Thursday, September 11

सुशील पण्डित, डेमोक्रेटिक फ्रंट, यमुनानगर – 18 सितम्बर :

हरियाणा सरकार कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में वह लगातार करोड़ों रुपए के विकास कार्य करवा रहे हैं जिससे प्रभावित होकर लोग बड़े पैमाने पर भाजपा में शामिल हो रहे हैं,उसी कड़ी के अंतर्गत जगाधरी विधानसभा के गांव बकरवाला के दर्जनों लोग वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी अशोक बहादुरपुर की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा में शामिल हुए , वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी अशोक ने सभी नए लोगों को भाजपा का पटका पहनकर शामिल किया, गांव बकरवाला के जो लोग भाजपा में शामिल हुऐ है उनमें रविन्द्र सिहं,सोमनाथ,प्रदीप,सतवीर,

जसविन्द्र सिहं,विशाल,अमित कुमार,सीता राम,धर्मपाल,राज कुमार ,राज,लछमन,जगीर सिहं,करनैल सिहं,दलवीर सिहं नम्बरदार, सतीश, निशांत,जसदीप,मोहन, रामकिशन आदि अपने समर्थकों सहित शामिल हुऐं, कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए चौधरी अशोक बहादुरपुर ने कहा कि कहा की भाजपा मे शामिल हुए सभी सम्मानित व्यक्तियों का मान सम्मान रखा जाऐगा, चौधरी अशोक ने कहा कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र में कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर पूरी मेहनत से विकास कार्य करवा रहे हैं, क्षेत्र की लगभग सभी सड़कों पर कार्य शुरू हो गया है व आगमी 2 माह तक क्षेत्र की सभी सड़कों पर कार्य पूरा कर लिया जाएगा। इस दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी,बैंक डायरेक्टर रामजतन गुर्जर, मार्केटिंग चेयरमैन बलविंदर सिंह मुजाफत, पूर्व मंडल अध्यक्ष कैलाश चंद्र शर्मा,भाजपा नेता मुदित बंसल प्रतापनगर , भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग , ब्लाक समिति सदस्य सुभाष बल्लेवाला,पूर्व सरपंच अशोक मान, शक्ति केन्द्र प्रमुख सचिन पोसवाल साथ रहे।