panchkula police

Police Files, Panchkula – 12 February, 2024

मोबाइळ, लैपटाप, साईकिल, जेवरात इत्यादि चोरी की वारदातों को अन्जाम देनें वाला आरोपी गिरफ्तार, 6 वारदातो का खुलासा

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 12 फरवरी :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिहं के निर्देशानुसार चोरी की वारदातो पर कडी कार्रवाई करते हुए थाना सेक्टर 5 प्रभारी रुपेश चौधरी के नेतृत्व में इन्चार्ज पुलिस चौकी सेक्टर 10 उप.नि. मनदीप सिंह ढाण्डा नें करीब 6 चोरी की वारदातो को अन्जाम देनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान राहूल पुत्र हरपाल सिंह वासी इन्द्रिरा कालौनी सेक्टर 17 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानाकरी के मुताबिक पुलिस चौकी सेक्टर 10 इन्चार्ज नें बताया कि 06.02.2024 को पीडित जतिन चड्डा वासी सेक्टर 12 पंचकूला  जब वह सेक्टर 11 मन्दिर में जा रहा था तो उसका किसी अन्जान व्यक्ति नें मोबाइल चोरी कर लिया । जिसकी शिकायत पर मामला दर्ज करके मामलें में छानबीन करते सीसीटीवी कैमरो से मदद से आरोपी राहूल कुमार को 09.02.2024 को अदालत में पेश करके 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया । आरोपी नें रिमांड के दौरान अपनी पुछताछ में पंचकूला के अलग अलग स्थानों से करीब 6 वारदातो को कबूला । जिस आरोपी से चोरी का समान बरामद करके पेश अदालत आज माननीय अदालत में पेश करके न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया । पुछताछ में आरोपी नें बताया कि उसनें सेक्टर 16 पंचकूला पीडित व्यक्ति मोहन लाल वासी मथूरा उतर प्रदेश की सेक्टर 16 में अपनें भाई के घर पर रुका था जिसकी 7 किलो 900 ग्राम चांदी के जेवरात चोरी की वारदात को अन्जाम दिया था जो पीडित व्यक्ति चांदी के जेवरात बनानें का कार्य करता है जिसकी शिकायत पर थाना सेक्टर 14 में चोरी का मामला दर्ज है जिस मामलें में चोरी किए चांदी के 7 किलो 900 ग्राम के जेवरात बरामद कर लिये गये है

इसके अलावा आरोपी नें सेक्टर 10 पंचकूला एक बैंक के गार्ड की हीरो स्प्रिंट कंपनी की साइकिल चोरी की वारदात को अन्जाम दिया था । जिस पर थाना सेक्टर 5 में मामला दर्ज है जिस मामलें में आरोपी से इस साईकिल को व इसके अलावा अन्य 2 चोरी की साइकिलों को बरामद किया गया ।

चोरी का समान बरामद:- 03 स्पोर्टस साइकिल, 01 लैपटाप, 01 लैपटाप, 7.09 किलो ग्राम चांदी बरामद की गई ।