अम्बाला में डोमेस्टिक एयरपोर्ट बनाने पर अनिल विज को विश्व हिन्दू तख्त देगा “द ट्रू जैम अवार्ड” : वीरेश शांडिल्य 

  • शांडिल्य बोले बीजेपी के पास अनिल विज के रूप में अमूल्य हीरा है, गृह मंत्री विज ने कैंट में एयरपोर्ट बना कर विश्व मे अम्बाला का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखा 

डेमोक्रेटिक फ्रंट, अम्बाला  – 12 अक्टूबर :

विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख एव एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने कहा कि अम्बाला छावनी के छठी बार विधायक एव हरियाणा के गृह एव स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अंबाला में डोमेस्टिक एयरपोर्ट बना अम्बाला का नाम विश्व के देशों में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जो अम्बाला के लिए गर्व की बात है। शांडिल्य ने कहा कि विश्व हिन्दू तख्त की एक बैठक हुई जिसमें फैसला लिया कि अनिल विज को विश्व हिंदू तख्त ” द ट्रू जेम अवार्ड से नवाजेगी । आज वीरेश शांडिल्य ने शहर के होटल में बैठक बुला इस फैसले पर अंतिम मोहर लगाई कि विश्व हिन्दू तख्त के तमाम राष्ट्रीय स्तर के नेता, प्रदेश अध्यक्ष व जिला अध्यक्ष अनिल विज को अवार्ड देंगे। बैठक में तख्त के प्रदेश अध्यक्ष पंकज कपूर, राष्ट्रीय सचिव विकास ग्रोवर, पानीपत के जिला अध्यक्ष मदन भारद्वाज, सोनीपत के जिला अध्यक्ष लोकेश, एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य,मोती लाल कपूर , चीनू खुराना, मनीष मल्होत्रा, अनिल ढींगरा, साहिल बत्रा, अमित वडेरा, गौरव ठुकराल, सिमरजीत सिंह, राज कुमार ग्रोवर एडवोकेट साक्ष्य खुराना, वीरेंद्र अनेजा, जतिन, अमन ठुकराल, सहित प्रदेश के पदाधिकारी मौजूद थे। विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने कहा कि अनिल विज से वो 30 साल से जुड़ें हैं जब वह विधायक नही थे तो भी जमीन से जुड़े थे विधायक बनने के बाद भी जमीन से जुड़े रहे और पूर्व सीएम बंसी लाल व पूर्व सीएम ओमप्रकाश चौटाला के आँखों के तारे रहे । 

शांडिल्य ने कहा अनिल विज गृह व स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद पहले से ज्यादा झुक गए और आम लोगो के हेल्पिंग हैंड बने हुए हैं और पूरे हरियाणा में उन्होंने करोना काल मे जो किया लोग उसे कभी भूल नही सकते ।उन्होंने कहा बीजेपी खुश किस्मत है जो उनके पास विज जैसा ईमानदार व काम किया करेंगे व नर सेवा नारायण सेवा की पॉलिसी पर चलने वाला नेता है जो बीजेपी की जड़ो को मजबूत कर रहे हैं। शांडिल्य ने कहा काश अनिल विज 2024 में अम्बाला शहर से चुनाव लड़ें तो सिटी का भाग्य भी खुल जायेगा उन्होंने कहा कि अम्बाला छावनी की जनता ने अच्छे कर्म किये जो उन्हें अनिल विज जैसा लीडर व नुमायदा मिला जो विकास पुरुष, महापुरुष, युग पुरुष व गृह मंत्री के रूप में टाइगर हैं और जनता को दिन रात सुन उनको इंसांफ दे रहे हैं। वीरेश शांडिल्य ने कहा विश्व हिंदू तख्त ने सोच कर अवार्ड का नाम रखा दा ट्रू जेम मतलब सच्चा हीरा। साथ ही शांडिल्य ने कहा वो दल बल सहित 15 अक्तूबर को विज द्वारा डोमेस्टिक एयरपोर्ट के भूमि पुजा के प्रोग्राम में जाएंगे और हर विज से प्यार करने वाले व्यक्ति को इसमें जाना चाहिए ।