panchkula police

Police Files, Panchkula – 26 may, 2023

एलईडी टीवी चोरी के मामलें में 2 काबू

कोरल ‘पुरनूर’, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, पंचकूला – 25  मई  :

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर संजय कुमार के निर्देशानुसार पुलिस चौकी सेक्टर 25 इन्चार्ज मिनाक्षी दहिया के द्वारा एलईडी चोरी के मामलें में दो आरोपियो को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपियों की पहचान धर्मबीर पुत्र मदन लाल वासी गाँव मानकपुर मुरादाबाद हाल आशियाना सेक्टर 25 पंचकूला तथा शिव कुमार उर्फ शिवा पुत्र गेदान लाल वासी गांव निजामपुर जिला बदाँयु हाल आशियाना सेक्टर 28 पंचकूला के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक दिनांक 25.05.2023 को शिकायतकर्ता मनचंद वासी  आशियाना सेक्टर 28 पंचकूला नें शिकायत दर्ज कराई कि दिनांक 24/25.05.2023 की रात को उसके घर में 2 अन्जान व्यकित घुस गये । जो रात के समय शिकायतकर्ता की आँख खुली जिसनें देखा कि दो व्यकित उसके घर से एलईडी टीवी को लेकर भाग गए उसके बाद घर को चेक करनें पर पाया गया कि घर से कुछ पैसे व चांदी की पायल की एक जोडी गायब मिली जिसको दो अनजान व्यकित चोरी करके ले गये जिस बारे थाना चण्डीमन्दिर में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा 380 के तहत मामला दर्ज किया गया जिस मामलें में पुलिस चौकी सेक्टर 25 इन्चार्ज नें कार्रवाई करते हुए चोरी करनें वालें दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये दोनो आरोपियो के पास से चोरी की हुई एलईडी टीवी , पैसे व अन्य समान बरामद करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।

बुलट मोटरसाईकिल चोरी के मामलें में आरोपी गिरफ्तार

पंचकूला/26 मई :-  

पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कमिश्रर संजय कुमार के निर्देशानुसार क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 इन्सपेक्टर कर्मबीर सिंह के नेतृत्व में उसकी टीम नें बुलट मोटरसाईकिल चोरी के मामलें में आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी की पहचान पवन पुत्र सुरेश चंद वासी फन सिटी रोड दफरपुर डेरा बस्सी जिला मौहाली के रुप में हुई ।

जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता अकिंत सौरभ वासी बिहार हाल सेक्टर 28 पंचकूला नें शिकायत दर्ज करवाई कि दिनांक 20.05.2023 को उसका दोस्त उसकी बुलेट सेक्टर 26 लेकर गया था जो कि रात के समय जब वह वापिस आ रहा था तो उसकी बुलेट से पेट्रोल खत्म हो गया था जिसको सरकारी स्कूल सेक्टर 26 के पास लॉक लगाकर खडा कर दिया था  । जब वह अगली सुबह मोटरसाईकिल लेनें के लिए गया तो वहां पर मोटरसाईकिल मौजूद नही थी जिसको किसी अन्जान व्यकित नें चोरी कर लिया था । जिस बारे थाना चण्डीमन्दिर में प्राप्त शिकायत पर भा.द.स. की धारा  379 के तहत मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी कार्रवाई क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 के द्वारा अमल में लाई गई जिस मामलें में बुलट मोटरसाईकिल चोरी करनें वालें आरोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार किये गये आरोपी के पास से चोरी की हुई बुलट मोटरसाईकिल बरामद करके पेश अदालत न्यायिक हिरासत अम्बाला भेजा गया ।