हिसार/पवन सैनी
समृद्धभारत परिषद द्वारा परिवार मिलन एवं तीज महोत्सव सूर्या सैलिबे्रशन में मनाया गया। परिषद शाखा अध्यक्ष विकास लाहौरिया ने बताया कि तीज के प्रोग्राम से त्यौहारों की शुरुआत हो जाती है तथा सभी के घरों में खुशियों का आगमन शुरु हो जाता है। सचिव डॉ. राम राकेश ने बताया कि इस प्रोग्राम में 30 विद्यार्थियों को शिक्षा के लिये गोद लिया गया। कोषाध्यक्ष डॉ. राहुल बंसल ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ. वेदप्रकाश एचसीएस ऐलनाबाद, डॉ. अरविंद गुप्ता, डॉ. सुनील गोयल, डॉ. दीपक नैन, डॉ. रिम्पल मित्तल, राजेन्द्र लोहिया, डॉ. अजीत कुमार, तिलक मेहता, बिशम्बर सचदेवा, दीपक अग्रवाल, मन्नु गोयल, संजीव शर्मा, तरुण मेहता, विजय अग्रवाल, राकेश शर्मा के अलावा अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
Trending
- श्री सनातन समाज चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा प्लास्टिक मुक्त समाज की ओर एक अपील
- राशिफल, 16 जून 2025
- पंचांग, 16 जून 2025
- डॉ. अनीश गर्ग को श्री हिंदू तख्त के राष्ट्रीय प्रवक्ता की जिम्मेदारी
- प्राचीन कला केन्द्र की 308वीं मासिक बैठक
- फिल्म “डाकुआं दा मुंडा 3” का विमोचन
- मोहाली से हुई पर्यावरण पंचायत की शुरुआत
- ग्लोब टोयोटा मोहाली ने आयोजित की बैंकर्स मीट