Wednesday, November 27
  • गोविंदपुरी में पहुंच कर दिया भगवान परशुराम जन्मोत्सव का न्योताकहा मुख्यमंत्री निभा रहे कंस की भूमिका

सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 09       मई  :

सामाजिक कार्यकर्ता नवीन जयहिंद माता रेणुका धाम से लौटते समय यमुनानगर के गांव गोविंदपुरी स्थित भगवान परशुराम समुदायिक केंद्र में पहुंचे तो उन्होंने हरियाणा सरकार द्वारा रोहतक के पहरावर में 23 अप्रैल को भगवान परशुराम जन्मोत्सव मनाए जाने की अनुमति ना दिए जाने को लेकर सरकार की निंदा की।

उन्होंने यहां 36 बिरादरी के लोगों के साथ बातचीत भी की और उन्हें भविष्य में 21 मई को प्रस्तावित भगवान परशुराम जन्मोत्सव जोकि रोहतक के पराहवर में ही आयोजित किया जाएगा में पहुंचने का निमंत्रण दिया। इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार के मुख्यमंत्री ने कंस की भूमिका निभाते हुए भगवान परशुराम जी के शान में गुस्ताखी की है जिसका खामियाजा उन्हें बहुत ना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस बार पहले से भी कहीं अधिक उत्साह 36 बिरादरी में दिखाई दे रहा है।

पहले एक हेलीकॉप्टर द्वारा 36 बिरादरी के लोगों पर वह फूल बरसाए जाने थे लेकिन इस बार 2 हेलीकॉप्टर वहां पहुंचने वाले 36 बिरादरी के लोगों पर फूल बरसाएंगे। उनका कहना था कि भगवान परशुराम ने 21 बार अतिताई राजाओं का वध किया था और अब वह भी 21 तारीख को भगवान परशुराम का जन्म उत्सव मनाएंगे और यदि सरकार ने यदि कोई अड़चन डालने की कोशिश की तो फिर भी 21 बार उनका प्रयास जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जनता में भगवान परशुराम जन्मोत्सव को लेकर बेहद उत्साह है और जनता पहले की अपेक्षा इस बार दोगुनी पहुंचेगी जिनके लिए सभी सुख सुविधा के इंतजाम भी वहां किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि वह किसी राजनीतिक दल से कोई संबंध नहीं रखते वह तो केवल भगवान परशुराम और भगवान शिव के अनुयाई हैं। भगवान परशुराम या फिर भगवान शिव अथवा शहीद भगत सिंह राजगुरु व सुखदेव यह हमारी धरोहर है और इन पर किसी एक समुदाय या जाति का अधिकार नहीं बल्कि है सभी के लिए भगवान और शहीद हैं। इस मौके पर ब्राह्मण धर्मशाला कपाल मोचन के सचिव मनोज त्यागी ने भी उन्हें आश्वासन दिया कि उनके गांव से ही नहीं बल्कि पूरे शहर व जिले से अधिक से अधिक संख्या में लोग भगवान परशुराम जन्मोत्सव में पहुंचेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि मौके पर पहुंचने वाले सभी लोग स्वेच्छा से वहां पहुंचेंगे ना कि उन्हें जबरदस्ती लाया जाएगा।

इस मौके पर मजदूर नेता नरेंद्र त्यागी ने भी उन्हें आश्वासन दिया कि अधिक से अधिक संख्या में उनके परिवार गांव हुआ शहर से लोग भगवान परशुराम जन्मोत्सव में पहुंचेंगे ताकि एक सफल आयोजन हो।

इस मौके पर राकेश त्यागी, अनिल त्यागी, रामपाल त्यागी, राजकरण, रोशन लाल शर्मा, कपिल पंडित, एडवोकेट अजय त्यागी, अरुण त्यागी, परीक्षित त्यागी, योगेश, रोमी, लखन पाल, अंकुश, सचिन त्यागी, भारत, रघुनंदन, कुलदीप, गौरव, रोहित, नरेश, पंडित कमल शर्मा, राहुल, अनिल तथा वीरेंद्र त्यागी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Comments are closed.