हरियाणा सहित पूरा भारत जल्दी ही कांग्रेस मुक्त भारत हो जाएगा : शिक्षा मंत्री कंवरपाल
सुशील पंडित, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, यमुनानगर – 08 मई :
हरियाणा भाजपा सरकार में स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जगाधरी शहर के केसर नगर, अमर विहार,शक्ति केंद्र श्रीनगर कॉलोनी आयोजक श्रीमती शिवानी ,शक्ति केंद्र जड़ौदा आयोजक राजीव जड़ौदा, शक्ति केन्द्र जड़ौदी आयोजक नरेंद्र सरपंच के द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में पहुंचे,
शक्ति केन्द्र जड़ौदा में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व निगम पार्षद महेंद्र सिंह, दर्शन सिंह, मुनीलाल, रंजीत ,नरेंद्र पाल, गुरनाम ,धर्मवीर ,करण, विक्रम, विजय, जॉनी ,जसवंत, अरुण, नवीन ,कार्तिक ,कृष्ण, टोनी ,सागर ,सोनू, रवि ,अंकित, दीपांशु , जयसिंह राम, प्रीतम सिंह ,अशोक कुमार ,मोहन लाल, नरेश कुमार, सुरेंद्र कुमार, रामलाल ,श्यामलाल ,नरेंद्र ,विवेक, हिम्मत, राम सिंह ,कुलवंत, बलवंत, बिल्लू,राजेश, मोहित,सुनील,संजय,अनिल कुमार,नीलू, सुरेश,हरबंस,सरदा राम आदि लोगों ने विभिन्न राजनीतिक पार्टियों को छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की,
स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने सभी को पार्टी का पटका पहनाकर व फूलों की माला पहना कर उनको भाजपा में स्वागत किया, स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि ने बताया कि हरियाणा भाजपा सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में अंत्योदय की भावना के साथ काम करते हुए प्रदेश में अंत्योदय के सपने को साकार कर रही है।
इसी श्रृंखला में हरियाणा सरकार ने एक सराहनीय पहल करते हुए मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के तहत एक लाख अस्सी हजार रुपए से कम आय वाले परिवारों को हर-हित योजना का लाभ देने का निर्णय लिया है, जगाधरी शहर में करोड़ों रुपए की लागत से विकास कार्य हो रहे हैं जिनसे प्रभावित होकर विपक्षी पार्टियों के लोग भी लगातार भाजपा में शामिल हो रहे हैं,सभी लोगों को अब पता लग गया है कि कांग्रेस पार्टी तो डूबता जहाज है, जल्दी ही हरियाणा सहित पूरा भारत कांग्रेस मुक्त हो जाएगा , भाजपा सरकार अनूसूचित जाति वर्ग के जनकल्याण के लिए योजनाएं बनाकर उन्हें तरक्की पथ पर अग्रसर कर रही है, स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने जड़ौदा,जड़ौदी, केसरनगर,अमर विहार में लाखों रुपए की ग्रांट देने की घोषणा की शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहाकि क्षेत्र की सभी गलियों व नालियों पर कार्य लगा दिया जाएगा, चौपाल ,धर्मशाला, कम्युनिटी सेंटर जिस भी विकास कार्य की मांग की जाएगी वह विकास कार्य प्राथमिकता पर करवाया जाएगा , भाजपा ही सही मायने में विकास कार्य करवा सकती है,
इस दौरान भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष निश्चल चौधरी, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा ,मंडल अध्यक्ष विपुल गर्ग , एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष धर्म सिंह मट्टू,मंडल महामंत्री प्रियंक शर्मा, मंडल महामंत्री सीमा गुलाटी, वरिष्ठ भाजपा नेता ओमपाल, शक्ति केन्द्र प्रमुख राजीव गुप्ता, नरेंद्र सरपंच , भाजपा नेत्री श्रीमती शिवानी , एससी मोर्चा मंडल अध्यक्ष सुनील तेलीपुरा, भाजपा नेता पंकज मंगला, शक्ति केन्द्र प्रमुख पी डी स्वामी,भाजपा जिला मीडिया प्रमुख कपिल मनीष गर्ग साथ रहे।