ट्रैफिक एडवाईजरी :- जाम की स्थिति से बचनें के लिए अगले 15 दिन तक इस रास्ते से ना गुजरें :- ट्रैफिक पुलिस पंचकूला
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 27 जुलाई :
इन्सपेक्टर ट्रैफिक पंचकूला सतबीर सिंह नें आमजन को जाम की स्थिति से बचनें हेतु ट्रैफिड एडवाईजरी जारी करते हुए कहा कि बेल फैक्टरी से नाकां विजिलेंस की तरफ जाते हुए वाईन शाप के साथ कन्सट्रैक्शन का कार्य चला हुआ है जो कार्य अगले 15 दिन तक चलेगा । जिस रोड पर रोड सिंगल वे रास्ता चलाया हुआ है परन्तु इसके बावजूद आमजन से अपील है कि चण्डीगढ जाने वालें चालक जाम की स्थिति से बचनें हेतु विकास नगर नाका की तरफ से या हाउसिंग बोर्ड चौक की तरफ चण्डीगढ की तरफ निकलें ।
ट्रैफिक इन्सपेक्टर सतबीर सिंह नें बताया कि बेल फैक्टरी से नाका विजिलेंस रास्ते की तरफ कन्सट्रैक्शन का कार्य चला हुआ परन्तु इस रास्ते पर आनें जानें वाले वाहनो के लिए सिगल वे चलाया हुआ है परन्तु अगर कोई व्यकित इस रास्ते की तरफ से अगर को चालक चण्डीगढ जाना चाहता है तो वह हाउसिंग बोर्ड या विकास नगर पुलिस नाके की तरफ रोड से चण्डीगढ की तरफ निकलें ताकि लोगो को भारी दिक्कत का सामना ना करना पड़े इसके अलावा चालक अन्य वैकल्पिक रास्तो का उपयोग कर सकते है ।
टीवी सीरियल में रोल करवानें हेतु धोखाधडी के मामलें में आरोपी गिरफ्तार
कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रंट, पंचकुला – 27 जुलाई :
पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार थाना मन्सा देवी पंचकूला प्रभारी सुशील कुमार के द्वारा टीवी में सीरियल अभिनय करवानें का नाम पर 61000/- रुपये की धोखाधडी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान अनुज कुमार ओझा पुत्र धुमवली औझा वासी पालघर महाराष्ट्र के रुप में हुई ।
जानकारी के मुताबिक दिनांक 16.11.2021 को पीडिता महिला वासी मन्सा देवी पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि वह एक मॉडल है जो अभिनय भी करती है और अभिनय जगत से जुडी हुई है उसकी मुलाकात उपरोक्त व्यकित अनुज कुमार औझा से हुई है जिसनें कहा कि उसकी कम्पनी का नाम एसिस प्राडक्शन है जो कि इस कम्पनी का प्रोड्यूसर है और वह अपनें काम से ट्राईसिटी चण्डीगढ मे आता जाता रहता है जिसनें पीडित महिला को कहा कि वह आपको छोटी सरदारनी नामक सीरियल में कान्ट्रेक्ट दिलवा देगा और आप फिल्म में भी तभी काम कर सकते है जब आप अपना आर्टिस्ट कार्ड बनवा लेंगे परन्तु आपको इसके लिए फीस देनी पडेगी । जो आरोपी नें दिनांक 25.09.2021 को पीडिता से 10000/- गुगल पे के माध्यम से ट्रांसफर करवाये और फिर दिनांक 26.09.2021 1200/- रूपये और कान्ट्रेक्ट इत्यादि के नाम पर कुल 61000/- रुपये की धोखाधडी की है जिस बारे थाना में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 406/420 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में सलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया गया । जो आरोपी अन्य लोगो के साथ ङी फिल्म में करवानें हेतु धोखाधडी कर चुका है जिस आरोपी को आज पेश अदालत न्यायिक हिरासत भेजा गया ।