अयोध्या हनुमानगढ़ी में विश्व हिन्दू तख्त के प्रमुख वीरेश शांडिल्य का भव्य स्वागत हुआ

हनुमानगढ़ी के हेमंत दास व बलराम दास ने वीरेश शांडिल्य व उनके पुत्र वासु रंजन को किया सम्मानित, शांडिल्य बोले-विश्व में बैठे हिन्दुओं की रक्षा हनुमान जी की तरह करूंगा

वीरेश शांडिल्य 10 जून को मिलेंगे उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से

भारतीय मंदिरों को सरकारी कब्जे से छुडवाएंगे और पूरे देश व विश्व में सनातन का परचम लहराएंगे

डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, अम्बाला – 09     जून   :

विश्व हिन्दू तख्त का उद्घाटन 5 जून को भगवान राम की जन्म भूमि अयोध्या में राम जून्म भूमि ट्रस्ट के स्वामी महंत नृत्या गोपाल दास जी महाराज सहित कमल नयनदास, संत शिरोमणि राजकुमार दास, हनुमानगढ़ी के महंत बलराम दास, दिगम्बर अखाड़ा के सुरेश दास व हनुमानगढ़ी के हेमंत दास व बलराम दास ने सैकड़ों विश्व हिन्दू तख्त के सदस्यों की मौजूदगी में किया और 7 जून को माता सरयू नदी के तट पर महाआरती के बाद संतों व केसरगंज के छठी बार सांसद बृजभूषण शरण सिंह की मौजूदगी में विश्व हिन्दू तख्त का कार्य आरंभ हुआ।

इस अवसर पर हजारों सनातनी व विश्व हिन्दू तख्त के सैकड़ों सदस्य मौजूद थे। विश्व हिन्दू तख्त प्रमुख वीरेश शांडिल्य, सांसद बृजभूषण सिंह, हेमंत दास, बलराम दास, संजय दास ने संयुक्त रूप से सरयू नदी की आरती की और सांसद बृजभूषण ने विश्व हिन्दू तख्त को विश्व में सनातन की मजबूती के लिए मील का पत्थर बताया।

आज विश्व हिन्दू तख्त के प्रमुख वीरेश शांडिल्य का हनुमानगढ़ी में जोरदार स्वागत हुआ और हनुमानगढ़ी पहुंचने पर महंत हेमंत दास, संजय दास, बलराम दास महाराज ने जोरदार स्वागत किया व इस अवसर पर वीरेश शांडिल्य उनके एडवोकेट बेटे वासुरंजन शांडिल्य व तख्त से जुड़े एडवोकेट अंकुश उप्पल को भी सिरोपा देकर सम्मानित किया।

महंत बलराम दस व हेमंत दास ने विश्व हिन्दू तख्त के गठन पर वीरेश शांडिल्य व विश्व में बैठे सनातनियों को बधाई दी और कहा कि विश्व हिन्दू तख्त पूरे विश्व में सनातन की मजबूती, सनानत संस्कृति का कवच बनेगा और जो कानून हिन्दू समाज पर थोपे गए हैं, उनकी लड़ाई लड़ेगा।

इस अवसर पर विश्व हिन्दू तख्त के प्रमुख वीरेश शांडिल्य ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि जिस तरह हनुमान जी भगवान राम के निस्वार्थ भक्त थे, वह भी विश्व में हिन्दू समाज के लिए, सनातन धर्म के लिए, सनातन संस्कृति को बचाने के लिए भगवान हनुमान की तरह ही विश्व हिन्दू तख्त में निस्वार्थ सेवाएं देंगे और भारतीय मंदिरों को सरकारी कब्जे से छुडवाएंगे और पूरे देश व विश्व में सनातन का परचम लहराएंगे। यही कारण है कि उन्होंने विश्व हिन्दू तख्त का उद्घाटन भगवान राम की जन्मभूमि से करवाया और उस महापुरुष से करवाया जिसने राम जन्म भूमि की लड़ाई लड़ी।

वीरेश शांडिल्य ने हनुमानगढ़ी में कहा कि वह हनुमान तो नहीं बन सकते लेकिन हनुमानगढ़ी में इस बात का संकल्प ले रहे हैं कि सनातन धर्म व सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए उनके खून का कतरा कतरा कुर्बान होगा। वीरेश शांडिल्य ने कहा कि 10 जून को वह उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को मिलेंगे, सनातन धर्म को लेकर चर्चा करेंगे और योगी सरकार की मजबूत नीतियों को लेकर भी चर्चा करेंगे। इस अवसर पर वीरेश शांडिल्य अपने समर्थकों सहित भगवान हनुमान के समक्ष पूजा अर्चना की और देश में आतंकवाद के खात्मे की दुआ की और देश में राम राज आए ऐसी प्रार्थना की।