Monday, May 12

विनोद कुमार तुषावर, डेमोक्रेटिक फ्रन्ट, चंडीगढ़ – 05     मई  :

 वार्ड 21 के पार्षद जसबीर लाडी ने सेक्टर 47 देश के पहलवानो के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ चंडीगड़ के लोगो को साथ लेकर कम्यूनिटी सेंटर सेक्टर 47 में आज दूसरे दिन भी लगातार धरना प्रदर्शन जारी रखा,

 जसबीर सिंह ने बताया कि देश के खिलाड़ियों के हुए अन्याय के खिलाफ चंडीगड़ में खिलाड़ियों के समर्थन में बजुर्ग से लेकर नोजवान भी इस प्रदर्शन में भाग ले रहा है, उन्होंने बतया की प्रदर्शन में आने वाले सभी लोगो ने आश्वासन दिया, कि जब तक  उन्हें इंसाफ नही मिल जाता ,आप संघर्ष करो हम आपके साथ हैं, जब तक इन खिलाड़ियों को इंसाफ नही मिल जाता टैब तक हम सहयोग करने से पीछे नही हटेगे,

इस प्रदर्शन में आम जनमानस के साथ साथ आम आदमी पार्टी के सिनियर के साथ साथ उनके साथी पार्षद भी सहयोग दे रहे है, इस प्रदर्शन  के मौके पर  पार्षद मुनावर, नेहा  के इलावा चंडीगड़ के सेक्टर, गांव,कॉलोनियों से भी भरपूर सहयोग मिल रहा है ।