों में अनाज वितरण किया गया। फाउंडेशन के चेयरमैन व पूर्व डिप्टी मेयर अनिल दुबे ने अपनी पत्नी पार्षद बिमला दुबे और बेटे शानू दुबे के साथ मिलकर अपने स्वर्गीय पुत्र रौनक दुबे के 28वें जन्मदिन के अवसर पर जरूरतमंद परिवारों को अन्न वितरण किया। इसके साथ पार्षद अपने परिवार व सहयोगियों के साथ विकास नगर के पार्क में पौधरोपण किया। इस मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष महेंद्र नाथ दुबे, राम कुमार द्विवेदी, सुषमा देवी, प्रभा देवी, जेपी राणा, अजीत सिंह रावत, ओम प्रकाश यादव, रवि राजपूत, राम नरेश, नित्यनंद, संदीप कुमार, धीरज राजभर व अन्य लोग उपस्थित थे।

हर किसी पर आंख मूंद कर यकीं मत कीजिए

हर किसी पर आंख मूंद कर यकीं मत कीजिए, अपने दांत भी काट देते है कभी-कभी…

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 28 मार्च    :

संवाद साहित्य मंच ने अमेरिका के शिकागो से पधारे सुदर्शन गर्ग के सम्मान में महर्षि दयानन्द पब्लिक स्कूल, एमडीएवी भवन, दरिया, चंडीगढ़ के श्रीमती सकिंदरा देवी मेमोरियल मल्टी मीडिया हॉल में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। एनआरआई सुदर्शन गर्ग विगत कई वर्षों से ग्रामीण क्षेत्र के महर्षि दयानन्द पब्लिक स्कूल, दरिया के विकास में योगदान दे रहे हैं। उनकी सामाजिक सेवाओं को देखते हुए संवाद साहित्य मंच और विद्या धाम ने उन्हें  प्रशस्ति पत्र, मेडल और अंग वस्त्र से सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन कवयित्री नीरू मित्तल ने किया। प्रसिद्ध साहित्यकार प्रेम विज ने नज्म पेश करते हुए कहा- हर किसी पर आंख मूंद कर यकीं मत कीजिए/ अपने दांत भी काट देते है कभी-कभी। नीरू मित्तल ने कहा – पायल सासों कि बज जाए, तन मन अंगड़ाई है छाए, फागुन का रंग है चढ़ा, ओ रसिया आजा न रंग बरसा।  डॉ. सरिता मेहता ने कहा- मजबूत इरादे हैं जिसके, वह सदा यूं ही महकता है। उठो । सी तरह तुम भी महको, पंछी की तरह तुम भी चहको। विमला गुगलानी ने प्रवास पर बोलते हुए कुछ यूं कहा- अपना देश सोने की चिड़िया, कभी इसको छोड़ मत जाना, घूमने फिरने पर कोई रोक नहीं, पर अपना असली यही ठिकाना। डॉ. विनोद शर्मा ने अपनी रचना  फ़रिश्ते के माध्यम से कहा- अस्पताल के बाहर लंगर देखा लगाते,  उसमें लोग ईश्वर का रूप पाते, बिलखते लोगों के आंसू पोंछते देखे, मैंने धरती पर ईश्वर के फरिश्ते देखे। कवयित्री किरण आहूजा ने कहा – इस धरती को प्रणाम मैं करती हूं, पावन गंगा जहां बहती है, कल कल करती पावन धारा,वीरों की गाथा कहती है। बाल कृष्ण गुप्ता ‘सागर’ ने कहा-सी मरघट में शैतान जला, उसी मरघट में विद्वान जला, मिल कर जब दोनों राख हुए, मान अभिमान स्वाभिमान जला। नीलम त्रिखा ने कहा- भारत भूमि पर मिटने वाले नमन मेरा उन दीवानों को, मातृभूमि पर शीश चढ़ाने वाले नमन मेरा उन जवानों को। सतपाल सिंह  ने कहा- नींद बिन बुलाए ही आती थी, भूख भी टूट कर सताती थी। अशोक आर्य ने कहा दुनिया वालों देव दयानन्द दीप जलने आया था। शिक्षिका किरण प्रभा ने भी कविता पेश की। कार्यक्रम पर केके शारदा, प्रेम विज  और डॉ सरिता मेहता विशिष्ट अतिथि बतौर उपस्थित रहे।  

देश भगत विश्वविद्यालय ने दो विश्वविद्यालय के संचालन का अधिग्रहण किया

देश भगत विश्वविद्यालय ने सेंट विंसेंट और द ग्रेनेडाइंस में सेंट टेरेसा विश्वविद्यालय के संचालन का अधिग्रहण किया

डेमोक्रेटिक फ्रंट, चण्डीगढ़- 28 मार्च    :

