मार्किट में रोजमर्रा के समान लेने से पहले जजिया कर देने को मजबूर कर रहे भाजपा नेता : पूर्व उपमुख्यमंत्री चन्द्रमोहन
- आज न्यूज़ पेपर में लगी खबरो के दुबारा पेड पार्किंग शुरु करने के विरोध में आरडब्ल्यूए सेक्टर 20 के विरोध को समर्थन दिया पूर्व उपमुख्यमंत्री चन्द्रमोहन
- पूर्व डिप्टी सीएम चन्द्रमोहन ने कहा,हमने तो विकासशील पंचकूला बनाया था परन्तु भाजपा ने सुविधाओ के अभाव के साथ लोगो को विरोध करने पर मजबूर कर दिया
- आमजन से स्पीकर ज्ञानचन्द व मेयर कुलभूषण को नही कोई सरोकार,लोगो को लूटने में व्यस्थ है भाजपा शासन
डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 04 अक्टूबर :
जिला पंचकूला के निर्माता व लगातार चार बार विधायक रहने के साथ हरियाणा के उपमुख्यमंत्री रह चुके भाई चन्द्रमोहन बुधवार को न्यूयॉर्क से अपने बयान में कहा सेक्टर 20 पंचकूला में रेसिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा जो नगर निगम दुबारा सेक्टर 20 में पेड़ पार्किंग शुरु कर रहै है सेक्टर वासी उसका विरोध कर रहै है उसको अपना पुरा समर्थन दिया क्योंकि पचकुला की सुबह शाम की पुरी रिपोर्ट जैसे सुख दुख की या पचकुला में आज नयुज पेपर में क्या आया है वो सारी रिपोर्ट बन कर चन्द्रमोहन जी के पास न्यूयार्क जाती है
पचकुला के विधानसभा स्पीकर श्री ज्ञान चन्द गुप्ता व दूसरी ओर मेयर कुलभूषण गोयल की असक्षमता व जनता के प्रति भेदभावपूर्ण रवैए को उजागर किया।चन्द्रमोहन ने कहा कि जब उन्होंने पंचकूला को जिला बनाया तो विकास कार्यो को तेजी देते हुए नम्बर 1 शहर बनाने का प्रयास किया तो वही अब भाजपा के कुशासन में आए दिन लोग इनकी जनविरोधिनीतियो से तंग आकर धरने प्रदर्शन करने को मजबूर है योगेंद्र क्वात्रा व उदित मेहंदीरत्ता ने चन्द्रमोहन का समर्थन देने पर आभार जताया और उन्हें कहा कि पंचकूला के बेहतर विकास के लिए आपके नेतृत्व की जरूरत है।
चन्द्रमोहन ने कहा कि सेक्टर 20 की मार्किट में दुबारा पार्किंग को पेड करके आमजन को लूटने का काम बेहद शर्मनाक है।उन्होंने कहा कि अब लोगो को रोजमर्रा की चीजें लेने के लिए मार्किट में जाने से पहले जजिया कर देना पड़ रहा है जोकि लोगो की जेब पर डाका है।चन्द्रमोहन ने यह भी कहा कि दूसरी तरफ भाजपा ग्रीन बेल्ट को खत्म करने का काम कर रही है,गरीब लोगो को उजाड़कर प्लाट देने की बजाए जबरन फ्लैट्स देने पर उतारू है।
सेक्टर 20 वासीओ ने कहा कि जब भाई चन्द्रमोहन ने सेक्टर 20 को सुविधाए दी उसके मुताबिक आज के समय जनसंख्या बढ़ गई है।ऐसे में जहाँ तो भाजपा अब नई सुविधाए नही दे पा रही वही मार्किट में पेड पार्किंग करके लोकल दुकानदारों को वित्तीय नुकसान पहुंचाने के साथ साथ आमजन को भी वित्तीय नुकसान पहुंचाने का काम किया जा रहा है।
चन्द्रमोहन ने कहा कि सेक्टरों की तमाम सड़को का निर्माण पुराने लेवल पर हो ताकि बरसातों में लोगो को दिक्कत न आए तो इसके साथ ही स्ट्रीट लाइट,फुटपाथ व सड़को को प्रॉपर रिपेयर करे।सेक्टरवासियो को आवारा पशुओं व आवारा कुत्तों से निजात दिलवाई जाए
आरडब्ल्यूए सेक्टर 20 के उपाध्यक्ष योगेंद्र क्वात्रा व एडवोकेट उदित मेहंदी रता मार्केट एसोसिएशन के सचिव ने जानकारी देते हुए बताया
नगर निगम पंचकूला के पास फंड की कोई कमी नही थी।जहाँ अब नगर निगम प्रशासन लोगो को लूटने का काम कर रही है वही उनके शासन में कभी आमजन को कोई दिक्कत नही आई। बिना किसी विलम्ब के इन आदेशों को वापिस किया जाए।