वीरेश शांडिल्य व उनके परिवार ने मेरा दिल जीत लिया : अभिजय चोपड़ा
- विश्व हिन्दू तख्त के अंतरराष्ट्रीय प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने हजारों समर्थको के साथ पंजाब केसरी के डायरेक्टर अभियज चोपड़ा का अपने निवास पर किया भव्य स्वागत
- पंजाब केसरी के निदेशक अभिजय चोपड़ा ने कहा : जैसे शांडिल्य परिवार आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा सब देशवासी को ऐसे ही आतंकवाद के खिलाफ लड़ें तो हमे कोई तोड़ नही सकता
डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अंबाला – 10 जुलाई :
विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख व एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य द्वारा उनके जेल लैंड सेक्टर-1 निवास पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में अमर शहीद लाला जगत नारायण के पड़पौत्र पंजाब केसरी समूह के डायरेक्टर अभिजय चोपड़ा का हजारों लोगों ने जोरदार स्वागत किया । इस अवसर पर एक क्विंटल की विशाल फूलमाला पहनाकर अभिजय चोपड़ा का विश्व हिन्दू तख्त एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के पदाधिकारियों ने स्वागत किया l कार्यक्रम की शुरुआत स्व. स्वदेश चोपड़ा जी की आठवीं पुण्यतिथि पर उन्हें दो मिनट का मौन रखकर व पितृ पूजन द्वारा उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित कर किया गया l वीरेश शांडिल्य के निवास पर आयोजित कार्यक्रम में भव्य पंडाल अभिजय चोपड़ा के स्वागत में सजाया गया था जिसमे अम्बाला के कई धार्मिक,राजनितिक एवं सामाजिक संगठनों समेत हजारों लोग अभिजय चोपड़ा का स्वागत करने पहुंचे थे । अभिजय चोपड़ा के कार्यक्रम में पहुँचने पर कार्यक्रम में मौजूद लोगो ने उनपर फूलों की वर्षा की । कार्यक्रम में मंच संचालन एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य ने किया और कार्यक्रम की अध्यक्षता पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरबंस लाल ने की । भव्य कार्यक्रम में पंजाब यूनिवर्सिटी के सीनेट प्रो. मनीष वैय्यर, योगगुरु वरिष्ठ समाजसेवी वीरेंद्र शर्मा, स्वतंत्रता सेनानी परिवार से जोध सिंह ने भी संबोधित किया । भव्य कार्यक्रम देखते ही बन रहा था और आयोजन में गीत-संगीत कार्यक्रम भी किया गया जिसमे टी-सीरीज कलाकार विनोद जी विनोद, गायक संजय सांवरिया व मीत लाडला ने भजन गाकर कार्यक्रम में चार चाँद लगायें और विनोद जी विनोद ने मेरे सरकार आयें है गीत गाकर पंजाब केसरी समूह के डायरेक्टर अभिजय चोपड़ा का विश्व हिन्दू तख्त की और से स्वागत किया और शिव रंजन शांडिल्य ने भी की बनू दुनिया दा गीत सुनाकर हजारों लोगों को मंत्रमुग्ध किया और नशा कर रहे युवाओं को गेट के माध्यम से मुख्य धारा में आने के लिए प्रेरित किया ।
अभिजय चोपड़ा ने कहा जैसे वीरेश शांडिल्य व उनका परिवार आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है सा देशवासियों को ऐसे ही आतंकवाद के खिलाफ लड़ें तो हमें कोई तोड़ नहीं सकता । अभिजय चोपड़ा ने कहा देशवासी शहीदों के परिवारों को सम्मान दें उनको देश भूल जाता है l चोपड़ा ने यहूदियों का उदहारण देते हुए कहा जब इजराइल में युद्ध हुआ तो युद्ध की यादें आज तक समेट कर यहूदियों ने रखी हुई और यहाँ तक जिस चम्मच से बच्चे खाना खाते थे वह टेढ़ा हुआ चम्मच भी यहूदियों ने आज तक संजो कर रखा हुआ है पर शर्मनाक है कि भारत में शहीदों को दो दिन बाद ही लोग भूल जाते है l उन्होंने कहा शहीद राष्ट्र के धरोहर है और इन्हें सदैव याद रखना चाहिए । अभिजय चोपड़ा ने वीरेश शांडिल्य को भव्य आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि वह वीरेश शांडिल्य व उनके परिवार द्वारा चलाई जा रही राष्ट्र को मजबूत करने की मुहिम में सदैव उनके साथ है क्योंकि शांडिल्य परिवार ने उनका दिल जीत लिया है । वहीँ अभिजय चोपड़ा ने कहा हर बच्चे को माता-पिता व उनके दादा-दादी को सुबह और रात को उनके पाँव छूकर आशीर्वाद लेना चहिये क्योंकि माँ-बाप और बुजुर्गों के आशीर्वाद के बिना जीवन अधूरा है ।
वहीँ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विश्व हिन्दू तख्त के अंतर्राष्ट्रीय प्रमुख एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने केंद्र सरकार से अमर शहीद लाला जगत नारायण जी को भारत रत्न देने की मांग की और कहा कि पंजाब केसरी परिवार उन्हें राष्ट्र को मजबूत करने की मुहिम में मजबूती दें ताकि वह इस देश में अमन और शांति ला सकें और आतंकवाद पीड़ित परिवारों का सहारा बन सकें । उन्होंने कहा अमर शहीद लाला जगत नारायण की तरह खून का कतरा-कतरा देश के लिए वह कुर्बान करे देंगे l
विश्व हिन्दू तख्त एवं एंटी टेरोरिस्ट फ्रंट इंडिया की और से अभिजय चोपड़ा को बब्बर शेर देकर शांडिल्य ने सम्मानित किया और एडवोकेट वासु रंजन शांडिल्य व शिव रंजन शांडिल्य द्वारा भी अभिजय चोपड़ा को स्मृति चिन्ह्र व माता की चुनरी देकर सम्मानित किया l वही…