देश भगत विश्वविद्यालय ने सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस में सेंट टेरेसा विश्वविद्यालय के अधिग्रहण किया है, जो अपने वैश्विक पदचिह्न के विस्तार और अकादमिक उत्कृष्टता के प्रति प्रतिबद्धता में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। आज चण्डीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में इस अधिग्रहण पर बोलते हुए  देश भगत विश्वविद्यालय के चांसलर डॉ जोरा सिंह और प्रो-चांसलर डॉ तजिंदर कौर ने इन्वेस्ट एसवीजी द्वारा गर्मजोशी से स्वागत और व्यापक समर्थन के लिए आभार जताया। उन्होंने कहा, “हम सेंट टेरेसा विश्वविद्यालय के इस अधिग्रहण को शुरू करने के लिए रोमांचित हैं, अब सेंट टेरेसा विश्वविद्यालय देश भगत विश्वविद्यालय का एक उद्यम है और अकादमिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देने और चिकित्सा के क्षेत्र में भविष्य के लीडर्स का पोषण करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करता है।” 

इन्वेस्ट एसवीजी ने सेंट टेरेसा विश्वविद्यालय में संचालन की आगामी धारणा पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस द्वीप पर देश भगत विश्वविद्यालय और इसके प्रतिनिधिमंडल का गर्मजोशी से स्वागत किया। यह अधिग्रहण शैक्षिक परिदृश्य में एक नया अध्याय लिखेगा। अब देश भगत विश्वविद्यालय के तत्वावधान में सेंट टेरेसा विश्वविद्यालय में डॉक्टर ऑफ मेडिसन (एमडी) कार्यक्रम अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ अकादमिक विशेषज्ञता के संयोजन से जारी रहेगा। छात्र नई शिक्षण विधियों और व्यापक पाठ्यक्रम के जरिए अपना बौद्धिक और व्यावसायिक स्तर विकसित कर पाएंगे।

इस उपक्रम पर अपने विचार रखते हुए सनाथनाराज कुमार ने कहा, “एसटीयू के संस्थापक होने के नाते मैं इस अधिग्रहण के लिए डीबीयू का आभार व्यक्त करता हूं और वे भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के लिए एक अत्याधुनिक सुविधा और व्यवहार्य सीखने के माहौल का विकासित करेंगे। हम डीबीयूए को आइवी लीग में विश्वविद्यालयों में से एक बनाने के लिए मिलकर काम करेंगे।” इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ संदीप सिंह ने कहा कि देश भगत विश्वविद्यालय सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस में समुदाय और हितधारकों के साथ मजबूत संबंध बनाने के लिए तत्पर है, जबकि शिक्षा और अनुसंधान के उच्चतम मानकों को बनाए रखने का वादा करता है।

उपाध्यक्ष हर्ष सदावर्ती और इंटरनेशनल डायरेक्टर अरुण मलिक ने सेंट विंसेंट और द ग्रेनेडाइंस में देश भगत विश्वविद्यालय के इस नए उद्यम और छात्रों के लिए अमेरिकन ऑफशोर मेडिकल स्कूल में अध्ययन करने के अवसर के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

ओलंपिक में पदक लाना है भारत का लक्ष्य : ओंकार सिंह 

  • बीसवीं  राष्ट्रीय माउंटेन बाइक साइकिलिंग प्रतियोगिता का  एशियाई साइकलिंग महासंघ के महासचिव ओंकार सिंह ने किया शुभारंभ

जगदीश असीजा, डेमोक्रेटिक फ्रंट, उकलाना – 28 मार्च :

हरियाणा राज्य साइकिलिंग संघ द्वारा मोरनी में आयोजित 20वी राष्ट्रीय माउंटेन बाइक  साइकिलिंग प्रतियोगिता का शुभारम्भ  भारतीय साइकिलिंग महासंघ के चेयरमैन व एशियन साइकिलिंग महासंघ के महासचिव ओंकार सिंह द्वारा किया गया। ओंकार सिंह ने कहा कि आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत के साईकलिस्ट प्रशिक्षण प्राप्त करके एशियन में पदक ला सकते हैं वहीं उन्होंने कहा कि देश की साइकिलिंग व्यवस्था में बहुत बड़ा सुधार आया है और एशिया कप व एशियन प्रतियोगिता में भी कई पदक देश के खिलाड़ियों ने प्राप्त किए हैं ।

हरियाणा राज्य साइकलिंग संघ साइकिलिंग राष्ट्रीय माउंटेन बाइक साइकिलिंग प्रतियोगिता के लिए एक अच्छे ट्रैक का चयन किया है और गत वर्ष 20 स्थान पर राष्ट्रीय प्रतियोगिता हुई थी जो काबिले तारीफ रही है उन्होंने कहा कि साइकलिंग आने वाले समय में ओलंपिक में पदक ले इसके लिए अभी से प्रयास जारी हैं। इस प्रतियोगिता में देश भर से 28 राज्यों के 390 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं इतना ही नहीं इस प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सीवेन हरियाणा की ओर से खेल रहा है। 

 इस मौके पर सीएफआई के डायरेक्टर वीएन सिंह ,भारतीय साइकलिंग महासंघ के सहायक सचिव एवं हरियाणा राज्य साइकलिंग संघ के सचिव नीरज तंवर ,भारतीय साइकलिंग महासंघ के चीफ कमिश्नर पैनाकी, सहित अनेक साइकलिंग संघ से जुड़े हुए खेल प्रेमी मौजूद थे. ।

