छछरौली को उपमंडल बनाने का पूरा श्रेय कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर को जाता है : कपिल मनीष गर्ग
सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर, 09 फरवरी
भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला यमुनानगर के अंतर्गत जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के गांव छछरौली को उपमंडल का दर्जा मिलने के बाद छछरौली ब्लाक व प्रतापनगर ब्लाक के लोगों में जबरदस्त खुशी की लहर है। छछरौली क्षेत्र को उपमंडल बनाने का सारा श्रेय वर्तमान भाजपा सरकार में कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर को जाता है, कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर वर्ष 2014 से ही छछरौली क्षेत्र को सब डिवीजन बनाने की तैयारी में लगे हुए थे व छछरौली क्षेत्र को सब डिवीजन बनाने में पूरा जोर लगाया व सब डिवीजन बनाने में आने वाली सभी बधाओ को कैबिनेट मंत्री कंवरपाल ने दूर कर ग्रामीणांचल के लोगों को एक ऐतिहासिक नायाब तोहफा दिया है जिसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है , अब उसी कदम को आगे बढ़ाते हुए हरियाणा सरकार ने छछरौली के पहले एसडीएम के तौर पर राजेश पूनिया को नियुक्त किया है। वह जल्द ही अपना पदभार ग्रहण करेंगे। भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग ने बताया कि कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर लगातार जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में एक के बाद एक नए-नए विकास कार्यक्रम कर रहे हैं जितने विकास कार्य कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कराए हैं आज तक किसी भी विपक्षी विधायक ने यह विकास कार्य करवाने के बारे में कभी सोचा भी नहीं था,कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर की सोच है कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र को हरियाणा के नक्शे पर नंबर एक हल्के के रूप में स्थापित करना और इसके लिए वह पूरी मेहनत व लगन से लगे हुए हैं , जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के लोग कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर की कार्यप्रणाली से पूरी तरह संतुष्ट व खुश है लोगों ने छछरौली को उपमंडल का दर्जा दिलाने और एसडीएम की नियुक्ति कराने के लिए कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर का आभार जताते हुए धन्यवाद भी कर रहे है, भाजपा जिला यमुनानगर मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि छछरौली क्षेत्र को उपमंडल बनाए जाने की मांग क्षेत्र के लोगों द्वारा काफी लंबे समय से की जा रही थी। जब वर्तमान कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर पिछली भाजपा सरकार वर्ष 2014 अक्तूबर माह से वर्ष 2019 तक हरियाणा विधानसभा स्पीकर थे तब से वह छछरौली को उपमंडल बनाने के लिए लगातार प्रयासरत थे व अब उनके यह प्रयास रंग लिए है इसके लिए वह पुनः कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का धन्यवाद करते है,कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गया ने बताया कि छछरौली को उपमंडल का दर्जा दिए जाने का आश्वासन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने पिछले कार्यकाल के दौरान छछरौली अनाज मंडी में हुई रैली में दिया था। उपमंडल बनने के बाद इसमें दो खंड छछरौली और प्रतापनगर को शामिल किया गया है। दोनों खंडों में करीब 135 ग्राम पंचायतें हैं जिनकी आबादी दो लाख से अधिक है। कस्बा छछरौली की आबादी भी लगभग 15 हजार है। जिले का पहला राजकीय कॉलेज भी छछरौली में ही खुला था। जिसका क्षेत्र के युवाओं को काफी फायदा हो रहा है, क्योंकि जिले के अन्य कॉलेजों की अपेक्षा छछरौली कॉलेज में ही छात्रों की सबसे ज्यादा संख्या है। हथिनीकुंड बैराज,कलेसर, हर्बल पार्क व ताजेवाला आदि क्षेत्र सब उपमंडल में आएंगे। यह क्षेत्र पर्यटन की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण हैं। इसलिए इस क्षेत्र में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि उपमंडल का दर्जा मिलने के बाद छछरौली व प्रतापनगर के लोगों को वाहनों का रजिस्ट्रेशन कराने के लिए अब बिलासपुर के लिए कई किलोमीटर की भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। अब छछरौली व प्रतापनगर के वाहनों का रजिस्ट्रेशन उपमंडल छछरौली में ही हो सकेगा। कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा इसके साथ साथ रोजमर्रा के बहुत से छोटे-बड़े काम भी होते हैं जिसके लिए क्षेत्र की जनता को बार-बार यहां से जगाधरी या बिलासपुर जाना पड़ता था अब उनके वह सभी कार्य छछरौली उपमंडल बनाने के बाद यहां आसानी से हो सकेंगे।