बाकरपुर सरकार ने वीरेश शांडिल्य को आतंकवाद के खिलाफ लड़ने पर किया सम्मानित

  • बाकरपुर सरकार ने हजारों लोगों की मौजूदगी में वीरेश शांडिल्य को आतंकवाद के खिलाफ लड़ने पर किया सम्मानित
  • साईं के दीवाने संगठन द्वारा नौंवे शिरडी साईं बाबा का जागरण किया, हजारों लोग पहुंचे, वीरेश शांडिल्य ने अंबाला व हिंदुस्तान की बुलंदियों की कामना की

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 02 जनवरी   :

‘साईं ब के दीवाने’ संगठन द्वारा आयोजित ‘एक शाम साई के नाम’ नौंवे शिरडी साईं बाबा के कार्यक्रम में पहुंचने पर विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य का आयोजक कार्तिक अहूजा, गौरव बंसल, देवांश अरोड़ा, रोहन कौशल, विशाल सचदेवा, हरमनप्रीत सिंह, सैंकी कुमार, अंकुश चावला, अभिशेक ढींगरा, अभय मेहता, जगदीश अहूजा, संजय सेठी ने पहुंचने पर स्वागत किया व इस मौके पर विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य को बाकरपुर सरकार के साईं सुरेंद्र शाह जी ने हजारों भक्तों की मौजूदगी में आतंकवाद के खिलाफ लड़ने पर व राष्ट्र व भाईचारे को मजबूत करने की मुहिम चलाने पर सम्मानित किया। विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने हजारों साई के दीवानों को नए साल की बधाई दी और संदेश दिया कि माता पिता की सेवा से बड़ा कोई धर्म नहीं क्योंकि पहली गुरू मां और दूसरा गुरू पिता, तीसरा गुरू शिक्षक और चौथा गुरू भगवान होता है। जिस घर में मां बाप की सेवा होती है वहां तीर्थों व देवी देवताओं का वास होता है। 

वहीं शांडिल्य ने कहा कि नया साल अंबाला व देश के लिए सुख समृद्धि लेकर आए और हर हाथ को काम और हर पेट को रोटी और हर सिर को छत मिले कोइ इलाज के अभाव से न मरे और आपसी भाईचारा मजबूत हो और साथ ही विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि देश मोदी व अमित शाह के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है और देश में राम राज आ रहा है। उन्होंने 22 जनवरी को अयोध्या में राम लला के प्राण प्रतिष्ठा प्रोग्राम के पहले दिन अंबाला वासियों को बधाई दी और कहा कि आज नए साल 2024 अंबाला की धरती जो पीरों फकीरों की धरती है, देवी देवताओं की धरती है यह वो धरती है जहां दसवें गुरू गोबिंद जी ने चिड़ियों से बाज लड़ाए। आज उस धरती पर बाकरपुर सरकार के पैर पड़े निश्चित तौर पर नये साल में इससे बड़ा उपहार नहीं हो सकता। क्योंकि भगवान की प्राप्ति गुरूओं के माध्यम से होती है। उन्होंने कहा कि बाकरपुर सरकार सरबत के भले की दुआ करें। कोरोना जैसी बीमारी पुन: न आए, देश आतंकवाद मुक्त रहे। खुशियों का हर घर में स्थाई वास रहे। 

इस अवसर पर वीरेश शांडिल्य ने साई के दीवाने क्लब के सदस्यों को सफल प्रोग्राम के लिए बधाई दी और कहा कि कार्तिक अहूजा पिछले नौ साल से साई संध्या कर हिन्दू, मुस्लिम, सिख, इसाई का संगम कर समाज में मजबूती लाता है। इस अवसर पर हनुमान जी की सुंदर झांकी के दर्शन हजारों श्रद्धालुओं ने किए और कई गायकों ने सुंदर भजन गाकर श्रद्धालुओं को मंत्र मुग्ध किया। बाकरपुर सरकार के कार्यक्रम में पहुंचने पर हजारों श्रद्धालुओं ने फूलों की वर्षा की। इस अवसर पर हाईकोर्ट के एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य , डिप्टी मेयर राजेश मेहता, कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव चेतन चौहान, पार्षद सरदूल, शिव रत्न केंद्र के अमित, मनोज शर्मा, शिव रंजन, सहित भारी तादाद में गणमान्य लोग मौजूद थे। इस अवसर पर वीरेश शांडिल्य ने शिरडी वाले साई के आगे शीश नवाया।