चंद्रमोहन को विश्व हिन्दू तख्त व ब्राह्मण महापंचायत उनको समर्थन देगा : शांडिल्य

  • कांग्रेस ने हिसार से चंद्रमोहन को टिकट दिया तो विश्व हिन्दू तख्त व ब्राह्मण महापंचायत उनको समर्थन देगा: शांडिल्य 
  •  वीरेश शांडिल्य आज विश्व हिन्दू तख्त व ब्राह्मण महापंचायत का समर्थन पत्र पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन को सौंपा

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 28 मार्च :

विश्व हिन्दू तख्त व ब्राह्मण महापंचायत के अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने आज हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम व पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के बड़े बेटे चंद्रमोहन को कहा कि यदि उन्हें कांग्रेस हिसार लोकसभा से टिकट देती है तो उनका संगठन विश्व हिन्दू तख्त व ब्राह्मण महापंचायत सहित एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया उन्हें समर्थन देगा।

वीरेश शांडिल्य आज चंद्रमोहन को उनके निवास पंचकूला में मिले और उन्हें फूलों का गुलदस्ता दिया और साथ ही विश्व हिन्दू तख्त और ब्राह्मण महापंचायत की तरफ से उन्हें हिसार लोकसभा का चुनाव लड़ने पर समर्थन देने का पत्र सौंपा और शांडिल्य ने समर्थन पत्र की प्रति कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी व कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाअर्जुन खड़गे को भी समर्थन पत्र की प्रति भेजी।

वीरेश शांडिल्य ने कहा कि भजन लाल ने मुख्यमंत्री रहते हुए हरियाणा, पंजाब में आतंकवाद के खात्में की मुहिम छेड़े रखी और पंजाब के मुख्यमंत्री रहे बेअंत सिंह से मिलकर आतंकवाद का सफाया किया। शांडिल्य ने कहा कि उनकी नजरों में भजन लाल व उनका परिवार देश भक्त है और चंद्रमोहन जैसे काबिल लोगों की देश की लोकसभा में जरूरत है।

उन्होने कहा कि गांव का सरपंच दूसरी बार बनना मुश्किल है लेकिन चंद्रमोहन के पिता भजन लाल आदमपुर से लगातार दस बार विधायक रहे। चंद्रमोहन कालका से लगातार 4 बार विधायक रहे। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि उनके द्वारा चलाए जा रहे सभी संगठन गैर राजनीतिक हैं और अगर हिसार से कांग्रेस चंद्रमोहन को टिकट देती है तो वह हिसार में खुलकर उनका प्रचार करेंगे और साथ ही शांडिल्य ने कहा कि जल्द ही हरियाणा की 9 सीटों पर व पंजाब की 13 सीटों पर ओर चंडीगढ़ की एक सीट पर विश्व हिन्दू तख्त व ब्राह्मण महापंचायत निर्णय लेगी कि किन उम्मीदवारों व किस पार्टी को समर्थन करना है इस पर बैठक करेंगे।

टिकट चैकिंग स्टाफ ने यात्री का ट्रेन में छूटे कीमती सामान को सुपुर्द कर दिया ईमानदारी का सबूत

करणीदान सिंह राजपूत, डेमोक्रेटिक फ्रंट, सूरतगढ़ – 28 मार्च :

उत्तर रेलवे के फिरोजपुर रेल मंडल के एक अधिकारी ने वीरवार को कहा कि कल श्री आकिब अहमद डार तथा श्रीमती रोमाना रौफ सीनियर टी.टी.ई. (मुख्यालय श्रीनगर) द्वारा ट्रेन संख्या-04667 (संगलदान-बारामुल्ला डीएमयू स्पैशल) में टिकट चैकिंग के दौरान कीमती सामान के साथ एक लैपटॉप पाया गया। दोनों टी.टी.ई.द्वारा बैग की जाँच करने पर उन्हें इसके मालिक का मोबाइल नंबर मिल गया। उन्होंने सामान के मालिक से फ़ोन पर संपर्क किया तो पता चला कि यात्रा के दौरान भूलवश उसका सामान ट्रेन में छूट गया था। दोनों टी.टी.ई.ने आर.पी.एफ. की मौजूदगी में लैपटॉप के साथ कीमती सामान उसे सपुर्द कर दिया। यात्री ने भारतीय रेलवे का आभार व्यक्त किया और रेलवे स्टाफ की ईमानदारी और काम के प्रति समर्पण की सराहना की। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री परमदीप सिंह सैनी ने इस सराहनीय कार्य के लिए दोनों सीनियर टी.टी.ई .श्री आकिब अहमद डार तथा श्रीमती रोमाना रौफ को प्रशंसा प्रमाण पत्र देने की घोषणा की ताकि अन्य टिकट चैकिंग स्टाफ भी प्रेरित होकर सराहनीय कार्य करें।